- Home
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार,बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार को कथित तौर पर जादू-टोना के शक में 11 माह के शिशु समेत एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के तीन संदिग्धों-- एक व्यक्ति और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है तथा वह उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेड़ गांव में शाम करीब छह बजे हुई तथा मारे गए लोगों की पहचान चैतराम कैवर्त्य (47), उनकी बहनें - जमुना (28) और यशोदा (30) तथा जमुना के 11 माह के बेटे यश के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है एवं उनसे पूछताछ जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय से एक आरोपी की बेटी बीमार थी और उसके परिवार के सदस्यों को संदेह था कि उसकी बीमारी चैतराम की मां द्वारा किए गए जादू-टोना का नतीजा है। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि आरोपी आज चैतराम के घर में घुसे और उन्होंने उन पर धारदार हथियार एवं हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान चैतराम की मां घर पर नहीं थी तथा अपने दूसरे बेटे के साथ कहीं गई हुई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच कर रही है।
- रायगढ़,। छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक चक्रधर समरोह इस वर्ष 7 से 16 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह महोत्सव राजा चक्रधर सिंह की कलात्मक दृष्टि का इंद्रधनुषी स्वरूप है, जो धरती और आकाश के मंच पर निरंतर जीवंत रहता है। इस समारोह में खुशी के घुंघरू और उल्लास की धुनों के साथ संस्कृति और कला का अद्वितीय संगम देखा जा सकता है। यह आयोजन कबीर साहिब के अनहद नाद की तरह जीवन की ध्वनि को जीवंत करता है।चक्रधर समरोह की महिमा का वर्णन करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, "चक्रधर समरोह अब छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुका है। यह न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करता है, बल्कि इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। इस महोत्सव ने कला और संस्कृति को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" साथ ही श्री साहू ने कहा कि चक्रधर समारोह में खेल और खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कुश्ती खिलाड़ियों की सराहना किये।इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप जूदेव, लोकसभा रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, महेश साहू पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र श्री बलवीत शर्मा, इंटरनेशनल रेफरी दिल्ली श्री अजीत मान, इंटरनेशनल रेफरी हरियाणा श्री यशवीर सिंह ढाका, कुश्ती संघ से श्री दिनेश जायसवाल एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।चक्रधर समरोह 2024 में आयोजित हो रहे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक संपदा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का भी कार्य किया है। यह महोत्सव 16 सितंबर तक जारी रहेगा, जिसमें कला, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहेगा।
- -रोमांचपूर्ण और शानदार माहौल में फाइनल मुकाबले का हुआ आयोजन-विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि से किया गया पुरुस्कृतरायपुर ।केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि आज रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने बल एवं शक्ति के प्रतीक भगवान श्री हनुमान एवं रायगढ़ के कला सम्राट राजा चक्रधर के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर तथा फाइनल राउंड में पहुंचे सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर सभी जनप्रतिनिधियों के गरिमामय उपस्थिति में अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम राउंड का आयोजन कराया गया।रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कुल 275 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक और शानदार रहा। मुख्य अतिथि श्री साहू ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाडिय़ों को इसी तरह हमेशा पूरे उत्साह एवं खेल भावना से कुश्ती खेलने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सुश्री प्रतिमा दुबे और एक अन्य कोच को गदा प्रदान कर भी सम्मानित किया गया।कुश्ती प्रतियोगिता के समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने रायगढ़ जिले में पहुंचे देशभर के सभी पहलवानों का अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पूरे देश से आए सभी खिलाडिय़ों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राजा चक्रधर सिंह का नाम हम सभी आज भी पूरे सम्मान के साथ याद करते हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ की इस धरती पर कभी गामा पहलवान का भी मैच हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान गीता के कर्मयोग की तरह है। क्योंकि खेल के मैदान में कोई भी खिलाड़ी हार जीत की चिंता किए बिना खेल भावना से खेलता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल के माध्यम से भी अपना एक बेहतर करियर बनाया जा सकता है, जो बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने इस तरह के पुनीत खेलों के आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया और कहा कि देशभर से आए विभिन्न खिलाडिय़ों से मुझे मिलने का अवसर मिला यह मेरे लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने जीते हुए सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा जो खिलाड़ी जीत से चूक गए उन्हें लगातार प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी के अथक प्रयास से आज यह सफल कुश्ती मैच का आयोजन हुआ है। उन्होंने जिले में बहुत ही बढिय़ा कुश्ती मैच का आयोजन कराए जाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू का भी अपने व्यस्ततम समय से खिलाडिय़ों के लिए समय निकालकर पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर रायगढ़ जिले में कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ होने के समय के बारे में जानकारी भी प्रदान की। इसी क्रम में रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज रायगढ़ के इस भूमि में हर साल की तरह स्वर्गीय राजा चक्रधर सिंह की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां कुश्ती खेलने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके रायगढ़ आगमन पर धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, रायगढ़ एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे, डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा, जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ श्री महेश पटेल, जिला कुश्ती संघ से सुश्री भाविका पांडे, श्री दिनेश जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।