- Home
- देश
-
नई दिल्ली। नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को 76वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान देश की विविधता और सांस्कृतिक समावेशिता को दर्शाने वाली विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों की कुल 26 झांकियां तैयार की गई हैं।
16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की होंगी झांकियांइस परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ 10 मंत्रालयों और विभागों की अनूठी थीम वाली झांकियां शामिल होंगी। वहीं इस बार झांकियों का थीम- ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ रखी गई है।ये झांकियां भारत की विविध क्षमताओं का करेंगी प्रदर्शनरक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये झांकियां भारत की विविध क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी। इस वर्ष, परेड का खास आकर्षण यह है कि तीनों सेनाओं की सशक्त और सुरक्षित भारत थीम वाली एक झांकी इस परेड में भाग लेगी।तीनों सेनाओं की संयुक्त झांकी में दिखेगा जल-थल-आकाश का तालमेलगौरतलब हो, इस वर्ष पहली बार सेना के तीनों अंगों, थल सेना, नौसेना और वायु सेना की एक संयुक्त झांकी प्रस्तुत की जा रही है। तीनों सेनाओं की यह संयुक्त झांकी जल-थल-आकाश में सशस्त्र बलों के बेहतर समन्वय, संयुक्तता और एकीकरण का प्रतीक है। यह झांकी एक युद्धक्षेत्र परिदृश्य को प्रदर्शित करेगी।युद्धक्षेत्र में थल सेना का स्वदेशी मुख्य युद्धक अर्जुन टैंक, वायुसेना का तेजस एमकेआईआई लड़ाकू विमान, उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, नौसेना का विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम और दूर से संचालित विमान एक साथ जमीन, पानी और हवा में एक सिंक्रोनाइज ऑपरेशन का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे। यह संयुक्त झांकी युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेनाओं के तालमेल को दर्शाती है।झांकी में 150 वर्षों का समृद्ध इतिहास और विरासत दिखाई देगाइसके अतिरिक्त परेड में, मौसम विभाग भी पहली बार अपनी झांकी निकालेगा। इस संबंध में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन ने कहा है कि मौसम विभाग के लिए यह गर्व की बात है कि झांकी में विभाग का पिछले 150 वर्षों का समृद्ध इतिहास और विरासत दिखाई देगा।वहीं अन्य झांकियों के अलावा, संस्कृति मंत्रालय की झांकी भारत की सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का जश्न मनाती है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विरासत भी, विकास भी’ के मंत्र से प्रेरित है। - प्रयागराज । महाकुंभ 2025 की प्रयागराज में शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ हो गई है। मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर्व पर उम्मीद से अधिक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया था। अब तक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। इसी क्रम में महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के लिए तैयारियां पूरे जोर पर हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने भी मौनी अमावस्या के दिन करोड़ों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर ली है जो अपने आप में भारतीय रेलवे के लिए एक कीर्तिमान होगा।सभी 9 स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालनदिव्य-भव्य महाकुम्भ 2025 में प्रयागराज आकर संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सभी रिकार्ड ध्वस्त हो रहे हैं। मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन लगभग 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया, जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलानी गई थी। जो अपने आप में एक रिकार्ड था। इसी अनुरूप रेल प्रशासन महाकुम्भ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्य़ा के लिए भी तैयारियां कर रहा है। मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। जिनमें से दस से बीस फीसदी श्रद्धालुओं के ट्रेन से आने का अनुमान है। जिनके लिए प्रयागराज रेल मण्डल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। ट्रेनों के आवागमन के साथ यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त आश्रय स्थलों का प्रबंध कर लिया गया है।मौनी अमावस्या के पर्व हर 4 मिनट में एक ट्रेनमौनी अमावस्या के स्नान पर्व के लिए रेलवे की तैयारियों के बारे में बताते हुए प्रयागराज रेलवे के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। सबसे अधिक ट्रेने प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मण्डल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करना अपने आप में एक कीर्तिमान होगा। कुम्भ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर लगभग 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन हुआ था। उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान से मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट पर एक ट्रेन का होगा संचालन।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावोस में टल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) 2025 में दुनिया के सामने भारत के विकास का नया विजन प्रस्तुत किया। उन्होंने ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मुलाकात कर भारतीय रेलवे के सुधार, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेड-इन-इंडिया उत्पादों पर चर्चा की।
