- Home
- देश
- रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने अपने माता-पिता को अपने बैंक खाते से पैसे देने से इनकार कर दिया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग 13 जनवरी को अपने कमरे में फंदे से लटकी पाई गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लड़की के भाई ने भदानीनगर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पिता और सौतेली मां ने पैसे देने से इनकार करने पर उसकी बहन की हत्या कर दी और उसके शव को फंदे से लटका दिया।
-
नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि संगठन एक ऐसे समाज का निर्माण करना चाहता है जहां लोग ‘‘धार्मिक सिद्धांतों'' के अनुसार रहें । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा द्वारा यहां आयोजित ‘राम मंदिर से राम राज्य तक' कार्यक्रम में कुमार ने कहा कि ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे'' का वादा पूरा हो गया है और इसके लिए विहिप की ‘‘लड़ाई'' पूरी हो गई है। विहिप प्रमुख ने कहा, ‘‘हम एक ऐसा समाज बनाने के लिए तत्पर हैं जहां लोग धार्मिक सिद्धांतों के अनुसार रहें।'' अयोध्या में होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर कुमार ने कहा, ‘‘मंदिर वहीं बनाएंगे'' का वादा पूरा हो गया है और इसके साथ ही मंदिर के लिए हमारी लड़ाई भी पूरी हो गई है।
-
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा, बल्कि राम नाम संकीर्तन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां कभी गोली नहीं चलेगी, बल्कि रामभक्तों को लड्डू के गोले मिलेंगे। उन्होंने 1990 में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा कारसेवकों पर गोली चलाने के आदेश के संदर्भ में यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अब अयोध्या में कोई पंचकोसी, 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा रोकने का साहस नहीं करेगा। यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को ‘हेरिटेज हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट' के प्रयास के तहत देश के 12 लाख हस्तशिल्पियों द्वारा श्रीरामलला के लिए तैयार विशिष्ट वस्त्र को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे जाने के मौक़े पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। यहां पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भारत में राम के बगैर कोई काम नहीं होता।”
-
महबूबाबाद (तेलंगाना) .ऑटोरिक्शा से यात्रा कर रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात महबूबाबाद मंडल के कंबालापल्ली गांव में ऑटोरिक्शा दूसरी दिशा से आ रही कार से टकरा गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने महबूबाबाद कस्बे के सरकारी क्षेत्रीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। महबूबाबाद टाउन पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर ए सुरेश के अनुसार, पीड़ित महबूबाबाद जिले के गुडूर मंडल के चिन्ना येल्लापुर गांव के निवासी थे। वे गुड़िया बाबू मंदिर के दर्शन के लिए नागार्जुन सागर के पास गुंडला सिंगाराम गांव की यात्रा पर निकले थे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों का महबूबाबाद क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
महबूबाबाद पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। -
अयोध्या (उप्र). श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की एक नयी मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है और 18 जनवरी को इसे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। राय ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में अपने नव्य भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है, उसे 18 जनवरी को गर्भ गृह में अपने आसन पर खड़ा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगा और लोग 23 जनवरी से फिर से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राय ने बताया, “ कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त वाराणसी के पुजारी श्रद्धेय गणेश्वर शास्त्री ने निर्धारित किया है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कर्मकांड की संपूर्ण विधि वाराणसी के ही लक्ष्मीकांत दीक्षित द्वारा कराई जाएगी।” उन्होंने बताया, “ पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू होकर 21 जनवरी तक चलेगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम आवश्यक गतिविधियां आयोजित होंगी।” उन्होंने कहा कि राम लला की मौजूदा मूर्ति जो 1950 से वहां है, को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा। राय ने ये भी बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी न्यायी उपस्थित रहेंगे। राय ने कहा, “ हमने मंदिर प्रांगण में आठ हजार कुर्सियां लगाई हैं, जहां विशिष्ट लोग बैठेंगे। देश भर