- Home
- छत्तीसगढ़
- दुर्ग / अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान हेतु वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 01 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी विवेकानंद सभागार, जेल तिराहा, पद्मनाभपुर में आयोजित होगा। आयोजन जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव होंगे। अध्यक्षता सांसद श्री विजय बघेल करेंगे। इस गरिमामयी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू तथा भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव, महापौर श्रीमती अल्का बाघमारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन उपस्थित रहेंगे।
- - जिला पंचायत परिसर में सत्यम् महिला स्व-सहायता समूह कर रही संचालन- मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजनों से आत्मनिर्भर बनी महिलाएंदुर्ग, / दुर्ग जिले की महिलाओं ने एक नई पहल की है। आज जिला पंचायत परिसर दुर्ग में सत्यम् महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मोटे अनाज (मिलेट्स) से बने व्यंजनों की मोबाइल फूड वैन की शुरुआत की गई। इस नवाचार पहल का शुभारंभ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी देवांगन ने फीता काटकर किया। सीईओ श्री दुबे ने कहा कि मोटे अनाज जिसे अब “श्री अन्न” के रूप में जाना जाता है, स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर, ग्लूटन-फ्री तथा औषधीय गुणों से युक्त होेते हैं। यह पहल भारत सरकार द्वारा घोषित मोटे अनाज वर्ष के उद्देश्यों के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम है।इस फूड वैन को ग्राम बोड़ेगांव निवासी और स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भारती टंडन संचालित कर रही हैं। वे 2018 से बिहान योजना से जुड़ी हैं और पहले भी मुरकु पापड़, मसाले और जैविक खाद का निर्माण कर 2-3 लाख रुपये सालाना कमाती थीं। अब वे मोटे अनाज आधारित उत्पादों से 3-4 लाख रुपये वार्षिक कमाकर “लखपति दीदी” योजना की मिसाल बन चुकी हैं।फूड वैन में छत्तीसगढ़ी स्वाद को ध्यान में रखते हुए मिर्ची भजिया, आलू गुड़ा, डोसा, मुटिया, अनरसा, खुर्मी, बरा, कोदो की खिचड़ी, इडली, पकोड़ा, और रागी-बाजरा लड्डू जैसे कई पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। इस कार्य में स्व-सहायता समूह की कुल 11 महिलाएँ - सीमा बाई, नंदकुमारी, शेष बाई, अंजू, वर्षा, अंतु, द्रौपदी, चित्ररेखा, ज्योति, निर्मला और प्रमिला बंजारे मिलकर कार्य कर रही हैं और अपने उत्पादों से आमदनी अर्जित कर रही हैं।
- - आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबरदुर्ग, / मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान और निम्न आय वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च शिक्षण संस्थाओं जैसे कि आईआईटी, एम्स, आईआईएम, एनएलयू, एमबीबी में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के अंतर्गत वे छात्र पात्र होंगे जो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़े वर्ग में आते हों और जिनके पालकों की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक न हो। शासकीय सेवकों के आश्रितों को योजना से वंचित रखा गया है, किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे इसका लाभ ले सकते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र और विस्तृत निर्देश जिला दुर्ग की वेबसाइट durg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय, दुर्ग में अंतिम तिथि तक जमा किए जा सकते हैं।
- दुर्ग, / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा दुर्ग जिले के तीन पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल क्रमशः भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड को अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा नहीं करने तथा चुनाव लड़ने के दौरान निर्धारित समय-सीमा के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नही किये जाने पर आयोग, भारत के संविधाान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त राजनीतिक दलों को पंजीकृत दलों की सूची से हटाने का प्रस्ताव किया है। राजनीतिक दल भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच और पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के अध्यक्ष को जारी नोटिस में प्रस्ताविक कार्यवाही करने के पहले आयोग ने उन्हें अभ्यावेदन/कारण बताने का अवसर, यदि कोई हो, प्रदान करने का निर्णय लिया है। पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव का हलफनामा और वे सभी सहायक दस्तावेज जिन पर पार्टी भरोसा करना चाहती है, सलंग्न कर निर्वाचन आयोग को 09 अक्टूबर 2025 तक प्रस्तुत करना होगा। आयोग द्वारा पार्टी के सुनवाई हेतु 09 अक्टूबर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है।निर्वाचन आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि भारत के किसी भी नागरिक संघ/व्यक्तिगत निकाय का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29ए धारा के द्वारा शामिल होता है। राजनीतिक दलों के पंजीकरण हेतु दिशानिर्देशों के पैरा-3 के अनुसार, राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदक को अपने संविधान में यह घोषित करना होगा कि वह अपने वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे आयोग को प्रस्तुत करेगा। ये दिशानिर्देश आयोग द्वारा अनुच्छेद 324 के अंतर्गत जारी किए गए हैं और सभी राजनीतिक दलों पर बाध्यकारी हैं, जिससे राजनीतिक दल के लिए इनका अनुपालन अनिवार्य हो जाता है। इस प्रकार, वार्षिक लेखापरीक्षित लेखे प्रस्तुत न करना, संविधान के अंतर्गत पार्टी द्वारा लिए गए दायित्व का उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त, पार्टी द्वारा चुनाव व्यय विवरण दाखिल न करना, पार्टी निधि और चुनाव व्यय में पारदर्शिता और जवाबदेही पर आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन है, जो कॉमन कॉज बनाम भारत संघ एवं अन्य (एआईआर 1996 एससी 3081) मामले में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, पत्र संख्या 76/पीपीईएमएस/पारदर्शिता/2014 दिनांक 14.10.2014 के अनुसार जारी किए गए थे।