- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर। भाटापारा निवासी श्रीमती प्रेमा देवी पाण्डेय का 91 वर्ष की आयु में 20 जनवरी को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक ग्राम किरीतपुर (जिला बेमेतरा) में शिवनाथ नदी के तट पर किया जाएगावे सुभाषचंद्र पाण्डेय, सूरज पाण्डेय,श्रीमती मीनाक्षी दुबे,लूमा तिवारी,ऊमा शर्मा व श्रद्धा की माताजी तथा पंडित आशुतोष दुबे व श्रीमती मेघा तिवारी की नानी, आचार्य डॉ.कीर्तिभूषण पाण्डेय व योगेश, सोमेश, विभूति,अखिल व प्रशांत पांडेय की मंझली चाची थी, डौंडी लोहरा स्टेट के पूर्व दीवान साहब पं. मन्नाराम पाण्डेय की मंझली पुत्रवधू और प्रो. चिरंजीव शुक्ला तुलसी वाले (ग्वालियर) की बड़ी बहन थीं।
-
भिलाई । अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे भिलाई जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम में जवाहर नगर स्थित मां कणिकामा मंदिर में जिला स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष भिलाई श्री बृजेश बिचपुरिया जी, जिला स्वच्छता अभियान के प्रभारी श्री संजय सिंह जिला स्वच्छता अभियान के संयोजक विनोद देवानंद जी की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी गणों एवं मंडलों मोर्चौ प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो के द्वारा सेवा भाव से स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
स्वस्थ भारत के निर्माण में स्वच्छ भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रभु राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व भिलाई के सभी मंदिरों की सफाई की जा रही है आज की स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा जी स्वच्छता अभियान के जिला सहसंयोजक उत्तम साहू जी ,विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजेंद्र गुप्ता जी प्रकाश शर्मा जी सुधीर पांडे जी संजय शुक्ला जी विनय कुमार गुप्ता जी ,एम कामाख्या श्रीमती मीना सुशील श्रीमती काजल मिश्रा जी दिनेश मिश्रा जी विजय शुक्ला जी विश्व रंजन सिंह,मोती श्रीवास्तव जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। -
बीएसपी स्कूल क्र.02 में जीम एवं खेल गतिविधियों का किया जाएगा संचालन
बालोद। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अपने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के प्रवास के दौरान दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी स्कूल क्र.02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी एवं ग्राम अवारी में चिक्की निर्माण इकाई का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री चन्द्रवाल ने दल्लीराजहरा के बीएसपी स्कूल क्र.02 में पहुॅचकर खेलो इंडिया के अंतर्गत जीम प्रारंभ करने तथा विभिन्न खेल गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने बीएसपी के अधिकारियों को स्कूल भवन का उचित मरम्मत और भवन को सुसज्जित कर इसका समुचित उपयोग कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने बीएसपी स्कूल क्र.02 के खेल मैदान का अवलोकन कर इसके उपयोग के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। श्री चन्द्रवाल ने स्कूल परिसर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली।
श्री चन्द्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में पहुॅचकर अस्पताल की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ नर्स ड्यूटी रूम में पहुॅचकर अधिकारी, कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने आज कार्य में अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के वाजिब कारण के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी से जानकारी भी ली। श्री चन्द्रवाल ने कार्य में अनुपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पंजीयन कक्ष आदि का निरीक्षण कर ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले मरीजों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के एक्स-रे कक्ष, पैथालाॅजी लैब, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के माताओं से बातचीत कर उनके बच्चों को मिल रहे पौष्टिक भोजन नाश्ते आदि के अलावा बच्चों के समुचित देखभाल हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी ली।
श्री चन्द्रवाल ने ग्राम अवारी में पहुॅचकर चिक्की निर्माण इकाई के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को चिक्की निर्माण इकाई में समुचित रूप से गुणवत्ता युक्त चिक्की का उत्पादन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, एस.डी.एम. श्री सुरेश साहू, तहसीलदार श्री नायक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.डी.मंडले सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। -
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम जुंगेरा के बंजारी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बालोद। भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश एवं प्रदेश की भंाति सम्पूर्ण बालोद जिला रामभक्तिमय होकर भगवान श्रीराम की भक्ति से सराबोर रहेगा। इस अवसर पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा के माॅ बंजारी माता मंदिर प्रांगण में सोमवार 22 जनवरी को जिला स्तरीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जुंगेरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले के सभी मंदिरों, आश्रम, छात्रावासों, ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न स्थानों में दीप प्रज्ज्वलन एवं रामभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी ग्राम पंचायतों, जनपद स्तरीय एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान तथा मानस मंडलियों द्वारा मानस गान का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जुंगेरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित मानस गायन, दीपोत्सव, कलश यात्रा सहित विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तैयारी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में बालोद जिले के माॅ गंगा मईया मंदिर