- Home
- देश
- नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दुनिया भर के निवेशक उत्सुकता से भारत की ओर देख रहे हैं तथा घरेलू उद्योग को आगे आकर इस ‘‘सुनहरे अवसर’’ का लाभ उठाना चाहिए और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।‘विकसित भारत की ओर यात्रा’ विषय पर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के बजट-पश्चात सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है और वह ‘‘राष्ट्र प्रथम दृष्टिकोण’’ को ध्यान में रखते हुए सभी निर्णय लेगी।उन्होंने कहा कि भारत आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहा है और वह दिन दूर नहीं जब देश विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की यह उपलब्धि उनके तीसरे कार्यकाल में हासिल कर ली जाएगी।उन्होंने बजट में घोषित विभिन्न उपायों, खासकर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने वाले उपायों का जिक्र किया, जो रोजगार के करोड़ों अवसर उत्पन्न करता है।मोदी ने कहा, ‘‘आज पूरी दुनिया भारत और आपकी ओर देख रही है। सरकार की नीतियां, प्रतिबद्धता और निवेश वैश्विक विकास की नींव बन रहे हैं। दुनिया भर के निवेशक भारत आने को इच्छुक हैं। विश्व नेता भारत को लेकर सकारात्मक हैं। यह भारतीय उद्योग के लिए स्वर्णिम अवसर है और हमें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए।’’उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योग को 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहिए और साथ ही इसे उभरते क्षेत्रों में वैश्विक खिलाड़ी भी बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार की मंशा और प्रतिबद्धता स्पष्ट है। चाहे वह राष्ट्र प्रथम हो या 5000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना, आत्मनिर्भर भारत... विकसित भारत...हम पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं।’’
-
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने रिटर्न दाखिल करने वालों से कहा है कि वे खर्चों के लिए फर्जी दावे न करें और अपनी कमाई को कम कर नहीं दिखाएं। विभाग ने कहा कि बढ़ा-चढ़ाकर और फर्जी दावे करना दंडनीय अपराध है और इससे रिफंड जारी करने में देरी होती है।
सभी करदाताओं के लिए आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है, जिसके बाद खातों का ऑडिट नहीं किया जाएगा। आयकर विभाग और उसके प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार, 26 जुलाई तक पांच करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।आयकर विभाग ने हाल में बताया था कि करदाताओं से समय पर रिफंड पाने के लिए अपने रिटर्न सही ढंग से दाखिल करने चाहिए। विभाग ने कहा, ‘‘रिफंड के दावों की जांच सत्यापन के अधीन होती है, जिससे देरी हो सकती है। आईटीआर सही तरीके से दाखिल करने से रिफंड की प्रक्रिया में तेजी आती है। किए गए दावों में कोई भी विसंगति होने पर संशोधित रिटर्न के लिए अनुरोध किया जाएगा।’’ आयकर विभाग ने आईटीआर दाखिल करने वाले करदाताओं से गलत स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) राशि का दावा न करने, अपनी आय को कम न बताने या कटौती को बढ़ा-चढ़ाकर न बताने का आग्रह किया है। - चंडीगढ़: मोहाली में करीब 6 हजार करोड रुपये की ड्रग तस्करी के मामले में मोहाली की स्पेशल ईडी अदालत ने पूर्व डीएसपी जगदीश भोला समेत 17 आरोपियों को दोषी करार दिया है. जगदीश भोला समेत मनप्रीत, सुखराज सुखजीत सुख और मनिंदर को 10 साल की सजा सुनाई गई है. वहीं भोला की वाइफ गुरप्रीत कौर को 3 साल की सजा सुनाई गई है. इस मामले में सभी 17 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. इस फैसले के साथ ये ऐसा मामला बन गया, जिसमें ईडी के किसी केस में अब तक सबसे ज्यादा आरोपियों को सजा हुई है. इस मामले में कुल 23 आरोपी थे इनमें से चार की मौत हो चुकी है और दो आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है.क्या है भोला ड्रग्स केसदरअसल यह मामला पंजाब के एक पूर्व कुश्ती प्लेयर और डीएसपी जगदीश सिंह उर्फ भोला से जुड़ा हुआ था. पंजाब पुलिस में डीएसपी जगदीश सिंह उर्फ भोला बाद में ड्रग तस्कर बन गया था और एक बड़े ड्रग कार्टिल का सरगना था. अदालत में जगदीश सिंह उर्फ भोला को 10 साल की सजा सुनाई है बाकी आरोपियों को भी 3 से 10 साल की सजा अदालत ने सुनाई है. एनफोर्समेंट डायरेक्टेड ने पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज 8 एफआईआर पर साल 2013 में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस मामले में ईडी ने 95 करोड़ की चल अचल संपत्ति भी अटैच की थी.संघीय जांच एजेंसी ने 2015 में 24 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था, जिनमें से कुछ को भगोड़ा घोषित कर दिया गया या फिर जांच के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई.भोला और तारो के अलावा दोषी ठहराए गए अन्य आरोपियों में संदीप कौर, जगमिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, गुरुमीत कौर, सुखजीत सिंह सुक्खा, सुखराज सिंह, गुरदीप सिंह मनचंदा, अमरजीत कौर, देविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, सुभाष बजाज, सुनील बजाज, अंकुर बजाज, दलीप सिंह मान और मनप्रीत सिंह शामिल हैं. यह मामला पंजाब में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह से संबंधित है, जिसका 2013-14 के दौरान भंडाफोड़ हुआ था. ईडी ने पंजाब पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज मामले में भोला को जनवरी 2014 में गिरफ्तार किया था.
- ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने चोर होने के संदेह में कोलकाता के रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल शिंदे ने बताया कि पीड़ित का शव 24 जुलाई को ठाणे के दीवा इलाके में झाड़ियों में मिला था।उन्होंने कहा ‘‘पीड़ित की पहचान कोलकाता निवासी शौविक गौर श्रीमणि के तौर पर हुई है। पोस्ट मार्टम से पुष्टि हुई कि श्रीमणि कि मौत बेतहाशा पिटाई के कारण हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।’’पुलिस ने पाया कि पिछले बुधवार को सुबह करीब पांच बजे पीड़ित मुंब्रा में एक कार वॉशिंग सर्विस सेंटर के पास गया था जहां पहले से मौजूद चार लोगों ने चोर होने के शक में उसकी पिटाई शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों ने श्रीमणि को जबरदस्ती एक ऑटोरिक्शा में बैठाया और उसे फिर से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन्होंने उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया।पुलिस जांच दल ने विभिन्न सुरागों के आधार पर चारों आरोपियों का पता लगाया। उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान सुल्तान महमूद शेख, रितेश राजेंद्र प्रसाद राजभर, आकाश शरद भोईर (सभी की उम्र 28 साल) और जितेश भोईर (30) के रूप में की गई है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- झारखंड में रेल हादसा, 150 से अधिक घायलरांची। झारखंड से सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही मुंबई मेल ट्रेन रात में करीब साढ़े तीन बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए और इस हादसे में 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे दो लोगों की मौत की खबर भी है। फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है। इस हादसे के चलते रेल परिचालन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
-
नई दिल्ली। देश में अब तक लगभग 11 दशमलव सात-आठ करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों को नल से जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि इस महीने की 25 तारीख तक 19 दशमलव तीन-दो करोड़ ग्रामीण परिवारों में से देश के 5 दशमलव सात-नौ लाख गांवों में फैले लगभग 15 दशमलव शून्य-एक करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल की आपूर्ति है। श्री सोमन्ना ने यह भी कहा कि लगभग 2 दशमलव तीन-शून्य लाख गांवों में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत जलापूर्ती की सुविधा है।
-
नई दिल्ली। 1477 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्री आज सुबह 52 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से रवाना हुए। जत्थे में 1142 पुरुष, 254 महिलाएं, तीन बच्चे, 66 साधु और 12 साध्वियां (महिला साधु) शामिल थीं। इनमें से 377 तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप के लिए और 1100 पहलगाम बेस कैंप के लिए सुबह तीन बजकर 25 मिनट पर रवाना हुए, जहां से वे पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।
-
ठाणे. नवी मुंबई के खारघर इलाके में तीन नकाबपोशों ने एक दुकान में कई बार गोलीबारी की और 11 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण लूट लिए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात 10 बजे हुई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘काले कपड़े पहने तीन लोग ‘रिवॉल्वर' लेकर दुकान में घुसे। उन्होंने कर्मचारियों को धमकाया, उन पर हमला किया और 11.80 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए। उन्होंने तीन मिनट में चार से पांच बार गोलियां चलाईं। इस दौरान हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ।'' घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ लोग उनका पीछा करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत डकैती और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। -
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय आज से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन करेगा। यह पहल सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ के स्मरण में की जा रही है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय ने लोक अदालत या लोगों की अदालत को तेज और कम लागत वाली बताया। यह सुगम और कुशल न्याय करती है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत द्वारा किये जाने वाले फैसले अंतिम होते हैं। इन फैसलों के लिए उच्च अदालतों में अपील नहीं की जा सकती है। न्यायाधीश रॉय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सरल और जल्द न्याय देना है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चन्द्रचूड ने इस पहल सहित सर्वोच्च न्यायालय में लंबित पड़े मामलों को निपटाने के लिए हाल ही में विभिन्न उपाय किये हैं।
