- Home
- छत्तीसगढ़
-
रायपुर /राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के 5 अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस आशय का आदेश आज 16 अगस्त को मंत्रालय महानदी भवन स्थित वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जारी कर दिया गया है। सूची इस प्रकार है-

- रायपुर /छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के लिखित परीक्षा के परिणाम आयोग के वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 में चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाईट पर पृथक से जारी की जाएगी।उल्लेखनीय है कि राज्य सेवा परीक्षा-2022 के अंतर्गत विभिन्न 19 सेवाओं हेतु कुल-210 पद विज्ञापित किए गए थे। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल-3095 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया था। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 एवं 18 जून 2023 को किया गया था। मुख्य परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया है।साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन समस्त अभ्यर्थियों को विज्ञापित पदों की अग्रमान्यता आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक का प्रयोग कर ऑनलाईन दर्ज करना होगा, ऑनलाईन अग्रमान्यता अंकित करने हेतु तिथि पृथक से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने साक्षात्कार दिनांक से एक दिन पूर्व मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में उपस्थित होना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिनांक के एक दिन पूर्व दस्तावेज सत्यापन नहीं करवाया जायेगा, उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- रायपुर। राणास इंटरनेशनल किड्स स्कूल रोहिनीपुरम (रायपुर) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टेट आडिट वित्त विभाग के सेवानिवृत सहायक संचालक श्री कृष्ण कुमार निगम ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर उपस्थित अतिथि गण एवं बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। समारोह में स्कूल के डायरेक्टर श्री के. बी. राणा , श्रीमती निमिषा राणा , श्रीमती प्रीति निगम के अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय कोहका (तिल्दा) की सेवानिवृत्त प्राचार्या प्रोफेसर शैलजा निगम, सभी टीचर , बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सभी बच्चों एवं अतिथियों को मिष्ठान का वितरण किया गया ।
- दुर्ग / श्री ए.वी. राव, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, निवासी नेहरू नगर, भिलाई द्वारा इस वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के लिये एकत्र किये जा रहे राशि में 25 हजार रूपए दान कर सेना का मान बढ़ाया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि श्री राव द्वारा विगत कई वर्षाे से यह राशि शहीद सैनिकों, सैन्य विधवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिये दान किया जा रहा है। आज समाज के कई वर्ग के लोंग भारतीय सेना को मदद करने के लिये आगे आ रहे है। यह हमारे देश के लिये तथा सैनिक परिवार के लिये अत्यंत सम्मान जनक बात है। इस प्रकार की सहायता हमारे सैनिक समुदाय के मनोबल को बढ़ाने वाला है, जो देश की रक्षा में चौबीसो घंटे तैनात रहकर मातृ-भूमि की सेवा कर रहे हैं।ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (से.नि.), संचालक सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के मार्ग-दर्शन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दुर्ग तथा उनके स्टाफ के द्वारा यह राशि प्राप्त की गई।
-
दुर्ग /प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए ऑनलाईन नामांकन व आवेदन 31 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया की ऐसे मेघावी बच्चें जिन्होंने नवाचार, शिक्षा, संबंधी व विद्यालयीन गतिविधि, खेल, कला, और संस्कृतिक, सामाजिक सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल किए हों। निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन वेबसाईट अवार्डस डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाईन आवेदन करते हुए संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी अथवा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, पांच बिल्डिंग दुर्ग में आवेदन करने की सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं।
- दुर्ग / जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में आज कला मंदिर भिलाई में जिले के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, पाटन, अहिवारा, वैशाली नगर, भिलाई नगर एवं बेमेतरा (आंशिक) के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित कार्यों का बोध कराया गया। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित निर्देशों की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनका नाम स्पेशल कंडिशन होने पर ही निर्वाचन ड्यूटी से नाम हटाया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यवस्थित तरीके से कार्य करना सुनिश्चित करने को कहा। निर्वाचन के कार्यो में छोटी सी लापरवाही से बहुत बड़ी कार्रवाई हो सकती है। निर्वाचन का कार्य देश में सर्वोच्च कामों में से एक माना जाता है। उन्होंने मतदाताओं को शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने बीएलओ के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों को भी घर-घर जाकर सर्वे करने को कहा। सेक्टर अधिकारियों को बीएलओ के साथ मिलकर कार्य संपादित करने को कहा। सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक प्राथमिकता के साथ करने को कहा। अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के सभी बिन्दुओं का महत्व समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आचार संहिता समाप्त होने तक उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। इस दौरान ऐ.डी.एम श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के दुबे, संयुक्त कलेक्टर श्री एच.एस. गिरी सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
