- Home
- देश
-
तिरुवनंतपुरम.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मंगलवार को देश के अंतरिक्ष अभियानों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह इच्छा प्रधानमंत्री सहित देश की भावनाओं को प्रतिबिंबित करती है।
सोमनाथ ने यहां पूर्णमासी कावु मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान इसरो के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन में अधिक महिला अंतरिक्ष यात्रियों को देखने की उम्मीद व्यक्त की। कार्यक्रम में सोमनाथ ने विजयादशमी पर ‘विद्यारंभम' समारोह के तहत बच्चों को अक्षर ज्ञान की दुनिया में प्रवेश कराया। सोमनाथ ने स्पष्ट किया कि चूंकि अंतरिक्ष यात्रियों का चयन और प्रशिक्षण पहले ही किया जा चुका है, इसलिए गगनयान के शुरुआती मिशन में महिलाओं की भागीदारी संभव नहीं होगी, जिसका उद्देश्य मनुष्यों को अंतरिक्ष में भेजना और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाना है। हालाँकि, उन्होंने भविष्य के गगनयान अभियानों में महिलाओं की अधिक भागीदारी की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, अंतरिक्ष अभियानों में अधिक महिला अंतरिक्ष यात्री मेरी इच्छा सूची का हिस्सा हैं और मैंने केवल प्रधानमंत्री सहित राष्ट्र की आवाज उठाई है।'' रविवार को, इसरो अध्यक्ष ने कहा था कि अंतरिक्ष एजेंसी अपने बहुप्रतीक्षित मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान के लिए महिला लड़ाकू प्रशिक्षण पायलटों या महिला वैज्ञानिकों को प्राथमिकता देगी और भविष्य में उन्हें भेजना संभव है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसरो अगले साल अपने मानवरहित गगनयान अंतरिक्ष यान पर एक महिला ह्यूमनॉइड को भेजेगा, जो मानव जैसा दिखने वाला रोबोट होगा। -
बहराइच (उप्र). जिले के नानपारा कस्बे में एक ई—रिक्शा चालक ने रस्सी से गला कसकर और लोहे की छड़ से वार करके अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर स्वयं फांसी लगा ली। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के हमीरपुर जिले का निवासी आरोपी धीरज (30) बहराइच के नानपारा कस्बे की नई बस्ती मोहल्ले में स्थित अपनी ससुराल में रहकर ई रिक्शा चलाता था। उन्होंने बताया कि 23 , 24 अक्टूबर की दरम्यानी रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात करीब दो बजे आरोपी धीरज ने रस्सी से गला दबाकर और लोहे की छड़ से आरती पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में आरोपी धीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी धीरज और आरती की चार साल की बेटी और छह साल का बेटा है।
त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। -
कोच्चि / केरल पुलिस ने फिल्म ‘जेलर' के अभिनेता विनायकन को मंगलवार को नशे की हालत में यहां एक थाने में कथित तौर पर हंगामे के लिए गिरफ्तार किया है। अभिनेता ने शाम को एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में कथित हंगामा किया। विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता विनायकन को पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, उन्हें जरूरी मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।''
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां लाल किले से लगे मैदान में आयोजित दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में मंगलवार को रावण के पुतले का दहन किया। इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में ऐसा करने वाली वह पहली महिला बन गईं। रनौत ने तीर चलाकर रावण के पुतले में आग लगाई और ‘जय श्री राम' का उद्घोष किया। अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं समेत सैकड़ों लोग कार्यक्रम स्थल पर एकत्र थे। दिल्ली की लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा, ‘लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी महिला ने रावण के पुतले को आग लगाई है।'' कार्यक्रम में रनौत ने अपनी फिल्म ‘तेजस' का भी प्रचार किया, जो 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारतीय सैनिकों के कठिन जीवन पर आधारित है। अभिनेत्री ने कहा, यह फिल्म दिखाएगी कि कैसे हमारे भारतीय सैनिक हमारी रक्षा करते हैं और अपनी जान देने में जरा भी नहीं हिचकते।
-
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर की एक इमारत से अपराध शाखा ने विभिन्न ब्रांड के कफ सिरप की चार हजार बोतलें जब्त कीं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जब्त कफ सिरप की कीमत 5.70 लाख रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 21 अक्टूबर को गौरीपाड़ा इलाके में एक इमारत पर छापेमारी की और सीढ़ी के नीचे एक कमरे से कफ सिरप का अवैध भंडार जब्त कर लिया। विज्ञप्ति के मुताबिक, जब्त कफ सिरप बेचने के मकसद से जमा किए गए थे और यह अपराध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की श्रेणी में आता है। इसमें कहा गया है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
-
