- Home
- देश
- रुद्रप्रयाग/दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे । गांधी दोपहर को हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे जहां कांग्रेस नेताओं के साथ ही केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान गांधी ने केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भी गर्मजोशी से मुलाकात की।तिवारी ने बताया कि गांधी धार्मिक यात्रा पर केदारनाथ आए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान केदारनाथ की सायं में होने वाली आरती में वह शामिल हुए । इससे पहले, गांधी नई दिल्ली से देहरादून हवाई अडडे पहुंचे और वहां से सीधे ही हैलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए । गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।'' कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी का यह नितांत निजी एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम है । उनका केदारनाथ में तीन दिन का कार्यक्रम है ।
-
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस जमानत पर छूटे एक आतंकी पर ‘जीपीएस ट्रैकर' से नजर रखेगी। इस तरह के उपकरण से निगरानी करने वाला वह देश का पहला पुलिस बल बन गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘जीपीएस ट्रैकर' पैर में पहना जाने वाला उपकरण है जिसे व्यक्ति के टखने पर लगा दिया जाता है और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जाती है। इस उपकरण का इस्तेमाल पहले से ही अमेरिका, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जमानत, परोल और नजरबंदी में रखे गए आरोपी व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा जेलों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) के अधिकारियों ने जमानत पर छूटे आतंकी की निगरानी के लिए ‘जीपीएस ट्रैकर' उपकरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस इस तरह का उपकरण पेश करने वाला देश का पहला पुलिस विभाग है। अधिकारियों ने कहा कि इन उपकरणों को विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत, जम्मू द्वारा एक आदेश पारित करने के बाद पेश किया गया है, जिसमें पुलिस को एक आतंकी पर जीपीएस ट्रैकर लगाने का निर्देश दिया गया था। पुलिस के अभियोजन विभाग ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला था। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में आरोपी गुलाम मोहम्मद भट ने जमानत के लिए अर्जी दी थी। जमानत पर सुनवाई लंबित रहने के दौरान आरोपी ने अंतरिम जमानत पर रिहा करने का अनुरोध किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के इशारे पर आतंक के वित्तपोषण में शामिल होने का मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की ठोस दलीलों के कारण विशेष एनआईए अदालत, जम्मू ने एक आदेश में जम्मू कश्मीर पुलिस को आरोपी पर जीपीएस ट्रैकर लगाने का निर्देश दिया।
-
बिजनौर (उप्र). बिजनौर में 40 वर्ष के एक व्यक्ति की उसकी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के मुताबिक, राजेश कश्यप की पत्नी आरोपी रीता और आरोपी फईम के बीच अवैध संबंध था। पुलिस के मुताबिक जब राजेश को इसकी जानकारी हुई तो उसने आरोपी फईम को अपने घर आने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद आरोपी फईम ने अपने दोस्त आरोपी सुरेश और आरोपी रीता के साथ मिलकर कश्यप को मारने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को तीनों आरोपी राजेश को कहीं ले गए, दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जोधुवाला गांव के पास सूखी नहर में फेंक दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि शव बरामद कर लिया गया है और आरोपी फईम और आरोपी सुरेश को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया है। चौधरी के अनुसार पूछताछ में आरोपी फईम ने पुलिस को बताया कि उसके राजेश की पत्नी रीता से अवैध संबंध थे तथा इसके बारे में पता चलने पर, राजेश ने उसके (फईम का) घर आने पर रोक लगा दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का दुपट्टा, पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया है और आरोपी रीता को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
-
गुवाहाटी. भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने असम के अपनी तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार शाम को खुली जीप में बैठकर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में सैर का आनंद लिया। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के एक अधिकारी ने बताया कि भूटान नरेश और उनका शाही दल मध्य कोहोरा रेंज में मिहिमुख गेट पर खुली जीप में सवार हुआ। असम सरकार के मंत्री चंद्रमोहन पटोवारी, रनोज पेगु, अतुल बोरा और भूटान व असम दोनों सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी अलग-अलग वाहनों में सवार थे। मिहिमुक लौटने से पहले शाही दल 'काठपोरा वॉचटावर' और 'दफलांग टावर' पर रुका।
