- Home
- छत्तीसगढ़
-
चावल के करौरी जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट गुणवत्ता के साथ आकर्षक पैकेजिंग में उपलब्ध करा रहे हैं निपुण
प्रोड्क्ट और प्रचार के तरीके की मुख्यमंत्री ने भी की है प्रशंसा, 2 लाख रुपए की दी है सहायतारायपुर/ श्री निपुण रायपुर जिले के गांव निलजा निवासी हैं और वहीं रीपा में अपना छोटा सा उद्यम कर रहे हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की रीपा योजना से सहयोग मिल रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने का और इसकी गुणवत्ता के लिए उनका काम बेहद खास है। वे सिर्फ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को प्रमोट कर रहें हैं और देश-विदेश के बाजारों में स्थापित करने की इच्छा रखते है।निपुण ने ऐसे क्षेत्र में कदम रखा है जिसके बारे में कोई भी उद्यमी नहीं सोचता। उन्होंने विशेष कर करौरी तथा चावल से बने अन्य उत्पादों को लेकर अपना उद्यम शुरू किया है। करौरी लोग भोजन के साथ अथवा खाने के साथ बड़े शौक से खाते हैं लेकिन पहली बार किसी ने इसे आकर्षक पैकेजिंग में बाजार में लाने का निश्चय किया है। वे भात बड़ी मुरकू, चावल से बना मिक्चर और चावल और रागी से बने बिस्किट बना रहें है। विशेष रूप से मेक्सिकन डिस नाचोस जो बाजार में डारिटोस के नाम से बिकता है। उसका छत्तीसगढ़िया चावल से निर्मित और हेल्दी रूप में प्रस्तुत कर रहें है।निपुण को रायपुर जिले के निलजा रीपा में जगह और शेड सहित मशीन मिला है जिसमें उद्यम संचालित कर रहें है। निपुण एग्रीकल्चर इंजीनियर है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवा उदयमिता के लिए अच्छा माहौल बनाया है। रीपा में अधोसंरचना है। बिजली है। पानी है। बैंक से लिंकेज है। मैंने मुख्यमंत्री को अपने कार्य के बारे में बताया। उन्होंने मेरे कार्यों को सराहना करते हुए दो लाख रुपए की मदद की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री युवाओं को बहुत हौसला देते हैं। इससे सभी रीपा में युवा उद्यमी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं के लिए उल्लेखनीय काम किए है।निपुण ने बताया कि हमारे यहां चावल के व्यंजन ही लोकप्रिय हैं। बिना चावल के भोजन होता ही नहीं। पहले लोग चावल के साथ करौरी भात बड़ी आदि चीजें भी खाते थे। अब बिजौरी जैसे उत्पाद तो बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन करौरी, भात बड़ी जैसे व्यंजन नहीं मिलती इसलिए लोगों ने इसे खाना भी कम कर दिया है। हमने इसे विशेष रूप से बनाया है ताकि यह और भी स्वादिष्ट हो सकें। हाइजिन का ध्यान रखा है और इसे आकर्षक पैकेज में प्रस्तुत किया है। अपनी यूनिट का नाम उन्होंने राइस बाउल रखा है। निपुण ने इसके लिए वेबसाइट भी बनाई है और डिलीवरी पार्टनर भी तैयार किये हैं जिसके माध्यम से ग्राहकों तक प्रोडक्ट सप्लाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी मेरी शुरूआत हुई है और अभी तो आठ दृदस हजार रुपए ही लाभ हो रहा है लेकिन यह बिल्कुल शुरूआत है और लंबे सफर की शुरूआत है। अंकल चिप्स बनाने वालों ने भी ऐसे ही शुरूआत की होगी। मेरा सपना है कि मैं इससे भी आगे जाऊं। मैंने यूट्यूब में और सोशल मीडिया के सभी माध्यमों में इसका प्रचार किया है। धान के कटोरे के निवासी देश-विदेश में बसे हैं उन तक भी प्रोडक्ट प्रमोशन हो रहा है। अच्छी चीजें रूकती नहीं, बढ़ती ही जाती हैं। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के माध्यम गावों में आत्मनिर्भरता आई है। राज्य सरकार की इस नवाचारी पहल से उद्यमियों को बड़ा सहारा मिला है। गावों के गौठानों में अब तक 300 रीपा का निर्माण हो चुका है, जहां लोगों को आजीविका की गतिविधियों के लिए पर्याप्त साधन और सुविधाएं मिली है। ग्रामीण उद्यमियों के अपने पसंद का उद्यम संचालित करना आसान हो गया है। -
अभ्यर्थी 14 अगस्त तक कर सकते है दावा-आपत्ति
रायपुर। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर द्वारा सत्र 2023 से 2025 के लिए बीएड (विभागीय) अभ्यर्थियों की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के वेबसाइट
www.cteraipur.org
एवं राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद के वेबसाइट
scert.cg.gov.in
पर अवलोकन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अनंतिम चयन सूची जारी होने के तिथि 07 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023 तक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात् दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने पर विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के कक्ष क्रमांक 07 में प्रदेश प्रभारी श्री आलोक शुक्ला से 07 से 14 अगस्त तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। -
पंजीयन 17 अगस्त तक तथा फ़िल्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नई पहल की गई है। अब लघु फिल्मों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। सड़क सुरक्षा जनजागरूकता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फ़िल्म महोत्सव की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। वर्षा ऋतु में फ़िल्म निर्माण में हो रही निर्माण की कठिनाइयों को देखते हुए तथा प्रतिभागियों के अनुरोध पर पंजीकरण की तिथि 10 अगस्त से बढ़ाकर 17 अगस्त तथा फ़िल्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ाकर 19 अगस्त निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने प्रदेश की जनता से कहा है कि वे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए 2 मिनट का लघु फिल्में बनाकर छत्तीसगढ़ पुलिस को भेजें। छत्तीसगढ़ पुलिस में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2023 के अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इन लघु फिल्मों को अलग-अलग केटेगरी में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91-9040834734, +91-9479191791 संपर्क किया जा सकता है या लुघ फिल्म प्रविष्टियों के लिए विस्तृत नियम एवं शर्ते छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ पूरे देश में सड़क सहयोग में वृद्धि को बढ़ावा देना है। - -फ्लाई ऐश ईंट बनाकर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भररायपुर 3/ कभी दूसरे के खेतों और फैक्ट्री में मजदूरी करने वाली महिलाएं आज खुद मालकिन बन गई है। अब वे खुद के लिए काम कर रही है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के माध्यम से इन महिलाओं को आत्मनिर्भरता की नई राह मिली है। राज्य सरकार की इस नवाचारी पहल से उद्यमियों को बड़ा सहारा मिला है। गावों के गौठानों में अब तक 300 रीपा का निर्माण हो चुका है, जहां लोगों को आजीविका की गतिविधियों के लिए पर्याप्त साधन और सुविधाएं मिली है। ग्रामीण उद्यमियों के अपने पसंद का उद्यम संचालित करना आसान हो गया है।महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम कांपा की खेतिहर और गरीब महिलाओं ने दुर्गा स्वयं सहायता समूह बनाया जिसमें 10 महिला सदस्य हैं। महिलाएं बिहान से जुड़कर आत्मविश्वासी बनी और अब रीपा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। तकनीकी और मेहनत के कार्य को आमतौर पर महिलाओं के लिए दुरूह माना जाता है, लेकिन फ्लाई ऐश ईंट बनाने के इस काम को महिलाओं ने बखूबी करके दिखाया है। विगत 3 महीनों में ही इन्होंने करीब 67 हजार ईंट तैयार किए हैं, इनमें से 40 हजार ईंट पंचायत को विक्रय भी किया गया है। महिलाओं को इससे 1 लाख रूपए से अधिक की आमदनी हुई है। समूह की सचिव श्रीमती कल्याणी दुबे ने बताया कि महिलाएं वर्मी कंपोस्ट भी बना रही है और अब तक 1 लाख 30 हजार रूपए का खाद विक्रय कर चुकी है। उनका समूह सवा लाख रूपए का आंतरिक लेन-देन भी कर रहा है। कल्याणी बताती है कि प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद अब महिलाएं आसानी से ईंट बना पा रही हैं, महिलाओं को जिला प्रशासन द्वारा रीपा में आवश्यक मशीन व संसाधन उपलब्ध कराये गए हैं।समूह की अध्यक्ष अहिल्या साहू ने बताया कि प्रति ईंट लगभग ढाई रुपए की दर से बेचते हैं। वहीं समूह से जुड़ी देवकी सोनी, दीपलता और उर्वशी दुबे ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हम खुद मशीन का संचालन कर पाएंगे लेकिन अब ऐसा हो रहा है। महिलाओं के चेहरे पर आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की चमक देखी जा सकती है। महिलाएं कहती है कि कभी हमारे दिन दूसरों के यहाँ मजदूरी में गुजर जाते थे, लेकिन आज हम खुद के लिए काम कर रही हैं और मालकिन जैसे महसूस करते हैं। यह रीपा से ही सम्भव हो सका।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 अगस्त को राजधानी रायपुर और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:05 बजे रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 3:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमानतल से सर्किट हाउस जाएंगे। श्री बघेल शाम 6:00 बजे जगदलपुर में जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग अंबका लोकार्पण करने के बाद 'सेहत बाजार' मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे पुलिस कोऑर्डिनेट सेंटर लालबाग के शौर्य भवन में हरिभूमि / आईएनएच के 'संवाद 2023' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
- -मुख्यमंत्री की भेंट-मुलाकात में घोषणा के परिपालन में - बस्तर संभाग में 07 तथा सरगुजा संभाग में 03 स्थानों में नवीन शाखा खोलने की स्वीकृति-इस वर्ष अब तक 86 एटीएम स्थापित-सहकारिता मंत्री द्वारा विभाग के काम-काज की समीक्षारायपुर। /सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने सोमवार को नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के सभागार में सहकारिता विभाग के काम-काज की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने समितियों के गोदामों में रासायनिक खाद की उपलब्धता की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद प्रदान किया जाए। सहकारिता मंत्री श्री चौबे ने किसानों की सुविधा के लिए एटीएम स्थापना में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित सहकारी बैंकों की नवीन शाखाओं के लिए रिजर्व बैंक से शीघ्र ही आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।सहकारिता मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आगामी धान खरीदी की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पुराने बारदाने के कारण सोसायटियों को नुकसान न हो इसका ध्यान रखा जाए। उन्होेंने कहा कि सोसायटियों को वित्तीय रूप से मजबूत किया जाना चाहिए। सहकारी बैंको में रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र की जाए।सहकारिता मंत्री श्री चौबे द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात के दौरान बस्तर तथा सरगुजा संभाग में सहकारी बैंकों की नवीन शाखा खोलने की घोषणा की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग में 07 स्थानों में तथा सरगुजा संभाग में 03 जगहों में नवीन शाखा खोलने की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बस्तर में 07 एटीएम तथा सरगुजा में 05 स्थानों पर एटीएम लगाए जा चुके हैं। सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में प्रदेश में कुल 135 एटीएम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरुद्ध अब तक 86 एटीएम स्थापित किये गए हैं।13.62 लाख किसानों को 6067 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरितबैठक में चालू खरीफ 2023 सीजन में किसानों को ब्याज मुक्त कृषि ऋण वितरण की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता के माध्यम से अब तक 7000 करोड़ रूपए के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 13.62 लाख किसानों को 6067 करोड़ रूपए का कृषि ऋण वितरण किया गया है। बैठक में बताया गया कि खरीफ सीजन के लिए कुल 8 लाख मेट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरुद्ध 6 लाख 91 हजार मेट्रिक टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। समितियांे के गोदामों में अभी 1 लाख 10 हजार मेट्रिक टन खाद की उपलब्धता है। समितियों में खरीफ फसल हेतु कुल 451370 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 397705 टन किसानों द्वारा उठाव कर लिया गया है।बैठक में 725 नवीन समितियों में गोदाम सह कार्यालय निर्माण की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए 185 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रति सोसाइटी में 25.56 लाख रूपए की लागत से गोदाम सह कार्यालय निर्माण किया जा रहा है। अब तक 71 गोदाम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, शेष निर्माणाधीन हैं। बैठक में सहकारिता क्षेत्र में शक्कर कारखाना में शक्कर निर्माण तथा इथेनॉल प्लांट की स्थापना की समीक्षा की गई। बैठक में सहकारिता मंत्री द्वारा पिछली धान खरीदी के सुचारू संचालन तथा किसानों को डीबीटी के माध्यम से खाते में राशि अंतरण पर सहकारिता अधिकारियों, बैंक कर्मचारियों को बधाई दी गई।बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर, अपेक्स बैंक संचालक श्री द्वारिका साहू, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्षगण - अम्बिकापुर श्री रामदेव राम, जगदलपुर श्री शंकर ध्रुवा, बिलासपुर श्री प्रमोद नायक, रायपुर श्री पंकज शर्मा, दुर्ग श्री राजेन्द्र साहू, राजनांदगांव श्री नवाज खान, सचिव सहकारिता श्री हिम शिखर गुप्ता , पंजीयक श्री रमेश कुमार शर्मा, मार्कफेड प्रबंध संचालक श्री मनोज सोनी, अपर पंजीयक श्री हितेश दोशी, अपर पंजीयक श्री एच के नागदेव, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे , उप सचिव श्री पी एस सर्पराज, सहकारिता विभाग और अपेक्स बैंक के अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के सीईओ मौजूद थे।