- -टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षाबिलासपुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने गोठानों में गोबर खरीदी और वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हर गोठान में गोबर की खरीदी होनी चाहिए और हर टांके में वर्मी खाद का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने जिले के गोठानों में व्यवस्थित गोबर खरीदी करवाने के कहा। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आज टीएल की बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र युद्ध स्तर पर बनाने कहा। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा पीपीईएस एण्ट्री का कार्य नहीं किया गया है उन्हें अनिवार्य रूप से यह कार्य करवाने के निर्देश दिए। 19 एवं 20 अगस्त को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार कहा। बूथ लेवल पर भी स्वीप की गतिविधियों के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने खाद, बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने बोनी, बियासी और रोपा की जानकारी ली। कलेक्टर ने वन अधिकार पट्टों के वितरण में तेजी लाने कहा। कलेक्टर ने गिरदावरी कार्य को पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने राजस्व अमलों को किसान के खेत पर पहुंचकर त्रुटिरहित शत प्रतिशत गिरदावरी कार्य करने कहा। बैठक में एडीएम श्री आरए कुरूंवशी, सभी संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
-
रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) , खुला आश्रय गृह माना कैम्प में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । कार्यक्रम में मुखअतिथि परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम ने ध्वजारोहण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगो ने राष्ट्र गान गाया गया। बाल गृह के मानसिक दिव्यांग बच्चों और खुला आश्रय गृह के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेन्द्र निगम ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से उद्योग , व्यापार एवं किसानों के कठिन परिश्रम से भारत आज विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बन गया है और जल्दी ही विश्व गुरु बनने तीव्र गति से अग्रसर है । खुला आश्रय गृह के जितेन्द्र मिश्रा , बाल गृह की संगीता जग्गी ने भी बच्चो से अच्छे आचरण करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान देने की बात कही । इसके बाद कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में श्री एस के घर एवं राजेन्द्र निगम ने वृद्धजनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया । दोनो संस्थाओं में सभी को मिष्ठान वितरण भी किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी यशवंत दीक्षित , बिमल घोषाल , रविकांत टाटीबंधवाले , प्रेम मुंडेजा , अजय राठौर , सपन गुहा , रमेश नंदे , पारूल चक्रवर्ती उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद मुख्य कार्यालय एवँ वाणी वाचन केंद्र में परिषद की उपाध्यक्ष डॉ कमल वर्मा , बलजीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र पुरानी बस्ती में संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा जैन , बाल गृह (बालिका) कोंडागांव में संयुक्त सचिव श्री प्रकाश अग्रवाल एवं संजीव बसन्त हुददार ने सभी बच्चो एवँ कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवँ बच्चो को मिठाई वितरित की ।
- बिलासपुर /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के 36 सिटी मॉल में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के उत्पादों के प्रदर्शन सह विक्रय हेतु ‘‘रीपा स्टोर’’ का शुभारंभ किया गया। जिला प्रशासन द्वारा जिले के रीपा में महिला स्वसहायता समूहों एवं पारंपरिक उद्यमियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने एवं इन उत्पादों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह केन्द्र खोला गया है।
- -20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम सभाओं का आयोजन-इस बार ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों की वीडियो रिकार्डिंग मोबाईल एप्प पर होगी अपलोडरायपुर / रायपुर जिले में आगामी 20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम विकास योजना के साथ-साथ इस बार ग्राम सभाओं में मवेशियों को सड़कों पर आने से रोकने के लिए, मवेशियों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं और जान-माल के नुकसान को रोकने के उपायों पर भी प्रभावी चर्चा होगी। ग्रामीणों के बीच मवेशियों को सड़कों पर नहीं आने देने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ संकल्प भी ग्राम सभाओं में पारित किए जाएंगे। इस बार ग्राम सभाओं में लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी और उसे ग्राम सभा निर्णय मोबाईल एप्प पर अपलोड किया जाएगा। ग्राम सभा की गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं GPDP पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आगामी 20 अगस्त से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है। ज्ञात हो कि छत्तीगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-6 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है।