- Home
- छत्तीसगढ़
-
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा उच्चतर न्यायिक सेवा (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियम, 2006 के अंतर्गत जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के पदों पर पदोन्नति एवं सीमित भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021 के चयनित उम्मीद्वारों की सूची जारी कर दी गई है। उक्त चयन सूची का अवलोकन उच्च न्यायालय की वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in पर किया जा सकता है।
-
*स्वीप कार्यक्रम से लोगों में आ रही है जागरूकता*
बिलासपुर/मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के गांवों, कस्बों और शहरों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं, स्व सहायता समूह की दीदियों एवं शिक्षकगणों सहित बड़ी संख्या में जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद अविनाश शर्मा शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सरकण्डा की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाठा की छात्राएं भी बड़ी संख्या में रैली निकालकर इस जागरूकता अभियान में शामिल हुई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने जागरूकता रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के माध्यम से नागरिकों को निर्वाचनों में अपने शत प्रतिशत मतदान का उपयोग करने एवं मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का संदेश दिया। -
जोशी नाला को कव्हर्ड करने के दिये निर्देश, जलसमस्या दूर करने अमृत मिशन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को किया निर्देशित
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक के तहत आने वाले लिली चौक, पुरानी बस्ती सहित विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वार्डवासियों एवं महिलाओं से जनसमस्याओं की जानकारी वार्ड पार्षद एवं नगर निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद श्री राजेश सिंह ठाकुर, जोन 5 जोन कमिश्नर श्री सुशील कुमार चौधरी , कार्यपालन अभियन्ता श्री विमल शर्मा सहित सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में ली. महापौर श्री एजाज ढेबर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड 43 के तहत जोशी नाला को कव्हर्ड करवाने आवश्यक कार्यवाही करने शीघ्र प्रस्ताव सर्वे करके बनाकर सक्षम स्वीकृति लेकर कार्य करवाने के निर्देश दिये. महापौर श्री एजाज ढेबर को वार्डवासियों ने जल समस्या को लेकर शिकायत की, तो महापौर ने अमृत मिशन एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सम्बंधित अधिकारियों को कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाकर जलसमस्या का निराकरण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. महापौर ने जोन अधिकारियों को वार्ड की सड़क बत्ती, पेयजल, सफाई से सम्बंधित सभी जनशिकायतों का समयसीमा में जोन के माध्यम से निदान करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये.
- -नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना पर आधारित है नाटकरायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय में श्री दुर्गा प्रसाद पारकर की नाट्य रचना ‘सुराजी गांव‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को श्री पारकर ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ी नाटक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा घुरूवा, बाड़ी पर आधारित है। उन्होंने इस नाटक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रही योजना नरवा, गरूवा घुरूवा, बाड़ी से ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव को रेखांकित किया है। ‘सुराजी गांव‘ रचना के माध्यम से उनका प्रयास राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना के विषय में लोगों को जागरूक करना है ताकि लोग इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्री दुर्गा प्रसाद पारकर को किताब के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री राजेंद्र निषाद, श्री संतोष निषाद, श्री दानिश्वर कुमार, श्री लोकेश चन्द्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ राजनेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमान चांडी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने कीे प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा है कि श्री चांडी ने सदैव अपने आप को जनसेवा में समर्पित रखा। अंत समय तक वे जनता की सेवा में सदैव उपलब्ध रहे। उनका जाना देश की राजनीतिक क्षति है जो अपूरणीय है।
-
बिलासपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी में नहाते समय सेंदरी गांव की तीन लड़कियों की पानी में डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। आज सवेरे नहाने गई 18 वर्षीय पूजा पटेल, 14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल नदी के ही किसी गड्ढे में डूब गई। धनेश्वरी पटेल के पिता मंदू पटेल हैं व पूजा पटेल, रितु पटेल दोनो सगी बहने सुशील पटेल की बेटी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
-
