- Home
- छत्तीसगढ़
- -दो साल में विकास की नई उंचाई छू रहा है जिला जशपुर-6 करोड़ 19 लाख से होगा आठ स्कूलों भवनों का निर्माणरायपुर ।पहली बार सीएसआर फंड से 61 करोड़ की राशि विकास कार्याे के लिए जशपुर जिले को आबंटित की गई है। इस राशि से जिले में स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा और खेल के बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए उपयोग किया जा रहा है। लगभग दो साल पहले जब जशपुर के बगिया के लाल विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार सम्हाला था तो जिलेवासियों को पिछड़ेपन से मुक्ति की नई उम्मीद जागी थी। मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले जिला प्रवास के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जिलेवासियों को वायदा भी किया था कि जिले के विकास की ऐतिहासिक रोडमैप तैयार की जाएगी। अपने इस वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने तेजी से कदम बढ़ा रहे है। लगभग दो साल पहले जब जशपुर के बगिया के लाल विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार सम्हाला था तो जिलेवासियों को पिछड़ेपन से मुक्ति की नई उम्मीद जागी थी। मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले जिला प्रवास के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जिलेवासियों को वायदा भी किया था कि जिले के विकास की ऐतिहासिक रोडमैप तैयार की जाएगी। अपने इस वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने तेजी से कदम बढ़ा रहे है।35 करोड़ से बन रहा है आधुनिक अस्पताल35 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय जशपुर में सौ बिस्तर की क्षमता वाली अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन स्व. जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय को संचालित करने की जिम्मेदारी वनवासी कल्याण आश्रम को दी गई है। इस अस्पताल भवन के निर्माण का कार्य रायगढ़ रोड में कल्याण आश्रम अस्पताल के प्रांगण में तेजी से चल रहा है। स्वीकृत राशि मेें से 17 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अगले साल 2026 तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार 18 करोड़ की राशि इस आधुनिक अस्पताल में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों और भौतिक संसाधन जुटाने के लिए किया जाएगा। इस अस्पाताल में मरीजों के लिए सीटीस्कैन, एमआरआई, आईसीयू, आईसीसीयू, डायलिसिस, आपातकालीन चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अस्पताल के लिए चिकित्सक, नर्सिंग और प्रशासनिक स्टाफ के लिए भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। अस्पताल के चालू हो जाने से जिलेवासियों को उपचार के लिए अंबिकापुर, रांची, झारसुगड़ा, रायपुर जैसे दूरस्थ शहर की दौड़ लगाने से मुक्ति मिल सकेगी।20 करोड़ से तैयार होगा तीरंदाजी केंद्रजिले में तीरंदाजी केंद्र के निर्माण के लिए सीएसआर फंड से 20.53 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई है। एनटीपीसी के सीएसआर फंड से इस तीरंदाजी केंद्र के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने सन्ना में जमीन तय कर ली है। इस आवासीय तीरंदाजी केंद्र में खिलाड़ियों को आधुनिक संसाधनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का लक्ष्य दिवंगत कुमार दिलीप सिंह जूदेव के सपने का मूर्त रूप देते हुए पहाड़ी कोरवाओं के धर्नुविद्या को निखार कर राष्ट्रीय ओैर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं येाग्य बनाना है। वर्तमान में खनिज न्यास निधि के सहयोग से एकलव्य अकादमी का संचालन किया जा रहा है। इस अकादमी में तीरंदाजी के साथ ताईक्वांडो और तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सन्ना में तीरंदाजी केंद्र के शुरू हो जाने से जिले के खिलाड़ियों को आधुनिक संसाधनों से लैस बड़ी सुविधा मिल सकेगी, जिससे खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा की चमक बिखेरने का अवसर मिल सकेगा।आठ स्कूल भवन का होगा निर्माणसीएसपीटीसीएल के सीएसआर फंड से जिले में 8 स्कूल भवनों के निर्माण के लिए 6 करोड़ 19 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें फरसाबहार ब्लाक में पंडरीपानी, गारीघाट, कंदईबहार, कांसाबेल ब्लाक में बांसबहार, कुनकुरी ब्लाक में गिनाबहार, लोधमा, बगीचा ब्लाक में टटकेला और दुलदुला में नया स्कूल भवन का निर्माण किया जाएगा। इन स्कूल भवनों के निर्माण से जिले के छात्रों को बेहतर सुविधा के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सकेगी।
- रायपुर। कभी जंगलों में बंदूक थामे रहने वाली जैमेर निवासी श्रीमती नीला कवासी आज विकास और शांति की मिसाल बन चुकी हैं। गरीबी और मजबूरी ने उन्हें नक्सल रास्ते पर धकेल दिया था, लेकिन दिल के किसी कोने में वह हमेशा एक शांतिपूर्ण जीवन का सपना देखती थीं।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में नक्सलियों को नक्सल पुनर्वास योजना 2025 के तहत मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया गया, तब नीला ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने आत्मसमर्पण कर न केवल हिंसा का रास्ता छोड़ा बल्कि अपने परिवार के लिए नई शुरुआत करने का संकल्प लिया।आत्मसमर्पण के बाद शासन-प्रशासन ने नीला को विभिन्न पुनर्वास योजनाओं से जोड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत उन्हें एक पक्का घर और शौचालय की सुविधा मिली। यह घर उनके लिए सिर्फ रहने की जगह नहीं बल्कि जीवन के संघर्ष पर विजय का प्रतीक बन गया। तकनीकी व रोजगार सहायक ने घर निर्माण की निगरानी और बैंकिंग प्रक्रियाओं में उनका पूरा सहयोग किया। आज नीला अपने परिवार के साथ सुखमय जीवन जी रही हैं और गांव की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।