- Home
- छत्तीसगढ़
-
-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य के किसानों को धान के दो साल के बकाया बोनस 3716 करोड़ रूपए का होगा भुगतान
-सभी नगरीय निकायों में 25 दिसम्बर से एक सप्ताह तक चलेगा स्वच्छता अभियान-नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का लिया जाएगा संकल्प-नगरीय निकाय में अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का होगा आयोजनरायपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के किसानों को खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 की बकाया धान की बोनस राशि 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। धान उत्पादन करने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने अपने अनुपूरक बजट में धान उत्पादन पर प्रोत्साहन योजना के लिए राशि का प्रावधान भी किया है।सुशासन दिवस के अवसर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में नगरीय निकायों में स्थापित अटल चौक में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प लिया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा 25 दिसंबर के पहले नगरीय निकायों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। यह स्वच्छता अभियान नगरीय निकायों में 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर आगामी एक सप्ताह तक आयोजित होगा।सुशासन दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। - -नारायणपुर टिमनार की श्रीमती यादव के मकान का सपना हुआ साकाररायपुर / प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए गरीबों, पिछड़ों और महिला मुखिया परिवारों के लिए प्राथमिकता से आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत टिमनार की निवासी श्रीमती टेटकी यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर सपरिवार अपने स्वयं के आवास में हंसी खुशी से रह रही हैं।श्रीमती टेटकी यादव ने बताया कि वे खेती किसानी करती हैं, उनकी आय कम होने के कारण कच्चे मकान में रहना पड़ता था, उस घर में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पूरे परिवार का सपना था की एक पक्का घर बना पाएं, जहां सपरिवार बिना किसी परेशानी के रह सके। प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में वरदान बनकर आई, जिसकी सहायता से उनका पक्का घर बनाने का सपना पूरा हो पाया। श्रीमती यादव ने बताया कि बहुत दिनों से वे अपना स्वयं का मकान बनाने की सोच रहे थे, लेकिन आर्थिक परेशानियों की वजह से मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कर पा रहे थे। पहले सीट, खपरैल वाले कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर करते थे। कच्चे मकान में बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी, छप्पर से टपकता पानी, दीवार में सीलन से परेशानियों का सामना करना पड़ता था।श्रीमती यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा करने के पश्चात उन्हें आवास की स्वीकृति मिल गई। इसके पश्चात हितग्राही के खाते में आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए राशि की प्रथम किश्त जारी की गई एवं आवास का निर्माण प्रारंभ हो गया। आवास निर्माण के साथ ही किश्त की बाकी राशि भी खाते में आ गई। आज उनका आवास पूर्ण हो चुका है। उन्होंने अपनी पूरी परिवार की ओर से इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा छत्तीसगढ़ सरकार का आभार जताया है।
- -100 दिन की कार्य योजना पर काम शुरूरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां रायपुर के चिप्स कार्यालय में राज्य सरकार की घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन और परिपालन के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने के लिए राज्य शासन के विभागों के भारसाधक सचिवों की बैठक ली। बैठक में घोषणा-पत्र में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के 100 दिन में किए जाने वालों कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य शासन के 100 दिवस में किए जा सकने वाले कार्यों को तय कर समय सीमा मेें कार्य सुनिश्चित किया जाएं।मुख्य सचिव श्री जैन ने घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने बैठक में घोषणा-पत्र के क्रियान्वयन के लिए बजट और नॉन बजट के कार्यों को अद्यतन कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री सुब्रत साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणुजी पिल्ले, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, लोक निर्माण उद्योग एवं महिला बाल विकास के सचिव श्री भुवनेश यादव, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन, खाद्य विभाग के सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में वित्तमंत्री सुश्री निर्मला सीतारमण से उनके आवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव व श्री विजय शर्मा भी उनके साथ थे।
