- Home
- देश
- नई दिल्ली। ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर बाहरी स्वास्थ्य जैसे शारीरिक फिटनेस और सौंदर्य पर अधिक जोर दिया जा रहा है। लेकिन योग का असली मतलब अंदर की शांति से है। इसी बात को याद दिलाने के लिए अमेरिका में एक खास कार्यक्रम हो रहा है। यह पहल ऐसे समय में हो रही है जब दुनिया भर के शहर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाने की तैयारी कर रहे हैं।22 जून को लॉन्ग आइलैंड में ग्लोबल हारमनी हाउस में ‘द स्पिरिट ऑफ योग’ नाम का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया हैआयोजकों ने रविवार को एक बयान में कहा कि 22 जून को लॉन्ग आइलैंड में ग्लोबल हारमनी हाउस में ‘द स्पिरिट ऑफ योग’ नाम का एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इसे ब्रह्मा कुमारिज वर्ल्ड स्पिरिचुअल ऑर्गनाइजेशन होस्ट कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अधिकांश समारोह शारीरिक आसनों और लचीलेपन के प्रभावशाली सार्वजनिक प्रदर्शन पर केंद्रित होते हैं, अमेरिका में आयोजित ‘द स्पिरिट ऑफ योगा’ कार्यक्रम योग की सच्ची आत्मा को पुनः प्राप्त करने और इसकी गहरी आध्यात्मिक जड़ों के बारे में फिर से फोकस करने का एक अनूठा प्रयास है।कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु और अभ्यासकर्ता शामिल होंगे, जो हॉल में उपस्थित लगभग 250 साधकों को ज्ञान, प्रेरणा और यौगिक मूल्यों का जीवंत अनुभव प्रदान करेंगे इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति, आध्यात्मिक गुरु और अभ्यासकर्ता शामिल होंगे, जो हॉल में उपस्थित लगभग 250 साधकों को ज्ञान, प्रेरणा और यौगिक मूल्यों का जीवंत अनुभव प्रदान करेंगे, तथा अनेक लोग वर्चुअल माध्यम से इसमें भाग लेंगे। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत बिनया श्रीकांत प्रधान मुख्य अतिथि होंगे, जो ब्रह्माकुमारीज अंतरराष्ट्रीय संगठन की मुख्य प्रशासनिक प्रमुख बीके मोहिनी दीदी की उपस्थिति में विश्व को भारत की ओर से दिए गए योग के उपहार पर बोलेंगे।ग्लोबल हारमनी हाउस एक आध्यात्मिक केंद्र है जो लोगों को शांति से बैठकर योग को महसूस करने का माहौल देता है। यह ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षाओं के माध्यम से शांति और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है। यह कार्यक्रम लोगों को योग को गहराई से समझने और उसे मनाने का मौका देगा। योग की असली भावना आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप और परमात्मा से जुड़ने के बारे में है संयुक्त राष्ट्र में ब्रह्माकुमारीज की एनजीओ प्रतिनिधि गायत्री नारायण ने कहा, “आज के व्यावसायिक स्वास्थ्य जगत में, योग को अक्सर फिटनेस तक सीमित कर दिया जाता है। लेकिन योग की असली भावना आध्यात्मिक जागरूकता के माध्यम से अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप और परमात्मा से जुड़ने के बारे में है।” कार्यक्रम के सह-संचालक प्रवीण चोपड़ा ने कहा, “हम योग को एक ऐसे तरीके के रूप में देख रहे हैं जो जागरूकता, आत्म-साक्षात्कार और सद्भाव पर आधारित है। पतंजलि के अष्टांग योग में ध्यान सबसे जरूरी है, आसन तो उसका एक छोटा सा हिस्सा हैं।”
- नयी दिल्ली. बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक टेंपो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतकों की पहचान बिजय (38), रमाकांत (30) और नंदू कुमार (23) के रूप में हुई है, जो बवाना में एक कारखाने में काम करते थे। पुलिस ने बताया कि घायल राजाराम नमलेश (19) को इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केन्द्र में रेफर कर दिया गया है।शनिवार देर रात एक फैक्ट्री के पास हुई भीषण दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने चारों पीड़ितों को सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा पाया। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को पूठखुर्द के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बिजय, रमाकांत और नंदू कुमार को मृत घोषित कर दिया। बाद में राजाराम को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "चारों लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे, तभी टेंपो ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। टेंपो का चालक वाहन को कुछ दूरी पर छोड़कर मौके से भाग गया।" अधिकारी ने बताया कि फरार टेंपो चालक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
-
मुरैना . मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को एक बांध के पास सड़क पार करते हुए पांच चीतों को देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने हालांकि लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इन चीतों को अफ्रीकी चीतों के घर कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 50 किलोमीटर दूर जौरा क्षेत्र में पगारा बांध को पार करते देखा गया। इन चीतों को सुबह करीब 6.45 बजे खुले में देखकर कुछ स्थानीय लोग घबरा गए जबकि अन्य ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। वन अधिकारियों को जल्द ही क्षेत्र में चीतों की उपस्थिति के बारे में सतर्क किया गया।
चीतों को देखे जाने के वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की।
उप रेंजर विनोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि ये चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) से कैलारस होते हुए मुरैना के जौरा क्षेत्र पहुंचे थे। विलुप्त होने के सात दशकों के बाद भारत में इस प्रजाति को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के तहत कई चीतों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में स्थानांतरित किया गया था। उपाध्याय ने कहा कि रविवार को जीपीएस कॉलर की मदद से पता चला कि चीते जौरा वन क्षेत्र के पगारा बांध कोठी इलाके में हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग का एक दल मौके पर पहुंचा और उसने चीतों को बांध के पास एक ऊंचे हिस्से पर आराम करते हुए पाया और उनपर 'चीता मित्र' (प्रशिक्षित स्थानीय स्वयंसेवक) नजर रख रहे हैं। उपाध्याय ने कहा, " चिते कूनो से कैलारस होते हुए जौरा क्षेत्र में पहुंचे थे। बाद में उन्हें देवगढ़ के पास खोखा पुरा गांव की ओर जाते हुए देखा गया, जहां जंगल और ट्रैकिंग टीमें उनके पीछे चल रही थीं।” केएनपी के मंडलीय वन अधिकारी आर तिरुकुरल ने कहा कि समर्पित टीमों द्वारा चीतों पर लगातार नजर रखी जा रही है। -
निकोसिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे। मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं। वह कनाडा और क्रोएशिया भी जाएंगे।
पिछले दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की यह पहली यात्रा है।
मोदी ने नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले एक वक्तव्य में कहा, ‘‘साइप्रस एक करीबी मित्र और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में तथा यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण साझेदार है। यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत बनाने, व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने का अवसर है।'' प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया में राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे। साइप्रस से मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे। जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच तथा प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे। मोदी ने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को लगातार समर्थन देने के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने तथा आतंकवाद से निपटने के लिए दुनियाभर के देशों को एकजुट करने का भी अवसर है। -
प्रयागराज/संभल/बिजनौर .उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, संभल और बिजनौर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से कुल सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रयागराज के यमुना नगर इलाके में कथित तौर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात बारा तहसील के सोनवर्षा हल्लाबोर गांव में उस समय की है जब विरेंद्र वनवासी अपने परिवार के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने बताया कि झुलसने के कारण विरेंद्र, उनकी पत्नी पार्वती, बेटी राधा और बेटी करिश्मा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सम्भल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुन्नौर की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र के गांव मोलनपुर डांडा में अतर सिंह अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी बेटी रत्नेश कुमारी (18) की मौत हो गई जबकि उनका बेटा राजेश (32) और पुत्रवधू किशनावती (28) घायल हो गई। मिश्रा के मुताबिक, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम ने कहा कि परिजनों को आपदा के तहत जल्द ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उधर, बिजनौर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से स्योहारा क्षेत्र के गांव मुकरपुरी की सविता देवी (40) की मौत हो गई। स्योहारा थाना प्रभारी अंकित कुमार के अनुसार, सविता खेत पर चारा काट रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गई और उसे धामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। नूरपुर थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि गांव नंगली में रविवार सुबह किसान रामानंद कश्यप (56) खेत जोत रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। -
अहमदाबाद. अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले 47 लोगों की शिनाख्त डीएनए परीक्षण के जरिए कर ली गई है और अब तक 24 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। चूंकि अधिकतर शव इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, इसलिए अधिकारी इस भयावह त्रासदी में मारे गए लोगों की पहचान करने के लिए डीएनए परीक्षण करा रहे हैं। अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉक्टर रजनीश पटेल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अब तक 47 डीएनए नमूने मेल खा चुके हैं और 24 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। ये लोग राजस्थान और गुजरात के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखते थे।'' लंदन जा रहे विमान बोइंग 787-8 (एआई 171) में यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। विमान में सवार लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 29 अन्य की भी मौत हो गई। बृहस्पतिवार को अपराह्न 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान मेघाणीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की। भारत की 16वीं जाति गणना जनगणना 2027 में की जाएगी, जिसकी संदर्भ तिथि लद्दाख जैसे बर्फीले क्षेत्रों में एक अक्टूबर, 2026 तथा देश के बाकी हिस्सों में एक मार्च, 2027 होगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक जनगणना कराने की अधिसूचना सोमवार को सरकारी राजपत्र में प्रकाशित की जाएगी। इसमें कहा गया कि गृह मंत्री ने यहां केंद्रीय गृह सचिव, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी जनगणना की तैयारियों की समीक्षा की। जनगणना दो चरणों में की जाएगी। पहले चरण में ‘हाउसलिस्टिंग ऑपरेशन' (एचएलओ) के तहत प्रत्येक घर, संपत्ति और सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जाएगी। इसके बाद, दूसरे चरण यानी जनसंख्या आकलन (पीई) किया जाएगा जिसमें प्रत्येक घर के प्रत्येक व्यक्ति की गिनती, सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक और अन्य जानकारी एकत्रित की जाएगी। बयान में कहा गया है कि जनगणना में जातिगत गणना भी की जाएगी।
गृह मंत्रालय के मुताबिक जनगणना गतिविधियों के लिए लगभग 34 लाख गणनाकार एवं पर्यवेक्षक तथा लगभग 1.3 लाख जनगणना पदाधिकारी तैनात किये जायेंगे। बयान में कहा गया कि यह जनगणना भारत की16वीं तथा स्वतंत्रता के बाद की 8वीं जनगणना ह। बयान के मुताबिक आगामी जनगणना मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके डिजिटल माध्यम से की जाएगी। लोगों को स्व-गणना का प्रावधान भी उपलब्ध कराया जाएगा। बयान में कहा गया है कि संग्रहण, प्रेषण और भंडारण के समय डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत कड़े डेटा सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे। यह जनगणना 16 वर्षों के बाद की जाएगी, क्योंकि पिछली जनगणना 2011 में की गई थी। -