भावुक नीला कहती हैं कि पहले हमारे कच्चे घर में बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता था। कई बार तो सोने की जगह नहीं बचती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत हमें सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिला है। मैं अपने परिवार के साथ चौन की नींद सो पाती हूँ। लोग उन्हें मिसाल के रूप में देखते हैं कि कठिन परिस्थितियों से निकलकर भी जीवन को नई दिशा दी जा सकती है। नीला कवासी प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहती हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से अभारी हूँ। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने हमारे जीवन में उजाला भर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मुझे नया जीवन मिला है, यह उपकार मैं कभी नहीं भूल पाऊँगी। जिला प्रशासन नक्सल पुनर्वास नीति के अंतर्गत ऐसे सभी व्यक्तियों के पुनर्वास और पुनर्स्थापन के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। सभी शासकीय योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा रहा है।
- -रामलीला के साथ पहली बार हुआ रास गरबा का भव्य आयोजन-जहाँ कभी गूंजती थी बंदूकों की आवाज़, अब सुनाई देती है ढोल-नगाड़ों और आरती की गूँजरायपुर ।कभी नक्सल प्रभाव के कारण वीरान पड़ा जगरगुंडा अब फिर से जीवन और उल्लास से भर उठा है। डेढ़ दशक पहले यहां शाम ढलते ही सन्नाटा छा जाता था वहीं अब जगरगुंडा में बदलाव की बयार दिखने लगी है। जहां गोली बारूद की भयानक आवाज से लोग दहशत में आ जाते थे अब नवरात्रि में रास-गरबा की गूंज सुनाई दे रही है। 2006 के बाद सलवा जुडूम अभियान के चलते यहां का सामाजिक जीवन लगभग ठहर सा गया था। न तो सड़कें थीं, न बिजली, न स्वास्थ्य सेवाएँ। चारों ओर सुरक्षा घेरे और कंटीले तारों से घिरा यह इलाका एक समय “प्रवेश वर्जित क्षेत्र” माना जाता था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। शासन-प्रशासन की निरंतर कोशिशों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से जगरगुंडा में फिर से रौनक लौट आई है। सड़के, पुल-पुलिया और अन्य बुनियादी सुविधाएँ अब इस क्षेत्र को तीन जिलों से जोड़ रही हैं।नवरात्र पर्व बना पुनर्जागरण का प्रतीकइस वर्ष जगरगुंडा में डेढ़ दशक बाद नवरात्र का भव्य आयोजन किया गया। पूरे ग्राम ने मिलकर माता की प्रतिमा स्थापित की, पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत की युवा सरपंच नित्या कोसमा ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और ग्रामीणों के साथ प्रत्येक कार्यक्रम में भाग लिया। पूरे नवरात्र के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भक्ति गीतों और सामाजिक मेलजोल का माहौल रहा। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों बाद जगरगुंडा में ऐसा उल्लास देखा है मानो भय के अंधेरे को उजाले की रोशनी ने मिटा दिया हो।पहली बार जगरगुंडा में रास-गरबा का आयोजनइतिहास में पहली बार जगरगुंडा में रास गरबा का आयोजन किया गया यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम था बल्कि जगरगुंडा के सामाजिक पुनर्जागरण का प्रतीक बना। सरपंच नित्या कोसमा ने स्वयं महिलाओं और छात्राओं को गरबा का प्रशिक्षण दिया और देर रात तक चले इस आयोजन में सबको शामिल किया।अब जगरगुंडा में डर नहीं, विकास की गूंज हैआज जगरगुंडा में नई सड़कें, पुल-पुलिया और सरकारी योजनाओं की पहुंच से विकास की नई सुबह हो चुकी है। अब यह क्षेत्र तीन जिलों को जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण संपर्क बिंदु बन रही है। स्कूलों में बच्चों की आवाज़ें गूंजती हैं, बिजली की रौशनी से घर जगमगाते हैं, और लोग फिर से तीज-त्योहार मनाने लगे हैं।जगरगुंडा पंचायत की महिलाओं ने बताया कि पहले जहां शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जाते थे, वहीं अब रात में संगीत और ताल की गूंज सुनाई देती है। ग्रामीणों ने सरपंच नित्या कोसमा का आभार जताते हुए अगले वर्ष इसे और भी भव्य रूप में मनाने की बात कही।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1191.2 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक दंतेवाड़ा जिले में सर्वाधिक 1618.3 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 546.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1132.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 985.7 मि.मी., गरियाबंद में 1213.4 मि.मी., महासमुंद में 1035.5 मि.मी. और धमतरी में 1138.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1184.7 मि.मी., मुंगेली में 1157.5 मि.मी., रायगढ़ में 1370.0 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1098.7 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1381.9 मि.मी., सक्ती में 1254.4 मि.मी., कोरबा में 1168.2 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1094.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 932.0 मि.मी., कबीरधाम में 856.6 मि.मी., राजनांदगांव में 1002.0 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1454.5 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 890.0 मि.मी. और बालोद में 1288.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
- 0- महाराष्ट्र मंडल के कार्यों से प्रभावित डॉ. जिंदल, कहा- मराठी संस्कृति व व्यवहार का अच्छा जानकार हूंरायपुर। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अशोक जिंदल ने शनिवार रात को बतौर मुख्य अतिथि, कहा कि महाराष्ट्र मंडल रायपुर के कार्यों के संबंध में जानकारी हुई। वे स्वयं पुणे में 23 वर्ष रहे इसलिए मराठी संस्कृति व व्यवहार के संबंध में अच्छे जानकार हैं। डॉ. जिंदल ने मंडल अध्यक्ष अजय काले, वरवंडकर परिवार, मंडल के वरिष्ठतम सभासद टीएम घाटे व सीएस पिल्लीवार के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर नाट्य प्रस्तुति के लिए मार्ग प्रशस्त किया। मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने डॉ. जिंदल का शाल- श्रीफल व स्मृति चिह्न से स्वागत व अभिनंदन किया। काले ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाराष्ट्र मंडल की 90 सालों की विकास यात्रा पर चर्चा की और भावी योजनाओं की जानकारी दी।डॉ. जिंदल ने कहा कि ‘मैं अनिकेत हूं’ की बेहतरीन प्रस्तुति रही। मेरी कोशिश होगी कि इसका एक प्रयोग एम्स में भी जरूर हो। नाटक के मंचन के बाद मंच पर टीएम घाटे, सीएस पिल्लीवार के साथ डॉ. जिंदल ने कलाकारों व सहयोगियों को पुरस्कृत कर सभी की प्रशंसा की।