समय के साथ, बड़ी संख्या में राजनीतिक दल पंजीकृत हुए हैं। कई दलों (दिसंबर 2018 तक पंजीकृत) ने पिछले 3 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23 और 2023-24) के लिए अपने वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित नियत तिथि अर्थात क्रमशः 30.11.2022, 31.12.2023 और 15.12.2024 के भीतर प्रस्तुत नहीं किए हैं। इसके अलावा, इन दलों ने चुनाव लड़ा है, लेकिन निर्धारित समय अवधि के भीतर व्यय रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई है।
- - रबी फसल की बीमा राशि प्रदाय करने दिया आवेदनदुर्ग / जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा एवं श्री उत्तम ध्रुव भी उपस्थित थे। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 108 आवेदन प्राप्त हुए।आदित्य नगर वार्डवासियों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 21 स्थित आदित्य नगर क्षेत्र की मुख्य सड़क, जो पानी टंकी के पास से होकर गुजरती है। यह मार्ग बीते 42 वर्षों से वार्डवासियों की आवाजाही का एकमात्र साधन है। लेकिन हाल ही में कुछ लोगों द्वारा इस सड़क पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम दुर्ग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्राम पोटिया धमधा के किसान ने रबी फसल का बीमा राशि प्रदाय करने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें रबी सीजन 2025 में बोई गई चना फसल का फसल बीमा लाभ नहीं दिया गया, जबकि गांव के अन्य किसानों को बीमा राशि प्राप्त हो चुकी है। कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत ननकट्ठी के सरपंच द्वारा तालाब को नीलामी करने की शिकायत की। समूह ने बताया कि जय मा सरस्वती स्व सहायता समूह द्वारा तालाब में मत्स्य पालन करना चाहती है। वे भीम तालाब एवं नया देहान तालाब में मत्स्य पालन हेतु आवेदन देना चाहते थे, लेकिन सरपंच ने उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया। उन्हें जनपद पंचायत भेजा गया, लेकिन जनपद कार्यालय ने यह कहते हुए आवेदन लेने से इनकार कर दिया कि तालाब की नीलामी ग्राम पंचायत स्तर पर ही होती है। बिना सूचना और प्रक्रिया के तालाब की नीलामी सूचना ग्राम पंचायत स्तर में चस्पा कर दी गई है। समूहों को इस व्यवसाय से महिलाओं को रोजगार प्रदान होता है।ग्राम पंचायत छाटा की महिलाओं ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन नही मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण समय पर नहीं होता और दुकान का कोई तय समय नहीं है। समय पर भुगतान नहीं होने से स्टॉक देर से आता है और कई बार हितग्राही राशन से वंचित रह जाते हैं। कई महीनों से शक्कर और नमक भी नहीं मिला है। गरीब और भूमिहीन परिवार, जो शासकीय राशन पर निर्भर हैं, उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
-
-नगर निगम द्वारा डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुण्ड में दशहरा हेतु व्यवस्था दी जायेगी
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का दशहरा उत्सव में पालन करें- आयुक्त
रायपुर ।नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर को नगर के डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुंड में होने वाले सार्वजनिक दशहरा उत्सव आयोजन हेतु दशहरा मैदानों के समतलीकरण सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था उत्सव स्थलों सहित संबंधित मार्गो की सफाई व्यवस्था हेतु निगम अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपते हुए निगम अधिकारियों की दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन एवं दुर्गा विजर्सन आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु प्रशासनिक समिति गठित कर दी है। इस समिति में नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय मो. नं. 9424264100 एवं अधीक्षण अभियंता श्री संजय बांगड़े मो. नं. 7223999319, श्री राजेश नायडू मो. नं. 9644000770, प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर मो. नं. 9425502640, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा मो. नं. 9907992294, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री हितेन्द्र यादव मो. नं. 8253087778, स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तृप्ति पाणीग्रही मो. नं. 9591285715 को रखा गया है। आयुक्त ने समिति को दशहरा उत्सव / दुर्गा विसर्जन आयोजन हेतु केन, शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये है। इस समिति को जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल मो. नं. 9238343470 द्वारा आवश्यक सहयोग किया जायेगा ।
नगर निगम के आयुक्त ने दशहरा उत्सव (रावण पुतला दहन) आयोजन के दौरान माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एनजीटी एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के आदेश संबंधित निगम अधिकारियों को दिये है। आयुक्त ने डब्ल्यूआरएस रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 2 को, रावणभाठा पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 6 को, चौबे कालोनी रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को, राजेन्द्र नगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 10 को, शंकरनगर रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 3 को एवं रामकुण्ड रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन 7 को सौपा है एवं संबंधित जोन कमिश्नर कार्य के नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये है। माननीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश आयुक्त ने अधिकारियों को दिये है।