देहरादून. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर के पास पांगला में मंगलवार को एक टैक्सी के काली नदी में गिर जाने से उसमें सवार सभी छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई । पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि हादसा देर शाम हुआ जब श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे । उन्होंने बताया कि अंधेरा होने और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अभी शवों की बरामदगी का काम शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह से तलाशी कार्य शुरू किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का शिकार होने वालों में दो श्रद्धालु बेंगलुरू के तथा दो अन्य तेलंगाना के हैं और दो व्यक्ति उत्तराखंड के हैं । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है ।
-
राजकोट. गुजरात के राजकोट शहर में एक व्यक्ति ने अपने 11 वर्षीय बेटे, अलग रह रही पत्नी और उसके प्रेमी की कथित तौर पर ट्रक से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अजी बांध थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर कोठारिया इलाके के पास एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दुपहिया वाहन पर सवार तीनों कई फुट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रवीण (11) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पारुलबेन (32) और उसके प्रेमी नवनीत वरु (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआत में यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हुई क्योंकि ट्रक चालक मौके से भाग गया था। हालांकि, जांच से पता चला कि ट्रक चालक मृतक महिला का आरोपी पति था। आरोपी ट्रक चालक की पहचान प्रवीण दाफदा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी दाफदा ट्रक चला रहा था और उसने उस दोपहिया वाहन को टक्कर मारी जिस पर तीनों सवार थे। झगड़े के बाद पारुलबेन अपने आरोपी पति से अलग रह रही थी। पारुलबेन और उसका बेटा तलाकशुदा वरुण के साथ रहते थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ कई बार झगड़ा भी किया था।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेल 2022 में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सोमवार को सराहना की और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले शैलेश कुमार के प्रदर्शन को असाधारण करार दिया। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एशियाई पैरा खेलों में विशिष्ट स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई! पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में उनका प्रदर्शन असाधारण है। उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।'' उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन थंगावेलु को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘एशियाई पैरा गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए मरियप्पन थंगावेलु को बहुत-बहुत बधाई! पुरुषों की ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त करना उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'' प्रधानमंत्री ने पुरुषों की गोला फेंक एफ 11 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मोनू घणघस को भी बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘'पुरुषों की गोला फेंक एफ11 स्पर्धा में मोनू घणघस ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। उनकी उपलब्धि वास्तव में प्रेरणादायक है। उनकी सारी मेहनत और समर्पण सार्थक रहा। भारत वास्तव में उत्साहित है।'' प्रधानमंत्री ने पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी।
उन्होंने कहा, ‘‘प्राची यादव ने एशियाई पैरा खेलों में पहला पदक हासिल करके भारतीय खेलों के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। पैरा डोंगी चालन महिला वीएल2 फाइनल में उल्लेखनीय रजत पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई। उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।'' भारत के प्रणव सूरमा ने पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा का रजत और कांस्य पदक भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। तोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाली देश की पहली निशानेबाज अवनी लेखरा ने भी एशियाई खेलों में रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री ने पदक हासिल करने वाले इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। -
नयी दिल्ली. एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर ने सोमवार को अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। वह इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं। वायुसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि नायर दूसरी ऐसी महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एयर मार्शल के पद पर पदोन्नत होने तक भारतीय वायु सेना में सेवा की है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला अधिकारी एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पद्मा बंदोपाध्याय थीं।
वायुसेना द्वारा जारी एक संक्षिप्त विवरण में कहा गया है कि एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर ने एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के बाद आज महानिदेशक, अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पदभार संभाल लिया। -
