टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत जोन 3 क्षेत्र में तेलीबाँधा ब्रिज के नीचे 3 ठेले जप्त, 9 ठेलों को खदेड़ा गया
0- यातायात जाम से मिली राहत, यातायात हो गया सुगम
रायपुर. टीम प्रहरी अभियान रायपुर जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गो और बाजारों का यातायात सुगम बनाने नियमित रूप से चलाया जा रहा है.इस क्रम में आज टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत नगर जोन क्रमांक 3 के क्षेत्र अंतर्गत तेलीबाँधा ब्रिज के नीचे अभियान चलाकर 3 ठेलों ko कड़ाई से व्यवस्था सुधारने नगर निगम जोन 3 नगर निवेश विभाग की टीम और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग उड़न दस्ता के संयुक्त अभियान अंतर्गत सड़क से तत्काल जप्त कर लिया गया और लगभग 9 ठेले तेलीबाँधा ब्रिज के नीचे से खदेड़े गए, इससे तत्काल नागरिकों को यातायात जाम की समस्या से त्वरित राहत मिली और यातायात सुगम और सुव्यवस्थित हो गया. टीम प्रहरी अभियान आगे भी जारी रहेगा.





.jpg)
.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment