- Home
- छत्तीसगढ़
-
-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 6 में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति
रायपुर, /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत 12 जून को नाम वापसी के बाद कुल 555 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिकाओं में पार्षद के रिक्त 8 पदों के लिए 18 अभ्यर्थियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों की कुल 198 सीटों के लिए 537 अभ्यर्थियों के मध्य चुनाव होगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की नगर पंचायत खोंगापानी के रिक्त वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद पद के लिए कुल 3 नामांकन दाखिल किया था। नाम निर्देशों पत्रों की संवीक्षा के दौरान 02 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त होने के कारण यहां निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है।राज्य की कुल 9 नगर पालिकाओं में रिक्त पार्षद के कुल 9 पदों के लिए निर्वाचन होना था, जिसमें से नगर पंचायत खोंगापानी के पार्षद के पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनने से अब पार्षद के मात्र 8 सीटों के लिए चुनाव होगा। पार्षद की इन 8 सीटों में से 6 सीटों पर 2-2 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, जिनके बीच सीधा मुकाबला होगा। पार्षद की 2 सीटों पर त्रिकोणीय चुनाव होगा। नगर पालिका परिषद चांपा, नगर पंचायत खरोरा, तुमगांव, नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़-चौकी एवं नगर पालिका परिषद कोण्डागांव के पार्षद के रिक्त एक-एक पद के लिए मतदान 27 जून मंगलवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 जून शुक्रवार को होगी।गौरतलब है कि नगर पालिकाओं के रिक्त पार्षद के पद के लिए 2 जून से 9 जून तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। 10 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा आज 12 जून को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हुई। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद के रिक्त 9 पदों के लिए कुल 33 अभ्यर्थियों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। संवीक्षा में 2 नाम निर्देशन पत्र में निरस्त हो गए थे। 12 जून को 12 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद कुल 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में बने हुए हैं।इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी के पश्चात पंच के 304, सरपंच के 22 तथा जनपद सदस्य के 2 पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। पंच के 144 पदों के लिए 361 अभ्यर्थियों, सरपंच के 50 पदों के लिए 166, जनपद सदस्य के 3 सीटों के लिए 8 तथा जिला पंचायत सदस्य की रिक्त एक सीट के लिए 2 अभ्यर्थियों के बीच चुनाव के लिए 27 जून मंगलवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। परिणाम की घोषणा 30 जून को की जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के पंच पद के 161 सीटों, सरपंच के 25 तथा जनपद सदस्य के 2 सीटों के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ था। -
सिंचाई विभाग ने जारी किया चेतावनी
बिलासपुर/आगामी वर्षाकाल के दौरान आवश्यकता पड़ने पर बांगो बांध माचाडोली एवं हसदेव बैराज दर्री से नदी में पानी छोड़ा जाएगा। हसदेव परियोजना मंडल के अधीक्षण अभियंता द्वारा बाढ़ क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने सभी नागरिकों एवं कार्य संबधितों को बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल संपत्ति को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है। साथ ही बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, औद्योगिक इकाईयों एवं अन्य संस्थानों को भी अपनी-अपनी परिसंपतियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर ले जाने की अपील की गई है। बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोडीउपरोडा, चर्रा, पराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथी, सिलीयारीपारा, तिलसाभाठा, हथमार, छिर्रापारा, करमीपारा, जूनापारा, नवागांव, झोरा, कौरीघाट, पोड़ीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोटलोटा, नर्मदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्नु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि शामिल है। -
रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में केंद्रीय आदिवासी ध्रुव-गोंड समाज दुर्ग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को सिविल लाईन दुर्ग में 24 जून को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल में समाज के केंद्रीय सलाहकार श्री सीताराम ठाकुर, दुर्ग अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, बेमेतरा अध्यक्ष श्री राजकुमार ठाकुर, केंद्रीय मार्गदर्शक श्री शोभीराम नेताम, दुर्ग महासचिव श्री कमलेश नेताम, सदस्य दुर्ग श्री यशवंत गुण्डरदेही शामिल थे। - -शिविर में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन भाग ले सकते हैरायपुर / भारत सरकार एवं श्रम मंत्रालय मॉडल कैरियर सेंटर जबलपुर एवं विशेष रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजनों के लिये उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन 20 एवं 21 जून को सुबह 10 बजे से विशेष रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. श्रीमती शशी अतुलकर ने बताया कि दिव्यांगजनों के नियोजन हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त दिव्यांगजनों के लिए समय-समय पर व्यावसायिक, कैरियर मार्गदर्शन, प्लेसमेंट केम्प एवं उपयुक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन कराया जाता है। दिव्यांगजनों के लिए उपयुक्तता प्रमाण पत्र व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा जैसे- पीईटी, पीपीटी, पीएटी, प्रीएमसीए, प्री बीएसी नर्सिंग, प्री एमएसी नर्सिंग, पीचडी, प्री बीएड इत्यादि प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर कॉलेज में प्रवेश के समय एवं नौकरी प्राप्ति के समय पात्रता प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। जिन्हें बनवाने के लिए जबलपुर स्थित श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, जबलपुर जाना पड़ता है। दिव्यांगजनों के सुविधा के लिए विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा जबलपुर कैरियर सेंटर की टीम को आमंत्रित कर पात्रता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने हेतु दिव्यांगजन को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है, इस शिविर में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के दिव्यांगजन भाग ले सकते हैं। शिविर में आवेदक को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना है, कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। रहने एवं खानपान की व्यवस्था भी आवेदक को स्वंय वहन करनी है।उन्होंने बताया कि शिविर में पात्रता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदक को जिला रोजगार पंजीयन कार्ड, जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, शिक्षा एवं आयु से संबंधित प्रमाण पत्र ( 10 वीं उत्तीर्ण) आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, जाति प्रमाण-पत्र, ( यदि आरक्षित श्रेणी से है) तथा पासपोर्ट आकार के 2 फोटो, लाना अनिवार्य है। रोजगार कार्यालय की उप संचालक ने बताया कि आवेदक शिविर में भाग लेने के लिए गूगल लिंक https://forms.gle/LdDVTHBURfJhYQQa6 पर अपनी जानकारी भरकर 18 जून से पहले अपना पंजीयन करा सकते है या कार्यालय के ईमेल एड्रेस [email protected] पर आवेदक अपनी पूरी जानकारी ईमेल कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर भी संपर्क किया जा सकता है
