- Home
- छत्तीसगढ़
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी देशभक्ति, शौर्य और बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर सांसद श्री दीपक बैज ने भी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी को नमन किया।
- - विप्र समाज ने शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि दीरायपुर। ब्राम्हणपारा निवासी (वर्तमान में सुंदर नगर) पूर्व छात्रनेता व क्रीड़ा अधिकारी (इंजीनियरिग कॉलेज रायपुर) डॉ.आलोक दुबे का आज 63 वर्ष की आयु में एम्स हॉस्पिटल रायपुर में आकस्मिक निधन हो गया । वे स्व. ब्रम्हानंद दुबे और मीरा दुबे (अकलतरा वाले) के पुत्र , शैल दुबे के पति, अजय दुबे (से. नि. एमडी, सीएसपीडीसीएल), अरविंद दुबे (खाद्य अधिकारी) और आभा शर्मा के भाई, अदिति और अनुजा के पिता थे।उनका अंतिम संस्कार आज महादेव घाट स्थित मुक्तिधाम में शाम 4 बजे किया गया।डॉ. आलोक दुबे के निधन पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्यों- अनिल तिवारी, भूपेन्द्र शर्मा, अविनाश शुक्ला, ज्ञानेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, आनंद पांडे, प्रदीप शर्मा, सुरेन्द्र दीवान, भारती शर्मा, प्रीति, अतुल दीवान, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, अनिता शर्मा, नीलिमा जोशी, शेखर दुबे, विकास तिवारी, अमिताभ दुबे, प्रदीप कुमार शुक्ला, सुयश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, सुबोध शर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, नीलिमा शर्मा, नवीन किरण शर्मा, सुधांशु दीवान, रंजना तिवारी, कुसुम शर्मा, असीम पांडेय, प्रमोद शर्मा, अजय तिवारी, अवधेश दुबे, मिनाक्षी मिश्रा, दीपक दीवान, सुनील दीवान ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की है।
- -आज़ादी के अमृतकाल में देश सशक्त,सम्पन्न और समृद्धशाली आत्मनिर्भर भारत बन कर उभरे- सावरायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में तिरंगा झंडा फहराया। प्रदेशवासियों को साव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश इस पावन पर आजादी की वर्षगांठ मना रहा है। हम सभी लोगों ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्व मनाया। देश अपने अमृतकाल में प्रवेश कर रहा है। यह हमारे संकल्प लेने का अवसर है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि जब हमारे देश के आज़ादी को सौ साल पूरे हों, तब हमारा देश आत्मनिर्भर भारत, खुशहाल भारत एक शक्ति सम्पन्न भारत, समृद्धशाली भारत के रूप दुनिया के सामने आये। विश्व की आज ये अपेक्षा है भारत उनका नेतृत्व करे। दुनिया भी यह मान रही है कि 21वीं सदी भारत की है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबसे यह अपेक्षा किया है कि आज से संकल्प लेकर अमृतकाल में हम प्रवेश करें। स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के अनुरूप अपने राष्ट्र को बनाने का प्रयास करें।कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रामविचार नेताम,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश गुप्ता, सह प्रभारी रजनीश शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ,केदार गुप्ता , दीपक म्हस्के,नलीनेश ठोकने ,अमित साहू,सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय,सच्चिदानंद उपासने, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, ग्रामीण जिला अध्यक्ष टंकराम वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव अग्रवाल,छगन मूंदडा, विजय शंकर मिश्रा,अंजय शुक्ला,अनुज शर्मा, अशोक पांडे ,सुरेंद्र पाटनी,राजेश अवस्थी,जेपी चंद्रवंशी,सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश पांडेय ,सह प्रभारी मितुल कोठारी ,प्रकाश बजाज , महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ममता साहू,पार्षद दल से विश्वादिनी पांडेय , रायपुर जिला से सत्यम दुवा,योगी अग्रवाल ,गोपी साहू, नीलम सिंह बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- -मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का किया वाचनरायपुर। महासमुंद जिले में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। देश की आजादी के 76 वर्ष पूरा होने के साथ ही 77 वां स्वतंत्रता दिवस जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण किया। श्री चंद्राकर द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जिले के 20 शहीद के परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
- -उत्कृष्ट गौठान तिलई को प्रदान की गई 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि-उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को किया गया सम्मानितरायपुर / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय हाईस्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। मुख्य अतिथि ने उत्साह एवं उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। डॉ. डहरिया ने समारोह में शहीदों के परिजनों को शॉल तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और गौठान समितियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए दो नये एम्बुलेंस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।समारोह में सशस्त्र बल, एनसीसी, स्काउड गाईड के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियोें को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डॉ. डहरिया ने तिलई गौठान के अध्यक्ष श्री परमानंद कौशिक को तिलई गौठान का उत्कृष्ट संचालन लिए 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया।मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जांजगीर मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया।