कुश्ती के मैदान में तैनात रही मेडिकल टीमकुश्ती दांव पेंच और जोर आजमाइश का खेल है। कई बार खेल के दौरान खिलाडिय़ों को छोटी-मोटी चोटें लगती रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरी प्रतियोगिता के दौरान मैदान में प्राथमिक चिकित्सा सहायता के साथ एक मेडिकल टीम तैनात रही। जिससे खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। दूसरे प्रदेशों से पहुंचे खिलाडिय़ों और कोचेस ने भी इसकी सराहना की।
- रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के सामान्य सचिव श्री चंद्रेश शाह एवं अन्य पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने संस्था कीे गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मध्य भारत का एक मात्र स्पीच थेरेपी सेंटर उनकी संस्था द्वारा रायपुर के सप्रे स्कूल में स्थापित किया गया है। जहां नाम मात्र राशि पर सेवाएं दी जाती है। उन्होंने बताया कि अब तक 24 बच्चों का उपचार कर उन्हें मुख्य धारा में लाया गया है। अब ये बच्चे सामान्य स्कूलों में प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैै। वर्तमान में सेंटर में 54 बच्चे थेरेपी ले रहे हैं। राज्यपाल श्री डेका ने संस्था के कार्यों की सराहना की और कहा कि वे जल्द ही स्पीच थेरेपी सेंटर को देखने आयेंगे।इस मौके पर राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारी महासचिव चंद्रेश शाह, उपाध्यक्ष डॉ. कमल वर्मा, संयुक्त सचिव राजेन्द्र कुमार निगम , डॉ. अशोक त्रिपाठी मौजूद थे। राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने राज्यपाल का शाल, विशेष गुजराती पटका और श्रीफल देकर सम्मानित किया।पदाधिकारियों ने राज्यपाल को परिषद द्वारा संचालित स्पीच थेरेपी सेंटर , मानसिक दिव्यांग गृह ,बाल जीवन ज्योति अनुसंधान केन्द्र, खुला आश्रय गृह , राज्य वीरता पुरस्कार और अन्य कार्यों से अवगत कराया गया । इस अवसर पर वर्ष 2003 के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ की चुनेस्वरी कोठलिया की गंभीर आर्थिक स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें शासन के किसी भी उपक्रम में सेवा का अवसर देने और प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने का आग्रह भी किया गया ष इस संबंध में राज्यपाल को चुनेश्वरी का आवेदन पत्र सौंपा गया। राज्यपाल ने चुनेश्वरी के आवेदन पर यथा सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया और तत्काल उन्हें प्रधानमंत्री आवास आबंटित करने के निर्देश दिए।.
- रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे। राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
- -पहली बार में साउंड बॉक्स जप्त किया जाएगा व दूसरी बार में वाहन का परमिट किया जाएगा निरस्तमहासमुंद / ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किया गया है, जो 14 फरवरी 2000 से प्रभावी हैं। इस अधिनियम का उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव को कम करना और सार्वजनिक स्थानों पर इसके अनुशासन को बनाए रखना है।माननीय उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका में 27 अप्रैल 2017 को यह आदेश दिया कि संबंधित अधिकारी ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ और बिना नागरिकों की शिकायत का इंतजार किए सकारात्मक कार्रवाई करें। यह भी निर्देश दिया गया कि नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधित अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई की जाएगी।जिसके परिपालन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश पालन करने निर्देश दिए हैँ। शासन द्वारा जारी निर्देश में ’’वाहनों पर साउंड बॉक्स और डी.जे. बजाना प्रतिबंध है, यदि ऐसा पाया जाता है, तो साउंड बॉक्स को जब्त कर लिया जाएगा, और दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन का परमिट निरस्त कर दिया जाएगा। ’’शादियों, जन्मदिनों, धार्मिक सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में आयोजकों से ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। यदि आयोजक विरोध करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, साउंड सिस्टम प्रदायकों या डी.जे. संचालकों के उपकरण सीधे जप्त किए जाएंगे।इसी तरह वाहनों में प्रेशर या मल्टी-टोन हॉर्न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को उसे तत्काल निकालकर नष्ट करने और अपराधियों का डाटा बेस सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। ’’संवेदनशील क्षेत्रों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कोर्ट, और कार्यालयों से 100 मीटर की दूरी के भीतर लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित है। इस नियम का उल्लंघन करने पर ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को जब्त किया जाएगा और मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना वापस नहीं किया जाएगा।
