- Home
- देश
-
बहराइच . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोतवाली देहात इलाके में एक वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी और उनकी चार माह की बच्ची की मौत हो गयी वहीं उनकी पांच बच्चियां घायल हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रामगांव थानांतर्गत काजीजोत निवासी दुर्गेश (32) पत्नी शकुंतला (30) व छह बच्चियों को लेकर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात मोटरसाइकिल से पास ही एक स्थान पर जा रहे थे ,तभी देहात कोतवाली अंतर्गत सरयू नदी के निकट बाईपास रोड पर उनकी मोटरसाइकिल एक अन्य वाहन से टकरा गयी। मोटरसाइकिल पर कुल आठ लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल छः बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां से गंभीर रूप से घायल दो बच्चियों को लखनऊ के लिए रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बच्ची की लखनऊ ले जाने के क्रम में मौत हो गयी। दंपति की बेटियों की उम्र चार माह से 10 वर्ष के बीच बताई गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि ‘‘घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है। -
इंफाल. मणिपुर में तेंगनौपाल जिले के मोरेह में संदिग्ध आदिवासी उग्रवादियों ने मंगलवार को एक उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोरेह के एसडीपीओ चिंगथम आनंद तब गोली लगने से घायल हो गए जब उग्रवादियों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर कुकी-ज़ो समुदाय की बहुलता वाले सीमावर्ती शहर में पूर्वी मैदान में नवनिर्मित हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान गोली चलाई। उन्होंने कहा, ''एसडीपीओ को मोरेह के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।'' अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है।
यह घटना कई नागरिक समाज संगठनों, विशेषकर मोरेह स्थित संगठनों द्वारा सीमावर्ती शहर से सुरक्षाकर्मियों को हटाने की मांग किए जाने के कुछ सप्ताह बाद हुई है। मणिपुर पुलिस ने मेइती समुदाय द्वारा छोड़े गए घरों से पिछले कुछ दिनों में फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान चुराने तथा अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में म्यांमा के 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मई में राज्य में हिंसा भड़कने के दौरान जलाए गए घरों से फर्नीचर और बिजली का सामान चुराने के आरोप में 21 अक्टूबर को म्यांमा के तीन लोगों की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, "यह तब हुआ जब कुछ विशेष संगठन मोरेह शहर में राज्य पुलिस और कमांडो की तैनाती का विरोध कर रहे हैं।
- -
नयी दिल्ली. सरकार ने विपक्षी सांसदों के इस दावे के बाद जांच के आदेश दिए हैं कि उन्हें (विपक्षी सांसदों को) राज्य प्रायोजित हैकर द्वारा उनके आईफोन से छेड़छाड़ किये जाने को लेकर चेतावनी संदेश मिले हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार सभी नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा की रक्षा करने की अपनी भूमिका को बहुत गंभीरता से लेती है और ‘‘इन संदेशों की तह तक जाने के लिए जांच करेगी।'' मंत्री ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘‘ऐसी जानकारी और व्यापक अटकलों के आलोक में, हमने एप्पल से कथित राज्य-प्रायोजित छेड़छाड़ पर वास्तविक, सटीक जानकारी के साथ जांच में शामिल होने के लिए भी कहा है।' वैष्णव ने भोपाल में एक प्रेसवार्ता में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बाध्यकारी आलोचक ध्यान भटकाने वाली राजनीति में लिप्त हो रहे हैं, क्योंकि वे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
-
नयी दिल्ली. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी जिनमें 1,68,491 लोगों की जान चली गई जबकि 4,43,366 लोग घायल हो गए थे। मंत्रालय की तरफ से जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022' शीर्षक वाली यह रिपोर्ट कहती है कि सालाना आधार पर सड़क हादसों की संख्या में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और उनसे होने वाली मृत्यु की दर 9.4 प्रतिशत बढ़ी। हादसों में घायल होने वाले लोगों की संख्या में 15.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार, देश में 2022 में कुल 4,61,312 सड़क हादसे हुए, जिनमें से 1,51,997 यानी 32.9 प्रतिशत हादसे एक्सप्रेसवे एवं राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर हुए। वहीं 1,06,682 यानी 23.1 प्रतिशत हादसे राज्य राजमार्गों जबकि 2,02,633 यानी 43.9 प्रतिशत हादसे अन्य सड़कों पर हुए। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘साल 2022 में सड़क हादसों में कुल 1,68,491 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 61,038 यानी 36.2 प्रतिशत लोगों की जान राष्ट्रीय राजमार्गों पर हुए हादसों, 41,012 यानी 24.3 प्रतिशत की मौत राज्य राजमार्गों पर और 66,441 यानी 39.4 प्रतिशत लोगों की जान अन्य सड़क हादसों में गई। '' सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की यह वार्षिक रिपोर्ट राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त डाटा/ जानकारी पर आधारित है। यह जानकारी एशिया-प्रशांत सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी) आधार परियोजना के तहत एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा मानकीकृत प्रारूपों में जुटाई जाती है।