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई। आयुष विभाग की देखरेख में नमो घाट पर विशेष योग शिविर का आयोजन सुबह छह बजे किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
“करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 500 लोगों ने भाग लिया
“करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 500 लोगों ने भाग लिया। काशी की जनता के साथ जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह योग सप्ताह 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। इस दौरान हर रोज सुबह नमो घाट पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक सप्ताह का योग महोत्सव मनाया जा रहा है
काशी के रहने वाले शिवम अग्रहरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक सप्ताह का योग महोत्सव मनाया जा रहा है। एक सप्ताह सभी लोग एक व्यापक स्तर पर योग करने जा रहे हैं। नमो घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, आमजन मिलकर योग कर रहे हैं।
21 जून को विश्व योग दिवस के दौरान ग्राम पंचायतों और सभी घाटों पर योग का आयोजन किया जाएगा
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि योग सप्ताह की शुरुआत हुई है। नमो घाट से इसका शुभारंभ हो रहा है। एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को विश्व योग दिवस के दौरान ग्राम पंचायतों और सभी घाटों पर योग का आयोजन किया जाएगा। यह योग पुरातन और सनातन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को योग से जोड़ा है। पीएम की प्रेरणा से पूरा देश अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस न सिर्फ योग के महत्व को समझने का मौका है, बल्कि अपनी स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक नया कदम बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर भी है
उल्लेखनीय है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन न सिर्फ योग के महत्व को समझने का मौका है, बल्कि अपनी स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक नया कदम बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर भी है। इस साल योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य यानी पृथ्वी और स्वास्थ्य के लिए योग है।
- नयी दिल्ली. पश्चिम एशिया में उत्पन्न स्थिति के बीच भारत ने शनिवार को इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय स्तर पर दिए गए निर्देशानुसार सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करने का आग्रह किया। ईरान के विभिन्न स्थानों पर इजराइल द्वारा शुक्रवार को किए गए सैन्य हमलों और तेहरान द्वारा जवाबी हमले शुरू किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है। इजराइल में भारतीय दूतावास ने बदलते हालात के बीच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘परामर्श (14 जून 2025 तक): क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजराइली प्राधिकारियों एवं ‘होम फ्रंट कमांड' के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।'' दूतावास ने उनसे ‘‘सावधानी बरतने, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षा आश्रय स्थलों के करीब रहने'' का आग्रह किया। उसने कहा, ‘‘‘हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति में कृपया दूतावास से संपर्क करें।'' ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को अपने ‘एक्स' अकाउंट पर एक परामर्श जारी कर वहां रह रहे भारतीयों से सतर्क रहने का आग्रह किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ईरान में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के व्यक्ति, जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वे ईरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।'' इसके अलावा, रामल्लाह में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय (आरओआई) ने भी शनिवार को एक परामर्श जारी किया।उसने एक्स पर लिखा, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए फलस्तीन में सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और उन सुरक्षा एवं आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन करें जिनकी स्थानीय रूप से सलाह दी जाएगी। कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक आवाजाही से बचें भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रम से ‘‘अत्यंत चिंतित'' है और उभरती स्थिति पर ‘‘बारीकी से नजर रख रहा है''। नयी दिल्ली ने दोनों देशों से किसी भी तरह के आक्रामक कदम से बचने का आग्रह किया था।
- ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर के एक अस्पताल के एक चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया व्यक्ति उस समय जग गया जब उसका परिवार उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। परिजनों ने एक न्यूज़ एजेंसी को शनिवार को बताया कि पीलिया से पीड़ित अभिमन्यु तायडे को बेचैनी की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया, जिसके बाद परिवार ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी, इसी दौरान अभिमन्यु तायडे जाग गए। अस्पताल के एक डॉक्टर ने अपनी गलती स्वीकार की, लेकिन दावा किया कि उन्होंने ‘‘मानवीय आधार'' पर मृत्यु प्रमाण पत्र दिया था, जब परिवार ने स्वयं बताया था कि तायडे की मौत हो गई है। तायडे फिलहाल दूसरे अस्पताल में उपचाराधीन हैं।अस्पताल की लापरवाही के संबंध में क्या कार्रवाई की जाएगी, यह जानने के लिए उल्हासनगर नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