- -कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजनानुसार लाभान्वित एवं उपचार कर-पोषण के सामान्य स्तर में लाएं - विधायक श्री सिन्हामहासमुंद / विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने आज ग्राम पंचायत खरोरा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में जिला स्तरीय वजन त्यौहार का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों का वजन और ऊंचाई नापी गई। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की और स्वयं बच्चों की वजन का नाप कर उसके पोषण स्तर के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, श्रीमती अनिता जी रावटे, सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर, रमेश साहू, बंटी शर्मा व प्रधानपाठक उमेश गोस्वामी, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय मौजूद थे।विधायक श्री सिन्हा ने वजन त्यौहार के अवसर पर कहा कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों के पोषण स्तर की जांच पूरी करें। कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजना के अनुसार लाभान्वित एवं उपचार कर पोषण के सामान्य स्तर में लाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 की गतिविधियों के आयोजन पोषण, स्वास्थ्य, साफ सफाई, टीकाकरण के बारे भी लोगों को जागरूकर करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का पोषण स्तर माताओं के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। अतः सबसे पहले मां को स्वस्थ रखा जाए इसके लिए महिला बाल विकास पूरक पोषण आहार की जानकारी सभी गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं को दें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रचलित 36 भाजियां का सेवन भी नियमित तौर पर करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे नियमित तौर बच्चों के पोषण स्तर की जांच करते रहें। श्री सिन्हा ने मौजूद बच्चों और उनके माताओं से भी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग व अनिता रावटे जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय साहू, परियोजना अधिकारी शैल नाविक, पर्यवेक्षक शीला प्रधान, रितु सिन्हा व कुंती यादव सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, गर्भवती व शिशुवती माताएँ और 0 से 5 वर्ष के बच्चे शामिल रहे।महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पांडेय ने बताया कि 12 सितंबर से वजन त्यौहार शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर 2024 तक चलेगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले इस वजन त्यौहार में 0 से 06 वर्ष से कम बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाएगा। बच्चों के कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित पाए जाने पर उनका समुचित उपचार एवं योजनाओं का लाभ देकर पोषण के सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जाएगा। त्यौहार के दौरान किशोरी बालिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। एनीमिक पाए जाने पर आयरन फोलिक एसिड दवाई दी जाएगी।बता दें कि वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम स्तरीय, वार्ड स्तरीय दल का गठन किया गया है एवं समुदाय के समक्ष आंगनबाड़ी, ग्राम, नगरीय क्षेत्र के सभी सर्वेक्षित बच्चे का वजन लेकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। इस हेतु ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से वजन की जानकारी भरकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही पोषण स्तर ज्ञात किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों के अलावा वजन त्यौहार आयोजन के समय बाहर से आए बच्चे भी वजन लेने से वंचित न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- दंतेवाड़ा । कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार मेसर्स आर.एस. उद्योग डी वर्ग ठेकेदार उमरपोटी दुर्ग को ब्लैक लिस्ट कर 3 वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया गया है ज्ञात हो कि इन ठेकेदारों द द्वारा जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य (अनुबंध क्रमांक 07,08,एवं 09 दिनांक 13 मई 2023) तथा मेसर्स उत्तम कंस्ट्रक्शन चिखलपुटी कोंडागांव जिसके द्वारा चल रहे निर्माण कार्य (अनुबंध क्रमांक 62 एवं 63 दिनांक 01 जून 2023) दोनों को निरस्त करते हुए अनुबंध अनुसार निर्धारित समय अवधि से अत्यधिक विलंब में कार्य करने के कारण इनके द्वारा समस्त जमा राशि को राज सात करते हुए आगामी निविदाओं में भाग लेने में 3 वर्ष तक के लिए प्रतिबंधित कर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया गया है।
- -शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देशमहासमुंद / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. के. कुदेशिया ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा मे आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथ.स्वा. केन्द्र एवं उप.स्वा.केन्द्र अधिकारियो एवं कर्मचारियो की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए और कम उपलब्धि वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने व ग्रामो को लक्ष्य कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। श्री कुदेशिया ने सिकलसेल जांच प्रति स्वास्थ्य केन्द्र कम से कम 30 जांच कर पोर्टल में एंट्री करे। उन्होनें राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम एवं कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रमो की गतिविधि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।सीएमएचओ ने आरसीएच अंतर्गत गर्भवती महिलायो का प्रथम तिमाही में पंजीयन, चार जांच की जानकारी ली गई। हाई रिस्क गर्भवती महिलायो की सूची एवं संभावित प्रसव वाले महिलाओ की सूची केन्द्र मे प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न हो एवं किसी भी स्थिति मे टीकाकरण हेतु ड्राप आउट एवं लेफट आउट बच्चे न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। युविन एन्ट्री समय मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कम प्रसव वाले स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं सीएचओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की।उन्होनें एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत मुख कैसर, स्तन कैसर, गर्भाशय कैसर के कम स्क्रीनिग किये जाने पर संबंधित सीएचओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो को अपने उप.