- Home
- छत्तीसगढ़
- -26 दिसंबर को होगा पूरे देश में वीर बाल दिवस का आयोजन व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश के प्रसारण-राज्य में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता के साथ हो रही हैं विभिन्न गतिविधियां-राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान का भाव एवं देश प्रेम के मूल्यों को स्थापित करने के उद्देश्य से हो रहे कई आयोजनरायपुर ।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस को जोर शोर से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए सभी कलेक्टरों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वीर बाल दिवस के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत, उच्च शिक्षा और नगरीय प्रशासन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। गतिविधियों में एनवायके, एनएसएस, एनसीसी के वालेंटियर्स से मोबिलाईजेशन में सहयोग लेने भी कहा गया है।श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस की स्मृति में पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन होगा और वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।वीर बाल दिवस के पूर्व 22 एवं 23 दिसंबर को माई भारत पोर्टल पर किशोर लड़कियों और लड़कों का पंजीकरण और गतिविधियों को पोर्टल में अपलोड कराया गया है। इस दौरान विकसित भारत हेतु शपथ लेने एवं वीर बाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, प्रतियोगिता में बहादुरी के विषय पर चित्रकला, पठन (सस्वर पाठ), गायन, कविता और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए गतिविधियों में विशेषकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से पुरस्कृत पूर्व विजेताओं के अनुभवों को साझा किया जाएगा।
- -मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक अमल पहुंच रहा है विशेष पिछड़ी जनजातियों के बसाहट,टोला, पारा एवं घर तक-पोषण चौपाल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों को समस्याओं से कराया जा रहा है अवगत-पोषण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देकर किया जा रहा है जागरूक-योजना के क्रियान्वयन से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को लाभान्वित करने का उद्देश्यरायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रशासनिक अमला राज्य के विशेष पिछड़ी जनजातियों को पोषण चौपाल के माध्यम से जागरूक कर कर रहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पूरा प्रशासनिक अमला विशेष पिछड़ी जनजातियों के पंचायत, बसाहट, टोला पारा एवं घर द्वार तक पहुंच कर बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से पोषण चौपाल लगाकर विभिन्न प्रकार के समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत करा रहे हैं। इस दौरान प्रशासन की तरफ से कड़ी ठंड को देखते हुए पीवीजीटी समूह के सदस्यों को स्वेटर, कंबल सहित खाद्यान्न सामग्री का भी वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले के बगीचा, कुनकुरी और मनोरा क्षेत्र के पीवीजीटी समूहों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों ने पोषण चौपाल लगाकर पौष्टिक आहार के संबंध में उन्हें जानकारी देकर जागरुक एवं प्रेरित किया।मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष शिविर का आयोजन बगीचा, मनोरा और कुनकुरी विकासखंड के विशेष जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर क्षेत्र के 94 ग्राम पंचायत के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में शिविर एवं बसाहट, टोलापारा, मोहल्ला में सर्वे किया गया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूरे राज्य में सर्वे के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंर्तगत जिले में विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिविर लगाकर समस्याओं से अवगत होने निर्देश दिए हैं ताकि चिन्हांकित सभी पी.वी.टी.जी. समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर उन्हें लाभ प्रदान कराया जा सके और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्य योजना के बनाई जा सके।गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।
-
=सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
=पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी स्मृतियों के संबंध में एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की होगी झलकरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय नालंदा परिसर में सोमवार को छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोती हुई तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित होते छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की झलकी दिखाई जाएगी।प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें अटल जी के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में आरंभ हुए हैं जिनसे छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में इनका अवलोकन भी किया जा सकेगा। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है जिनका लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।प्रदर्शनी सातों दिन आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। file photo - -राजधानी में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन शामिल हुए उप मुख्यमंत्री-साहू समाज के नव निर्वाचित विधायक हुए सम्मानितरायपुर /उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा है कि साहू समाज समय के अनुरूप अन्य समाजों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है और प्रदेश और देश की तरक्की में योगदान दे रहा है। वे आज राजधानी रायपुर के कर्मा धाम कृष्णा नगर में आयोजित साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा उप मुख्यमंत्री श्री साव को पगड़ी पहनाकर तथा त्रिशूल भेंटकर सम्मानित किया।