-
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी – एनटीए ने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -सीयूईटी (यूजी) 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 14 लाख 99 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए करायी गई थी। इन अभ्यर्थियों ने 283 केंद्रों और राज्यों में विभिन्न विषयों के संयोजन के लिए आवेदन किया था। इनमें से कुछ अन्य अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं। यह परीक्षा 15 मई से 29 मई के बीच भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थीं। एनटीए के अनुसार इन अभ्यर्थियों के परिणाम विश्वविद्यालयों के साथ साझा किये जाने की प्रक्रिया में है। अभ्यर्थियों को और जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहने को कहा गया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने केंद्र सरकार द्वारा कर्नाटक राज्य को कर के हस्तांतरण के बारे में विपक्ष और कर्नाटक सरकार द्वारा फैलाये जा रहे झूठ की कडी आलोचना की है। बेंगलुरु में आज पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री ने यू पी ए और एन डी ए सरकारों के कार्यकाल में कर्नाटक को किए गये आवंटनों की तुलना करते हुए आंकडे जारी किये। श्रीमती सीतारामन ने बताया कि वर्ष 2004 से 2014 के बीच कर्नाटक को केवल 81 हजार सात सौ 91 करोड रुपये प्राप्त हुए थे, जो एन डी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान 2014 से 2024 के बीच बढकर दो लाख 95 हजार आठ सौ 18 करोड रुपये हो गये। यू पी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान वार्षिक आवंटन भी आठ हजार एक सौ 79 करोड रुपये से बढकर इस वर्ष 45 हजार चार सौ 85 करोड रुपये हो गया है। इसके अतिरिक्त, यू पी ए सरकार के कार्यकाल के दौरान 60 हजार सात सौ 79 करोड रुपये का सहायता अनुदान एन डी ए सरकार के दौरान बढकर दो लाख 36 हजार नौ सौ 55 करोड रुपये हो गया है। कर्नाटक को बुनियादी ढाचे के लिए दस हजार 41 करोड रुपये, प्रधानमंत्री मित्र वस्त्र पार्क योजना के तहत दो सौ करोड रुपये और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के अंतर्गत छह हजार चार सौ 28 करोड रुपये प्राप्त हुए हैं। राज्य को इस रेल बजट में सबसे अधिक सात हजार पांच सौ 59 करोड रुपये भी प्राप्त हुए हैं। यह राशि यू पी ए सरकार के दस वर्ष के कार्यकाल में राज्य को प्राप्त कुल राशि से आठ सौ 35 करोड रुपये अधिक है। वित्त मंत्री ने बताया कि कर्नाटक में 31 रेल परियोजनाएं चल रही है, जिनके तहत 47 हजार 16 करोड रुपये की लागत से तीन हजार आठ सौ 40 किलोमीटर लम्बे रेलमार्ग का दोहरीकरण किया जा रहा है। श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा कि बेंगलुरु को प्रधानमंत्री आवास योजना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन, अनुसंधान और विकास ऋण योजनाओं, रोजगार सृजन प्रोत्साहनों आदि के माध्यम से केंद्रीय बजट से लाभ पहुंचा है।
कर्नाटक राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जो राज्य पिछले दो वर्षों से अधिक राजस्व अर्जित करने की बात कर रहा था वह अब राजस्व अर्जित नही कर पा रहा है। खुले बाजार से लिये गये ऋण की राशि चिंताजनक रूप से एक लाख करोड रुपये से अधिक हो गयी है। मुद्रास्पीति की दर, जो पिछले दो वर्ष से पांच दशमलव तीन नौ प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से कम थी वह अब पांच दशमलव चार प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत को पार कर छह दशमलव एक प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और दूध की कीमतों में बढोतरी, सपत्ति मूल्य, स्टाम्प ड्यूटी, वाहन पंजीकरण शुल्क वाहनों पर आजीवन कर बढाने से यह वृद्धि हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि राज्य में पूंजीगत खर्च घटा है जिसका असर रोजगार सृजन पर पडेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए दी गयी राशि में धांधली की गयी जिस कारण मंत्री को त्याग पत्र देना पडा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगडी है, जिससे निवेशक राज्य में आने से हतोत्साहित होंगे। -