बिलासपुर/ महाधिवक्ता कार्यालय में सहायक वर्ग 3 की भर्ती के लिए 22 जुलाई को दक्षता परीक्षा आयोजित की गई है। ये परीक्षा स्थानीय जमुना प्रसाद वर्मा शासकीय कला एवं वाणिज्य पीजी कॉलेज जरहाभांठा में सवेरे साढ़े 10 बजे से शुरू होगी । इसके लिए 9 जुलाई को आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट लिस्ट और प्राप्तांक विभाग की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। वेबसाइट का पता एडवोकाटेजनरल
सीजी डॉट कॉम है। दक्षता परीक्षा के अंतर्गत हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग तथा कम्प्यूटर ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। मैरिट लिस्ट में अंकित उम्मीदवार इस दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।विभाग द्वारा इसके लिए अलग से संबंधितों को सूचना अथवा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है। -
- छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का किया शुभारम्भ
भिलाई / जिले के भिलाई सेक्टर 2 विद्यालय में जिला स्तरीय हरेली तिहार का आयोजन किया गया। प्रदेश के गृह, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री श्री साहू ने जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर खेती किसानी से जुड़े हल एवं कृषि यंत्रों का पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये । कार्यक्रम में विधायक श्री अरुण वोरा एवं श्री देवेंद्र यादव, महापौर नगर निगम भिलाई श्री नीरज पाल, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम रिसाली श्रीमती शशिकला सिन्हा, महापौर नगर निगम भिलाई 3 चरौदा श्री निर्मल कोसरे, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव, नगर निगम भिलाई की पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू भी मौजूद थे ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हरेली तिहार को किसानों का तिहार माना जाता है। छत्तीसगढ़ में आज से तिहार मनाने की शुरुवात होती है। विकास के साथ मानवता की विकास भी जरूरी है। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को पहचान दिलाने सरकार पहल कर रही है। छत्तीसगढ़ी बोली भाखा तीज तिहार में बड़ी मिठास है। आज छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का भी शुभारम्भ होने जा रहा है। यहां के खेलों में भी अपनत्व की भावना है। आप सभी गर्व के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को अपनाएं। मंत्री जी ने सभी को हरेली तिहार की बधाई व शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री अरुण वोरा ने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है और भरोसा है तो प्रदेश का विकास है। हरेली छत्तीसगढ़ के पारंपरिक औऱ प्रथम त्यौहार है। आज इस शुभ अवसर पर पारम्परिक खेलो का जिसे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का नाम दिया गया है, शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने आह्वान किया। विधायक श्री देवेंद्र यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति को पुनर्जीवित करने सरकार का अभिनव पहल है। सही मायने में अब भिलाई की पहचान मिनी भारत के रूप में झलक रही है। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी। महापौर नगर निगम भिलाई श्री नीरज पाल ने स्वागत भाषण में हरेली तिहार मनाने व छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की सभी को बधाई एवं शुभकामनाए दी। कार्यकम के अंत मे नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास ने आभर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री साहू सहित अन्य अतिथियों ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी श्री शलभ सिन्हा, डीएफओ श्री शशि कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। - - प्रभार संभालने के बाद पहली बैठक में विद्युत उत्पादन की नई संभावनाओं की समीक्षारायपुर । उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में विद्युत उत्पादन और आपूर्ति की जानकारी ली और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उत्पादन, पारेषण और वितरण की क्षमता बढ़ाने की दिशा में योजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक को अपनाते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की दिशा में काम करने पर जोर दिया। श्री सिंहदेव ने साप्ताहिक एवं पाक्षिक बैठकें लेकर प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाफ बिजली बिल योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।न्यू सर्किट हाउस में आयोजित लगभग साढ़े तीन घंटे चली बैठक में ऊर्जा विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज, क्रेडा, राज्य विद्युत निरीक्षालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में ऊर्जा सचिव एवं पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और विभाग की विस्तार से जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया।उन्होंने ट्रांसमिशन और जनरेशन कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहतर होने पर खुशी जताई और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े होने के कारण वितरण कंपनी का कार्य अपने आप में चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कोरबा में प्रस्तावित 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट के बारे में जानकारी ली। साथ ही पानी का कई बार उपयोग करके पंप स्टोरेज तकनीक से विद्युत उत्पादन की संभावनाओं पर काम करने के निर्देश दिये।उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि लाइन लास पहले की तुलना में काफी कम हुआ है। इसे और कम किया जाए ताकि इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिले। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी उपभोक्ता को अधिक बिल दे दिया जाता है, तो उसकी जाँच करने की व्यवस्था करें। इसका ध्यान रखें कि ऐसी मुस्तैदी के बिलिंग की जाए कि इस तरह की शिकायतें न आए।पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्जवला बघेल, पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मनोज खरे ने विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 62 लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस साल अधिकतम मांग 5869 मेगावाट अप्रैल में थी, जिसकी आपूर्ति बिना किसी कटौती के राज्य के भीतर उत्पादित बिजली से की गई। जनरेशन कंपनी ने देश में सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 85.71 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर के साथ विद्युत उत्पादन किया है।बैठक में पॉवर कंपनी के निदेशक श्री केएस रामाकृष्णा, कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, आरए पाठक, उपसचिव ऊर्जा मनोज कोशले तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-
-रायगढ़ में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ
रायपुर, 17 जुलाई 2023/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज स्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को हरेली की बधाई और शुभकामनाएं दी।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, तीज-त्यौहार को सहेजने और संवारने का काम कर रही है। आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि, देश-विदेश में भी लोग छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को जानने लगे हैं। छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार हरेली के दिन शासकीय अवकाश घोषित किया गया है और आज ही के दिन से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ भी हो रहा है। यह हमारी नई पीढ़ी को हमारे पुरखों की विरासत से परिचित कराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से हमारे पारंपरिक खेलों को नयी पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष करीब 27 लाख लोगों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जो कि प्रदेश की जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत हो जाता है। यह एक ऐतिहासिक बात है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने सभी को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के त्योहारों और खेल प्रतिस्पर्धाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन हो रहा है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, रायगढ़ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने भी हरेली तिहार की बघाई देते हुए खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर श्री दिलीप पांडे, सदस्य बीज निगम, रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य श्री आकाश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष पुसौर श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टाइलो मंडावी, सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित थे।गेड़ी दौड़ से हुई प्रतियोगिता की शुरूआतस्वामी आत्मानंद स्कूल, तेतला में गेड़ी दौड, नारियल फेंक और पिट्ठूल जैसे खेलों से छत्तीगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हुई। इस मौके पर खेल मंत्री श्री उमेश पटेल ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल मंत्री सहित रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल सहित जनप्रतिनिधियों और उपस्थित जनों ने भी खेलों में हाथ आजमाया। - -भूमि प्रबंधन के लिए देश के शीर्ष जिलों में बेमेतरा और सरगुजा ने बनाई जगह, होंगे सम्मानित-मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी बधाई और शुभकामनाएंरायपुर / राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों 18 जुलाई 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान मिलेगा। साथ ही प्रदेश के दो जिलों सरगुजा और बेमेतरा को भी भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लेटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के राजस्व विभाग और सरगुजा तथा बेमेतरा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए है जिससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलना आसान हुआ है।गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी तरह भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैण्ड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना में प्रदेश के सरगुजा और बेमेतरा जिले में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके है। ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है।
-
रायपुर / हरेली त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बचपन की यादों को ताजा किया। अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपनी हथेली पर भौंरा चलाकर सबको फिर एक बार चकित कर दिया। मुख्यमंत्री ने जिस कुशलता से भौंरा चलाया, लोगों ने उसका भरपूर आनंद लिया। लोगों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री के भौंरा चलाने के कुशलता की प्रशंसा की।