मंत्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत को वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी राष्ट्र बनाना है। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में मेड-इन-इंडिया उत्पादों को लेकर उत्साह है और भारत वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि दावोस में WEF 2025 में भागीदारी, भारत के आर्थिक और सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वैश्विक अनुभव और तकनीक अपनाने का उदाहरण है। दावोस यात्रा से पहले वैष्णव ने स्विस फेडरल रेलवे (SBB) के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा और दक्षता बढ़ाने वाली तकनीकों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, उन्होंने स्विट्ज़रलैंड में स्टैडलर रेल के कोच निर्माण संयंत्र का दौरा किया।वर्ल्ड इकोनाॅमिक फोरम 2025 में भारत के छह राज्य – आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश ने भी भाग लिया। इन राज्यों ने अपनी विकास योजनाएं और निवेश के अवसर प्रस्तुत किए। अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि स्विस विशेषज्ञों के साथ हुई चर्चा से भारतीय रेलवे में सुरक्षा और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। -
जलगांव । महाराष्ट्र के जलगांव जिले में में परधाड़े स्टेशन के पास बुधवार शाम को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इस घटना में 20 लोगों का इलाज जलगांव सिविल अस्पताल में हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना में प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है। घटनास्थल पर रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और ग्रामीण मिलकर राहत और बचाव काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय दावोस दौरे पर हैं। वहां से उन्होंने मीडिया को बताया कि जलगांव में हुआ रेल हादसा बहुत ही दुखदायक है। मैंने जिलाधिकारी से बात की है और मौके पर मंत्री गिरीश महाजन पहुंचे हैं। मौके पर रेलवे, जिला प्रशासन आपस में समन्वय रखकर राहत और बचाव कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे और घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा।
जिले के अधिकारी भूषण अहिरे ने बताया कि बुधवार को करीब सवा पांच बजे लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से 40 यात्री ट्रेन से कूद गए। उसी समय पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री मुंबई से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में अब तक 16 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 20 घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इस रूट पर सेवा प्रभावित हो गई थी लेकिन अब रेलवे सेवा पूर्ववत हो गई है। पुष्पक एक्सप्रेस को भी मुंबई की ओर रवाना कर दिया गया है। -
लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है।
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने कहा, "मंगलवार शाम को किऊल जंक्शन पर उक्त ट्रेन रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद गए।" उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।चौधरी ने कहा, "धर्मेंद्र कुमार द्वारा ले जाए जा रहे बैग के भीतर से संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित विवाद हो सकता है।" -
महाकुंभ नगर. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने पत्नी एवं पुत्री के साथ संगम की पवित्र जलधारा में डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) बालाजी ने बताया कि मंत्री ने संगम घाट पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति का हाथ पकड़ कर स्नान करने में उनका सहयोग किया। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने स्नान के बाद मंत्रोच्चारण के बीच सपरिवार मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पूजा-अर्चना की। स्नान और पूजा अर्चना के बाद पूर्व राष्ट्रपति मेला क्षेत्र के सेक्टर-24 में नंदी सेवा संस्थान के शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। पीआरओ ने बताया कि मंत्री नंदी ने प्रख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास का भी संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मां गंगा की महिमा का गुणगान करते हुए विश्वास ने मंत्री नंदी के साथ पवित्र जलधारा में डुबकी लगाई।
-
अगरतला. पश्चिमी त्रिपुरा जिले में 12 करोड़ रुपये की कीमत की याबा गोलियों के साथ दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। जिले के सालबगान इलाके में असम राइफल्स के जवानों ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘सोमवार को अभियान के परिणामस्वरूप 60,000 याबा गोलियां बरामद हुईं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है।'' बरामद प्रतिबंधित पदार्थ और पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है। याबा गोली (टेबलेट) को मादक पदार्थ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें मेथाम्फेटामाइन और कैफीन होता है। -