- 0- 90वीं वर्षगांठ पर मराठी सोहला का सम्मान समारोह0- विधानसभा अध्यक्ष ने मंडल के पांच जुझारू सभासदों को किया सम्मानितरायपुर। 90 साल के महाराष्ट्र मंडल को 73 साल का डॉ. रमन सिंह मार्गदर्शन देने के लिए बहुत छोटा है। यहां का इतिहास इतना प्रेरक और गौरवशाली है कि हमें इस पर गर्व है। यह कहते हुए डॉ. रमन ने मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, सचिव चेतन गोविंद दंडवते और विशेष अतिथि वरिष्ठतम सभासद अनिल श्रीराम कालेले के साथ मिलकर मंडल के 90वीं वर्षगांठ पर निकाली गई विशेष स्मारिका ‘गर्व’ का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने नमिता शेष, सुबोध टोले, परितोष डोनगांवकर, अजय पोतदार और शेखर क्षीरसागर को शाल- श्रीफल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।डॉ. रमन ने कहा कि जिस संस्था में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, माधवराव सदाशिवराव गोवलकर, अन्ना हजारे, सिंधु ताई सपकाळ, वैज्ञानिक अनिल काकोडकर, जयंत नार्लीकर, शिवाजी सावंत, अजित वाडेकर, सुनील गावस्कर, ओमपुरी, चित्रा सिंह, जगजीत सिंह, दीना पाठक, रीमा लागू, स्मिता पाटिल, उषा मंगेशकर, किशोर कुमार, वामन राव लाखे, माधव राव सप्रे, गजानन माधव मुक्तिबोध और हर मुख्यमंत्री आ चुका हो, जहां दिव्यांग बालिका विकास गृह, संत ज्ञानेश्वर सभागृह, मेडिकल एक्यूपमेंट योजना, फिजियोथैरेपी सेंटर, पर्यावरण खेल, आध्यात्मिक- संस्कार, महिला जागरूकता सहित हर क्षेत्र में समाजसेवा किया जा रहा हो, वहां बार-बार आना, यहां के लोगों से मिलना उनके लिए गर्व की बात है। इस संस्था पर तो सिर्फ गर्व किया जा सकता है।विशेष अतिथि अनिल कालेले ने कहा कि मंडल ने शुरू से ही सभासदों की सक्रियता व जागरूकता से तेज विकास किया है। अब अध्यक्ष अजय काले व सचिव चेतन दंडवते के रूप में मंडल को दो ऐसे नेतृत्व मिले हैं, जिन्होंने अपनी ऊर्जावान सदस्यों की टीम बनाकर मंडल के विकास को गति दी है। आज हम इस भव्य भवन में बैठकर मंडल की 90वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, उसका श्रेय भी इन दोनों के कुशल नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि मंडल इसी तरह और भी अधिक तेजी से विकास कार्य करें और अधिक व्यापक क्षेत्रों में समाज सेवा के कार्य करे, यह उनकी शुभकामना है। मंडल अध्यक्ष अजय काले ने अध्यक्षीय संबोधन में महाराष्ट्र मंडल के 90 सालों के स्वर्णित इतिहास की जानकारी दी।मंडल के मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, सह सचिव सुकृत गनोदवाले, दिव्यांग बालिका विकास गृह के प्रभारी प्रसन्न निमोणकर ने काले व कालेले के साथ मुख्य अतिथि डॉ. रमन का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा सम्मान स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम का संचालन सचिव चेतन दंडवते व आभार प्रदर्शन गीता श्याम दलाल ने किया।
- 0- राजस्व कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोरदुर्ग. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने रविवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, त्रुटि सुधार, अभिलेख शुद्धता, कृषक पंजीयन, नक्शा बटांकन, ई-डिस्ट्रिक्ट लोक सेवा गारंटी प्रकरण, गिरदावरी, धान खरीदी, भू-आबंटन, नजूल पट्टों संबंधित प्रकरण, भू-अर्जन संबंधी प्रकरण, लोक आयोग प्रकरण इत्यादि की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा बाढ़ आपदा प्रबंधन, सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण, भौतिक सत्यापन एप्प, जाति प्रमाण पत्र एवं दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक कल्याण योजना से संबंधित कार्यों के स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा बटांकन, डायवर्सन, और राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी ली और इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीमांकन प्रतिवेदन की तिथि निर्धारित कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और नक्शा बटांकन कार्यों के लिए टीम बनाकर तत्परता से कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने अभिलेख शुद्धता के संबंध में डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र को एक सप्ताह के भीतर अपडेट करने कहा। उन्होंने सभी पात्र कृषकों का पंजीयन प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अभिजीत ने कहा कि कृषक पंजीयन, कृषि क्षेत्र के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक सीधे पहुँच सकेगा। धान खरीदी की तैयारी को लेकर भी कलेक्टर ने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले की 20 नयी समितियों को राजस्व रिकार्ड में अपडेट किया जाए। ग्राम पंचायतों में किसानों को डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी से संबंधित जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर सभी किसानों को सूचित करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा प्राप्त आपत्तियों की सूची संबंधित अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें, जिससे समय रहते आवश्यक संशोधन किया जा सके। इसके अतिरिक्त परिवर्तित भू-भाटक वसूली की प्रक्रिया को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।