पारंपरिक भूटानी पोशाक 'घो' और खाकी रंग की टोपी पहने भूटान नरेश को अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें लेते और दूरबीन से जानवरों को देखने की कोशिश करते हुए देखा गया। उन्होंने कोहोरा नदी में हाथियों को नहाते हुए भी देखा। भूटान नरेश ने एक ऐसी जगह से सूर्यास्त देखा, जहां उनके सामने वन विभाग के हाथी और पीछे आंगलोंग की पहाड़ियां थीं। अधिकारी ने बताया कि भूटान नरेश और अधिकारियों को उपहार दिए गए, जिनमें मुगा-रेशम गमछा (पारंपरिक तौलिया, जो असम का प्रतीक है), काजीरंगा पर एक पुस्तक, पार्क की एक तस्वीर, हाथ से तैयार किया गया लकड़ी का एक सींग वाला गैंडा और असम की जैविक चाय शामिल है। भूटान नरेश ने काजीरंगा के कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रिभोज में भी हिस्सा लिया। शर्मा ने 'एक्स' पर कहा, ''मुझे यह जानकर खुशी हुई कि भूटान नरेश ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की समृद्ध जैव विविधता का आनंद लिया। हम भूटान नरेश की उनके परिवार के साथ मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं, जो निश्चित रूप से काजीरंगा की सुंदरता से मंत्रमुग्ध होंगे।'' भूटान नरेश भारत की आठ दिवसीय यात्रा पर हैं। -
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सात नवंबर को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में "बीसी आत्म गौरव सभा" को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी सात नवंबर को शाम चार बजे हैदराबाद में जनसभा का आयोजन करेगी। मोदी ने इससे पहले तीन अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर और निजामाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में तेलंगाना में एक चुनावी रैली में कहा था कि भाजपा अगर राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है, तो वह पिछड़े वर्ग (बीसी) के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। -
भोपाल. भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रक की चपेट में आने से मूल रुप से झारखंड के रहने वाले तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में दो श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक श्रमिक ने शनिवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल मजदूर का उपचार शासकीय हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है। शहर के अशोक गार्डन पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र पाठक ने बताया कि शुक्रवार देर रात औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने से काम के बाद लौट रहे चार श्रमिक ट्रक की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हसन अंसारी (19), अमजद चौधरी (22) और हशमउद्दीन (28) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि परवेज अंसारी की हालत नाजुक है और उसका उपचार हमीदिया अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घर लौटते समय अमजद की मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो गया था। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को धक्का लगाते हुए हसन और अमजद अपने कमरे जा रहे थे जबकि साथ काम करने वाले हशमउद्दीन और परवेज चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच एक ट्रक ने चारों को टक्कर मार दी और चालक ट्रक सहित फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि चारों मजदूर झारखंड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक की तलाश की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सात वर्षीय बच्चे के बाएं फेफड़े में धंसी सुई को चुंबक की मदद से सफलतापूर्वक निकाला है। अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल ने कहा कि बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग की टीम ने जटिल एंडोस्कोपिक प्रक्रिया के जरिये फेफड़े के भीतर धंसी चार सेंटीमीटर की सुई को निकाला। बच्चे को हेमोप्टाइसिस (खांसी के साथ रक्तस्राव) की शिकायत के बाद गंभीर स्थिति में बुधवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. विशेष जैन ने बताया कि रेडियोलॉजिकल जांच से पता चला कि बच्चे के बाएं फेफड़े में सिलाई मशीन की एक लंबी सुई धंसी हुई है। डॉ. जैन ने एक परिचित के जरिये उसी शाम चांदनी चौक बाजार से चुंबक खरीदने की व्यवस्था की।