मुंबई. महानगर के उपनगरीय बोरिवली में सोमवार दोपहर आठ मंजिला आवासीय इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से एक महिला और आठ वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई तथा तीन अन्य महिलाएं झुलस गईं। निगम अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, आग दोपहर करीब 12:30 बजे वीणा संतूर को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की पहली मंजिल के फ्लैट में लगी और उस मंजिल पर अन्य स्थानों तथा बिजली के तारों तक फैल गई। करीब चार घंटे बाद शाम लगभग साढ़े चार बजे आग पर काबू पा लिया गया।
अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में रसोई जलकर खाक हो गयी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग पीएनजी के लीक होने या पूजा के दीये के कारण लगी होगी। उन्होंने कहा कि इमारत में स्थापित अग्निशमन प्रणाली काम नहीं कर रही थी जिसे लेकर जांच की जा रही है। आग के कारण छठी मंजिल तक धुएं का गुबार छा गया जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी हुई।
अधिकारी ने कहा,आग और भारी धुएं के कारण, पहली मंजिल पर पड़ोस के फ्लैट प्रभावित हुए। पहली मंजिल के फ्लैट में फर्नीचर और फोम से बनी अन्य सामग्री जलने से निकला काला धुआं ऊपरी मंजिलों तक फैल गया, जिससे निवासी फंस गए।" आग के चलते जान गंवाने वाली 43 वर्षीय महिला और लड़का चौथी मंजिल पर रहते थे।
अधिकारी ने कहा, "संभवत: गहरे काले धुएं और भीषण गर्मी के कारण वे एक जगह फंस गए थे। वे संभवत: अपने फ्लैट से बाहर निकलने की कोशिश करते समय बेहोश हो गए।" आग की चपेट में आईं तीन महिलाएं तीसरी और चौथी मंजिल पर रहती थीं।
कुल पांच लोगों को झुलसी अवस्था में पास के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा, "डॉक्टरों ने ग्लोरी वालफैटी (43) और जोसु जेम्स रॉबर्ट (8) को मृत घोषित कर दिया।" उन्होंने कहा कि आग में झुलसी तीन महिलाओं की पहचान लक्ष्मी बूरा (40), राजेश्वरी भरतरे (24) और रंजन सुबोध शाह (76) के रूप में हुई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कहा, "उनका इलाज जारी है। उनमें से भरतरे 100 प्रतिशत, जबकि अन्य 50 प्रतिशत तक झुलस गईं।" वरिष्ठ दमकल अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस महीने की शुरुआत में, मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक आवासीय इमारत में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी और 40 से अधिक लोग झुलस गए थे। -
गुरुग्राम. गुरुग्राम पुलिस एक इराकी महिला से बैग छीनने वाले बाइक सवार युवक की तलाश में जुटी है। बैग में करीब एक लाख रुपये थे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, इलाज के लिए भारत आई महिला ने दावा किया कि बैग में अन्य सामान के अलावा 1500 अमेरिकी डॉलर और चार हजार रुपये नकद थे। इराकी महिला बेलसोम द्वारा दाखिल शिकायत के मुताबिक, वह लिवर के इलाज के लिए करीब 45 दिन पहले भारत आई थी। उसका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और फिलहाल वह अस्पताल के समीप एक होटल में रह रही है। बेलसोम ने अपनी शिकायत में कहा, ''शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे मैं अपनी मां मियाद कामिल के साथ ब्रेड खरीदने के लिए पैदल बाजार गई थी। जब हम लौट रहे थे तो सेक्टर 39 की प्लॉट संख्या 433 के सामने की ओर से बाइक पर एक युवक हेलमेट पहने आया और मेरा बैग छीनकर फरार हो गया।'' उन्होंने बताया, ''मैं बाइक की नंबर प्लेट नहीं देख सकी। शिकायत के मुताबिक, उनके बैग में उनके होटल के कमरे की चाबी और चश्मे थे।
पुलिस ने बताया कि मामले के संबंध में रविवार को सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक आयुक्त पुलिस (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ''हम आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और बैग छीनकर भागने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'' -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिये गए उपहारों और स्मृति चिह्नों की नीलामी के नवीनतम दौर में रामदरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्णमंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह नीलामी दो अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी।
संस्कृति राज्यमंत्री लेखी ने यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में पत्रकारों से बातचीत की तथा ई-नीलामी में शामिल वस्तुओं की सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से आगे आकर इस नीलामी में भाग लेने की अपील की। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राम दरबार की प्रतिमा, अमृतसर के स्वर्णमंदिर का मॉडल, कामधेनु और यरूशलम की स्मारिका लोकप्रिय वस्तुओं में शामिल हैं, जिनके प्रति निविदाकर्ताओं में आकर्षण है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, भगवान लक्ष्मी नारायण विट्ठल, देवी रूक्मिणी, अरणमूला कन्नडी, भगवान राम, सीता, लक्ष्मी और हनुमान की कांस्य प्रतिमा भी लोकप्रिय सामानों में शामिल हैं। मोढेरा के सूर्य मंदिर, चितौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रूमाल, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली पेंटिंग उन 912 सामानों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृतिचिह्नों की ई-नीलामी के नवीनतम दौर में शामिल किया गया है। -