कलेक्टर श्री सिंह ने भूमि-आबंटन के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा शासकीय विभागों से भूमि आबंटन हेतु प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के साथ निपटाएं। भू-आबंटन प्रकरणों की जानकारी एकत्र कर चिन्हांकित स्थलों का निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन के कार्यों के सबंध में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीन की वस्तुस्थिति जांच की जाए एवं नक्शा बटांकन किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के भी निर्देश दिये। इसके अलावा उन्हांेने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए, जिससे प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने में किसी भी प्रकार का विलंब न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों को गंभीरता के साथ शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की सूची अद्यतन करने, अपात्र लोगों को लाभ न मिले इस पर विशेष ध्यान देने कहा गया।कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों से समन्वय बनाकर भू-अभिलेख संबंधी प्रकरणों को निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। विशेषतौर पर अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि भू-अर्जन संबंधी लंबित प्रकरणों को गंभीरता से निराकरण कर सूचित किया जाये। साथ ही राजस्व प्रकरणों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री लवकेश धु्रव, श्री सोनल डेविड, श्री महेश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सिल्ली थॉमस सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, एएसएलआर उपस्थित थे।
- 0- सूचना पटल पर चस्पा किए गए सर्वे सूची में ग्रामीण अपने रकबे और फसल का कर रहे हैं अवलोकनबालोद. राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण के तहत गिरदावरी कार्य की सर्वे सूची का बालोद जिले के ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में पठन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण के तहत हुए गिरदावरी कार्य की सर्वे सूची का पठन कर ग्रामीणों को उनके रकबे और बोए गए फसल की जानकारी दी जा रही है। ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर डिजिटल फसल सर्वेक्षण की सूची को चस्पा भी किया गया है। जिसका ग्रामीण अवलोकन कर अपने रकबे और फसल की जानकारी ले रहे हैं।आज जिले के विभिन्न ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर डिजिटल क्रॉप सर्वे और मैनुअल गिरदावरी का वाचन किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में किसानों के फसलों का डिजिटल सर्वेक्षण मोबाइल ऐप के माध्यम से रियल टाइम में किया गया, जिसमें खेत की भौगोलिक स्थिति के साथ फसल की फोटो अपलोड की गई है। राज्य शासन द्वारा भू-नक्शों के जीव-रिफ्रेसिंग के पश्चात अब त्रुटिरहित फसल सर्वेक्षण संभव हुआ है। इस पहल का उद्देश्य त्रुटिरहित फसल गिरदावरी सुनिश्चित करते हुए किसानों के फसलों की सटीक और तकनीकी जानकारी एकत्रित करना है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सके। डिजिटल फसल सर्वेक्षण में किसानों की फसलों की सभी जानकारियां एग्री स्टैक पोर्टल में दर्ज की गई है। जिससे किसानों को फसल उत्पादकता के लिए जरूरी इनपुट जैसे फसल ऋण, विशेषज्ञों की सलाह से लेकर बाजार उपलब्ध कराने में एग्री स्टैक पोर्टल से मदद मिलेगी।
- 0- विलेज विजन कार्य योजना का किया गया वाचन एवं अनुमोदनबालोद. आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के अमोरा और गोदड़ी ग्राम में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर विलेज विजन 2030 कार्य योजना का वाचन एवं अनुमोदन किया गया । आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले के सभी चयनित ग्रामों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन जाने हेतु शासन के सभी विभागों ग्राम के स्व सहायता समूह तथा गांव के निवासियों के द्वारा गांव में आपसी विचार विमर्श के पश्चात कार्य योजना तथा ग्राम विकास योजना का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज जिले के चयनित ग्रामों में आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत विशेष ग्राम सभा आयोजित कर कार्य योजना का अनुमोदन किया जा रहा है। इस दौरान गांव के विकास में सहयोग हेतु ग्रामीणों द्वारा आदि शपथ लिया गया।
-
कवर्धा. कबीरधाम जिले में रविवार को एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं व एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान घूमने के बाद कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बिलासपुर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि चिल्फी थाना क्षेत्र के अकालघरिया गांव के पास शाम करीब साढ़े चार बजे एक एसयूवी- बोलेरो- ट्रक से टकरा गई। उसने बताया कि बोलेरो में चालक सहित दस लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो लड़कियों को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल व्यक्ति को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- -कलेक्टर ने फर्मों को ब्लैकलिस्टेड करने दिए निर्देशमुंगेली। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 08 ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने इन फर्मों के अनुबंध निरस्त करने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि जनहितकारी योजनाओं और गतिविधियों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता कुन्दन राना ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में विभिन्न निर्माण कार्य जारी हैं, कई ठेकेदार काम में रुचि नहीं दिखा रहे थे और कुछ अत्यंत धीमी गति से कार्य कर रहे थे। स्थिति को देखते हुए पहले सभी को नोटिस और चेतावनी जारी की गई थी। नोटिस मिलने के बाद कुछ ठेकेदारों ने सुधार किया, लेकिन कुछ ठेकेदारों द्वारा कार्य में गंभीरता नहीं दिखाई गई। उक्त फर्मो द्वारा लगातार उदासीनता एवं धीमी प्रगति पर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुबंध निरस्तीकरण और ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।