ग्राम सभाओं की बैठक में ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों में रोजगार गारंटी योजना में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।ग्राम सभाओं में गौठानों के प्रबंधन एवं संचालन के संबंध में चर्चा, सुराजी ग्राम योजना के तहत नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी से संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में चर्चा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही, जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लंबित, निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी दी जाएगी।इसी तरह ग्राम सभाओं में मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरूकता फैलाना, ग्राम पंचायतों में कर रोपण और वसूली आदि की प्रगति के बारे में भी चर्चा होगी। file photo
- - लोगों ने टॉयज ट्रेन एवं म्यूजिकल फाउंटेन का लिया आनंददुर्ग, / कुम्हारी स्थित बड़े तरिया में दिन-ब-दिन जिस तरह लोगों की तादाद बढ़ रही है जिससे स्थानीय ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में लोग बड़े तरिया को देखने लालायित दिखाई दे रहे हैं। 15 अगस्त को छुट्टियां होने की वजह से यहां बेतहाशा भीड़ दिखाई दी। जानकारी के मुताबिक इस दिन करीब 20 हजार से भी अधिक लोगों की भीड़ यहां दिखाई दी। छुट्टी होने की वजह से लोग सपरिवार यहां पहुंचे थे । बच्चों ने जहां झूला व टॉयज ट्रैन का आनंद लिया वहीं लोगों ने सपरिवार म्युजिकल फाउंटेन का भी आनंद लिया । यातायात को दुरुस्त करने यातायात पुलिस पूरी तरह चाक चौबन्ध दिखाई दी। वे लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा की जाय। क्योंकि लोगों के सहयोग के बिना व्यवस्था संभव नहीं हो पाएगा। जानकारी के मुताबिक लोगों की भीड़ इतनी रही कि देर शाम को लोगों को बिना टिकट के ही छोड़ना पड़ा। लगातार बढ़ती भीड़ से ही बड़े तरिया के लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
-
-प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन करेगा हर संभव मदद
-कलेक्टर ने सौहार्द्रपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करने को कहाबालोद । जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा मंे 24 से 29 अगस्त तक आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज अपने कक्ष में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं आयोजन से जुड़े लोगों की बैठक लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आयोजन से जुड़े लोगों को जिला मुख्यालय बालोद में पहली बार आयोजित होने वाली इस वृहद कार्यक्रम को सफल, शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से आयोजन सुनिश्चित करने जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, एडीशनल एसपी श्री सुशील नायक, एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में भोजन, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में समुचित रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। श्री शर्मा ने आयोजन समिति के द्वारा सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बनाए गए मास्टर प्लान की भी जानकारी ली। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बेहतर से बेहतर मास्टर प्लान बनाने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वी.आई.पी. एवं कथावाचक पंडित मिश्रा के लिए मार्ग निर्धारण के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित किए गए मार्ग तथा पार्किंग आदि के निर्धारित स्थलों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस एवं आयोजन समिति के समन्वय से यातायात प्लान बनाने को कहा। श्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त शौचालयों का भी निर्माण कराने को कहा।कलेक्टर श्री शर्मा ने इस वृहद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में कंट्रोल रूम का निर्माण करने तथा कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम के वालंटियरों को पहचान पत्र जारी करने तथा समुचित मात्रा में वालंटियरों की तैनातगी सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में हेल्पडेस्क स्थापित कर यहाँ पर पर्याप्त संख्या में लोग तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल को कार्यक्रम स्थल में फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम स्थल में चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु अलग-अलग समितियों का निर्माण करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को सफल एवं बेहतर कार्यक्रम के आयोजन तथा श्रद्धालुओं को जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद कराने का भी आश्वासन दिया। - बालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा बालोद जिले में अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत आबकारी विभाग की टीम के द्वारा शराब कोचियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए सोमवार 14 अगस्त को जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी संजय डहरिया साकिन मिर्रीटोला पुरूर के रिहायशी मकान में 25 नग देशी मसाला शराब तथा 41 नग देशी प्लेन शराब कुल 11.88 लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई। इसीप्रकार आरोपी मो. रज्जाक साकिन मिर्रीटोला पुरूर के रिहायशी मकान में 61 नग देशी प्लेन शराब कुल 10.98 लीटर जप्त करने की कार्रवाई की गई।आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त बालोद के प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक श्री आशाराम शाक्य द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