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन से यह सिद्ध होता है कि साहू समाज एक विकसित समाज है। साहू समाज की विशेषता ईमानदारी और मेहनत है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम पूरी दुनिया मे किया है। समाज के मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले युवक-युवतियों को अपनी शुभकामनाएं दी। साहू समाज द्वारा ग्राम बोइझरा (भखारा) निवासी श्री टेमन लाल साहू समाज को दो एकड़ जमीन दान करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सहित स्थानीय साहू समाज के पार्षदगण एवं छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष श्री केशव राम साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम में नव निर्वाचित विधायकों का छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इनमें रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोती लाल साहू, राजिम विधायक श्री रोहित साहू, बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कसडोल विधायक श्री संदीप साहू, डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू, भाटापारा विधायक श्री इन्द्र साव, धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू, जैजैपुर विधायक श्री बालेश्वर साहू और साजा विधायक श्री ईश्वर साहू शामिल हैं।
- -06 विधानसभा क्षेत्रों से आए यादव समाज के लोगों ने श्री साय को मुख्यमंत्री बनने पर दी बधाई-खुमरी और परंपरागत पोशाक पहनाकर मुख्यमंत्री का किया अभिवादनरायपु । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज यहां राजधानी रायपुर स्थित राज्य अतिथि गृह पहुना में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 06 विधानसभा क्षेत्रों से आए यादव समाज के प्रतिनिधिमंडलों ने सौजन्य मुलाकात की। यादव (राउत) समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री साय को खुमरी और परंपरागत पोशाक पहनाकर सम्मानित किया और भगवान राधा-कृष्ण का छायाचित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बड़ी संख्या में यादव समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं भी दी। मुख्यमंत्री श्री साय ने आत्मीयता के साथ सभी का अभिवादन स्वीकारामुख्यमंत्री से मिलने मुंगेली, बिल्हा, लोरमी, नवागढ़, पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस अवसर पर यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री धनीराम यादव के साथ ओम यादव, सूरज यादव, ओंकार यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।
- टी सहदेवभिलाई नगर। गुरु गोविंद सिंह के चारों साहेबजादों और माता गुजरी जी के शहादत सप्ताह के दौरान ठंड के प्रकोप और शीतलहर से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए 'स्त्री सत्संग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा, दुर्ग' ने गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर मानवता की सेवा की है। कंबल वितरण का कार्य सेक्टर 06 के साईं मंदिर, दुर्ग के शनि मंदिर और रुआबांधा बस्ती में किया गया। 22 दिसंबर से शुरू शहादत सप्ताह में सौ से ज्यादा कंबलों का वितरण हो चुका है।श्री गुरु सिंघ सभा पिछले सालों में खाद्य सामग्री भी वितरित कर चुकी है। कंबल वितरण का यह पहला वर्ष है। अच्छी गुणवत्ता वाले नए कंबलों को पाकर बेघरबार और निराश्रित लोगों के चेहरे खिल उठे। कंबल वितरण में स्त्री सत्संग की जत्थेदार सतनाम कौर विरदी, बल, रश्मीत कौर, हरजीत कौर, इंद्रपाल कौर विरदी और परमजीत शामिल हुई।
- भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर 968 नागरिकों ने शिविर स्थल पर पहुंच कर योजन के लिए आवेदन जमा किये । महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी.सदस्य लालचंद वर्मा,पार्षद महेश वर्मा आयुक्त रोहित व्यास अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर मंगल बाजार कोहका एवं हरा मैदान कांद्रेक्टर कालोनी सुपेला मे शिविर का शुभारंभ किये।विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का लाभ लेने तथा योजना को जानने समझने के लिए रविवार को 5 हजार से अधिक नागरिकगण शिविर स्थल पर पहुँचे उनमे खासा उत्साह देखा गया । लोग शिविर मे पहुँच कर शासन द्वारा चलाए जा रहे जनहितैषी योजनाओ के फार्म भर रहे है स्थल पर ही जिला स्वास्थ विभाग के डाक्टर मौजुद है लोग अपना परीक्षण करवा कर निःशुल्क दवा प्राप्त कर रहे है।मेरी कहानी मेरी जुबानीशिविर स्थल पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी गोदावरी वर्मा, पंकज सिंग, स्वनिधि योजना के शैलेश कुमारी,सुधीर चौधरी, सुरेखा बाई,पी.भास्कर राव, कनक लता पी.एम.आवास के गोवर्धन वर्मा, राजू वर्मा सरोज साहू ने लोगो को बताया कि कैसे उनको शासन की योजना का लाभ प्राप्त हुआ।शिविर स्थल पर उज्जवला के गैस किट तथा स्वनिधि के प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के गोद भराई योजना के तहत लक्ष्मी देवांगन,यामिनी,प्रमिला साहू, आरती वर्मा मधु वर्मा को किट तथा स्वस्थ शिशु के लिए हर्षित वर्मा, कुशल निषाद, सारांश, लक्ष्य वर्मा नन्हे बच्चो को सुपोषण प्रमाण पत्र प्रदान किये। शिविर स्थल पर जनप्रतिनिधियों उपस्थित नागरिको, अधिकारी कर्मचारियों ने भारत को विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लिए.। शासकीय स्कुल के बालक बालिकाओं ने छत्तीसगढी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शिविर में पूर्व पार्षद राजेश प्रधान, अनिता वर्मा सहित क्षेत्र के नागरिक अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।