- -सीबीसी रायपुर द्वारा बिल्हा में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम-विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने की सहभागिता, दिखा देश प्रेम का जज्बाबिल्हा/बिलासपुर। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) रायपुर द्वारा बिल्हा के सांस्कृतिक भवन में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश पर केंद्रित त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रित रंगोली, पेंटिंग, निबंध व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने भारी उत्साह से सहभागिता की। एक रंगोली देश के नाम रंगोली प्रतियोगिता में 7 शिक्षण संस्थानों के 29 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आजादी का अमृत महोत्सव पेंटिंग प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागी शामिल हुए। मैं भी स्वतंत्रता सेनानी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देखते बनी। निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से आजादी के महत्व विषयक जागरूकता प्रसार किया गया। प्रदर्शनी के आयोजक सीबीसी रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये ने बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों सहित आम जनमानस में आजादी की अहमियत के बारे में जागरूकता प्रसार करना है। 15 अगस्त का दिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसीलिए 15 अगस्त के अवसर पर विविध प्रकार की जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने भारी उत्साह से सहभागिता की।प्रश्न मंच में दिखा उत्साह15 अगस्त के मौके पर आजादी के आंदोलन से जुड़े जागरूकता प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना। सही जबाव देने वाले प्रतिभागियों को सीबीसी रायपुर के कार्यालय प्रमुख शैलेष फाये द्वारा तत्काल इनाम प्रदान किया गया।त्रिदिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के तीसरे दिन आओ समझें आजादी का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत गायन व देशभक्ति गीतों पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। अपराह्न तीन बजे से विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
-
मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिजनों का किया सम्मान, अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों दिए गए प्रशस्ति पत्र
रायपुर। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में आयोजित मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी। जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ मैदान के चारो कोने से तीन रंगों के गुब्बारों का गुच्छा और शांति के प्रतीक सफेद कपोत खुले आसमान में छोड़े गए।
छत्तीसगढ़ में चंहु ओर खुशहाली लाने का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि श्री टीएस सिंहदेव ने किया। उन्होंने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मिलकर उनको शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 173 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री शुभम तिवारी ने किया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, एनसीसी और स्काउट गाईड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव ने समारोह में गौठान बटवाही के गौठान प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार यादव को गोधन न्याय योजना रीपा गतिविधियों एवं गोमूत्र उत्पादन तथा विक्रय के सफल क्रियान्वयन हेतु 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद शुजाउद्दीन, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और शहरवासी उपस्थित रहे। -
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिखेरी छटा, दर्शकों का मोहा मन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी - कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ गरिमामय माहौल में मनाया गया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। तिरंगा फहराने के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा। समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण प्रस्तुति दी। बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के तीन उत्कृष्ट गौठानों को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वर नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत डीएफओ श्री मणिवासगन एस, सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे। -
शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
रायपुर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। परेड निरीक्षण कर परेड की सलामी ली उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह ज़िला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था। मंत्री श्री चौबे ने शांति स्वरूप तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा, कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज बच्चों और युवाओं को उस दौर के संघर्ष और शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका से अवगत कराने के उद्देश्य से देश भक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को विभिन्न स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने अतिथियों सहित गणमान्य नागरिकों मन मोह लिया और वे मंत्रमुग्ध हो कर उनकी रंगारंग प्रस्तुति का आनंद लेते दिखे।
आजादी के जश्न को मनाने में शामिल छात्रों में राष्ट्रीय पर्व को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। खास बात यह है कि छोटे-छोटे बच्चों ने महज एक सप्ताह की तैयारी में शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही जिला और पुलिस प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और जवानों तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड के प्लाटून एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले स्कूल विद्यार्थी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। -
वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर
जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया 77 वां स्वतत्रंता दिवस
कवर्धा। कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान एवं पुलिस जवानों की बैंड के राष्ट्रगान के धुन पर राष्ट्रीय सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता एवं शांति के प्रतीक सफेद कबूतर और उल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड कमांडर आरआई श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री नवरतन कश्यप के नेतृत्व में 9 परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर 17 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होम गार्ड, फारेस्ट गार्ड, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी पीजी कॉलेज, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल, एनसीसी स्वामी करपात्री स्कूल के जवानों ने की मुख्य अतिथि को सलामी दी। कबीरधाम जिले के 7 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 33 अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित भी किया। मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर विशेष रूप से उपस्थित थे।
स्कूली विद्ययार्थी ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