- माले. मालदीव और भारत के बीच 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मुद्रा अदला-बदली से माले के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिली है, जिस पर नयी दिल्ली ने शनिवार को संतोष जताया। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने बृहस्पतिवार को विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि के कारण मालदीव की संप्रभु रेटिंग 'सीसी' की पुष्टि की थी। इसके बाद मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने उक्त टिप्पणी की। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह संतोष की बात है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के बीच अक्टूबर 2024 में मुद्रा अदला-बदली के तहत 40 करोड़ डॉलर का लेनदेन हुआ, जिससे द्वीप राष्ट्र के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई। मुद्रा अदला-बदली ने मालदीव के लिए फिच क्रेडिट रेटिंग द्वारा उल्लेखित बाहरी नकदी तनाव को कम किया।
- नयी दिल्ली. बीमा कंपनियों - एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने शनिवार को कहा कि उन्होंने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए दावा निपटान प्रक्रिया को आसान बना दिया है। एसबीआई लाइफ ने ऐसी स्थितियों में प्रक्रियात्मक चुनौतियों से उत्पन्न होने वाले भारी भावनात्मक तनाव को समझते हुए, तेजी से वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दावा प्रक्रिया को आसान बना दिया है। एसबीआई लाइफ ने एक बयान में कहा कि दावा प्रपत्र, पॉलिसी दस्तावेज और केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) तथा नामित व्यक्ति के बैंक खाते के विवरण जैसे न्यूनतम दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत किया जा सकता है। दुखद हादसे में, एयर इंडिया की लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई171 बृहस्पतिवार को अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 241 यात्रियों समेत कुल 274 लोगों की मौत हो गई। एचडीएफसी लाइफ ने एक अलग बयान में कहा कि उसने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपनी दावा प्रक्रिया को सरल बना दिया है। नामांकित व्यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारी अब स्थानीय अधिकारियों (सरकार, पुलिस या अस्पताल) से मृत्यु के प्रमाण के साथ ही दावा शुरू कर सकते हैं। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक बयान में कहा कि वह दावों का पूर्ण और समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रही है, साथ ही पूर्ण समर्थन प्रदान कर रही है और प्रभावित लोगों के लिए प्रतिबद्ध है।
- कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील में शनिवार को एपी बांध के जंगलीपट्टी गांव के समीप इसरो ने रॉकेट लॉन्चिंग परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इसरो के वैज्ञानिकों की उपस्थिति में थ्रस्ट टेक इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से रॉकेट लांचिंग का परीक्षण किया गया जो राज्य में पहली बार रॉकेट के जरिए उपग्रह लॉन्च करने का मामला है। रॉकेट ने शाम को पांच बजकर 14 मिनट 33 सेकंड पर उड़ान भरी और जमीन से 1.1 किमी की दूरी तय की। लांचिंग का भी पूर्वाभ्यास किया गया। इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने कहा, "रॉकेट को 5:14 बजे और 33 सेकंड पर लॉन्च किया गया, जो 1.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। इसके बाद एक छोटा उपग्रह बाहर आया और जैसे ही यह पांच मीटर नीचे गिरा, इसका पैराशूट सक्रिय हो गया और उपग्रह 400 मीटर की दूरी पर जमीन पर उतर गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 15 किलोग्राम का रॉकेट भी सुरक्षित रूप से नीचे उतर गया।यह परीक्षण अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एक बड़े आयोजन की प्रस्तावना थी, जिसमें युवाओं द्वारा बनाए गए लगभग 900 उपग्रहों का परीक्षण किया जाएगा। इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक सिंह ने कहा कि अहमदाबाद में ड्रोन का उपयोग करके किए गए पिछले परीक्षणों के विपरीत, यह पहली बार था जब उप्र में रॉकेट द्वारा सीधे उपग्रह लॉन्च किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।
- नई दिल्ली। भारतीय शादियों में कई तरह के रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन किया जाता है, लेकिन आज के इस दौर में कुछ अनोखा और अलग करने की चाह में लोग अजीब-अजीब काम करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन शादियों के मौसम में कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अजीबो-गरीब कारनामे करते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी समारोह में अपने गले में लंबा अजगर लटका कर आते हैं, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि दोनों धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ते हैं.इस वीडियो को edgars_show नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करने की चाह में अपनी शादी के दौरान गले में विशालकाय अजगर को लटका कर मेहमानों के बीच पहुंचते हैं.आप देख सकते हैं कि किस तरह से दूल्हा-दुल्हन अपने गले में अजगर को लटका कर आते हैं. अजगर की पूंछ दुल्हन की ओर थी और दूल्हे ने अजगर के मुंह को पकड़ा था, लेकिन अचानक से अजगर अपना मुंह दुल्हन की तरफ ले जाता है, जिससे वो बुरी तरह से घबरा जाती है और पीछे हटने लगती है. पीछे हटने के चक्कर में वो गिर जाती है और उसके साथ दूल्हा भी गिर पड़ता है. इसके बाद अजगर का मालिक तुरंत अजगर को उठाकर पेटी में डालता है और उसे बंद कर देता है. यह कहां की घटना है इसका खुलासा नहीं किय गया है।
-
पटना. बिहार सरकार ने शनिवार को अपने आईपीएस कैडर में बड़ा फेरबदल करते हुए 18 अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया और उन्हें नयी पदस्थापना दी। इसमें पटना के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और कई जिला पुलिस प्रमुखों की तैनाती भी शामिल है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना के एसएसपी अवकाश कुमार (2012 बैच के अधिकारी) अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का पदभार संभालेंगे। कुमार की जगह कार्तिकेय के. शर्मा (2014 बैच के अधिकारी) लेंगे, जो अब तक पूर्णिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थे।
दीक्षा (2021 बैच की अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-मध्य) नियुक्त किया गया, जबकि परिचय कुमार (2021 बैच के अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-पूर्व) बनाया गया। भानु प्रताप सिंह (2021 बैच के अधिकारी) को सिटी एसपी (पटना-पश्चिम) नियुक्त किया गया।