में 22 जनवरी को लोग अपने-अपने मंदिरों में स्वच्छता और भजन, पूजन कीर्तन में हिस्सा लेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव देखा जा सकेगा।” उन्होंने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद लोग शंख बजाएं और प्रसाद वितरण करें। अधिक से अधिक लोगों तक प्रसाद पहुंचना चाहिए। हमारे आयोजन मंदिर केंद्रित होने चाहिए। सांयकाल में सूर्यास्त के बाद घर के बाहरी दरवाजे पर पांच दीपक प्रभु की प्रसन्नता के लिए अवश्य जलाएं।” उन्होंने बताया, “ जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है वो पत्थर की है। उसका वजन अनुमानित 150 से 200 किलो के बीच होगा। यह पांच वर्ष के बालक का स्वरूप है, जो खड़ी प्रतिमा के रूप में स्थापित की जानी है।” राय ने बताया कि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होती है उसको अनेक प्रकार से निवास कराया जाता है जिसे पूजा पद्धति में अधिवास कहते हैं। इसके तहत प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली प्रतिमा का जल में निवास, अन्न में निवास, फल में निवास, औषधि में निवास, घी में निवास, शैय्या निवास, सुगंध निवास समेत अनेक प्रकार के निवास कराए जाते हैं। यह बेहद कठिन प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि लगभग 150 से अधिक परंपराओं के संत धर्माचार्य, आदिवासी, गिरिवासी, समुद्रवासी, जनजातीय परंपराओं के संत महात्मा कार्यक्रम में आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भारत में जितने प्रकार की विधाएं हैं चाहे वो खेल हो, वैज्ञानिक हो, सैनिक हो, प्रशासन हो, पुलिस हो, राजदूत हो, न्यायपालिका हो, लेखक हो, साहित्यकार हो, कलाकार हो, चित्रकार हो, मूर्तिकार हो, उसके श्रेष्ठजन आमंत्रित किए गए हैं। मंदिर के निर्माण से जुड़े 500 से अधिक लोग जिन्हें इंजीनियर ग्रुप का नाम दिया गया है वो भी इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे। लगभग 150 संप्रदायों के संत समारोह में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि मानसरोवर, अमरनाथ, गंगोत्री, हरिद्वार, प्रयागराज का संगम, नर्मदा, गोदावरी, नासिक, गोकर्ण, अनेक स्थानों का जल आया है। राय ने बताया, “ हमारे समाज की सामान्य परंपरा भेंट देने की है, इसलिए दक्षिण नेपाल का वीरगंज, जो मिथिला से जुड़ा हुआ क्षेत्र है, से एक हजार टोकरी में भेंट आई है। इसमें अन्न, फल, वस्त्र, मेवे, सोना और चांदी भी है।” उन्होंने कहा, “इसी तरह सीतामढ़ी से जुड़े लोग भी आए हैं, जहां सीता माता का जन्म हुआ वहां से भी लोग भेंट लेकर आए हैं। यही नहीं, राम जी की ननिहाल छत्तीसगढ़ से भी लोग भेंट लाए हैं। एक साधु जोधपुर से अपनी गौशाला से घी लेकर आए हैं।
-
नयी दिल्ली. देश में पिछले नौ साल में 24.82 करोड़ लोग बहुआयामी यानी स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर के मामले में गरीबी से बाहर आये हैं। नीति आयोग ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि गरीबी में सबसे ज्यादा कमी उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में आई है। बहुआयामी गरीबी को स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर में सुधार के जरिये मापा जाता है।
नीति आयोग के परिचर्चा पत्र के अनुसार, देश में बहुआयामी गरीबी 2013-14 में 29.17 प्रतिशत थी जो 2022-23 में घटकर 11.28 प्रतिशत रही। इसके साथ इस अवधि के दौरान 24.82 करोड़ लोग इस श्रेणी से बाहर आये हैं। आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवनस्तर के मोर्चे पर स्थिति को मापती है। यह 12 सतत विकास लक्ष्यों से संबद्ध संकेतकों के माध्यम से दर्शाए जाते हैं। इनमें पोषण, बाल और किशोर मृत्यु दर, मातृत्व स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा के वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने का ईंधन, स्वच्छता, पीने का पानी, बिजली, आवास, संपत्ति और बैंक खाते शामिल हैं। नीति आयोग का राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) गरीबी दर में गिरावट का आकलन करने के लिए ‘अलकायर फोस्टर पद्धति' का उपयोग करता है। हालांकि, राष्ट्रीय एमपीआई में 12 संकेतक शामिल हैं जबकि वैश्विक एमपीआई में 10 संकेतक हैं। राज्य स्तर पर, उत्तर प्रदेश में 5.94 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले और इस मामले में यह सूची में शीर्ष पर है। इसके बाद बिहार में 3.77 करोड़ और मध्य प्रदेश में 2.30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले। इस अवधि के दौरान एमपीएस के सभी 12 संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नौ साल में 24.82 लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आयें। यानी हर साल 2.75 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकले। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘सरकार का लक्ष्य बहुआयामी गरीबी को एक प्रतिशत से नीचे लाना है और इस दिशा में सभी प्रयास किए जा रहे हैं।'' परिचर्चा पत्र में कहा गया है कि भारत गरीबी स्तर को इस साल एकल अंक में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें कहा गया है कि 2013-14 से 2022-23 की अवधि के दौरान बहुआयामी गरीबी में गिरावट की दर तेज रही है। सरकार के विभिन्न कदमों और योजनाओं से यह संभव हुआ है। परिचर्चा पत्र के अनुसार, भारत 2030 से काफी पहले सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) 1.2 (बहुआयामी गरीबी को कम-से-कम आधा करना) हासिल कर सकता है। - नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि त्रेता युग में राजा राम की कथा हो या आज की ‘राज-कथा', यह गरीब, वंचित और जनजातीय लोगों के कल्याण के बिना संभव ही नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार इसी सोच के साथ लगातार काम कर रही है और इसी का प्रतिफल है कि जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करने के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अपने संबोधन में मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के 10 साल गरीबों को समर्पित रहे। उन्होंने कहा, ‘‘त्रेता में राजा राम की कथा हो या आज की राज-कथा बिना गरीब, बिना वंचित, बिना वनवासी भाई-बहनों के कल्याण के संभव ही नहीं है। इसी सोच के साथ हम लगातार काम कर रहे हैं। हमने 10 साल गरीबों को समर्पित किए। गरीबों को 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाकर दिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘जिनको कभी किसी ने पूछा नहीं, उनको मोदी आज पूछता भी है और पूजता भी है।''प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई। इस दौरान लाभार्थियों ने रसोई गैस कनेक्शन, बिजली, पाइप से पानी और आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने संवाद के दौरान कहा, ‘‘हमारी सरकार का प्रयास है कि कोई भी उसकी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे।'' अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इन दिनों उन्होंने भी 11 दिन व्रत-अनुष्ठान का एक संकल्प किया हुआ है और इस दौरान वे श्री राम का ध्यान और स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप प्रभु राम का स्मरण करेंगे तो माता शबरी की याद आना बहुत स्वाभाविक है। श्रीराम की कथा माता शबरी के बिना संभव ही नहीं है। अयोध्या से जब राम निकले थे तब तो वह राजकुमार थे। लेकिन राजकुमार राम, मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में हमारे सामने आए क्योंकि माता शबरी हो, केवट हो, निषाद राज हो... न जाने कौन-कौन से लोग... जिनके सानिध्य ने राजकुमार राम को प्रभु राम बना दिया।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं अति पिछड़े जनजातीय लोगों तक पहुंचें, यही पीएम-जनमन महाअभियान का उद्देश्य है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार पूरी ताकत लगा रही है कि हमारे अति पिछड़े जनजातीय भाई-बहनों तक सरकार की हर योजना जल्द से जल्द पहुंचे। मेरा कोई अति पिछड़ा भाई-बहन अब सरकार की योजना के लाभ से छूटेगा नहीं।'' उन्होंने कहा कि सिर्फ दो महीने में ही पीएम-जनमन अभियान ने वह लक्ष्य हासिल करने शुरू कर दिए हैं जो पहले कभी कोई नहीं कर सका। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय की भावी पीढ़ियों को अब किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों पर ही चलती रहती थी और असली लाभार्थियों को पता ही नहीं चलता था। जिनको पता चल भी जाता था तो उनको कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब पीएम-जनमन महाअभियान में हमारी सरकार ने ऐसे सभी नियम बदल दिए हैं, जिससे आपको परेशानी होती हो।'' पिछले वर्ष 15 नवंबर को पीएम-जनमन की शुरूआत समाज के सबसे कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए की गई थी। पीएम-जनमन का बजट लगभग 24,000 करोड़ रुपये का है और इसमें नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण पहलों को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य सबसे कमजोर जनजातीय समूहों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इनमें सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सडक और संचार जैसी सुविधा तथा टिकाऊ आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना शामिल है।
