कबड्डी खेलने मिला मेट, बच्चों ने कहा – थैंक यू मंत्री जी
दुर्ग। केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल से बघेरा क्षेत्र के बाल खिलाड़ियों को कबड्डी अभ्यास के लिए मेट उपलब्ध कराये है। मेट मिलने से उत्साहित बाल खिलाड़ियों ने शिक्षा मंत्री के कार्यालय पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट किया और थैंक यू मंत्री जी बोलकर आभार जताये।
शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव कुछ दिन पूर्व मॉर्निंग विजिट के दौरान बघेरा पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कबड्डी का अभ्यास कर रहे बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए थे। बाल खिलाड़ियों ने अभ्यास को बेहतर बनाने के लिए कबड्डी मेट की मांग किये थे, जिसे मंत्री गजेन्द्र यादव ने तत्काल गंभीरता से लिए और आज उनकी यह मांग पूरी हो गई।
केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि बघेरा वार्ड स्थित मानस मंडल क्रीड़ा समिति के बाल खिलाड़ियों की कबड्डी मेट की मांग को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि दुर्ग में बच्चों को खेल के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है तथा शीघ्र ही स्विमिंग पूल भी तैयार हो जाएगा। बघेरा के बाल खिलाड़ी कबड्डी में बेहतर अभ्यास कर सकें, इसी उद्देश्य से उन्हें मेट उपलब्ध कराया गया है।











.jpeg)

Leave A Comment