- जगदलपुर । 75 दिनों तक चलने वाला विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। बस्तर दशहरा में आज दोपहर को कुटुम्भजात्रा विधान सम्पन्न हुआ। इस विधान में बस्तर दशहरा में शामिल होने आए सभी ग्राम देवी-देवताओं की जगदलपुर के महात्मा गांधी स्कूल प्रारंण में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद विदाई दी गई।कुटुम्ब जात्रा रस्म निभाने के लिए आज दोपहर को राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव तथा मां दन्तेश्वरी मंदिर के पुजारी एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष तथा बस्तर सांसद महेश कश्यप बाजे-गाजे के साथ पैदल महात्मा गांधी स्कूल पहुंचे। इसी के साथ बस्तर दशहरा में शामिल होने जगदलपुर आए बस्तर संभाग के सभी ग्राम देवी-देवता भी महात्मा गांधी स्कूल पहुंचे। महात्मागांधी स्कूल में सभी ग्राम देवी देवताओं की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद उनकी ससम्मान विदाई दी गई। इसे ही कुटुम्ब जात्रा पूजा विधान कहते हैं। आगामी मंगलवार को शक्तिपीठ दन्तेवाड़ा से बस्तर दशहरा में शामिल होने आयी मावली माता की डोली विदाई के साथ ही 75 दिवसीय विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरे का समापन हो जाएगा।
-
बिलाईगढ़। थाना सरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 किलो 335 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंद सिंह पिता हरिराम 38 वर्ष, निवासी गौरव नगर, देवास मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 85 हजार क़ीमत की 8.335 किलो गांजा, एक फोर्ड कार MH 04 GD 3812, कीमत 2 लाख रूपये और एक मोबाइल क़ीमत 15 हजार जब्त किया। कुल जप्त संपत्ति की कीमत लगभग 3 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में सउनि सुमन चौहान, प्र.आर. सुरेंद्र सिदार, सत्यम मंडलोई, श्रवण टंडन सहित थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
- -समूह की महिलाएं 2 लाख 50 हजार रूपए की आमदनी कर रही अर्जितरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा मछली पालन अर्थात जलीय कृषि करने वाले किसानों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में मत्स्य पालन को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने हेतु खेती किसानी के साथ-साथ अन्य रोजगार से जोड़ा जा रहा है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है। मत्स्य विभाग द्वारा शासकीय तालाब को पट्टे पर देकर मछली पालन कार्य हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीच के साथ ही विभागीय योजना अंतर्गत निःशुल्क जाल और आईस बॉक्स भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर जिला के मनोरा विकासखण्ड में श्री गणेश महिला स्व सहायता समूह के द्वारा मनोरा के बथानडीपा शासकीय तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पालन का कार्य किया जा रहा है।समूह की अध्यक्ष गुड़िया साहू ने बताया कि गणेश महिला स्व सहायता समूह की 11 महिलाओं द्वारा मनोरा में शासकीय तालाब को पट्टे पर लेकर मछली पान का कार्य किया जा रहा है। तालाब 0.801 हेक्टर में निर्माण किया गया है। उक्त तालाब में मछली पालन के लिए विभागीय योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज उपलब्ध कराया गया है। साथ ही योजना अंतर्गत निःशुल्क जाल एवं आईस बॉक्स भी दिया गया है। मछली पालन से समूह की महिलाओं ने 2 लाख 50 हजार रुपए की आय अर्जित किया है। समूह की सदस्यों ने बताया कि पहले से ही मछली पकड़ाने पालन विभाग द्वारा वे लाभान्वित हो चुके हैं। मछली पालन के व्यवसाय से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत हुई है।
- -प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता शबरी की पावन भूमि पर हुआ राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन का आयोजनरायपुर / छत्तीसगढ़ की साहित्यिक, सांस्कृतिक और कलात्मक परंपराओं को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से विगत रात्रि आयोजित राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता शबरी की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती सदा से साहित्य और संस्कृति की धरा रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाकवि कालिदास ने इसी धरती पर मेघदूत जैसे अमर काव्य की रचना की, वहीं गजानन माधव मुक्तिबोध और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी जैसे यशस्वी साहित्यकारों ने इसी मिट्टी से अपनी पहचान बनाई। उन्होंने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग का यह अभिनव प्रयास प्रदेश की कला, साहित्य और रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहन देने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा साहित्यकारों, रचनाकारों और कलाकारों को निरंतर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं से चयनित तीनों विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से युवा कवियों को देश के ख्यातिलब्ध कवियों से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे उनके रचनात्मक विकास को नई दिशा मिलेगी।छत्तीसगढ़ की संस्कृति गीत, नृत्य और भावनाओं का जीवंत संगम है : उपमुख्यमंत्री श्री अरुण सावकार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि यह सम्मेलन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा कवियों के लिए सीखने और सृजन की प्रेरणा का अवसर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति आरंभ से ही समृद्ध रही है — यहाँ मनुष्य के जीवन से लेकर मृत्यु तक हर अवसर पर गीत गाए जाते हैं।