- -
दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार दोपहर एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह विस्फोट प्रदेश की राजधानी भोपाल से 250 किमी दूर शहर के नारीया बाज़ार इलाके में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुआ। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे अवैध रूप से चल रही फैक्टरी की छत उड़ गई। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभय गुप्ता (42), अपूर्व खटीक (19) और रिंकी कोरी (30) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दस घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है जिनमें सभी महिलाएं हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
-
जयपुर. राजस्थान के सिरोही जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग में एक ट्रक के चालक और परिचालक की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिरोही कांडला राष्ट्रीय राजमार्ग 168 पर मीरपुर सरहद के पास रविवार देर रात दो बजे पत्थर से भरे ट्रक की कोयले से भरे ट्रक के साथ आमने सामने की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक में आग लग गई जिससे कोयले से भरे ट्रक के चालक भरतपुर निवासी इरफान मोहम्मद और परिचालक इरशाद की जल कर मौत हो गई। पत्थर से भरे ट्रक के चालक और परिचालक फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पत्थर से भरे ट्रक के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तस्करी नेटवर्क चलाने वाले लोगों (मास्टरमाइंड) पर नकेल कसने और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए अंतर-सरकारी सहयोग का आह्वान किया है। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा आयोजित प्रवर्तन मामलों में सहयोग पर वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने सोमवार को कहा कि सीमा शुल्क अधिकारियों को अवैध व्यापार के नेटवर्क पर अंकुश लगाने के लिए आपस में जानकारी साझा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि उनके द्वारा साझा की गई जानकारी ‘कार्रवाई योग्य' हो। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 50-60 साल में तस्करी या अवैध तरीके से वस्तुओं के व्यापार की प्रकृति में बदलाव नहीं आया है। अब भी बहुमूल्य धातु, नशीले पदार्थ, जंगल या समुद्री से निकले कीमती भंडार की ही तस्करी होती है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में मोटे तौर पर तस्करी वाली वस्तुएं कमोबेश पहले की तरह ही हैं। कोई ऐसा नया क्षेत्र नहीं है जिनपर सीमा शुल्क अधिकारियों को हैरानी हो। यदि यह काफी पहले से चल रहा है, तो अब हमें इस बारे में काफी जानकारी हो जानी चाहिए इसके पीछे कौन ताकतें हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के साथ अंतर-सरकारी सहयोग पर काफी जोर देती हूं। इससे हम स्थानीय अधिकारियों तथा सरकारों की मदद से तस्करी के पीछे मुख्य साजिशकर्ता या मास्टरमाइंड तक पहुंच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वस्तुओं के अवैध व्यापार पर अंकुश के प्रयासों की पुष्टि इस तथ्य से होती है कि सीमा शुल्क अधिकारी सतर्क हैं। आपने तस्करी का कुछ सामान रोका है। और जो सामान आपने पकड़ा है, चाहे वह वैध ही क्यों नहीं है, उसे आप पूरी तरह नष्ट कर देते हैं। यह आपके समर्पण को दर्शाता है। सीतारमण ने कहा, ‘‘सभी सरकारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि तस्करी की उन गतिविधियों को कैसे रोका जाए, जो हमारी जंगली वनस्पतियों और जीवों को खतरे में डाल रही हैं। तस्करी करने वाले लोगों की सोच है कि हम सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ रहे हैं। पुलिस या सीमा शुल्क अधिकारी बड़ी मछलियों को पकड़ नहीं पा रहे हैं। -
नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक छात्र की रविवार रात उस समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, जब वह ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-29 में रहने वाला सौमित्र विश्वास रविवार रात ईयरफोन लगाकर अपने घर की छत पर संगीत सुनते हुए नृत्य कर रहा था, तभी वह संदिग्ध परिस्थितियों में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। शुक्ला के मुताबिक, घटना में गंभीर रूप से घायल सौमित्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय सेना के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) 'प्रचंड' ने सोमवार को दिन और रात दोनों स्थितियों में 70 मिमी रॉकेट दागने को कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्य असम में लिकाबाली के पास एक फायरिंग रेंज में किया गया।
सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर-एलसीएच प्रचंड की 70 मिमी रॉकेट और 20 मिमी बुर्ज गन की पहली फायरिंग को दिन और रात दोनों स्थितियों में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।'' इसने कहा, " सैन्य उड्डयन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एके सूरी ने एलसीएच स्क्वाड्रन की आयुध क्षमता के वास्तविक समय सत्यापन के लिए तीन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के प्रमुख हेलीकॉप्टर से गोलाबारी देखी।" हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित 5.8 टन का दो इंजन वाला एलसीएच विभिन्न हथियार प्रणालियों से लैस है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दुश्मन के टैंक, बंकर, ड्रोन और अन्य आयुधों को नष्ट करने में सक्षम है। हेलीकॉप्टर में दुश्मन की नजर में न आने की आधुनिक विशेषताएं, मजबूत कवच सुरक्षा और दुर्जेय रात्रि हमले की क्षमता है, तथा यह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में भी काम करने में पूरी तरह सक्षम है। हेलीकॉप्टर को जंगलों और शहरी परिवेश में उग्रवाद रोधी अभियानों के साथ-साथ जमीनी बलों के समर्थन के लिए भी तैनात किया जा सकता है। इसका उपयोग धीमी गति से चलने वाले विमानों और शत्रु के दूर से संचालित विमानों के खिलाफ भी किया जा सकता है। एलसीएच प्रचंड को पिछले साल की दूसरी छमाही में थलसेना और वायुसेना में शामिल किया गया था। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 'अमृत वाटिका' तथा 'अमृत महोत्सव स्मारक' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जन भागीदारी की भावना पर बल देते हुए इस अभियान के तहत देशभर में कई कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया गया है। इनमें स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना, 'अमृत वाटिका' विकसित करना और स्वतंत्रता सेनानियों एवं दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह भी शामिल थे। पीएमओ के मुताबिक, 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 2.3 लाख से अधिक स्मारकों के निर्माण के साथ अभियान एक बड़ी सफलता बन गया। इस अभियान के तहत देशभर में दो लाख से अधिक 'वीरों का वंदन' कार्यक्रम आयोजित किए गए, 2.36 करोड़ से ज्यादा स्वदेशी पौधे लगाए गए और 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गईं। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल थी, जिसमें शहरी क्षेत्रों के छह लाख से अधिक गांवों और वार्डों से मिट्टी और चावल के दाने एकत्र किए गए और उन्हें पहले ब्लॉक स्तर (जहां ब्लॉक के सभी गांवों की मिट्टी मिलाई गई थी) और फिर राज्य की राजधानी में भेजा गया। राज्य स्तर से मिट्टी राष्ट्रीय राजधानी भेजी गई है। बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने-अपने ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकाय 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ कार्यक्रम से एक दिन पहले सोमवार को एक विशाल 'अमृत कलश' में मिट्टी मिलाएंगे। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की परिकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी। 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था। बयान के अनुसार, तब से इसके तहत उत्साहपूर्ण जन भागीदारी के साथ पूरे देश में दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि 'मेरा युवा भारत' (एमवाई भारत) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जो देश के युवाओं के लिए वन-स्टॉप "होल-ऑफ-गवर्नमेंट" मंच के रूप में काम करेगा। बयान के मुताबिक, देश के हर युवा को समान अवसर प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, 'माई भारत' युवाओं को एक सक्षम तंत्र प्रदान करेगा, ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकें और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे पाएं। पीएमओ ने कहा, "माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है और उन्हें सरकार तथा नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस लिहाज से 'मेरा भारत' देश में 'युवाओं के नेतृत्व वाले विकास' को बढ़ावा देगा।
-
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में 24 अक्टूबर तक 211 करोड़ से ज्यादा लोग आए हैं और लोगों ने 183 करोड़ से अधिक बार मुफ्त दवाओं का लाभ उठाया है। दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए मांडविया ने एबी-एचडब्ल्यूसी की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि इसने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक श्रृंखला प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘‘24 अक्टूबर तक, एबी-एचडब्ल्यूसी में 211 करोड़ से अधिक लोग आए हैं। इसका प्रभाव शानदार है, जहां 183 करोड़ से अधिक बार मुफ्त दवाओं और 87.3 करोड़ से अधिक बार नैदानिक सेवाओं का लाभ उठाया गया है।'' मंत्री ने कहा कि 2.6 करोड़ आरोग्य सत्र आयोजित किए गए हैं, जहां 30.6 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम गेब्रेयेसस ने इस कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से भाग लिया। मांडविया को सर्वसम्मति से दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र का अध्यक्ष भी चुना गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में, हम एक समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं। हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं। चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा दे रहे हैं