मेदिनीनगर .झारखंड के पलामू जिले में 20 वर्षीय एक युवती ने शादी से इनकार करने पर कुल्हाड़ी से काटकर अपने पुरुष मित्र की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना जिले के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के नजदीक हुई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान अंजलि कमार के तौर पर की गई है और उसे सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती की खून से सनी सलवार कमीज और वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंजलि का धरमेन उरांव (24) के साथ प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन उसने (उरांव ने) विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि क्षुब्ध आरोपी अंजलि ने हत्या की साजिश रची और धरमेन को शनिवार को एक सुनसान स्थान पर बुलाया। उसने बताया कि बातचीत करते हुए कुछ वक्त बिताने के बाद धरमेन जमीन पर ही सो गया, और इसके तुरंत बाद आरोपी अंजलि ने नजदीक रखी कुल्हाड़ी से उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी अंजलि ने हत्या के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया और मौके से फरार हो गई। रविवार को स्थानीय लोगों को वहां धरमेन का शव मिला था। पुलिस ने बताया कि उसने 48 घंटे के भीतर ही मामले की गुत्थी सुलझा ली और आरोपी को गिरफ्तार करने के अलावा सबूत भी जुटा लिया। -
बेंगलुरु. एयर इंडिया ने बेंगलुरु और सिंगापुर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा कि यह उड़ान सेवा 22 अक्टूबर से शुरू हुई है। यह उड़ान एआई 392 बेंगलुरु से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर सिंगापुर अगले दिन तड़के 5.40 बजे पहुंचेगी। वहां से वापसी उड़ान एआई 393 सुबह 6.40 बजे चलकर बेंगलुरु में 8.35 बजे (सभी स्थानीय समय) पहुंचेगी। यह उड़ान एयरबस ए321 विमान द्वारा संचालित की जाएगी। इसमें 170 ‘इकनॉमी' और 12 ‘बिजनेस' श्रेणी की सीटें होंगी। उड़ान का परिचालन सप्ताह में चार दिन सोमवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को किया जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा कि नए संपर्क से दोनों शहरों के बीच पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और इससे यात्रियों, विद्यार्थियों और कारोबारियों को मदद मिलेगी। एयर इंडिया ने मुंबई से सिंगापुर के बीच उड़ानों के फेरे सप्ताह में सात से बढ़ाकर 13 कर दिए हैं।
-
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट जब्त किये गये। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुबह मुरैना रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोका गया। उन्होंने कहा, "उसने भागने की कोशिश की लेकिन हम उसे पकड़ने में कामयाब रहे। उसके बैग की तलाशी में 47 लाख रुपये मूल्य के 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट मिले।" एसपी ने कहा कि वह व्यक्ति बंद नोटों के बारे में संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में असमर्थ था और जांच के तहत आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
-
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में छूटा विदेशी महिला यात्री का बैग उसे वापस लौटा दिया गया। रेलवे अधिकारी यह जानकारी दी। आगरा मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हेरीना केरीना नाम की विदेशी महिला 23 अक्टूबर को गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच संख्या- एच-एक में अमृतसर से आगरा छावनी के लिये सफर कर रही थीं। उन्होंने बताया कि महिला आगरा उतर गईं, लेकिन उनका एक बैग ट्रेन में ही रह गया और उन्होंने उप स्टेशन प्रबंधक सुनील यादव से मदद मांगी। श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकारी ने ट्रेन में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों से संपर्क कर उनका सामान बरामद कर दिया। बैग में विदेशी महिला यात्री का पासपोर्ट, चार एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन तथा सात हजार रुपये से अधिक की नकदी थी। उन्होंने बताया कि सत्यापन के बाद बैग महिला को सौंप दिया गया और यात्री ने रेलवे का आभार व्यक्त किया।
-
जयपुर. दौसा पुलिस ने दो निजी बसों से 86.50 लाख रुपये कीमत की 173 किलोग्राम चांदी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि एक बस में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के पास से 61.02 किलोग्राम चांदी बरामद की गई, जबकि दूसरी बस की डिक्की से 112.52 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। दौसा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जांच के दौरान रविवार को चांदी बरामद की गई।