-
-कर्मचारियों ने लिया श्री ओपी जिंदल के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प-कार्यक्रम में जिंदल स्टील एंड पावर के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी - अधिकारी मौजूद थेरायपुर । ओपी जिंदल ग्रुप के संस्थापक महान व्यक्तित्व के धनी श्री ओपी जिंदल जी की 93वी जयंती सोमवार को जिंदल स्टील एंड पॉवर (जेएसपी) रायपुर स्थित मशीनरी डिवीजन समेत पूरे देशभर में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।मशीनरी डिवीजन में सुबह 9 बजे से ही सभी कर्मचारियों एवम अधिकारियों द्वारा ओपी जिंदल जी की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सुबह से ही अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, शुरुआत प्लांट स्थित मंदिर में कीर्तन के साथ हुई , जहां भजन कीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया । सभी जिंदल कर्मियों ने अपने प्रणेता एवम कर्मयोद्धा श्री ओपी जिंदल जी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इसके साथ ही माना स्थित वृद्धाश्रम में फल, मिठाई,कपड़े और आदि जरूरत के सामानों का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में जिंदल स्टील एंड पावर के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन, यूपी सिंग,राकेश गुप्ता एवम बिज़नेस यूनिट हेड निलेश टी शाह सहित जिंदल परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।बाउजी का स्वभाव काफी सरल व स्नेह से भरा हुआ था इसीलिए लोग उनको बाऊजी कहकर पुकारते थे। मातृभूमि के प्रति प्रेम से प्रेरित होकर उन्होंने भारत को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई,साथ ही उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिबद्धता से ओपी जिंदल की ग्रुप की स्थापना की जो आज राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। -
-एक जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्त परिलाभ दिए जाने के निर्देश
रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को 01 जुलाई को एक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्त परिलाभ दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार इस संबंध में संबंधित प्रकरणों में 90 दिवस की समयावधि में याचिकाकर्ताओं के सेवानिवृत्त परिलाभों में संशोधन एवं एरियर्स राशि भुगतान किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग को जारी किए गए हैं।वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व, खनिज, मत्स्य विभाग को महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश से संबंधित याचिकाओं में शामिल याचिकाकर्ता, उनके कार्यालय एवं विभाग की सूची प्रेषित करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही करने कहा है। सूची में उल्लेखित कर्मचारियों के सेवानिवृत्त परिलाभों को संशोधित कर अंतर की राशि का एरियर्स सहित भुगतान किए जाने की कार्यवाही संबंधित कार्यालय एवं विभाग द्वारा किया जाना है।वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर द्वारा रिटपिटिशन में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा 10 जुलाई 2023 को दिए गए आदेश की प्रति संलग्न कर प्रेषित की गई है, जिसमें याचिकाकर्ताओं को 90 दिवस के समयावधि में एक जुलाई को प्राप्त होने वाले वेतन वृद्धि को जोड़कर सेवानिवृत्ति परिलाभ एरियर्स सहित भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। - दुर्ग । जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन कार्य गति पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में आज बीआईटी सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराया गया। जिले में 160 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर एल.के. भारती ने सेक्टर अधिकारियों को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग निश्चित करना, कार्मिक और वल्नेरेबिलिटी मानचित्रण की प्रक्रिया, वल्नेरेबिलिटी मैपिंग हेतु जानकारी को सूचीबद्ध करना, सेक्टर अधिकारी द्वारा वीएम का कार्य शुरू करने से पूर्व उसे डीईओ/आरओ द्वारा प्रत्येक विधानसभा के बारे में उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी, सेक्टर अधिकारी द्वारा वल्नेरेबिलिटी की जांच एवं निर्धारित करने के लिए प्रोफार्मा, रिटर्निंंग अधिकारी द्वारा वल्नेरेबिलिटी का सारांश और वल्नेरेबिलिटी उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची, वल्नेरेबिलिटी की पहचान पर रिपोर्ट व जिला स्तर पर की गई कार्रवाई, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के लिए मापदंड, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनावों के लिए निवारक कानून, सुरक्षा बल तैनाती योजना, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पालन किये जाने वाले उपाय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एस.डी.एम. पाटन श्री विपिन गुप्ता ने निर्वाचन कार्य की बारीकियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप जिला निर्वाचन श्री बी.के. दुबे ने सेक्टर अधिकारियों के शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने टीम भावना से बेहतर कार्य करने की अपील की। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, एस.डी.एम. दुर्ग श्री मुकेश रावटे एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 14 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व ’स्वतंत्रता दौड़’ का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 8 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड़ से बस स्टैंड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त होगी।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दौड़ में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकार आमंत्रित है।