स्वा. केन्द्र के अंतर्गत ग्रामो मे आउटरीच कैम्प कर समुदाय के समस्त 30 वर्ष से अधिक के व्यक्तियो का स्कीनिग पूर्ण कर पोर्टल मे एन्ट्री करने के निर्देश दिए। एवं रिस्किनिग हेतु लंबित व्यक्तियो का तत्काल स्क्रीनिग करना सुनिश्चित करेगे।मुख्य ज़िला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष को समस्त प्रकार के आनलाईन एन्ट्री को समय मे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे अपने क्षेत्र मे किये गये कार्य की जानकारी उच्च स्तर तक प्रदर्शित हो सके। यदि किसी केन्द्र द्वारा एन्ट्री समय मे पूर्ण नही किया जाता है तो उन्हे विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने मौसमी बीमारियो को ध्यान में रखते हेतु समस्त दवाईयां उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। मौसमी बीमारियां जैसे डायरिया, स्वाईन फ्लू आदि का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एस. बढई, आरएमएनसीएच कन्सलटेन्ट श्री संदीप चन्द्राकर, एनसीडी कार्यक्रम से तेजस राठौर, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री हेमकुमार सोनकर, बीईटीओ श्री एम चौधरी एवं सेक्टर प्रभारी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष उपस्थित थे।
-
राजनांदगांव । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में संचालित हो रहे धीरी एवं मोहारा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत शिवनाथ नदी स्थित इंटेकवेल में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण राजनांदगाव विकासखंड के 47 ग्रामों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। पानी की सप्लाई नहीं होने की सूचना संबंधित गांव के सभी सरपंचों को विभाग द्वारा दी जा चुकी है। नदी का जल स्तर कम होने पर पुन: सप्लाई निर्बाध रूप से यथावत रहेगी।
- -शासन-प्रशासन का जताया आभारबालोद। एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर से दिव्यांग हो चुकी दिव्यांग दुरपत बाई को इलेक्ट्रिक व्हील के रूप में एक बेहतर सहारा मिल गया है, जिससे वह अब अपनी ऊंगलियों के इशारे से कहीं भी जाना-आना कर पा रही है। बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसदा निवासी श्रीमती दुरपत बाई ने बताया कि विगत कुछ वर्ष पहले वह रोजी-मजदूरी का कार्य करती थी। एक दिन भवन निर्माण के कार्य में अचानक ही निर्माणाधीन दीवाल के गिर जाने और उसकी चपेट में आने से उसके दोनों पैर हमेशा के लिए निष्क्रिय हो गए। तब से दिव्यांग के रूप में घर में ही रहना होता है बाहर जाने-आने में काफी समस्याएं होती है। उनका ख्याल उनके पति ही रखते हैं। लेकिन पति के रोजी-मजदूरी में जाने के दौरान वह घर पर एक ही जगह बैठे रहती है। कहीं भी स्वयं से जाना-आना नही कर पाती है। दिव्यांग दुरपत बाई ने बताया कि उक्त समस्याओं को लेकर वह कलेक्टोरेट बालोद में आवेदन करने पहुँची थी।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांग दुरपत बाई की समस्या का बेहतर समाधान करते हुए उसे समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित व्हील चेयर प्रदान किया गया है। दुरपत बाई ने बताया कि बैटरी चलित व्हील चेयर पाकर वह बहुत खुश है, इसे चलाना काफी आसान है। अब वह इसके माध्यम से अपने घर के आस-पास कही भी जाना-आना कर सकती हैं। दुरपत बाई ने कहा कि उसकी इस समस्या के त्वरित समाधान से वह काफी खुश है। शासन-प्रशासन की काफी अच्छी पहल है कि हमें सामान्य व्हील चेयर की जगह बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया गया है। जिससे वह स्वयं ही कही भी जाने-आने में सक्षम हो गई हैं। दुरपत बाई ने बैटरी चलित व्हील चेयर के रूप में एक बेहतर सहारा प्रदान करने पर शासन-प्रशासन का आभार जताया है।क्रमांक/449/ठाकुर/तनवीर
- बालोद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024 के जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के 01 जनवरी 2024 के सदंर्भ में तिथि के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानीय) श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आदेश जारी कर नगरीय निकायों के मतदाता सूची तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम के 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियां नियम 9 से 12 तथा 14 से 15(क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र बालोद हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड बालोद के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार बालोद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र गुरूर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुरूर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड गुरूर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार गुरूर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र गुण्डरदेही हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड गुण्डरदेही के अंतर्गत आने वाले तहसील गुण्डरदेही के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार गुण्डरदेही को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील अर्जुंदा के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार अर्जुंदा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र डौण्डीलोहारा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के अंतर्गत आने वाले तहसील डौण्डीलोहारा के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार डौण्डीलोहारा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसील मार्री बंगला(देवरी) के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार मार्री बंगला(देवरी) को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र डौण्डी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विकासखण्ड डौण्डी के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु तहसीलदार डौण्डी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने के संबंध में आयोग के निर्देश एवं कार्यक्रम की प्रति संलग्न प्रेषित कर आयोग के दिये निर्देशानुसार समय पर कार्य का संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
- सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस एवं टेक्नोटास्क बिजनेस साॅल्यूशन प्रायेवट लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्तीबालोद । जिले के विभिन्न विकासखण्डों में सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई एवं टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव के द्वारा विभिन्न पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा 18 से 24 सितंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत 18 सितंबर को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुरेगांव, जनपद पंचायत डौण्डी में 19 सितंबर, शासकीय महाविद्यालय मंगचुवा (डौण्डीलोहारा) में 20 सितंबर, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गुंडरदेही में 23 सितंबर को तथा जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिक्यूरिटी गार्ड (केवल पुरूष) के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह सिक्यूरिटी सुपरवाईजर (केवल पुरूष) के 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं या ग्रेजूएट पास, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह महिला सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं पास, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव निर्धारित की गई है।इसी तरह टेक्नोटास्क बिजनेस साल्यूशन प्रायवेट लिमिटेड टेडेसरा राजनांदगांव के द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के कुल 400 पद हेतु जनपद पंचायत डौण्डी में 19 सितंबर तथा जिला रोजगार कार्यालय (कलेक्टर परिसर) बालोद में 24 सितंबर को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर प्रोगामिंग में मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा तथा आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उक्त पदों का कार्यक्षेत्र ग्राम टेडेसरा जिला राजनांदगांव होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बताया कि ईच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की मूल एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
- रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। वार्ड क्रमांक 68 चंगोराभाठा निवासी श्रीमती ज्योति बाई वैष्णव ने नसबंदी योजना के तहत मिलने वाली राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। उन्होनें बताया कि 17 फरवरी 2021 को नसबंदी योजना के तहत उन्होनें नसबंदी कराई थी। जिसके बाद उनको मिलने वाली राशि नहीं मिली थी। इसको लेकर उन्होंने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और जहां से उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी। जिसके संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आवेदक की राशि विभाग द्वारा 6 अगस्त 2021 को जारी कर दी गई थी। जिसकी जानकारी श्रीमति वैष्णव की दी गई। समस्या का निदान होने पर खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति भी आभार जताया।
- -वार्डवासियों के शिकायत पर हुई कार्रवाईरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन काॅल पर समस्या का निराकरण हो रहा है। बीरगांव के गणेश पंडाल में निर्धारित समय से अधिक होने के बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी जानकारी जन समस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन काॅल के माध्यम से मिली। उधर तत्काल जिला प्रशासन की टीम को रवाना किया गया और जिस पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की।बीरगांव नगर निगम क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी श्री संजय लकड़ा ने कलेक्टोरेट स्थित जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर में फोन किया। उन्होंने गणेश पंडाल में तेज आवाज और निर्धारित समय से ज्यादा होने के बाद भी डीजे बजाने की शिकायत की। तत्काल जिला प्रशासन की टीम को जानकारी देकर मौके के लिए रवाना किया गया। जिला प्रशासन की टीम ने वहां पहुंचकर डीजे को बंद कराया और संबंधित पर कार्रवाई की।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने निर्देश दिए है कि बड़े आयोजन एवं त्यौहारों में तेज आवाज और समय से अधिक होने के बाद भी डीजे का संचालन नहीं किया जाना है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने डीजे संचालकों को बुलाकर सख्त चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
- - सिकलिंग थैलेसीमिया बच्चों के नियमित रक्त की आवश्यकता के लिये लगाया रक्तदान शिविरदुर्ग / जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में विगत 11 सितम्बर को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति व ट्विनसिटी मोबाईल क्रेेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड सुपेला भिलाई एवं अन्य सहयोगी संस्थाए छ.ग. चेम्बर ऑफ कार्मस, नव दृष्टि फांउडेशन, विचारी कांति अभियान, मोबाईल एसोसिएशन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स संस्थाओं के रक्तदाता श्री हर्ष खार्पेडे, श्री अमित बड़जात्या, श्री हरीश गावरी, श्री शंकर साहबानी, कु. प्रज्ञा, अधिकवक्ता श्री विनोद देवागंन एवं अन्य रक्तदाताओं ने 91 यूनिट रक्तदान किया। विगत वर्ष 11 सितम्बर 2021 को 40 यूनिट, 11 सितम्बर 2022 को 60 यूनिट, एवं 11 सितम्बर 2023 को 78 यूनिट रक्तदान किया गया था।रक्तदान शिविर कार्यक्रम में समन्वयक श्री जयंती भाई अड़तिया, श्री तृपेश शर्मा, श्री तरूण अड़तिया एवं मो. मलिक हिरानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. मनोज दानी, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. पियुश श्रीवास्तव एवं रेडक्रॉस सोसायटी प्रबंधकारिणी सदस्य श्री दिलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित होकर रक्तदाताआंे का सम्मान व उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर में स्टॉफ नर्स श्रीमती तरूणा रावत, श्रीमती सती गुप्ता, लैब टैक्नोलॉजिस्ट श्री रोशन सिंह, लैब सूपरवाईजर श्री रूपेश शर्पे, श्री महेन्द्र चंदाकर, कु. कुसुम, मीनाक्षी, मकसूदन, दिनेश देशलहरा, श्रीमती तरन्नूम जहाँ, श्रीमती निगार, काउसंलर श्री टी.एस अंथोनी, श्री हिमांशु चंद्राकर, श्री कौशल साहू, श्रीमती माला देशमुख पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य कर्मचारी, अधिकारी, संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