-
=मुख्यमंत्री बटन दबाकर करेंगे खाते में राशि का अंतरण
=सभी ब्लॉकों में होंगे कार्यक्रम, तैयारियां पूर्णबिलासपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सुशासन दिवस के मौके पर कल 25 दिसंबर को किसानों के दो साल का बकाया बोनस वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। बिलासपुर जिले के 60 हजार किसानों के खातों में 197 करोड़ रुपए जमा हो जायेगी। मुख्यमंत्री रायपुर से वीसी के जरिए बटन दबाकर राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। बिल्हा के कुछ किसानों से वर्चुअली संवाद भी करेंगे। जिले की चारों ब्लॉकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुशासन दिवस व बोनस वितरण संबंधी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण सामारोह का आयोजन हर विकासखंड में 25 दिसंबर 2023 को किया जायेगा। जिला बिलासपुर अंतर्गत चारों विकासखंड बिल्हा, तखतपुर, कोटा एवम मस्तूरी में सुशासन दिवस का आयोजन होगा। शासन के निर्देश अनुसार विकासखंड बिल्हा में विधायक श्री धरम लाल कौशिक , तखतपुर में विधायक श्री धर्मजीत सिंह , कोटा में विधायक बेलतेरा श्री सुशांत शुक्ला और मस्तूरी में विधायक बिलासपुर श्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस दिन कृषकों को पूर्व वर्ष 14-15 और 15-16 का शेष बोनस की राशि, जो 300/- प्रति क्विंटल है उनके खाते में अंतरित की जाएगी। बिल्हा, कोटा, तखतपुर और मस्तूरी चारो विकासखंड में लगभग 62000 कृषकों को लगभग 197 करोड़ रुपए उनके खाते में अंतरित होगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के मार्गदर्शन में शासन के निर्देश अनुसार सारी तैयारियां पूर्ण करा ली गई है। विकासखंड बिल्हा में धान मंडी प्रांगण, तखतपुर में धान मंडी प्रांगण, कोटा में खेल मैदान और मस्तूरी में मंडी प्रांगण में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी विकासखंड बिल्हा में कृषकों से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में बोनस पाने वाले कृषकों को बोनस प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा। - = हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारीबालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 578 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 60 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 45 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 64 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 55 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 89 किसानों का आवेदन लिया गया।उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम भोईनापार एवं खपरी और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बहेराभाठा एवं पीपरखार ना तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मुंदेरा एवं देवरी द में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम भोईनापार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 06 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम खपरी में आयोजित शिविर में हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 158 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 18 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 06 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 05 किसानों का आवेदन लिया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 08 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 05 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बहेराभाठा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 67 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 09 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 07 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम पीपरखार ना में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 75 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 11 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 01 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 27 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 18 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मुंदेरा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 175 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 25 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 19 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 02 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 70 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम देवरी द में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 17 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 13 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 20 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 24 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 07 किसानों का आवेदन लिया गया।
- बालोद । केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत सोमवार 25 दिसम्बर को बालोद विकासखण्ड के ग्राम बोरी में सुबह 10 बजे एवं ग्राम भेंगारी में दोपहर 02.30 बजे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सोरली में सुबह 10 बजे एवं ग्राम कापसी में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भरदाखुर्द में 10 बजे एवं मोंहदीपाट में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। file photo
- बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि इस हेतु गांधी भवन बुधवारी बाजार बालोद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं कविता पाठ का आयोजन 25 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से किया जाएगा। उन्होने उक्त कार्यक्रम में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से संबंधित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इण्डिया योजना, आधार कार्ड निर्माण एवं संशोधन एवं स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं से संबंधित जानकारी भी प्रदाय की जाएगी। श्री अग्रहरि ने सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से उपस्थिति की अपील की है।
- बालोद । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत बालोद के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के धान बोनस राशि का वितरण किसानों के बैंक खातों में आॅनलाईन जारी के साथ-साथ किसानों को बोनस राशि वितरण का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
- -पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होंगे अनेक कार्यक्रम-निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक लेंगे सुशासन स्थापित करने का संकल्प-सप्ताह भर तक चलेगा स्वच्छता अभियानबिलासपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में जिले की सभी नगरीय निकायों, जनपदों एवं ग्राम पंचायतों में मनाई जाएगी। राज्य शासन की दिशानिर्देशों के अनुरूप इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 के पूर्व ग्राम पंचायतों व नगरीय निकायों में पहले से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई आवश्यक मरम्मत आदि करा लिया गया है। सुशासन दिवस के दिन निर्वाचित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लेंगे। इसी क्रम में ग्राम और ग्राम पंचायतों में 25 दिसंबर से आगामी एक सप्ताह तक स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।सुशासन दिवस 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक से प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाएगा। गावों की तरह शहरों में भी सुशासन दिवस मनाया जायेगा। निगम क्षेत्रों में अटल जी की कविता पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। उन्होंने निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं पालन प्रतिवेदन संचालक, पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ तथा संचालक नगरीय प्रशासन , नया रायपुर भेजने को भी कहा है।
-
रायपुर । कभी सफल शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन कर चुके आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भानसोज सहित इस क्षेत्र के ग्रामों में बिक रहे अवैध शराब के खिलाफ जारी आंदोलन का भविष्य क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह के रूख पर निर्भर करेगा । आंदोलन से जुड़े ग्रामों के ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने यह बात कहते हुये कुछ दिन इंतजार करो व देखो की रणनीति अपनाने की सलाह दी ।
विधायक बनने के पूर्व श्री सिंह द्वारा गठित सतनाम सेना के साथ कई ग्रामों में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सीधी कार्यवाही किये जाने का स्मरण दिलाते हुये उन्होंने अपेक्षा की है कि सत्ताधारी दल के विधायक होने के चलते अब वे स्थानीय आबकारी व पुलिस प्रशासन को क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के साथ - साथ गांजा , जुआ व नशीली दवाइयां पर हर कीमत पर अंकुश लगाने ताकीद करेंगे और असफलता की स्थिति में ठोस प्रशासनिक कार्यवाही कराने से भी पीछे नहीं हटेंगे । धरसीवां क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अनुज शर्मा द्वारा चुनावी अभियान के दौरान कोचियों को अपना धंधा समेट लेने की सार्वजनिक चेतावनी व शपथग्रहण के बाद बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में दिये गये स्पष्ट निर्देश की तरह श्री सिंह से भी ऐसा ही सार्वजनिक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है । सन् 93-94 आबकारी सत्र में सफल शराबभट्ठी विरोधी आंदोलन कर चुके आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम भानसोज सहित आंदोलन से जुड़े इसी थाना क्षेत्र सहित मंदिर हसौद व खरोरा थाना क्षेत्र के 30-35 ग्रामों में से अधिकांश में भी लिप्त तत्वों के हौसले बुलंद होने की जानकारी उन्होंने दी है । -
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी को उत्तरप्रदेश की के.बी. हिन्दी सेवा न्यास व डॉ. मिथिलेश दीक्षित साहित्य-संस्कृति सेवा न्यास बिसौली द्वारा 19 नवंबर 2023 को आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में कैलासो देवी काव्य भूषण श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें हिन्दी भाषा के समग्र प्रादेय, विकास, उन्नयन एवं संपादन तथा काव्य लेखन के लिए प्रदान किया गया है।