- जींद (हरियाणा) .राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का उल्लेख करते हुए रविवार को यहां कहा कि वर्षों का सपना अब पूरा होने जा रहा है। भागवत ने यहां तीन दिवसीय प्रवास के समापन पर अपने संबोधन में कहा,‘‘ अयोध्या में गुलामी का प्रतीक ढहाया गया लेकिन वहां किसी भी अन्य मस्जिद को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। कार सेवकों ने कहीं दंगा नहीं किया।'' अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘ मंदिर बनने का आनंद है। लेकिन अभी और बहुत काम करना है और यह भी ध्यान रखना है कि जिस तपस्या के चलते यह सपना पूरा हो रहा है वह आगे भी जारी रहे, ताकि गंतव्य की प्राप्ति हो।'' भागवत ने समाज को संगठित करने के लिए अधिक तेजी से कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि जब संपूर्ण राष्ट्र एकजुट होकर मजबूती के साथ खड़ा होगा तो वह दुनिया का सारा अमंगल हरण कर फिर ‘विश्व गुरू' बन जाएगा। भागवत ने कहा कि दुनिया की ज्यादातर संस्कृतियां समय के साथ मिट गईं लेकिन हिंदू संस्कृति हर प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करके भी अपना अस्तित्व बनाये रखने में सफल रही है। उन्होंने कहा, इतनी सारी भाषाएं, देवी- देवता, विविध पंथ होने के बावजूद भी उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक भारत का हर व्यक्ति यह मानता है कि हमें इस तरह से जीना है कि उसे देख कर दुनिया जीना सीखे।
- रांची. झारखंड के कोडरमा जिले में एक 'गिद्ध भोजनालय' स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य गिद्धों का संरक्षण करना है जिनकी संख्या मवेशियों में दवाओं के व्यापक उपयोग के कारण तेजी से कम हो रही है। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 'गिद्ध भोजनालय' कोडरमा जिले में स्थापित किया गया है और गौशालाओं एवं नगर पालिकाओं के लिए डाइक्लोफेनाक मुक्त मवेशियों के शव प्रदान करने के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार होने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। गौशालाओं और नगर पालिकाओं से मिलने वाले मवेशियों के शव एक सीमांकित स्थल 'गिद्ध भोजनालय' में गिद्धों के लिए डाले जाएंगे। कोडरमा प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सूरज कुमार सिंह ने बताया कि कोडरमा 'गिद्ध भोजनालय' की स्थापना तिलैया नगर परिषद अंतर्गत गुमो में एक हेक्टेयर भूमि पर की गई है क्योंकि इसे पक्षियों के लिए भोजन स्थल माना जाता है। उन्होंने बताया कि इसका विस्तार करने और चंदवारा खंड में ऐसा एक और 'गिद्ध भोजनालय' खोलने की योजना है। गिद्धों का संरक्षण जरूरी है क्योंकि ये पक्षी मृत जानवरों को खाते हैं और इस तरह से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोडरमा में गिद्ध भोजनालय स्थापित किया गया है और गिद्धों को शव डालने के लिए गौशालाओं और नगर पालिकाओं के लिए एक प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है। मृत मवेशियों को गौशालाओं और नगर पालिका क्षेत्रों से लाया जाएगा, लेकिन इससे पहले, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि मृत मवेशी का शव डाइक्लोफेनाक या अन्य हानिकारक तत्वों से मुक्त है। प्रोटोकॉल तैयार होते ही 'गिद्ध भोजनालय' शुरू हो जाएगा।'' सिंह ने कहा, "गिद्ध भोजनालय राज्य में गिद्धों की घटती संख्या को बढ़ाने का एक प्रयास है। 'गिद्ध भोजनालय' स्थल पर बांस की बाड़ लगाई गई है ताकि कुत्ते या सियार जैसे अन्य जानवर प्रवेश न करें और शवों को न खाएं।'' विशेषज्ञों ने बताया कि झारखंड में पहले गिद्ध बहुतायत में पाए जाते थे, लेकिन प्रतिबंधित डाइक्लोफेनाक के प्रचलित उपयोग के कारण कोडरमा और हज़ारीबाग जिलों के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य से यह पक्षी लगभग गायब हो गया है। डाइक्लोफेनाक का इस्तेमाल पशुओं में दर्द निवारक दवा के तौर पर होता है।
- नयी दिल्ली. मलेरिया का पता लगाने के लिए रैपिड टेस्ट किट, फसल को नष्ट होने से रोकने के लिए ‘एंटी-हेल गन' और कम लागत वाली भूस्खलन निगरानी एवं प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली उच्च शिक्षा संस्थानों के 120 नवाचारों में से हैं, जिन्हें आईआईटी हैदराबाद में दूसरे राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास मेले ‘इनवेंटिव' में प्रदर्शित किया जाएगा। उन्नीस से बीस जनवरी तक आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। मेला ‘इन्वेंटिव-2024' में विभिन्न संस्थानों की विस्तारित भागीदारी देखी जाएगी। 23 आईआईटी के अलावा, एनआईटी, आईआईएसईआर, आईआईआईटी, आईआईएससी बैंगलोर जैसे प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान और देश के शीर्ष 50 एनआईआरएफ-रैंक वाले इंजीनियरिंग संस्थान अपना अनुकरणीय कार्य प्रस्तुत करेंगे। ‘इन्वेंटिव-2024' आयोजन समिति के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर से भाग लेने वाले 53 प्रौद्योगिकी संस्थानों के शीर्ष 120 नवाचारों को शामिल किया जाएगा।
- भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार ने कहा कि वर्ष 2028 में उज्जैन कुंभ मेले में लगभग 12 करोड़ लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है, जिसके मद्देनजर क्षिप्रा नदी की सफाई और अपशिष्ट जल के प्रवाह को रोकने के लिए ‘स्टॉप डैम' (छोटे बांध) के निर्माण जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उज्जैन में रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मेला आयोजन के मद्देनजर निर्देश दिए गए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु वर्ष 2028 कुंभ मेले में हिस्सा लेंगे। कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है।यादव ने अधिकारियों को क्षिप्रा नदी में अपशिष्ट प्रवाह को रोकने के लिए पड़ोसी शहर इंदौर और देवास में विभिन्न स्थानों पर छोटे बांध बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि नदी को प्रदूषण मुक्त बनाया जाए और इसका पानी 2028 से पहले पीने योग्य हो जाए।
- लखनऊ।.मशहूर शायर मुनव्वर राना का रविवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे।राना की बेटी सोमैया राना ने बताया कि उनके पिता का रविवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वह पिछले काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि राना को सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।सोमैया ने बताया कि उनके परिवार में उनकी मां, चार बहनें और एक भाई हैं। हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राना की नज्म ‘मां' का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान है।
-
इंफ़ाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की जिसके जरिये पार्टी का प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद ्रबिंदु में लाए जाए। इंफाल के बोथल से बस के जरिये यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाली जा रही है क्योंकि देशवासी भारी अन्याय का सामना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे भविष्य का दृष्टिकोण पेश करना है जो सद्भावना, समान भागीदारी और भाईचारे से भरा हो। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यात्रा शुरू करने से पहले खोंगजोम युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। राहुल गांधी ने कहा, "2004 से राजनीति में हूं। पहली बार हिंदुस्तान के एक प्रदेश गया हूं जहां पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जिसे आप मणिपुर कहते थे, वो अब रहा ही नहीं।" उन्होंने दावा किया, "देश के प्रधानमंत्री आज तक यहां लोगों के आंसू पोंछने, हाथ पकडऩे नहीं आए। कांग्रेस की यात्रा शुरू करने के लिए राज्य का चुनाव किए जाने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "सवाल उठा था कि यात्रा शुरू कहां से होनी चाहिए? मैंने साफ कहा कि यह यात्रा मणिपुर से ही शुरू होनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को हरी झंडी दिखाने से पहले उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने न्याय यात्रा के जरिये ऊंची उड़ान का हौसला बनाया है। खरगे ने कहा कि राहुल गांधी चार सिद्धांतों न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के लिए लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस यात्रा के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के अपने सहयोगी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है और उसे उम्मीद है कि विभिन्न राज्यों में इस गठबंधन से जुड़े दलों के प्रमुख नेता यात्रा का हिस्सा बनेंगे। कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही यह यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी । ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान लगभग 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। यात्रा ज्यादातर बस से होगी, लेकिन कहीं-कहीं पदयात्रा भी होगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सात सितंबर 2022 से 30 जनवरी 2023 तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा' निकाली थी। उनकी 136 दिन की इस पदयात्रा में 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों के 75 जिलों और 76 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 4,081 किलोमीटर की दूरी तय की गई थी।
-
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने रविवार को मध्य दिल्ली के करोल बाग स्थित गुरु रविदास मंदिर में पार्टी की ओर से आयोजित ‘स्वच्छ तीर्थ' अभियान में हिस्सा लिया। नड्डा ने कहा कि भाजपा ने मकर संक्रांति से लेकर 22 जनवरी (अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक) तक पूरे देश में मंदिरों की साफ-सफाई का अभियान चलाने का फैसला किया है। दिल्ली के रविदास मंदिर में अभियान की शुरुआत करने के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भाजपा ने मकर संक्रांति तक देशभर में कई मंदिरों और पवित्र परिसरों में सफाई अभियान चलाने का फैसला किया है और हम (पार्टी नेता और कार्यकर्ता) इसमें श्रमदान करेंगे।'' उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान में शामिल हुआ और नयी दिल्ली स्थित करोल बाग के ऐतिहासिक रविदास मंदिर में श्रमदान किया।'' नड्डा ने कहा, ‘‘इस पावन स्थल पर आकर गुरु रविदास जी के समाज कल्याण को समर्पित प्रेरक जीवन और संदेशों को आत्मार्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कर धन्य अनुभूत कर रहा हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान के अंतर्गत हम सभी 14 से 22 जनवरी तक विभिन्न मंदिरों में श्रमदान कर रहे हैं, भजन-कीर्तन में शामिल हो रहे हैं और 22 जनवरी को अपने घरों में ‘श्रीराम ज्योति' प्रज्जवलित कर प्रभु श्रीराम की अराधना में संलग्न होंगे।