- दुर्ग / जिले में स्वाईन फ्लू के संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, जिला सर्वेलेंस अधिकारी आईडीएसपी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्गदर्शन में वर्तमान में दुर्ग जिले में मौसमी बीमारियों जैसेः- उल्टी, दस्त, पीलिया, डेन्गु, मलेरिया, स्वाइन फ्लू आदि के धनात्मक प्रकरणों में वृद्धि देखते हुए समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को भारत सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देश का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। दुर्ग जिले में भी मौसमी बिमारियों की बचाव, उपचार व रोकथाम हेतु समुदाय में लोगों द्वारा स्वाईन फ्लू संक्रमण से ऐहतियात बरतने जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं को दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है जिससे संक्रमण का फैलाव कम किया जा सके।स्वाईन फ्लू -स्वाईन फ्लू श्वसन-तंत्र संक्रमण है जो मनुष्यों में इनफ्लुएंजा-ए वायरस के कारण होता है। सामान्यतः इसकी अवधि 1 से 2 दिन की होती है। संक्रमण का प्रसार संक्रमित व्यक्ति के लक्षण प्रारंभ होने के 3 से 5 दिवस तक अन्य व्यक्ति को हो सकता है एवं इसका प्रसार सामान्यतः संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है। इसमें सामान्य लक्षण सर्दी, खांसी, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, थकावट और कभी दस्त एवं उल्टी भी होते है। उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों जैसे गर्भवती महिला, 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं किसी अन्य रोगों से ग्रसित व्यक्तियों में इस संक्रमण की जटिताऐं होने की सम्भावना होती है।संक्रमण का प्रसार -संक्रमण का प्रसार संक्रमित व्यक्ति में लक्षण प्रारंभ होने के 3-5 दिवस तक अन्य व्यक्तियों में हो सकता है। संक्रमण का प्रसार सामान्यतः संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से छोटी बूंद का संक्रमण के माध्यम से होता है।स्वाईन फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए सरल सार्वजनिक स्वास्थ्य सावधानियां बरते-क्या करें -खॉंसते या छींकते समय अपने मुह और नाक को रूमाल या टीसु से ढक लें। रूमाल को कीटाणुरहित करे और उपयोग किये गये टीसु को सही तरीके से नष्ट करें। अपने हाथों को बार-बार साबुन या पानी से धोएं या एल्कोहल आधारित सेनिटाईजर का उपयोग करें। अपनी आंखों नाक या मुंह को छुने से बचें। एच1एन1 से पीड़ित व्यक्तियों से एक हाथ की दूरी बनाये रखें। पर्याप्त आराम करें, भरपुर नींद लें पानी पिये और पौष्टिक भोजन करे। लक्षणयुक्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं से सम्पर्क करें। होम आईसोलेशन के दौरान मरीज को अपने स्वास्थ्य की सतत् निगरानी करते रहना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार तत्काल नजदीकी अस्पताल में उपचार लेना चाहिए।क्या ना करें -अभिवादन के लिए हाथ ना मिलाएं व ना गले मिले। चिकित्सक के सलाह बिना दवाई न लें।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर 2024 को दुर्ग जिले में स्वाईन फ्लू के 01 नये मरीज छावनी भिलाई से मिले हैं। वर्तमान में 08 स्वाईन फ्लू के मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। स्वाईन फ्लू के मरीजों हेतु श्री चंदूलाल चन्द्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज, कचान्दुर में 30 बिस्तर एवं जिला चिकित्सालय दुर्ग में 10 बिस्तर आरक्षित किये गये है।
- दुर्ग / जिले के विकासखंड दुर्ग (निकुम) अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रसमड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र महमरा के आश्रित ग्राम सिलोदा (खपरी) में विगत 07 सितम्बर को उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी और जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमला द्वारा नियमित रूप से सक्रिय सर्वेलेंस किया जा रहा है। ग्राम सिलोदा (खपरी) में निषाद पारा के निषाद भवन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर लगाकर प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।डॉ. बंजारे ने बताया कि 12 सितम्बर 2024 को उक्त संक्रमित क्षेत्र में उल्टी-दस्त के कोई नये मरीज नहीं मिले। 07 से 12 सितम्बर तक ग्राम सिलोदा (खपरी) में कुल 43 व्यक्तियों में से 02 मरीज शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सकीय उपचार ले रहे हैं व पुराने 02 मरीज डिस्चार्ज होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। काम्बेट टीम व मितानिन द्वारा संक्रमित क्षेत्र का सर्वे किया जा रहा है। मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। काम्बेट टीम के द्वारा घरों का भ्रमण, ओ.आर.एस.पैकेट, जिंक, मैट्रोनिडाजोल टेब. वितरित किये गये है। ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायता से गांव में उल्टी-दस्त होने पर सूचना देने की मूनादी कराने तथा प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण रखा जावे एवं गंभीर मरीजों को तत्काल हायर सेंटर रिफर किये जाने निर्देशित किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल स्रोतों, नलकूप, हैण्डपंप, कुंआ, पाईपलाईन में क्लोरिनेशन किये जाने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
- -कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर पहले की गई जांच, फिर हुई कार्यवाहीदुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग एवं मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से खेदामारा स्थित राईस मिल गोयल एग्रो फूड की जांच की गई। खाद्य नियंत्रक से मिली जानकारी अनुसार राईस मिलर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग हेतु कलेक्टर (खाद्य शाखा) से अनुमति प्राप्त कर मार्केटिंग फेडरेशन से अनुबंध किया गया। साथ ही 390 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया गया किन्तु कस्टम मिलिंग कर जमा योग्य चांवल 264 मेट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम में अब तक जमा नहीं किया गया है। मिल के स्टाक के भौतिक सत्यापन करने पर 10066 कट्टे धान वजन 4026.40 क्विंटल पाया गया। राईस मिलर द्वारा धान एवं चावल के स्टाक संबंधी अभिलेख न रखना एवं अनुबंध शर्तों के अनुसार कस्टम मिलिंग चावल जमा नहीं करने के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत बने छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाये जाने पर राईस मिल में संग्रहित धान का स्टाक जप्त किया गया हैै। उक्त प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार कस्टम मिलिंग संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य मिलर्स पर भी आगे कार्यवाही जारी रहेगी।