-
- महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर होटलों में मांस मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को मांस मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर 'और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों में मांस मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवसों पर मांस-मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जाएगी। - दुर्ग / कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसुचित जाति विकास मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब के मुख्य आतिथ्य में विगत दिवस सतनामी आश्रम कल्याण समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने सतनामी आश्रम कसारीडीह, सिविल लाईन दुर्ग में अतिरिक्त कक्ष (नवीकृत कम्युनिटी हॉल) के द्वार पर फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दुर्ग (ग्रामीण) श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे।मंत्री श्री गुरू खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखण्डता पर विशेष जोर देते हुए सभी को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने उपस्थित नागरिकों को अतिरिक्त कक्ष के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को गुरु घासीदास जी के बताए सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक श्री ललित चंद्राकर ने उपस्थित अतिथियों व नागरिकों को संबोधित करते हुए बाबा गुरू घासीदास की अमर वाणी ’’मनखे-मनखे एक समान’’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्व समाज की उन्नति, प्रगति एवं एकता के लिए बाबाजी से आशीर्वाद मांगा।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती बंजारे, विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहू, श्री नटवर ताम्रकार, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.एल. जोशी,, पार्षद श्रीमती सरिता चंद्रकार, श्री कासीराम कोसरे, श्री मनीष कोठारी, अध्यक्ष महिला समिति भिलाई श्रीमती पार्वती ढ़ीढ़ी, सतनाम भवन अध्यक्ष श्री बी.एल. कुर्रे सहित समितियों के सचिव व कोषाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 04 शिवाजी नगर अंतर्गत वार्ड क्रं 51 असफाक अहमद द्वारा एच.एस.सी.एल. कालोनी जी.ई. रोड के दक्षिण भाग में सार्वजनिक दुर्गा मंच के सामने रिक्त सार्वजनिक कार्यक्रम स्थल पर अतिक्रमण कर शेड निर्माण करने तथा पक्का दुकान बनाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे बंद कराया गया व टीन शेड हटाये जाने सूचना पत्र तामिल किया गया था। दिनांक 19.08.2025 को बेदखली कार्यवाही के दौरान मौके पर खड़ी सुजुकी स्विफ्ट कार को क्षति से बचाव हेतु अनावेदक की पत्नी द्वारा 2 दिवस के भीतर स्वयं से कब्जा हटा लिए जाने की लिखित सहमति दी गई थी। वर्तमान में उक्त स्थल से कब्जा नहीं हटाया गया था। जिसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, निगम एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से जे.सी.बी. के माध्यम से बेदखली कार्यवाही कर कब्जामुक्त कराया गया।
-
दुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में 30 सितंबर 2025 को शाम 4.00 बजे कलेक्ट सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में एजेंडा अनुसार पिछले पालन प्रतिवेदन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण कार्य, मनरेगा से कंपोस्ट पिट एवं सोकपिट निर्माण, असफल हैंड पंप में रिचार्ज पिट निर्माण, त्रिस्तरीय जल शुद्धिकरण ईकाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंर्ट, फिकल स्लज मैनेजमेंट, बर्तन बैंक, गोबरधन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन युक्त ओडीएफ प्लस घोषित ग्राम, व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण इत्यादि कार्यों एवं विषयों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
-
-ग्राम सभा के मुख्य विषय एवं दिशा-निर्देश
दुर्ग, / छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा-6 में ग्रामसभा का प्रत्येक तीन मास में कम से कम एक सम्मिलन आयोजित करने का प्रावधान है। संचालक पंचायत संचालनालय छ.ग. के निर्देशानुसार निर्धारित तिथियों 23 जनवरी, 14 अप्रैल, 20 अगस्त एवं 02 अक्टूबर के अतिरिक्त प्रतिवर्ष माह जून एव नवम्बर में सुविधाजनक तिथियों में प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाता है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं उनके आश्रित ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन करने के लिये एक समय सारणी तैयार कर स्थानीय आवश्यकता अनुसार अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारी दी है। 