और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दृष्टि के अनुरूप किसी को भी पीछे न छोड़ने की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं।'' मांडविया ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और पीएम-एबीएचआईएम (आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन) जैसी पहल ने डिजिटल स्वास्थ्य ढांचे और भौतिक बुनियादी ढांचे को काफी हद तक मजबूत किया है, जिससे देश में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में क्रांतिकारी विकास हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर एबी-एचडब्ल्यूसी के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हमारा वर्तमान फोकस बेहद सकारात्मक स्वास्थ्य परिणाम लाएगा और जेब से होने वाले खर्च में कमी लाएगा तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों में लगे अन्य देशों के लिए एक मॉडल बन जाएगा।'' डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ (दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय) बिल्डिंग साइट, आईपी एस्टेट, नयी दिल्ली में पौधारोपण समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ बिल्डिंग दक्षिण-पूर्व क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का समान और समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत और डब्ल्यूएचओ के सहयोगात्मक प्रयास के प्रतीक के रूप में खड़ा है।'' उन्होंने इस परियोजना को पूरा करने के लिए भारत के 239.5 करोड़ रुपये के योगदान का उल्लेख किया, जो क्षेत्रीय स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने तथा नवीन समाधान विकसित करने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों के बीच सहयोग, अनुसंधान और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिये एक केंद्र की कल्पना करता है। -
महेसाणा (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्थिर सरकार देने वाली जनता की शक्ति के कारण ही देश में तेजी से विकास हो रहा है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हो रही है। गुजरात के महेसाणा जिले के खेरालु में 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जब वह संकल्प लेते हैं, तो उसे पूरा करते हैं। मोदी ने कहा कि गुजरात ने अनुभव किया है कि कैसे लंबे समय तक स्थिर सरकार बने रहने से एक के बाद एक फैसले लेने में मदद मिली है, जिससे राज्य को फायदा हुआ है। इससे पहले खेरालु में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और प्रधानमंत्री को लेकर आ रहे हेलीकॉप्टर के आयोजन स्थल के पास एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरते ही खुशी से झूम उठे। बाद में, एक खुली कार में खड़े होकर मोदी ने कार्यक्रम स्थल की ओर जाते समय भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन कैमरों से इस पल को कैद करने की कोशिश की। इस मौके पर लोगों ने ‘देखो-देखो कौन आया, गरीबों का मसीहा आया' और ‘महिलाओं का अधिकार-मोदी है तो मुमकिन है' जैसे नारे लगाए। जब भीड़ के बीच से वह मंच की ओर बढ़ रहे थे तो कलाकारों की एक मंडली प्रधानमंत्री के वाहन के सामने पारंपरिक नृत्य करते हुए चल रही थी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ थे। मोदी ने कहा, ‘‘देश में जिस तेजी से विकास हो रहा है और दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है, उसकी जड़ में जनता की वह शक्ति है जिसने देश में स्थिर सरकार दी है।'' उन्होंने कहा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि विकास की बड़ी परियोजनाओं, साहसिक फैसले लेने और गुजरात के तेज विकास के पीछे पिछले कई वर्षों में रखी गई मजबूत नींव है। उन्होंने कहा, ‘‘और आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, आप मुझे प्रधानमंत्री के बजाय अपने नरेन्द्र भाई के रूप में देखते हैं। और आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, एक बार जब वह संकल्प लेता है, तो वह उसे पूरा करता है।'' मोदी ने कहा कि अब तक पूर्वी और पश्चिमी समर्पित माल गलियारे के 2,500 किलोमीटर लंबे मार्ग पर काम पिछले नौ वर्षों में पूरा हो चुका है, जिसके कारण यात्री और मालगाड़ियों दोनों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम स्टेशन तक इसका लाभ पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने डेयरी क्षेत्र में महिलाओं के योगदान का भी उल्लेख किया और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत के कारण उनकी घरेलू आय स्थिर हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर गुजरात में सैकड़ों नए पशु चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं क्योंकि हम पशुओं (गोवंश) की क्षमता को समझते हैं। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि पशु स्वस्थ रहें, उन्हें उचित सेवा मिले ताकि उनके दूध का उत्पादन बढ़े।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने पशुओं के मुफ्त टीकाकरण के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। उन्होंने डेयरी किसानों से अपने जानवरों का टीकाकरण कराने का अनुरोध भी किया। मोदी ने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य में 800 से अधिक नई ग्रामीण महिला सहकारी समितियों की स्थापना की गई है और बायोगैस विकसित करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित हाइड्रोजन क्षेत्र में उत्तर गुजरात क्षेत्र भी बड़ी भूमिका निभाएगा।