नई दिल्ली। इस वर्ष यूनेस्को ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में 46वें विश्व विरासत समिति सत्र में विश्व विरासत सूची में 25 नए ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया। इसके अलावा समिति ने दो महत्वपूर्ण संशोधनों को भी औपचारिक रूप दिया है। इनमें आज जापान का सादो द्वीप सोने की खदानें, थाईलैंड का फु फ्राबाट ऐतिहासिक पार्क, दक्षिण अफ्रीका का मानवाधिकार, मुक्ति और सुलह के लिए नेल्सन मंडेला विरासत स्थल, इटली के वाया एपिया और चीन के पेइचिंग सेंट्रल एक्सिस सहित 13 नए स्थल शामिल किए गए हैं। 19 स्थलों को सांस्कृतिक विरासत स्थल के रूप में शामिल किए गए हैं, जबकि 4 स्थल प्राकृतिक श्रेणी और 2 मिश्रित श्रेणी में शामिल किए गए हैं। भारत के असम के मोइदाम्स को कल भारत के 43वें विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया। मोइदाम्स ने सबसे अधिक विश्व धरोहर संपत्तियों के मामले में देश को वैश्विक स्तर पर छठे स्थान पर पहुंचा दिया है
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ग्यारह बजे से मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से अपनी विचार साझा करेंगे। यह रेडियो के इस मासिक कार्यक्रम की एक सौ बारहवीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार पदभार ग्रहण करने के बाद मन की बात का यह दूसरा प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क, एआईआर न्यूज वेबसाइट और एआईआर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा। इसे आकाशवाणी के यू-ट्यूब, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय से सीधा प्रसारित किया जाएगा। हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद सभी क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण होगा।
- मंगलुरु । कर्नाटक के शिरडी घाट क्षेत्र में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर हुए भारी भूस्खलन के चलते सैकड़ों वाहन फंस गए। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को शिरडी घाटी इलाके में यत्तीनाहल्ला-सकलेशपुर क्षेत्र में भूस्खलन हो गया जिसके कारण मंगलूरु और बेंगलूरु की ओर जाने वाले वाहन दोनों तरफ फंस गए। उन्होंने बताया कि राज्य राजमार्ग विभाग के कर्मचारी मिट्टी और मलबा हटाने के काम में जुटे हैं तथा सड़क को जल्द साफ कर दिया जाएगा। उनके अनुसार इलाके में भारी वर्षा के कारण मलबे की सफाई में समय लग रहा है। अधिकारियों ने भूस्खलन के चलते हासन और दक्षिण कन्नड़ जिलों के परिवहन ‘ऑपरेटरों' और निजी वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी है।
- नयी दिल्ली/श्रीनगर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमकारी सेक्टर में शनिवार को पाकिस्तान की ‘बॉर्डर एक्शन टीम' (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि, इस दौरान छिड़ी मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक कैप्टन सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया।‘बैट' में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं।एक सूत्र ने कहा, ‘‘भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने आज सुबह कमकारी सेक्टर में ‘बॉर्डर एक्शन टीम' के हमले को नाकाम कर दिया।'' उसने कहा, ‘‘मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया।''सूत्रों ने बताया कि घंटों चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भाग गए। उन्होंने बताया कि तीन घुसपैठियों के समूह ने उत्तर कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास अग्रिम चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार, एक कैप्टन समेत चार घायल सैन्यकर्मियों को बेस अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों में से एक की हालत ‘‘गंभीर'' है।
- सुल्तानपुर,। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिव नगर रेलवे स्टेशन के एक युवक की शनिवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यह जानकारी दी। आरपीएफ के मुताबिक, मृतक की पहचान रंजीत सरोज (30) के रूप में हुई है, जो अलीगंज के कोटिया ककरहवा गांव का रहने वाला था। कोटिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोईद अहमद ने बताया कि रंजीत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और वह काफी दिनों से बीमार था। आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रंजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की टीम विधिक कार्रवाई कर रही है।