झलमला के अलावा, रानी माई, सियादेवी आदि मंदिरों में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानस गायन, दीपोत्सव, कलश यात्रा आदि भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गंगा मईया मंदिर ट्रस्ट झलमला के प्रबंधक श्री सोहन लाल टावरी ने बताया कि बहुत जल्द ही हम श्रद्धालुओं की बहुप्रतिक्षित ईच्छा पूरी होने वाली है। इस अवसर पर 22 जनवरी को गंगा मईया मंदिर परिसर में रामचरित मानस के पाठ के अलावा रामधूनि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के घटनाओं का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह गंगा मईया मंदिर ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी श्री कल्याण साहू ने भी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बताया है। इसके अलावा ग्राम सिवनी के निवासी श्री गजेन्द्र, ग्राम झलमला निवासी श्रीमती सेवती बाई, श्रीमती चमन बाई सहित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, इसे पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया है। -
निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं छात्राओं से मिलकर दी उन्हें शुभकामनाएं, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने की पहल को भी उन्होंने सराहा
रायपुर जिला प्रशासन के सहयोग से सेरीखेड़ी में संचालित हो रहा है आवासीय कैंपस
रायपुर। भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान आज रायपुर जिला प्रशासन के सहयोग से सेरीखेड़ी में संचालित नवगुरूकुल संस्थान में निःशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्रामिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अंचल की छात्राओं से मिलीं। प्रशिक्षणरत छात्राओं से चर्चा करते हुए श्रीमती धनखड़ ने नई सोच के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा से जुड़ने व आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज सेवा हेतु सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू भी साथ थीं।
श्रीमती धनखड़ के नव गुरूकुल संस्थान आगमन पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप ने उनकी अगवानी की ।इन अधिकारियों ने राज्य शासन के सहयोग से रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अंचल की छात्राओं को कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग की निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने संचालित किए जा रहे रायपुर के इस आवासीय संस्थान की गतिविधियों की उन्हें विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती धनखड़ ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अंचल के जरूरतमंद परिवारों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर बेहतर भविष्य देने के प्रयासों के लिए रायपुर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की। उनके आगमन पर उत्साहित छात्राओं ने उन्हें स्व-हस्त निर्मित आभार पत्र भी भेंट स्वरूप प्रदान किया।
संस्थान के प्रमुख श्री निकेश ध्रुव व रायपुर कैंपस की मैनेजर पूर्वी सक्सेना ने अवगत कराया कि वर्तमान में रायपुर कैंपस में रायपुर, महासमुंद व धमतरी जिले की 100 छात्राएं 18 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। रायपुर जिला प्रशासन द्वारा इन सभी छात्राओं के लिए भोजन, आवास व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षण अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात इन छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलने के साथ ही स्वयं का स्टार्टअप शुरू करने में भी सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क लैपटॉप भी इन छात्राओं को दिया गया है। इस दौरान जिला पंचायत के उप मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरि किशन जोशी, रायपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर श्री संतोष पांडेय सहित रायपुर जिला पंचायत व नगर निगम की टीम भी उपस्थित थी। -
रायपुर। भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी डॉ. (श्रीमती) सुदेश धनखड़ ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान आज वी.आई.पी. रोड पर स्थित राम मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। उनके आगमन पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप ने उनकी अगवानी की। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू भी साथ थीं।
-
शहर के मंदिरों और चौक चौराहों पर जगह-जगह भंडारा
सरकंडा में सीता रसोई एवं राम भोग प्रसाद वितरण
रामलला की आरती व रंगीन सजावट व आतिशबाजी तैयारी
बिलासपुर/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा की जोरशोर से तैयारी की जा रही है । सरकंडा पुराने पुल पर बोल बम सेवा समिति के द्वारा महा आरती के साथ-साथ सीता रसोई एवं राम भोग भंडारा का आयोजन किया गया है। साथ ही 4000 श्रद्धालुओं को कुल्फी का प्रसाद वितरण किया जाएगा । मध्य नगरी चौक दुर्गा समिति के द्वारा दिन में भंडारा होगा। शाम को 101 किलो शुद्ध देसी घी का बूंदी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। शहर के गदा चौक को भी सजाया जाएगा व 1001 दीप जलाए जाएंगे।
मध्य नगरी चौक की आकर्षक विद्युत लाइट से सजावट की जाएगी। इसी तरह गोल बाजार में भी एक साथ एक ही समय में आतिशबाजी की जाएगी और सुबह 11 बजे से भंडारा का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों में हवन पूजन कीर्तन किया जाएगा तथा 22 जनवरी को शाम 6 बजे पूरे शहर में सभी घरों में दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। मध्य नगरी चौक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि समिति के फंड से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के इस आयोजन की तैयारी की जा रही है व पहली बार शहर में 22 जनवरी विशाल रूप में अनेक जगह में आयोजन हो रहे हैं।