- रायपुर / प्रभारी कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित सभाकक्ष में जनचौपाल लगाया गया। जिसमें जिले के विभिन्न भागों से आए नागरिकों की समस्या सुनी गई। आज लगभग 60 आवेदन आए जिसपर श्री चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, एसडीएम सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।जनचौपाल में विशाखापट्नम कॉरिडोर भारत माला परियोजना के ग्राम बडे उरला के प्रभावित किसान श्री शिवनारायण बघेल, तनुजा बघेल सहित अन्य ने आवेदन देते हुए कहा कि वे सब लघुकृषक परिवार से है। इस उक्त परियोजना के लिए हमारी कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया था, जिसका मुुआवजा अब-तक नही मिला, अतः सभी प्र्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाए। अभनपुर के ग्राम कुर्रा के श्री भूपेश कुमार साहु ने कुर्रा चौक में 24 घंटे पेयजल आपुर्ति के लिए सोलर ड्यूल पंप, पानी टंकी की स्थापना करने और ग्राम कुर्रा में सडकों में स्कूल और सडकों के ऊपर से बिजली के तार को हटाने का आग्रह किया। वहीं ग्राम देवदा की गीताबाई डहरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिलवाने कहा तो शहीद नगर खमतराई निवासी श्री नीलकंठ दास ने विकलांग पेंशन दिलाने के लिए निवेदन किया।जनचौपाल में राजातालाब निवासी श्री विद्याशंकर शुक्ल ने सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण हटाने का आग्रह किया। सदर बाजार निवासी श्रीमती सुषमा महाडिक ने कहा कि उनके बेटे के मृत्यु के पश्चात् उनकी बहु द्वारा प्रताडित किया जा रहा है। साथ उनके बहु द्वारा दूसरी शादी करने के बाद भी उनके घर पर अवैध कब्जा किया है। श्रीमती महाडिक ने प्रशासन से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। चौपाल में ही अभनपुर परियोजना के क्रेश कार्यकर्ताओं ने मानदेय में वृद्धि करने की मांग की। वहीं साथ ही ग्राम पठारीडीह उरला निवासी दिव्यांग जागेश्वर निषाद ने निरंतर अभ्यास करने के लिए स्पोर्ट्स व्हील चेयर देने का आग्रह किया। उन्होंने श्री चतुर्वेदी को बताया कि उन्हांेने व्हील चेयर बास्केटबाल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लिया है और पदक भी प्राप्त किया है। स्पोर्ट्स व्हील चेयर मिलने उनके प्रदर्शन में सुधार आयेगा और वे आगामी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगंे।
- -डहरुराम के समूह को बढ़ई गुड़ी से हो रही 40 हजार रूपये हर महीने आमदनी-रीपा महिलाओं के साथ-साथ युवा उद्यमियों को भी बना रहा सशक्तरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रोजगार के नए अवसर सृजन और लघु उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की शुरूआत की गई है। जिससे गांव में ही ग्रामीणों द्वारा उद्यमिता से जुड़े विभिन्न कार्यों का संचालन किया जा रहा है।रायपुर जिले में प्रत्येक विकासखंड में 2-2 रीपा की स्थापना की गई है जहां लघु उद्यम के रूप में गतिविधियों के संचालन की शुरुआत की गई हैं। जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत जवईबांधा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जय जवई दाई स्व सहायता समूह, बढ़ई गुड़ी का संचालन कर रहा है। यहां गांव के युवा उद्यमी लकड़ी से विभिन्न उत्पाद बना रहे है जिनकी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक की जा रही है। इस योजना से ग्रामीण स्व सहायता समूह आर्थिक लाभ अर्जित कर सफल उद्यमी बनने की ओर कदम बढ़ा रहे है।समूह के अध्यक्ष श्री डहरूराम साहू बताते है कि उनके समूह में 3 लोग काम करते हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उन्होंने रीपा में बढ़ई गुड़ी में अपने काम की शुरुआत की है। साथ ही औद्योगिक पार्क में प्रशासन द्वारा डेढ़ लाख रुपये की मल्टीपरपस थिकनेस प्लेनर मशीन भी लगाई गई है जिससे काम के बहुत सहयोग मिलता है। हाथ के उपकरण और औजारों से काम करने पर समय अधिक लगता था पर अब इस मशीन के सहयोग से वक्त बच रहा है और कम समय में ही लकड़ी को अच्छी फिनिशिंग भी दे पा रहे हैं। डहरू राम ने छत्तीसगढ़ शासन की योजना की सराहना करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शिता ही है जो ग्रामीणों को उद्यमी बनाने का काम किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बढ़ई गुड़ी में उनका समूह सोफा, दीवान, कुर्सी, टेबल, जैसे उत्पादों का निर्माण कार्य करता हैं। जिसे गांव के साथ साथ शहरों में भी बेचा जा रहा है। साथ ही फील्ड में भी उनका समूह कार्य करता है जिसमे मॉड्यूलर किचन, खिड़की, दरवाजे आदि का कार्य वह कर रहें हैं। मार्च 2023 से उन्होंने रीपा में अपने काम की शुरुआत की और हर महीने लगभग 40 हजार रुपये की आमदनी समूह को हो रही है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ग्रामीण जनजीवन पर आधारित रोजगार को बढ़ावा देने और ग्रामीण अंचल में हर हाथ को काम उपलब्ध कराने रीपा की शुरूआत की है। योजना के तहत गांव में ही स्थित बड़ी अधोसंरचना वाले गौठानों को रीपा के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पारंपरिक व्यवसाय कर जीवनयापन करने वाले लोहार, बढ़ाई, ढीमर, कुम्हार आदि को जगह उपलब्ध कराया गया है। साथ ही आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। यह नवाचार को ग्रामीणों के लिए स्थायी रोजगार सृजन करने की दिशा में सशक्त कदम है, जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है और आर्थिक समृद्धि भी आ रही है।
- -मंत्री श्री लखमा ने गुरूर में शहीद वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण एवं आदिवासी सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजनबालोद । प्रदेश के वाणिज्य कर, आबकारी एंव उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह का राष्ट्र व समाज के प्रति योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि वे एक सच्चे देशभक्त एवं गरीबों के मसीहा थे। श्री लखमा रविवार 11 जून को विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर मंे आयोजित शहीद वीरनारायण सिंह की प्रतिमा के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंडवाना समाज के तहसील अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा मरकाम ने की। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, जनपद अध्यक्ष गुरुर श्री प्रभात धुर्वे सहित अन्य अतिथि एवं सामाजिक पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री श्री लखमा एवं अतिथियों ने विकासखंड मुख्यालय गुरुर में शहीद वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण तथा 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आदिवासी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री लखमा ने कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह की अदम्य वीरता एवं राष्ट्र भक्ति के साथ प्रजा वत्सल्यता अपने आप में अद्भूत एवं बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी होने के साथ-साथ जनता के सच्चे हितैषी एवं परोपकारी शासक थे। इस दौरान उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा पर अमल करते हुए आज विकासखण्ड मुख्यालय गुरूर में 50 लाख रुपये लागत की सामाजिक भवन का आज भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका लाभ गुरूर एवं अंचल के समाज के लोगों को मिलेगा। इसके लिए उन्होंने समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी ने कहा कि आदिम संस्कृति छत्तीसगढ़ की पहचान है। श्री सोरी ने कहा कि आदिवासी समाज का स्वाधीनता आंदोलन में अत्यंत निर्णायक एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आदिवासी समाज की गौरवशाली विरासत भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज एवं परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जनजाति वर्गो के उत्थान हेतु राज्य में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष श्री प्रभात धुर्वे एवं अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के अलावा समाज के लोग एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
- बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के समीप स्थित तांदुला जलाशय के तट पर निर्माणाधीन इको टूरिज्म पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा निर्माण कार्य में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माणाधीन पार्क में बनाए जा रहे उद्यान में नियमित रूप से पानी एवं बिजली आदि की समूचित आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। जिससे की यहां आने वाले सैलानियों को शीघ्र ही इस बेहतरीन इको टूरिज्म पार्क का लाभ मिल सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार यादव, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित ग्रामिण सेवा यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री खोबरागड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर लार्वा की जांच की जा रही है। जलजमाव वाले पात्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और कूलर की जांच की जा रही है। लोगों को डेंगू एवं मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी जा रही है। पानी को एक जगह अधिक समय तक एकत्रित नहीं रखने कहा जा रहा है। डेंगू एवं मलेरिया के नियंत्रण के लिए तथा मच्छर उन्मूलन के तहत भिलाई निगम के द्वारा निगम आयुक्त के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम अलग-अलग वार्ड क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए मच्छरों के खिलाफ लड़ने विशेष गतिविधियां अपना रही है। आज टीम के द्वारा वैशाली नगर जोन के अंतर्गत घासीदास नगर में बांबे आवास एवं अटल आवास में मच्छर उन्मूलन का अभियान चलाया गया। इस दौरान एडल्ट मच्छर की रोकथाम के लिए मेलाथियान का स्प्रे किया गया। लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का उपयोग किया गया तथा वितरण भी किया गया। जन जागरूकता के तहत लोगों को डेंगू, मलेरिया एवं पीलिया से बचाव के लिए पंपलेट का वितरण करते हुए प्रचार-प्रसार किया गया। टीम के द्वारा घासीदास नगर के वार्ड में लगभग 185 घरों का सर्वे करते हुए 82 कूलर की जांच की गई। भीषण गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के लिए भी लोगों को इस दौरान जागरूक किया गया।
- बिलासपुर /राज्य के प्रगतिशील किसानों को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु छ.ग. शासन द्वारा प्रति वर्ष डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष पर भी प्रगतिशील किसानों से डॉ. खूबचंद बघेल पुरस्कार 2023 के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 तक है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.agriportal.cg.nic.in) का अवलोकन कर सकते है। इच्छुक कृषक आवेदन पत्र अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर एवं पूर्ण रूप से भरे आवेदन सहपत्रों सहित जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- बिलासपुर, /नए संभागायुक्त श्री भीमसिंह ने आज कार्यभार संभाल लिया। वे दोपहर कमिश्नर कार्यालय में निवर्तमान कमिश्नर डॉ.संजय अलंग से पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह इसके पहले स्वास्थ्य विभाग में संचालक थे। वे 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं प्रशासनिक फेरबदल में डॉ.संजय अलंग को रायपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है। कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा डॉ. अलंग को बिदाई और श्री भीमसिंह का स्वागत किया गया।इससे पूर्व संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग को आयुक्त कार्यालय बिलासपुर के स्टाफ द्वारा विदाई दी गई। विदाई समारोह में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आयुक्त डॉ. संजय अलंग के बारे में कहा कि वे बेहद सौम्य हैं और हर विषय में उनका ज्ञान व्यापक है। साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। इस दौरान कई मामलों में उनका मार्गदर्शन के साथ साथ सहयोग भी मिला। कलेक्टर ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. संजय अलंग ने कहा कि बिलासपुर संभाग के आयुक्त के रूप में कार्य करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। संभाग के सभी कलेक्टर, अधिकारियों और आयुक्त कार्यालय के सभी लोगों का सहयोग मिला। मेरे लिए आयुक्त पद का दायित्व बहुत ही अलग था। मैंने कार्य करना शुरू किया और उत्साह बढ़ता गया। अगर टीम अच्छी मिलती है तो काम भी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। यहाँ के स्टाफ़ ने अच्छा काम किया और इस दौरान मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला।अपर आयुक्त श्री के. एल. चौहान, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, उपायुक्त श्री अखिलेश साहू ने भी विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कार्यालय के सभी स्टाफ को एक परिवार की तरह स्नेह दिया। उनके साथ काम करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। सभी ने कार्यालय की ओर से नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
-
भिलाई नगर/ कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त के निर्देश पर प्रति व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य डोर टू डोर किया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घरों में जाकर हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। जिनका राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल स्पॉट पर ही बनाने का प्रोसेस किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं है वह भिलाई नगर निगम के गुरुद्वारा द्वारा स्थित नेहरू नगर के जोन कार्यालय, वैशाली नगर पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय, मदर टेरेसा नगर चंद्रा मौर्या स्थित जोन कार्यालय, खुर्सीपार डबरा पारा स्थित जोन कार्यालय तथा सेक्टर 6 आत्मानंद स्कूल परिसर में स्थित जोन कार्यालय में संपर्क करके आधार कार्ड व राशन कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निगम के मुख्य कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया हैं उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। निगम प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 50,000 तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500000 की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान निहित है, जिसका लाभ आयुष्मान कार्ड धारी को ही मिलेगा। भिलाई निगम के द्वारा अधिकतर लोगो का आयुष्मान कार्ड डोर टू डोर के माध्यम से बनाया जा चुका है तथा छूटे हुए लोगों से संपर्क करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिवार का हर सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। इसी उद्देश्य से नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम हर व्यक्ति का किया जा रहा है। निगम की अपील है कि डोर टू डोर जा रही महिलाओं को सहयोग प्रदान करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनवा ले।