- श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से पांच बच्चों समेत एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी, दो महिलाएं और छह से 16 वर्ष की आयु के पांच बच्चे शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहे थे तभी उनका वाहन के डक्सुम में सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि परिवार के आठ सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
-
नयी दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार पिछले 10 साल में अपने निर्धारित रास्ते पर चलती रहेगी। उन्होंने बाजार को भरोसा दिलाया कि गठबंधन सरकार होने के कारण उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत के पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने को लेकर भी आशावादी रुख अपनाया। गोयल ने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह निश्चित रूप से एक मजबूत गठबंधन सरकार है। हमारे सभी सहयोगी हमारे साथ बहुत मजबूती से जुड़े हुए हैं। ...और आपको किसी भी अनिश्चितता या किसी अन्य बात की चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।” मंत्री ने कहा, “अगले पांच वर्षों के लिए यह एक मजबूत सरकार होगी, जो ‘राष्ट्र प्रथम' पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो राष्ट्रीय हितों के लिए काम करेगी और कभी भी हमारे सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की लड़ाई भी मजबूत रहेगी और आगे चलकर विश्व में भारत की स्थिति भी मजबूत होगी। गोयल ने कहा, “जहां तक इस सरकार की प्राथमिकताओं का सवाल है, मुझे लगता है कि यह एक ऐसी सरकार होगी जो पिछले 10 वर्षों में हमारे द्वारा तय किए गए रास्ते पर आगे बढ़ेगी। ...तो आप हमारी 10 साल की कहानी देखें और इस बजट को सभी के सामने किस दिशा में रखा गया है, इस पर नजर डालें।” उन्होंने कहा कि व्यक्ति बड़ा सोचता है, लेकिन जब तक उसके पास प्राप्त करने के लिए संपूर्ण लक्ष्य नहीं होते, तब तक वह परिवर्तनकारी परिणाम या बड़े परिणाम प्राप्त नहीं कर सकता। गोयल ने कहा, “मुझे खुशी है कि अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके भारत ने 3.5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था से पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का निर्णय लिया है।”
-
नयी दिल्ली,। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि गगनयान मिशन के लिए प्रशिक्षण ले रहे चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ सहयोगात्मक प्रयास के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाएगा। सिंह ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि नासा ने निजी संस्था एक्सिओम स्पेस की पहचान की है और इसरो ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए संयुक्त मिशन के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ अंतरिक्ष उड़ान समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने घोषणा की थी कि भारत और अमेरिका 2024 में एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को आईएसएस पर भेजने के लिए सहयोग कर रहे हैं। भारत के अंतरिक्ष यात्री चयन बोर्ड ने गगनयान मिशन के लिए भारतीय वायुसेना के परीक्षण पायलटों के समूह से चार अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया था। गगनयान मिशन अगले साल होने वाली भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान है। सिंह ने कहा, ‘‘सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में अंतरिक्ष उड़ान के बुनियादी मॉड्यूल पर प्रशिक्षण लिया है। वर्तमान में, अंतरिक्ष यात्री गगनयान मिशन के लिए बेंगलुरु में इसरो के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एटीएफ) में प्रशिक्षण ले रहे हैं।'' मंत्री ने कहा कि गगनयात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन सेमेस्टर में से दो पूरे हो चुके हैं जबकि स्वतंत्र प्रशिक्षण सिमुलेटर और ‘स्टैटिक मॉकअप सिमुलेटर' का निर्माण किया जा चुका है।
-
गढ़चिरौली,। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हत्या और सुरक्षा बलों पर हमले के लिए आरोपी और आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने शनिवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि रीना नरोटे उर्फ ललिता 'टेलर टीम' की कमांडर थी और वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पूरे गढ़चिरौली खंड में रसद की जिम्मेदारी संभालती थी। विज्ञप्ति में गया है कि गढ़चिरौली निवासी 36 वर्षीय महिला नक्सली पर हत्या तथा सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोप हैं। इसमें कहा गया कि महाराष्ट्र सरकार ने उसे पकड़ने के लिए आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि नरोटे को आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए केंद्र और राज्य की नीतियों के तहत 5.5 लाख रुपये मिलेंगे। file photo
- कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से को उत्तरी हिस्से से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक रेस्तरां है जो गांव के एक आम घर जैसा दिखता है और अपने ग्राहकों को अनोखे अंदाज में विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसता है। भोजन को रसोईघर से मेज तक किसी मनुष्य द्वारा नहीं बल्कि एक रोबोट द्वारा लाया जाता है तथा यह रोबोट चल और बोल भी सकता है। अनन्या नामक रोबोट अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति से धीरे से कहता है, "कृपया मुझे जाने दें। कृपया रास्ते में न खड़े हों और मुझे सेवा करने दें।" सफेद रंग से रंगा यह रोबोट लगभग पांच फुट लंबा है और इसका 'चेहरा' आयताकार है, जो सेंसर से चलने वाली डिजिटल स्क्रीन का भी काम करता है, जिससे रसोई कर्मचारियों को किसी विशेष मेज पर बैठे ग्राहकों द्वारा 'ऑर्डर' किए गए भोजन को लाने-ले जाने में मदद मिलती है। अनन्या में पहिए तो हैं, लेकिन हाथ नहीं हैं। इसमें चार 'शेल्फ' भी हैं, जिन पर खाना रखा जाता है। टेबल पर प्रतीक्षा कर रहा एक कर्मचारी ट्रे से खाना निकालता है और उसे ग्राहक को परोसता है। यह चलते-फिरते और बात करने वाले रोबोट को देखकर अचंभित ग्राहकों के लिए एक अद्भुत अनुभव होता है।मदर्स हट रेस्तरां के प्रबंधक शुभांकर मंडल ने कहा, "हमारे पास चार रोबोट हैं, जिनका नाम अनन्या है।ये रोबोट हर काम का ध्यान रखते हैं जिसमें घर की सफाई से लेकर खाना बनाने तक, 'कैश काउंटर' संभालने से लेकर 'रिसेप्शन डेस्क' पर मदद करने तक शामिल है। यह रेस्तरां कोलकाता से लगभग 120 किमी दूर नादिया जिले में कृष्णानगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 12 (पूर्व में एनएच 34) के पास स्थित है। कोलकाता से अपने परिवार के साथ आई 10 वर्षीय अलंकृति रॉय रोबोट को खाना लाते देख रोमांचित हो गई।मूल रूप से मस्कट में रहने वाली चौथी कक्षा की छात्रा ने कहा, "यह अद्भुत है। मैंने रोबोट के साथ सेल्फी भी ली है।"
-
हर मंगलवार को हनुमान चालीसा तथा शनिवार को सुंदरकांड का पाठ
रायपुर / बंदियों के मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान हेतु केन्द्रीय जेल रायपुर जेल प्रशासन द्वारा जेल में लगभग 60 मंदियों की रामायण मंडली बनाई गई है। मंडली द्वारा विभिन्न बैरको में प्रत्येक त्यौहारों के अवसर पर रामायण का पाठ तथा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा तथा प्रत्येक शनिवार को सुंदरकांड का पाठ कराया जा रहा है।
रामायण मंडली में मुख्य गायक आजीवन कारावास की सजायाफ़ता बंदी बोधन ने बताया गया कि यह जब भी पेरोल पर घर जाता है तो अपने गांव के रामायण मंडली में शामिल होता है तो उसके गांव बाले भी आश्चर्यचकित हो जाते है और कहते है कि, जेल एक जेल न रहकर सुधारगृह में परिवर्तित हो गया है। गांव वाले भी उससे बोलते है कि इतना अच्छा रामायण आप जेल में रहकर सीख लिये हो यह तो अद्भुत है। यह अपने गांव दियागढ़ थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ में भी यह रामायण मंडली का गठन किया है।
इसी प्रकार प्रतिदिन गीता सीखने वाले व रामायण के टीका करने वाले आजीवन कारावास की सजायाफ़ता चक्रधर पित्ता बंशीधर ने बताया कि कि आध्यात्म ही उसके जीवन का आधार है, यह परमात्मा को अपना सब कुछ सौप चुका है। प्रतिदिन सीखे गीता के श्लोको का पाठ एवं उसके अर्थ की चर्चा वह प्रतिदिन शान 07.30 से 08.30 बजे तक अपने बैरक में अपने साथी बंदियों के साथ करता है। यह उसके दिनचर्या में शामिल हो गया है तथा अन्य बंदियों को भी प्रेरित करता है। गांव जाने पर उसके गांव वाले उससे गीता, रामायण और पुराणों के बारे में चर्चा करते है तो उसके शुद्ध उच्चारण सुनकर कहते है कि जेल जैसी जगह में भी रहकर इतना ज्ञान लिये। मैं प्रतिदिन अपने साथी बदी दोणाचार्य,धरम, वासुदेत्र के साथ पाठ कर आनंदित रहता हूं तथा अपनी सजा अच्छे से काट रहा हूँ।