जिला मुख्यालय के पीजी कालेज मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के सात अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह के शुरूआत में अभ्युदय और श्री राम कृष्ण स्कूल के विद्यार्थियों ने एरोबिक की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारहमासी गीत, होली किडंम स्कूल द्वारा देश भक्ति वंदे मातरम, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय द्वारा घर-घर तिरंगा देश भक्ति और स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा करमा नृत्य पर प्रस्तुति दी।
स्वतत्रंता दिवस पर कबीरधाम जिले के 2 शहीदो के परिवार हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्म्द अकबर ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के दो शहीद जवान आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए नक्सली मुठभेंड के बाद शहीद हुए है।
धनगांव गौठान उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए हुआ सम्मानित
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर जिले के धनगांव गौठान को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि 25 हजार रूपए प्रदान कर सम्मानित किया। ग्राम धनगांव के मॉडल गौठान में गोबर क्रय करने के बाद वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन किया गया। -
कृषि केंद्रों में अधिकारियों की दबिश
बिलासपुर/जिले में गत दिवस कुछ उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की जानकारी मिली थी। जिस पर कृषि विभाग की संचालक ने संज्ञान लेते हुए संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर, संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर, एवं उप संचालक कृषि बिलासपुर को संयुक्त दल गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के आदेश पर दल गठन उपरांत 14 अगस्त को विभिन्न उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम हरदीकला स्थित मेसर्स कौशिक कृषि केन्द्र में दबिश दी गई, जिसमें रिकार्ड संधारण अपूर्ण एवं बिल बुक सही नहीं पाए जाने को लेकर विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की गई। तदुपरंात शनीचरी स्थित मेसर्स कृषक साथी में दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया विक्रय करते पाया गया, साथ ही संस्थान के गोदाम का आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। जिस पर मेसर्स कृषक साथी के विक्रय एवं भण्डारण स्थल को दल द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई। शनिचरी में ही स्थित मेसर्स वसुंधरा कृषि संसार का भी निरीक्षण किया गया। जहां बिना खाद विक्रय (पॉस) आई.डी. के यूरिया खुली बोरी से विक्रय करते पाया गया। साथ ही अनुज्ञप्ती में स्त्रोत प्रमाण पत्र का समावेश किये बिना जैव उर्वरकों का विक्रय किया जा रहा था। उक्त सभी कृत्य उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के निर्धारित प्रावधानों के विपरीत हैं। दल द्वारा कार्यवाही करते हुए मेसर्स वसंुधरा कृषि संसार को भी सील कर दिया गया। कृषि विभाग के गठित दल में संचालनालय कृषि छ.ग. रायपुर से श्री सुमित सोरी सहायक संचालक कृषि, संयुक्त संचालक कृषि संभाग बिलासपुर से श्री अशोक कुमार बनाफर सहायक संचालक कृषि एवं श्री एस.एस. जगत तथा कार्यालय उप संचालक कृषि बिलासपुर से श्री आशुतोष श्रीवास्तव सहायक संचालक कृषि एवं श्री पी.एल. उपाध्याय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के साथ ही क्षेत्रीय उर्वरक निरीक्षक श्री आर.एस. गौतम एवं श्री अजय सिंह उपस्थित थे। -
पुलिस परेड ग्राउण्ड में छत्तीसगढ़ सरकार के साढ़े चार वर्षों के विकास को दर्शाते हुए लगायी गयी है प्रदर्शनी*
बिलासपुर /शहर के पुलिस परेड मैदान में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ आज संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के तुरंत बाद किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए संसदीय सचिव श्रीमती सिंह नेे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने साढ़े 4 साल में जो अभिनव कार्य किये हैं वह इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के साढ़े 4 साल की प्रमुख उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए बताई गई है। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मिलेट मिशन, बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, बेहतर हो रहा शहरी जीवन आदि की उपलब्धियों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। एलईडी के जरिए योजनाओं का जीवंत प्रदर्शन भी किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट और प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। ये प्रदर्शनी 15 अगस्त से 19 अगस्त तक खुली रहेगी।
विभागीय स्टॉल में प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान संसदीय सचिव श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। पहली बार लग रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़िया लोगों के स्वाभिमान को बढ़ावा मिल रहा है। यह प्रदर्शनी सरकार द्वारा साढ़े 4 वर्षों में किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं के लिये किये गये कार्यों को जीवंत रूप से दर्शा रही है। शुभारंभ अवसर पर महौपार श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, छ.ग. पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, श्री विजय केशरवानी, कमिश्नर श्री केडी कुंजाम, आईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। -
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 15 अगस्त को हर्षोल्लास तथा भव्य एवं गरिमामय ढंग से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने सुबह 09 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती भेंडिया ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोंड़े। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, 14वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र धनोरा बालोद के सेनानी श्री डी.आर. आचला, वनमंडल अधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री शशांक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस दौरान परेड में शामिल जवानों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट, हर्ष फायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने जिले के शहीद जवानों के 36 परिजनों को शाॅल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले विभिन्न विभागों के 76 अधिकारी-कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। -
मुख्यमंत्री ने की समाज की मांग पूरी