प्रधानमंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के नए खंडों, वीरमगाम-सामाखियाली रेल लाइन के दोहरीकरण, साथ ही ग्रामीण झीलों के पुनर्भरण के लिए एक परियोजना, साबरमती नदी पर एक बैराज के निर्माण और पेयजल और सीवेज जल उपचार के लिए परियोजनाओं सहित रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं, सड़कों के चौड़ीकरण और सीवेज उपचार संयंत्रों की आधारशिला भी रखी। -
बदायूं (उप्र) . जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिडंत में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 16 बच्चे घायल हो गए जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में स्कूल वैन का चालक शामिल है। बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृतकों में स्कूल वैन का चालक ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल (9) शामिल हैं। एक बच्चे की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के निकट सोमवार सुबह लगभग आठ बजे एस. आर. पी. एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वैन में सवार चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 छात्र-छात्राएं घायल हैं जिनमें छह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्डा होने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने मादक पदार्थों का वैश्विक अवैध कारोबार 650 अरब डॉलर पर पहुंचने का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा-शुल्क अधिकारियों को इन अपराधों का पता लगाने वाली उन्नत तकनीकें एवं जानकारी साझा करनी चाहिए। अग्रवाल ने यहां राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की तरफ से 'प्रवर्तन मुद्दों में सहयोग' विषय पर एक वैश्विक सम्मेलन में कहा कि नशीले पदार्थों का गैरकानूनी कारोबार अब भी मजबूती से जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘इनकी तस्करी का आकार करीब 650 अरब डॉलर है जो कुल अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत है। इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है।'' सीबीआईसी प्रमुख ने कहा कि गैरकानूनी कारोबार से जुड़े अपराधों का संबंध कई बार धनशोधन एवं आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण से भी होता है जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निर्यात-आयात धोखाधड़ी से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को खतरा होने की बात हम समझते हैं और यह आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी हानिकारक है। इस तरह हम अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट को हराने के लिए मिलकर काम करते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग एवं समन्वय की निरंतर जरूरत है।” अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन का विषय ‘नेटवर्क से लड़ने के लिए नेटवर्क की जरूरत' को रेखांकित करता है। यह अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए खुफिया जानकारी और सूचना साझा करने के महत्व पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि नजदीक से जुड़ी डिजिटल दुनिया और गुमनामी की परतें उभरने के साथ, ‘‘विशेष रूप से नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के संदर्भ में उभरते रुझानों और उन्नत पहचान तकनीकों में अंतर्दृष्टि'' को साझा करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद तस्करी, कर अपवंचना, वाणिज्यिक धोखाधड़ी और कारोबार से जुड़े धनशोधन के मामलों में व्यापक बदलाव हुए हैं और अब ई-कॉमर्स एवं क्रिप्टो मुद्राओं में सीमापार लेनदेन आसान होने से जटिलता बढ़ गई है।
- बेंगलुरु । बेंगलुरु में सोमवार को एक गराज में आग लगने से वहां खड़ी 22 निजी बसें जल गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग उस समय लगी जब वीरभद्र नगर में गराज में खड़ी बस में से एक में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, संभवत: वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी के कारण आग लगी होगी। बाद में आग गराज में खड़ी अन्य बसों तक फैल गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।'' अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाया गया, 18 बसें पूरी तरह से जल गईं और चार आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। गराज में कुल 35 बसें थीं। उन्होंने बताया कि 22 बस आग की चपेट में आ गईं।चूंकि गराज खुले क्षेत्र में था, इसलिए आग लगने पर लोग जल्दी से बाहर निकलने में कामयाब हुये। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