02 अक्टूबर 2025 में आयोजित ग्रामसभा में विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष रुप से चर्चा किया जायेगी। जिसमें ग्रामसभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन, पंचायतों में विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन, पिछली छःमाही में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम् प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति का वाचन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही, जरुरतमंद व्यक्तियों के लिये पंचायतों द्वारा वितरित खाद्यान्न एवं उसके लाभान्वितों के नामों का वाचन, जन्म, मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रकरणों के लबित निराकृत एवं वितरित प्रमाण पत्रों की जानकारी, मौसमी बीमारियों के निदान एवं निवारण पर चर्चा करना एवं उससे निपटने चिकित्सकीय सुविधाओं का अवलोकन करना एवं इस संबंध में जागरुकता फैलाना, ग्राम पंचायतों में अनिवार्य कर के आरोपण एवं वसूली के प्रगति की समीक्षा, पंचायतो के/वर्तमान पदाधिकारियों तथा अधिकारी/कर्मचारियों जिनसे पंचायतों के लेखा/हिसाब लेना है, अथवा बकाया राशि है, उनके नामों का वाचन, ग्राम पंचायतों की समस्त सड़कों पर, मवेशियों (आवारा एवं पालतू) के कारण हो रहे दुर्घटनाओं में जान-माल की क्षति को रोकने हेतु उस ग्राम पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाली समस्त सडकों (विशेषतः राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग तथा मुख्य जिला मार्गा) के संबंध में सभी सभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा करना, आमजनों में जागरुकता बढ़ाना एवं अपने मवेशियों को सड़कों पर खुले नहीं छोड़ने का संकल्प पारित करना तथा सड़कों पर खुला छोड़े जाने पर छ.ग. पंचायत राज अधिनियम, 1993 के प्रावधानों के तहत् जुर्माना/शास्ति अधिरोपित करना, अवारा पशुओं के प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी। पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 परिणामों का सुधार के लिए पारदर्शिता, जवाबदेही और भागीदारी योजना को बढ़ावा देने के लिए समुदाय के साथ 9 विषयों के विषयगत स्कोर के साथ-साथ समग्र स्कोर सहित ग्राम पंचायत स्तरीय प्रदर्शन डेटा साझा किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामों में एचआईव्ही फैलने के कारणों एवं बचाव के उपाय, भेदभाव कम करने के लिए एचआईव्ही/एड्स/एक्ट 2017 की जानकारी एवं गर्भवती महिलाओं को एचआईव्ही एवं सिफलिस जांच हेतु प्रोत्साहित करने पर चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 की ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण आयोजित ग्राम सभा के पूर्व ड्राफ्ट कार्ययोजना पर चर्चा व पूर्व वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी।एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत धान उत्पादक कृषकों से वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में फसल गिरादावरी के आधार पर भूईयां सॉफ्टवेयर में प्रविष्ट एवं एग्रीगेट पोर्टल में डिजिटल क्रॉप सर्वे में धान के रकबे के आधार पर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में उपरोक्त संबंध में ग्राम सभाओं में कार्यवाही की जाएगी। जिसके अंतर्गत ग्राम के कृषक जिनका एग्रीस्टेक पंजीयन है एवं जिनके जमीनों के फार्म आईडी पंजीकृत हो चुके है, उन्हें पंचायत भवन में चस्पा करें। उनको विशेष ग्राम सभाओं में पठन कराया जायेगा। विशेष ग्राम सभा में प्रामवार धान के रकबा एवं कृषकवार डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के धान का रकबा जो पंजीकृत हुआ है उसका पठन ग्राम सभाओं में कराते हुए पंचायत भवन पर चस्पा कराया जायेगा। साथ ही बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के संबंध में चर्चा होगी। जिसके अंतर्गत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के संबंध में चर्चा की जाएगी। भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए सहकार में समृद्धि अंतर्गत पहलों की जानकारी ग्राम सभा के सदस्यों को देना एवं अधिक से अधिक संख्या में सहकारी समिति के सदस्य बनने तथा उनकी सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में चर्चा होगी। उपरोक्त बिन्दुओं के अतिरिक्त कलेक्टर/जिला पंचायत/जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये अन्य विषयवस्तु को ग्रामसभा के एजेण्डे में सम्मिलित कर सकते है। ग्रामसभा के आयोजन में लिये गये निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की विडियो रिकार्डिंग की जाएगी एवं विडियो को ग्राम सभा निर्णय (GS NIRNAY) मोबाईल एप्प में अपलोड किया जाएगा। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम सभाओं की कार्यवाही का ए. आई. आधारित कार्यवाही विवरण तैयार करने हेतु नवीन पोर्टल ’सभागार’ बनाया गया है। जनपद पंचायत अंतर्गत न्यूनतम 4 ग्राम पंचायतों में इस उपकरण का उपयोग करते हुए कार्यवाही विवरण तैयार करना सुनिश्चित करने कहा गया है। इस उपकरण का उपयोग करने की ’SOP’ संलग्न होगी। साथ ही ग्राम सभा के गतिविधियों को वाइब्रेट ग्राम सभा पोर्टल (http://meetingonline.gov.in) एवं GPDP पोर्टल में शत्-प्रतिशत् अपलोड कराना सुनिश्चित करने कहा गया है। जनपद पंचायत अंतर्गत आयोजित ग्रामसभा में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग (पंचायत शाखा) को उपलब्ध कराया जाएगा। - -युक्तियुक्तकरण से मिले 2 शिक्षक, पढ़ाई में आया सुधाररायपुर, / रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के ग्राम गोरभट्टी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को शिक्षक युक्तियुक्तकरण से बड़ा लाभ मिला है। विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक में लगभग 40–50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। लेकिन पहले यहाँ केवल प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कार्यरत थे। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के बाद विद्यालय में दो नए शिक्षकों की नियुक्ति की गई। अब विद्यालय में कुल दो शिक्षक हो गए हैं, जिससे सभी कक्षाएँ सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हुआ है। शिक्षकों की संख्या बढ़ने से विद्यार्थियों को नियमित कक्षाओं का लाभ मिल रहा है।विद्यार्थियों की प्रगति से पालक भी उत्साहित हैं और इस पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। युक्तियुक्तकरण की यह पहल न केवल शिक्षण व्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