प्रयागराज. अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने एक सादे और पारंपरिक समारोह में किया जाएगा। महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ मंगलवार को आए अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं।” इस विवाह से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह विवाह उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत के विवाह के बाद दूसरा सबसे सुर्खियों वाला विवाह होगा। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस विवाह के मेहमानों की सूची में एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स जैसे लोग शामिल हो सकते हैं। अदाणी के बेटे जीत (28) की दिवा से सगाई मार्च, 2023 में अहमदाबाद में एक निजी समारोह में हुई थी। सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इस शादी की वजह से मोटेरा स्टेडियम से अन्यत्र ले जाया गया। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद अदाणी ने कहा, “मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।” महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है। साथ ही यह समूह गोरखपुर के गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित आरती पुस्तिका की एक करोड़ प्रतियां भी वितरित कर रहा है। महाकुंभ के अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं।” उन्होंने कहा, “इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और कॉरपोरेट हाउस के लिए शोध का विषय हैं। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।” अदाणी समूह के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना भी की। उन्होंने गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर में माथा भी टेका।
-
नयी दिल्ली. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ‘स्क्रैमजेट कम्बस्टर' का सफलतापूर्वक जमीनी परीक्षण किया है, जिससे हाइपरसोनिक मिसाइलों में अभियानगत उपयोग के लिए इसकी क्षमता का पता चलता है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने लंबी अवधि की सुपरसोनिक दहन रैमजेट या स्क्रैमजेट संचालित हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी विकसित करने की पहल की है। इसने कहा कि डीआरडीएल ने हाल ही में इन प्रौद्योगिकियों को विकसित किया है और भारत में पहली बार 120 सेकंड के लिए अत्याधुनिक सक्रिय ‘कूल्ड स्क्रैमजेट कम्बस्टर' जमीनी परीक्षण का प्रदर्शन किया है। मंत्रालय ने कहा कि सफल जमीनी परीक्षण ‘‘अगली पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित करने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर'' है। हाइपरसोनिक मिसाइल उन्नत अस्त्रों की श्रेणी में आती हैं जो ध्वनि की गति से पांच गुना या 5,400 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलती हैं। इन उन्नत अस्त्रों में मौजूदा वायु रक्षा प्रणालियों से बचने और तेजी से तथा उच्च प्रभाव वाले हमले करने की क्षमता होती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्क्रैमजेट इंजन के सफल जमीनी के लिए डीआरडीओ और उद्योग जगत को बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्धि अगली पीढ़ी के हाइपरसोनिक अभियानों के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।" रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने भी डीआरडीएल टीम और संबंधित उद्योग को बधाई दी। -
प्रयागराज। महाकुंभ प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। मुख्यमंत्री ने इस पल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए आस्था और भारतीय संस्कृति की महिमा का उल्लेख किया।
सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “महाकुंभ 2025 के महासमागम में त्रिवेणी संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी का कल्याण करें।” स्नान के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों ने संगम पर पूजा-अर्चना की और प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया।महाकुंभ में कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी ने लिए कई बड़े फैसलेइससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी। बैठक के बाद सीएम योगी ने घोषणा की कि हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रदेश में 62 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) और 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे।बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति को फिर से नया रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा। साथ ही, निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई प्रोत्साहन योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।”सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “अब तक लखनऊ और गाजियाबाद के नगर निगमों के लिए बॉन्ड जारी किए गए हैं और इसके बहुत अच्छे नतीजे सामने आए हैं। यह नगर निगमों की ब्रांडिंग और विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और नई दृष्टि प्रदान करता है।”मुख्यमंत्री ने प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र को लखनऊ विकास क्षेत्र की तर्ज पर विकसित करने की भी योजना बनाई। इसके अलावा, सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही, काशी, चंदौली होते हुए गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे सोनभद्र को नेशनल हाईवे से जोड़ेगा। इन घोषणाओं से राज्य में निवेश, बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने की उम्मीद है। महाकुंभ 2025 भारतीय संस्कृति, एकता और समरसता का महापर्व है और मुख्यमंत्री के इस कदम ने आयोजन को और भी खास बना दिया। -