- तिरुवनंतपुरम। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ ने रविवार को कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी बहुप्रतीक्षित मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान' मिशन के लिए लड़ाकू विमान उड़ाने वाली महिला पायलटों या महिला वैज्ञानिकों को प्राथमिकता देता है और भविष्य में उन्हें भेजना संभव होगा। उन्होंने कहा कि इसरो अगले साल अपने मानव रहित गगनयान अंतरिक्ष यान में एक महिला ह्यूमनॉइड (एक रोबोट जो मानव जैसा दिखता है) भेजेगा। उन्होंने कहा कि इसरो का लक्ष्य तीन दिवसीय गगनयान मिशन के लिए मानव को 400 किलोमीटर की पृथ्वी की निचली कक्षा में अंतरिक्ष में भेजना और पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लाना है। सोमनाथ ने फोन पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है...लेकिन हमें भविष्य में ऐसी संभावित (महिला) उम्मीदवारों का पता लगाना होगा।'' भारत ने शनिवार को अपने महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान में पहली मानव रहित परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर ली। इससे पहले, परीक्षण को प्रतिकूल परिस्थिति के चलते प्रक्षेपण से महज चार सेकंड पहले रोक दिया गया, लेकिन इसके दो घंटे से कम समय बाद इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। सोमनाथ ने कहा कि मानवयुक्त मिशन 2025 तक आने की उम्मीद है और यह एक छोटी अवधि का मिशन होगा।उन्होंने कहा, ‘‘अभी, प्रारंभिक उम्मीदवार वायुसेना के लड़ाकू विमानों के पायलटों में से होंगे...वे थोड़ी अलग श्रेणी के हैं। हमारे पास अभी महिला पायलट नहीं है। इसलिए जब वे आ जायेंगी तो एक तरीका यह भी होगा।'' उन्होंने कहा,‘‘ दूसरा विकल्प है जब अधिक वैज्ञानिक गतिविधियां होंगी। फिर वैज्ञानिक अंतरिक्ष यात्री बनकर आयेंगे। तो उस वक्त मेरा मानना है कि महिलाओं के लिए ज्यादा संभावनाएं हैं।'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसरो का लक्ष्य 2035 तक पूरी तरह से परिचालन वाला अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करना है। इसरो के अनुसार, मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान से पहले टीवी-डी1 परीक्षण यान को कल सुबह 10 बजे सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। क्रू मॉड्यूल रॉकेट से अलग हो गया और योजना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में गिर गया।
- पाटन। गुजरात के पाटन जिले में एक राजमार्ग पर रविवार को एक कार और वैन के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन साल की एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सामी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राधनपुर से आ रही एक तेज रफ्तार वैन की सामी शहर के समीप राज्य राजमार्ग पर शाम करीब चार बजे दूसरी दिशा से आ रही कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि तीन साल की बच्ची, 24 वर्षीय महिला और उसके 26 वर्षीय मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार आठ लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में पाटन के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि मृत पुरुष और महिला कार में यात्रा कर रहे थे, जबकि बच्ची वैन में सवार थी।
- नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के नजदीक सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री तवांग में ‘‘शस्त्र पूजा'' भी करेंगे । सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर जमीनी स्थिति की व्यापक समीक्षा भी करेंगे। वह क्षेत्र में कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा भी कर सकते हैं।
-
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक के 100 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी की। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई। मंडलेश्वर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि लोहे के सरिये और अन्य सामान ले जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक मदद वहां पहुंची, ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
-
नयी दिल्ली. सरकार अगले तीन से चार साल में केवल घरेलू स्तर पर निर्मित सेल, वेफर्स और पॉलीसिलिकॉन से बने सौर पैनल को मॉडल और निर्माताओं की अनुमोदित सूची (एएलएमएम) के तहत पंजीकृत करने की योजना बना रही है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने भी अपने मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में एक नीति तैयार करने को कहा है। सरकार ने सौर पैनल के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एएलएमएम की शुरुआत की थी। मंत्री ने कहा कि कम दक्षता वाले मॉड्यूल को एएलएमएम से हटा दिया जाता है।
सिंह ने कहा, हम अपनी नीतियां विकसित करेंगे। हम केवल उन मॉड्यूल की सुरक्षा करेंगे, जो भारत में बने सेल हैं। एक या दो साल में हम ऐसी नीति लाएंगे। फिर, एक से दो साल के बाद हम एक नीति लाएंगे कि वेफर्स और पॉलीसिलिकॉन भी भारत में बनने चाहिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘ हम केवल उन्हीं कंपनियों को एएलएमएम के तहत पंजीकृत करते हैं जिनके सेल, वेफर्स और पॉलीसिलिकॉन भारत निर्मित हैं।'' मंत्री ने कहा कि इस कदम से 'मेक-इन-इंडिया' के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकार अगले कुछ वर्षों में सौर पैनलों कलपुर्जों के आयात को बढ़ावा नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘‘ आप बाहर से सेल आयात करते हैं और यहां उसे ‘असेंबल' करते हैं। फिर यह कहकर बेचते हैं कि यह भारत में बना है, जबकि यह 90 प्रतिशत चीन में बना है ऐसा अब नहीं चलेगा। मंत्रालय अगले वर्ष एएलएमएम की समीक्षा भी करेगा।'' सिंह ने कहा कि सरकार भारत के लोगों के हितों की रक्षा के लिए निर्माताओं को किसी भी पुराने उपकरण या प्रौद्योगिकी का समर्थन करने की अनुमति नहीं देगी। -