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब खेतों में बुआई का समय आता है, तो पूरे वातावरण में ददरिया की मधुर ध्वनि गूंजती है। यहाँ विविध वाद्य, गीत, नृत्य और लोककलाओं की अनूठी परंपरा रही है। श्री साव ने कहा कि यह प्रदेश संतों, महात्माओं और कवियों की कर्मभूमि रहा है, जहाँ से समाज को सदैव नई दिशा मिली है। उन्होंने प्रदेशभर से आए युवा कवियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का आह्वान किया।प्रख्यात कवियों का मनमोहक काव्यपाठसम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि श्री शशिकांत यादव, श्री दिनेश बावरा, श्री नीलोत्पल मृणाल, सुश्री कविता तिवारी और सुश्री मनु वैशाली ने अपनी ओजपूर्ण एवं भावनात्मक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।प्रदेश की प्रतिभाओं को मिला सम्मानराज्य स्तरीय युवा कवि प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले की निधि तिवारी ने प्रथम स्थान, मीरा मृदु ने द्वितीय स्थान तथा कोरिया जिले की अलीशा शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, विधायक श्री मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर सहित विभिन्न आयोग एवं मण्डल के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, कवि एवं बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।
- -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया आभाररायपुर /केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने रायपुर जिले के आरंग में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल प्रदेश के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अवसरों के विस्तार की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय न केवल आरंग क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि आस-पास के ग्रामीण अंचलों में भी शिक्षा की नई चेतना जागृत करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी अंचलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने, स्कूलों के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने और विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का नया युग प्रारंभ हो रहा है।
- रायपुर। छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1182.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक दंतेवाड़ा जिले में सर्वाधिक 1617.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 545.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।रायपुर संभाग में रायपुर जिले में 1113.2 मि.मी., बलौदाबाजार में 981.3 मि.मी., गरियाबंद में 1195.3 मि.मी., महासमुंद में 1028.6 मि.मी. और धमतरी में 1120.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर संभाग में बिलासपुर जिले में 1179.7 मि.मी., मुंगेली में 1141.3 मि.मी., रायगढ़ में 1365.4 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 1097.6 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1379.2 मि.मी., सक्ती में 1252.0 मि.मी., कोरबा में 1159.4 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 1077.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।दुर्ग संभाग में दुर्ग जिले में 921.2 मि.मी., कबीरधाम में 842.7 मि.मी., राजनांदगांव में 989.4 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1423.4 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 886.0 मि.मी. और बालोद में 1280.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले में 790.5 मि.मी., सूरजपुर में 1172.7 मि.मी., बलरामपुर में 1578.4 मि.मी., जशपुर में 1084.3 मि.मी., कोरिया में 1238.5 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1115.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।बस्तर संभाग में बस्तर जिले में 1593.0 मि.मी., कोंडागांव जिले में 1165.6 मि.मी., कांकेर में 1368.5 मि.मी., नारायणपुर में 1423.5 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1617.6 मि.मी. और सुकमा जिले में 1217.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।
-
रायपुर/ रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में चलाये जाने वाले टीम प्रहरी अभियान के अंतर्गत आज रायपुर नगर निगम जोन क्रमांक 10 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 53 के क्षेत्र में डुमरतराई में लगभग 20 हजार वर्गफीट शासकीय कोटवाऱी भूमि पर कब्जा कर की जा रही अवैध प्लाटिंग को निर्मित अवैध बाउंड्रीवाल को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ने की कार्यवाही रायपुर तहसीलदार श्री राममूर्ति दीवान के मार्गनिर्देशन में जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, वार्ड क्रमांक 53 के पार्षद श्री मनोज जांगड़े सहित सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, समयपाल श्री जितेन्द्र कौशिक की उपस्थिति में करते हुए शासकीय कोटवारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर तत्काल कारगर रोक लगायी गयी.
- रायपुर/आज रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम के अंतर्गत रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 के तहत लालपुर सिंचाई कॉलोनी में विकास शुल्क मद से 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर वार्ड पार्षद श्री विनय प्रताप सिंह ध्रुव, वार्ड के रहवासियों, जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे की उपस्थिति में भूमिपूजन करते हुए प्रारम्भ करवाया. ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने जोन 10 जोन कमिश्नर को तत्काल स्वीकृति अनुसार विकास शुल्क मद से नई सड़क और नाली निर्माण का कार्य प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से नए विकास कार्य को पूर्ण करवाने निर्देशित किया है.