- -बिजली कनेक्शन न होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई में हो रही असुविधा जनदर्शन पहुंचें ग्राम रूहावासी-शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा में शिक्षकों की कमी जनदर्शन में पहुंचा आवेदन-ग्राम नगपुरावासियों ने आधार अपडेशन हेतु शिविर लगाने की मांग-जनदर्शन में प्राप्त हुए 156 आवेदनदुर्ग / कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। आज जनदर्शन में 156 आवेदन प्राप्त हुए।कलेक्टर जनदर्शन में सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ऑगनाईजेशन संस्था द्वारा भूमि या भवन आबंटन के लिए आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 1440 हितग्राहियों को नशे से मुक्त करने हेतु उपचारित कर लाभान्वित किया गया है। मानसिक दिव्यांगों का उपचार, वृद्धाश्रम के माध्यम से बुजुर्गाे को भोजन, आवास व स्वास्थ्य की व्यवस्था निःशुल्क किया जा रहा है। संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम, नशामुक्ति केन्द्र व मल्टीथैरेपी सेंटर अलग-अलग व दूरस्थ परिसर में संचालित न होकर एक ही परिसर में स्थापित करने भूमि या भवन आबंटन की मांग की। इस पर कलेक्टर ने एसडीओ दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।धमधा विकासखण्ड के ग्राम रूहा निवासियों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया। उन्होेंने बताया कि उनके मोहल्ले में सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, जहां बिजली कनेक्शन नही है। बिजली कनेक्शन न होने की वजह से बच्चों को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। उनके मोहल्ले में लगभग 15 घर हैं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। 4-5 वर्षाे से बिना बिजली कनेक्शन के जीवन यापन कर रहे थे, किंतु अब बच्चों के बड़े होने के साथ ही साथ उनकी पढ़ाई भी बढ़ती जा रही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए रूहा निवासियों ने बिजली कनेक्शन की गुहार लगाई। इस पर कलेक्टर ने बिजली विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम अरसनारा के सरपंच ने शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा में अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था हेतु आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला अरसनारा में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं लगती है, जिसे तीन शिक्षकों द्वारा संचालित किया जाता है। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में रूकावटें व बाधाएं उत्पन्न हो रही है, जो शिक्षक उपस्थित हैं वह सभी कक्षाओं को पढ़ाने में सक्षम नही है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था किए जाने की मांग की। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम नगपुरा निवासियों ने आधार कार्ड अपडेशन के लिए शिविर लगाने की मांग की। नगपुरा निवासियों ने बताया कि आधार कार्ड बने लगभग 15 वर्ष हो चुके हैं, जिसे अपडेट कराया जाना है। अपडेशन नही होने की वजह से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम बोरई निवासी किसानों ने नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण मुआवजा राशि की मांग की। किसानों ने बताया कि 7 किसानों का खेत करेला डायवर्सन के अंतर्गत लगा हुआ है। उक्त संबंध में तांदुला जल संसाधन विभाग को जानकारी दी गई थी और संबंधित अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया और कुछ दिनों बाद अंततः नहर टूट ही गया। नहर टूटने के कारण किसानों का फसल पूरा डूबान में आ गया। किसानों का खेत पूरी तरह से डूब गया। किसानों ने कृषक जमीन का मुआयना कर उचित क्षतिपूर्ति देने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।इसी प्रकार अवैध कब्जा, बटंवारा, आर्थिक सहायता, सीमांकन, स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य आवेदन जनदर्शन मंे प्राप्त हुए। इन सभी आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
- -एक ही दिन में 6 हजार से ज्यादा प्रमाण पत्रों का वितरणबिलासपुर, /राज्य शासन द्वारा स्कूली बच्चों को आसानी से जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी के फलस्वरूप आज तखतपुर अनुविभाग अंतर्गत स्कूली बच्चों को एक ही दिन में 6 हजार 506 प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसमें तहसील तखतपुर के 1686, सकरी एवं गनियारी के 4820 प्रमाण पत्र शामिल है। संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सकरी में आयोजित कायक्रम में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से जिन 12 जातियों के किन्हीं कारणों से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाते थे, उनके जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी प्रावधान किया गया है। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलकूद को संरक्षित करने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कहा। कार्यक्रम में श्रीमती सिंह ने बच्चन बाई स्वामी आत्मानंद स्कूल सकरी की वार्षिक पत्रिका ‘‘प्रवाहिका’’ का विमोचन भी किया।उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से तहसील के पटवारियों, शिक्षकों तथा अधिकारियों द्वारा लगातार शिविर लगाकर स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु फॉर्म भरवाए जा रहे थे, इसी क्रम में आज एक साथ सभी प्रमाण पत्र उनके स्कूलों में ही वितरित किया गया। शेष प्रमाण पत्र संकुल समन्वयकों तथा हल्का पटवारियों के माध्यम से उनके स्कूलों में ही वितरित किया गया।
-
छत्तीसगढ़ सरकार को बताया समाज के सभी वर्गो के हितैषी
बालोद ।महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने कल रविवार 06 अगस्त को जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पण्डेल,पथराटोला एवं अरमुरकसा में पहुंच कर मंगल भवन का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व मे पिछले साढ़े चार वर्षों में विकास कार्यो की मुक्तकंठ से सराहना की । उन्होने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारा छत्तीसगढ़ सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल कर विकास की नई इबारत लिखा है । इस अवसर पर उन्होने राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना ,बेरोजगारी भत्ता योजना ,गोधन न्याय योजना आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, राजीव युवा मितान क्लब, आदि के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुये, इसे राज्य के विकास के लिये मिल का पत्थर बताया । उन्होने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा जहंा एक ओर छत्तीसगढ़ की संस्कृति रीति-रिवाज खान पान, परंपरा आदि का संरक्षण व संवर्धन करने का कार्य कर रही है वही दूसरी ओर गरीब बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना, 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी जैसे अनेक अभिनव कार्यो की शुरूआत की है । इस अवसर पर उन्होनें डौण्डी विकासखण्ड में हुये विकास कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री पुनीत सेन सहित श्री पियूष सोनी, कोमेश कोर्राम एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। - भिलाईनगर। शहर के यातायात को सुगम बनाने तथा नागरिकों के आवागमन आसान करने के लिए नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा शहर के अंदरूनी तथा मुख्यमार्ग को जोड़ने वाले सड़को पर 9 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने निगम क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने बैठक में निर्देश दिये थे, कि प्राक्कलन तैयार विधिवत निविदा प्रक्रिया के बाद सड़को का डामरीकरण कर शहर के यातायात को और सुगम बनया जाये। इसी क्रम में निगम का लोक कर्म विभाग नेहरू नगर, के.