दुर्ग/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सोमवार 14 अगस्त को दुर्ग बस स्टैण्ड के पास गोंडवाना के अमर शहीद वीर नारायण सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया। ज्ञात हो कि समाज के विगत वर्ष के सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री जी को केंद्रीय गोड़ महासभा द्वारा दुर्ग में शहीद वीर नारायण की प्रतिमा स्थापित करने यह विशेष मांग की गई थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समाज को भरोसा दिलाते हुए दुर्ग में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा की स्थापना हेतु 20 लाख रुपये घोषणा किया था।
उक्त घोषणा के अनुरूप दुर्ग बस स्टैण्ड के पास शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित किया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिमा स्थल पर सर्वप्रथम बुढ़ादेव का पूजा अर्चना कर रिमोट कंट्रोल से प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के समय पूरा वातावरण बुढ़ादेव की जय, वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारा से गूँज उठा। मुख्यमंत्री जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि 1857 की क्रांति में छत्तीसगढ़ पीछे नहीं था, वीर नारायण सिंह अग्रिम पँक्ति के वीर योद्धा थे। जिन्हें रायपुर के जय स्तंभ चौक में फाँसी अंग्रेजों द्वारा दी गई थी। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, केन्द्रीय गोड़ महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष श्री एमडी ठाकुर, नीलकंठ मंडावी, विष्णुदेव ठाकुर, सीता राम ठाकुर, राजेश ठाकुर, कमलेश नेताम, पन्ना लाल नेताम, बसंत ठाकुर, राम दयाल, मोहन ठाकुर, गुहाराम, सन्तोष, राम सिंह, करण मनहरण, राजकुमार ठाकुर, मनबोध पूरन, श्रीमती भीषम, प्रभा नेताम, दुर्गा पडौती, कौशल, शारदा, राजेश्वरी, डॉ. यशेश्वरी धुव्र, नील कंठ मंडावी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -
*आजादी के पावन अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लें: डॉ. भुरे*
रायपुर /राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी का अवसर है इस दिन हमारे देश स्वतंत्र हुआ था और देशवासियों ने खुली हवा में सांस ली थी। आज के दिन हम यह संकल्प लें कि हमारा जो कर्तव्य है उसका समर्पित भाव से निर्वहन करें। जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी अच्छा काम कर रहें है। मेरा आग्रह हैं कि कोई नागरिक उनकी कार्यालय में कोई आवेदन या कोई कार्य लेकर आता है तो संवेदशीलता से उसके बातें सुने। साथ ही नियमानुसार उनका कार्य करें। यदि कार्य ना होने की संभावना हो तो विनम्रता पूर्वक उन्हें कारण बताते हुए लौटाएं। कलेक्टर ने कहा हमनें आजादी के अमृत महोत्सव के समापन में मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हम इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न भागों से कलश में मिट्टी एकत्र करके दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां कर्तव्य पथ पर इस मिट्टी से अमृत वाटिका बनाई जाएगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों, गौठान समिति तिल्दा और उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, एडीएम श्री एन आर साहू, श्री बी बी पंचभाई, श्री बी सी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। -
*उत्कृष्ट गोठानों को 25 हजार रूपये की दी गई पुरस्कार राशि*
*11 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का किया प्रदर्शन*
*शहीदों के परिजन, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी, कर्मचारी सम्मानित*
बिलासपुर/आजादी का 77वां पर्व जिले में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान एवं परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। दर्शक अपने स्थान पर खड़े हुए तथा वर्दीधारी अधिकारियों ने सेल्यूट किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षोल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। पूरे परिधान में सजे हुए 11 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया।
श्रीमती सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री नंदू राम भांगे को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिले में उत्कृष्ट गोठान का पुरस्कार कोटा विकासखण्ड के शिवतराई गोठान, मस्तूरी ब्लॉक के जुहली, तखतपुर ब्लॉक के बेलपान एवं बिल्हा ब्लॉक के पौंसरी को दिया गया। इन उत्कृष्ट गोठानों को संचालित करने वाले स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शासकीय कार्याें एवं दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत 38 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी आत्मानंद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला ने पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरा स्थान मोहंती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने और तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक शाला चिंगराजपारा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय, जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, संभाग आयुक्त श्री केडी कुंजाम, आईजी श्री आनंद छाबड़ा, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री आर ए कुरूवंशी, नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, श्री विजय केशरवानी, श्री विजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। -
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई ने स्वतंत्रता दिवस के 76 वें वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत मिट्टी हाथो मे लेकर पंच प्रण की शपथ ली और रोपे 76 पौधे।
निगम मुख्यालय सुपेला मे महापौर नीरज पाल, आयुक्त रोहित व्यास,अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे प्रातः 8 बजे ध्वाजारोहण किया ।
महापौर नीरज पाल ने इस अवसर पर कहा कि आज देश के अमर शहीद जवानो को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण मे हमे हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने का दिन है। आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि शासन मे हमे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करे यह देश और राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक है। निगम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेरी माटी मेरा देश विषय पर सभी ने अपने हाथ मे मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली।
इसके पूर्व सभी जोन कार्यालय में प्रातः 7:30 बजे जोन समिति के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया । 77 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और 66 एम.एल.डी.फिल्टर प्लांट मे 76 पौधे लगा कर आज के दिन की याद को चिरस्थायी बनाया गया। कर्मचारी संघ कार्यालय सुपेला मे भी महापौर आयुक्त सहित कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया.