- रायपुर / रायपुर जिले में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड हेतु कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 30 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान नागरिक अपना कार्ड नजदीकी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल पंडरी, कालीबाड़ी, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा, गुढ़ियारी, 50 बिस्तर अस्पताल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, सिविल अस्पताल माना तथा सभी पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कार्यालयीन समय में बनवा सकते हैं।स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत यह विशेष पहल की जा रही है, जो 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जिले के सभी ब्लॉक व शहरी क्षेत्रों में संचालित है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड में लाभार्थी बीमार होने की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त कर सकेंगे। विभाग ने बताया कि यदि किसी के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, तो भी उन्हें वय वंदना कार्ड हेतु पुनः पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं अन्य 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी रिश्तेदारों का इस विशेष शिविर में पंजीकरण अवश्य कराएं। अधिक जानकारी के लिए नागरिक नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, टोल-फ्री नंबर 104 या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय (07714045849) में संपर्क कर सकते हैं।
- - प्रकृति संरक्षण और आर्थिक राहत का माध्यम बनी पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनारायपुर, / जहाँ पहले हर महीने बिजली के बिल की चिंता सताती थी, आज उसी घर में बिजली निःशुल्क मिल रही है और यह संभव हुआ है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बदौलत। रायपुर ज़िले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बेलटुकरी निवासी श्री नेत राम धीवर ने अक्टूबर 2024 में अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। इस पर उन्हें केंद्र सरकार से ₹78,000 की अनुदान राशि प्राप्त हुई। उत्साहपूर्वक श्री धीवर बताते हैं कि पहले हर महीने 1 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल आता था। अब पिछले एक वर्ष से वह पूरी तरह शून्य हो गया है।उन्होंने आगे कहा कि यह योजना सिर्फ बचत का साधन ही नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण का एक प्रभावी माध्यम भी है। अब वे अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका मानना है कि सोलर पैनल का उपयोग करने से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचता और स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार होता है।श्री धीवर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सचमुच घर-घर उजाला पहुँचा रही है। आज मेरा घर बिना बिजली बिल के रोशन है और आने वाले वर्षों तक ऐसा ही रहेगा। मैं चाहता हूँ कि अन्य परिवार इस योजना का लाभ उठाए।प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या पीएम सूर्यघर मोबाईल एप पर पंजीयन कर लॉग इन आईडी प्राप्त करना होगा। इसके बाद वेब पोर्टल पर उपलब्ध वेंडर का चुनाव कर बिजली कर्मचारी की मदद से वेब पोर्टल पर पूर्ण आवेदन करना होगा।
- -स्कूल के सहायक शिक्षकों ने सीखा प्राथमिक उपचार और सीपीआररायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जिला प्रशासन रायपुर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के संयुक्त प्रयास से “प्रोजेक्ट सुरक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण जीवनरक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। “प्रोजेक्ट सुरक्षा” कार्यक्रम के अंतर्गत आज मल्टीलेवल पार्किंग कलेक्ट्रेट, चौथा फ्लोर रायपुर में 18 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक उपचार किट के उपयोग और सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा रायपुर के सहायक प्रबंधक श्री कुर्रे ने प्रशिक्षण का संचालन करते हुए आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों की महत्ता को समझाया। उन्होंने सीपीआर की विस्तृत विधि का व्यवहारिक प्रदर्शन किया। साथ ही यह बताया कि कैसे सांस रुकने या हृदय गति बंद होने जैसी गंभीर स्थितियों में समय रहते सही तरीके से दी गई सहायता किसी व्यक्ति की जान बचा सकती है।
- -सहायक श्रम आयुक्त देवेन्द्र देवांगन ने दी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण सीखरायपुर / रायपुर जिले में संचालित अभिनव पहल प्रोजेक्ट "अनुभव" के अंतर्गत योग भवन, फुंडहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में सहायक श्रम आयुक्त श्री देवेन्द्र देवांगन ने छात्रों को समाजशास्त्र विषय की बारीकियों से अवगत कराया।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य युवाओं को प्रशासनिक अधिकारियों के अनुभव से जोड़कर उनकी परीक्षा-तैयारी को सशक्त बनाना है।