मध्य नगरी चौक में सुबह 11 बजे से ही भंडारा शुरू हो जाएगा जिसमें पूरी सब्जी एवं मिष्ठान खीर का वितरण किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 6 बजे 101 किलो शुद्ध घी का भोग भगवान राम को लगाया जाएगा तथा 1100 तथा 1001 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे व आतिशबाजी की जाएगी। जिसमें मध्य नगरी चौक समिति के सभी पदाधिकारी एवं मसानगंज जूनी लाइन के सारे श्रद्धालु गण इस आयोजन में शामिल होंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भगवान राम के कट आउट भी मध्य नगरी चौक में लगाए जा रहे हैं और भव्य सजावट की जा रही है। गोल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे ,मनीष सराफ जीशान मलिक, संरक्षक सुधीर खंडेलवाल ने बताया कि गोल बाजार में व्यापारी संघ के द्वारा शाम 7 बजे हनुमान मंदिर गोल बाजार में महाआरती की जाएगी और गोल बाजार में आतिशबाजी की जाएगी तथा दीप प्रज्वलित भी सभी दुकानों में किए जाएंगे।
इसके पहले सुबह 11 बजे से हनुमान मंदिर में श्री राम की महा आरती के साथ ही भंडारा का आयोजन किया जाएगा। पुराने अरपा पुल पर भी आकर्षक साज सज्जा के साथ विविध आयोजन किए जायेंगे।दोपहर 12 बजे से यहां भंडारा प्रारंभ होगा। बोल बम सेवा समिति बिलासपुर के द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 12बजे भगवान राम की महा आरती की जाएगी साथ ही सीता रसोई का भंडारा का आयोजन किया गया है।
हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा देवकीनंदन चौक को आकर्षक रूप दिया जा रहा है । आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है व विद्युत सजावट की गई है । 21 जनवरी को रामलला की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा देवकीनंदन चौक में शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा और भगवान राम की महाआरती में भी आयोजन समिति के सदस्य शामिल होंगे।
तिलक नगर में हनुमान मंदिर में भगवान राम की महा आरती के साथ प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाएगा। जय वंदे मातरम संगठन द्वारा तारबहार दुर्गा पंडाल चौक से 21 जनवरी दोपहर 3 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। - -विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विधायकों को दिया संदेशरायपुर / जिसका जनसंपर्क नहीं छूटता, लोगों से मेल-मिलाप नहीं छूटता, उसकी लीडरशिप पक्की होती है। इसलिए लोगों से खूब मिलिये, जितना संपर्क बढ़ाएंगे, आपको परिस्थितियों के बारे में उतना ही अधिक फीडबैक मिलेगा और आप अपने कार्यों का बेहतर तरीके से संचालन कर सकते हैं। विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विधायकों को यह संदेश दिया। डॉ. मांडविया ने कहा कि आप सभी अध्ययनशील हो, खूब पढ़ें, जब अपनी बात रखनी हो तो बहुत से संदर्भ दें। इसके लिए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय परिस्थितियों पर नजर रखें। हमेशा किसी विषय पर बात रखने के लिए उसके संदर्भ में पढ़ी गई चीजों को उद्धृत करें। सबसे ज्यादा आपका जनसंपर्क बढ़िया होना चाहिए, एक अच्छे लीडर का जनसंपर्क शानदार होता है। सोशल मीडिया के उपयोग के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया का उपयोग बहुत जरूरी है। इसके माध्यम से आप अपनी बात बहुत से लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचा सकते हैं। योजनाओं की जानकारी की पहुंच का भी यह अच्छा माध्यम है। इसके लिए सोशल मीडिया का खूब उपयोग करें। मंत्री ने कहा कि विधानसभा में आपकी उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिए। इससे विधानसभा में आने वाले सभी मुद्दों की आपको गहरी समझ रहेगी। साथ ही आप विभिन्न वक्ताओं के पक्ष भी इसके माध्यम से जान पाएंगे और किसी भी मुद्दे के बारे में अनेक प्रकार के विचार अथवा अभिव्यक्ति जान सकेंगे।डॉ. मांडविया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे प्राचीन लोकतंत्र है। हम जितना मेहनत करेंगे, हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। हमें सोसायटी को भी मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। हमारी सोसायटी जितनी मजबूत होगी, हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। हम यदि अपने प्राचीन साहित्य का और इतिहास का अध्ययन करें तो लोकतांत्रिक परंपराएं हमारे इतिहास का गहरा हिस्सा रही हैं। साहित्य और इतिहास के अनेक किस्से हमें बताते हैं कि भारत में लोकतांत्रिक परंपराओं की जड़े बहुत गहरी रही हैं।डॉ. मांडविया ने विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितनी रुचि से वे विधानसभा की कार्यवाही में मन लगाएंगे, वे अपने क्षेत्र का उतना ही बेहतर तरीके से प्रतिनिधित्व कर पाएंगे।
-
रायपुर / खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज राजधानी में अपने शासकीय निवास कार्यालय का विधि-विधान से पूजा अर्चना करके प्रवेश किया। मंत्री जी को सतनाम सदन बी-5/5 धरोहर जेल रोड स्थित पुराना वन संरक्षक बंगला वन कालोनी रायपुर आवंटित किया गया है।
- रायपुर ।अयोध्या में 22 जनवरी के भव्य कार्यक्रम की तैयारी हेतु , कैबिनेट मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर अटल नगर के सभी चौक पर श्री राम जी के भजन एवं भक्ति गीत प्रसारण के निर्देश अटल नगर प्राधिकरण को दिये हैं। उन्होंने आम जानता कि सुविधा एवं आस्था के लिये 22 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण नवा रायपुर में लगे बड़े LED स्क्रीन पर भी LIVE दिखाए जाने हेतु सीईओ नवा रायपुर को निर्देशित किया ।उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल अन्तर्गत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी में 20 चौक चौराहों पर आम जानता कि सुविधा एवं जानकारी प्रदाय करने हेतु स्पीकर सिस्टम इनस्टॉल किए गए है । इसके अतिरिक्त 7 जगह भव्य बड़े साइज के LED स्क्रीन भी इनस्टॉल किए गए हैं। वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी ने नवा रायपुर के लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, इस से नवा रायपुर के लोगों को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम से जुड़ने का मौका मिलेगा ।