नई दिल्ली। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यालय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी उन लोगों के प्रति संवेदना है, जिन्होंने अपने परिवार वालों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।”पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”उत्तर कन्नड़ के यालापुरा में हुए सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें बहुमूल्य जिंदगियां खत्म हो गईं। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”उत्तर कन्नड़ जिले में फलों और सब्जियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम. नारायण ने बताया कि सब्जी बेचने जा रहे लोगों का ट्रक सावनूर से कुमता बाजार जा रहा था। सुबह करीब 5.30 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में बाईं तरफ चला गया और करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। - एल्लापुरा । तमिलनाडु और कर्नाटक काे जाेड़ने वाले सावनूर-हुबली मार्ग पर कर्नाटक घाटी के एल्लापुरा में आज बुधवार सुबह एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से नाै लोगों की मौत हो गई। अन्य दस लाेग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी पीड़ित फल विक्रेता थे जो सावनूर से फल बेचने के लिए जा रहे थे।घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई जब ट्रक चालक ने दूसरे वाहन को साइड देने की कोशिश की। इस प्रयास में ट्रक अनियंत्रित हो गया और करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान फैयाज जमखंडी (45), वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), अल्फाज जाफर मंडक्की (25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है। घायलों को तुरंत हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम. नारायण ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना को सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
-
नई दिल्ली। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के आज 10 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी, लोगों द्वारा संचालित पहल बन गई है और इसमें जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लैंगिक पूर्वाग्रहों पर काबू पाने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में सहायक रही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐतिहासिक रूप से कम बाल लिंगानुपात वाले जिलों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पीएम ने इस आंदोलन को जमीनी स्तर पर सफल बनाने वाले सभी हितधारकों की सराहना की।
एक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि“आज हम #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ अभियान के 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। पिछले एक दशक में यह एक परिवर्तनकारी, लोगों द्वारा संचालित पहल बन गई है और इसने सभी क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी को आकर्षित किया है।”अपने अगले पोस्ट में पीएम ने लिखा कि, “#बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ लैंगिक पूर्वाग्रहों पर काबू पाने में सहायक रहा है और साथ ही इसने यह सुनिश्चित करने के लिए सही माहौल बनाया है कि बालिकाओं को शिक्षा और अपने सपनों को हासिल करने के अवसरों तक पहुंच मिले।एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “लोगों और विभिन्न सामुदायिक सेवा संगठनों के समर्पित प्रयासों की बदौलत, #बेटीबचाओबेटीपढ़ाओ ने उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल किए हैं। ऐतिहासिक रूप से कम बाल लिंगानुपात वाले जिलों में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं और जागरूकता अभियानों ने लैंगिक समानता के महत्व की गहरी समझ पैदा की है।पीएम ने इस आंदोलन को जमीनी स्तर पर जीवंत बनाने वाले उन सभी हितधारकों की सराहना करते की और कहा, “आइए हम अपनी बेटियों के अधिकारों की रक्षा करना जारी रखें, उनकी शिक्षा सुनिश्चित करें और ऐसा समाज बनाएं जहां वे बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ सकें। साथ मिलकर, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आने वाले वर्ष भारत की बेटियों के लिए और भी अधिक प्रगति और अवसर लेकर आएं।” -
नई दिल्ली। 38 वें राष्ट्रीय खेल को लेकर उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने बडे़ स्तर पर तैयारियां की हैं। इस दौरान जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस से लेकर हेली एंबुलेंस तक की सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। खिलाड़ियों और मेहमानों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए 141 टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलर्ट मोड में रहेंगी। प्रदेश में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल हमारे राज्य के लिए गौरव का क्षण है। खिलाड़ियों और मेहमानों को उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा गया है।