-
चेन्नई/दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पोंगल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' की राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करता है और यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् में भी देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन के राष्ट्रीय राजधानी स्थित आवास पर आयोजित पोंगल समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के हर घर में उत्सव का उत्साह देखा जा रहा और सभी लोगों के जीवन में खुशी, समृद्धि और संतुष्टि की कामना की। प्रधानमंत्री ने ‘कोलम' (रंगोली) के साथ भारत की विविधता की समानता बताते हुए कहा कि जब देश का हर कोना एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ता है, तो देश की ताकत एक नए रूप में दिखाई देती है। मोदी ने कहा, ‘‘पोंगल का त्योहार एक भारत श्रेष्ठ भारत की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है।'' उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् द्वारा शुरू की गई परंपरा में यही भावना देखी गई, जिसमें बड़ी संख्या में तमिल समुदाय के लोगों की उत्साही भागीदारी दर्ज की गई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एकता की यही भावना 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिये सबसे बड़ी ताकत है। मैंने लाल किले से जिस पंच प्रण का आह्वान किया था, उसका मुख्य तत्व देश की एकता को ऊर्जा देना और एकता को मजबूत करना है।'' प्रधानमंत्री ने संत कवि तिरुवल्लूर का उद्धृत करते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षित नागरिकों, ईमानदार कारोबारियों और अच्छी फसल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पोंगल के दौरान नयी फसल को भगवान को समर्पित किया जाता है और इस उत्सव के केंद्र में ‘अन्नदाता किसान' होते हैं। उन्होंने भारत के हर त्योहार के गांव, फसल और किसान से संबंध को रेखांकित किया।
मोटे अनाज और तमिल परंपराओं के बीच संबंध पर आधारित अपने एक भाषण को याद करते हुए, उन्होंने खुशी व्यक्त की कि ‘सुपरफूड श्री अन्न' (मोटे अनाज) के बारे में एक ‘नई जागरूकता' आई है और कई युवाओं ने मोटे अनाज पर स्टार्टअप उद्यम शुरू किया है। मोदी ने बताया कि मोटे अनाज की खेती करने वाले तीन करोड़ से अधिक किसान इसे (मोटे अनाज को)प्रोत्साहन देने से सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने पोंगल के अवसर पर राष्ट्र की एकता को मजबूत करने के संकल्प के लिए ‘खुद को नए सिरे से समर्पित करने' के आह्वान के साथ अपने संबोधन का समापन किया। -
अहमदाबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तरायण पर्व के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और यहां अपने समर्थकों के साथ पतंग उड़ाई। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य में धार्मिक स्थलों की सफाई के एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान की शुरुआत की। उन्होंने इस अभियान के तहत गांधीनगर के पास एक मंदिर के परिसर की सफाई की। नेताओं और अन्य प्रमुख हस्तियों ने अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ पतंग उड़ाकर उत्तरायण त्योहार मनाया। शाह ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने वेजलपुर में पतंग उड़ाई। वह अहमदाबाद और गांधीनगर के दो विधानसभा क्षेत्रों में भी उत्तरायण समारोहों में हिस्सा लेंगे। शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘उत्तरायण के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।'' मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का शुभ कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा जिसे लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देशवासियों से देश के सभी छोटे-बड़े पूजा स्थलों को स्वच्छ बनाने का अभियान चलाने का आह्वान किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार हमें गुजरात के सभी धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा बनाना चाहिए। राज्य में 14 से 22 जनवरी तक सार्वजनिक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।'' पटेल ने कहा कि मकर संक्रांति पर उन्हें गांधीनगर के पास धोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर के सफाई अभियान में भाग लेने का अवसर मिला।
-