इसके पूर्व डॉ. रेशमा अंसारी को इस वर्ष विश्व हिन्दी प्रचार-प्रसार समिति, दिल्ली द्वारा शिक्षक अचीवर्स अवार्ड-2023 तथा के.बी. हिन्दी सेवा न्यास द्वारा जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। विश्व हिन्दी प्रचार समिति, दिल्ली द्वारा वर्ष 2022 में भी उन्हें शिक्षक अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्याक्ष डॉ. रेशमा अंसारी हिन्दी भाषा और साहित्य के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध शोध-सम्मेलनों के आयोजन, भागीदारी और शोध पत्रों तथा पुस्तकों के प्रकाशन सहित विविध रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन में उन्होंने विशेष योगदान दिया है। उन्हें उपर्युक्त सम्मान हिन्दी भाषा के विकास, उन्नयन, सम्पादन, साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा, संगीत एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका हेतु दिया गया है। डॉ. अंसारी की इस उपलब्धि पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा, डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण सहित मैट्स परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। - -कोटा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने भरे आवेदन-प्रत्येक शिविर में लोगों की उमड़ रही भीड़बिलासपुर, /केंद्रीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटें हुए हितग्राहियों को योजनाओ से जोड़ने शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन 23 दिसम्बर को विकासखंड कोटा में ग्राम बरद्वार मे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे जनप्रतिनिधि श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री मोहित जायसवाल, कोटा एसडीएम श्री अमित सिन्हा, कोटा ब्लॉक सीईओ श्री युवराज सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में आवास योजना के , उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए। इसी तरह अन्य योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभार्थी बनने लोग विभिन्न स्टालों में पहुंचे।
- भिलाईनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दुसरे दिन कोसानगर एवं संजय नगर मैदान मे लगाया गया जहाँ 6 हजार से अधिक लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये और 1137 लोगो ने विभिन्न योजना के फार्म भरे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर शनिवार को कोसानगर राधाकृष्ण मंदिर के पास तथा संजय नगर तालाब मैदान मे आयोजित किया गया जहां ब्रिजेश बिजपुरिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, एम.आई.सी सदस्य संदीप निरंकारी , चन्द्रशेखर गवई पार्षद चंद्रेश्वर बांधे, रवि शंकर कुर्रे, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, आयुक्त रोहित व्यास ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर को प्रारंभ किये। शिविर मे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड आदि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में 1137 लोगो ने आवेदन भर कर जमा किये।मेरी कहानी मेरी जुबानीशिविर मे शासन के विभिन्न योजना के लाभार्थी लक्ष्मी मिश्रा, साधना ताम्रकार, अब्दुल्ला अहमद,एम अनिता,के.कामेश्वरी, बालकृष्ण पाण्डेय, राजकुमार प्रसाद, विष्णु प्रसाद, नीलमणि गायकवाड़, केवन्त लाल, दस्मत साहू ने अपनी विचार बताए। शिविर मे नागरिकों जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारियों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिए.शिविर स्थल पर शासकीय स्कुल के बालक बालिकाओं ने छत्तीसगढी संस्कृति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। रविवार को शिविर कांटेक्टर कालोनी सुपेला तथा मंगल बाजार कोहका मे आयोजित किया गया.है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ललिता पिल्ले,संतोष श्रीरांगे,शंकर लाल देवांगन सहित क्षेत्र के नागरिक अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे।
- तीन वर्गो में क्वीज एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजनबालोद ।भारत सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में निकाली गयी विकसित भारत संकल्प यात्रा का बालोद शहर में आगमन 27 दिसंबर बुधवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय सरदार पटेल मैदान में होने जा रहा है। इस यात्रा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टप इंडिया, स्टैण्डअप इंडिया, आधार कार्ड निर्माण एवं संशोधन तथा स्वास्थ्य सेवा योजना से हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। इस शिविर में उक्त योजनाओ में हितग्राहियो का पंजीकरण का कार्य भी किया जावेगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल को फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में आज नगर पालिका परिषद बालोद के सभागृह में पार्षदो की एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारियो ने पार्षदो को भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उनके प्रश्नो का समाधान करते हुए पंजीयन से संबधित आवश्यक पात्रता के संबंध में अवगत भी कराया।नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर शाला स्तर पर हाई स्कूल व हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओ, महाविद्यालय व आईटीआई तथा ओपन समूह इस प्रकार तीन वर्गो के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है। इसके अलावा क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है । जिसमें भारत सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ की पात्रता एवं अन्य संबंध में उपस्थित जनों से कार्यक्रम स्थल पर ही प्रश्न पूछे जायेगे और जिन प्रतिभागियो द्वारा सही जवाब दिया जायेगा उन्हे स्थल पर ही पुरूस्कार से सम्मानित किया जावेगा। इसी प्रकार एकल डांस एवं समूह डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी तीन वर्गो में शाला स्तर पर हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओ के लिए, महाविद्यालय एवं आईटीआई के लिए तथा ओपन समूह पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। इन प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरूस्कार 2 हजार रूपये द्वितीय पुरूस्कार 1 हजार रूपये तथा तृतीय पुरूस्कार 500 रूपये तथा सांत्वना पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इन प्रतिभागियो का चयन निर्णायक मण्डलो द्वारा स्थल पर ही किया जाकर समारोह स्थल पर ही पुरूस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा। कार्यक्रम में स्केनर, बारकोड भी लगाये गये है, जिसमें सेल्फी लेकर अपलोड करने पर भारत सरकार के पोर्टल पर प्रविष्ट किया जायेगा। इसके लिए उक्त दिवस को कार्यक्रम स्थल फ्री-वाईफाई जोन भी बनाया जा रहा है। इन सभी प्रतियोगिताओ में जिन प्रतिभागी का चयन होगा उसे भारत सरकार के पोर्टल में दर्ज किया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागियो का चयन होने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जावेगा। जनसुविधा के लिए फूड जोन भी बनाया जा रहा है ।