- -केन्द्र सरकार धान खरीदी के लिए नहीं देती कोई अनुदान, सहायता या ऋण-राज्य सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2023-24 में 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान-वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से की चर्चारायपुर / वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि धान खरीदी राज्य सरकार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के पंजीकृत किसानों से धान खरीदी करती है और बैंको से ऋण लेकर भुगतान करती है। केन्द्र सरकार द्वारा धान खरीदी के लिए कोई अनुदान, सहायता अथवा ऋण नहीं दी जाती। धान खरीदी का एक सिस्टम है, राज्य सरकार किसानों से धान खरीदी करती है फिर कस्टम मिलिंग के बाद सेन्ट्रल पूल में चावल जमा किया जाता है। उसके बाद केन्द्र सरकार द्वारा जमा चावल के एवज में निर्धारित दर पर भुगतान किया जाता है। वर्ष 2023-24 में 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। उन्होंनेे बताया कि किसानों से अब तक 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की जा रही थी, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का निर्णय लिया है।मंत्री श्री अकबर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बारे में बताया कि धान खरीदी राज्य सरकार की सबसे बड़ी योजना है। धान खरीदी के लिए राज्य सरकार प्रतिवर्ष 20 से 25 हजार करोड़ रूपए का ऋण लेती है। यह ऋण छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के माध्यम से बैंको एवं नाबार्ड इत्यादि से लिया जाता है। धान खरीदी के लिए केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को कोई सहायता नहीं दी जाती और न ही कोई अनुदान या ऋण दिया जाता है। बैंकों एवं नाबार्ड से ऋण राज्य सरकार की गारंटी पर दिया जाता है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जहां हमारी सरकार बनने के बाद से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीद के साथ ही प्रतिपूर्ति के रूप में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है। इस तरह किसानों को धान की कीमत 2500 रूपये प्रति क्विंटल मिल रही है।राजीव गांधी किसान न्याय योजना में दी जाती है 9000 रूपये प्रति एकड़ अनुदान राशिधान खरीदी के बारे में राज्य सरकार की ओर से जानकारी देते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि राज्य सरकार की नीति और फैसलों से छत्तीसगढ़ के किसानों का जीवन खुशहाल हो रहा है। हमने किसानों को 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य देने का जो वादा किया था, उसे निभाकर अपने वायदे के अनुरूप किसानों को राज्य सरकार राशि प्रदान कर रही है। सहकारी समितियों में धान बेचने वाले किसानों को समर्थन मूल्य के अलावा 9000 रूपये प्रति एकड़ की दर से 04 किस्तों में प्रदान किया जा रहा है। किसानों को प्रथम किस्त के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई, उनकी जयंती 20 अगस्त पर द्वितीय किस्त तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर को तृतीय किस्त और वित्तीय वर्ष की समाप्ति की तिथि 31 मार्च को किसानों को किसान न्याय योजना की चतुर्थ किस्त की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि मिलाकर प्रति क्विटल 2640 रूपए की दर से भुगतान किया गया है।किसानों को सोसायटियों के जरिए किया जाता है भुगतानमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने धान उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए सेवा सहकारी समितियों की संख्या 1333 से बढ़ाकर 2058 कर दी है। धान बेचने वाले किसानों को धान की राशि का चेक छत्तीसगढ़ सरकार के सहकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाली सहकारी समितियों के माध्यम से दिया जाता है। धान बेचने वाले किसानों का पंजीयन छत्तीसगढ़ सरकार के छत्तीसगढ़ एकीकृत किसान पोर्टल में किया जाता है ।किसान खुशहाल, लगातार बढ़ रही है धान की खरीदीमंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा धान उत्पादक किसानों को दिये जा रहे प्रोत्साहन के फलस्वरूप धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या तथा धान का रकबा लगातार बढ़ता जा रहा है। किसानों द्वारा बेचे जाने वाले धान की मात्रा भी लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या 18.96 लाख से बढ़कर 29.97 लाख हो गई है। धान का रकबा 24 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 32 लाख हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में 92 लाख मीट्रिक टन् वर्ष 2022-23 में 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई। वर्ष 2023-24 में 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि किसानों से अब तक 15 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी की जा रही थी जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का निर्णय लिया है।राज्य सरकार धान खरीदी के ऋण का करती है भुगतानमंत्री श्री अकबर ने बताया कि राज्य सरकार जो धान खरीदती है उसका परिवहन कराकर राईस मिलों के माध्यम से कस्टम मिलिंग का कार्य कराती है। कस्टम मिलिंग के बाद जो चावल प्राप्त होता है उसे भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) के साथ साथ नागरिक आपूर्ति निगम में जमा कराती है। राज्य सरकार जो चावल एफ. सी. आई. व आपूर्ति निगम में जमा कराती है उसका ही भुगतान केन्द्र सरकार से प्राप्त होता है। धान खरीदने के लिए केन्द्र सरकार से कोई राशि प्राप्त नहीं होती। इसी तरह राज्य सरकार धान खरीदते समय बैंकों एवं अन्य संस्थाओं से जो ऋण लेती है उसका मूलधन व ब्याज की राशि भी राज्य सरकार द्वारा ही जमा की जाती है। मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार ने कुल 19,209 करोड रुपये का ऋण धान खरीदी के लिए लिया था, जिसमें एन.सी.डी.सी. से 8500 करोड़, नाबार्ड से 4000 करोड़, इंडियन बैंक से 1599 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक से 1110 करोड़, बैंक आफ इंडिया से 2000 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा से 2000 करोड़ रूपये का लिया गया ऋण शामिल है।
-
- वृद्ध महिला को मिला वृद्धाश्रम