- 0- टीबी पीड़ित परिवार के प्रत्येक सदस्यों की सतर्कता के लिए करें स्वास्थ्य परीक्षण : कलेक्टर0- शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर जोरबेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने गत दिवस स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विभागीय की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समुचित स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करना आवश्यक है। कलेक्टर ने बेहद गंभीरता से कहा कि चिकित्सक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवीय संवेदना के साथ सहृदयता से मरीजों का उपचार करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याओं को शिद्दत के साथ सहानुभूति पूर्वक सुनकर उपचार करें। सभी चिकित्सक हमेशा सजगता का परिचय देवें। अपने व्यवहार को नम्र रखें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय नीयत समय में संचालित हो, सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने बैठक में टीबी, जैसी घातक बीमारी को जड़ से खत्म करने एवं जिले में संपूर्ण उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के अपील की। उन्होंने जिले में इसे जड़ से खत्म करने के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने कहा। जिले के विभिन्न वर्गों, समूहों को अभियान से जोड़कर निक्षय मित्र बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत शासन द्वारा कुष्ट और टीबी के उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने एनटीईपी (राष्ट्रीय ट्यूबरक्लोसिस उन्मूलन कार्यक्रम) के तहत निक्षय मित्र , पोषण किट वितरण पर ध्यान देते हुए टीबी से पीड़ित लोगों के घर के सभी लोगों की टीबी की एहतियातन हेतु जांच करने एवं सभी संभावित मरीजों की एक्स रे द्वारा जांच अवश्य कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री शर्मा ने शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पहले ट्राइमेस्टर से पंजीयन कर सभी चार एएनसी जांच नियत समय पर करवाने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र वार समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव की जानकारी ली और उच्च जोखिम वाले प्रसव को छोड़कर सभी प्रसवों को संस्थागत रूप से कराने के निर्देश दिए। प्रसव सुविधा 24 घंटे मिले यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आरएचओ एवं सीएचओ को केंद्र के समीप निवास करने निर्देशित किया। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि कर्मचारियों अपने गांव के समुदाय में शामिल होकर महिलाओं को विभिन्न विषयों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों, सचिव, महिला स्व सहायता समूहों को भी इसमें शामिल करने कहा। कलेक्टर ने बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण एवं सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी सेक्टर सुपरवाइजरों को हर शनिवार समीक्षा बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करने एवं सभी कार्यों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का वय वंदना योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कमजोर प्रदर्शन करने वाले केंद्रों के प्रभारियों से धरातल स्थल पर व्याप्त समस्या की जानकारी लेते हुए उन्हें पूर्ण क्षमता से कार्य कर प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सीकलसेल जांच पर विशेष ध्यान देते हुए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर सघन प्रचार प्रसार व जागरूकता लाने बीएमओ के निर्देश दिए । सभी बीएमओ को अपने स्वास्थ्य केंद्रों की समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने के भी दिए निर्देश।
- 0- विभाग ने सभी निकायों को जारी किया परिपत्ररायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के सभी नगरीय निकायों को खुदाई कार्यों की जानकारी सी-बड (CBuD - Call Before u Dig) मोबाइल एप पर अनिवार्यतः अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। विभाग ने नगरीय निकायों में पदस्थ सभी अभियंताओं को निकायों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की खुदाई की जानकारी मोबाइल एप पर शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित करने को कहा है।नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक श्री आर. एक्का ने निकायों को जारी परिपत्र में कहा है कि केन्द्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्रों में विभिन्न खुदाई कार्यों जैसे पाइपलाइन, केबल, गैस पाइपलाइन आदि कार्यों के लिए विभिन्न एजेंसियों के द्वारा किए जा रहे सड़कों की खुदाई के कार्यों की जानकारी अनिवार्य रूप से सी-बड (Call Before u Dig) मोबाइल एप पर अपलोड कराने के लिए निर्देशित किया गया है। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए एप का अधिक से अधिक उपयोग करने को कहा है।नगरीय प्रशासन विभाग ने परिपत्र में अवगत कराया है कि नगरीय निकायों, क्षेत्रीय कार्यालयों एवं निकाय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर उनका पंजीयन सी-बड मोबाइल एप पर किया जा चुका है। इसके लिए समय-समय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। विभाग ने नगरीय निकायों में पदस्थ अभियंताओं द्वारा मोबाइल एप पर निकायों में चल रहे विभिन्न कार्यों की खुदाई की जानकारी अपलोड नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए खुदाई की जानकारी अनिवार्यतः अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
- 0- नगर उत्थान योजना से 27 करोड़ एवं अधो संरचना मद से मिला 6 करोड़0- विधायक श्री मोतीलाल साहू की पहल पर सभी 40 वार्ड का होगा काया कल्परायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा बीरगांव नगर निगम में नागरिक सुविधाओं के विस्तार हेतु नगर उत्थान योजना अंतर्गन 27 करोड़ रूपए एवं अधो संरचना मद में 6 करोड़ रूपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू की पहल पर बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्ड में बुनियादी नागरिक सुविधाओं के उन्नयन हेतु यह स्वीकृति प्रदान की गयी है। स्थानीय सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में विभाग द्वारा मिली इस स्वीकृति को हर वार्ड में सड़क,नाली,जल निकासी और बुनियादी ढांचे के उन्नयन की दिशा में इसे ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है ।बीरगांव नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों के लिए प्रक्रिया तत्काल शुरू की जा रही है।बीरगांव नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा के अनुसार बीरगांव नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार विभिन्न विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव तैयार कर नगरीय प्रशासन संचालनालय को प्रेषित किया गया था।स्थानीय विधायक श्री मोतीलाल साहू ने सभी 40 वार्ड में कांक्रीटीकरण, सी सी रोड, नाली निर्माण, पेवर, उद्यान रखरखाव आदि कार्यों हेतु प्रस्ताव अग्रेषित किया था ।इस पर त्वरित निर्णय लेते हुए उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने तत्काल अपनी स्वीकृति देते हुए अधो संरचना मद अन्तर्गन राशि 6 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की है.आयुक्त श्री उर्वशा ने आगे बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री साव के निर्देश पर बीरगांव नगर उत्थान योजना के तहत लगभग 27 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दी गयी है, जिसके माध्यम से बंधवा तालाब नाला तक सड़क चौड़ीकरण, नाला निर्माण, शनिमंदिर के फ़िल्टर प्लांट होते हुए कन्हेरा मोड़ तक बायपास सड़क निर्माण जैसे कार्य किये जाएंगे। इन कार्यों के पूरा होने से आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियां तेज़ी से बढ़ेंगी । उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा रही है एवं 6 माह के भीतर में सभी कार्य पूरे किए जाने की योजना है।