-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से रेलभवन में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव व श्री विजय शर्मा भी उनके साथ थे।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समस्त अनुभागों (सेक्शंस), छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी एवं ए.डी.आर. बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया। न्यायिक अकादमी के स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण की उन्होंने प्रशंसा की तथा ए.डी.आर. बिल्डिंग की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने सभी अनुभाग प्रमुखों को उनके अनुभाग की साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये।मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने साथ ही उपस्थित Additional Registrar (Admn) एवं P.W.D. विभाग के अधिकारियों को साफ सफाई एवं रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए एवं विभिन्न शाखाओं में पायी गई कमियों को दूर करने हेतु रजिस्ट्रार जनरल को निर्देशित किया। उन्होंने रजिस्ट्री के विभिन्न अनुभागों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होकर समयबद्ध तरीके से कार्य करने व अनुशासन के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने 22 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं दूरस्थ चार जिलों कोण्डागांव, केशकाल, कांकेर और बालोद के जिला न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया था। मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा ने मात्र 8 माह के अपने संक्षिप्त कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला न्यायालयों का निरीक्षण किया है, जिससे प्रत्येक जिले की अधोसंरचना में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा समेत रजिस्ट्री एवं अकादमी के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।
-
रायपुर। साल 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा समिति का गठन कर दिया है। 16 सदस्यों वाली इस घोषणापत्र समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को समिति का अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को संयोजक नियुक्त किया है। यह समिति तत्काल प्रभाव से काम करना शुरू करेगी। समिति में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी शामिल किया गया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरूर, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीता रंजन, जिग्नेश मेवानी और कुलदीप सप्पल को भी लिया गया है. इसके अलावा मणिपुर के पूर्व उपमुख्यमंत्री गैखंगम और लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई को भी समिति में शामिल किया गया है।
- रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने 21 और 22 दिसंबर 2023 को 'इमर्जिंग टेक्नोलॉजिस एंड एप्लिकेशन इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन समारोह आयोजित किया। डॉ. प्रभात दीवान, डीन (आर एंड सी) ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर सम्मानिय अतिथि के रूप में डॉ. शुभ्रता गुप्ता, प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डॉ. अनामिका यादव, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और डॉ. एस.एल.सिन्हा, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग उपस्थित रहे ।सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत दक्षिण-पूर्वी नॉर्वे विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल पावर इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित प्रोफेसर डॉ. संजीवकुमार पद्मनाभन के नेतृत्व में 'माइक्रोग्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों में पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी' पर एक ज्ञानवर्धक ऑनलाइन व्याख्यान सत्र के साथ हुई। सत्र में प्रतिभागियों को दर्शकों को डायनेमिक पीवी रिस्पॉन्स, डायनेमिक कन्वर्जेंस रिस्पॉन्स, आंशिक छायांकन स्थितियों के तहत पीवी ट्रैकिंग की जानकारी प्राप्त हुई । इस दो दिन के सम्मेलन में प्रतिभागियों ने शोध प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शोध को प्रदर्शित करने के अवसर का लाभ उठाया, कुल 6 सत्रों में 3 ऑफ़लाइन और 3 ऑनलाइन सत्र शामिल थे और इस पूरे सम्मेलन में 40 तकनीकी शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। प्रत्येक सत्र के सर्वोत्तम शोधों को को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।इसके बाद समापन समारोह में डॉ. के. चन्द्रशेखरन ने सम्मेलन के सभी पहलुओं को समाहित करते हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का एक व्यापक सारांश प्रदान किया। आभार व्यक्त करते हुए डॉ. प्रभात दीवान ने कहा कि संस्थान ऐसे उल्लेखनीय सम्मेलन आयोजित करने में सराहनीय कार्य कर रहा है। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने न केवल शोध लेख प्रकाशित करने के महत्व पर जोर दिया, बल्कि इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित किया । उन्होंने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सम्मेलन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के गतिशील क्षेत्र में बौद्धिक आदान-प्रदान, आपसी सहयोग को बढ़ावा देने और सामूहिक ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए एक मंच साबित हुआ। दो दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ, जो एक ज्ञान-समृद्ध सभा के सफल समापन का प्रतीक था।
- दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत निलंबन प्रस्ताव के आधार पर निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20(क) तथा सिविल सेवा आचरण नियम के तहत श्री नूतन कुमार यादव भृत्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री नूतन कुमार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड कार्यालय शिक्षाधिकारी दुर्ग होगा।ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग द्वारा श्री नूतन कुमार यादव भृत्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रशिक्षण कार्य हेतु दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 को बीआईटी दुर्ग में लगायी गई थी। श्री नूतन कुमार यादव को उक्त प्रशिक्षण में अनपुस्थिति के संबंध में दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, उक्त नोटिस का जवाब एक माह पश्चात 22 नवम्बर 2023 को दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य खराब होने के कारण प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने का लेख किया गया है, किन्तु स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किया गया है। संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया गया।
- रायपुर/ द्वारा आयोजित कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक एवं वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा-2023 (पेपर-।।) 31 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं दृष्टि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए सुबह 11 से दोपहर 1ः40 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित शहर स्थित पी.जी. उमाठे, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर के परीक्षा केन्द्र में संचालित किया जाएगा।
-
*जिले के किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 के 264 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार की राशि होगी वितरित*
*कलेक्टर ने ग्राम बेंदरी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*
रायपुर/पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 की धान बोनस की राशि वितरित की जाएगी। जिले के किसानों को 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार रूपये की धान बोनस राशि दी जाएगी। इसमें वर्ष 2014-15 के 84 लाख 322 किसानों की 130 करोड़ 50 लाख 62 हजार रूपये की बोनस राशि एवं वर्ष 2015-16 के 86 हज़ार 81 किसानों की 134 करोड़ 28 लाख 83 हजार रूपये बोनस राशि शामिल है।
इस अवसर पर जिले में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभनपुर में ग्राम बेंदरी, आरंग में ग्राम फरफौद, धरसीवां में नगर पंचायत कुरा, तिल्दा विकासखण्ड में तिल्दा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा धान की बोनस राशि वितरित की जाएगी। साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज ग्राम बेंदरी का निरीक्षण करने पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।
सुसाशन दिवस के अवसर पर सभी नगरीय निकायों 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाएगा। साथ ही अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्टी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिएबालोद..केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के नगरीय निकायों में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से नोडल अधिकारी की नियुक्ति, अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण तथा आयोजन से जुड़े आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सभी शिविरों मंे समुचित संख्या में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की गतिविधि की एंट्री भी उसी दिन कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम स्थल में वाॅर जोन बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी कार्य है। इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से दी जाए। श्री शर्मा ने कार्यक्रम के पूर्व तैयारी के संबंध में हितग्राहियों का चयन आदि सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होेंने शिविरों में समुचित मात्रा में उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेण्डर का वितरण तथा आयुष्मान कार्ड आदि बनाने के साथ-साथ केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कराने को कहा। बैठक में उन्होंने शिविरोें में ’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ तथा ’धरती करे पुकार’ आदि के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि बालोद जिले के नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन बेहतर से बेहतर हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बिलकुल भी बर्दास्त नही की जाएगी।
- मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणाबालोद, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में 03 व्यक्तियों के मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय इस दुर्घटना में दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि बालोद जिले के सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री श्री साय ने यात्री बस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल यात्रियों के समुचित ईलाज एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्री साय ने बस हादसे में सभी तीनों मृतकों के मरीजों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
- बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही इससे बचाव के संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिले में अब तक कोरोना का केवल मरीज मिला हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश शुक्ला ने शासकीय और निजी अस्पतालों के संचालकों को पत्र जारी कर कोविड संदेही और उपचार को लेकर के अलर्ट रहने कहां है। गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को सीएमएचओ ने जिले में सर्विलेंस टीम को अलर्ट करते हुए संदेशों के कोरोना सैंपल लेने के निर्देश दिए अलग-अलग टीम ने 205 लोगों का सेपल लिया। जिसमें 14 लोगों का आरटी पीसीआर और 191 लोगों का रैपिड एंटीजन से जांच किया गया ।शुक्रवार को कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। इधर सीएमएचओ ने सिम्स और जिला अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि अपने - अपने अस्पताल में कोरोना मरीज के उपचार के लिए 10-10 बिस्तर रिजर्व रखिए ताकि कोरोना के गंभीर मरीज यदि मिले तो उनका समय पर उपचार हो सके।जिले में 1934 वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तैयारस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के लिए अलर्ट जारी करने के साथ हीकर्म को भी तैयार कर रखा हैजिले में 52 एडल्ट वेंटीलेटर, 13 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर, 107 मल्टी पैरा मॉनिटर , 841जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 343 छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर और 578 ऑक्सीजन कंसलटेंटर तैयार कर रख लिया गया है।कोरोना सिंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयारस्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल जांच के लिए 10 सेंटर तैयार कर रखे हैं इसमें 7 सेंटर सरकारी और तीन सेंटर प्राइवेट हैं। सरकारी में तिलक नगर समुदयिक् भवन सेंटर, सिम्स, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी और प्राइवेट मे अपोलो हॉस्पिटल , श्री राम केयर और एकता लेब मे कोरोना की जांच चल रही है।
-
दुर्ग, / दुर्ग तहसील के ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ, जिसमंे नागरिकों को कंप्यूटराइज्ड डिजिटाइजेशन ऑफ लैंड रिकॉर्ड के महत्व और लाभों के संबंध में जागरूक किया गया। हितग्राहियों की निःशुल्क खसरा बी 1 का भी वितरण किया गया। साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण होने ग्राम पंचायत बासिन एवं खेदामारा के पटवारी को अभिनंदन पत्र प्रदाय किया गया। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रूपरेखा अनुसार धरती कहे पुकार की थीम पर नुक्कड़ नाटक, विभिन्न विभागों के केंद्रीय योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों से मेरी कहानी, मेरी जुबानी का कार्यक्रम, सामग्रियों/प्रमाण पत्र का वितरण आदि का कार्य सम्पन्न कराया गया। विभिन्न विभागों की योजनाओं उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड सहित जनहितैषी योजनाओं के बारे में बताया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने और मंत्रिमंडल के गठन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मंत्रालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राजपूत, सचिव सुश्री कांति सूर्यवंशी, संयुक्त सचिव श्री मनोज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष श्री पवन साहू, सदस्य द्वय उमेश सिंह, विष्णु मोंगराज, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश ठाकुर उपस्थित थे।
- रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के 3 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जयंत नाहटा सहायक कलेक्टर, रायपुर को दंतेवाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लक्ष्मण तिवारी सहायक कलेक्टर, दुर्ग को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर, और वासु जैन, सहायक कलेक्टर, बिलासपुर को सारगढ़- बिलाईगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पद की नई जिम्मेदारी दी गई है।

- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 23 दिसम्बर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के विकास एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, गृहमंत्री और वित्तमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर जिले के चकरभाठा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदूराम भांगे के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्गीय श्री भांगे का अतुलनीय योगदान रहा। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 14 वर्ष की किशोरावस्था में भी उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया और 3 महीने तक जेल में निरुद्ध रहे। स्वर्गीय श्री भांगे का योगदान हमेशा इतिहास में अमिट अक्षरों में लिखा रहेगा। उल्लेखनीय है कि श्री भांगे का निधन आज रात जिला चिकित्सालय बिलासपुर में हुआ। उन्हें प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
- रायपुर। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई ) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनोज पिंगुआ इस समय वन विभाग से सचिव, गृह और जेल विभाग के प्रमुख सचिव (अतिरिक्त प्रभार), प्रमुख आवासीय आयुक्त , छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली, का प्रभार भी संभाल रहे हैं।