जयपुर. राजस्थान पुलिस, आबकारी, नारकोटिक्स विभाग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की है। निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार 2018 के विधानसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता की पूरी अवधि यानी 65 दिन में 70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गयी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने रविवार को एक बयान में बताया कि 32.67 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री की जब्ती के साथ जयपुर प्रदेश में शीर्ष पर है जबकि बांसवाड़ा 13.34 करोड़ रुपये, उदयपुर 12.74 करोड़ रुपये, अलवर करीब 12 करोड़ रुपये और बाड़मेर करीब 10 करोड़ रुपये की जब्ती के साथ क्रमश: दूसरे तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। उन्होंने बताया कि अलवर से सबसे अधिक करीब 4.30 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है जबकि मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में बाड़ेमर जिला शीर्ष पर है जहां से करीब 7.40 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि जयपुर से सबसे अधिक 7. 77 करोड़ रुपये की बेनामी नकदी जब्त की गई है जबकि बांसवाड़ा से सबसे अधिक 11.14 करोड़ मूल्य के सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में 27.54 लाख रुपये की सामग्री जब्त की गई है जो मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटी जानी थी। गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
-
नई दिल्ली। भारत ने युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में फलस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने कहा है कि करीब साढे छह टन औषधीय सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान मिस्र में अल-आरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। राहत सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, पानी स्वच्छ करने के टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। ये वस्तुएं मिस्र और गाजा के बीच राफाह सीमा से फिलिस्तीन भेजी जाएंगी।
- हैदराबाद/नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ अपने विधायक इटाला राजेन्द्र को गजवेल से उम्मीदवार बनाया है जबकि तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार समेत अपने तीन सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।भाजपा ने अपने हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह का निलंबन रद्द करने के बाद उनकी गौशमहल सीट से उन्हें मैदान में उतारा है। सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गौशमहल से उम्मीदवार बनाए जाने पर मैं भाजपा नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी ने 12 महिलाओं को उम्मीवार बनाया है।पार्टी ने तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष व करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर विधानसभा क्षेत्र से, निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी को कोराटला विधानसभा क्षेत्र से और आदिलाबाद के सांसद सोयम बाबू राव को बोआथ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से भाजपा में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेन्द्र, गजवेल के अलावा हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ेंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद राजेन्द्र ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का मुखिया बनाया है।राजेन्द्र ने केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की पहले ही इच्छा जताई थी।केसीआर आगामी चुनावों में दो क्षेत्रों – गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की सूची के अनुसार, के. वेंकट रमना रेड्डी कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री को चुनौती देंगे।विधानसभा चुनाव में तीन सांसदों को मैदान में उतारने की पार्टी की रणनीति पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एन रामचंदर राव ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की जीत की क्षमता पर भरोसा कर रही है।भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मूल रूप से, भाजपा का विचार क्षमतावान उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का है ताकि जीतने की संभावना अधिक हो और विधानसभा में पार्टी का अधिक प्रतिनिधित्व भी हो।’’उन्होंने कहा कि पार्टी नए चेहरों को मैदान में उतारकर जोखिम नहीं लेना चाहती।पार्टी ने जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है उनमें डॉ. बोगा श्रावणी (जगतियाल), कंडूला संध्या रानी (रामागुंडम), बोडिगा शोभा (चोपाडांडी) और रानी रुद्रमा रेड्डी (सिरसिला) प्रमुख हैं। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा।


















.jpg)

.jpg)




.jpg)