शहीद पार्क सेक्टर 05 में विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल, नागरिकगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए है। -
कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने किया नवनिर्मित प्रयोगशाला, कैरियर मार्गदर्शन, नियोजन एवं एलुमनी कार्यालय का लोकार्पण
रायपुर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय, रायपुर में विश्वविद्यालय स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया एवं परेड की सलामी ली। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, एन.सी.सी. के कैडेट्स एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों को बी एवं सी सर्टिफिकेट प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडेट्स द्वारा देश भक्ति गीतों का प्रस्तुतिकरण दिया गया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के छात्र-छात्राओं के बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतीकरण दिया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर के कीट विज्ञान विभाग के नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कैरियर मार्गदर्शन, नियोजन एवं एलुमनी कार्यालय का उद्घाटन भी किया। यह कार्यालय विश्वविद्यालय में अध्यनरथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु व्याख्यान एवं कार्यशालाओं के आयोजन के साथ-साथ छात्रों के विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन हेतु मदद करता है। इस सेंटर के द्वारा पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाता है। पूर्व छात्रों द्वारा आयोजनों में सिक्षारथ छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन करते हैं एवं उनके नियोजन में भी मदद करते हैं। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। समारोह में कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.के. सांगोड़े द्वारा किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलसचिव ने किया ध्वजारोहण
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के प्रशासनिक भवन में कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम ने राष्ट्रध्वज फहराया और झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. श्रीकान्त चितले, उप कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. सी.पी. खरे, ओ.एस.डी. डॉ. येमन देवांगन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। -
-टी सहदेव
भिलाई नगर। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस प्रांगण में आजादी का जश्न जोरशोर से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए और उससे पहले सामूहिक रूप से राष्ट्रध्वज तिरंगे को शान से लहराया गया। इस दौरान बच्चों के बीच ड्राइंग कंपिटिशन भी रखा गया। स्वतंत्रता दिवस थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग चालीस बच्चों ने हिस्सा लिया। जश्ने आजादी में वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी खास तौर पर मौजूद थे।
आदि शिव शक्ति समिति के बैनर तले आयोजित ड्राइंग कंपिटिशन को दो वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग में दस वर्ष तक की उम्र के बच्चों को, जबकि दूसरे वर्ग में दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को रखा गया। 'टेन इंपॉर्टेंट स्किल्स' की लेखिका एवं समिति की अध्यक्ष किम्सी जैन प्रतियोगिता की मुख्य जज थीं, जबकि यमलेश देवांगन और टी सहदेव ने सहायक जजों की भूमिका निभाई। नतीजों के मुताबिक वर्ग ए में अर्णवी सिंह प्रथम, समृद्धि बघेल द्वितीय और प्रणवी साहू तृतीय स्थान पर रही। उधर बी वर्ग में श्रेयसी बघेल फर्स्ट, सान्वी चंद्राकर सेकंड तथा अमृता कुमारी थर्ड रही।
दूसरी तरफ कॉलोनी में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। स्वतंत्रतासेनानियों और शहीद जवानों के जयघोष के बीच क्लब हाउस से निकली यह यात्रा साउथ जोन, नॉर्थ जोन, जूही हाइट्स एवं ऑर्किड हाइट्स के मुख्य मार्गों से होते हुए मिलन चौक में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में अच्छी खासी तादाद में लोगों ने भाग लिया। यात्रा की समाप्ति के बाद कॉलोनी के सीनियर सिटीजन केके जैन ने ध्वजारोहण किया। - -मुख्यमंत्री ने आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार के पौने पांच साल की उपलब्धियों एवं देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को सुसज्जित ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों का योगदान और उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, जंगल सत्याग्रह, भारत छोड़ो आन्दोलन एवं स्वतन्त्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया गया है। उनमें प्रमुख रूप से सुराजी गांव योजना, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, बेरोजगारी भत्ता योजना आदि प्रमुख रूप से शामिल है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी स्थल पर किया जा रहा हैं।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते पौने पांच साल के दौरान आम नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हुए सकारात्मक बदलाव से हमने लोगों का भरोसा जीता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को यह जानना बेहद जरूरी है कि छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। यह प्रदर्शनी आज की पीढ़ी को इससे अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि 15 से 21 अगस्त तक कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसका सुबह 11.00 बजे से रात 8 बजे तक अवलोकन किया जा सकता है।प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ के मंगल पांडे कहे जाने वाले हनुमान सिंह, शहीद वीर गुण्डाधुर, ठाकुर प्यारे लाल सिंह, ई.राघवेंद्र राव, डॉ. खूबचंद बघेल, यति यतन लाल, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव, बैरिस्टर छेदीलाल, पंडित सुंदरलाल शर्मा, पंडित माधवराव सप्रे, परसराम सोनी, रामप्रसाद पोटाई, महंत लक्ष्मी नारायण दास, बिसाहू दास महंत, धनीराम वर्मा, वामनराव बलिराम लाखे, सेठ शिवदास डागा, पंडित रविशंकर शुक्ल, रायपुर की प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राधा बाई सहित छत्तीसगढ़ के अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को सचित्र प्रदर्शित किया गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास से जुड़ी जानकारी सचित्र प्रदर्शित की गई है।इस अवसर पर संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, जनसंपर्क के अपर संचालक श्री जे.एल. दरियो, श्री उमेश मिश्रा और श्री संजीव तिवारी और जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