- बालोद । गुण्डरदेही विकासखण्ड के सिकोसा क्लस्टर के बिहान की दीदियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिकोसा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं एवं ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान बिहान की दीदियों द्वारा रैली निकालकर गांव का भ्रमण भी किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में स्टाॅल लगाकर आम लोगों को मतदाता जागरूकता से संबंधित राखियों का भी वितरण किया गया। बिहान की दीदियों के द्वारा इस दौरान मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र में मतदान की महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचन में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, गणमान्य जनों के साथ-साथ आम जन उपस्थित थे।
- रायपुर। ब्रिटिश काल में निर्मित अष्टकोणीय इमारत की महाकोशल कला वीथिका में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कला परिषद के अध्यक्ष और जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाकोशल कला परिषद के निदेशक डॉ. प्रवीण शर्मा,अजय मिश्र ,जुगल किशोर, सहित कला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।
- रायपुर। रायपुर निवासी शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा (बामपुरिया पाण्डेय) (पथर्रा वाले) का आज हृदयगति रुकने से 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
- रायपुर / राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए 16 अगस्त तक पोर्टल ओपन किया गया था।अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 19 से 22 अगस्त तक संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर कराया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान की सूचना या ऑफर पत्र अभ्यर्थी अपने लॉगिन आई.डी. में देख सकते है। दस्तावेज सत्यापन हेतु दिशा-निर्देश एवं दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट संचालनालय की वेबसाइटhttps://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है।
- रायपुर /भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि विराट व्यक्तित्व, महान वक्ता व बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के साथ-साथ वे एक जननायक थे, जिन्हें विश्वभर में जाना जाता है।स्वर्गीय श्री वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर राजभवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिचंदन ने भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए श्री वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करतेे हुए कहा कि विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर भारत का मजबूती से पक्ष रखकर उन्होंने देश का मान बढ़ाया। भारत को जब कमजोर देश समझा जाता था, तब पोखरण में परमाणु परीक्षण कर उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश घोषित किया। इस कदम से उन्होंने भारत को विश्व में एक सुदृढ़ वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। पश्चिम के देशों ने जब अनेक प्रतिबंध लगाए तब उसका दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए उनके नेतृत्व में देश ने आर्थिक विकास की ऊंचाईयों को छुआ।राज्यपाल ने कहा कि श्री वाजपेयी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चर्तुर्भुज परियोजना के द्वारा देश के हर कोने और हर गांव को सड़क से जोड़ा गया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेय जल और मूलभूत सुविधाओं के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।स्वर्गीय श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, उप सचिव श्री दीपक अग्रवाल, विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव एवं राजभवन के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रदांजलि दी ।
- -डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक विभागीय चयन प्रक्रिया पूर्णरायपुर / छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी अधिसूचना के पालन में एवं पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर द्वारा जारी किए गये समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद हेतु विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत दिनांक 18 जुलाई 2023 तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया।सेवा मूल्यांकन में योग्य पाये सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई 2023 से 04 अगस्त 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण किया जाकर 14 अगस्त 2023 को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।बस्तर संभाग के चयनित आरक्षकों की जिलेवार संख्या बस्तर में पुरूष 124, महिला 11, दंतेवाड़ा में पुरूष 177, महिला 29, कांकेर में पुरूष 179, महिला 11, बीजापुर में पुरूष 890, महिला 114, नारायणपुर में पुरूष 180, महिला 119, सुकमा में पुरूष 384, महिला 61, कोंडागांव में पुरूष 74, महिला 05, बस्तर संभाग अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए पुरूष सहायक आरक्षक 2008 एवं महिला सहायक आरक्षक 250 कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दराज पी. द्वारा बताया गया कि पिछले लगभग 12 वर्ष क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं विकास कार्यों में बेहतर कार्य एवं सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक स्ट्राईकों फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद में चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा।सहायक आरक्षक से आरक्षक समकक्ष पद पर उन्नयन हेतु बहुप्रतीक्षित मांग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सहायक आरक्षक एवं उनके परिजनों में उत्साह की स्थिति निर्मित हुई है और उनके द्वारा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस महानिदेशक के प्रति आभार प्रकट किया गया है।