- नयी दिल्ली । उच्चतम न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) और राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में रिक्त पदों को भरने का केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए सोमवार को कहा कि ऐसा नहीं होने पर सूचना का अधिकार कानून ‘निष्प्रभावी’ हो जाएगा। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को राज्य सूचना आयोगों में मंजूर पदों, रिक्तियों और वहां लंबित मामलों की कुल संख्या सहित कई पहलुओं पर सभी राज्यों से सूचना एकत्र करने को कहा।प्रधान न्यायाधीश ने झारखंड, त्रिपुरा और तेलंगाना जैसे राज्यों में राज्य सूचना आयोगों का कामकाज ठप्प पड़ जाने की दलील पर गौर करने के बाद कहा, ‘‘2005 का सूचना का अधिकार कानून निष्प्रभावी हो जाएगा।’’न्यायालय ने राज्यों और केंद्र को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तीन हफ्तों का वक्त दिया, और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज द्वारा दायर याचिका उसके बाद सुनवाई के लिए मुल्तवी कर दी। भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि सीआईसी और राज्य सूचना आयोगों में रिक्तियों को समय पर भरने सहित अन्य संबद्ध मुद्दों पर शीर्ष न्यायालय का 2019 के फैसले का केंद्र और राज्यों द्वारा अनुपालन नहीं किया गया है।
-
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक व्यक्ति ने झगड़े के बाद एक करीबी रिश्तेदार की कथित तौर पर पीट-पीटकर कर हत्या कर दी और उसके 14 वर्ष के बेटे को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजू विलास लोखंडे (30) को आज तड़के भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कोंकणी पाड़ा इलाके की चॉल में रहने वाली उसकी रिश्तेदार दुर्गा अनिल कुंते (40) पर शनिवार शाम को लोहे की छड़ से कथित तौर पर हमला कर दिया और उसके बेटे को भी घायल कर दिया। अधिकारी के अनुसार, पुणे के तालेगांव के रहनेवाले आरोपी का शुक्रवार को मामूली सी बात पर महिला के साथ झगड़ा हुआ था। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है जबकि घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। -
देवरिया (उप्र) .देवरिया जिला मुख्यालय की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ग्राम प्रधान की एक वाहन से कुचलकर हुई मौत का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि सुपारी देकर ग्राम प्रधान की हत्या कराई गयी थी और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वाहन चालक आरोपी रुदल यादव समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक ने 40 हज़ार सुपारी लेकर ग्राम प्रधान को वाहन से कुचल कर हत्या करने की बात कथित रूप से कबूल की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने रविवार को बताया कि खुखुंदू थानाक्षेत्र के परसिया मिश्र गांव के अशोक मिश्रा अपनी ग्राम सभा के प्रधान एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को वह मोटरसाइकिल से देवरिया आ रहे थे कि रास्ते मे सदर कोतवाली क्षेत्र के भरौली के पास एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया और इस हादसे में उनकी मौत हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की और तब पता चला कि आरोपी आबिद ने हत्या की सुपारी दी थी। एसपी ने कहा कि जांच-पड़ताल में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो वाहन की पहचान हुई।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा ने आरोपी चालक रूदल यादव को सोनूघाट चौराहे से पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी चालक ने कबूला कि खुखुन्दू थानाक्षेत्र के सोन्हुला के निवासी आरोपी आबिद खान ने आपसी रंजिश के चलते प्रधान अशोक मिश्रा की हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी दी थी। चालक ने यह भी माना कि घटना के दिन उसके साथ एक और व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस ने इसके बाद आरोपी घूरा को भी गिरफतार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक रूदल यादव और आप घूरा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में आरोपी आबिद और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है और शीघ्र ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -
चाईबासा . झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में 60-वर्षीय बुजुर्ग मजदूर की उसके तीन पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, तीन पड़ोसियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि नशे में धुत बुजुर्ग के व्यवहार को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद पड़ोसियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात कराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंगरा गांव की है, जहां तीन गांववालों ने बुजुर्ग की लोहे की छड़ों, डंडों और पत्थरों से पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस का एक दल गांव पहुंचा और मृतक सुनिया करुआ के शव को बरामद कर लिया। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुनिया एक दिहाड़ी मजदूर था और उसकी शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर शराब पीकर गांव में हंगामा किया करता था। लोगों के मुताबिक, शनिवार रात को नशे में धुत सुनिया से आरोपियों ने ठीक तरीके से बर्ताव करने को कहा, जिसपर कहासुनी हो गयी। अधिकारी ने बताया कि थोड़ी ही देर में विवाद बढ़ गया और एक ही परिवार के तीनों आरोपियों ने सुनिया को डंडों, लोहे की छड़ों और पत्थरों से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सुनिया को चक्रधरपुर में उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