- -जिला मुख्यालय दुर्ग में गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने किया ध्वजारोहणदुर्ग / दुर्ग जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आज 77वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास वातावरण में पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन, कृषि विकास एवं किसान कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड में ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया और समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया।समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राऊण्ड पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरान्त उन्होंने कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री शलफ सिन्हा केे साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार की गई। उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये गयेे। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली तथा परेड में शामिल प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल (पुरूष व महिला), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम/7वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल की 03 प्लाटून, नगर सेना, एन.सी.सी. सीनियर एवं जुनियर (बालक व बालिका), रेडक्रॉस शामिल थे। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग और विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि श्री साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान के लिए विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग, द्वितीय स्थान के लिए शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग एवं तृतीय स्थान के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी को तथा विशेष प्रदर्शन के लिए कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई को पुरस्कृत किया। इसी प्रकार परेड में प्रोफेशनल श्रेणी अंतर्गत प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल, द्वितीय पुरस्कार नगर सेना एवं तृतीय पुरस्कार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भिलाई तथा नान प्रोफेशनल अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एनसीसी सीनियर बालिका, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी जुनियर बालक तथा रेडक्रॉस को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
- -स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इनका हुआ सम्मानदुर्ग /स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मुख्य अतिथि गृह, जेल, लोक निर्माण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।जो इस प्रकार है -कार्यालय कलेक्टर दुर्ग श्री होमन लाल भोंसले, भृत्य श्री प्रदीप भूआर्य, नगर निगम भिलाई सहायक ग्रेड 02, श्री उत्तम साहू, सहायक ग्रेड 03, श्री कृष्ण कुमार देवांगन, बीएफओ (वनरक्षक, प्रभारी पुलगांव नर्सरी), श्री कमल नारायण साहू, बीएफओ (वनरक्षक, पाटन बीट) श्री सिरिज ब्रम्हभटट, नर्सिंग सिस्टर सपना देवांगन, लेखापाल श्री योगेश चंद्राकर, ओटी टेक्नीशियन श्री कीर्ति कुर्रे, वार्ड आया श्रीमती प्रेमबती देशलहरा, अनुविभागीय अधिकारी तांदुला जल संसाधन श्री आर.डी. गजपाल,उपअभियंता श्री राजकुमार चंद्रवंशी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री अंकेश्वर साहू, उद्यानिकी निरीक्षक श्री अनिल सिंह, राजस्व निरीक्षक श्री दुर्गेश गुप्ता, स्व. श्री भीमराव, मरणोपरान्त, प्रभारी सहायक अभियंता श्री अखिलेश गुप्ता, प्रभारी उपअभियंता श्री गोपाल राम सिन्हा, कार्यालय नगर पंचायत पाटन सीएलटीसी श्री शैलेष मिश्रा, पीआईयू श्री योगेश भोई को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इसी प्रकार बी.एफ.ओ.(वनरक्षक) सुपेला बीट श्री एन रामा राव, बीएफओ (वनरक्षक) जामगांव एम. श्री विनय कुमार साहू, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय दुर्ग की डॉ. वाय.के.शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पना जैफ, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्याति धु्रव, पैथालॉजिस्ट डॉ. नेहा नलवाय बाफना, उप निरीक्षक श्री धनीराम नारंगे, प्र.आर.क्र. 440 श्री मोहम्मद सलीम, आर. क्र. 164 श्री जुनेद सिद्दकी, सउनि श्री कुलेश्वर चन्द्राकर, प्र.आर.क्र 389 श्री राकेश सिंह, उप निरीक्षक श्री एनूराम देवांगन, उप निरीक्षक श्री यशंवत जघेल, प्र.आर.क्र. 621 श्री देवनारायण सोनकर, रक्षित निरीक्षक श्री रमेश कुमार चन्द्रा, आर.क्र.535 श्री मनीष कुमार वर्मा, आर.क्र. 1738 श्री तोरण वर्मा, प्र.आर. श्री मुकेश चंद्राकर, प्र.आर.क्र. 1440 श्री सत्येन्द्र मढ़रिया, आर.क्र.1637 श्री पंकज कुमार, आर. 1300 श्री योगेश यादव, आर.क्र. 1740 श्री रामसिंह साहू, प्र.आर.क्र. 568 श्री सुरेश कुमार मिश्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिला वर्मा, सै.क्र. 204 एसडीआरएफ श्री शारदा प्रसाद, सै.