पी.एस. चौक से सूर्या माल खम्हरिया, प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व सुभाष चौक से दक्षिण गंगोत्री होते हुए सुपेला मुख्यमार्ग, गौरव पथ से आजाद चौक, रामनगर मुक्तिधाम मार्ग, जलेबी चौक से सुभाष चौक तक, नंदिनी रोड पावर हाउस चौक से तेल्हा नाला, बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय से युगनिर्माण स्कूल के पीछे तक, मांझी चौक से गणेश चौक तक, आई.टी.आई सर्विस रोड से शिवालय एम.पी.आर. रोड होते हुए श्री राम चौक से सर्विस रोड तक एवं हुड़को सेक्टर-09 फुटबाल मैदान से श्री राम चौक तक इन सड़को का उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण का कार्य राशि 9 करोड़ की लागत से किया गया है। वही वर्षाऋतु के कारण वार्ड 35 किशन चौक से शीतला मंदिर चौक तक डामरीकरण कार्य तथा छावनी चौक से हथखोज पुलिया तक मार्गो के नवीनीकरण कार्य को प्रारंभ करने के बाद 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर शेष को स्थगित रखा गया है, वर्षा काल समाप्त होने पर कार्य पूर्ण किये जायेगें। वर्तमान में बारिश से हुए सड़को के गढ़ढो को भरने पेंचवर्क भी किया जा रहा है।अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया की शहर की सड़को को आकर्षक बनाने मुख्य सड़क में केट आई एवं सफेद पटटी की लाईन उकेरी गई है। नगर के अन्य सड़को को मांग एवं आवश्यकता अनुसार उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण किये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
- -जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने बताया मतदान का महत्वरायपुर /आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले में मतदाता अभियान जागरूकता चलाया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वितीय चरण 2023 के अंतर्गत सोमवार को बीरगांव के शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि मतदान लोकतंत्र का आधार एवं संविधान से मिला अधिकार भी है। अतः हम सभी को देशहित में अवश्य इसका उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शत प्रतिशत एवं अनिवार्य रूप से मतदान के लिए भी शपथ दिलाई गई।चर्चा में मतदाताओं को नवीन मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं सक्षम एप्प के बारे में रोचक तरीके से जानकारी दी गई। वहां ऐसे कई युवा उपस्थित थे जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं था। उन्हें उचित तरीके से मतदान करने के बारे में बताया गया। साथ ही महाविद्यालय में अभिहित अधिकारी का भी परिचय कर कराया गया, ताकि सभी विद्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है, वह अपना नाम चाहे ऑनलाइन, वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अथवा अभिहित अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज देकर दर्ज करा सके। साथ ही ईव्हीएम के बारे में जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि सही तरीके से अपना वोट डालें, ताकि उनका वोट खराब ना हो। इस दौरान युवाओं को जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, उन्हें फॉर्म 6 भरकर नवीन मतदाता बनने तथा फॉर्म 6 बी के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने के बारे में बताया गया। इसके अलावा फॉर्म 8 के माध्यम से नाम, लिंग तथा पत्ता आदि में हुईं त्रुटि सुधार एवं सक्षम एप की जानकारी भी दी गई। उल्लेखनीय है कि इस बार जागरूकता अभियान का केन्द्र युवा मतदाता श्रमिक और कम मतदान का प्रतिशत वाले कॉलोनी, मोहल्ले इत्यादि है। स्वीप की टीम द्वारा युवा मतदाता सूची में जोड़ने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर एडिशनल जिला पंचायत सीईओ श्री हरिकृष्ण जोशी भी उपस्थित थे।
- -भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कीरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सावन सोमवार के अवसर पर भिलाई नगर के सेक्टर-7 स्थित शिवधाम तालाब में महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उनका अभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। श्री बघेल ने इस बढ़िया आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत सात-आठ वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है, सौंदर्यीकरण के बाद तालाब का परिवेश और अधिक मनोरम हो गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री भोलेनाथ हर जगह विराजे है, सर्वव्यापी हैं, भगवान शिव ने ही विवाह नाम की संस्था को स्थापित किया है। शिव सब को जोड़ने का नाम है। तंत्र के जनक शिव हैं। भगवान शिव सब की मनोकामना पूरी करें। कार्यक्रम को विधायक श्री देवेंद्र यादव और महापौर भिलाई श्री नीरज पाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, पार्षद श्री लक्ष्मी पति राजू, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
- -तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा 424 करोड़ से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक-वन प्रबंधन समितियों को वितरित होंगे 44 करोड़ की लाभांश राशिरायपुर /छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस 09 अगस्त को आयोजित वृहद स्तरीय कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत 472 करोड़ 31 लाख रूपए की राशि का वितरण किया जाएगा। इनमें तेंदूपत्ता संग्राहकों को 424 करोड़ रूपए से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक तथा वन प्रबंधन समितियों को 44 करोड़ रूपए की लाभांश राशि का वितरण होगा।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली तेंदूपत्ता संग्राहक राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के कल्याण के लिए सामाजिक तथा सामूहिक सुरक्षा बीमा आदि अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में देय तेंदूपत्ता का संग्रहण पारिश्रमिक 2 हजार 500 रूपए प्रति मानक बोरा था, जिसे तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वर्ष 2019 में बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा किया गया। साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस के रूप में प्रोत्साहन पारिश्रमिक का भी वितरण किया जा रहा है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राज्य के जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में प्रोत्साहन पारिश्रमिक तथा लाभांश राशि के सुव्यवस्थित वितरण के लिए वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा तैयारियां जोरो पर है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही. श्रीनिवास राव द्वारा इसके लिए समस्त मुख्य वन संरक्षकों तथा वनमण्डलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को 424 करोड़ 11 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत वर्ष 2021 में लाभ में रही 733 समितियों के 9 लाख 49 हजार 944 संग्राहकों को 163 करोड़ 62 लाख रुपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार संग्रहण वर्ष 2022 के लिए लाभ में रहीं 661 समितियों के 8 लाख 61 हजार 772 संग्राहकों को 260 करोड़ 49 लाख रुपए का प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण किया जाएगा। यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिल कुमार राय ने दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तेंदूपत्ता के व्यापार से होने वाले लाभ का प्रोत्साहन पारश्रमिक संग्राहकों को वितरण किया जाता है।