- -उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दिया व्याख्यानरायपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की कार्यप्रणाली एवं संसदीय प्रक्रियाओं से अवगत कराने के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन आज विधानसभा के प्रेक्षा गृह में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के अतिथि वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने नवनिर्वाचित विधायकों को ध्यानाकर्षण सूचना, स्थगन प्रस्ताव एवं लोक महत्व के विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, संसदीय कार्य मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे भी उपस्थित थे।प्रबोधन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपने आप में एक समृद्ध राज्य है। सात राज्यों की सीमाएं छत्तीसगढ़ को छूती है। प्राकृतिक खनिज संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत प्रक्रिया तय है। सबकी सीमाएं तय है। आम जनता ने हमें चुनकर विधानसभा भेजा है। हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। जीतने के बाद जनता के विश्वास में कैसे खरा उतरना है, इस दिशा में हमें सदैव कार्य करना होगा। श्री महाना कहा कि छत्तीसगढ़ में 50 विधायक छठवीं विधानसभा में पहली बार चुनकर आए हैं। उन्हें जनता से मिलने के लिए समय और स्थान निर्धारित करना पड़ेगा। जनता से परस्पर संवाद भी कायम रखना पड़ेगा। जब आप विधायक चुने गए हैं, तो आप पर सब जनता की निगाह रहती है। एक चुने गए प्रतिनिधि को ना तो किसी की आलोचना की चिंता करनी चाहिए और ना ही प्रशंसा की चिंता। उन्होंने कहा कि एक परिवार को साथ लेकर चलने में कितनी कठिनाई होती है। आपको लाखों लोगों को साथ लेकर चलने में कितनी कठिनाई हुए आप सोंच सकते हैं।प्रबोधन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आभार प्रकट किया।
- -उप राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के अनुसंधान की सराहना की-नगरी दुबराज, करमा जीराफुल चावल, संजीवनी चावल, केरा बस्तर नारियल, अलसी के डंठल से बने छत्तीसगढ़ लिलेन के बारे में ली जानकारीरायपुर, /उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर लगायी गई। विकास प्रदर्शनी में कृषि स्टार्ट अप, बायोटेक और कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान धमतरी जिले के बगरूम नाला गांव से आईं श्रीमती प्रेमबाई कुंजाम और श्रीमती मिलन बाई उइके ने उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ को बताया कि उनके समूह की महिलाएं नगरी दुबराज सुगंधित चावल का उत्पादन करती हैं। जिसका मूल्य 120 रूपये प्रति किलोग्राम है।उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने अलसी के डंठल से बने छत्तीसगढ़ लिलेन कपड़े में विशेष रूचि दिखायी। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. पी. वर्मा ने बताया कि अलसी के डंठल जो अब तक बिलकुल भी उपयोगी नहीं थे अब इनसे ’वेस्ट टू वेल्थ’ अभियान के तहत कपड़ों का निर्माण किया जा रहा है। उपराष्ट्रपति ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी में लगे मूंगफली छिलाई यंत्र को अपने हाथों से संचालित किया एवं इसकी प्रशंसा भी की।बस्तर जोन से लगाए गए लघु धान्य फसलों की प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान उप राष्ट्रपति ने उत्सुकतावश फसलों की जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर से आये डॉ. राहुल साहू ने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ को बताया कि उनके साथ स्व सहायता समूह की 500 महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो कोदो, कुटकी, रागी जैसी लघु धान्य फसलों का उत्पादन एवं प्रसंस्करण कर अपना जीवन यापन कर रही हैं। कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया जिले के द्वारा लगाए गए स्टाल में उप राष्ट्रपति ने करमा जीराफुल चावल की जानकारी ली तथा साथ ले जाने की भी इच्छा जाहिर की।जेनेटिक्स एन्ड प्लांट ब्रिडिंग विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक शर्मा ने उप राष्ट्रपति को कृषि विश्व विद्यालय में अनुसंधान से निर्मित चावल संजीवनी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह चावल इम्युनिटी बूस्टर का काम करता है साथ ही कैंसररोधी है। उन्होंने उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ को विश्वविद्यालय में अनुसंधान से निर्मित धान के अन्य प्रजातियों और बौनी किस्म की फसलों की भी जानकारी दी।कृषि महाविद्यालय जगदलपुर के सदस्यों ने इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित केरा बस्तर नारियल की जानकारी देते हुए उप राष्ट्रपति को बताया कि यह प्रजाति छत्तीसगढ़ जैसे गैर परम्परागत क्षेत्र में उत्पादित की गयी है।उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने स्टाल निरीक्षण के दौरान सीजी रायगढ़ हल्दी के द्वारा बनाये गए उत्पाद हल्दी पंचांग का भी अवलोकन किया। हल्दी पंचांग हल्दी के पांच अंगों जड़, कंद, पत्ता, पुष्प और तना से बना स्वत्व और चूर्ण है। जिसका उपयोग त्वचा और रक्तवाहिनी के रोगों के उपचार में किया जाता हैं।मनोहर गौशाला के मैंनेजिंग ट्रस्टी श्री पदम डाकलिया ने उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ को कामधेनु सौम्या का छायाचित्र, गोबर से बने भगवान गणेश की प्रतिमा, गोबर से बने दीये, गोबर से बनी चटाई और गोबर से बने मनके की माला भेंट किया। उन्होंने उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ को बताया कि उनके पास अद्वितीय 27 लक्षणों से युक्त एक मात्र कामधेनु गाय है। उन्होंने अब तक 75 हजार किसानों को गौमूत्र एवं जैविक पदार्थों से बने निःशुल्क फसल अमृत का वितरण किया है। श्री डाकलिया ने उप राष्ट्रपति को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को गोबर से बनी चटाई भेंट की थी। उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने श्री डाकलिया के गौ सेवा एवं किसान हितैषी कार्यों की सराहना की।