जैन ने कहा, ‘‘चार मिलीमीटर चौड़ाई और 1.5 मिलीमीटर मोटाई वाला चुंबक इस काम के लिए एकदम सही उपकरण था।'' प्रक्रिया की जटिलताओं के बारे में बताते हुए, बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. देवेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि सुई फेफड़े के भीतर इतनी गहराई तक धंसी थी कि पारंपरिक तरीके लगभग अप्रभावी साबित होते। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम ने गहन चर्चा की, जिसका उद्देश्य सुई को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से निकालने के लिए अभिनव समाधान तलाशना था। डॉ. जैन ने कहा, ‘‘प्राथमिक उद्देश्य श्वासनली को किसी भी तरह के जोखिम से बचाकर चुंबक को सुई के स्थान तक ले जाना था। टीम ने सरलतापूर्वक एक विशेष उपकरण तैयार किया, जिसमें चुंबक को एक रबर बैंड और धागे का उपयोग करके सुरक्षित रूप से जोड़ दिया गया था।'' डॉ. यादव के अनुसार, टीम ने बाएं फेफड़े के भीतर सुई के स्थान का पता लगाने के लिए श्वास नली की एंडोस्कोपी शुरू की और टीम को केवल सुई की नोक का पता चला, जो फेफड़ों के भीतर गहराई तक फंसी हुई थी। डॉ. जैन ने कहा कि इस चुंबक उपकरण की मदद से सुई को सफलतापूर्वक निकाला गया।
एम्स के मुताबिक, बच्चे के फेफड़े में सुई कैसे पहुंची, इस बारे में परिवार कोई जानकारी नहीं दे सका। -
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले, ‘चुनावी बॉण्ड' जारी करने के 29वें चरण को मंजूरी दी, जो बिक्री के लिए छह नवंबर से उपलब्ध होगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार जारी रहने के बीच यह निर्णय लिया गया है। इन राज्यों में सात से 30 नवंबर तक चुनाव होने वाले हैं। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। राजनीतिक दलों के वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने के तहत पार्टियों को नकद चंदे के विकल्प के तौर पर लाई गई चुनावी बॉण्ड योजना को 2018 में अधिसूचित किया गया था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार ने बिक्री के 29वें चरण में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के जरिये छह से 20 नवंबर 2023 तक चुनावी बॉण्ड जारी करने एवं उन्हें नकदी में परिवर्तित करने के लिए अधिकृत किया है।'' चुनावी बॉण्ड के पहले चरण की बिक्री मार्च 2018 में की गई थी।
चुनावी बॉण्ड को एक पात्र राजनीतिक दल केवल अधिकृत बैंक में अपने खाते के जरिये ही नकदी में परिवर्तित करा सकता है। चुनावी बॉण्ड जारी करने के लिए एसबीआई एकमात्र अधिकृत बैंक है। एसबीआई की ये अधिकृत शाखाएं बेंगलुरु, लखनऊ, शिमला, देहरादून, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, पटना, नयी दिल्ली, चंडीगढ़, श्रीनगर, गांधीनगर, भोपाल, रायपुर और मुंबई में हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि चुनावी बॉण्ड इसे जारी किये जाने की तारीख से 15 दिनों तक वैध होगा और यदि बॉण्ड को वैधता अवधि समाप्त होने के बाद जमा किया जाता है, तो कोई भी भुगतान किसी भी प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल को नहीं किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किया गया चुनावी बॉण्ड उसी दिन उसके खाते में चला जाएगा।'' चुनावी बॉण्ड की भारतीय नागरिकों या देश में पंजीकृत या स्थापित कंपनी द्वारा खरीद की जा सकती है।
मंत्रालय के अनुसार, पिछले लोकसभा या राज्य विधानसभा चुनावों में कुल पड़े मतों से एक प्रतिशत से कम वोट नहीं हासिल करने वाले पंजीकृत राजनीतिक दल चुनावी बॉण्ड के जरिये चंदा पाने के लिए पात्र हैं। -
पुरी. ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी वी. के. पांडियन ने शनिवार तड़के पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और अधिकारियों को धरोहर गलियारा परियोजना के लिए ध्वस्त किए गए सदियों पुराने मठों का समयसीमा के भीतर पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार की प्रौद्योगिकी-आधारित परिवर्तनकारी पहल '5टी' के अध्यक्ष पांडियन ने तड़के लगभग साढ़े चार बजे मंदिर का दौरा किया और अधिकारियों को 15 दिसंबर तक परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि पांडियन ने मठों के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों से इतिहास एवं परंपराओं को महत्व देते हुए हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि धरोहर गलियारा परियोजना के लिए 12वीं सदी के विभिन्न रस्मों से जुड़े 22 प्राचीन मठों को ध्वस्त कर दिया गया था। पांडियन ने श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं जैसे 'प्रमोद उद्यान' और 'श्री सेतु' पुल को लेकर चल रहे कार्य की भी समीक्षा की। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिब्यसिंह देब ने शुक्रवार को कहा था कि श्रद्धालुओं एवं आम जनता के लिए यह परियोजना 17 जनवरी को खुल जाएगी।
-
मेदिनीनगर. झारखंड में एक महिला ने अपने दो बच्चों को तालाब में धकेलने के बाद खुद भी तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक महिला का तीसरा बच्चा उसकी बांहों से फिसलने के कारण चमत्कारिक ढंग से बच गया।