बिजनौर (उप्र) . जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जमीन के लालच में पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां की कुल्हाड़ी से वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी बेटे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम थाना नगीना देहात के गांव अजुपुरा रानी में घर के अंदर धारदार हथियार से वार कर फिरोजा (63) की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में, मृतका के बेटे आरोपी दानिश और उसकी पत्नी आरोपी उजमा ने हत्या का अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया, आरोपी ‘‘फिरोजा अपने नाम की 25 बीघा जमीन अपनी बेटियों को देना चाह रही थी, इसलिए जमीन के लालच में आरोपी दानिश और आरोपी उजमा ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर फिरोजा की हत्या कर दी।'' पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।एएसपी ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। -
गंगटोक. सिक्किम के नामची जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब वाहन में सवार लोग शुक्रवार रात को यांगांग शहर से नीया गांव की ओर जा रहे थे। अधिकारी के मुताबिक, ''नीया गांव के पास जीरो दारा इलाके में वाहन सड़क से फिसलकर एक खाई में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे। उनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी, जो यांगंग के स्थानीय निवासी थे। जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका उपचार एसटीएनएम अस्पताल में किया जा रहा है।'' अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान लकपा शेरपा (45), सोनम शेरपा (50) और पाल्डेन शेरपा (16) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
-
*आई.टी.आई उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी ले सकते हैं कैम्प में भाग*
रायपुर / शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सड्डू, विधानसभा रोड में 15 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक जिंदल इस्पात मंदिर हसौद रायपुर, डाइकिन ए.सी. रायपुर, वोल्टस् ए.सी. रायपुर, टाटा लार्डस ए.सी. रायपुर, कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन खोरपा रायपुर, रजत एक्यूपमेन्ट भनपुरी रायपुर आदि प्रतिष्ठान उक्त तिथि को उपस्थित रहेगें।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू के प्राचार्य ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहित करना है। इस प्लेसमेंट कैम्प में जिले के आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते है। इच्छुक उम्मीदवार समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में संस्था में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आई टी आई सड्डु, रायपुर मे कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।
- नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने अभी तक देश में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एचपीवी टीकाकरण शुरू करने पर निर्णय नहीं लिया है। टीकाकरण अभियान संबंधी मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए मंत्रालय ने कहा कि वह देश में सर्वाइकल कैंसर के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और राज्यों और विभिन्न स्वास्थ्य विभागों के साथ नियमित संपर्क में है। सर्वाइकल कैसर महिलाओं को गर्भाशय में होता है। इसने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में अटकलें लगाई गई हैं कि सरकार 9-14 आयु वर्ग की लड़कियों के लिए 2024 की दूसरी तिमाही में ‘ह्यूमैन पैपिलोमावायरस' (एचपीवी) टीकाकरण अभियान शुरू करेगी, जो ‘‘सच नहीं'' हैं। जून 2022 में, टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने 9-14 आयु वर्ग की किशोरियों के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एचपीवी टीके की एक खुराक देने की सिफारिश की थी।
- सुलतानपुर . कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सिलबट्टे से कुचलकर और चाकू गोदकर कथित तौर पर अपनी चाची की हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पीड़िता के पति अल्ताफ ने इस घटना के संबंध में अपने भतीजे आरोपी आरिफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अल्ताफ की पत्नी सुफीना बानो (30) शुक्रवार दोपहर घर में अकेली थी और अल्ताफ किसी काम से बाहर गया था तभी पीड़िता पर चाकू से हमला कर और घर में रखे सिलबट्टे से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। उसने बताया कि अल्ताफ जब घर लौटा तो उसने सुफीना को खून से लथपथ पाया और उसकी मौत हो चुकी थी।अल्ताफ ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के प्रति आरोपी आरिफ की नीयत ठीक नहीं थी और जब अल्ताफ घर लौटा तो उसका आरोपी भतीजा चाकू लेकर घर से बाहर भाग रहा था। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि कादीपुर क्षेत्र में सफीना बानो की शुक्रवार को हत्या कर दी गई और मृतका के पति की शिकायत के आधार पर आरोपी आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