- राजनांदगांव। भारत सरकार आवासन शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 2024 हेतु विशेष अतिथियों के रूप में महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों को प्रदेश से आमंत्रित किया गया है। जिसके लिये शासन द्वारा नगर निगम राजनांदगांव से स्वच्छता दीदीयो में रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर से श्रीमती अनिता फ्रांसिस ध.प. श्री आबेल फ्रांसिस एवं 18 एकड एसएलआरएम सेन्टर से श्रीमती वीणा टण्डन ध.प. श्री दिनेश कुमार टंडन को चयनित किया गया है।आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दोनो स्वच्छता दीदी श्रीमती अनिता फ्रांसिस व श्रीमती वीणा टण्डन क्रमशः रेवाडीह व 18 एकड एसएलआरएम सेन्टर के प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का कुशलता एवं निष्ठापूर्वक निर्वाहन कर रहे है, जिसके आधार पर शासन द्वारा इनका चयन किया गया है। श्रीमती फ्रांसिस एवं श्रीमती टण्डन 26 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी। file photo
- राजनांदगांव। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियन के तहत निगम सीमाक्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों व मंदिरों मंे 14 से 22 जनवरी तक निर्धारित कार्यक्रम अंतर्गत जन सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के देख रेख में स्वास्थ्य कर्मी शहर के धार्मिक स्थलों व मंदिरों के परिसर में सफाई अभियान चलाकर प्रतिदिन साफ सफाई किया जा रहा है।आयुक्त श्री गुप्ता के निर्देश पर प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा व स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव शहर में साफ सफाई के अलावा निगम सीमाक्षेत्र के धार्मिक स्थलों व मंदिरों के परिसर की 14 जनवरी से सफाई अभियान चलाकर विशेष साफ सफाई किया जा रहा है, उक्त अभियान 22 जनवरी तक चलाया जायेगा। अभियान में जन भागीदारी से मंदिरों के आस पास श्रम दान कर साफ सफाई किया जा रहा है।धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान की कडी में सोनार पारा शीतला मंदिर, दुर्गा मंदिर, महा लक्ष्मी मंदिर, संतोषी मंदिर, बाला जी मंदिर, राम दरबार मंदिर, बागेश्वर मंदिर, महावीर चौक दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर,गणेश मंदिर, बी.एन.सी.मिल राम मंदिर,ठा.प्यारेलाल चौक हनुमान मंदिर, शनिमंदिर, मानव मंदिर व गांधी चौक हनुमान मंदिर, मॉ पाताल भैरवी मंदिर, शारदा मंदिर, फिरंतीन मंदिर, बसंतपुर हनुमान मंदिर के अलावा शहर में स्थित अन्य मंदिरों में 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कर, कटिली झाडिया काटकर, दवा का छिडकाव कर चूना लाईन डाला जा रहा है। धार्मिक स्थलों मंदिरो में 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
-
रायपुर। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्मृति स्वरूप इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मौल श्री का पौधा रोपित किया। उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कृषि स्टार्ट अप, बायोटेक और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है। श्री साय के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है।
- रायपुर /भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज 20 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया श्री महामाया मंदिर परिसर में झाड़ू और पोछा लगाकर स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। स्वच्छता अभियान में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी भी उपस्थित थे।केन्द्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 500 सालों के संघर्ष की गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म 695 के पोस्टर का विमोचन भी किया। महामाया मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री व्यास नारायण तिवारी ने सभी आगुन्तकों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया और महामाया माता जी वाला चांदी का सिक्का स्मृति स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता श्री अशोक सामर्थ्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
- - मुख्यमंत्री श्री साय ने की खनिज विभाग के कामकाज की समीक्षा-देश की खनिज जरूरतों को पूरा करने में प्रदेश अग्रणी, संसाधनों का हो बेहतर उपयोगरायपुर// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि डीएमएफ की राशि का उपयोग खनन प्रभावितों के लिए होना चाहिए। प्रभावितों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में यह राशि प्राथमिकता के साथ खर्च होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में खनिज विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज और गतिविधियों की समीक्षा के दौरान यह बातें कही। मुख्यमंत्री श्री साय ने अधिकारियों से प्रदेश में खनिज के भंडारण, उत्खनन, इसके उपयोग तथा आपूर्ति सहित विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री पी.दयानंद और डॉ बसवराजू एस. उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में खनिज संसाधनों का विपुल भंडार मौजूद है और इससे प्रदेश को बड़े राजस्व की प्राप्ति भी होती है। देश की खनिज जरूरतों को पूरा करने में प्रदेश अग्रणी है। हमें कार्ययोजना तैयार कर संसाधनों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा देना होगा। देश के साथ-साथ प्रदेश के विकास में इन संसाधनों का समुचित लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।मुख्यमंत्री श्री साय ने बहुमूल्य खनिज जैसे सोना और हीरे के भंडारण, लिथियम, यूरेनियम, ग्रेफाइट तथा कोल बेड मीथेन आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने खनिजों की उपलब्धता का आकलन करने और उत्खनन की प्रक्रिया में विभागीय भूमिका पर भी चर्चा की। श्री साय ने कहा कि रेयर अर्थ एलिमेंट के प्रदेश में भंडारण भी उपलब्ध है, इनके उत्खनन की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं जाएं।मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध खनिज कोयले के भंडारण और इसकी आपूर्ति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध गौण खनिजों के उत्खनन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को लेकर चर्चा की। बैठक में खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
-