सत्र के दौरान श्री देवांगन ने शोध के विभिन्न तरीकों जैसे अवलोकन, साक्षात्कार और प्रश्नावली पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने समाजशास्त्र के प्रसिद्ध चिंतक कार्ल मार्क्स की प्रमुख अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाया। यह शैक्षणिक सत्र करीब ढाई घंटे तक चला, जिसमें छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई। प्रोजेक्ट "अनुभव" का उद्देश्य युवाओं को प्रशासनिक अधिकारियों के अनुभवों से जोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को मजबूत बनाना है। इस पहल के तहत जिले के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप “प्रोजेक्ट दक्ष“ जिले के शासकीय कार्यों को नई दिशा और गति प्रदान कर रहा है। इस पहल से अधिकारी-कर्मचारी डिजिटल सशक्तिकरण की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।आज कलेक्टोरेट स्थित बीपीओ मल्टीलेवल पार्किंग में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में धरसीवां ब्लॉक के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कंप्यूटर और मोबाइल के मूल उपयोग, साइबर सुरक्षा, डेटा गोपनीयता, डिजिटल डॉक्यूमेंट प्रबंधन, ईमेल तथा अन्य आवश्यक ऑनलाइन टूल्स की जानकारी दी गई। “प्रोजेक्ट दक्ष” का उद्देश्य कर्मचारियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, गति और प्रभावशीलता लाना है। इस प्रयास से शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक सरल, पारदर्शी एवं स्मार्ट बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।
- -आबकारी अधिनियम के उल्लंघन पर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने की कार्रवाईरायपुर / राजधानी रायपुर में संचालित सात बार और क्लबों के लाइसेंस को तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। यह निलंबन आदेश 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के लिए प्रभावी रहेगा।राजधानी के 07 बार/क्लब/पब- एफएल-2 (ए) रेस्टोरेट बार हाईपर क्लब, सिमंस बार, एफएल-4 (ए) व्यावसायिक क्लब जुनेजा वेंचर्स (मोका), एफएल-3 (ए) शॉपिंग मॉल एवं रेस्टोरेंट बार रॉयल रीट्रिट (आईपी क्लब), एफएल-3 होटल बार शीतल इंटरनेशनल (जूक क्लब), होटल बार मिलानो फुड कंपनी (ओटीआर) और होटल बार सेमरॉक ग्लोबल सेरीखेड़ी के लायसेंस तीन दिवस के लिए निलंबित किए गए हैं।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि पुलिस विभाग के प्रतिवेदन के अनुसार, ये सभी प्रतिष्ठान निर्धारित समय रात 12 बजे के बाद भी खुले पाए गए, जो कि होटल बार अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन है। साथ ही अनुज्ञप्तिधारी द्वारा न केवल लायसेंस शर्तों का गंभीर उल्लंघन किया गया, बल्कि नियमों व शर्ताें के उल्लंघन के कानून व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हुई है। साथ ही उन्हें इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, परंतु संबंधित संचालकों का उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इस परिप्रेक्ष्य में, छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन बारों की अनुज्ञप्ति तीन दिवसों के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही संबंधित बार/क्लब/पब के संचालकों को भविष्य के लिए चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि आगे कोई भी नियम उल्लंघन पाया गया, तो लाइसेंस को पूर्ण रूप से निलंबित या निरस्त कर दिया जाएगा। निलंबन अवधि का संपूर्ण राजस्व लायसेंसी द्वारा देय होगा तथा लायसेंस निलंबन के लिए किसी प्रकार के प्रतिकर पाने या उसके संबंध में चुकाई गई किसी फीस या निक्षेप के प्रतिदाय का हकदार नही होगा।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए चलाई जा रही योजना “प्रोजेक्ट धड़कन“ के अंतर्गत ज़िले भर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभिनव पहल का उद्देश्य है - बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की समय रहते पहचान कर उन्हें बेहतर और निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना।कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा श्री सत्य साई हॉस्पिटल के सहयोग से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोखो पारा में 14 बच्चों की जांच की गई, जिसमें 07 छात्र एवं 07 छात्राएं शामिल रही, जिसमें कोई भी बच्चा सस्पेक्टेड नहीं मिला। शिविर के दौरान बच्चों की जांच तेज धड़कन, वजन न बढ़ना, शरीर में नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तथा स्तनपान के समय पसीना आने जैसे लक्षणों के आधार पर की गई।
-
रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता , कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा दिनांक 29/09/2025 को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर कम्पोजिट गंजपारा देशी मदिरा दुकान के पास ट्रांसपोर्ट लाइन पूरानी गंज मंडी के सामने से 8.28 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त कर आबकारी अधिनियम की गैरजमानतीय धारा 34(2) के तहत विवेचक वैभव मित्तल द्वारा आरोपी उधप टांडी S/O अजीत टांडी को जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डी डी पटेल,आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रकाश देशमुख एवम आबकारी आरक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