- 0- एक लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन, तीन चरणों में होंगी प्रतियोगिताएंबिलासपुर. केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू ने आगामी सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में बिलासपुर व मुंगेली जिले के प्रशासनिक अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए।इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, मुंगेली जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडे सहित दोनों जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे। तीन चरणों में होगा महोत्सव, 1 लाख से अधिक पंजीयनबैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि सांसद खेल महोत्सव के लिए अब तक 1 लाख से अधिक लोगों का पंजीयन हो चुका है। प्रतियोगिता को ग्राम, जनपद एवं संसदीय क्षेत्र स्तर पर तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। ग्राम और जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं नवंबर माह में आयोजित होंगी। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी दिसंबर माह में बहतराई स्टेडियम, बिलासपुर में आयोजित संसदीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसमें बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल विकासखंडों और नगरीय निकायों के खिलाड़ी शामिल होंगे।परंपरागत और लोकप्रिय खेल होंगे शामिलप्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्साकसी, रिले रेस, तीरंदाजी, बोरा दौड़ जैसी अन्य प्रतियोगिताएं होंगी।केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने बैठक में कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक उत्सव की तरह है, जिसमें सभी की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को `आयोजन से जोड़ा जाए। खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स, बैनर, सोशल मीडिया के माध्यमों का उपयोग किया जाए। खेल एवं युवा कल्याण विभाग समन्वय बनाकर सभी तैयारियां पूर्ण करे।सांसद निधि के कार्यों की समीक्षाबैठक में सांसद निधि से स्वीकृत विकास कार्यों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि कुल 56 कार्यों में से 48 कार्यों को 3 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से स्वीकृति दी जा चुकी है। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने निर्देश दिए कि शेष कार्य का प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र स्वीकृति के लिए भेजा जाए और अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए।
- 0- 10 अक्टूबर तक होंगे विविध आयोजनबिलासपुर. केन्द्रीय जेल बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 3 से 10 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | इस तारतम्य में 3 अक्टूबर को रजत जयंती के उपलक्ष्य में केन्द्रीय जेल बिलासपुर के स्कूल कक्ष में जेलों का आधुनिकीकरण के संबंध में कार्यक्रम रखा गया। आज 4 अक्टूबर को केन्द्रीय जेल बिलासपुर में आर्ट आफ लिविंग योग संस्थान द्वारा पुरुष एवं महिला बंदियों के लिए 6 दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम बंदियों को अवसाद से बाहर निकालने एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य के सुधार के लिए कदम उठाया जा रहा है ।रजत जयंती कार्यक्रम के तहत ही जेल में निरुद्ध मनोरोगी बंदियों का चेक-अप हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से डॉ0 प्रशांत रंजन पांडे, श्रीमती विभा बंजिरियार एवं श्रीमती एंजिलिना वैभवलाल द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 50 मनोरोगी बंदियों की जाँच की गई | साथ ही बंदियों के मनोरंजन हेतु उनके मध्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 40 बंदीगण उत्साहित होकर सम्मिलित हुए |जेल अधीक्षक ने बताया कि इस क्रम में 5 अक्टूबर को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा | 06 अक्टूबर को नशामुक्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके बाद 7 अक्टूबर को ब्रह्म कुमारी संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा | दिनांक 08 अक्टूबर को विधिक सहायता कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर एवं कलेक्टर बिलासपुर के द्वारा जेल भ्रमण किया जायेगा तथा शहीदों के नाम एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा | दिनांक 09 अक्टूबर को महिला प्रकोष्ठ में रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम रखा गया है।
- बिलासपुर. छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (सिम्स), बिलासपुर में 4 अक्टूबर को एमबीबीएस बैच 2025-26 के लिए इंडक्शन डे एवं वाइट कोट सेरेमनी उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सहायक स्टूडेंट सेल प्रभारी डॉ. सचिन पांडेय ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की शैक्षणिक एवं नैतिक परंपराओं से अवगत कराया।डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने अपने संबोधन में चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “वाइट कोट सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि यह सेवा, संवेदना और जिम्मेदारी का प्रतीक है।” उन्होंने अनुशासन, करुणा और निरंतर सीखने की भावना को चिकित्सा पेशे की आधारशिला बताया।समारोह के दौरान नए छात्रों को प्रतीकात्मक रूप से ‘वाइट कोट’ पहनाकर चिकित्सा सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को औपचारिक रूप दिया गया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाना अनेक विद्यार्थियों का सपना होता है।इस वर्ष विशेष गौरव का विषय रहा कि संभाग आयुक्त, बिलासपुर श्री महादेव क़वारे एवं रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. दिलीप जैन के सुपुत्र ने भी सिम्स में एमबीबीएस में प्रवेश लिया है। इससे संस्थान की प्रतिष्ठा और आकर्षण में निरंतर वृद्धि परिलक्षित होती है। सिम्स की शुरुआत वर्ष 2001 में पहले बैच के 100 विद्यार्थियों के साथ हुई थी, जो अब 2025 में बढ़कर 150 छात्र-छात्राओं तक पहुंच गई है। यह प्रदेश का दूसरा मेडिकल कॉलेज होने के साथ-साथ निरंतर प्रगति पर अग्रसर है।कार्यक्रम में , डॉ. मधुमिता मूर्ति (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया),डॉ अर्चना सिंह( प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रेडियो डायग्नोसिस) डॉ. आरती पांडेय (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ईएनटी), डॉ संगीता रमन जोगी (प्रोफेसर विभागध्यक्ष स्त्री रोग विभाग) डॉ भूपेंद्र कश्यप( नोडल अधिकारी सिम्स) सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य, अभिभावक एवं वरिष्ठ छात्र बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन फिजियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट के प्रभारी डॉ. केशव कश्यप द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।











.jpg)





.jpg)








.jpg)