- खिलाड़ियों को मिलेगा खेल का मैदान, अतिक्रमण को हटाने होगी कार्यवाहीदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहंुचें लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से प्राप्त आवेदनों पत्रों का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में 175 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें अवैध कब्जा, बटवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश हेतु, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन शामिल है।जनदर्शन में आज गिरधारी नगर निवासी वृद्ध महिला श्रीमती सोहाद्रा बाई महोबिया ने वृद्धाश्रम में निवास करने हेतु कलेक्टर से गुहार लगाते हुए आवेदन सौपा। उन्होंने बताया कि वह स्वामी विवेकानंद वार्ड में अपने बेटे के साथ निवासरत है। गत दिवस बेटे की मृत्यु होने जाने के पश्चात वह अकेली असहाय है। उनका पालन पोषण करने वाला परिवार में कोई नही है और न ही उनका कोई आय का स्त्रोत है। इस पर कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग को त्वरित कार्यवाही कर वृद्धाश्रम में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए।ग्राम खम्हरिया निवासी वृद्ध विकलांग ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने कलेक्टर से मांग की। उन्होंने बताया कि वृद्ध होने के साथ-साथ पैर से विकलांग होने के कारण कार्य करने में असमर्थ है। वृद्धावस्था पेंशन उन्हें पहले केनरा बैंक से प्राप्त होता था किन्तु विगत तीन माह से अप्राप्त है। उनकों नगर निगम भिलाई में संपर्क करने को कहा गया। किंतु वहां से भी उनको कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। इस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप संचालक समाज कल्याण विभाग को वृद्धा पेंशन योजना के तहत पेंशन दिलाने के निर्देश दिए।महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग के खिलाड़ियों ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 10 वर्षो से खेल मैदान में अभ्यास करते आ रहे हैं। खेल मैदान में लगी कुश्ती मेट एवं दीवाल को तोड़कर व्यापारियों द्वारा जबरदस्ती अतिक्रमण कर दुकान बनाया जा रहा है, जिससे खेल का मैदान छोटा हो गया है। खिलाड़ियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने खेल विभाग को निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।भारत माला परियोजना के तहत पुरई निवासियों ने अधिग्रहित भूमि की मुआवजा राशि की मांग की। निवासियों ने बताया कि अधिग्रहित भूमि में वर्तमान में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिग्रहित भूमि का शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि प्रदाय किए जाने के लिए ध्यान आकृष्ट किया। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।प्रदेश मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन ने मनरेगा भवन निर्माण के लिए आवेदन दिया। मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन ने स्थाई व्यवस्था के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंक के पीछे खाली जगह पर प्रदेश स्तर का मनरेगा भवन निर्माण के लिए आवेदन सौंपा। इस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक पहल करने को कहा।ग्राम नगपुरा के पूर्व पंच ने अवैध रेत का भण्डारण किए जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि जालबांधा सड़क के पास बिना अनुमति के अवैध रूप से रेत भण्डारण किया जा रहा है। अवैध रूप से रेत का भण्डारण करने वाले व्यक्ति तथा उनके सहयोगी पर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने खनिज विभाग के अधिकारी को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। - -शोभायात्रा के साथ की गई तालाबों में स्तंभ की स्थापना-छै आगर छै कोरी तरिया को बचाने का लिया संकल्प-धमधा की पहचान बचाने सामूहिक सहभागिता दिखाई लोगों नेधमधा । धमधा की ऐतिहासिक पहचान छै आगर छै कोरी तरिया (126) तालाबों को बचाने का नागरिकों ने संकल्प लिया। विलुप्त हो चुके छह तालाबों का पुनर्निर्माण करके वहां धूमधाम से काष्ठस्तंभ की स्थापना की गई। भजन-कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई और वैदिन मंत्रोच्चार के साथ काष्ठस्तंभ की स्थापना की गई।धर्मधाम गौरवगाथा समिति, नगर पंचायत एवं हिन्द एथलेटिक्स क्लब की पहल पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने काष्ठस्तंभ स्थापना महोत्सव में भागीदारी दी। सर्वप्रथम गरियाबंद के जंगल से मंगाए गए 12 फीट ऊंचे सरई लकड़ी के काष्ठस्तंभ की पूजा की गई। उसमें ध्वज लगाकर पंडितवा तालाब से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में यादव समाज की खंजेरी मंडली साथ भजन गाते हुए आगे चल रहे थे। इसमें यादव ठेठवार समाज, साहू समाज, सिन्हा कलार समाज, ढीमर समाज, देवांगन समाज के यजमान पांच तालाबों का जल कलश में लेकर चल रही थीं। शोभायात्रा बस स्टैंड, बजरंग चौक, हटरी बाजार होते हुए महामाया पहुंची, वहां महामाया मंदिर के पुजारी पं. उमाकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ विधान पूरा किया। इसके पश्चात् काष्ठस्तंभ में तामपत्र लगाया गया, जिसमें जीर्णोद्धार के साथ भूमि की जानकारी अंकित की गई है। काष्ठस्तंभ को भानपुर के बनफरा तालाब, कुकुरचब्बा बनफरा पैठू, हाथी बूढ़ान तालाब, तेली डबरी, घोड़ा बूढ़ान तालाब और लोकईया तालाब में स्थापित किया गया। इसमें अमराई के नीचे सामूहिक प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरित की गई।छह तालाबों की सुरक्षा का लिया संकल्पभानपुर के बनफरा तालाब में काष्ठस्तंभ की स्थापना की गई है, इसकी सुरक्षा का संकल्प नगर पंचायत की ओर से अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, राजीव गुप्ता, दीपक ताम्रकार, सुधांशु ताम्रकार, सुजीत ताम्रकार, अमित ताम्रकार ने लिया। लोकईया तालाब के काष्ठस्तंभ स्थापना का कार्य शंकरनगर मोहल्ला समिति के साथ देवांगन समाज ने पूरा किया। इसमें रामजी देवांगन, वीरेंद्र देवांगन, अशोक देवांगन, देवेंद्र देवांगन, केशव देवांगन सहित शंकर नगर मोहल्ला समिति के उमेश सोनी, विकास राजपूत, परमेश्वर राजपूत ने भागीदारी दी। तेली डबरी तालाब में स्तंभ स्थापना के साथ साहू समाज के अरूण साहू, कृष्णा साहू ने सुरक्षा का संकल्प लिया। हाथी बूढ़ान तालाब में काष्ठस्तंभ स्थापना का विधान सिन्हा कलार समाज ने पूरा किया। इसमें जगमोहन सिन्हा, संध्या सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा शामिल हुए। इसमें राजठेठवार इंद्रसेन यादव, गणेश राम यादव, उमेशचंद्र यादव, मुखराज किशोर यादव, धर्मेंद्र यादव, बलदाऊ यादव, संतुलाल यादव, राजू लाल यादव, मंगल यादव, अनिल यादव, कुलदीप यादव शामिल हुए। कुकुरचब्बा के बनफरा तालाब के पैठू में भी काष्ठस्तंभ की स्थापना की गई, इसके सुरक्षा का संकल्प ढीमर समाज ने लिया। इसमें ढीमर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, रामप्रकाश धीवर, समय लाल धीवर ने भागीदारी दी। यादव समाज ने घोड़ा बूढ़ान (पिपराही) तालाब की सुरक्षा का संकल्प लिया।हिन्द एथलेटिक्स क्लब ने दिया योगदानसेना में जाकर राष्ट्रसेवा के लिए युवाओं को तैयार करने वाली संस्था हिन्द एथलेटिक्स क्लब के अनिल राजाराम यादव, कुलदीप यादव, लक्ष्मी सेन, गंगा धीवर, कामिनी साहू परोड़ा, तरुणा यादव डगनिया, किरण साहू सिरना, राहुल यादव सिरना, खूबचंद यादव सोनेसोरार, धर्मेंद्र साहू राजपुर, संदीप साहू, शेखर निषाद, हर्ष, युवराज, वासु, करण पटेल, देव साहू, थानसिंह यादव देवकर का सहयोग रहा।उत्साह के साथ शामिल हुए नगर व ग्रामवासीकाष्ठस्तंभ स्थापना के ऐतिहासिक कार्य के गवाह धमधा के अलावा इसके अलावा कई गांव के लोग भी बने। इसमें नायब तहसीलदार हुलेश्वर सिंह पटेल, जनपद सदस्य ईश्वरी निर्मल दानीकोकड़ी, महेंद्र सोनकर कुम्हारी, लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री रमेश पटेल, सांसद प्रतिनिधि विमल पटेल हरदी, शिवकुमार वर्मा सहगांव, लोमन पटेल परसुली, उमेश गुप्ता, रामदेव शर्मा, किशोर तिवारी इस कार्य में सहभागी बने। महिलाओं ने भी शोभायात्रा में शामिल होकर भागीदारी दी, इसमें प्रेमलता यादव, ऋतु पटेल, लोकेश्वरी देवांगन, रानी धीवर, देवांगन, कविता साहू, शारदा यादव, राधिका धीवर शामिल हुईं।