- दुर्ग / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डे के मैत्री नगर रिसाली भिलाई स्थित निवास गृह पहुंचे। उन्होंने यहाँ स्व. श्याम जी पाण्डे के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने पूर्व सांसद सुश्री पाण्डे और परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया।
- दुर्ग, / शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति(कक्षा 12वीं से उच्चतर) की पात्रता रखते हैं, वे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पंजीयन, प्रस्ताव लॉक, स्वीकृति लॉक करने की कार्यवाही postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन किया जा सकता हैं।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यार्थियों द्वारा 30 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। अशासकीय संस्था द्वारा प्रस्ताव लॉक एवं शासकीय संस्था द्वारा स्वीकृति लॉक कर 14 नवम्बर 2024 तक आवश्यक अभिलेख कार्यालय में जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
- दुर्ग / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए भिलाई नगर विधानसभा के 14 कार्यो के लिए कुल 23 लाख 88 हजार 960 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा की जाएगी।जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन 4 अंतर्गत वार्ड-38 सोनिया गांधी नगर खुर्सीपार में सामुदायिक भवन के पास, जोन 4 अंतर्गत वार्ड-39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार में काली मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-40 शहीद चुम्मन यादव नगर छावनी में मंगल बाजार के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-41 इंड्रस्टीयल एरिया छावनी स्थित शंकर नगर, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-42 गौतम नगर खुर्सीपार में डोम शेड के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-43 बापू नगर खुर्सीपार में तीन तालाब के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में बैडमिंटन कोर्ट के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-45 बालाजी नगर खुर्सीपार में सांई मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-46 दुर्गा मंदिर खुर्सीपार में हनुमान मंदिर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-47 राधा कृष्णा मंदिर न्यू खुर्सीपार में जवाहर लाल नेहरू स्कूल के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-48 जोन-3 खुर्सीपार में बीएसपी स्कूल मैदान के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-49 सुभाष मार्केट खुर्सीपार स्थित सुभाष मार्केट में, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-50 शास्त्री नगर खुर्सीपार में बाबा बालक नाथ सरोवर के पास, जोन-4 अंतर्गत वार्ड-51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार में पिंक गार्डन के पास स्टेनलेस स्टील चेयर प्रदाय कार्यो हेतु प्रत्येक के लिए 01 लाख 70 हजार 640 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
- -हर वॉर्ड के लिए स्वीकृत हुए कार्य, सड़क और नाली निर्माण होंगे तेजी सेरायपुर / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन की विशेष पहल पर कोरबा शहर को 73 विकास कार्यों के लिए 7 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है। हर वॉर्ड की जरूरत को देखते हुए प्राथमिकता देते हुए सड़क और नाली निर्माण की स्वीकृति मिली है। मंत्री श्री देवांगन की अनुशंसा पर नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा नगर निगम कोरबा को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद के तहत राशि की स्वीकृति जारी की गई है।श्री देवांगन ने वार्डों में जिन विकास कार्यों के लिए घोषणा की गई थी, उसे मंत्री बनने के बाद उन्होंने मिशन मोड पर स्वीकृति दिलाकर कार्य प्रारम्भ करने में जुट गए हैं। मंत्री श्री देवांगन ने पहले ही वॉर्ड को डीएमएफ फंड से 5-5 लाख की स्वीकृति दिलाकर कार्य शुरू करवा चुके हैं। मंत्री श्री देवांगन ने इसके अतिरिक्त निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के लिए कुल 7 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव से आग्रह किया था। इसे मुख्यमंत्री श्री साय से तत्काल स्वीकृति दी। इस संबध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 12 सितंबर को आदेश भी जारी कर दी गई है।जारी आदेश के मुताबिक कुल 73 कार्यों के लिए सात करोड़ की स्वीकृति दी गई है।इन कार्यों के लिए मिली स्वीकृतिवॉर्ड क्रमांक 23 मैगजीन भाटा में कलवर्ट व एप्रोच रोड का निर्माण कार्य 25 लाख, वॉर्ड क्रमांक 4 इंदिरा नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 36 यादव मोहल्ला मे सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख, वॉर्ड 42 दशहरा मैदान शिवनगर मे बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य 5 लाख, वॉर्ड क्रमांक 21 रमेश किराना स्टोर्स के पास सांस्कृतिक मंच का निर्माण 5 लाख, वॉर्ड क्रमांक 28 फेस 1 दशहरा मैदान के पास नाली निर्माण 20 लाख, वॉर्ड क्रमांक 45 स्याहीमुड़ी में दो स्थान पर सीसी रोड कुल 14 लाख, वॉर्ड 47 गोपालपुर में माता चौरा के पास सामुदायिक भवन 15 लाख, वॉर्ड क्रमांक 32 सतनाम नगर बस्ती में सामुदायिक भवन 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 42 न्यू शान्ति नगर में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य 25 लाख, वॉर्ड क्रमांक 16 शीतला मंदिर पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 