क्र. 291 एसडीआरएफ श्री इन्द्रपाल, सै.क्र. 44 एसडीआरएफ श्री आशीष कुमार, फायरमेन श्री कुलेश्वर देशमुख, श्री अवतार सिंह, श्री पराग भोसले, कल्याण अधिकारी श्री टुकेन्द्र बंजारे, सहायक ग्रेड-3 श्री किशोर कुमार चौरे, आर.एम.ए. श्री दीपक क्षत्रिय, सी.एच.ओ. श्रीमती जानकी साहू, आर.एच.ओ श्रीमती टीकेश्वरी बघेल, चिकित्सा अधिकारी डॉ स्पर्धा अग्रवाल, टीम मैनेजर 108 श्री आसीम खान, चतुर्थ श्रेणी श्रीमती सकुन चन्द्राकर, चतुर्थ श्रेणी श्री राहुल कुमार को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग जिला क्रीडा अधिकारी श्री सय्यैद तनवीर अकील, सहायक ग्रेड -03 कु. पायल अग्रवाल, कार्यालय उप संचालक कृषि जिला दुर्ग कृषि विकास अधिकारी दुर्ग श्री अमित कुमार जोशी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधि. कार्यालय उप संचालक कृषि श्रीमती पूनम कंवर, गोठान प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत किकिरमेटा विकासखंड पाटन उत्कृष्ठ गोठान समिति का संचालन (अध्यक्ष श्री परसु निषाद), गोठान प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत चंदखुरी विकासखंड दुर्ग उत्कृष्ठ गोठान समिति का संचालन (अध्यक्ष श्री मनोज चंद्राकर), गोठान प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत सण्डी विकासखंड धमधा उत्कृष्ठ गोठान समिति का संचालन (अध्यक्ष श्री धन्नू राम साहू), कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) दुर्ग छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती रानू चन्द्राकर, छात्रावास अधीक्षक श्री विकास पंजीयारा , कार्यालय वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जिला कोषालय दुर्ग सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री सौम्या शर्मा, कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) दुर्ग आं.बा. कार्यकर्ता श्रीमती उषा साहू को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- रायपुर / राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मार्च पास्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया।केन्द्रीय सशस्त्र बल के वर्ग में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टुकड़ी को प्रथम स्थान मिला इसका नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री विजय सिंह ने किया। मार्च पास्ट में दूसरे स्थान पर सीमा सुरक्षा बल का दस्ता रहा। जिसका नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री हेमकरण पारिक ने किया। श्री विभु प्रसाद प्रधान निरीक्षक के नेतृत्व में मार्च पास्ट का तृतीय पुरस्कार ओड़िशा पुलिस को प्रदान किया गया।इसी तरह राज्य सशस्त्र बल वर्ग में मार्च पास्ट के लिए पहला पुरस्कार छत्तीसगढ़ जेल दस्ते को दिया गया। इसका नेतृत्व सहायक जेल अधीक्षक श्री राहुल गंगराले ने किया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र महिला बल की टुकड़ी ने उपनिरीक्षक उमा ठाकुर के नेतृत्व में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपनिरीक्षक शांति लकड़ा के नेतृत्व में नगर सेना की टुकड़ी ने मार्च पास्ट में तीसरा स्थान पाया।इसी प्रकार एनसीसी जूनियर वर्ग की टुकड़ियों में सुश्री प्रणाली रंगारी नेतृत्व में एनसीसी सीनियर विंग गर्ल्स टुकड़ी को पहला और श्री चेतन पांडेय के नेतृत्व में एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयस के दल को दूसरा स्थान मिला।
- रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर नमन किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अमर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान, ध्वज एवं वंदना एवं राज्य गीत का गायन हुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने ध्वजारोहण के पश्चात शुभकामना संदेश वाचन किया।स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का संदेशदेश आज अपनी आज़ादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है, इस अवसर पर मैं, आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।मित्रों, आज पूरे देश में तिरंगा, आसमान की बुलंदी पर लहरा रहा है। देश की राजधानी से लेकर भारत के गांव-गांव और हमर प्रदेश के घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। राष्ट्र के तिरंगे की छत्रछाया में स्वाधीनता के महान संग्राम को जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान की ज्योति से प्रज्वलित किया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के जिन सिपाहियों ने देश के हर कोने से आज़ादी की पुकार लगाई, आज हम उन सभी स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों को श्रध्दा एवं गर्व से स्मरण करते हैं। सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, अष्फाकुल्लाही, नही शहीद वीर नारायण सिंह जैसे अनगिनत सपूतों के बलिदानों को कभी बिसराया नही जा सकता ।आज़ादी का यह पर्व हमारा गौरवशाली पर्व है, इस पर्व को जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान से प्रकाशमान किया उनमें लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपालकृष्ण गोखले, पं. मोतीलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, देशबंधु चितरंजन दास, बाबू राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, सरोजनी नायडू, आचार्य कृपलानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लालबहादुर शास्त्री हमारी राष्ट्रीयता के प्रतीक बने ।स्वाधीनता आंदोलन का संघर्ष छत्तीसगढ़ में भी बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ नगरों एवं कस्बों से होता हुआ आदिवासी बाहुल्य बस्तर तथा सरगुजा में भी अपने बलिदान का इतिहास रचता हुआ पूरे छत्तीसगढ़ के हर रहवासी के दिलों की धड़कनों में समाता चला गया। क्रांतिकुमार भारती, पं. रविशंकर शुक्ल, पं. सुन्दरलाल शर्मा, डॉ. राघवेन्द्र राव, बैरिस्टर छेदीलाल, यति यतनलाल, माधवराव सप्रे, पं. लोचन प्रसाद पांडेय, वामन राव लाखे, डॉ. खूबचंद बघेल, महंत लक्ष्मीनारायण दास, ठाकुर प्यारेलाल सिंह तथा मौलाना अब्दुल रउफ जैसे हजारों वीर सेनानियों के हम कृतज्ञ हैं।