-
नयी दिल्ली. पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत धन निकासी को अंशधारकों के लिए ‘पेनी ड्रॉप' सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इससे अंशधारकों के पैसे का समय पर हस्तांतरण सुनिश्चित होगा। ‘पेनी ड्रॉप' प्रक्रिया के तहत, रिकॉर्ड रखने वाली केंद्रीय एजेंसियां (सीआरए) बैंक बचत खाते की सक्रिय स्थिति देखती हैं और बैंक खाता संख्या और ‘प्राण' (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) या दाखिल किए गए दस्तावेजों में दिए गए नाम का मिलान करती हैं। ये प्रावधान एनपीएस, अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और एनपीएस लाइट में सभी प्रकार की निकासियों के साथ-साथ ग्राहकों के बैंक खाता विवरणों में बदलाव के लिए लागू होंगे। लाभार्थी के बैंक खाते में एक छोटी राशि डालकर और पेनी ड्रॉप प्रतिक्रिया के आधार पर नाम का मिलान करके ‘परीक्षण लेनदेन' करके खाते की वैधता सत्यापित की जाती है। पीएफआरडीए की एक हालिया अधिसूचना के अनुसार, “नाम मिलान, निकास/निकासी आवेदनों को संसाधित करने और ग्राहक के बैंक खाते के विवरण को संशोधित करने के लिए पेनी ड्रॉप सत्यापन आवश्यक रूप से सफल होना चाहिए।
-
ठाणे. महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 46 वर्षीय मां की शनिवार देर रात कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोपरी गांव के एक अपार्टमेंट में हुई और हत्या के आरोपी रूपचंद रहमान शेख (21) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, सलमा उर्फ जहांआरा खातून अपार्टमेंट अपने आरोपी बेटे के साथ रहती थी और शेख की बेरोजगारी को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी के अनुसार, पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
-
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास किसी भी स्रोत - कोयला, जल, पवन या सौर से उत्पन्न बिजली पर कोई कर या शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है और इस तरह का कोई भी शुल्क गैरकानूनी और असंवैधानिक है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने 25 अक्टूबर को एक परिपत्र में कहा कि केंद्र के संज्ञान में आया है कि कुछ राज्य सरकारों ने विकास शुल्क/शुल्क/कोष की आड़ में विभिन्न स्रोतों से बिजली उत्पादन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है। इसमें कहा गया है, ‘‘बिजली उत्पादन पर किसी भी तरह के कर/शुल्क के रूप में इस तरह का अतिरिक्त शुल्क अवैध और असंवैधानिक है।'' संवैधानिक स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि कर/शुल्क लगाने की शक्तियां विशेष रूप से सातवीं अनुसूची में बताई गई हैं। ‘‘सातवीं अनुसूची की सूची-दो प्रविष्टियां-45 से 63 में राज्यों द्वारा कर/शुल्क लगाने की शक्तियों को बताया गया है। कोई भी कर/शुल्क जिसका इस सूची में विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया गया है, राज्य सरकारों द्वारा कोई भी ‘आड़' लेकर नहीं लगाया जा सकता है। इसका अधिकार केंद्र सरकार के पास है।'' सूची-दो (राज्य सूची) की प्रविष्टि-53 राज्यों को अपने अधिकार क्षेत्र में बिजली की खपत या बिक्री पर कर लगाने के लिए अधिकृत करती है। ‘‘इसमें बिजली उत्पादन पर कोई कर या शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक राज्य के क्षेत्र के भीतर उत्पन्न बिजली का उपभोग दूसरे राज्यों में किया जा सकता है और किसी भी राज्य के पास दूसरे प्रदेश के लोगों पर कर/शुल्क लगाने का अधिकार नहीं है।'' मंत्रालय ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद-286 स्पष्ट रूप से राज्यों को उन वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति या दोनों पर कोई कर/शुल्क लगाने से रोकता है, जहां आपूर्ति राज्य के बाहर होती है। साथ ही, अनुच्छेद-287 और 288 केंद्र सरकार द्वारा उपभोग की जाने वाली या सरकार या उसकी एजेंसियों द्वारा उपभोग के लिए केंद्र सरकार को बेची जाने वाली बिजली की खपत या बिक्री पर कर लगाने से रोकता है। इस आदेश में कहा गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के मद्देनजर राज्य किसी भी स्रोत मसलन ताप, जल या नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन या उसकी अंतर-राज्य आपूर्ति पर अतिरिक्त शुल्क/कर नहीं लगा सकते हैं। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि यदि उन्होंने इस तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क लगाया है तो वे इसे तत्काल वापस लें। अप्रैल में मंत्रालय ने राज्यों से कहा था कि वे विशेषरूप से पनबिजली परियोजनाओं से उत्पादित बिजली पर किसी तरह का शुल्क या कर नहीं लगाएं।
-
जयपुर. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मोगा राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हनुमानगढ़ शहर थाना क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि मेगा राजमार्ग पर नोरंगदेसर के पास कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत में कार सवार परमजीत कौर (60), खुशविन्द्र सिंह (25) उनकी पत्नी परमजीत कौर (22), बेटा मनजोत सिंह (पांच), रामपाल (36) उनकी पत्नी रीना (35), पुत्री रीत (12) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल रामपाल के बेटे आकाशदीप सिंह (14) और खुशविन्द्र सिंह की बेटी मनराज कौर (दो) को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के नौ लोग एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस घर लौट रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -
जम्मू. जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण महिलाओं का एक समूह पर्यावरण-अनुकूल दिवाली सुनिश्चित करने के लिए गाय के गोबर के दीये बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता से उद्यमी बने रजत सालगोत्रा ने त्योहार के दौरान महिला सशक्तीकरण और प्लास्टिक से बने उत्पादों पर निर्भरता कम करने के दोहरे उद्देश्यों के साथ गाय के गोबर से दीये बनाने की यह पहल की है। रजत सालगोत्रा ने नवंबर 2021 में ‘समस्त इको-अल्टरनेटिव्स प्राइवेट लिमिटेड' नामक अपना स्टार्ट-अप शुरू किया था। उनकी कंपनी पिछले साल जम्मू के बाजारों में गाय के गोबर से बने दीये पेश करने वाली पहली कंपनी थी और उनकी इस साल 12 नवंबर को मनाए जाने वाले रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए 20,000 से अधिक दीये उपलब्ध कराने की योजना है। गैर-सरकारी संगठन दिशा फाउंडेशन के सदस्य रजत सालगोत्रा ने यहां कहा, ‘‘हम प्राचीन काल से ही पूजा के लिए गाय के गोबर का उपयोग करते आ रहे हैं। हमारा उद्देश्य गांव की महिलाओं को सशक्त बनाना और मूर्तियों तथा गोबर के दीयों जैसे पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों का उत्पादन करके पर्यावरण की रक्षा करना है। पिछले साल, हमने गाय के गोबर से बने आठ हजार दीये बेचे थे।'' जम्मू से लगभग 20 किलोमीटर दूर जम्मू-अखनूर रोड पर मिश्रीवाला गांव में महिलाओं द्वारा दीये बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण कर रहे रजत ने कहा कि उनकी कंपनी ने ग्रामीण महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षित किया और उन्हें सादे एवं आकर्षक दीये बनाने के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध कच्चा माल उपलब्ध कराया है। रजत ने कहा, ‘‘गाय के गोबर से बने दीये मिट्टी के दीयों से अलग होते हैं। इसे पूरी तरह से जला दिया जाता है और राख या उत्पाद का उपयोग कीटनाशक अथवा उर्वरक के रूप में किया जा सकता है, जिससे कोई नुकसान नहीं होता है। उत्पाद को धूप में सुखाया जाता है और इन्हें रिसावरोधी बनाने के लिए किसी रसायन या कृत्रिम रंग का उपयोग नहीं किया जाता है।'' उन्होंने कहा कि विनिर्माण से लेकर निपटान तक की पूरी प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल है और इससे गांव की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। रजत ने कहा कि उनकी पहल लोगों को अपने अनुत्पादक मवेशियों को सड़कों पर नहीं छोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने विभिन्न पर्यावरण समर्थक अभियानों और सम्मेलनों में जम्मू नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण समिति और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के समर्थन की सराहना भी की। गाय के गोबर से दीये बनाने के काम में जुटी लवली देवी नामक एक महिला ने कहा, ‘‘हम घर के कामकाज के बाद ज्यादातर खाली बैठे रहते हैं, लेकिन अब हम काम करने में सक्षम हैं और इसके जरिये पैसा भी कमा सकते हैं।
-
नयी दिल्ली. दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 'इंटीग्रेशन ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड सर्विस' मॉडल लागू किए जाएगा। देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय नर्सिंग परिषद ने चार अप्रैल 2019 की तिथि वाले अपने पत्र के माध्यम से 'इंटीग्रेशन ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड सर्विस' को लागू किए जाने को मंजूरी प्रदान की थी। इस मॉडल का मकसद मरीजों को मुहैया कराई जाने वाली नर्सिंग की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के साथ-साथ नर्सिंग के विद्यार्थियों के नैदानिक कौशल को भी बेहतर बनाना है। अधिकारी ने बताया कि इस पहल के माध्यम से नर्सिंग के विद्यार्थियों का अकादमिक व नैदानिक दोनों रूपों में बेहतर तरीके से उपयोग होने की संभावना है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सीएमसी वेल्लोर और बेंगलुरु के सेंट जॉन्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग सहित कई संस्थान इस तरह के मॉडल को सफलतापूर्वक लागू कर चुके हैं। इस मॉडल में सिद्धांत और व्यवहार के बीच अंतर को पाटने, नर्सिंग के मानकों को ऊपर उठाने और नर्सिंग कर्मियों को स्वास्थ्य क्षेत्र के भीतर विभिन्न भूमिकाओं में प्रभावी रूप से उपयोग में लाने की क्षमता है। संस्थान के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा, ''कई कॉलेजों में सफलतापूर्वक लागू किए जाने के मद्देनजर एम्स-दिल्ली ने भी 'इंटीग्रेशन ऑफ नर्सिंग एजुकेशन एंड सर्विस' को लागू करने की संभावना को सक्रिय रूप से तलाशने का निर्णय लिया है। इसे लागू करने की व्यवहार्यता और तौर-तरीकों का आकलन करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने प्रमुख हितधारकों वाली एक समर्पित समिति का गठन किया है।
















.jpg)