दुर्ग /कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति के संयुक्त तत्वावधान में बोर्ड परीक्षाओ को लेकर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हम होंगे कामयाब सेशन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य छात्र छात्राओं में स्व मूल्यांकन के द्वारा अपनी क्षमताओं और कमजोरियों को समझने में सहयोग करना है। परीक्षा के समय होने वाले मानसिक तनाव, परीक्षा से डर, दूसरो से पीछे रह जाने का डर, परीक्षा में अच्छे अंक लाने का दबाव,दूसरे बच्चो से तुलना किए जाने से डर, तैयारी अच्छी न होने के कारण डर जैसे , चिंता घबराहट जैसे विषयों में मार्गदर्शन एवं सहयोग करना है।
इस सेशन से छात्र छात्राओं में परीक्षा को मूल्यांकन की विधि समझने में मदद मिलेगी, कमजोर विषयों के तैयारी में मदद मिलेगी, असफलता से होने वाले मानसिक तनाव और चिंता के समय सामंजस्य बनाने में सहयोग मिलेगा, अच्छे एवं शांत वातावरण में पढ़ाई करने एवं पढ़ाई में छोटे छोटे लक्ष्य बनाकर उन्हें पूरा करने में मदद मिलेगा। सेशन के आयोजन में यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति के द्वारा जिला समन्वयक , ब्लॉक समन्वयक एवं युवोदय दुर्ग के दूत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित टीम के द्वारा जिले के अलग अलग स्कूलों का चयन कर हम होंगे कामयाब सेशन का आयोजन किया जाएगा। -
दुर्ग/ भारत सरकार के निर्देशानुसार व राज्य शासन के आदेशानुसार जिले मेें विभिन्न विभागों के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित कार्य जो हो चुके है तथा जो कार्य प्रगतिरत है। जिसमें हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी) मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम जो कि किसानों, पशुपालकों व मछुआरों के लिए लाभदायक योजनाएं शामिल है। उक्त कार्याे के लिए प्रधानमंत्री के माध्यम से विभागों को सम्मानित किया जायेगा।
*हर घर जल योजनाः* इस योजना के अंतर्गत जिले में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम, शासकीय भवन, स्वास्थ्य केंद्र में योजना का लाभ दिया जाना निश्चित है। इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों के कारण विभाग को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
*प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी)ः* ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, ग्रामीण विकास मंत्रालय पात्र ग्रामीण परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री आवास योजना- ग्रामीण एवं शहरी लागू की गई है। अब तक जिले में कई हितग्राहियों के घर का सपना पूरा हो चुका हैं।
*मिशन इंद्रधनुषः* मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से, सरकार का लक्ष्य संचार चुनौतियों का समाधान करके, प्रमुख हितधारकों के साथ वकालत के माध्यम से प्रशासनिक और वित्तीय प्रतिबद्धता को बढ़ाकर टीकाकरण सेवाओं के लिए उच्च मांग पैदा करना है; और; यह सुनिश्चित करना कि टीकाकरण से वंचित और आंशिक रूप से टीका लगाए गए बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
*प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाः* यह योजना यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के अनुसार शुरू की गई थी। इस योजना के तहत जिले के कई अस्पतालों में प्रवेश को अधिकृत किया गया है। आयुष्मान भारत के परिणामस्वरूप लक्षित लाभार्थियों के लिए अपनी जेब से होने वाले खर्च में भारी बचत हुई है। इसके अलावा जिले के कई निजी अस्पतालों को भी योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है।
*प्रधानमंत्री उज्जवला योजनाः* प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) जिले भर के गरीब परिवारों को स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। पीएमयूवाई के तहत गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को जमा मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है। पीएमयूवाई लाभार्थियों की एलपीजी खपत की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है।
*प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधिः* इस योजना के तीन अलग-अलग घटक हैं - ऋण वितरण, विक्रेता के परिवारों के लिए सुरक्षा जाल और डिजिटल लेनदेन। डिजिटल लेनदेन सहित पूरी योजना एक अभिनव डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है, जो विभिन्न हितधारकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जोड़ता है।
*प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजनाः* इस योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडों के अनुसार नकद प्रोत्साहन मिलता है। जिले की सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने का प्रयन्त किया जा रहा है।
*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाः* इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच के साथ-साथ गुणवत्ता में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि विश्वकर्मा घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकृत हों। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी।
*प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाः* इस योजना में गैर-कॉर्पाेरेट, गैर-कृषि लघु और सूक्ष्म उद्यमियों को आय सृजन गतिविधियों के लिए 10 लाख तक के आसान संपार्श्विक-मुक्त सूक्ष्म ऋण की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। पीएमएमवाई के तहत ऋण सदस्य ऋण संस्थानों (एमएलआई) यानी बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एमएफआई) और द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
*किसान क्रेडिट कार्ड स्कीमः* इस योजना का उद्देश्य व्यक्तिगत/संयुक्त उधारकर्ताओं वाले किसानों को लचीली और सरलीकृत प्रक्रिया के साथ एकल खिड़की के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त और समय पर ऋण सहायता प्रदान करना है। मालिक कृषक, किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या किसानों के संयुक्त देयता समूह (जेएलजी), जिनमें किरायेदार किसान, बटाईदार आदि शामिल हैं। बैंक अधिकारियों को मछली किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के भीतर केसीसी जारी करने का निर्देश दिया गया है। केसीसी को पशुपालन और डेयरी और मत्स्य पालन सहित संबद्ध गतिविधियां करने वाले किसानों तक बढ़ाया गया है।
-
दुर्ग /जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 08 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों के समीप स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों के आस-पास स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणों के माध्यम से मंदिरों की एवं उसके आस-पास की साफ-साफई की जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी श्रमदान कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के कुल 381 स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की लगभग 4000 महिलाओं द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अब-तक कुल 1500 धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई का कार्य किया जा चुका है।
- रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डॉ मनसुख मांडविया 20 जनवरी के छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित माँ महामाया मंदिर में दर्शन व पूजन-अर्चन के पश्चात मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे।केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया 20 जनवरी को सुबह 10 बजे गुजरात के अहमदाबाद से रवाना होकर 11.30 बजे रायपुर पहुँचेंगे। स्वानी विवेकानंद विमानतल से डॉ. मांडविया दोपहर 12 बजे महामाया मंदिर पहुँचेंगे। लगभग 30 मिनट यहाँ रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री 12.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय आएंगे। भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के बाद डॉ. मांडविया दोपहर 2.30 बजे प्रदेश विधानसभा पहुँचेंगे। यहाँ नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शिरकत करने बाद डॉ. मांडविया 4.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहाँ से शाम 5 बजे राजकोट (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेंगे।
- रायपुर | राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में “पावर कंट्रोल और कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी” पर 18 जनवरी 2024 से लेकर 20 जनवरी 2024 तक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा तीसरे अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह कांफ्रेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (आईईईई), इंडस्ट्री एप्लीकेशन सोसाइटी, छात्र शाखा एनआईटी रायपुर और आईईईई मध्य प्रदेश सेक्शन के सहयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। यह कांफ्रेंस दुनिया भर के रिसर्च स्कॉलर और छात्रों को इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी प्रगति पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करता है।इस कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक एनआईटी रायपुर के डायरेक्टर डॉ एन.वी रमना राव हैं। उद्घाटन समारोह के सम्मानित अतिथि वैज्ञानिक और प्रमुख आरआरसीएटी इंदौर, आरएफ बिजली आपूर्ति अनुभाग के श्री एम.के बड़ापंडा, और मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के सदस्य श्री पी.के.गुप्ता रहे | इस दौरान डीन (रिसर्च एंड कंसलटेंसी) डॉ. प्रभात दीवान, डीन (अकादमिक) ,डॉ. श्रीश वर्मा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की एचओडी और सम्मेलन की अध्यक्षा डॉ. अनामिका यादव तथा अन्य प्रतिष्ठित संकाय सदस्य और छात्र मौजूद रहें । इस कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ. सचिन जैन, प्रोफेसर, डॉ इभा कोले, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ एस पटनायक एसोसिएट प्रोफेसर, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग है |कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। इसके बाद डॉ. अनामिका यादव ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए सभा का उद्घाटन किया तथा उन्होने संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की शानदार यात्रा पर प्रकाश डाला और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभाग के कार्यों की के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस के लिए कुल 351 शोधपत्र पंजीकृत हुए थे जिनमें से 164 शोधपत्रो का चयन किया गया | डॉ. एन.वी रमना राव ने आयोजकों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की जो न केवल युवा छात्रों और विद्वानों की बढ़ती बुद्धि के लिए एक मंच प्रदान करता है, बल्कि प्रतिष्ठित वक्ताओं के अनुभव से प्राप्त ज्ञान को समझने का अमूल्य मौका भी प्रदान करता है।श्री गुप्ता ने बिजली नियंत्रण और उपयोग के महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला और इसके सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को चर्चा में सक्रिय रूप से शामिल होने को कहा और एक ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया। । श्री एम.के बडापंडा ने छात्रों से कॉन्क्लेव की पूरी क्षमता का उपयोग करने का आग्रह किया तथा सम्मेलन को न केवल एक कार्यक्रम के रूप में बल्कि एक परिवर्तनकारी अनुभव के रूप में देखने को कहा जो उनके बौद्धिक ज्ञान को आकार दे सके।डॉ. श्रीश वर्मा ने प्रतिष्ठित स्कोपस इंडेक्स्ड जर्नल्स में संस्थान के 1000 शोध पत्र प्रकाशनों को पार करने की उपलब्धि की घोषणा की। डॉ. दीवान ने शैक्षणिक वर्ष के भीतर नौ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के सफल आयोजन की घोषणा की। सम्मानित व्यक्तियों द्वारा स्मारिका प्रकाशित की गई जिसके बाद डॉ. शुभोजीत घोष ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।कॉन्क्लेव में तीन दिनों में 15 तकनीकी सेमिनार होंगे जिसमें आकर्षक पेपर प्रस्तुतियाँ और चर्चाएँ शामिल होंगी।
