सघन पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 21 से 23 दिसंबर तक
दंतेवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में सघन पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। यह अभियान कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में संचालित होगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 41,441 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह विकासखंडवार लक्ष्य के अनुसार दंतेवाड़ा में 13,463, गीदम में 11,723, कटेकल्याण में 6,585 तथा कुआकोंडा में 9,670 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी, ताकि बच्चों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो बूथ, मोबाइल टीमें एवं ट्रांजिट टीमें तैनात की जाएंगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाट-बाजार, ईंट-भट्टों सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएंगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले वासियों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलाएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग प्रदान करें, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।











.jpeg)

Leave A Comment