यह घटना शनिवार को झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के करीमनडीह गांव में हुई। छतरपुर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसपीडीओ) अजय कुमार ने कहा, ‘‘ महिला ने पहले अपने दो बच्चों (चार साल की एक लड़की और ढाई साल के एक लड़के) को तालाब में धकेल दिया और फिर छह महीने की बच्ची को गोद में लेकर खुद भी जलाशय में कूद गई। '' उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि, तालाब में कूदते समय छह महीने की बच्ची मां की गोद से फिसल गई और जलाशय के किनारे गिर गई, जिससे वह बच गई। '' एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा लगती है, लेकिन घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब महिला का पति, जोकि एक दिहाड़ी मजदूर है, दूसरे राज्य में था। महिला और उसके बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया। -
नयी दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार को पांच साल के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली। पवार 2003 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पांच साल के लिए सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
-
बेंगलुरु. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर चर्चा के लिए शनिवार को मंत्रियों के साथ एक बैठक बुलाई और 28 में से कम से कम 20 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बताया कि बैठक में 19 मंत्रियों ने भाग लिया, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने राज्य में गंभीर सूखे की स्थिति और केंद्र से कोई सहायता नहीं मिलने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई और बताया कि कांग्रेस आलाकमान ने इस मुद्दे पर नहीं बोलने का निर्देश दिया है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि यह बैठक सुबह के नाश्ते के दौरान हुई।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें 19 मंत्री मौजूद थे। इसका उद्देश्य अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों पर चर्चा करना था। सारी चर्चा हो चुकी है। हमारा लक्ष्य 20 सीट जीतने का है।” मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक मंच पर संभावित बदलाव की चर्चा के कारण पैदा हुए भ्रम पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को लेकर कोई भ्रम नहीं है। आलाकमान ने कहा है कि विकास कार्यों को छोड़कर कोई बात नहीं करनी है”। उन्होंने कहा, “चूंकि एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुछ दिन पहले हमें इस बारे में न बोलने का निर्देश दिया था, इसलिए सार्वजनिक बयान देने का सवाल ही नहीं उठता। तो आपको (मीडिया) भी ऐसे सवाल नहीं पूछने चाहिए। आपको मुझसे विकास के बारे में ही पूछना है।” रेड्डी ने कहा कि बैठक में राज्य में सूखे की स्थिति पर भी चर्चा हुई और मंत्रियों से इसका सामना करने के लिए काम करने को कहा गया। इस संदर्भ में उन्होंने केंद्र पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “सूखे के बावजूद केंद्र ध्यान नहीं दे रहा है। इसने एक पैसा भी जारी नहीं किया। (विधानसभा) चुनाव के दौरान वे (केंद्रीय मंत्री) वोट मांगने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे थे, लेकिन अब कोई नहीं आ रहा है, जबकि हम गंभीर संकट में हैं।” अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में जमीनी रिपोर्ट सौंपने के लिए मंत्रियों को कांग्रेस के निर्देश के बारे में रेड्डी ने कहा कि इस पर भी चर्चा हुई। -
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में इस हफ्ते उनकी एक चुनावी सभा में उनके ‘स्केच' के साथ आई लड़की को एक पत्र लिखा है, और कहा कि उसके जैसी बेटियां देश के भविष्य को नयी दिशा प्रदान करेंगी। मोदी ने आकांक्षा (10) को लिखे पत्र में कहा कि उससे मिला "स्नेह और अपनेपन की भावना'' राष्ट्र की सेवा करने में उनकी ताकत है। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान उसे उनका ‘स्केच' (रेखा चित्र) लिए देखा था। मोदी ने शुक्रवार को लिखे पत्र में आकांक्षा को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के लोगों से हमेशा बहुत प्यार मिला है तथा उन्होंने (राज्य के लोगों ने) देश के विकास में भी उत्साहपूर्वक योगदान दिया है। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है, "आने वाले 25 वर्ष आप जैसे बाल मित्रों और देश के लिए महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इस अवधि में हमारी युवा पीढ़ी, खासकर आप जैसी बेटियां अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को एक नई दिशा प्रदान करेंगी।" उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार का लक्ष्य हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ और सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण करना है।'' मोदी ने आकांक्षा को पूरी लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी, और कामना की कि वह अपनी उपलब्धियों से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करेगी।
-