स्वास्थ्य सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार के अनुसार-राज्य स्तर पर राज्य नोडल अधिकारी, उप नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जनपद स्तर पर जिला नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी और सह नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाए गए हैं। एंबुलेंस के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। महाराणा प्रताप स्टेडियम, रायपुर, देहरादून के धनवन्तरी ब्लॉक में 10 बेड का अस्पताल खिलाड़ियों के लिए संचालित किया जाएगा। इसी तरह, आईजीआईसीएस स्टेडियम, गोला पार हल्द्वानी में दो बेड अस्पताल संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त मात्रा में औषधियां, उपकरण क्रय किए जा रहे हैं।डाॅ टम्टा कुमाऊं और डाॅ नेगी गढ़वाल के नोडल अफसरस्वास्थ्य सचिव डाॅ आर राजेश कुमार के अनुसार-डॉ. तरूण टम्टा, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, नैनीताल को कुमाऊं मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। डाॅ. टम्टा ने स्पोर्ट्स मेडिसन में शिक्षा प्राप्त की है। निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गढ़वाल मंडल पौड़ी गढ़वाल के स्तर पर डाॅ केएस नेगी को गढ़वाल मंडल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अफसरों को स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।विभाग की तैयारियांप्राइमरी हैल्थ केयर, सेकेंड्री हैल्थ केयर व टर्रसियरी हैल्थ केयर के नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सेकेंड्री हैल्थ केयर, जो जिला चिकित्सालय है, उनमें चिकित्सा विशेषज्ञ जैसे-न्यूरो, कार्डिक, हैड इंजरी एवं स्पाइन इंजरी को उक्त अवधियों में ऑन-कॉल (24×7) रखे गए हैं।-प्रत्येक जिला चिकित्सालय में 03 ऑन कॉल (24×7) एंबुलेंस मय आवश्यक औषधि सहित तैनात है। खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने के स्थान के निकटतम चिकित्सा ईकाईयों में ऑन-कॉल (24×7) टीमें तैनात की गई हैं।प्रत्येक जनपद में सूचीबद्ध चिकित्सालयों की व्यवस्था की गई है:-प्रत्येक खेल व शिफ्ट में एक टीम बनाई गई है, जिसमें डॉक्टर-01, नर्सिंग स्टॉफ-02,फिजियोथेरेपिस्ट-02(महिला/पुरुष) व वार्ड ब्वाय-01 को टीम में रखा गया है और 01 टीम को स्टैंड बाय रखा गया है।-सभी खेल स्थलों में 01-एएलएस एंड 01-बीएलएस एंबुलेंस की तैनाती चिकित्सकीय दल के साथ की गई है। 01 बीएलएस एंबुलेंस को स्टैंड बाय रखा गया है।-प्रत्येक जिला चिकित्सालय में 03 ऑन-कॉल (24×7) एंबुलेंस मय आवश्यक औषधि सहित तैनात है। खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के रहने के स्थान के निकटतम चिकित्सा इकाईयों में ऑन-कॉल (24×7) टीमें तैनात की गई है।तैयारियों का लेखा-जोखा-150 डाॅक्टर, 300 नर्सिंग स्टॉफ, 25 फिजियोथेरेपिस्ट, 30 फार्मासिस्ट व 50 वार्ड ब्वाय तैनात किए गए हैं।-115 एंबुलेंस राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैनात रहेंगी। ये एंबुलेंस विभागीय और 108 सेवा की हैं।-5 बेड एम्स ऋषिकेश के ट्रामा विभाग में दिनांक 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक रिजर्व रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट की सुविधा हेली एंबुलेंस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।-50 चिकित्साधिकारियों को एम्स ऋषिकेश में कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। यह चिकित्साधिकारी समस्त जनपद के हैं। -
नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेगा प्रचार प्लान तैयार कर लिया है। अगले दस दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के तमाम दिग्गज नेता रैलियां और जनसभाएं करेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का प्रचार प्लान तैयारदिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। ऐसे में भाजपा दिल्ली चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्रचार प्लान बनाया है। अगले दस दिनों के दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी वरिष्ठ नेता दिल्ली में जन सभाएं और रैलियां करेंगे।चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिकाजानकारी के मुताबिक भाजपा चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। बड़े मंत्रियों को दो-दो विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तीन रैलियां करेंगे। वहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा 18 से अधिक रैलियां करेंगे। पूरे 70 विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए कार्यक्रम को खास तरह से बनाया गया है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगेयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 14 जनसभाएं करेंगे, भाजपा शासित और भी कई मुख्यमंत्रियों को इस लिस्ट में जोड़ा गया है। चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सिंह शेखावत भी प्रचार करते दिखेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों विनोद तावड़े, सुनील बंसल, तरुण चुघ और अरुण सिंह की भी तैनाती हुई है। पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ नेता भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संजीव बालियान, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया भी प्रचारकों की फेहरिस्त में शामिल हैं।बता दें कि भाजपा के विभिन्न वर्गों के साथ छोटी-छोटी बैठकें लगातार हो रही हैं। अभी तक दलित समाज संग बीजेपी नेताओं की करीब 4,500 छोटी बैठक हो चुकी हैं। वहीं, मुस्लिम समाज के साथ 1,700 और विभिन्न तबकों की महिलाओं के साथ 7,500 छोटी बैठकें हुई हैं। -
नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष अभियान समूह (एसओजी) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो ‘‘नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार'' है। शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत' के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘नक्सलवाद को एक और करारा झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत' के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया।'' एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में सोमवार देर रात और मंगलवार की सुबह हुई ताजा गोलीबारी में माओवादियों को मार गिराया गया।
-
मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक सात महीने पहले अवैध रूप से देश में घुसा था और उसने मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर उन पर चाकू से हमला करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को पड़ोसी ठाणे शहर से आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था, और सात महीने पहले दावकी नदी पार करके अवैध रूप से भारत में घुसा था। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी पश्चिम बंगाल में कुछ सप्ताह तक रहा और नौकरी की तलाश में मुंबई आने से पहले सिम कार्ड खरीदने के लिए उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल निवासी खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत था। अधिकारी ने कहा कि फकीर ने अपने लिए भी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
उन्होंने बताया कि मुंबई में आरोपी ने ऐसी जगहों पर काम करना चुना, जहां उसे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं थी और मजदूरों के एक ठेकेदार अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलाने में मदद की। उन्होंने बताया कि फकीर के सेलफोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि उसने बांग्लादेश में कई फोन कॉल किए थे और पड़ोसी देश में अपने परिवार को फोन करने के लिए उसने कुछ मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया था। सैफ अली खान (54) को 16 जनवरी को इमारत में 12 वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट के अंदर घुसपैठिए ने कई बार चाकू से हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। लीलावती अस्पताल में सैफ की सर्जरी की गई। बांद्रा में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों की जनता को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। 21 जनवरी 1972 को इन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मणिपुर के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई। हमें भारत के विकास में मणिपुर के लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। मणिपुर की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं।" त्रिपुरा के लोगों को राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि यह राज्य राष्ट्रीय प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा, "यह अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत के लिए भी जाना जाता है। त्रिपुरा विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।" मेघालय के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर का यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लोगों की मेहनती प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, "आने वाले समय में राज्य के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।
-
नयी दिल्ली. चालू रबी सत्र में अबतक गेहूं की बुवाई का रकबा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 1.38 प्रतिशत बढ़कर 320 लाख हेक्टेयर हो गया है। सोमवार को जारी कृषि मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। गेहूं की बुवाई का आखिरी चरण चल रहा है और फसल अप्रैल में कटाई के लिए तैयार हो जाएगी।