- दुर्ग/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की जांच डी.ई.ओ. द्वारा बी.ई.ओ से कराई गई। बी.ई.ओ. द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदनानुसार स्कूल में मध्यान्ह भोजन कक्ष के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सायकल स्टैण्ड में भोजन तैयार किया जा रहा था। संबंधित विद्यालय में किचन शेड का अभाव है। प्राचार्य द्वारा उच्चाधिकारियों को किचन शेड के अभाव की जानकारी समयावधि में नही दी गई। डी.ई.ओ. द्वारा प्राचार्य को विद्यालय में किचन शेड के निर्माण होने तक मध्यान्ह भोजन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया है।
- रायपुर/ आरटीआई पोर्टल में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के स्व पंजीयन करने के विषय पर शुक्रवार को नया रायपुर स्थित मंत्रालय भवन और विभागाध्यक्ष भवन में प्रशिक्षण दिया गया।छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर चुरेन्द, सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव और नोडल अधिकारी श्रीमती मेरी खेस, राज्य सूचना आयोग की अवर सचिव श्रीमती गीता दीवान, अनुभाग अधिकारी श्री अतुल वर्मा, एन आई सी के श्री अशोक मौर्य की टीम ने जन सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।प्रशिक्षण कार्यशाला में डेमो के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल में स्व पंजीयन की प्रक्रिया, ऑन बोर्डिंग के बाद आवेदनों का निराकरण, अपलोडिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रथम अपीलीय अधिकारियों को ऑनबोर्ड आवेदन देखना और उसके निराकरण की जानकारी दी गई। ऑनलाइन शुल्क की मांग करने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री जी आर सुरेंद्र ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं राज्य शासन के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में स्व पंजीयन का कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करना है। उन्होंने अधिकारियों को सूचना का अधिकार नियमों की जानकारी रखने और इसका क्रियनवन अच्छे से करने की समझाइए दी है।
- जगदलपुर। कमिश्नर बस्तर संभाग श्री श्याम धावड़े द्वारा कलेक्टर जिला सुकमा के अनुशंसा प्रस्ताव एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोन्टा जिला सुकमा के प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी को पद का दुरूपयोग कर लाभार्जन के उद्देश्य से कदाचार किये जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। उक्त कृत्य के लिए निलंबित प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी के विरूद्ध विभागीय जांच भी प्रस्तावित किया गया है।निलंबन अवधि में निलंबित प्रभारी तहसीलदार दोरनापाल (सहायक अधीक्षक भू अभिलेख) जिला सुकमा श्री अजय कुमार मेरावी का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
-
*ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन*
*किसानों ने बताया वरदान*
बिलासपुर/विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितग्राहियों को न केवल योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है अपितु किसानों को खेती-किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती-किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी। कोटा ब्लॉक के ग्राम कुंवारीमुड़ा एवं पंडरापथरा में ड्रोन से फसलों में नैनों यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने इसे अदभुत और बहुत ही उपयोगी बताया।
उल्लेखनीय है कि विकसित भारत ंसंकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का फसलों में परणीय छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोटा ब्लॉक के गांव कुंवारीमुड़ा में किसान श्री डेरहया राम साहू, पंडरापथरा में किसान श्री गौरीशंकर वर्मा एवं बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में और सिलपहरी में ड्रोन के जरिए किसानों के फसलों में नैनों यूरिया का छिड़काव किया गया। ड्रोन के जरिए नैनों यूरिया का एक एकड़ में छिड़काव 05 से 07 मिनट में हो जाता है और 500 एमएल नैनो यूरिया लगता है। वहीं सामान्य रूप से यूरिया का छिड़काव करने में 40 से 45 किलो की एक बोरी लगती है और पूरे दिन का समय लगता है। इससे किसानों के समय, धन और श्रम की बचत होगी। नैनों यूरिया के प्रयोग से यूरिया का अधिकतम उपयोग फसलों द्वारा होता है। ग्रेन्यूलर यूरिया को कम से कम उपयोग करने और इस नवाचार के प्रयोग के लिए जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों ने भी इस पद्धति को उपयोगी और खेती किसानी के लिए वरदान बताया। - दुर्ग/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निकुम में छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने की डी.ई.ओ. द्वारा सूक्ष्मता से जांच की गई। जांच प्रतिवेदनानुसार स्कूल में मध्यान्ह भोजन कक्ष के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सायकल स्टैण्ड में भोजन तैयार किया जा रहा था। संबंधित विद्यालय में किचन शेड का अभाव है। प्राचार्य द्वारा उच्चाधिकारियों को किचन शेड के अभाव की जानकारी समयावधि में नही दी गई। डी.ई.ओ. द्वारा प्रचार्य को विद्यालय में किचन शेड के निर्माण होने तक मध्यान्ह भोजन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा गया है।

.jpg)








.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)






.jpg)





.jpeg)