नयी दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश के साथ एकजुटता से खड़ा है और उसे हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘नेपाल में भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुकसान को लेकर बहुत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है। हम शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'' पश्चिमी नेपाल के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार आधी रात को आए 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों के कारण कम से कम 128 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप शुक्रवार रात को 11 बजकर 47 मिनट पर आया और इसका केंद्र जाजरकोट जिले में था। -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है। आज सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने को तैयार है। श्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
नेपाल में कल देर रात आए शक्तिशाली भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कल देर रात आए भूकंप में 140 लोगों की मृत्यु हो गई और 155 घायल हो गए। रिक्टर पैमाने पर 6 दशमलव 4 तीव्रता का भूकंप कल आधी रात के करीब आया था। सरकारी नेपाल टेलीविजन के अनुसार, जाजरकोट और रुकुम जिले भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भूकंप के कारण सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं। नेपाल में आज दोपहर 3 दशमलव 3 तीव्रता के भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए।राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने बताया कि कल रात आए भूकंप के बाद लगभग 159 झटके दर्ज किए गए हैं।प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने आज एक मेडिकल टीम के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जान-माल के नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि नेपाल सेना और पुलिस कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया है।काठमांडू में भारतीय दूतावास ने भारतीयों के लिए आपातकालीन सहायता नंबर जारी किए हैं यह नम्बर है - 00977-9851316807 - मुंबई. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कथित तौर पर तस्करी के 13.7 किलोग्राम सोने के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोना तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को डीआरआई की मुंबई इकाई और दो सदस्यों को वाराणसी इकाई ने पकड़ा है। अधिकारी ने कहा, ''गिरोह जमीन और रेलवे मार्ग से सोने की तस्करी करने का प्रयास कर रहा था। खुफिया जानकारी के तहत डीआरआई की मुंबई इकाई ने सोमवार को पुणे के पास बस से दो लोगों को पकड़ा, जो तस्करी का सोना ले जा रहे थे। उनके कब्जे से कुल पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया।'' अधिकारी के मुताबिक, ''डीआरआई दल को जांच के दौरान सांगली जिले के एक गांव में एक तस्कर के बारे में सूचना मिली। उसके घर की मंगलवार सुबह तलाशी ली गई, जिससे उक्त गिरोह के दो और तस्करों के बारे में जानकारी मिली, जो वाराणसी से नागपुर में सोने की तस्करी में शामिल थे।'' उन्होंने कहा, ''डीआरआई की वाराणसी इकाई के साथ जानकारी साझा की गई। इकाई ने कार्रवाई की और दो तस्करों को पकड़कर उनके पास से 8.7 किलोग्राम सोना जब्त किया।''
-
हैदराबाद. चुनावी राज्य तेलंगाना में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 439 करोड़ रुपये की नकदी, सोना, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनकारी सामग्री जब्त की गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 156.2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, 263.7 किलोग्राम सोना, 1091 किलोग्राम चांदी के अलावा 165.2 करोड़ रुपये का कीमती समान जब्त किया गया है। बयान के मुताबिक, 49.4 करोड़ रुपये की शराब, 24.7 करोड़ रुपये का गांजा और 43.2 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। बयान में बताया गया है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा राज्य में नौ अक्टूबर को चुनाव की घोषणा के बाद से दो नवंबर तक कुल संचयी जब्ती का मूल्य 439 करोड़ रुपये से अधिक है। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने हैं।
- सोनभद्र (उप्र). जुगैल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुगैल के मुर्गीडाड़ टोला में बुधवार दोपहर एक गड्ढे में नहाते समय डूबने से सगे भाई-बहन की मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने बताया कि रजवन्ती (8) और उसका भाई चन्द्र देव (6) अपने घर से 400 मीटर दूर उड़हवा नाला में नहाने के लिए गये थे। उन्होंने बताया कि नाला सूखा हुआ था लेकिन पशुओं के पीने का पानी इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों ने नाले में ही गड्ढा बना रखा था। उन्होंने बताया कि नहाने गये भाई-बहन जब काफ़ी देर तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई और शाम को उनके शव इस गड्ढे में मिले। उन्होंने बताया कि उस समय क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण घटना की सूचना बृहस्पतिवार को पुलिस तक पहुँच सकी।
- नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार शुक्रवार से राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक विशेष इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''केंद्र सरकार के कर्मचारियों के किदवई नगर और आरके पुरम से केंद्रीय सचिवालय तक पहुंचने के लिए शटल बस सेवाएं शुरू की जाएंगी।'' उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए गुलाबी बाग से दिल्ली सचिवालय तक ई-बस शटल सेवा का संचालन किया जाएगा।
- रामपुर (उप्र) . जिला विद्यालय निरीक्षक ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के कब्जे वाले एक भवन को खाली करने का नोटिस बृहस्पतिवार को जारी किया। इससे पूर्व, मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई 41,000 वर्ग फुट से अधिक की जमीन का स्वामित्व वापस लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और इसे राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक, इस जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग का एक अधिकारी है। इस नोटिस में कैबिनेट के निर्णय का हवाला देते हुए सात दिनों के भीतर भवन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा था, ‘‘रामपुर जिले के पुराने मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक स्कूल (क्षेत्र 41,181 वर्ग फुट), जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय स्थित था, 30 वर्षों के लिए सालाना 100 रुपये की दर पर मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट, रामपुर को आबंटित किया गया था।'' बयान में कहा गया था, ‘‘लीज पर आबंटित भवन/ भूमि को वापस लेने और इस भवन / भूमि का स्वामित्व राज्य सरकार (माध्यमिक शिक्षा विभाग) में निहित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।''
-
इंदौर . भारत की सीमा से लगे दूसरे देशों, खासकर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिये हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी को नाकाम करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपने रंगरूटों को प्रशिक्षण के दौरान ड्रोन तकनीक के गुर भी सिखा रहा है। बीएसएफ के इंदौर स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एसटीसी के महानिरीक्षक कुलदीप कुमार गुलिया ने बताया,‘‘पाकिस्तान की ओर से भारतीय सरहद में नशीले पदार्थ और हथियार भेजने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सरहद से सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ऐसे कई मामलों में दुश्मन की कोशिशें नाकाम करते हुए ड्रोन को मार गिराया है।'' उन्होंने बताया कि इन मामलों को देखते हुए एसटीसी ने नयी भर्ती वाले जवानों के 42 हफ्ते के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में ड्रोन तकनीक का बुनियादी पाठ शामिल किया है। गुलिया ने बताया, ‘‘हम जवानों को ड्रोन तकनीक का सैद्धांतिक और व्यावहारिक, दोनों तरह का बुनियादी प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि ये जवान जब सरहद पर तैनात हों, तो उन्हें ड्रोन एकदम नयी चीज न लगे और वे ड्रोन के खतरों से बेहतर तरीके से निपट सकें।'' इंदौर का एसटीसी, बीएसएफ के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि एसटीसी में बीएसएफ के रंगरूटों को कठोर अनुशासन वाली कवायद (ड्रिल), हथियारों का इस्तेमाल और रख-रखाव, मानचित्र अध्ययन और अन्य संबद्ध क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है।
-
नयी दिल्ली. सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों के सांसदों ने एप्पल की ओर से उन्हें भेजे गए चेतावनी के संदेश का जो मुद्दा उठाया था उसकी जांच सीईआरटी-इन ने शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में कंपनी को नोटिस भी भेजा गया है। आईटी सचिव ने उम्मीद जताई की एप्पल इस मुद्दे पर सीईआरटी-इन की जांच में सहयोग करेगा।
कृष्णन ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीईआरटी-इन ने अपनी जांच शुरू कर दी है...वे (एप्पल) इस जांच में सहयोग करेंगे।'' भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम या सीईआरटी-इन कंप्यूटर सुरक्षा से संबंधित घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए राष्ट्रीय नोडल एजेंसी है। यह पूछे जाने पर कि क्या एप्पल को नोटिस भेजा गया है? उन्होंने कहा, ‘हां'।
विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें उनके आईफोन में ‘सरकार प्रायोजित सेंधमारी के प्रयास' के बारे में एप्पल से चेतावनी संदेश मिला है तथा इस कथित हैकिंग के प्रयास के लिए सरकार जिम्मेदार है। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है और कहा कि सरकार इसकी गहन जांच कराएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर, पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत एवं टी एस सिंहदेव, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी (आप) के राघव चड्ढा, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को इसी तरह का संदेश मिला है। -