- रायपुर / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा लगाए गए जन चौपाल में 41 आवेदन प्राप्त हुए। यह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित हुई। इसमें गांव विद्युतीकरण, आदर्श पाठशाला में अहाता निर्माण, आत्मानंद स्कूल में प्रवेश सहित अन्य आवेदन शामिल थे। डॉ भुरे ने जनचौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।जन चौपाल में ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच श्री रविशंकर वर्मा ने आदर्श प्राथमिक शाला के छत मरम्मत एवं स्कूल के खेल-मैदान के अपूर्ण अहाता को पूर्ण कराने का आग्रह किया। वही दुर्ग जिले के मानसरोवर कॉलोनी निवासी श्री यशवंत प्रसाद ने कहां कि उनके द्वारा साल भर पहले रायपुर में स्थित जमीन का सीमांकन करने के लिए आवेदन दिया गया था मगर आज तक यह कार्य नही हो पाया। उन्होने जल्द सीमांकन कराने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश देने का निवेदन किया। सुराज जनकल्याण समिति के खालसा स्कूल के पास के आटो स्टैंड को हटाने कहा। ग्राम कुटेला के सामूहिक उद्वहन सिंचाई पुनः संचालन के लिए समस्त ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए कहा कि पूर्व चौकीदार के मृत्यु के बाद से सिचंाई योजना का प्रबंधन नही हो पा रहा है। साथ ही पूर्व चौकीदार के पुत्री एवं दामाद का ग्रामीणों से समन्वय नहीं हो पा रहा है। वे नया चौकीदार भी नियुक्त नहीं कर पा रहे हे। ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। श्री गजेन्द्र कुमार साहू ने सरपंच द्वारा फर्जी अनुबंध कर पट्टा जारी करने के कारण पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 कार्यवाही करने का आवेदन दिया। ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच ने उप स्वास्थ्य केंद्र से आंगनबाड़ी केंद्र 02 तक सी.सी. रोड़ साथ ही नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने का और विद्युतीकरण कराने का आग्रह किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री बी.बी. पंचभाई और एसडीएम श्री देवेन्द्र पटेल उपस्थित थे।
- - खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं एसईसीएल ने दी ट्राफीरायपुर । केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के गारे पेलमा-III कोयला खदान को ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार वर्ष 2022 में 3 मिलियन से 5 मिलियन टन की क्षमता की खुली खदान श्रेणी में दिया गया है। इसके अलावा इस खदान को तीन और श्रेणियों (इंजीनियरिंग, एक्सप्लोसिव मैनेजमेंट एवं डस्ट सेपरेशन) में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय व्दारा आयोजित वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने जनरेशन कंपनी की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कोल ब्लाक की वार्षिक समीक्षा कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करता है। यह पुरस्कार खान सुरक्षा निदेशालय एवं साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, एनटीपीसी व निजी क्षेत्र के कोयला संस्थानों व्दारा बिलासपुर में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक श्री प्रभात कुमार एवं एसईसीएल के सीएमडी श्री प्रेमसागर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वर्ष 2022 में जनरेशन कंपनी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रुप ई में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही इंजीनियरिंग (ई एंड एम), विस्फोटक प्रबंधन तथा धूल पृथककरण श्रेणी में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ कुशल कर्मचारी की श्रेणी के लिये भी पुरस्कृत किया गया है।इसमें जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था उन्होंने समारोह में कहा कि कोल उत्खनन का कार्य सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पांच साल से किया जा रहा है। हम शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर आगे खनन का कार्य जारी रखे हुए हैं। आगामी वर्षों में देश के कोल की जरूरत में अपनी भागीदारी दर्ज करेंगे।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के मुख्य अभियंता (सिविल प्रोजेक्ट-II) श्री देवेंद्र नाथ ने बताया कि जनरेशन कंपनी को गारे पेलमा कोयला खदान आबंटित किया गया है, जहां 2019-20 से ओपन कास्ट माइनिंग किया जा रहा है। यहां से जनरेशन कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर स्टेशन मड़वा स्थित 500 मेगावाट के दो संयंत्रों (1000 मेगावाट) को कोल आपूर्ति की जाती है। जनरेशन कंपनी के अधिकारियों के सुपरविजन में जीपी III सी एल (गारे पेलमा III कंपनी लिमिटेड) द्वारा गारे पेलमा सेक्टर –III से कोयला उत्खनन एवं मड़वा विद्युत संयंत्र तक परिवहन का कार्य किया जा रहा है।
- -प्रभारी मंत्री ने की जिले में चल रहे विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षाबालोद ।प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि-विधायी कार्य विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए। जिससे कि आम जनता को इनका समुचित लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री श्री अकबर बालोद जिले के प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात् आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पहली समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने वनमण्डलाधिकारी को निर्माण कार्य से जुड़े वन विभाग से संबंधित प्रकरणों को तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। जिससे कि इन प्रकरणों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।