अधिसूचना के अनुसार, ‘‘स्वीटी सहरावत (2020 बैच अधिकारी) को पूर्णिया जिले का पुलिस अधीक्षक, जबकि शरत आर एस (2020 बैच अधिकारी) को सुपौल और अरविंद प्रताप सिंह (2018 बैच अधिकारी) को समस्तीपुर जिले का एसपी नियुक्त किया गया। इसी तरह, विश्वजीत दयाल (2017 बैच अधिकारी) को जमुई जिले का एसपी नियुक्त किया गया।'' इससे पहले, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने 20 मई को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 11 और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के छह अधिकारियों का तबादला किया था। इसके अलावा, उसी दिन बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 36 अधिकारियों का भी तबादला किया गया था। -
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के देवनार इलाके में शनिवार अपराह्न डंपर ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवनार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना लोटस जंक्शन पर हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार लोग साकीनाका से देवनार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है। - नयी दिल्ली. आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने शनिवार को कहा कि अध्ययनों से पता चलता है कि योग मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारियों एवं कैंसर से उबरने में मददगार और बुजुर्गों के लिए लाभकारी है। जाधव ने कौशल विकास और रोजगार में योग की प्रासंगिकता पर जोर दिया और इसे ‘‘वैश्विक योग क्रांति के पीछे प्रेरक शक्ति'' तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के नेतृत्व का प्रतीक बताया। उन्होंने यह टिप्पणी आयुष मंत्रालय के केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरवाईएन) द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2025 की उल्टी गिनती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ‘योग कनेक्ट' में की। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कहा कि योग कनेक्ट योग को एक गतिविधि के रूप में नहीं बल्कि एक जीवनशैली के रूप में अपनाने का आह्वान है। इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा, ‘‘आज 200 देशों में लगभग दो अरब लोग योग का अभ्यास कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले पांच साल में यह संख्या बढ़कर पांच अरब हो जाएगी।''
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की तीन देशों की यात्रा पर जाने से पहले एक आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए वैश्विक समझ को बढ़ाने का एक अवसर है।
साइप्रस भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण साझेदार हैनरेंद्र मोदी डॉट इन पर प्रधानमंत्री मोदी का बयान जारी किया गया है। लिखा है, “आज मैं साइप्रस गणराज्य, कनाडा और क्रोएशिया की तीन देशों की यात्रा पर जा रहा हूं। 15-16 जून को मैं राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर साइप्रस गणराज्य का दौरा करूंगा। साइप्रस भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। यह यात्रा ऐतिहासिक बंधनों को मजबूत करने और व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों का विस्तार करने और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है।”मैं साइप्रस से, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस की यात्रा करूंगाजारी बयान में आगे कहा, “मैं साइप्रस से, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस की यात्रा करूंगा। शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध होगा। मैं साझेदार देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।”किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में, यह पारस्परिक हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए नए रास्ते खोलेगी“18 जून को मैं क्रोएशिया गणराज्य की अपनी यात्रा तथा राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लॅकोविच के साथ बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में, यह पारस्परिक हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए नए रास्ते खोलेगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने बयान में कहा कि तीन देशों की यह यात्रा, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में भारत को लगातार समर्थन देने के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने और आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक समझ को प्रेरित करने का एक अवसर भी है।क्रोएशिया की मेरी यात्रा, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी, एक मूल्यवान साझेदार देश के साथ संबंधों को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक अवसर हैप्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले एक्स पर कहा , “मैं कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा, जो विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।” प्रधानमंत्री ने कहा, “क्रोएशिया की मेरी यात्रा, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी, एक मूल्यवान साझेदार देश के साथ संबंधों को बढ़ावा देने का ऐतिहासिक अवसर है।” विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री 15 से 19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे।सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने से पहले प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की यात्रा करेंगे, जो दो दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा होगी।दो दशक से अधिक समय के बाद हमारे देश से कोई प्रधानमंत्री यहां आ रहा है और यह प्रधानमंत्री (मोदी) की इस देश की पहली यात्रा होगीसाइप्रस में भारत के उच्चायुक्त मनीष ने कहा, “यह यात्रा कई कारणों से ऐतिहासिक यात्रा होने जा रही है। दो दशक से अधिक समय के बाद हमारे देश से कोई प्रधानमंत्री यहां आ रहा है और यह प्रधानमंत्री (मोदी) की इस देश की पहली यात्रा होगी। मुझे लगता है कि व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और निवेश में सबसे महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएंगे। हम रक्षा और सुरक्षा सहयोग, व्यापार और लोगों के बीच संपर्क के साथ-साथ वैश्विक और क्षेत्रीय चर्चाओं पर भी चर्चा करेंगे।”साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगेविदेश मंत्रालय ने कहा, “साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15 और 16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह दो दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा होगी।” निकोसिया में प्रधानमंत्री मोदी क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे तथा लिमासोल में व्यापारिक नेताओं को संबोधित करेंगे। साइप्रस ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की थी और संकेत दिया था कि वह यूरोपीय संघ स्तर की चर्चाओं में पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा। साइप्रस 2026 की पहली छमाही में यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता संभालने वाला है।यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने तथा भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगीविदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने तथा भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ के साथ भारत के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी। प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की यात्रा करेंगे, उसके बाद 16-17 जून को कनानसकीस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा जाएंगे तथा 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा के साथ पांच दिवसीय यात्रा का समापन करेंगे।अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनानसकीस जाएंगे, जो उनका लगातार छठा दौरा हैअपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनानसकीस जाएंगे, जो उनका लगातार छठा दौरा है। 6 जून को प्रधानमंत्री मोदी को कनाडा के प्रधानमंत्री कार्नी ने फोन करके शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी के साथ बैठक करेंगे, जबकि उनकी अन्य द्विपक्षीय बैठकों पर अभी भी काम चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी इस साल फरवरी में अपनी मुलाकात के बाद पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे।साइप्रस की यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान को समर्थन देने के मुद्दे पर तुर्की के साथ भारत का तनाव चल रहा है। उत्तरी क्षेत्र में तथाकथित तुर्की गणराज्य उत्तरी साइप्रस को अंकारा द्वारा मान्यता देना, जिस पर 1974 में तुर्की सेना ने कब्जा कर लिया था, तथा पूर्वी भूमध्य सागर में गैस अन्वेषण अधिकारों पर मतभेद तुर्की और साइप्रस के बीच तनाव का एक निरंतर स्रोत बने हुए हैं।प्रधानमंत्री मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के एक दिन बाद 16 जून को कनाडा पहुंचने की उम्मीद हैप्रधानमंत्री मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के एक दिन बाद 16 जून को कनाडा पहुंचने की उम्मीद है। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की लगातार छठी भागीदारी होगी। अपने दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। सरकार ने कहा, “क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ के साझेदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी।” - देहरादून। उत्तराखंड में रविवार सुबह-सुबह भीषण हेलिकॉप्टर हादसा हुआ। पहले हेलिकॉप्टर के गुम होने की सूचना आई। इसके बाद उसके क्रैश होने की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। बाबा केदार के धाम जा रहे तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना आ रही है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत खबर सामने आ रही है। इस हादसे के बाद चार धाम यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा पर तत्काल रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से यह फैसला सामने आया है। सीएम धामी ने हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसों को गंभीरता से लेते हुए राज्य में हेलीकॉप्टर संचालन के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। राज्य में हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाए, जो हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।हाई लेवल कमिटी करेगी जांचइसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में पूर्व में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति पूर्व में हुई हेली दुर्घटनाओं के साथ ही आज के हेली क्रेश की भी हर पहलू की गहनता से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। यह समिति प्रत्येक घटना के कारणों की गहराई से जांच करेगी और दोषी व्यक्तियों या संस्थाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति करेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हेली सेवाओं का महत्व तीर्थाटन, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के लिए अत्यधिक है, इसलिए इनमें सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।दरअसल, केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा के दौरान लगातार हेलिकॉप्टर हादसे की खबर सामने आ रही है। इसको लेकर डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से पिछले दिनों जांच कराई गई। डीजीसीए ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में कहा कि हेलिकॉप्टर के ठहराव स्थल पर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसी स्थिति है। इस कारण डीजीसीए ने उड़ानों में 35 फीसदी की कटौती का आदेश दिया।डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन ने एक बयान में कहा- आज, सेक्टर श्री केदारनाथ जी- आर्यन हेलीपैड, गुप्तकाशी पर उड़ान भर रहा आर्यन एविएशन बेल 407 हेलीकॉप्टर VT-BKA दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक शिशु और एक चालक दल का सदस्य सवार था। हेलीकॉप्टर ने सुबह 05:19 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एहतियात के तौर पर, DGCA ने पहले ही चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की आवृत्ति कम कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है तथा ऑपरेशन की समीक्षा की जा रही है। AAIB दुर्घटना की जांच करेगा ।
- भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को ओडिशा में भाजपा की पहली सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने से पहले तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे और एक रोड शो करेंगे। एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने यद्यपि 12 जून को अपना एक वर्ष पूरा कर लिया, लेकिन प्रशासन एक सप्ताह तक जश्न मना रहा है, जिसका समापन 20 जून को प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ होगा। मोदी पिछले साल ओडिशा में माझी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।पंचायती राज और पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक ने यहां संवाददाताओं को बताया, “प्रधानमंत्री का बिहार से दोपहर करीब तीन बजे यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है। वह तिरंगा यात्रा में भाग लेंगे और भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जनता मैदान तक रोड शो का नेतृत्व करेंगे।” आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समारोह के तहत मोदी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और ओडिशा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में तैयारी बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वह राज्य के विकास की योजनाओं पर भी जानकारी दे सकते हैं। बैठक में माझी, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा तथा अन्य उपस्थित थे। मोदी वर्ष 2036 और 2047 के लिए ओडिशा के दृष्टिपत्र का भी अनावरण करेंगे। ज्य 2036 में अपने गठन के 100 वर्ष पूरे करेगा जबकि 2047 भारत की स्वतंत्रता का 100वां वर्ष होगा।
- प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा हल्लाबोल गांव में बीती रात आसमान से गिरी बिजली ने एक ही झटके में पूरे परिवार खत्म कर दिया. बिजली गिरने की घटना में दंपती और उनकी दो मासूम बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती वनवासी (32), बेटी राधा (3) और करिश्मा (2) के रूप में हुई है. पूरा परिवार अपने खेत में बनी एक मड़ई (झोपड़ी) में सो रहा था.चारों लोग दो चारपाई पर लेटे हुए थे कि तभी अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी और झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. स्थानीय लोगों ने घटना की आवाज सुनी और जब तक वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ राख हो चुका था. मड़ई पूरी तरह जल चुकी थी और चारों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों के अनुसार, यह परिवार बेहद गरीब था और बारिश से बचने के लिए खेत में बनी इस झोपड़ी में ही रात गुजारते थे. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रशासन की ओर से परिवार की मौत पर दुख जताया गया है और आश्वासन दिया गया है कि सरकार की आपदा राहत योजना के तहत उचित मुआवजा जल्द दिया जाएगा. मानसून के मौसम में अक्सर बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं, लेकिन इस बार इसने चार मासूम जिंदगियों को छीन लिया. यह हादसा एक बड़ी चेतावनी भी है कि हमें ऐसे मौसम में सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर ही रुकना चाहिए.
-
नई दिल्ली/ क्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग पर ताजा अपडेट आया है। केंद्रीय विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि 19 जून को एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च होगा। इसमें ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के रूप में पहला भारतीय अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाएगा। 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला लखनऊ में जन्मे हैं। उन्हें जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला। उन्हें 2000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल है। वे सुखोई-30 एमके 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे फाइटर जेट्स को उड़ा चुके हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के लिए भी मिशन महत्वपूर्ण होगा। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर विशेष खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोग करेंगे। दरअसल, 11 जून को मिशन कुछ तकनीकी परेशानी के कारण स्थगित करना पड़ा। चौथी बार ऐसा हुआ कि मिशन लॉन्च करने की तारीख बदली गई। 11 जून को मिशन स्थगित करने की घोषणा करते हुए इसरो ने जानकारी दी कि लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान प्रोपल्शन बे में एलओएक्स रिसाव का पता चला था। 13 जून को इसरो प्रमुख वी नारायणन ने एक बयान में कहा िक इसरो, नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के ज्वेज्दा मॉड्यूल में देखी गई समस्या को जिम्मेदारी के साथ हल करने के लिए काम कर रहा है, जिसके कारण एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) में देरी हुई।
--- -
बालाघाट/ बालाघाट में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है। एक अन्य नक्सली भी मारा गया। मुठभेड़ शनिवार दोपहर में बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र के पचामा दादर के जंगल में हुई। हॉक फोर्स और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि अभी भी ऑपरेशन जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस को पचामा दादर के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स यहां भेजी गई। मुठभेड़ में मारी गई तीनों महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले 19 फरवरी को भी बालाघाट पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। कान्हा के वनक्षेत्र सूपखार में रौंदा फारेस्ट कैंप के पास हुई मुठभेड़ में 4 महिला नक्सली मारी गई थीं। इनमें आशा, शीला, रंजीता और लख्खे मरावी शामिल थीं। इन पर कुल 62 लाख रुपए का इनाम था। ये 2015-16 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थीं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने नक्सिलयों को मार िगराने वाले जांबाज जवानों के साहस की प्रशंसा की है।
