- Home
- देश
-
मुंबई. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को कहा कि आठ फीसदी की वृद्धि दर कायम रहती है तो भारत की अर्थव्यवस्था सात-आठ साल में दोगुनी हो सकती है। कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि ऐसा हो पाना संभव भी है क्योंकि अर्थव्यवस्था ने लंबे समय तक 8.5 फीसदी की वृद्धि दर कायम रखी है। कुमार ने कहा, ‘‘सब कुछ सामान्य रहता है, महामारी की चौथी लहर यदि नहीं आती है या यूक्रेन संकट का गंभीर असर नहीं पड़ता है तो हम आठ फीसदी की दर से वृद्धि कर सकते हैं क्योंकि हमने पहले भी ऐसा किया है। यदि ऐसा होता है तो 7-8 साल में अर्थव्यवस्था दोगुनी हो सकती है।'' उन्होंने कहा कि 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य बेमानी नहीं है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पहले से ही 2700 अरब डॉलर हो चुकी है। -
नयी दिल्ली. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2020 की शुरुआत के 18 महीनों के भीतर दिल्ली ‘भारत की ईवी राजधानी' के रूप में उभरी है। उन्होंने कहा कि नए वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी 2019-20 में 1.2 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2022 में 10 प्रतिशत हो गई है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत का आंकड़ा पार करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है, जो ब्रिटेन, फ्रांस और सिंगापुर जैसे कई विकसित देशों में ऐसे वाहनों की हिस्सेदारी से अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ईवी की बढ़ती हिस्सेदारी के साथ, अगले पांच वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, मरम्मत और रखरखाव, चार्जिंग स्टेशनों के संचालन और रखरखाव के वास्ते 20,000 नए रोजगार सृजित होंगे।'' उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की सहमति से, हम अगले पांच वर्षों के लिए हर साल पांच हजार ई-ऑटो परमिट जारी करेंगे और इससे 25 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 183 करोड़ से ज्यादा खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार शाम सात बजे तक 26 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं और देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 आयुवर्ग के बच्चों को 1.20 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
उसने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को 2.25 करोड़ से ज्यादा ऐहतियाती खुराक दी जा चुकी है। -
नयी दिल्ली .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत की ताकत प्रत्येक नागरिक की शक्ति में है और सरकार ने इस शक्ति को बढ़ाने के लिए अपने मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम को छह महीने और बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना को अब सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। योजना का विस्तार होने से 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह लाभ प्राप्त करना जारी रखेंगे। केंद्र ने गरीबों को राहत देने के लिए मुफ्त खाद्यान्न कार्यक्रम- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को इस साल सितंबर तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। मार्च 2020 में, केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की कठिनाइयों को कम करने के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कवर किए गए 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने के लिए ‘पीएमजीकेएवाई' की शुरुआत की थी। -
अमरेली . गुजरात के अमरेली जिले में शनिवार दोपहर को एक झील में पांच किशोरों की डूबने से मौत हो गयी। लाठी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दुधला गांव में हुई जब पीड़ित नहाने के लिए नारायण सरोवर झील में गए थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया गया और करीब दो घंटे बाद शव बाहर निकाले गए। पीड़ितों की पहचान विशाल मेर (16), नमन डाभी (16), राहुल जाधव (16), मीत गलाठिया (17) और हरीश मोरी (18) के रूप में की गयी है। ये सभी लाठी शहर के रहने वाले हैं।
-
जयपुर. राजस्थान में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं व एक बच्ची शामिल है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। अजमेर कोटा राजमार्ग पर लोहरवाड़ा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है।
एक अन्य हादसे में चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार को एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा भिड़ी। इसमें कार में सवार मयंक (29) व उसके छोटे भाई चित्रांशु (27) की मौत हो गई, जो भीलवाड़ा के रहने वाले थे। वहीं बीकानेर जिले के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान पठानी (25) व जुबैदा (6) के रूप में हुई। मृतका का पति इदरीश खान व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी तरह धौलपुर जिले में करौली-धौलपुर रोड पर शनिवार तड़के कार तथा टेंपो की भिड़ंत में छह माह के एक बच्चे व युवक की मौत हो गई। टेंपो में सवार आगरा इलाके के श्रद्धालु कैला देवी दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। -