बैठक में प्रभारी मंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को अब तक प्राप्त कुल राशि के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में अब तक की कुल गोबर खरीदी एवं गोबर विक्रेताओं को गोबर विक्रय की राशि भुगतान के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आम लोगों को जरूरी दवाईयों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य जाॅच भी सुनिश्चित कराने को कहा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली तथा शीघ्र ही समुचित संख्या में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि 15 दिनों के भीतर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की जानकारी दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत जिले में शाला मरम्मत के कार्यों की भी समीक्षा की तथा इस कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वर्षा ऋतु के मद्देनजर सड़कों का मरम्मत एवं गढ्ढे भराव आदि के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मोहंदीपाट से देवरी मार्ग में क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण हेतु 01 सप्ताह के भीतर प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। जिससे कि इनका शीघ्र मरम्मत कराई जा सके। जिससे कि आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इसके अलावा उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत बी-1 खसरा, बंटवारा आदि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, कौशल विकास, नरवा विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, जल जीवन मिशन आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने नरवा विकास योजना के अंतर्गत जलस्तर को बढ़ाने समुचित उपाय करने के निर्देश दिए।
- पार्क के बेहतरीन परिवेश एवं उपलब्ध सुविधाओं की सराहना कीबालोद । प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण विधि-विधायी कार्य विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज जिला मुख्यालय बालोद में जुर्रीपारा के समीप दल्लीराजहरा मार्ग में स्थित पर्यावरण पार्क का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने तांदुला नदी के समीप प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित इस सुंदर पर्यावरण पार्क की बेहतरीन परिवेशन तथा शासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिला मुख्यालय बालोद में स्थित यह पर्यावरण पार्क यहाॅ आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक श्री भैय्याराम सिन्हा के अलावा मुख्य वन संरक्षक श्री दिलराज प्रभाकर, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।इस अवसर पर मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं श्रीमती अनिला भेंडिया ने जनप्रतिनिधियांे के साथ ईको फ्रैण्डली वाहन से पर्यावरण पार्क का भ्रमण कर पार्क में तैयार किए गए विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने पार्क में औषधि एवं फलदार आदि विभिन्न प्रजाति के पौधों का अवलोकन कर उसकी भूरी-भूरी सराहना की। इस दौरान मंत्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण पार्क में पौधारोपण भी किया।
- -सैनिक कल्याण कार्यालय 12 बच्चों को देगा सुविधा, 11 अगस्त तक कोटेशन मंगाएरायपुर /छत्तीसगढ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों के लिए उच्च शिक्षा लेना अब आसान होगा। सैनिक कल्याण बोर्ड भूतपूर्व सैनिकों की वीरनारियों, विधवाओं व भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा और प्रबंधन कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई के लिए बारह विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा देगा।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में छह छात्राओं और छह छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों को केवल आवासीय सुविधा दी जाएगी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा रायपुर शहर में संचालित छात्रावासों को इसके लिए 11 अगस्त 2023 तक कोटेशन सहित आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीएमएचओ ऑफिस के पास मोतीबाग रोड, शास्त्री चौक रायपुर से संपर्क किया जा सकता है। नियम शर्ताे की जानकारी फोन नं.- 0771-2237449 या मोबाईल नं.- 89855-45694 से भी ली जा सकती है।
- रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी कर्मचारी संघ (टी.एस.ए.) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह कल 8 अगस्त 2023 को स्वामी विवेकानंद सभागार, कृषि महाविद्यालय, रायपुर में अपरान्ह 03 बजे आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रबंध मण्डल सदस्य श्री आनंद मिश्रा, श्रीमती वल्लरी चन्द्राकर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा उपस्थित रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय एवं क्षेत्रीय इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों तकनीकी कर्मचारी संघ, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की केन्द्रीय इकाई एवं क्षेत्रीय इकाईयों के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया था। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय तकनीकी कर्मचारी संघ की केन्द्रीय इकाई के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर डॉ. पी.के. सांगोडे निर्वाचित हुए हैं। केन्द्रीय इकाई के उपाध्यक्ष के पद पर रायपुर से डॉ. ईश्वरी कुमार साहू तथा अम्बिकापुर से डॉ. नीलम चौकसे को निर्वाचित किया गया है। महासचिव के पद पर डॉ. जी.डी. साहू, संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. साकेत दुबे, कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ. जितेन्द्र त्रिवेदी, लेखा परीक्षक के पद पर डॉ. राम प्रसाद कुजुर तथा प्रचार सचिव के पद पर श्री बलदेव अग्रवाल निर्वाचित हुए हैं।तकनीकी कर्मचारी संघ की क्षेत्रीय इकाई के चुनाव में रायपुर यूनिट में डॉ. गजेन्द्र चन्द्राकर को अध्यक्ष, डॉ. श्रीमती अन्नू वर्मा को उपाध्यक्ष, डॉ. विकास सिंह को सचिव एवं डॉ. वी.के. समाधिया को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। इसी प्रकार बिलासपुर यूनिट में डॉ. दुष्यंत कुमार कौशिक को अध्यक्ष, श्री पंकज मिंज को सचिव एवं श्रीमती सुशीला ओहबर को संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। जगदलपुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर इं. राहुल साहू को, उपाध्यक्ष के पद पर श्री बी.के. ठाकुर को, सचिव के पद पर श्री एल.आर. वर्मा को एवं संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर श्री एच.एस. तोमर को निर्वाचित कया गया है। टेक्निकल स्टॉफ ऐसोसिएशन के अम्बिकापुर यूनिट में अध्यक्ष के पद पर डॉ. जी.पी. पैंकरा को, उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. के.एल. पैंकरा को, सचिव के पद पर श्रीमती किरण तिग्गा को तथा संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर श्री बिरेन्द्र तिग्गा को निर्वाचित किया गया है।
-
-जिला स्तर पर कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि तय