-
*इस वर्ष 75 के बजाए 107 दिनों तक बनाया जाएगा विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा*
जगदलपुर। 75 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की शुरूआत आज श्रावण अमावश्या को पाटजात्रा विधान के साथ हुआ। पाटजात्रा विधान जगदलपुर स्थित मां दन्तेश्वरी मंदिर के सामने अदा की गई। इस रस्म में बस्तर जिले के ग्राम बिलोरी के जंगल के लाये गए साल वृक्ष के लकड़ी का विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। साल के जिस लकड़ी की आज पूजा की गई उसे स्थानीय भाषा में ''ठुरलू खोटल" कहा जाता है। बस्तर दशहरा समिति के जुड़े दन्तेवाड़ा परगना के प्रेमलाल मांझी ने बताया कि इस ठुरलू खोटला का उपयोग बस्तर दशहरा के लिए बनने वाली विशालकाय दोमंजिला रथ के एक्सल बनाने हेतु उपयोग में लाया जाता है। पाटजात्रा विधान के साथ ही बस्तर दशहरा हेतु रथ बनाने के लिए जंगल से लकड़ी लाने का सिलसिला प्रारंभ हो जाता है। पाटजात्रा विधान में विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ मोंगरी मछली एवं एक बकरे की बलि दी गई।गौरतलब हो कि 75 दिनों तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा, इस वर्ष श्रावण महिना दो माह पडऩे के कारण 107 दिनों तक मनाई जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर की अराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के प्रांगण में परम्परागत बस्तर की संस्कृति के अनुरूप आज हरेली अमावश्या के अवसर पर बस्तर दशहरा पर्व की शुरूआज पाटजात्रा विधान के साथ हुआ है। पाटजात्रा में पूरे विधि-विधान के साथ हमारे कुल देवी-देवताओं सहित पूरे बस्तर के देवी देवताओं एवं मां दन्तेश्वरी का आह्वान करते हुए सभी पुजारी, मुखिया, मेम्बर, मेम्बरीन, मांझी, चालकी, नाईक, पाईक एवं जिला प्रशासन सहित बस्तर दशहरा से जुड़े अन्य लोगों की उपस्थिति में पाटजात्रा पूजा विधान सम्पन्न हुआ। -
*गणेशा, अडानी फाउंडेशन, अल्डुरा विगोर कंपनी के साथ रीपा का हुआ अनुबंध*
रायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व के उपलक्ष्य में आज नवागांव में रीपा, कृषि विभाग, पशुधन विकास विभाग, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया। रीपा केंद्र में उत्पादित वस्तुओ की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा टेमरी रीपा में सेवागुड़ी एप्लीकेशन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही श्री गणेशा, अडानी फाउंडेशन, अल्डुरा विगोर कंपनियों के साथ रीपा का अनुबंध किया गया और रीपा कैटलॉग का विमोचन भी किया गया।इसी तरह प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से चयनित 10 लोगो को सांकेतिक रूप से जॉब ऑफर लेटर दिया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से 3 हितग्रहियो को मार्जिन मनी अनुदान दिया गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 15 हितग्राहियों को उड़द मिनीकिट और 12 हितग्राहियों को अरहर मिनीकिट, 02 हितग्राहियों को स्प्रेयर और 4 हितग्राहियों को जिंक सल्फेट का 50 प्रतिशत अनुदान पर, 06 हितग्राहियों वर्मी कंपोस्ट वितरण तथा 04 किसानों को सम्मानित किया।महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 5 गर्भवती महिलाओ को सुपोषण टोकरी भेंट किया। इसी तरह 5 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट वितरण किया। इसी तरह कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण के दौरान बच्चों को साइकिल, पुस्तक और स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया। -
*पहले भी 18 लाख रुपए की मिल चुकी है मदद*
*गोस्वामी परिवार ने मुख्यमंत्री को इलाज में बड़ी मदद के लिए दिया धन्यवादरायपुर/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने निवास परिसर में आयोजित हरेली तिहार केे दौरान मेजर थैलेसिमिया पीड़ित 9 साल के मयंक गोस्वामी के इलाज के लिए उनके परिजनों को 20 लाख रूपए का चेक सौंपा। गोस्वामी परिवार ने मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे मयंक के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी। मयंक आज अपने पिता रवि गोस्वामी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने उनके निवास पहुंचे थे। जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मयंक से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उसके पिता से आगे के इलाज के बारे में पूछा। दरअसल पिछले दिनों रायपुर के गुढ़ियारी में आयोजित भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री रवि गोस्वामी ने अपने बेटे के इलाज के लिए सहायता मांगी थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मयंक की हालात जानकर तत्काल इलाज के लिए जरूरी राशि की व्यवस्था का भरोसा दिलाया था, जिस पर गोस्वामी परिवार को इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 18 लाख रूपए की मदद दी जा चुकी है।गौरतलब है कि रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर के रहने वाले श्री रवि गोस्वामी का नौ साल का बेटा मयंक दस माह की उम्र से ही मेजर थैलेसिमिया से पीड़ित है। उसे हर 15 दिनों में खून चढ़ाना पड़ता है। प्रदेश की संवेदनशील सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ने गरीब से गरीब परिवार में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का रास्ता खोला है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर शुरू मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से सरकार गंभीर एवं जटिल रोगों के उपचार में लगने वाली बड़ी-बड़ी राशि जरूरतमंदों को प्रदान कर रही है। -
*आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में 0-16 वर्ष के बच्चों को कराया जाता है स्वर्ण प्राशन*
रायपुर |रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने 18 जुलाई को रायपुर के शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाता है। यह औषधि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी एवं अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है। यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है।शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में हर पुष्य नक्षत्र तिथि में बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष की आगामी पुष्य नक्षत्र तिथियों 18 जुलाई, 14 अगस्त, 10 सितम्बर, 7 अक्टूबर, 4 नवम्बर, 1 दिसम्बर और 29 दिसम्बर को बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया जाएगा। -
*कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की, गौ माता को आटे की लोंदी खिलाई*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज हरेली त्योहार के अवसर पर राजधानी के नवागांव गौठान में गौ माता और कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की। उन्होंने गौ माता को गेंहू आटा की बनी लोंदी भी खिलाई। इस लोंदी में जड़ी बूटी और नमक रहता है जिससे पशुओं में बरसात के समय होने वाले मौसमी बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की साथ ही गौठान में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। श्री बघेल ने वर्मी कंपोस्ट उत्पादन केन्द्र का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक श्री धनेन्द्र साहू जनप्रतिनिधि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा उपस्थित थे।*मुख्यमंत्री ने वर्मी कंपोस्ट उत्पादन केन्द्र का किया अवलोकन*मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवागांव गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन सहित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। वर्मी कम्पोस्ट में लगी महिला समूह की सदस्यों ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी से उनके गौठान से प्रारंभ हुई। इससे 103 पशुपालक जुड़े हुए हैं जिन से अब तक 10481 क्विंटल गोवर खरीदी की जा चुकी है जिसमें से 1785 क्विंटल वर्मी गोठान समिति द्वारा बेचा जा चुका है और 5.50 लाख रुपये की आय हो चुकी है। साथ ही सुपर कम्पोस्ट 240 क्विंटल भी बेचा गया है, जिससे 33,000 रुपये मिल गए है। इससे 14 महिला समूह जुड़े है जो वर्मी उत्पादन, मछली मशरूम दोना पत्तल अर्क उत्पादन का कार्य करते हैं। उल्लेखनीय है कि गौठान में रिजर्व बैक के पूर्व गर्वनर श्री रघुराम राजन और ऑस्ट्रेलियाई, जर्मनी और अमेरिका इटली के प्रतिनिधि-मंडलों एवं देश के 27 सांसदों के टीम सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने भी अवलोकन किया है और सराहना भी की है।*जोन्दा गौठान के महिला समूहों के सदस्यों की कार्यों की सराहना की*मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह जोन्दा गोठान के सदस्यों से की मुलाकात की। महिला सदस्यों ने स्क्रीन प्रिंट से बोरा छपाई करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने उनके कार्य की सराहना की और कहा कि इसी प्रकार अच्छा कार्य करते रहे। यह समूह बोरा छपाई का काम करती है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती जानकी साहू के अनुसार उनके द्वारा रायपुर के विभिन्न गौठानों को बोरा छपाई का आपूर्ति की जाती है, जिसमें वर्मी कम्पोस्ट भरकर बेचा जाता है। अब तक करीब तीन लाख रूपए का व्यापार कर चुके हैं, उन्हें करीब सवा लाख रूपए की आय हो चुकी है। -
रायपुर/ राजनांदगांव जिले के छुरिया में बोईरडीह स्थित एक पुल में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवाओं की मौत पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। हादसे में श्री हितेश चौरे, श्री दिलीप गोड़, श्री शिव नेताम और श्री मोमेन कुंजाम की मृत्यु हुई है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल तिलक मंडावा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उचित इलाज के निर्देश जिला प्रशासन को दिये हैं।
-
-छुरिया-डोंगरगांव मार्ग पर बोईरडीह के पुल में बड़ी सड़क दुर्घटना