गेहूं मुख्य रबी (सर्दियों) फसल है। चना, मसूर, मक्का और सरसों रबी मौसम में उगाई जाने वाली अन्य फसलें हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की और रबी की बुवाई की प्रगति, मौसम की स्थिति और राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) के माध्यम से कीट निगरानी की समीक्षा की। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘कुल मिलाकर फसल कवरेज और फसल की स्थिति पिछले साल की तुलना में बेहतर है।'' मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू रबी मौसम में 20 जनवरी तक बुवाई का रकबा एक साल पहले के 315.63 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 320 लाख हेक्टेयर हो गया। दलहन का रकबा मामूली रूप से बढ़कर 141.69 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 139.29 लाख हेक्टेयर था। इस सत्र में अबतक चना 98.28 लाख हेक्टेयर और मसूर 17.43 लाख हेक्टेयर में बोया गया है। मोटे अनाज का रकबा एक साल पहले के 54.63 लाख हेक्टेयर के मुकाबले थोड़ा कम यानी 54.49 लाख हेक्टेयर रहा है। मक्का 22.90 लाख हेक्टेयर और ज्वार 22.90 लाख हेक्टेयर में बोया गया। तिलहन की बुवाई 20 जनवरी तक घटकर 97.62 लाख हेक्टेयर रह गई, जबकि एक साल पहले रकबा 101.80 लाख हेक्टेयर था। रैपसीड और सरसों 89.30 लाख हेक्टेयर और मूंगफली 3.65 लाख हेक्टेयर में बोई गई। इस सत्र में अबतक रबी फसलों के तहत कुल 640 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया गया है, जो एक साल पहले के 637.49 लाख हेक्टेयर से थोड़ा अधिक है। मंत्रालय ने कहा कि रबी टमाटर, प्याज और आलू की बुवाई चल रही है और इन फसलों के तहत अबतक का क्षेत्रफल एक साल पहले की अवधि की तुलना में अधिक है। वर्तमान में, बाजार में गेहूं, चावल, चना, सरसों और तिल की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक हैं। -
नयी दिल्ली. भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हुए 45 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5,000 से अधिक कलाकारों का एक समूह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुति देगा। अधिकारियों ने कहा कि 'जयति जय मम भारतम' शीर्षक वाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी द्वारा की गई है और इसे गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, “इस उल्लेखनीय प्रस्तुति में भारत की 45 से अधिक पारंपरिक और लोक नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे।” जिन नृत्य शैलियों को प्रदर्शित करने की योजना है उनमें झिझिया (बिहार), मयूर रास (उत्तर प्रदेश), डांगी (गुजरात), लंबाडी (तेलंगाना) और पुरुलिया चौ (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।
-
नयी दिल्ली. निर्वाचन आयोग अपनी स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर यहां अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रबंधन निकायों का एक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। आगामी 23-24 जनवरी को होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘वैश्विक चुनाव वर्ष 2024'' होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य समकालीन चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों और चुनावों के संभावित दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करना है। इसमें 13 देशों - भूटान, जॉर्जिया, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, आयरलैंड, मॉरीशस, फिलीपीन, रूस, ट्यूनीशिया और नेपाल के चुनाव प्रबंधन निकायों के लगभग 30 प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के मुख्य भाषण के साथ शुरू होगा और इसमें चुनाव प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर सत्र शामिल होंगे। भारत के गणतंत्र बनने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया था।
-
गोपेश्वर. श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने तेलंगाना में कतिपय ट्रस्टों द्वारा बदरीनाथ धाम तथा पंचकेदार मंदिर की प्रतिकृति के प्रस्तावित निर्माण की खबरों का संज्ञान लेते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने सोमवार को यहां एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने संबंधित ट्रस्टों को उनके पतों पर कानूनी नोटिस भेज दिए हैं। इस संबंध में प्रदेश के धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव को भी अवगत करा दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अनादिकाल से धार्मिक मान्यताओं, आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम उत्तराखंड में स्थित हैं, जहां देश से ही नहीं बल्कि विश्वभर के सनातन धर्मावलंबी पुण्य प्राप्ति हेतु यात्रा करते रहते हैं। नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न सनातन धर्मावलंबियों तथा सोशल मीडिया आदि स्त्रोतों से ज्ञात हुआ है कि तेलंगाना में प्रस्तावित मंदिर और गर्भगृह पूर्णतः श्री बदरीनाथ धाम के मंदिर तथा अन्य मंदिर पंचकेदार की प्रतिकृति के रूप में हैं तथा उनका प्रचार-प्रसार श्री बदरीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम तथा पंचकेदार के रूप में किया जा रहा है। नोटिस के अनुसार, धार्मिक मान्यताओं, भावनाओं और सनातन आस्थाओं को विरूपित कर इसके कार्यक्रमों को वास्तविक बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम के रूप में प्रस्तुत करना विधि एवं मान्यताओं के विरूद्ध है। संबंधित ट्रस्टों से दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है और ऐसा न करने पर उनके खिलाफ दीवानी और फौजदारी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
-
भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 24 जनवरी को खरगोन जिले के महेश्वर में होगी। यह बैठक होलकर राजवंश की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि स्वरूप होगी। यादव ने कहा, ‘‘लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। वह अपनी कर्तव्य परायणता, धर्मपरायणता, सुशासन और उदारता के लिए जानी जाती थीं। हम उनकी 300वीं जयंती वर्ष में 24 जनवरी को महेश्वर में मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं। अहिल्याबाई होलकर को समर्पित मंत्रिमंडल की इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।'' किलों के लिए प्रसिद्ध महेश्वर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। यह भोपाल से लगभग 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