- -उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 19.60 करोड़ की पेयजल आपूर्ति कार्यों का भूमिपूजन-2 करोड़ 37 लाख से अधिक की लागत से उच्च स्तरीय पानी टंकी का होगा निर्माण-दीक्षा नगर सहित 13 बस्तियों के एक हजार घरों तक पहुंचेगा नल कनेक्शनरायपुर। रायपुर शहर के दीक्षा नगर एवं आसपास की 13 बस्तियों की वर्षो पुरानी पानी की समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के ठक्कर बापा वार्ड अंतर्गत दीक्षा नगर स्थित गीतांजलि सोसायटी (उद्यान) में 19 करोड़ 60 लाख 74 हजार रुपए की लागत से बनने वाली पेयजल आपूर्ति परियोजना का भूमिपूजन किया।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना है। आज हुए भूमिपूजन वाले विकास कार्य के पूर्ण होने से दीक्षा नगर और आसपास के क्षेत्रों की वर्षों पुरानी पानी की समस्या का स्थायी समाधान बनेगी। दीक्षा ने कहा कि पिछले 20 महीने में 462 करोड़ रुपए विकास की राशि मिली है। यह केवल एक नगरीय निकाय से स्वीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक-एक गारंटी को पूरा करते जा रहे हैं। नगरीय निकाय के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं आएगी। लोक निर्माण विभाग से कई सौ करोड़ के विकास कार्य हो रहे हैं। सभी विकास के कार्य जनता की मांग अनुसार कराए जा रहे है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि रायपुर नगर निगम के विकास के लिए जो भी प्रस्ताव आयेगा, उसके लिए सभी वार्डों को 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों की नई शुरुआत हो रही है। आज पानी टंकी का भूमि पूजन हुआ और दो साल में सबके घर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। सड़कों का विकास तेजी से हो रहा है, चौड़े-चौड़े सड़क बन रहे हैं। आज बाहर के लोग कहते हैं रायपुर की पहचान और तस्वीर बदल गई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार विकास के नए आयाम गढ़ रही है।श्री राजेश मूणत ने कहा कि स्वच्छ पेयजल बहुत बड़ी जरूरत है। सरकार तय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करेगी। रायपुर के लिए सौगात की श्रृंखला शुरू हो गई है। जनता की मंशा के अनुरूप विकास कार्य हो रहे हैं। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि यह भूमिपूजन लंबे समय से हो रही पेयजल की समस्या से आमजनों को निजात दिलाएगी। स्वच्छ और नियमित पानी की सप्लाई हो सकेगी।पांच हजार से अधिक की आबादी होगी लाभान्वितगौरतलब है कि परियोजना के अंतर्गत 200 किलोलीटर क्षमता की उच्च स्तरीय पानी टंकी (25 मीटर स्टेजिंग) का निर्माण 2 करोड़ 37 लाख 14 हजार रुपए की लागत से किया जाएगा। 600 मीटर आर.एम.टी. डीआई के-09 पाइपलाइन से रॉ वाटर पम्पिंग एवं राइजिंग मेन कार्य 81 लाख 13 हजार रुपए में होगा। डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन बिछाने का कार्य 40,000 मीटर लंबाई में किया जाएगा, जिस पर 14 करोड़ 61 लाख 05 हजार रुपए व्यय होंगे। इसके अलावा 1000 घरों तक घरेलू नल कनेक्शन और उतनी ही संख्या में वाटर मीटर लगाए जाएंगे, जिस पर 1 करोड़ 57 लाख 82 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। पेयजल आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और व्यवस्थित बनाने के लिए पी.एल.सी. स्काडा ऑटोमेशन तकनीक भी लगाई जाएगी, जिसकी लागत 23 लाख 60 हजार रुपए होगी। इस परियोजना के पूर्ण होने पर करीब पांच हजार से अधिक की आबादी को स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस अवसर पर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू,महापौर श्रीमती मीनल चौबे,पार्षद श्रीमती प्रमिला बल्ला साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- -उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी उत्कृष्ट विद्यालय भवन का किया लोकार्पणरायपुर । उपमुख्यमंत्री एवं लोकनिर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दानवीर भामाशाह वार्ड में 337.01 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय शशिबाला अंग्रेजी-हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने बताया कि छात्राओं को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। राज्य की विष्णु देव सरकार अब सरकारी स्कूलों से 10वीं-12वीं पास करने वाली छात्राओं को आगे महाविद्यालयीन पढ़ाई करने के लिए 30 हजार रूपए की सहायता देगी। उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश में छात्राओं को अब आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में नही छोड़नी पड़ेगी। छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने साकार कर सकेगीं।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए नवीन विद्यालय के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद के दौरान छात्रा अनुष्का शर्मा ने उपमुख्यमंत्री से पूछा आप बचपन में कैसे स्कूल में पढ़े ? जिस पर श्री साव ने बताया कि कक्षा तीसरी तक मैंने अपने गांव में पढ़ाई की। वह शासकीय भवन नहीं था, हमारे ही परिवार का एक कच्चा मकान था। हम अपने घर से चटाई ले जाते और बैठा करते। हर शनिवार को गोबर की पोताई भी हम करते थे। जबकि आज देखिए आपके लिए सरकार कितने भव्य और बड़े विद्यालय बना रही है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि सरकार आपको आधुनिक सुविधायुक्त विद्यालय बनाकर दे रही है ताकि आप अपना पूरा ध्यान लगाकर खूब पढ़े और आगे बढ़े। इसलिए आपकी भी यह जिम्मेदारी है कि आप पूरा मन लगाकर अच्छी तरह पढ़ें और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा के बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रही है। अच्छे स्कूल बन रहे हैं, पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल मिल रहा है, छात्र-छात्राओं की जरूरतों का ध्यान रखकर विद्यालय का विकास किया जा रहा है। श्री साव ने बताया कि रायपुर शहर राजधानी के अनुरूप अवरुद्ध विकास को हमने तेज गति से विकास की दिशा में आगे ले जा रहे हैं। रायपुर गारब्रेज फ्री सिटी में देश में चौथे नम्बर पर आया है, यह आप सभी के योगदान से सम्भव हुआ है।सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर हाइटेक शहर बन रहा है। यहां बाईपास, अच्छी और चौड़ी सड़कें हैं। उन्होंने आगे कहा कि नवनिर्मित यह स्कूल बड़ा ही भव्य और सुंदर बना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब आप सभी छात्र-छात्राओं को अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाना है। विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गरीब परिवारों की चिंता करने वाली सरकार है।आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित विद्यालयनवनिर्मित विद्यालय भवन में भूतल पर पाँच कक्षाओं के साथ दो स्टोर रूम, बालक एवं बालिका के लिए पृथक बाथरूम तथा पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रथम तल पर नौ कक्षाओं के साथ प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय तल पर भी नौ कक्षाएँ, प्राचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम, दो स्टोर रूम और पृथक बाथरूम बनाए गए हैं। साथ ही विद्यालय परिसर में 165 आर.एम.टी. शेड के साथ मुख्यद्वार, गार्डरूम, बाउंड्रीवाल, स्टेज, पेवर कार्य, पार्किंग टाइल्स, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सम्पवेल निर्माण, सेप्टिक टैंक, ब्लैकबोर्ड, स्मार्ट क्लास तथा सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है।इस मौके पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौर वार्ड पार्षद श्रीमती रामहिन कुर्रे एवं श्री रमेश सिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
- रायपुर ।राज्यपाल श्री रमेन डेका आज रायपुर में बंगाली समाज द्वारा कालीबाड़ी में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुए। श्री डेका ने बंगाली समिति द्वारा कालीबाड़ी चौक में विराजित देवी की प्रतिमाओं का दर्शन किया और पूजा अर्चना की।
- -1 करोड़ 65 लाख की लागत से बनेगा विश्राम गृहरायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। उनकी घोषणा अनुरूप जिले के बागबहार में विश्राम गृह भवन के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। 1 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि इस कार्य हेतु मंजूरी मिली है, जिसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य जल्द शुरू की जाएगी।गौरतलब है कि जिले के फरसाबहार में भी विश्राम गृह निर्माण के लिए 1 करोड़ 72 लाख रुपए मंजूरी मिल चुकी है। बागबहार क्षेत्र में लंबे समय से विश्राम गृह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, अब इस भवन के निर्माण से न केवल आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी,बल्कि विभिन्न सरकारी-अर्धसरकारी कार्यक्रमों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बाहर से आने वाले मेहमानों के ठहरने की भी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। लगातार सड़कों, पुल-पुलियों, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन और जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसी कड़ी में बागबहार को यह सौगात मिली है, जो आने वाले समय में क्षेत्र के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बागबहार में विश्राम गृह बनने से क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही सुविधा की कमी पूरी होगी।मुख्यमंत्री की घोषणा पर हो रहा है तत्काल अमलयह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई घोषणाओं पर तत्काल अमल हो रहा है। यही कारण है कि जिले में एक के बाद एक विकास कार्यों को मंजूरी मिल रही है और आमजन सीधे तौर पर इसका लाभ मिल रहा है।
-
-सफलता की कहानी
-20 साल पुराने तालाब का कायाकल्प, सिंचाई और मछलीपालन से बदल रही है ग्रामीणों की जिंदगीरायपुर /कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम किशोरी में मिशन अमृत सरोवर के तहत नवीनीकृत हुआ तालाब आज ग्रामीण जीवन को नई दिशा दे रहा है। कभी अनुपयोगी हो चुका यह तालाब अब ग्रामीणों के लिए दैनिक निस्तार, पशुओं के पेयजल, खेती-बाड़ी और आजीविका संवर्धन का महत्वपूर्ण साधन बन चुका है।20 साल पुराने तालाब का कायाकल्पग्राम पंचायत किशोरी में लगभग 20 वर्ष पुराना तालाब लंबे समय तक उपेक्षा के कारण अनुपयोगी हो गया था। वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पंचायत के प्रस्ताव पर इसे मिशन अमृत सरोवर के तहत पुनर्जीवित किया गया। करीब 10 लाख रुपये की लागत से तालाब का जीर्णाेद्धार कर इसकी जलभराव क्षमता को तीन गुना बढ़ाकर 10 हजार घनमीटर कर दिया गया।18 एकड़ खेतों में पहुंचा पानीतालाब के पुनरुद्धार से आसपास के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। किसान मनोज रक्सेल और अरविन्द सिंह की तीन-तीन एकड़, जबकि सुरेन्द्र, लक्ष्मण, वीरेन्द्र और आनंद की दो-दो एकड़ से ज्यादा भूमि अब सिंचित हो रही है। इसके अलावा जगबली यादव की लगभग सवा एकड़ ज़मीन भी इस सरोवर से सींची जा रही है। किसानों ने बताया कि अब वे खरीफ के साथ रबी की फसलें भी लेने लगे हैं, जिससे उनकी आमदनी में सुधार हुआ है।महिलाओं की कमाई 75 हजार रुपएग्राम पंचायत ने अमृत सरोवर को आजीविका संवर्धन के रूप में स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह को लीज पर उपलब्ध कराया है। जय मां महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाओं ने इस तालाब से बीते ग्रीष्म में 75 हजार रुपये की मछली बेचकर लाभ कमाया। समूह की अध्यक्ष श्रीमती सोनकुंवर और सचिव श्रीमती जीराबाई ने बताया कि इस साल लगभग तीन लाख रुपए के मछली उत्पादन की उम्मीद है। यह पहल महिलाओं के लिए अतिरिक्त आय का जरिया और पोषण संवर्धन का साधन बन रही है।खुशहाली का प्रतीक बना अमृत सरोवरकिशोरी ग्राम पंचायत का यह अमृत सरोवर आज केवल जल संरक्षण का साधन नहीं, बल्कि किसानों की समृद्धि और महिलाओं की आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके जीवन में स्थायी परिवर्तन दिखाई दे रहा है।

.jpg)
























.jpg)