नगर पालिका परिषद बालोद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन स्थल पर ही किया जायेगा और उसके लिए प्रतिभागी अपना नाम नगर पालिका में दर्ज करा सकते है। एकल और समूह डांस के लिए भी नियम शर्ते निधारित की गयी है और उनका नाम नगर पालिका में दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में कैशियर श्रीमती हेमलता जैन से सम्पर्क कर उनके पास नाम दर्ज कराया जा सकता है। उन्होने आगे बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागो के अलग अलग स्टाॅल एवं कैम्प लगाये जा रहे है। जिसमें हितग्राहियो के पंजीयन के उपरांत उन्हे लाभाविन्त करने का कार्य भी किया जायेगा। इसी कड़ी में हेल्थ मैगा कैम्प भी लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न बीमारियो के इलाज के अलावा दवाईया भी वितरण की जायेगी। स्थल पर आयुष्मान कार्ड, उज्जवला कार्ड व केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओ के कार्ड भी बनाकर हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ।
- -हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारीबालोद । केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 740 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 47 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 34 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 35 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 38 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 12 किसानों का आवेदन लिया गया।उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा एवं टेकापार और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा एवं खपराभाट तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोडेला एवं भिलाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 400 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 05 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम टेकापार में आयोजित शिविर में 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 08 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 18 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 05 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 07 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 02 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम खपराभाट में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 82 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 06 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 12 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 01 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गोड़ेला में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 30 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 11 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 09 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 09 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम भिलाई में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 79 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 11 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 20 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 20 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 07 किसानों का आवेदन लिया गया।
- बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत रविवार 24 दिसम्बर को बालोद विकासखण्ड के ग्राम भोईनापार में सुबह 10 बजे एवं ग्राम खपरी में दोपहर 02.30 बजे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बहेराभाठा में सुबह 10 बजे एवं ग्राम पीपरखार में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम चीरचार में 10 बजे एवं देवरी में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। file photo
- -*विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए बेलतरा विधायक *-*आठवें दिन शिविर में 7 हजार लोग हुए शामिल *-कल सुबह सकरी और दोपहर को अमेरी में शिविर*बिलासपुर /प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और सुशासन की बदौलत केंद्रीय योजनाओं का लाभ आज देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है। कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक का जीवन संवर रहा है.उक्त बाते विकसित भारत संकल्प यात्रा के बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने नागरिकों और हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा। यात्रा के आज आठवें दिन नगर निगम सीमा क्षेत्र में दो शिविरों का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे प्राथमिक शाला बिरकोना और दोपहर 1.30 बजे से कोनी में केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास मैदान में आयोजित किया गया जिसमें 6855 लोग शामिल हुए।बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के हर शहर हर गांव तक पहुंच रही है। विकास और योजनाओं का लाभ सीमित शहर और कुछ लोगों तक पहुंचने की परंपरा को पीएम नरेंद्र मोदी जी ने खत्म कर साढ़े नौ सालों में हर वर्ग तक मदद, विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आवासहीनों को घर,नागरिकों को मुफ्त में इलाज, महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन,कोरोना काल में नुकसान उठाने वाले छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि के ज़रिए ऊपर उठाने का काम,किसानों को सम्मान निधि,फसल बीमा,देश में स्वच्छता का दीप अगर किसी ने जलाया तो वह मोदी जी की सरकार ने है। आज छ.ग. में भी पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित के कार्यों का श्री गणेश हो चुका है,कैबिनेट की पहली बैठक में ही राज्य के 18 लाख बेघर लोगों को आवास का निर्णय लिया गया है अब हम दो साला का बकाया बोनस और 3100 रूपये क्विंटल में धान खरीदने जा रहे हैं। मोदी जी की हर गारंटी पूरी हो रही है।शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 237, आयुष्मान कार्ड के लिए 815 आधार कार्ड के लिए 270 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 620,पीएम आवास के लिए 1417 पीएम विश्वाकर्मा 200 और 1782 लोगो ने अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 28 हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपना अनुभव साझा किया।शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, स्टार्टप योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई व लाभ लेने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराई गई। शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हे शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है, जिसका लाभ अब उन्हे मिलेगा।उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली बिरकोना नगर अंजली निर्मलकर और ममता सूर्यवंशी ने बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी, जिससे निकलने वाले धुुएं से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था। शिविर में आकर समस्त दस्तावेज जमा करने पर उन्हे तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया। अब उन्हे खाना बनाने में आसानी होगी। वहीं सड़क पर व्यवसाय करने वाले कोनी के गजानंद मराठा और बिरकोना के दिलीप साहू को पीएम स्वनिधि के तहत वित्तीय सहायता मिलने पर उन्होंने बताया की कोरोना के बाद से उनका व्यापार ठप्प पड़ गया है,इस सहायता से उन्हें व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। शिविर में पात्र हितग्राही भोलाराम पटेल,चंपा मानिकपूरी, रामकुमार पटेल,शांति बंजारे को पीएम आवास योजना के तहत आवास का तोहफा मिला।24 दिसम्बर को सकरी और अमेरी में शिविर *कल 24 दिसम्बर को सवेरे 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आत्मानंद स्कूल मैदान सकरी और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक मिडिल स्कूल अमेरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन किया गया है।
-
-यज्ञाचार्य त्रिनाथ पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों से हवन कराया- इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में नीलम चन्नाकेशवलु और पी मुरहरि उपस्थित रहे-नारायण सेवा यानी कि भंडारे का भी आयोजन किया गया-गीता महायज्ञ, विष्णु तथा ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र पाठन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुएटी सहदेवभिलाई नगर। सेक्टर 07 स्थित माताधाम मंदिर में मां मंकिनम्मा जनकल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को गीता जयंती आध्यात्मिक वातावरण में मनाई गई। मंदिर प्रांगण में शनिवार को भक्ति भाव से आयोजित गीता महायज्ञ में यज्ञाचार्य त्रिनाथ पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमानों से हवन कराया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। यज्ञाचार्य ने बताया कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन को गीता का पवित्र ज्ञान दिया था। इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में नीलम चन्नाकेशवलु और पी मुरहरि उपस्थित रहे।महायज्ञ में अठारह अध्यायों का कराया गया पाठश्रीमद् भगवद्गीता प्रचार संघ द्वारा संपन्न महायज्ञ का यह सत्रहवां वर्ष था। इस दौरान प्रचार संघ ने पूरे 18 अध्यायों का पाठ कराया। महायज्ञ में लगाए गए हर-हर महादेव, भगवान कृष्ण, माता दुर्गा तथा मां मंकिनम्मा के जयकारे से आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए बारी- बारी से सबको आहुतियां देने का अवसर दिया गया। इस अवसर पर दोपहर को नारायण सेवा यानी कि भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। अनुष्ठान में ऐसा नजारा भी देखने को मिला जब श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक के रूप में त्रिशूल का प्रतीक लगाया गया।