-
बीड . महाराष्ट्र के बीड जिले में एक ट्रक और चारपहिया वाहन की टक्कर होने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर बीड तालुका के ससेवाड़ी गांव में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चारपहिया वाहन जिले के मांजरसुम्भा के रास्ते पटोदा जा रहा था, तभी पाइप लेकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चारपहिया वाहन ट्रक में अटक गया और कुछ दूरी तक घिसटता चला गया।'' अधिकारी ने बताया कि चारपहिया वाहन में सवार तीन लोगों और ट्रक चालक गहिनीनाथ गरजे (31) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक के अलावा अन्य मृतकों की पहचान प्रह्लाद घरत (63) उसके बेटे नितिन (41) और विनोद सनप (40) के रूप में की गई है।
-
हजारीबाग. झारखंड की पारंपरिक सोहराई और खोवर कला के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जस्टिन इमाम का शनिवार को यहां निधन हो गया। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बुलु इमाम के बड़े बेटे जस्टिन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 49 वर्षीय जस्टिन का हजारीबाग में उनके दीपुगढ़ा आवास पर शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजे निधन हो गया। शोक संतप्त पिता ने कहा कि उनके बड़े बेटे का अंतिम संस्कार हजारीबाग कब्रिस्तान में हुआ।
जस्टिन ने सोहराई कला को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।बुलु ने कहा, ‘‘जस्टिन के प्रयासों के कारण ही सोहराई और खोवर चित्रकला को नये संसद भवन की दीवारों में जगह मिली।'' जस्टिन ने आदिवासी कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। - नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के व्यापारी अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले भगवान राम और मंदिर की प्रतिकृतियों वाले भगवा झंडों और पोस्टरों की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। ‘फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि जैसे-जैसे अयोध्या 22 जनवरी के भव्य समारोहों के लिए तैयार हो रही है, 40,000 कर्मचारी और प्रिंटिंग प्रेस यहां भक्तों की मांग पूरी करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं। यादव ने कहा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को 'दीपावली' के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीये, ‘श्रीराम ज्योति' जलाने की अपील की है, तो हमें इस आयोजन से संबंधित धार्मिक वस्तुओं की मांग में वृद्धि की उम्मीद थी। इसलिए, हमने तदनुसार अपनी तैयारी शुरू कर दी।'' उन्होंने यह भी कहा कि 15 जनवरी की शाम से बाजार सज जाएंगे और एक जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें लगभग 700 व्यापारियों के भाग लेने की उम्मीद है। जैसे-जैसे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, दिल्ली के सभी क्षेत्रों से भगवा झंडों की मांग बढ़ रही है तथा कार्यक्रम नियोजक और धार्मिक संस्थान बड़े पैमाने पर ऑर्डर दे रहे हैं। मालवीय नगर के एक दुकानदार अजय ने कहा कि कई धार्मिक संगठन और मंदिर प्रबंधन अधिकारी भीड़ के बीच वितरित करने के लिए इन भगवा झंडों को थोक में खरीद रहे हैं। अजय ने कहा, ‘‘लोग सिर्फ झंडे, टोपी या पोस्टर के लिए ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि वे अपनी बाइक, कार और ऑटो को सजाने वाली वस्तुओं की भी तलाश कर रहे हैं।'' अजय ने कहा, ‘‘पहले मैं राजनीतिक दलों के लिए झंडे, पोस्टर और तिरंगे बनाता था। हालांकि, अब उच्च मांग के कारण हमने भगवा झंडे छापना शुरू कर दिया और अब हमारे पास दो से तीन लाख ऑर्डर हैं।" कड़कड़डूमा में एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अनिल ने कहा, "झंडे, विशेष रूप से भगवान राम के नाम वाले झंडे, उच्च मांग में हैं।" अनिल ने कहा, "हम जानते थे कि लोग 'प्राण-प्रतिष्ठा समारोह' को लेकर उत्साहित होंगे, लेकिन हमने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के बाजारों में इस उच्च स्तर की मांग की उम्मीद नहीं की थी।" उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप सामग्रियों की आपूर्ति के लिए प्रिंटिंग प्रेस चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और उनके अनुरोधों को समय पर पूरा करना हमारी चिंता है।
-
नई दिल्ली। देश के कई भागों में घने कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे ने बताया कि दिल्ली आने वाली 22 रेलगाड़ियां एक से छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं। इनमें आजमगढ-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस और जम्मू तवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है।

.jpg)
.jpeg)
.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpg)




.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