आगरा. आगरा-जयपुर हाईवे पर थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा किरावली में स्थित लक्ष्मी गार्डन के सामने शुक्रवार रात को एक डंपर ने दो बच्चों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गयी। चालक डम्फर को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डम्फर को कब्जे में ले लिया है।
थाना अछनेरा के कस्बा किरावली की बसंत बिहार कॉलोनी निवासी आर्यन (15) और अर्चित (नौ) शुक्रवार रात को सर्विस रोड पर टहल रहे थे, तभी लक्ष्मी गार्डन के सामने तेज गति से आये डंफर ने उन्हें रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गयी। इस संबंध में शनिवार को थानाध्यक्ष अछनेरा विपिन कुमार ढाका ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंफर को कब्जे में ले लिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -
नयी दिल्ली . कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली और तमिलनाडु के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एचवी हांडे को शनिवार को संसद रत्न पुरस्कार के 12वें संस्करण में ‘लाइफटाइम अचीमेंट' पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (बीजद) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को अलग श्रेणियों में इस साल का ‘संसद रत्न पुरस्कार' दिया गया। ‘प्राइम प्वांइट फाउंडेशन' ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने महाराष्ट्र सदन में ये पुरस्कार प्रदान किए। फाउंडेशन ने कहा कि 95 वर्षीय हांडे को संसद रत्न पुरस्कार के तहत ‘लाइफटाइम अचीवमेंट एपीजे अब्दुल कलाम पुरस्कार' दिया गया। यह इस बार के संस्करण में नयी श्रेणी शामिल थी। वरिष्ठ नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली को भी इसी श्रेणी में सम्मानित किया गया । जिन 11 सांसदों का चयन ‘संसद रत्न पुरस्कार' दिया गया है, उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं। राकांपा की सुप्रिया सुले, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके सतत उत्कृष्ट कामकाज के लिए ‘संसद विशिष्ट रत्न' पुरस्कार दिया गया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह), भाजपा के विद्युत बरन महतो (झारखंड), हिना गावित (महाराष्ट्र) और सुधीर गुप्ता (मध्य प्रदेश) के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए ‘‘संसद रत्न पुरस्कार''दिया गया। बीजद के अमर पटनायक और राकांपा की फौजिया अहमद खान को ‘वर्तमान सदस्य' की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2021 में ‘अवकाशप्राप्त सदस्य' की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया। - नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) के दौरान हल्का-फुल्का संवाद होता है और इस दौरान परीक्षा एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करने का अवसर मिलता है। ‘परीक्षा पे चर्चा' के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करते हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रहा है। पीपीसी के पहले तीन संस्करण नयी दिल्ली में एक संवादात्मक ‘टाउन-हॉल' प्रारूप में आयोजित किए गए थे। चौथा संस्करण पिछले साल सात अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘परीक्षा पे चर्चा हल्का-फुल्का संवाद होता है और यह हम सभी को परीक्षाओं, पढ़ाई, जीवन एवं अन्य विषयों संबंधी विभिन्न पहलुओं पर बात करने का अवसर देता है...।'' परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) कार्यक्रम इस साल एक अप्रैल को नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मोदी ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘आइए तनावमुक्त परीक्षाओं पर एक बार फिर चर्चा करें। परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को इस साल एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा' में शामिल होने का आह्वान करता हूं।
- जयपुर . राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि अजमेर कोटा राजमार्ग पर लोहरवाड़ा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग अजमेर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रियाज खान, रुखसाना, सुरैया परवीन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों का अजमेर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को सात देशों के ‘बिम्सटेक' समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में समूह के सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बार श्रीलंका अध्यक्ष के रूप में, ‘बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल' (बिम्सटेक) सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बिम्सटेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह शिखर सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित होगा और बिम्सटेक का वर्तमान अध्यक्ष श्रीलंका इसकी मेजबानी करेगा।” विदेश मंत्रालय ने कहा कि बिस्मटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 मार्च को होगी तथा 29 मार्च को समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 मार्च से 30 मार्च के बीच श्री लंका का दौरा करेंगे और वह बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।