-
मुंबई. युवाओं को सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह देने वाले इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर एन नारायण मूर्ति ने सोमवार को कहा कि कोई भी किसी व्यक्ति को लंबे घंटों तक काम करने के लिए नहीं कह सकता, लेकिन हर किसी को ‘आत्मनिरीक्षण' करना चाहिए और इसकी जरूरत को समझना चाहिए। नारायण मूर्ति ने कहा कि उन्होंने इन्फोसिस में अपने कार्यकाल के दौरान 40 साल तक प्रति सप्ताह 70 घंटे से अधिक काम किया है। मूर्ति ने कहा कि ये ऐसे मुद्दे हैं जिन पर आत्मनिरीक्षण की जरूरत है, न कि बहस की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि मैं सुबह साढ़े छह बजे कार्यालय पहुंचता था और रात साढ़े आठ बजे कार्यालय से निकलता था, यह एक तथ्य है। मैंने ऐसा किया है। इसलिए, कोई यह नहीं कह सकता कि नहीं, यह गलत है। आईएमसी में वार्षिक किलाचंद स्मृति व्याख्यान देने के बाद कार्य-जीवन संतुलन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "और मैं यह काम 40 साल से कर रहा हूं।" नारायण मूर्ति ने कहा कि जो सलाह उन्होंने दीं, उसपर लोगों को बहुत अधिक चर्चा या बहस करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय यह जरूरी है कि हर व्यक्ति खुद पर विचार करे, इसे समझे और फिर अपनी सोच के आधार पर एक निष्कर्ष पर पहुंचे। इसके बाद जो भी निर्णय वे लेना चाहें, ले सकते हैं। मूर्ति ने कहा, "हमें अपने प्रयासों और मेहनत को इस बात से जोड़कर देखना चाहिए कि हम समाज में बदलाव लाने में कितना योगदान दे रहे हैं। खासकर, एक गरीब बच्चे के दृष्टिकोण से हमें यह समझना चाहिए कि हमारी मेहनत उस बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद कर रही है या नहीं।" मूर्ति ने कहा, ‘‘यदि मैं कड़ी मेहनत करूंगा, यदि मैं समझदारी से काम करूंगा, यदि मैं अधिक राजस्व अर्जित करूंगा, यदि मैं अधिक कर चुकाऊंगा, तो वह बच्चा बेहतर स्थिति में होगा। - प्रयागराज । महाकुंभ 2025 देशभर के कारीगरों के लिए सुनहरा अवसर साबित हो रहा है। प्रयागराज के संगम पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 6000 वर्ग मीटर में फैली ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) की प्रभावशाली प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण कालीन, जरी-जरदोजी, फिरोजाबाद के कांच के खिलौने, वाराणसी के लकड़ी के खिलौने और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद हैं।इस बार बिजनेस 35 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीदप्रयागराज मंडल के संयुक्त उद्योग आयुक्त शरद टंडन ने कहा कि 2019 में कुंभ मेले ने 4.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया और इस बार बिजनेस 35 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।उद्यमियों को अपने प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद मुफ्त में बेचने का मौकाफ्लिपकार्ट ने भी महाकुंभ में एक स्टॉल लगाया है, जिससे उद्यमियों को अपने प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पाद मुफ्त में बेचने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के स्टॉल पर खरीदारों और आगंतुकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।फिरोजाबाद, कुशीनगर और काशी के शिल्प और जीआई उत्पादों का प्रदर्शनप्रदर्शनी में काशी (वाराणसी) के कारीगरों ने लकड़ी के खिलौने, बनारसी ब्रोकेड, मेटल रिपॉसे और मेटल कास्टिंग सहित उत्पाद प्रस्तुत किए हैं। इनमें वाराणसी की लाल मिर्च, बनारसी साड़ी, सुर्खा अमरूद, प्रतापगढ़ का आंवला, मिर्जापुर के पीतल के बर्तन और गोरखपुर की टेराकोटा वस्तुएं शामिल हैं।प्रदर्शनी में कुशीनगर के कालीन, फिरोजाबाद के कांच के खिलौने और बर्तन भी प्रमुख आकर्षण हैं। वहीं, बनारसी ठंडई, लाल पेड़ा, बनारसी तबला और दीवार पेंटिंग जैसी अनूठी कृतियों को वैश्विक ध्यान में लाने का प्रयास किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के 75 जीआई उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा हैइस बारे में डॉ. रजनीकांत ने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जीआई उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिनमें से 34 उत्पाद काशी क्षेत्र के ही हैं। आपको बता दें कि भौगोलिक संकेतक (Geographical Indication) का इस्तेमाल ऐसे उत्पादों के लिये किया जाता है, जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक मूल क्षेत्र होता है।महाकुंभ में रोजगार एवं नवाचार को बढ़ावायह ओडीओपी पहल हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। देखा जाये तो महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत कर रहा है बल्कि उद्यमियों के लिए एक विशाल मंच भी बन गया है। दुनिया भर से लोग कारीगरों के उत्पादों को देख रहे हैं, प्रशंसा कर रहे हैं और खरीद रहे हैं।








.jpeg)


