'राजनांदगांव। छुरिया इलाके के बोईरडीह गांव से लगे एक पुल में सोमवार को दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली पर हुइ इस दुर्घटना से छुरिया क्षेत्र में मातम छा गया। पांडेटोला और बोईरडीह के रहने वाले युवकों की मौत की खबर से ग्रामीण शोक में डूब गए हैं।जानकारी के मुताबिक आज दोपहर लगभग 12 बजे छुरिया-डोंगरगांव रोड स्थित बोईरडीह के पुल में आमने-सामने दो मोटर साइकिल के टकराने से चार युवक की जान चली गई। दोनों मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थी । बताया गया कि पल्सर-प्रो. बाइक में शिव नेताम, मोमेन्द्र कुंजाम और तिलक मंडावी नामक युवक छुरिया से पांडेटोला की ओर जा रहे थे। उसी दौरान शिकारीमहका गांव से पैशन बाईक में हितेश चौरे और दिलीप गोड नामक युवक छुरिया की ओर आ रहे थे। बोईरडीह पुल में दोनों मोटर साइकिल के आपस में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। मौके पर हितेश चौरे की मौत हो गई। जबकि दिलीप गोड को घायल हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे में पल्सर बाइक में सवार शिव नेताम और मोमेन्द्र कुंजाम की भी मौत हो गई। जबकि तिलक मंडावी हादसे में गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले युवक नौजवान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की खबर मिलने के बाद क्षेत्रीय नेताओं ने घटना को लेकर दुख जताया है। छुरिया पुलिस का कहना है कि यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।--------------------- -
*नवागांव में हरेली के अवसर पर रीपा, दर्री तरिया सौंदर्यीकरण तथा सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की*
*अच्छी बारिश से अच्छी फसल की उम्मीद, इस बार किसानों से खरीदेंगे प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान*रायपुर /हरेली छत्तीसगढ़ी समृद्धि का उत्सव है। आज से तीन साल पहले इसी दिन से हमने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की थी। खेती किसानी से जुड़ी हमारी योजनाओं से प्रदेश में समृद्धि आई है और पूरे प्रदेश में लोग बहुत उल्लास के साथ हरेली पर्व मना रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के नवागांव में आयोजित हरेली के कार्यक्रम में कही। इस मौके पर उन्होंने नवागांव में रीपा की स्वीकृति, सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए और दर्री तरिया सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बारिश अच्छी हुई है। अब रोपा लगना आरंभ हो जाएगा। इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है। हम 20 क्विंटल प्रति एकड़ किसानों का धान खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हमने किसी को नुकसान नहीं होने दिया है। संकट की घड़ी में सबको राशन भिजवाया। किसान और व्यापारी सब संतुष्ट रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में किसानों के पास कर्ज की चिंता नहीं है। गोधन न्याय जैसी योजनाओं से लोगों की आय बढ़ी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सबको इलाज की सुविधा मिल रही है। बच्चों को पढ़ाने के लिए 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज आरंभ किये हैं। आज हमारी बोली-भाषा और संस्कृति को लेकर हमारा गौरव बढ़ा है। जो लोग बासी खाने में शर्माते थे वे आज फोटो खींच कर भेजते हैं और कहते हैं कि आई एम आल्सो इटिंग बोरे बासी।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक आस्था के केंद्रों का हम संरक्षण-संवर्धन कर रहे हैं। राजिम मेले में हमने बुनियादी सुविधाएं विकसित की हैं। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन के माध्यम से संस्कृति के संवर्धन का काम किया है। हर ब्लाक में हम मॉडल जैतखंभ बनेंगे। इसकी डिजाइन भी चयनित हो गई है। हमारे पुरखों ने शांति का जो संदेश दिया है उससे छत्तीसगढ़ शांति का टापू बना है इसीलिए कहा जाता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया को आगे बढ़ाने का काम उन्होंने किया है। स्थानीय त्योहारों को लोग उमंग से मना सकें, इसके लिए अवकाश दिया गया है। विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए बड़ा काम किया है। आज तक ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं आया, जिसने किसानों के लिए इतना काम किया हो।*युवाओं से किया संवाद-* इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के थीम वीडियो को रिलीज किया, साथ ही युवाओं से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को कहा कि आप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करें, साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें ताकि अधिकतम लोगों तक इसकी जागरूकता हो और वे इसका लाभ ले सकें। चर्चा के दौरान एक युवा चौतन्य तारक ने कहा कि छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों से उन्हें परंपरागत खेलों के बारे में जानकारी मिली। वे सांखली नहीं जानते थे। इसके बारे में जानकर अच्छा लगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूट्यूबर निपुण वर्मा को कैमरा माइक के लिए दो लाख रुपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री से आशाओं की किरण संस्था के सदस्यों ने भी चर्चा की। आशाओं की किरण संस्था लाइब्रेरी चलाती है। गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम करती है। हसदा गांव में इनकी लाइब्रेरी है। मुख्यमंत्री ने इन्हें सहयोग करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।*हितग्राहियों को भेंट की सौगात-* इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रीपा केंद्र में सेवागुड़ी एप्लीकेशन का उद्घाटन किया। रीपा के कैटलाग का विमोचन भी किया। साथ ही उन्होंने प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से चयनित 10 लोगों को सांकेतिक जाब आफर लेटर दिया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को मार्जिन मनी अनुदान सौंपा। साथ ही मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के स्टाल में हितग्राहियों को किट वितरण और महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में सुपोषण टोकरी का वितरण किया। साथ ही स्कूली बच्चों को भी किया यूनिफार्म का वितरण किया। -