- नोएडा (उप्र),। नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने के कारण छात्रा पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेक्टर 113 के थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि सेक्टर 113 के परथला गांव स्थित अंबेडकर विहार कॉलोनी की दसवीं कक्षा की छात्रा से आरोपी अरुण कुमार मौर्य नामक युवक एक तरफा प्रेम करता था। उसने छात्रा से कई बार अपने प्रेम का इजहार किया, लेकिन छात्रा ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को जब छात्रा के परिजन घर से बाहर गए थे, तब आरोपी अरुण मौके का फायदा उठाकर उसके घर आया और एक बार भी छात्रा से प्रेम का इजहार किया। लेकिन पीड़िता के इनकार करने से आक्रोशित आरोपी ने छात्रा की गर्दन और शरीर पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में पीड़ित छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- पुणे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि विकास कार्य महाराष्ट्र में हों या भारत में कहीं और, उसे किसी भी प्रकार की राजनीति को बीच में लाए बिना पूरा किया जाएगा। सांगली में दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि वह खुद को “महाराष्ट्र का दूत” मानते हैं और उन्हें लगता है कि राज्य को देश में सबसे ऊपर आना चाहिए। गडकरी ने कहा, “मेरे कार्यकाल के पिछले सात साल में, मुझे महाराष्ट्र में पांच लाख करोड़ रुपये के विकास कार्यों को करने का मौका मिला। मैं पत्तन, पोत परिवहन, जल संसाधन, एमएसएमई और सड़क परिवहन मंत्रालय में (मंत्री के रूप में) रहा हूं, लेकिन मैंने हमेशा स्वयं को महाराष्ट्र का दूत माना और मुझे लगता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि को समृद्ध होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि अगर किसी राज्य को पहले स्थान पर आना है, तो वह महाराष्ट्र को होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को किसी भी प्रकार की राजनीति को बीच में लाए बिना पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके सामने जो भी मांग रखी गई है, उसे पूरा किया जाएगा।
- नयी दिल्ली। यात्रा सेवाएं देने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष मसौदा दस्तावेज दाखिल किए हैं। इस निर्गम के दौरान कंपनी 750 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा 93,28,358 इक्विटी शेयरों की खुली बिक्री पेशकश भी की जाएगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेज के मुताबिक, यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और कारोबार वृद्धि के लिए करेगी। यात्रा ऑनलाइन की मूल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक अमेरिकी बाजार नैसडेक में सूचीबद्ध है। खुली बिक्री पेशकश के तहत कंपनी टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग्स साइप्रस लिमिटेड के 88,96,998 इक्विटी शेयरों और पंडारा ट्रस्ट के 4,31,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी। इसके अलावा कंपनी 145 करोड़ रुपये तक के निजी शेयर आवंटन के बारे में भी सोच सकती है।
- गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का पाइप सिर लगने से 49 वर्षीय निर्माण मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर थाने में निर्माण परियोजना के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोहतक जिले के लखन माजरा के मूल निवासी दलबीर सिंह के रूप में हुई है। वह अपने साले विजय के साथ झज्जर के सलहावास इलाके में रह रहा था। दोनों एक ही निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम करते थे।पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब वे एक अन्य मजदूर के साथ ट्रक से उतर रहे थे। विजय ने अपनी शिकायत में कहा, “इमारत की 25वीं मंजिल से गिरा धातु का जैक पाइप उसके सिर लग गया। उसका सिर कुचला गया और हाथ पाइप के नीचे दब गया। परियोजना प्रबंधक की लापरवाही के कारण ये सब हुआ, जिसने इमारत के बगल में सुरक्षा जाल नहीं लगाया था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया। बादशाहपुर थाने के प्रभारी दिनकर ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
- नयी दिल्ली,। दिल्ली सरकार ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी में 15 अस्पतालों को उन्नत बनाने का काम शुरू हो चुका है जबकि चार नए अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,769 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की। पिछले साल में किए गए बजटीय आवंटन की तुलना में यह राशि कम है। वर्ष 2021-22 के लिए बजट में 9,934 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 20 आम आदमी स्कूल क्लिनिक भी काम करना शुरू कर चुके हैं। इसके स्टाफ में एक मनोचिकित्सक भी होता है जो हर महीने पर बच्चों की मानसिक सेहत का परीक्षण करता है। उन्होंने कहा कि दि्ल्ली सरकार की शुरू की गई मोहल्ला क्लिनिक की संकल्पना को अब दूसरे राज्यों में भी अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में 5.49 करोड लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने मोहल्ला क्लिनिक की संख्या बढ़ाकर 1,000 किए जाने की भी घोषणा की। सिसोदिया ने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 15 मौजूदा अस्पतालों को उन्नत करने का काम शुरू कर दिया है जबकि चार नए अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इससे दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों के उन्नयन के लिए 1,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य एकीकृत प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस) और अगले साल की शुरुआत में जारी होने वाले ई-स्वास्थ्य कार्ड के लिए 160 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली आरोग्य कोष के मद में 50 करोड़ रुपये का भी आवंटन किया गया है।
- नयी दिल्ली। सरकार शिक्षा, रोजगार, खेलकूद और आधिकारिक या व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं में शामिल होने के लिए विदेश यात्रा करने के इच्छुक लोगों को जल्द ही कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक दिए जाने की अनुमति दे सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या विदेश जाने वाले यात्रियों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर खुराक लेनी चाहिए और इसके लिए भुगतान करना चाहिए। वर्तमान में, देश में स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक दी जा रही है। रविवार से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से बहाल होने के साथ विदेश मंत्रालय ने हाल में कुछ देशों द्वारा तीसरे या बूस्टर खुराक की आवश्यकता के मद्देनजर लागू किए जा रहे यात्रा प्रतिबंधों और यह कैसे भारतीय यात्रियों की आवश्यक यात्रा को प्रभावित कर रहा है, इसे रेखांकित किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को रोजगार के अवसरों, शैक्षिक उद्देश्यों या आधिकारिक, व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए एहतियाती खुराक लेने की अनुमति को लेकर आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘इन तथ्यों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय उन लोगों के लिए कोविड टीके की बूस्टर या एहतियाती खुराक की अनुमति देने पर विचार कर रहा है जो नौकरियों, विदेशी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश, खेल टूर्नामेंट में भाग लेने, द्विपक्षीय, बहुपक्षीय बैठकों में भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के रूप में या व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं में भाग लेने के लिए विदेश जाना चाहते हैं।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है। मौजूदा निर्देशों के तहत दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने के बाद खुराक दी जाती है। देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था। इसके बाद अलग-अलग उम्र समूहों के लिए टीके की शुरुआत की गई। वहीं, 15 से 18 उम्र समूह के किशोरों को इस साल तीन जनवरी से टीके दिए जाने की शुरुआत हुई। भारत ने इस साल 10 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों तथा 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया।
- चेन्नई। तमिलनाडु स्थित चेन्नई हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो यात्रियों से 1.14 करोड़ रुपये मूल्य का करीब दो किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकाी दी। चेन्नई हवई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पहली घटना में विभाग के अधिकारियों ने दुबई से शुक्रवार को आए यात्री को रोका और जांच के दौरान अधोवस्त्र में छिपाकर ले जाया जा रहा सोना का पता लगाया। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना शनिवार की है जब शारजहा से आए व्यक्ति की जांच की गई और अधोवस्त्र में टेप से चिपकाकर ले जाए जा रहे सोने के पेस्ट के पैकट को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि दो यात्रियों से कुल 2.36 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है और उनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम-1962 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
- नयी दिल्ली। बिड़ला एस्टेट्स ने बेंगलुरु के उत्तरी इलाके में 52 एकड़ भूभाग में एक टाउनशिप के विकास के लिए एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। उसे इस परियोजना से 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की संभावना है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रियल एस्टेट फर्म बिड़ला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि नॉर्थ बेंगलुरु में 52 एकड़ भूभाग में एक टाउनशिप बनाने के लिए उसने एम एस रमैया रियल्टी एलएलपी के साथ करार कर एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। बिड़ला एस्टेट्स ने कहा कि संयुक्त उद्यम के तहत विकसित की जाने वाली इस परियोजना से करीब 3,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की संभावना है। इसके तहत करीब 40 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस परियोजना में आवासीय इकाइयों के साथ ही खुदरा एवं वाणिज्यिक इकाइयां भी बनाई जाएंगी। यह एक एकीकृत मिनी टाउनशिप परियोजना होगी। बिड़ला एस्टेट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के टी जीतेंद्रन ने कहा, ‘‘बेंगलुरु हमारे लिए अहम बाजार है और कम समय में ही यहां पर अपनी तीसरी परियोजना का ऐलान करने की हमें खुशी है।'' कंपनी की बेंगलुरु में पहले से ही दो परियोजनाएं चल रही हैं।