मित्रों, छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में हमारी सरकार पांचवां वर्ष पूरा करने जा रही है। इन पांच वर्षो में हमने, अभूतपूर्व नवाचार और नये कीर्तिमानों, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों और हर छत्तीसगढ़वासी के लिए गर्व और स्वाभिमान का मार्ग प्रशस्त किया। हमारी सरकार जनता से किये हर वायदे को पूरा करने में लगातार काम कर रही है। इन पांच वर्षों में अनेकों व्यवधान एवं कठिनाईयों के बावजूद भी हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, वनाश्रितों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों समेत प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के हित में कार्य किये गये। सरकार बनने के साथ ही, हमने 18 लाख 86 हजार किसानों के 9 हजार 270 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ किया । किसानों पर वर्षों से बकाया सिंचाई कर 244.18 करोड़ रुपये का कर खत्म किया। हमारी सरकार हर साल धान खरीदी के उपलब्धि भरे कीर्तिमान रच रही है। आज पूरे देश में सबसे ज्यादा धान खरीदने वाले राज्यों में हमारा छत्तीसगढ़ अग्रणी है। हमने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। हमारे मुख्यमंत्री खुद भी किसान है, वे किसानों की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। हमारी सरकार ने ऐसी नीतियां बनायी, जिनके क्रियान्वयन का ही, परिणाम है कि, छत्तीसगढ़ के किसान देश के सबसे खुशहाल किसान है। हमारी सरकार गो-धन न्याय योजना के जरिये पशु पालकों और ग्रामीणों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है।मित्रों, युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है। इसके साथ ही, हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रु. भत्ता दे रही है। आज छत्तीसगढ़ में देश में सबसे कम बेरोजगारी है। चिटफंड में लोगों के डूबे पैसे को वापस लाने के लिये, हमारी सरकार ने काम किया, हमने अब तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि लौटायी है। हमारी सरकार का ध्यान शिक्षा की मजबूती के लिये है, हमने अपने कार्यकाल में 33 शासकीय महाविद्यालय खोलकर 21 हजार छात्र- छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर पैदा किये हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में भी कॉलेज शुरू हुए हैं। अब लोग दूरी के कारण पढ़ाई नही छोड़ रहे हैं। हमारी सरकार ने 279 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी वर्ग के 2.5 लाख बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा है। हमने आत्मानंद स्कूलों के बाद अब 10 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय भी आरंभ किये हैं और इनमें 2610 सीटें हैं।आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में अग्रणी हो रहा है। हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरे देश के सामने एक मिसाल है और इसीलिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली और समृध्दि आयी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक, सुपोषण अभियान तथा श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर जैसी योजनाओं से हमारी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। हमारी सरकार सभी वर्ग के लोगों के हित और उन्हें निरंतर लाभ पहुंचाने के लिए काम करने वाली सरकार है। हमारी सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 6 नये जिले 19 अनुविभाग तथा 77 नयी तहसीलों का गठन किया है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ के आदर्श मॉडल का डंका बज रहा है।साथियों, माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताएं जनसामान्य के हितों के लिए समर्पित हैं। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना ही, हम सबका लक्ष्य है, ताकि फिर से एक बार छत्तीसगढ़ की जनता का सेवा कर सकें। प्रदेश में खुशहाली ही, हमारा लक्ष्य होगा और प्रदेशवासियों की सेवा हमारा कर्तव्य ।धन्यवाद ! जय जोहार, जय हिन्द, जय छत्तीसगढ़...
- -एम्स में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमों के साथ संपन्नरायपुर। चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध और अनुसंधान के प्रतिमान स्थापित करने के आह्वान के साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां एम्स के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों ने सेल्फी भी ली।मुख्य कार्यक्रम में झंडारोहण अधिष्ठाता (अकादमिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करते हुए शिक्षकों का आह्वान किया कि वे निरंतर शोध और अनुसंधान के माध्यम से समाज को स्वस्थ रखने की दिशा में कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि भारत खेल, विज्ञान और तकनीक सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। इससे देश शीघ्र ही विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में पहुंच जाएगा।उन्होंने कहा कि एम्स में निरंतर नई सुविधाएं प्रारंभ हो रही हैं। बोन मेरो और रीनल ट्रांसप्लांट भी शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न प्रकार के वायरस से पैदा हो रही स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उप-निदेशक अंशुमान गुप्ता और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. मनीषा रूइकर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन प्रो. अग्रवाल और श्री गुप्ता ने किया। इसमें वैक्सीन और यूपीआई सहित देश की प्रमुख उपलब्धियों को परिलक्षित किया गया है।


























.jpg)