नक्सलियों के हौसले हो रहे: केंद्र सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन मार्च 2026 तय कर रखी है। सरकार के द्वारा नक्सलियों के खात्मे को लेकर जारी की गई डेडलाइन के बाद नक्सल उन्मूलन अभियान को और भी तेज कर दिया गया है। अब नक्सलियों के हौसले भी पस्त नजर आ रहे हैं। इसका परिणाम है कि या तो अब नक्सली एनकाउंटर में मारे जा रहे हैं या फिर खुद आत्म समर्पण कर रहे हैं। - मुंबई/ किफायती एयरलाइंस स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की मार्च 2025 तिमाही में उसका कर पश्चात एकल मुनाफा लगभग तीन गुना होकर 324.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एयरलाइन ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 119 करोड़ रुपये था।स्पाइसजेट ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 16 प्रतिशत घटकर 1,446.37 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 की चौथी तिमाही में 1,719.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 में स्पाइसजेट ने 58.74 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसे 409 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस अवधि में परिचालन राजस्व 25 प्रतिशत घटकर 5,284 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 में 7,050 करोड़ रुपये था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 319 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ दर्ज किया और पूरे साल का शुद्ध लाभ 48 करोड़ रुपये रहा, जो सात साल में पहला है, जो इसकी वित्तीय और परिचालन बदलाव रणनीति की सफलता को रेखांकित करता है। प्रवर्तक समूह ने 500 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश पूरा कर लिया है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 294.09 करोड़ रुपये की अंतिम किस्त भी शामिल है।यह कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और क्षमता में उसके मजबूत विश्वास को दर्शाता है। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने कहा, “स्पाइसजेट ने शानदार नतीजे दिए हैं, जिससे हमारे परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। लगातार दूसरी तिमाही और सात साल बाद पूरे वित्त वर्ष में लाभ दर्ज करना हमारी टीम के अथक प्रयासों, हमारे यात्रियों के निरंतर भरोसे और हमारे ब्रांड की दृढ़ता का प्रतिबिंब है।” उन्होंने कहा कि मजबूत बहीखाता, निवेशकों के नए विश्वास और निरंतर नेटवर्क विस्तार के साथ, स्पाइसजेट सतत वृद्धि के लिए अच्छी स्थिति में है। अजय सिंह ने कहा, “हालांकि जटिल वैश्विक आपूर्ति शृंखला और इंजन ओवरहाल चुनौतियों के कारण हमारे ठप बेड़े के पुनरुद्धार में अनुमान से अधिक समय लगा है, लेकिन अब गति स्पष्ट रूप से बन रही है।स्टैंडर्डएयरो और कार्लाइल एविएशन जैसे विश्व स्तरीय ओईएम और एमआरओ के साथ हमारी साझेदारी फलदायी हो रही है, और इंजन ओवरहाल का काम चल रहा है। ओवरहाल किए गए इंजन अब वापस आ रहे हैं, हम आने वाले हफ्तों में परिचालन क्षमता में लगातार वृद्धि की उम्मीद करते हैं।” उन्होंने कहा कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना की हृदय विदारक त्रासदी ने सभी को गहराई से प्रभावित किया है। स्पाइसजेट के सीएमडी ने कहा, “अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। इस विनाशकारी दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। पूरा विमानन समुदाय दुख की इस घड़ी में एक साथ खड़ा है।---
- नई दिल्ली। यदि आप वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं के लिए एक सस्ता और शानदार मानसून ट्रेवल पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में एसी ट्रेन यात्रा, खाने-पीने का पूरा इंतजाम और 5-स्टार होटल में ठहरने की सुविधा शामिल की है। दिल्ली से जम्मू का किराया केवल 17 सौ रुपए है।ये यात्रा आज से से शुरू हो रही है और इसमें कुल 4 दिन और 3 रातें शामिल हैं। दिल्ली से जम्मू और वापसी की यात्रा राजधानी एक्सप्रेस से कराई जाएगी। पैकेज बुक करने के बाद यात्रियों को होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट या खाने-पीने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि ये सब आईआरसीटीसी द्वारा पहले से ही मैनेज किया जाएगा। चलिए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं।हालांकि ट्रेन यात्रा थर्ड एसी में होगी, लेकिन कटरा में रुकने का खर्च इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कमरे में कितने लोगों के साथ रहना चाहते हैं:-अगर तीन लोग एक कमरे में रहेंगे (ट्रिपल शेयरिंग), तो खर्च होगा 6,990रु-दो लोग एक कमरे में (डबल शेयरिंग) रहने पर खर्च आएगा 8,100रु-अकेले एक कमरा लेने पर खर्च 10,700 रु आएगा-5 से 11 साल के बच्चे के लिए अगर अलग से बेड चाहिए तो 6,320रु और अगर बेड नहीं चाहिए तो खर्च आएगा 5,255 रु-ये सभी रेट चार दिनों के पूरे पैकेज के हैं। इस वजह से इसे अभी के सबसे सस्ते तीर्थ पैकेजों में से एक माना जा रहा है।-15 जून को रात 8:40 बजे नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में रवाना होंगे।दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे जम्मू पहुंचने के बाद गाड़ी से कटरा ले जाया जाएगा। फिर पांच सितारा होटल (ताज विवांता या उसी जैसे किसी होटल) में चेक-इन करके नाश्ता करेंगे। इसके बाद आईआरसीटीसी की गाड़ी से बाणगंगा पहुंचाया जाएगा। वहां से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल या घोड़े से चढ़ाई कर सकते हैं। शाम तक वापस होटल लौटकर डिनर करेंगे और रात वहीं रुकेंगे।तीसरे दिन दोपहर 12 बजे तक होटल से चेक-आउट करके बस से जम्मू के लिए निकलेंगे। जम्मू में रघुनाथ मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन जैसी जगहों की सैर करेंगे। फिर शाम को बस आपको जम्मू रेलवे स्टेशन छोड़ देगी। चौथे दिन रात 9:45 बजे राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ेंगे, जो सुबह 5:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।इस तरह से आईआरसीटीसी का ये टूर प्लान एकदम कम्फर्टेबल है, जिसमें सुविधा, आराम और किफायती खर्च - सब कुछ शामिल है।







.jpg)






.jpg)




.jpg)





.jpg)