*हरेली तिहार की धूम:*
रायपुर /छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हरेली तिहार का ऐसा उत्साह पहली बार देखने को मिला जब गेड़ी चढ़ने को लोग इस कदर आतुर हो उठे की तिहार के एक दिन पहले ही सी मार्ट और संजीवनी से पूरी की पूरी गेड़ी देखते ही देखते गायब हो गए। पंचायत और वन विभाग द्वारा गेड़ी निर्माण करवा कर आम जनों के लिए उचित मूल्य में गेड़ी सी मार्ट और संजीवनी में बेची जा रही थी। जिसका प्रतिसाद देखने को मिला कि हाथों हाथ सारे गेड़ी की बिक्री हो गई और आउट ऑफ स्टॉक हो गई । विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि गेड़ी को लेकर लोगों में इतना उत्साह देखने को मिलेगा। अब अगली बार हम दोगुने मात्रा में गेड़ी का निर्माण करेंगे, ताकि कोई भी स्टोर से निराश होकर ना लौटे सभी के हाथ में गेड़ी हो और वे धूमधाम से अपने पहिली तिहार हरेली मना सकें। -
*मुख्यमंत्री ने बछरू के साथ ली सेल्फी*
लोगों को पसंद आया बछरू का अंदाज**हरेली तिहार से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की हुई शुरूआत**30 लाख से अधिक लोग छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेंगे हिस्सा**एकल और दलीय श्रेणी की 16 खेलों में होगी स्पर्धा*रायपुर,/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के शुभंकर बछरू को लाँच किया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के गाने पर बछरू की शानदार एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा। राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हरेली कार्यक्रम के दौरान बछरू को लाँच किया गया, जहां मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने बछरू के साथ सेल्फी ली। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के गानों को भी लोगों ने खूब सराहा और इस गाने पर थिरकते बछरू का अंदाज भी लोगों को पसंद आया। 36 नंबर की जर्सी और गले में सोहई की माला पहना बछरू छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की पहचान बनने के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को भी प्रदर्शित कर रहा है।*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शानदार आगाज*हरेली लोगों के लिए इस बार दोगुनी खुशी लेकर आया, क्योंकि आज से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज हुआ। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लोग बडे़ उत्साह से भाग लेते हैं। खासकर गांवों में इसका अलग ही रौनक देखने को मिलता है। पिछले बार के ओलंपिक में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों, महिलाआंे एवं बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गांव-गांव मंे पारंपरिक खेलों के प्रति एक अच्छा वातावरण निर्मित हुआ। इस प्रतियोगिता के कई ऐसे क्षण देखने को मिले जो लोगों के लिए एक प्रेरणादायी बनी।*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 16 खेल प्रतियोगिताएं*छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।*राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होगी प्रतियोगिता*छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रतियोगिता 17 जुलाई से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगा। वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक होगा। संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका की आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।*प्रत्येक आयु वर्ग के प्रतिभागी ले सकेंगे हिस्सा*छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। -
पर्यावरण संतुलन हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए की अपील
दुर्ग /संभागायुक्त एवं कुलपति श्री महादेव कावरे ने 17 जुलाई 2023 को कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा परिसर में वृक्षारोपण कर हरेली के पावन पर्व पर सभी को हरेली तिहार की बधाई दी। इसके साथ ही श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में उनके मार्गदर्शन पर उनके द्वारा एवं विश्वविद्यालय के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जहां बास, जामुन, महुआ, साल, पीपल एवं बरगद आदि पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर संभागायुक्त एवं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कावरे ने अधिकारियों कर्मचारियों को आह्वान किया कि परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई है, पर्यावरण में परिस्थितिक तंत्र को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सोनवने ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे अन्य जातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। इस कार्यक्रम के अवसर विशेष अतिथि के रूप में अंजोरा सरपंच श्रीमती संगीता साहू, कुलसचिव डाँ. आर .के. सोनवने, वित्त अधिकारी श्री एस बी काले, निदेशक डॉ संजय शाक्य, डॉ जी के दत्ता, डॉ आर .सी .घोष, डॉ एम .के .अवस्थी, अधिष्ठाता डाँ.किशोर मुखर्जी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास खुने, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ एस के थापक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। -