39 राम मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण 7 लाख, वॉर्ड क्रमांक 39 हाऊसिंग बोर्ड मुख्य चौक पर स्थित सामुदायिक भवन का विस्तार 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 23 रवि शंकर नगर में नाली निर्माण 18 लाख, वॉर्ड क्रमांक 7 सीतामणी मोतीसागर पारा कोरबा में आश्रय होटल के पीछे सामुदायिक भवन निर्माण 15 लाख, वॉर्ड क्रमांक 14 पानी टंकी के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष एवम विस्तार कार्य 15 लाख, वॉर्ड क्रमांक 05 सीसी रोड 12 लाख, वॉर्ड 01 में अधोसंरचना मद से नाली एवम रोड सोल्डर कार्य 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 06 पुरानी बस्ती स्थित सियान सदन के उपर छत में शौचालय एवम बाथ सहित हाल व स्टोर रूम 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 12 न्यू शारदा विहार में नाली निर्माण 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में झोपड़ी पारा अटल आवास के पीछे नाली निर्माण 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 17 नया और पुराने मानसनगर में विकास कार्य 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 29 पोड़ी बहार मे सीसी रोड नाली निर्माण 10 लाख व अन्य कार्यों को स्वीकृति दी गई है।इन वार्डाे को 10-10 लाख रुपए की स्वीकृतिवॉर्ड क्रमांक 58 इमलीछापर में नाली व सीसी रोड निर्माण 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 57 आनंदनगर में सीसी रोड एवं नाली निर्माण 10 लाख, वॉर्ड 55 में बलगी में कलवर्ट में 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 49 शक्ति नगर में सीसी रोड 10 लाख, वॉर्ड 43 सिंचाई कॉलोनी में चिल्ड्रन पार्क निर्माण 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 41 परसभाटा में सीसी रोड मरम्मत कार्य 10 लाख, वॉर्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर बालको में आरसीसी कवर नाली व सीसी रोड निर्माण 10 लाख की स्वीकृति मिली है।मंत्री श्री देवांगन के पास वार्डों का खाका तैयार, सड़क व नाली निर्माण प्राथमिकता मेंमंत्री श्री देवांगन ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डाे के विकास कार्यों का खाका तैयार कर लिया है। वार्डों को सबसे अधिक किन कार्यों की जरूरत है इसे देखते हुए कार्यों को स्वीकृत की जा रही है। लोगों की अधिक परेशानी को देखते हुए सीसी रोड, नाली, कलवर्ट निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव का आभार जताते हुए कहा कि कोरबा शहर के हर वॉर्ड का बिना किसी भेदभाव के तेजी के साथ विकास कार्य शुरू कराए जा रहे है।
- -नौकरी के साथ ही पहाड़ी कोरवा सागर की सज गई नई उम्मीदें-पहले रोजी-मजदूरी करता था, अब शिक्षक के रूप में निभा रहे जिम्मेदारीरायपुर / पहाड़ी कोरबा सागर कुछ माह पहले तक एक मजदूर था। हाथ में कुछ काम नहीं होने की वजह से वह गाँव में एक ठेकेदार के पास जाकर ईंट ढोने का काम किया करता था। इससे उन्हें जी भर के परिश्रम करनी पड़ती थी और पैसे भी कम मिलते थे। घर में माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने और अपना खर्च निकालने के लिए सागर को यह काम हर हाल में तब भी करना पड़ता था जब कभी उसे शारीरिक थकावट महसूस होती थी। वह चाहकर भी ऐसी नौकरी नहीं कर पा रहा था, जिससे उसका ईंट ढोने के कार्य से पीछा छूटे।विशेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा सागर के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बन गई थी, क्योंकि उनके हाथों को हर दिन काम मिल जाए यह भी जरूरी नहीं था। इसी बीच मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जब जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के योग्य बेरोजगार युवकों को नौकरी देने की शुरुआत की गई तो पहाड़ी कोरवा सागर ने भी अपना आवेदन जमा किया। पहाड़ी कोरवा सागर के दस्तावेजों की जाँच के पश्चात उसका चयन कर लिया गया। विषम परिस्थितियों में रहकर गरीबी के बीच मजदूरी करने वाला पहाड़ी कोरवा सागर के हाथ से अब कोई ईंट नहीं उठता बल्कि इन्हीं परिश्रमी हाथों को चाक और किताबों का साथ मिल गया है। पहाड़ी कोरवा सागर अब प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को शिक्षा देकर आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है।कोरबा ब्लॉक के ग्राम चीतापाली में पदस्थ पहाड़ी कोरवा सागर ने बहुत संघर्षों से बारहवीं पास किया। इस बीच कोई काम नहीं होने की वजह से वह अपने पिता की तरह मजदूरी का काम करने लगा। जंगल से निकलकर पहले पढ़ाई फिर मजदूरी करना और घर का खर्च उठाना यह सब उसके संघर्षमय जीवन की कहानी थी। सागर ने बताया कि पिताजी सहित उनके परिवार के अधिकांश सदस्य बहुत गरीब है और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह बारहवीं तक की पढ़ाई कर पायेगा। सागर ने बताया कि 2022 में 12वीं पास करने के बाद उन्हें मजदूरी करनी पड़ती थी। इस बीच ट्रैक्टर में ईंट उठाकर डालने और उसे ढो कर उतारने का काम करना पड़ता था। इस बीच शरीर में दर्द होने के बाद भी काम करना पड़ता था। सागर ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं होता कि वह शिक्षक बन गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हम पहाड़ी कोरवाओं को नौकरी देकर बहुत बड़ा उपकार किया गया है। उन्होंने बताया कि नौकरी लगने से घर-परिवार से लेकर रिश्तेदारों और समाज में खुशी का वातावरण है। पहाड़ी कोरवा सागर का कहना है कि अब उसकी पूरी दिनचर्या बदल गयी है। स्कूल में पढ़ाने के साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है जो आने वाले समय में अपने बच्चों को सिखाने के काम आएंगे। स्कूल में टाइम के अनुसार उन्हें पढ़ाना होता है। इस कार्य से उसे बहुत खुशी महसूस हो रही है। वह कहता है कि नौकरी भले ही उन्हें डीएमएफ से मानदेय आधार पर मिली है लेकिन यह उसकी खुशियों की वह सीढ़ी है जिससे आने वाले कल का नया भविष्य तैयार हो पायेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत बन पाएगी।
-
-जिला देवांगन समाज के मनोनित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल उद्योग मंत्री
रायपुर /सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।