वाट्सएप के जरिए 24 घंटे में जुटाया गया 80 हजार का आर्थिक सहयोगकाष्ठस्तंभ स्थापना में लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए, जिसके लिए किसी से प्रत्यक्ष रूप से सहयोग नहीं मांगा गया और न ही चंदाबुक नहीं छपाया गया था। बल्कि वाट्सएप ग्रुप में आर्थिक सहयोग की अपील की गई थी, जिसमें लगभग 50 लोगों से 80 हजार रुपए देने की घोषणा की गई। इसमें से कुछ ने डिजिटल पेमेंट भी किया। बाकी धनराशि की व्यवस्था धर्मधाम गौरवगाथा समिति करेगी। दानदाताओं में अभिनव जीवन कल्याण समिति दुर्ग- 6000, राजू यादव-1000, गिरधर पटेल- 5000, श्री वीरेंद्र देवांगन- 5000, श्री उमेश सोनी- 1000, श्री प्रभाकर शर्मा- 1000, श्री रजत नायक- 1000, श्री सीताराम ठाकुर 1100, श्री अशोक देवांगन-1000, श्री दीपक ताम्रकार-1000, श्री कुमार गौरव अग्रवाल-1100, श्री उमेशचंद्र यादव-1000, श्री आशाराम नेताम छिंदपानी (कोरबा) -1000, श्री लुमेश्वर पटेल दनिया-1000, श्री राजीव गुप्ता- 5000, श्री रमेश पटेल- 3500, श्री सुनील सिन्हा-1000, श्री ज्ञानेश्वर देवदास -1000, श्री ईश्वर सोनकर- 1111, श्री जितेन्द्र सोनकर-1000, श्री आनंद यादव-1000, श्री मनीष कहार-2001, श्री अवध ताम्रकार-1000, श्री सोनपाल यादव- 2000, श्री प्रदीप सोनकर-1000, मो.वाजिद कुरैशी-1000, श्री अशोक कसार उपाध्यक्ष-2100, श्री विकास शर्मा (सीए) रायपुर-2001, श्री फिरतुराम मेहर, नंदवाय-1101, श्री सत्यनारायण रजक- 5000, श्री चितरेन पटेल परसकोल – 1111, श्री भुवनेश्वर धीवर- 2000, श्री सुमन्त ताम्रकार-2000, श्री ईश्वरी निर्मल- 1000, श्रीमती लीला मेहर-1201, श्री विनय मेहर- 1101, श्री विकास राजपूत-1000, गुप्त दान-1000, श्री शेरसिंह ठाकुर-2500, गुप्त दान-1000, श्री हिम्मत ढीमर-1000, श्री गजेंद्र निर्मल-1000, श्री विमल पटेल हरदी-1100, श्री मनोज देवांगन-1000, श्री ठाकुरराम सोनकर-1100, श्री तरूण देवांगन-1000, श्री मुखराज किशोर यादव -1000, श्री अरूण साहू-1100 सहित अन्य लोगोंशामिल हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कब्जामुक्त हुए तालाबछै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) के लिए प्रसिद्ध धमधा में तालाबों की स्थिति अच्छी नहीं थी। यहां कभी 126 तालाब थे, लेकिन ध्यान नहीं देने के कारण ये विलुप्त होते गए और कब्जा करके इन्हें पाट दिया गया। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इन तालाबों पर शोध किया और इनकी पूरी पड़ताल करके 126 तालाबों की सूची बनाई, जिसमें रकबा, खसरा नंबर सहित उनके इतिहास को संजोया गया। इस पर आधारित एक किताब छै आगर छै कोरी तरिया अऊ बूढ़वा नरवा का प्रकाशन किया, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया। समिति ने ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से इन तालाबों के चिन्हांकन और सीमांकन की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देशित किया था। स्थानीय एसडीएम धमधा ने मौका मुआयना किया और नगर पंचायत के जरिये कब्जेधारियों को नोटिस दी गई। 2021 में इन्हें कब्जामुक्त कराने कार्रवाई की। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने तितुरघाट के चतुर्भुजी तालाब का श्रमदान से पुनर्निर्माण करवाया और स्मारिका तिरोहित तितुरघाट का विमोचन मुख्यमंत्री से करवाया। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने पुनः मुख्यमंत्री से मिलकर इन तालाबों को खुदाई के लिये देने ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन को कलेक्टर व एसडीएम को भेजा गया। तत्कालीन एसडीएम श्री बृजेश सिंह क्षत्रीय ने इन छह तालाबों की खुदाई समिति के साथ ही नगर पंचायत, जल संसाधन विभाग व नगरवासियों के माध्यम से पूरी कराई। इसके पश्चात् धर्मधाम गौरवगाथा समिति, नगर पंचायत धमधा व हिन्द एथलेटिक्स क्लब ने इसकी अक्षुण्ता बनाए रखने के लिए प्राचीन परंपरा से छह तालाबों में काष्ठस्तंभ की स्थापना कराई है। स्थानीय नागरिकों ने धमधा के विलुप्त हो चुके 26 और तालाबों को कब्जामुक्त कराने की मांग की है, ताकि वहां भी जीर्णोद्धार का कार्य जनभागीदारी से किया जा सके।
- दुर्ग / जिला चिकित्सालय दुर्ग के ओपीडी कक्ष क्रमांक 8 में कैंसर जांच एवं परीक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। जहां पर कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग की जायेगी। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में पांच बिस्तर डे-केयर कीमोथैरिपी यूनिट की भी स्थापना की गई है। जहां पर कैंसर मरीजों के कीमोथैरिपी की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध हो सकेगी। डे-केयर कीमोथैरिपी यूनिट के प्रारंभ हो जाने से जिले के कैंसर पीड़ित मरीज जिनको कीमोथैरिपी की आवश्यकता है उनका फॉलोअप कीमोथैरिपी जिला चिकित्सालय दुर्ग में उपलब्ध हो जाएगी।
- -ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपायों पर हो तेजी से काम-छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक सम्पन्नरायपुर /परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी जरूरी प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने सड़क दुर्घटना की रोकथाम सहित सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।परिवहन मंत्री ने राज्य के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य सड़कों पर चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय पर तेजी से कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से ब्लैक स्पॉट पर की गई कार्यवाही की विस्तार से जानकारी अधिकारियों से ली एवं ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्यों में विलंब होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को इस पर तेजी से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवहन मंत्री ने दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए तुरंत उपचार व्यवस्था। राज्य की विभिन्न जिलों में ट्रामा सेंटर की स्थिति, यातायात के नियमों पर उलंघन पर चालान की कार्यवाही और यातायात के नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की जांच और तेज गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड गर्वनर लगाने की दिशा में कार्यवाही करने तथा नशापान और सड़क पर स्टंट करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। श्री अकबर ने जिला सड़क सुरक्षा समितियों की बैठक नियमित रूप से करने पर विशेष जोर दिया।छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने भी राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपने सुझाव रखे। इसी तरह से छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक श्री अरूण वोरा ने दुर्ग जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए वहां पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समुचित कार्यवाही करने कहा। बैठक में उपस्थित संसदीय सचिव एवं विधायक श्री चंद्रदेव प्रसाद राय ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अपनी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में परिवहन विभाग के सचिव श्री एस.