भक्तों ने किया विष्णु तथा ललिता सहस्त्रनाम को आत्मसातसुबह छः बजे मंदिर परिसर से शुरू हुई संकीर्तन यात्रा सेक्टर 07 तथा सेक्टर 06 के मुख्य मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु भगवान कृष्ण का कीर्तन करते हुए चल रहे थे। उसके बाद ध्वजारोहण तथा कलश स्थापना की गई। तत्पश्चात गीता महायज्ञ प्रारंभ हुआ, जिसमें साढ़े तीन घंटे तक यजमानों ने आहुतियां दीं। यज्ञ के बाद विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ कर श्री हरि के नामों की महिमा का वर्णन किया गया और उसके बाद ललिता सहस्त्रनाम का पठन कर देवी पार्वती के हजार नामों का जाप किया गया, दोनों ही स्तोत्रों को भक्तगणों ने भावविभोर होकर आत्मसात किया। शाम को भजन संकीर्तन के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन हुआ। गीता महायज्ञ, विष्णु तथा ललिता सहस्त्रनाम स्तोत्र पाठन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। - रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में संचालित अखिल भारतीय समन्वित सब्जी उन्नयन परियोजना का वार्षिक मूल्यांकन अखिल भारतीय सब्जी अनुसंधान परियोजना के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने इस परियोजना के तहत टमाटर, बैंगन, मिर्च, फ्रेंच बीन, सेम तथा अन्य सब्जी वर्गीय फसलों पर चल रहे अनुसंधान कार्यों का निरीक्षण किया एवं अनुसंधान कार्यों की सराहना की। इस परियोजना के अंतर्गत रायपुर केन्द्र में सब्जियों की नवीन जातियों का विकास, सब्जियों में रोग व्याधियों का प्रबंधन, रोग रोधी प्रजातियों का मूल्यांकन, सब्जीयों में कीट व्याधियों का प्रबंधन तथा उन्नत सब्जी बीज उत्पादन संबंधी अनुसंधान कार्य किये जाते है। इस परियोजना का संचालन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अखिल भारतीय समन्वित सब्जी अनुसंधान परियोजना, वाराणसी के सहयोग से किया जाता है। परियोजना के वार्षिक मूल्यांकन के दौरान परियोजना से संबंधित वैज्ञानिक डॉ. धनंजय शर्मा, डॉ. सी.पी. खरे, डॉ. जितेन्द्र त्रिवेदी, डॉ. विजय सोनी तथा सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला एवं अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे।भ्रमण के दौरान परियोजना समन्वयक डॉ. राजेश कुमार ने छत्तीसगढ़ अंचल में बरबट्टी जैसे गुण वाले सेम पर किये जा रहे अनुसंधान कार्यों की प्रशंसा की और उन्होंने वैज्ञानिकों को इस किस्म से सेम की नवीन किस्म विकसित करने हेतु मार्ग दर्शन दिया।डॉ. राजेश कुमार ने सब्जियों में लगने वाले रोगों के मूल्यांकन एवं मृदा जनित रोगों के प्रबंधन में सुक्ष्म जीवों का उपयोग कर रोग नियंत्रण की प्रभावी तकनीक विकसित करने के कार्यों को सराहा और साथ ही मिर्च में लीफ कर्ल रोग के लिए रोग प्रतिरोधी जातियां के मूल्यांकन के कार्य की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने सब्जी बीज उत्पादन के क्षेत्र में परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों में संतोष प्रकट करते हुए आगामी वर्षां में और अधिक बीजोत्पादन का लक्ष्य तय करने के लिए वैज्ञानिकों से आव्हान किया। भ्रमण के दौरान डॉ. राजेश कुमार ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में संचालित इस परियोजना के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का अनुरोध किया तथा राज्य में सब्जी अनुसंधान से संबंधित कार्यक्रमों की चर्चा की एवं विश्वविद्यालय में इस परियोजना के तहत किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी से भी मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित क्रॉप डॉक्टर एप्प के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए इस एप्प का उपयोग सब्जी अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत देशभर के केन्द्रों में किये जाने के संबंध में विचारविमर्श किया।इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं विभाग के वैज्ञानिकों के लिए परिचर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें परियोजना समन्वयक डॉ. राजेश कुमार ने छत्तीसगढ़ राज्य में सब्जी विकास अनुसंधान की व्यापक संभावनाओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया तथा सब्जी अनुसंधान के क्षेत्र में पूरे देश में चल रहे कार्यक्रमों की रूप रेखा के बारे में छात्रों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव व श्री विजय शर्मा भी उनके साथ थे।
- -युवाओं में राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान का भाव एवं देश प्रेम के मूल्यों को स्थापित करने के उद्देश्य से होंगे कई आयोजन-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का होगा प्रसारण-संस्कृति मंत्रालय द्वारा ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग और डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन-प्रदेश में वीर बाल प्रतियोगिता के साथ होंगी कई गतिविधियांरायपुर, / देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इस दौरान वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गौरतलब है कि वीर बाल दिवस श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के सर्वाेच्च बलिदान और साहस की स्मृति में मनाया जाता है।छत्तीसगढ़ में वीर बाल दिवस को जोर शोर से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए सभी कलेक्टरों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वीर बाल दिवस के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पंचायत, उच्च शिक्षा और नगरीय प्रशासन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। गतिविधियों में एनवायके, एनएसएस, एनसीसी के वालेंटियर्स से मोबिलाईजेशन में सहयोग लेने भी कहा गया है।प्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए गतिविधियों में विशेषकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से पुरस्कृत पूर्व विजेताओं के अनुभवों को साझा किया जाएगा।वीर बाल दिवस के पूर्व 22 एवं 23 दिसंबर को माई भारत पोर्टल पर किशोर लड़कियों और लड़कों का पंजीकरण और गतिविधियों को पोर्टल में अपलोड कराया जा रहा है। इस दौरान विकसित भारत हेतु शपथ लेने एवं वीर बाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, प्रतियोगिता में बहादुरी के विषय पर चित्रकला, पठन (सस्वर पाठ), गायन, कविता और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

.jpg)

.jpg)








.jpg)
.jpg)


.jpg)



.jpg)




.jpg)
.jpeg)