-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिलरायपुर /राज्य सरकार 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को छत्तीसगढ़ में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रालय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि नामांकित किए गए हैं। मुख्य अतिथियों में मुख्यमंत्री, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, मंत्रीगण, संसदीय सचिवों, विधायकों के नाम शामिल किए गए हैं। नामांकित नामों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा और बस्तर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, बिलासपुर जिले में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री रविन्द्र चौबे, कबीरधाम (कवर्धा) में वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, सुकमा में उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कोरबा में राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद जिले में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भंेड़िया, कोण्डागांव में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री मोहन मरकाम, रायगढ़ जिले में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुंगेली जिले में ग्रामोद्योग मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, बलरामपुर-रामानुजगंज में संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज, महासमुन्द में संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, बेमेतरा जिले में संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, कांकेर जिले में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कोरिया जिले मंे संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े, मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी जिले में संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव प्रसाद राय, राजनांदगांव जिले में विधायक श्री दलेश्वर साहू विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।इसी प्रकार गरियाबंद जिले में विधायक श्री अमितेष शुक्ल, सक्ती जिले में विधायक श्री रामकुमार यादव, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में विधायक श्री के.के. धु्रव, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में विधायक श्री गुलाब कमरो विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। जशपुर जिले में विधायक श्री विनय कुमार भगत, धमतरी जिले में विधायक श्री डॉ. श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, दंतेवाड़ा जिले में विधायक श्री देवती कर्मा, नारायणपुर जिले में विधायक श्री चंदन कश्यप, सूरजपुर जिले में विधायक श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में विधायक श्री यशोदा वर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विधायक श्री उत्तरी गणपत जांगड़े और बीजापुर जिले में विधायक श्री विक्रम मण्डावी विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। - -एनडीटीवी के कान्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चर्चा में कहारायपुर / हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के आर्थिक विकास की योजनाएं तैयार की। न केवल छत्तीसगढ़ आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ़ा अपितु छत्तीसगढ़ के लोगों में गौरव भाव भी बढ़ा है।यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एनडीटीवी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ कान्क्लेव में कही। मुख्यमंत्री ने इस दौरान चर्चा में कहा कि हमने नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास की ठोस नींव रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 13 हजार नाले रिचार्ज किये। जहां भी यह काम हुआ, 7 सेमी से 13 सेमी तक जलस्तर बढ़ गया। किसानों को काफी लाभ हुआ। एक फसल तो बची ही, दूसरे फसल के लिए भी पानी मिल गया। गरुवा योजना में गौ संरक्षण पर काम किया। 1 लाख 56 हजार हेक्टयर खेत सुरक्षित किये। गौठानों में मुर्गी पालन, मत्स्यपालन जैसी अन्य गतिविधियां शुरू की। 2 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला। हमारे आधे से अधिक गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं। यह व्यवस्था स्थायी रूप से लोगों को लाभ देगी। नक्सली घटनाओं की वजह से हमारे अनेक स्कूल बंद हो गए थे। हमने जगरगुंडा जैसे जगह में स्कूल पुनः आरम्भ कराए। 1100 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों का जीर्णाेद्धार प्रावधान में रखा गया। स्कूलों की पुताई गोबर से बने प्राकृतिक पेंट से की। हमने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरम्भ कराए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ऐसे क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम स्कूल आरम्भ कराए। अंदरूनी क्षेत्रों में भी स्कूल आरम्भ कराए। हमारे स्कूलों में एडमिशन की बड़ी डिमांड है।स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य में सारे पद भरे हुए हैं। पहले सर्जरी के लिए बाहर जाना होता था। अब जिलों में ही होता है। बलरामपुर में डायलिसिस हो जाता है। ओडिशा से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। यहां हाट बाजार में जाने की परंपरा है। हमने इसका लाभ उठाया और वहीं इलाज की सुविधा दी। लोग अस्पताल नहीं जाते लेकिन यहां जाते हैं तो इलाज कराते हैं।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की बात करें तो आप कहते हैं कि हिंसा कम हुई है। फिर भी एक हादसा भी हो तो तकलीफ होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अरनपुर जाना ही कठिन था। हमने लोगों का विश्वास जीता। लोगों को सुविधा दी। आपस में विश्वास का माहौल पैदा किया। आदिवासियों की जमीन वापस की। वनाधिकार पट्टा दिया। वनोपज खरीदे। हमने कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य घोषित किया।भारत का सबसे बड़ा मिलेट का प्लांट हमारे यहां लगा है। अब समर्थन मूल्य घोषित हुआ तो लोगों को लाभ हुआ। इंग्लैंड में हमारा महुआ जा रहा है। वनोपजों की अच्छी कीमत दिलाने में हम सफल रहे हैं। हमने देवगुड़ियों का जीर्णाेद्धार किया। घोटुल का जीर्णाेद्धार किया। आसना में बादल बनाया ताकि बस्तर के आर्ट को सहेजा जा सके। बस्तर में सांस्कृतिक समृद्धि बहुत है इसे सहेजने हम कार्य कर रहे हैं।राज्य की संपदा में व्यक्ति का अधिकार है। राज्य की संपदा का वितरण ऐसे करें जिससे सबको लाभ मिले। तेजी से महंगाई बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की महंगाई से सुरक्षा करनी भी जरूरी है। लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करना होता है। व्यापारी वर्ग के सम्मेलन में मुझसे कहा गया कि आपकी योजनायें मजदूरों, किसानों के लिए है इससे हमको क्या लाभ मिला। मैंने कहा कि मैंने आपके ग्राहकों की जेब में ही तो पैसे डाले हैं। देश भर में कोरोना से आर्थिक मंदी आई। छत्तीसगढ़ इससे अछूता रहा। कान्क्लेव के प्रस्तोता ने मुख्यमंत्री से गेड़ी सिखाने का आग्रह किया और मुख्यमंत्री ने उन्हें गेड़ी चढ़कर इसे सिखाया।








.jpg)

.jpg)















.jpg)