प्रकाश ने सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी रखी और परिवहन मंत्री एवं विधायकों का स्वागत किया। बैठक में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने बताया कि पिछली बैठकों में परिवहन मंत्री द्वारा किए गए दिशा-निर्देशों के परिपालन में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया क ब्लैक स्पॉट सुधार के 73, जंक्शन सुधार के 197, बस ले वॉय के 5 कार्य पूर्ण कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए जन-जागरूकता और सड़क दुर्घटना नियंत्रण के उपाय लगातार किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत करीब 3 हजार 882 कार्यक्रम का आयोजन राज्य के विभिन्न स्थानों पर किए गए इन कार्यक्रमों में लगभग 15 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसी तरह से सड़क दुर्घटना नियंत्रण हेतु उपकरणों की प्रबंध प्रक्रिया की प्रगति जारी है। उन्होंने बताया कि आईआरएडी के तहत राज्य शासन के करीब 29506 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इसी तरह से प्रदेश के 169 नगरीय निकायों में 3 लाख 72 हजार 406 एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा यातायात शिक्षा एवं जन-जागरूकता के कार्यक्रम के तहत एनसीसी एवं एनएसएस और भारत स्काउड गाईड के कैम्पों के माध्यम से शाला सुरक्षा संबंधि प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा की जानकारी 3 लाख शिक्षकों/विद्यार्थियों को दी गई है। वर्ष 2022-23 में यातायात जागरूकता के 7787 कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैठक में समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में जानकारी दी गई कि प्रदेश में राज्य की एक चौथाई सड़क दुर्घटनाएं रायपुर, रायगढ़ दुर्ग एवं बिलासपुर जिलों में घटित हुए है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से मई माह के अंत तक सड़क दुर्घटनाएं में अधिकतम प्रतिशत वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा एवं बलौदाबाजार शामिल है। बैठक में एससीसीओआरएस द्वारा रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में रोड सेफ्टी के उपायों के संबंध में डिजाईन थिंकिंग और सोशलॉजिकल एप्रोच के संबंध में श्री तथागत द्वारा प्रेरक प्रस्तुतिकरण दिया गया। जानकारी प्रस्तुत की गई। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव श्री अयाज तम्बोली सहित लोक निर्माण, परिवहन, स्कूल शिक्षा, गृह, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।
- -झारखंड की टीम को ट्रायब्रेकर में 2-0 से हराया-किरण पिस्दा और मुस्कान ने दागे 1-1 गोलमुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर / ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रथम खेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। छत्तीसगढ़ और झारखंड के विमेंस फुटबाल टीम के बीच आज फाइनल मैच खेला गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने झारखंड को ट्रायब्रेकर में 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीतने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।भुवनेश्वर में आयोजित छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच हुए फाइनल मुकाबले में दोनों टीम ने मैदान में अपना पूरा दमखम दिखाया, लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया।मैच में बालिका फुटबॉल अकादमी रायपुर में अभ्यासरत खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके पहले छत्तीसगढ़ की विमेंस फुटबाल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 जून को खेले गए विमेन फुटबॉल सेमीफाइनल में त्रिपुरा को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस प्रतियोगिता में बालिका फुटबॉल एकेडमी रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने तीन गोल किए, जबकि बस्तर की पिंकी कश्यप ने एक गोल किया। खेल सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, खेल संचालक श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं अधिकारियों और खेलप्रमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।प्रतियोगिता में जारी है खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शनखेलो इंडिया जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज से पहले हुए इस प्रतियोगिता में आवासीय तीरंदाजी अकादमी बिलासपुर के कुबेर सिंह को 30 मीटर में सिल्वर मेडल मिला और वे ओवरऑल चौंपियनशिप में दूसरे पोजीशन में रहे। इसी तरह आवासीय एथलेटिक अकादमी बिलासपुर की खिलाड़ी कुमारी तर्निका टेटा ने 100 मीटर वीमेन्स स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 5000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार एवं नवभारत बिलासपुर के सम्पादक अरुण उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक ’आधा अध्याय’ का विमोचन किया। उन्होंने श्री उपाध्याय को उनकी इस नवीन रचना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्वर्णा उपाध्याय एवं ओम उपाध्याय भी उपस्थित थे।गौरतलब है कि श्री उपाध्याय ने अपने 35 वर्षों के पत्रकारिता के अनुभवों पर केंद्रित पुस्तक की रचना की है। जिसमें उन्होंने इस पूरे दौर के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, आर्थिक और सम्पूर्ण जन-जीवन में बदलाव को एक रिपोर्टर से लेकर सम्पादक तक की नजर से देखने-समझने और प्रकाशित करने के अपने अनुभवों को दस्तावेज के रूप में दर्शाया है जो नए पत्रकारों के लिए उपयोगी साबित होगा।
- -विधि विधान से खुदाई कर ताम्रपत्र और काष्ठस्तंभ की हुई स्थापना-छै आगर छै कोरी तरिया के नाम से प्रसिद्ध है धमधारायपुर /सांस्कृति महत्व के छह प्राचीन तालाबों का गौरव फिर से लौट आया है। धमधा के छह तालाबों की खुदाई की गई ये तालाब वर्तमान में अस्तित्व खो चुके थे। इन पर कब्जा हो चुका था। इन तालाबों के गौरव को फिर से लौटाने की पहल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर की गई। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा जल संरक्षण के इस मुहिम में आमजनों ने भी भरपूर साथ दिया। विलुप्त होते इन तालाबों की उपयोगिता व सौंदर्य को पुनःस्थापित करने का सराहनीय कार्य की प्रशंसा यहां के ग्रामीणजन कर रहे हैं।सांस्कृतिक महत्व के धमधा के पुनर्जीवित इन छह तालाबों में विधि-विधान के साथ ताम्रपत्र व काष्ठ स्तंभ की स्थापना भी की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब हमारी संस्कृति और परंपरा को पल्लवित करते हैं। मुख्यमंत्री की पहल पर इन तालाबों के सौंदर्यीकरण और उन्हें सहेजने का कार्य सराहनीय है। धमधा के अन्य प्राचीन तालाबों के जीर्णाेद्धार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।सांस्कृतिक महत्व के इन तालाबों को जिला प्रशासन की मदद से पुनर्जीवित करने के अभियान में सबसे पहले तालाबों को पाट कर किए गए कब्जे को हटाया गया। कब्जा हटाने के बाद तालाबों की फिर से खुदाई हुई। खुदाई के काम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गौरवगाथा समिति, हिन्द एथलेटिक्स क्लब, नगर पंचायत, जल संसाधन विभाग के लोगों ने हिस्सा लिया। तालाब बनने के बाद पूरे विधि विधान से सरई लकड़ी का 12 फीट लंबा स्तंभ लगाया गया और शोभायात्रा निकाल कर त्रिमूर्ति महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इन तालाबों का महत्व दर्शाने के लिए इसमें ताम्रपत्र अंकित किया गया। इस ताम्रपत्र में शासकीय तालाब होने, उसके रकबा, खसरा सहित अन्य ऐतिहासिक बातों का उल्लेख किया गया है।गौरतलब है कि दुर्ग जिले का धमधा क्षेत्र छै आगर छै कोरी तरिया (126 तालाब) के लिए ऐतिहासिक रूप से प्रसिद्ध था। गुजरते समय के साथ ये जल स्रोत विलुप्त होते चले गए और साथ ही लोगों के द्वारा कब्जा करके इसे पाट दिया गया। जिससे 126 तालाबों ने अपना अस्तित्व खो दिया। धर्मधाम गौरवगाथा समिति ने इन तालाबों पर शोध किया और इनकी पूरी पड़ताल करके 126 तालाबों की सूची बनाई, जिसमें रकबा, खसरा नंबर सहित उनके इतिहास को संजोया और एक किताब छै आगर छै कोरी तरिया अऊ बूढ़वा नरवा का प्रकाशन किया, जिस किताब का विमोचन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया।