- -2027 तक मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु दिए निर्देशरायपुर /स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कल मलेरिया उन्मूलन पर तीन दिवसीय क्षेत्रीय संभागीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और ग्लोबल फंड्स सपोर्टेड सभी 10 राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष रूप से मलेरिया के मामलों की समीक्षा की गई। रायपुर में आयोजित बैठक में संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार, श्री राजीव मांझी, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. शासन, श्री जगदीश सोनकर, संयुक्त सचिव श्रीमती विमला नावरिया (छत्तीसगढ़ शासन) डॉ. तनु जैन निदेशक, एनसीवीबीडीसी (भारत सरकार) डॉ. रिंकू शर्मा संयुक्त संचालक, एनसीवीबीडीसी (भारत सरकार) सलाहकार एनवीबीडीसी डॉ. सी. एस. अग्रवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि व छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा के वरिष्ठ क्षेत्रीय संचालक के साथ सभी 10 राज्यों के (मलेरिया) कार्यक्रम अधिकारी व उनकी टीम समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे।स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मलेरिया उन्मूलन हेतु बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2030 तक मलेरिया उन्मूलन हेतु जो रोडमैप तैयार किया गया है। उक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर प्रयासरत है। वर्ष 2015 में वार्षिक परजीवी सूचकांक 5.21 से कम होकर वर्ष 2023 में 0.98 रिपोर्ट किया गया है। राज्य सरकार के द्वारा ट्राईबल क्षेत्रों में मलेरिया एक्शन प्लान के ऊपर भी कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश में 2020 से ‘मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान‘ का संचालन किया जा रहा है। । बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी 10 राज्यों में मलेरिया की स्थिति की जानकारी के साथ ही छत्तीसगढ़ में मलेरिया अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिनों द्वारा मलेरिया नियंत्रण की दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। मलेरिया नियंत्रण हेतु उन्होंने गुणवत्तापूर्ण माइक्रोस्कोपिक टेस्टिंग/आरडी टेस्ट बढ़ाने हेतु भी निर्देश दिए साथ ही मलेरिया के मरीजों की मृत्यु न हों इस पर भी जोर दिया। मलेरिया प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच व उपचार के साथ स्क्रीनिंग बढ़ाने के भी निर्देश संबंधितों को दिए।
- -स्वास्थ्य मंत्री ने स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण-अस्पताल में मरीजों के लिए टोकन सिस्टम लगाने के दिए निर्देशरायपुर, / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कोरबा जिले के प्रवास के दौरान स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय व संबद्ध जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को समय पर उपचार के साथ उचित व्यवहार मिले और उन्हें अस्पताल में गुणवत्ता मूलक भोजन उपलब्ध हो।स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बैठक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से कहा कि लोग डॉक्टर को भगवान मानते हैं। कुछ समय से डॉक्टरों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है, इसलिए चिकित्सकों को चाहिए कि वे मरीजों और आम जनता में अपने विश्वास को बनाए रखें, डॉक्टरों की मरीजों के प्रति जो सेवा भावना होनी चाहिए, वह भी बरकरार रहे। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक, स्टाफ तथा सुविधाएं पर्याप्त होती हैं, ऐसे में कोई मरीज सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अपेक्षा प्राइवेट अस्पताल की ओर रूख करे, यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हुए आवश्यकताओं की जानकारी ली और कमियों को पूरा करने की बात कही।स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि बाहर से उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अनावश्यक इधर-उधर भटकना न पड़े। यहां मरीजों को टोकन उपलब्ध कराने के साथ ही डिस्प्ले के माध्यम से उनके क्रम की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश देते हुए पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने आपातकालीन कक्ष, बर्न यूनिट, डायलिसिस कक्ष, मनोरोग उपचार कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, प्रसूति कक्ष का अवलोकन किया। महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों और नर्स को बेहतर उपचार करने के निर्देश देते हुए उनसे चर्चा भी की। अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने बाहर से आए मरीजों से भी चर्चा कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली।मरीजों के साथ हो बेहतर व्यवहार-मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों और अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों के साथ किसी प्रकार की अभद्रता व अनुचित व्यवहार न हो, उन्हें समय पर आवश्यक उपचार मिले, अस्पताल में मरीजों को दिया जाने वाला भोजन भी गुणवत्ता युक्त हो। साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर होने के साथ ही किसी प्रकार की गंदगी न हो। अस्पताल में मशीन खराब होने पर उच्च स्तर पर इसकी सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए। बैठक में मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों द्वारा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज संचालन की गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। मरीजों के लिए सिटी स्कैन, एमआरआई तथा अन्य आवश्यकताओं की जानकारी दी गई। मंत्री श्री जायसवाल ने कम से कम दर पर सिटी स्कैन की व्यवस्था हो सके इस दिशा में कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सोनोग्राफी, डायलिसिस के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्री जायसवाल ने आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर बनाने उच्च स्तर पर बैठक आयोजित करने और आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। बैठक में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी, अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर आदि उपस्थित थे।










.jpg)


.jpg)






.jpeg)

.jpg)



.jpg)