चंडीगढ़. पंजाब के संगरूर जिले में बृहस्पतिवार को तड़के एक कार और ट्रक की टक्कर होने से चार वर्षीय बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कार में सवार लोग मलेरकोटला से सुनाम लौट रहे थे। बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक संगरूर जिले के सुनाम के रहने वाले थे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए संगरूर सिविल अस्पताल में रखा गया है।
-
नयी दिल्ली. देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले बड़े शहरों में से दिल्ली में वर्ष 2022 में सर्वाधिक 5,652 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं और इंदौर तथा जबलपुर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जबकि इस दौरान इस तरह के 50 शहरों में सड़क हादसों के कारण 17000 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में 5,652 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, इसके बाद इंदौर (4,680), जबलपुर (4,046), बेंगलुरु (3,822), चेन्नई (3,452), भोपाल (3,313), मल्लापुरम (2,991), जयपुर (2,687), हैदराबाद (2,516) और कोच्चि (2,432) का स्थान आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दस लाख की आबादी वाले 50 शहरों में हुई कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 46.37 प्रतिशत हादसे इन 10 शहरों में हुए। कुल 76,752 सड़क दुर्घटनाएं इन 50 शहरों में 2022 में दर्ज की गईं, जिनमें 17,089 लोगों की जान चली गई और 69,052 लोग घायल हो गए। ये शहर 17 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित हैं। देश में कुल दुर्घटनाओं में से 16.6 प्रतिशत और दुर्घटना से संबंधित कुल मौतों में से 10.1 प्रतिशत मौतें इन शहरों में हुईं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 की तुलना में 2022 में चेन्नई, धनबाद, लुधियाना, मुंबई, पटना और विशाखापत्तनम को छोड़कर 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022 में सड़क दुर्घटना के कारण हुईं लगभग 68 प्रतिशत मौतें ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 32 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब और मादक पदार्थों के प्रभाव में गाड़ी चलाने, लाल बत्ती का उल्लंघन करने और मोबाइल फोन पर बात करने के कारण हुई दुर्घटनाएं कुल सड़क दुर्घटनाओं का 7.4 प्रतिशत हैं, जबकि इस वजह से होने वाले हादसों से मरने वालों की संख्या सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई कुल मौतों की 8.3 प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रति लाख जनसंख्या पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या वर्ष 2021 के 30.3 से बढ़कर वर्ष 2022 में 33.5 हो गई। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2022 में कुल 4,16,312 सड़क हादसे हुए जिनमें 1,68,491 लोगों की मौत हो गई। -
मुंबई. चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के 97 प्रतिशत से ज्यादा नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुके हैं और अब सिर्फ 10,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास रह गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ने इस साल 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इन नोटों को बैंकों में जमा करने के साथ अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदलने की सुविधा लोगों को दी गई थी। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, “चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के नोटों का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब यह घटकर 31 अक्टूबर, 2023 को 10,000 करोड़ रुपये रह गया है।” आरबीआई के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये मूल्य के कुल नोट में से 97 प्रतिशत से अधिक नोट अब वापस आ चुके हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा, “जनता से अनुरोध है कि वे भारतीय डाक के डाकघरों के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेजने की सुविधा का लाभ उठाएं। इससे उन्हें 2,000 रुपये के बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने के लिए आरबीआई कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं होगी।” ऐसे नोट रखने वाली जनता और संस्थाओं को शुरू में 30 सितंबर तक इन्हें बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं। आठ अक्टूबर से व्यक्तियों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। हालांकि, अब बैंकों में इन नोटों को नहीं जमा किया जा सकता है लेकिन रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट जमा या बदले जा सकते हैं। इस बीच, 2,000 रुपये के नोटों को बदलने या जमा करने के लिए आरबीआई कार्यालयों में कामकाजी घंटों के दौरान लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

.jpeg)














.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)