- - चार करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से लगा 40 मेगावोल्ट एंपीयर का लगाया गया अतिरिक्त ट्रांसफार्मररायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी निरंतर और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश में लगातार पारेषण क्षमता का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज 132/33 केवीए सब-स्टेशन बरमकेला में 40 मेगावोल्ट एंपीयर का तीसरा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। इससे वहां के 300 गांवों के उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर वोल्टेज के साथ बिजली मिल सकेगी।माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विद्युत पारेषण प्रणाली को मजबूत करने विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले में स्थित 132/33 केवी उपकेन्द्र में एक अतिरिक्त 40 एमव्हीए (मेगा वोल्ट एम्पीयर) क्षमता की नयी ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। आज इसे सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत किया गया। इससे बरमकेला सब-स्टेशन की क्षमता 120 एमवीए हो गई है। इसकी लागत चार करोड़ 88 लाख रुपए है। मानसून के पूर्व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के हजारों किसानों को बेहतर बिजली मिल सकेगी। इस क्षेत्र मंत काफी संख्या में कृषि पंप हैं, साथ ही औद्योगिक इकाईयों और घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्रीमती कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री सीएम बाजपेयी, मनीष तनेजा, आरके अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता सर्वश्री जीआर जायसवाल, नरेंद्र नायिक, जेपी सिदार, मोहित बंजारे, एस. भास्करन, सहायक अभियंता मनोज पटेल, बजरंग विश्वकर्मा, मोहन पैकरा, एच. वारे, नीलिमा सिंह, आलोक साव उपस्थित थे।
- -गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया-टी सहदेवभिलाई नगर। तालपुरी के दोनों ब्लॉकों के उद्यानों का 37 लाख की लागत से कायाकल्प होगा। लोकनिर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलोनीवासियों की मौजूदगी में दोनों ब्लॉकों के उद्यानों के उन्नयन के लिए भूमिपूजन किया। कॉलोनीवासी एक अरसे से उद्यानों के पुनरुद्धार की मांग कर रहे थे। उन्नयन का कार्य एक-डेढ़ माह के भीतर शुरू हो जाएगा। लेकिन, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्नयन के अंतर्गत किन-किन कार्यों को शामिल किया जाएगा।ए ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 20 लाख, जबकि बी ब्लॉक क्लब हाउस गार्डन के लिए 17 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। बी ब्लॉक में नॉर्थ जोन और साउथ जोन में दो बड़े गार्डन हैं, जिनके दिन भी बहुरने वाले हैं। फिलहाल इन गार्डनों का कायाकल्प करने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे संकेत मिले हैं कि ऑर्किड गार्डन के उन्नयन के बाद इन दोनों उद्यानों की किस्मत भी चमकेगी। जिसके लिए बजट के अगले चरण में प्रावधान किया जाएगा। भूमिपूजन में रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा, आयुक्त आशीष देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू तथा सभापति केशव बंछोर विशेष रूप से मौजूद थे।इस दौरान जी का जंजाल बन चुके एसटीपी का मामला भी उठा, जिस पर ताम्रध्वज साहू ने बी ब्लॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष यमलेश देवांगन को अलग से बुलाकर आयुक्त आशीष देवांगन के साथ चर्चा कर इस समस्या का समाधान ढूंढने की समझाइश दी। गृहमंत्री ने आयुक्त को इस बारे में निर्देश भी दिए। इस मौके पर गृहमंत्री ने निर्माणाधीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। बताते चलें कि मंदिर प्रांगण में चेकर्स टाइल्स लगाने के लिए पहले ही 16 लाख रुपए मंजूर हो चुके हैं। इसके अलावा प्रांगण में सांस्कृतिक मंच और नॉर्मल शेड के निर्माण के लिए ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है। मगर राशि अभी तय नहीं हुई है। इस अवसर पर पार्षद सविता ढवस, जिला सचिव एवं वार्ड अध्यक्ष अमनदीप सोढ़ी, एमआईसी सदस्य अनूप डे, चंद्रभान ठाकुर, पार्षद जहीर अब्बास, अनिल देशमुख समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
- दुर्ग /जिले में श्रम विभाग द्वारा 9 जून से 15 जून 2023 तक बालश्रम उन्मूलन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें श्रम निरीक्षकों एवं श्रम उप निरीक्षकों की टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों होटल-ढाबा, ईंटा भट्ठा, आटो गैरेज, कबाड़ी आदि स्थानों पर बाल श्रमिक (प्र. एवं वि.) अधिनियम 1986 के अंतर्गत निरीक्षण करने का कार्य किया जा रहा है।सहायक श्रमायुक्त से मिली जानकारी अंतर्गत नियमानुसार 14 से कम उम्र के बच्चों को किसी भी संस्थान में कार्य करने हेतु नियोजित नहीं किया जाना तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर को किसी भी खतरनाक प्रवृत्ति के कार्य में नियोजित नहीं किया जाना है। इस संबंध में 13 जून 2023 मंगलवार को सुबह 11 बजे बाल श्रम निषेध हेतु पटेल चौक दुर्ग से व्हाया गांधी चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट से होते हुए पटेल चौक तक जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी।file photo
-
कोरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले के ई0व्ही0एम गोदाम में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तैयारी के संबंध में ई0व्ही0एम एवं वी0वी0पैट मशीनों के चले रहे प्रथम स्तरीय जॉच कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ई0व्ही0एम गोदाम में आयोग द्वारा जारी निर्देशों व मापदण्डों के पालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें ई0व्ही0एम गोदाम में समस्त गतिविधि की जानकारी ई0सी0आई0एल हैदराबाद से आए इंजीनियरों से ली, मशीनों में होने वाले मॉकपाल, डम्मी सिम्बॉल लोड की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में प्रगति लाने एवं समय पर कार्य पूण करने के निर्देश गये। गौरतलब है कि प्रथम स्तरीय को निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर ऑनलाईन वेबकास्टिग के द्वारा निगरानी की जा रही है।
-file photo
-
कांकेर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को वर्ष 2023-24 में प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग कोचिंग में प्रवेश के लिए प्रतिभावन विद्यार्थियों से 28 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण बोर्ड परीक्षा में जीव विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ एक वर्षीय कोचिंग दिलाया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों के पालकों का वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कांकेर में 28 जून सायं 05 बजे तक जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। राज्य के जिस जिले में कोचिंग संस्था का चयन होगा, उसी जिले में कोचिंग संपन्न कराया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु विभागीय वेबसाइट http://tribal.cg.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।