- रांची। झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर गर्मी के दौरान उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 32 की जा सकती है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उड़ानों का संचालन शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मौसम के तहत किया जाता है।हवाई अड्डे के निदेशक विनोद शर्मा ने कहा, ''सर्दी में उड़ानों की संख्या 28 थी, जिसे गर्मी में बढ़ाकर 32 किये जाने की उम्मीद है।'' उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में 28 उड़ानों सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन रोजाना 24-25 उड़ानों का संचालन हुआ। इनमें 4,000-4,500 यात्रियों ने यात्रा की। हाल में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रकाशित ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (सीएसआई) में रांची हवाई अड्डे को दूसरा स्थान मिला है। शर्मा ने कहा, ''देश के जिन 68 हवाई अड्डों में सर्वेक्षण किया गया, उनमें रांची ने दूसरा स्थान हासिल किया।''
- बनिहाल/जम्मू,। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में लाखों रुपये मूल्य की देवदार की लकड़ी जब्त की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर उखराल इलाके में प्रकार-भिंगला में छापा मारा गया, जहां देवदार के 25 ‘स्लीपर' जब्त किये गये। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
- नयी दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ एक अप्रैल से भारत की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देउबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो अपैल को वार्ता करेंगे।दिल्ली में आधिकारिक बैठकों के अलावा, नेपाली प्रधानमंत्री के वाराणसी की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है। जुलाई 2021 में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद से देउबा की विदेश की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पूर्व के चार कार्यकाल में, प्रत्येक में उन्होंने भारत की यात्रा की थी। वह प्रधानमंत्री के तौर पर पिछली बार 2017 में भारत आये थे। सूत्रों ने बताया कि देउबा की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच समय-समय पर होने वाली उच्च स्तरीय बैठक की परंपरा के तहत हो रही है। उन्होंने बताया, यह विकास एवं आर्थिक साझेदारी, व्यापार, स्वास्थ्य, बिजली सहित परस्पर हित के अन्य मुद्दों पर संपूर्ण द्विपक्षीय संबंधेां की समीक्षा करने का दोनों पक्षों को अवसर प्रदान करेगा।
- बीकानेर (राजस्थान)। राजस्थान में बीकानेर जिले के पूगल पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए। पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान पठानी (25) व जुबैदा (6) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति इदरीश खान व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को पूगल के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने लगभग 20 कॉलेजों के मालिक और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले एक शासकीय शिक्षक के ग्वालियर जिला और अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों पर शनिवार को छापे मारे। ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि घाटीगांव (ग्वालियर) के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रशांत परमार के ग्वालियर और आसपास के जिलों में स्थित घर एवं अन्य ठिकानों पर छापे मारे गये। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि परमार ग्वालियर-चंबल संभाग में डी. एड, बी.एड और नर्सिंग कोर्स चलाने वाले लगभग 20 कॉलेजों के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेजों के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शिक्षक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से एक हजार गुना अधिक संपत्ति है। इसके अलावा उसके ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में चार कार्यालय भी हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है और अभी छापेमारी चल रही है।
- मुजफ्फरपुर (बिहार। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना अंतर्गत खुटाही गांव में एक पुत्र ने कथित रूप से एक छोटे गैस सिलेंडर से सोये हुए मां-बाप के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी। सरैंया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपी अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है । पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है । आरोपी अजय सहनी (32) ने बीती रात सोए हुए पिता शम्भु सहनी और माता शारदा देवी के सिर पर एक छोटे गैस सिलेंडर से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।



























.jpg)