केन्द्रीय जेल रायपुर प्रशासन द्वारा मण्डली को हारमोनियम, केसियो, तबला ढोलक, मंजीरा तथा माईक सिस्टम प्रदाय किये गये है। इस प्रकार के प्रयास से बदी जेल में आध्यात्म से जुड़कर अपने समस्त जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए जीवन के प्रति सकारात्मक तथा अवसाद मुक्त हो रहे है तथा उनके व्यवहार में भी उल्लेखनीय बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन गीता परिवार के माध्यम से बंदियों को प्रतिदिन 01 घंटे गीता का ज्ञान तथा शुद्ध उच्चारण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वर्तमान में 21 कैदियों द्वारा गीता सीखकर कंठस्थरीकरण करते हुए गीता परिवार द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई है। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भाजपा द्वारा नियमित अंतराल पर आयोजित की जाने वाली ‘‘मुख्यमंत्री परिषद'' का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना, सर्वोत्तम शासन प्रथाओं का पालन करना और केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी पहल का क्रियान्वयन करना है। मोदी के अलावा, यहां दो दिवसीय बैठक के पहले दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत अन्य नेता शामिल हुए। मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी विचार-विमर्श में शामिल थे। यह बैठक केंद्रीय बजट प्रस्तुत किये जाने के बाद हो रही है, जिसमें विपक्ष ने सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली बैठक है। लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पार्टी ने लोकसभा में अपना बहुमत खो दिया। हालांकि, पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक में चर्चा के केंद्र में शासन संबंधी मुद्दे थे। ऐसी पिछली बैठक फरवरी में हुई थी।
- जम्मू,। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 1,700 से अधिक श्रद्धालु शनिवार तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 4.45 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले साल 4.5 लाख से अधिक भक्तों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए थे और आज श्रद्धालुओं की संख्या के इस आंकड़े के पार जाने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, श्रद्धालुओं का 30वां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच 63 वाहनों में तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 999 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है, जबकि 772 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर के) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे। कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा।
- नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कैंसर के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है कि कैंसर रोगियों के लिए किफायती और सुलभ उपचार उपलब्ध हो। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है, यह हर साल लगभग 2.5 प्रतिशत बढ़ रही है।’’उन्होंने कहा कि पुरुषों में मुंह के कैंसर और फेफड़ों के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि महिलाओं में स्तन कैंसर के मामलों की संख्या बढ़ रही है। नड्डा ने कहा कि हर साल कैंसर के 15.5 लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कैंसर के लिए 131 आवश्यक दवाओं की एक सूची है, जो अनुसूची 1 में हैं, जिनकी निगरानी की जाती है और जिनकी कीमत सरकार द्वारा तय की जाती है। ये आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं हैं।’’उन्होंने कहा कि इस मूल्य नियंत्रण के कारण रोगियों के कुल मिलाकर लगभग 294 करोड़ रुपये बचाए गए। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे 28 संयोजन हैं, जो इस सूची में नहीं हैं, लेकिन एनपीपीए (राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण) और सरकार ने उनके मूल्य निर्धारण को भी नियंत्रित किया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने कैंसर की दवाओं को किफायती बनाने की कोशिश की है।’’स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे पर एक अन्य पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए नड्डा ने कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों का विस्तार किया जा रहा है, ताकि अधिक डॉक्टर हो सकें। उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता और मात्रा में संतुलन होना चाहिए। हम जितनी तेजी से आगे बढ़ सकते हैं, आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन साथ ही, हम डॉक्टरों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहते हैं।’’नड्डा ने सदन को बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 में 387 से बढ़कर वर्तमान में 731 हो गई है, जबकि इसी अवधि के दौरान एमबीबीएस सीट की संख्या 51,348 से बढ़कर 1,12,112 हो गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्रों के लिए स्नातकोत्तर सीट की संख्या 2014 में 31,185 थी, जो बढ़कर वर्तमान में 72,627 हो गई है।



.jpg)
.jpg)






