- -आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का लोगो ने किया अवलोकनरायपुर / राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का आमजन, महाविद्यालयीन छात्र के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने अवलोकन किया। ग्रामीण महिलाएं श्रीमती चित्ररेखा देवांगन, प्रमिला साहू और द्रोपदी नायक ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगो के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के महान वीर सपूतों के बारे में भी जानकारी हुई। एल एल बी में अध्ययनरत रायपुर निवासी श्री अरविंद वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से जुड़ी रोचक जानकारी लोगो को आकर्षित कर रही है। इसी तरह तिल्दा की चारु पांडे और महासमुंद की डॉली मार्कण्डेय पीएससी की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता आंदोलनकारियों और शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के पौने पांच साल की उपलब्धियों एवं देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सुसज्जित ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों का योगदान और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। उनमें प्रमुख रूप से सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, बेरोजगारी भत्ता योजना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी स्थल पर किया जा रहा हैं।
- -उच्च न्यायालय बिलासपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस-नवनिर्मित विस्तार भवन न्यायिक कार्यवाही की लाईव स्ट्रीमिंग, 22 जिलों के ई-सेवा केन्द्र, ई-गेट पास के लिए मोबाईल एप तथा ऑनलाईन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन का हुआ शुभारंभरायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान और भारत माता की जय के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। द्वितीय और बारहवीं सी एफ बटालियन और एनसीसी टुकड़ी की परेड आकर्षण का केन्द्र थी, मुख्य न्यायाधीश द्वारा परेड की सलामी ली गई। मुख्य न्यायाधीश द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आगुंतकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। मुख्य न्यायाधीश द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त न्यायिक अधिकारीगण को भी शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में विस्तार भवन निर्माण हुआ है जिसमें 07 अतिरिक्त कोर्ट रूम हैं। ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य न्यायाधीश द्वारा नवनिर्मित विस्तार भवन एवं अतिरिक्त कोर्ट रूम साथ ही न्यायिक कार्यवाही की लाईव स्ट्रीमिंग, 22 जिलों के ई-सेवा केन्द्र, ई-गेट पास के संबंध में मोबाईल एप ऑनलाईन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन का भी उद्घाटन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर यातायात संबंधी चालानों के संबंध में जिला अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा जगदलपुर की वर्चुअल कोर्ट और न्यायिक अधिकारीगण के न्यायिक विमर्श के संबंध में सॉफ्टवेयर का भी उद्घाटन किया गया। इसी कड़ी में 04 नये टेलीग्राम चैनल का भी उद्घाटन किया गया। अब पक्षकारगण व आम जनता अपने प्रकरणों में हो रही सुनवाई को घर बैठे लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की वेबसाईट में देख सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों को कॉजलिस्ट, ए.एफ.आर. जजमेंट महत्वपूर्ण सूचनाएँ और निविदाओं की जानकारी पूर्व से ही वेबसाईट से प्राप्त हो रही है।उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दिनांक 16.08.2023 से नवनिर्मित विस्तार भवन में कोर्ट रूम कमांक 17 एवं 18 में न्यायमूर्ति श्री अरविंद सिंह चंदेल एवं न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार जायसवाल द्वारा प्रकरणों की सुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है। यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा नवनिर्मित विस्तार भवन में कोर्ट रूम क्रमांक 16 में प्रति शुक्रवार को द्वितीय पाली में दोपहर 2.15 बजे से प्रकरणों की सुनवाई प्रारंभ की जावेगी।उक्त समारोह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण, रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता व शासकीय अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय व जिला न्यायालय के बार एसोसियेशन के सदस्य रजिस्ट्री के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं बिलासपुर जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर उच्च न्यायालय परिसर के आस पास के ग्रामों के निवासी एवं स्कूली बच्चों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को इस समारोह में स्वस्फूर्त 5000 से भी अधिक संख्या में लोग शामिल हुये।स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च न्यायालय भवन आकर्षक प्रकाश व्यव सुसज्जित किया गया था।
-
अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट
नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात*
बिलासपुर/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने अवैध रेत उत्खनन से अरपा नदी में कछार से घुटकू जाने वाली बिजली लाईन बाधित होने संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने मामले की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार घुटकू सबस्टेशन में अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया है जो आज 16 अगस्त तक रिचार्ज कर सप्लाई चालू कर दी गयी है। इससे 33/11 केव्ही सब स्टेशन घुटकू के वितरित क्षेत्रों में लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई की कोई समस्या नहीं रहेगी। पूर्व में 33 केव्ही तखतपुर फीडर एवं 33 केव्ही सेंदरी फीडर से घुटकू सबस्टेशन में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी लेकिन पिछले वर्ष मानसून के कारण नदी के दोनों ओर कटाव को देखते हुए कभी भी जनहानि की आंशका के कारण घुटकू सबस्टेशन हेतु 33 केव्ही सेंदरी फीडर से सप्लाई बंद कर दी गयी है और 33 केव्ही तखतपुर फीडर से सप्लाई चालू है। -
1929-1945 तक के रिकार्ड आनलाईन हुए, डाउनलोड कर प्रिंट भी लिए जा सकें
रायपुर / रायपुर जिले वासियों को अब मिसल बंदोबस्त रिकार्ड एक क्लिक पर मोबाईल पर मिल जाएगा। जिला प्रशासन ने रायपुर जिले का मिसल बंदोबस्त आॅनलाईन पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल से अब लोग आसानी से अपने जमीनों का रिकार्ड मोबाईल पर ही देख सकते है और उसे डाउनलोड कर सकेंगे। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे ने आज यहां बताया कि लोगों को अपनी कई दस्तावेजी जरूरतों के लिए वर्ष 1929-1945 के पुराने मिसल बंदोबस्त रिकार्ड की जरूरत पड़ती है और उन्हें इसके लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है, परन्तु अब यह रिकार्ड आॅनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध है। लोग इसे अब अपने मोबाईल पर ही देख और डाउनलोड कर सकते है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि डाउनलोड किए गए दस्तावेज प्रिंट भी लिए जा सकते है।मोबाईल पर ऐसे मिलेंगे मिसल रिकार्डमिसल बंदोबस्त रिकार्ड पोर्टल का लिंक https:/revenue.cg.nic.in/missal/ है जिसमें प्रदान की गई व्यवस्था में रिकॉर्ड खोजे ग्राम वार एवं रिकॉर्ड खोजे नाम वार के माध्यम से सामान्य जन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से वर्ष 1929-1945 के अपने रिकॉर्ड आसानी से प्राप्त कर सकते है। मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https:/revenue.cg.nic.in/missal/ पर जाएँ। होम पेज पर आपको पूछी गयी जानकारियों जैसे- जिला, तहसील, राजस्व नंबर, प.ह.नं, गांव, अभिलेख का चुनाव करें। सभी पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर मिसल बंदोबस्त रिकार्ड लिस्ट खुल जाती है। खुले हुए पेज में नाम ढूंढे और उसके आगे सलेक्ट लिखा होगा वहां क्लिक करें। लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं व प्रिंट के ऑप्शन पर जा कर प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। -
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के संदेश को भी पढ़ा गया
रायपुर। रायपुर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत मार्चपास्ट से की गई। सर्वप्रथम बिजनेस यूनिट हेड श्री टी निलेश शाह ने जिंदल मशीनरी डिवीजन स्तिथ हेरिटेज पार्क में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की सबको शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की शुरआत की,इस मौके पर सभी कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल के संदेश को भी पढ़ा गया। इसमें श्री नवीन जिंदल जी ने सभी जिंदल परिवार के सदस्य को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही ग्रेट प्लेस टू वर्क की भी सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उनके संदेश में उन्होंने कहा की जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को भारत में ग्रेट प्लेस टू वर्क के रूप में मान्यता मिलीं हैं, यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं चेयरमैन श्री नवीन जिंदल ने अपने संदेश में ये भी कहा कि हम देश और अपनी कंपनी के लिए काम करते हैं, क्योंकि जो देश के लिए अच्छा हैं वहीं हमारी कंपनी के लिए भी अच्छा है। इसीलिए अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की प्रेरणा से हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएं। कंपनी के लिए आपका समर्पण देश के प्रति समर्पण हैं, क्योंकि हम राष्ट्र निर्माण में योगदान कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में यूनिट हेड निलेश शाह ने आने वाले समय में जेएसपी का क्या डेवलमेंट होगा, इसकी भी जानकारी अपने स्पीच में बताई।
- जगदलपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के लिए जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुँचे। यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। आज मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में युवाओं के साथ संवाद करेंगे।इस अवसर बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, श्री संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, अक्षय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष श्री मिथलेश स्वर्णकार, इन्द्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजीव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।इसके साथ प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।



















.jpg)






.jpg)