किसानों ने कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की
गांवों में हुई छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, खेलों को लेकर लोगों में खासा उत्साह
गोठानों में गौ-माता को चारा खिलाकर मनाया तिहार
बिलासपुर/जिले में उत्साह एवं उल्लास के साथ हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीण इलाकों में भी जनप्रतिनिधियों, बच्चे, युवा, बजुर्ग सहित सभी हरेली तिहार में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, खेती-किसानी, रहन सहन, खान-पान, उत्सवधर्मिता हरेली के रूप में प्रकट होती है। इस दौरान जिले भर में हरेली तिहार के रंग में लोग रमे रहे। हरेली के साथ ही जिले के विकासखंडों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत हो गई है, जिसमें बड़ी संख्या में गांवों के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। गांवों में गेड़ी दौड़, कंचा, लट्टू, फुगड़ी, गिल्ली डंडा जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। मस्तूरी ब्लॉक के नीरतू, नवागांव, वेदपरसदा, मनवा सहित जिले के विभिन्न गांवों में हरेली और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत् कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिलेवासियों ने हरेली तिहार एकजुट होकर सोहार्दपूर्वक मनाया। गोठानों में गौ-माता को चारा खिलाकर, कृषि औजारों की पूजा की गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने से जन-जन में अपनी संस्कृति के प्रति लगाव बढ़ा है। वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों चीला, फरा, ठेठरी खुरमी और अरसा का जमकर आनंद लिया। किसानों ने कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर अच्छी फसल और खुशहाली की कामना की। हरेली तिहार की उमंग ग्रामीण अंचल से लेकर शहरों तक व्याप्त रहीं। जिले के सभी गोठानों में गौ-माता की पूजा कर उन्हें चारा खिलाया गया।
- -
संसदीय सचिव उपाध्याय ने किया छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ
संसदीय सचिव ने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी की पूजा अर्चना कर की अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना
हरेली तिहार के रंग में साराबोर हुआ बहतराई इंडोर स्टेडियम
बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के सभी परम्परागत खेलों को राज्य स्तर पर मंच उपलब्ध कराने और युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आज शानदार आगाज हरेली तिहार से हुआ। ससंदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. बी.आर. यादव इंडोर स्टेडियम बहतराई में हुआ। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी की पूजा अर्चना कर गौ-माता को चारा खिलाया। हरेली तिहार के रंग में इंडोर स्टेडियम साराबोर हो गया। श्री उपाध्याय ने सभी को छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, परम्पराओं और खेलों को पूरे भारत में एक अलग पहचान दिलाई है। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री जितेन्द्र पाण्डेय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, नगर निगम सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, श्री विजय केशरवानी, श्री विजय पाण्डेय, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
मुख्य अतिथि के आसंदी से संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पारम्परिक खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत की गई है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा मात्र राज्य है जहां पारम्परिक खेलों का विश्व स्तर पर प्रचार किया जा रहा है। आधुनिकता के इस समय में जहां शारीरिक खेल पीछे छूट गए है वहां इस प्रकार के आयोजनों से लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। इससे लोेगों के स्वास्थ्य में भी सकरात्मक परिवर्तन आया है। विधायक श्री पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की है और किसान भाईयों को सम्मान दिलाया। किसान हमारे अन्नदाता है और अन्न से हम है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाकर किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली से होली तक लगातार त्यौहारों का सिलसिला चलता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयासों से छत्तीसगढ़ की लोक कला और संस्कृति को भारत के मानचित्र में अलग पहचान मिली है।
संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने टॉस कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने दिया। गौरतलब है कि एकल एवं दलीय श्रेणी को मिलाकर 16 खेलों में स्पर्धा होगी। खेलों को और रोमांचक बनाने के लिए इस बार कुश्ती और रस्सी कूद को भी शामिल किया गया है।
मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधियों ने भी खेलों में आजमाया हाथ - ओलम्पिक खेलों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने खेलों में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने रस्सा कस्सी और पिट्ठूल खेल का आनंद लिया।
-






















.jpg)




