- Home
- खेल
- नई दिल्ली। दिल्ली के पहले आई लीग क्लब सुदेवा एफसी का लक्ष्य है कि वे कोच शिक्षा, स्काउटिंग और युवा विकास कार्यक्रम के जरिये भारतीय टीम के लिये लगातार अच्छे खिलाड़ी तैयार करें। सुदेवा एफसी को बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आई लीग में प्रवेश की मंजूरी दी।क्लब आगामी सत्र से दूसरे टीयर के घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेगा। क्लब के सह संस्थापक अनुज गुप्ता और विजय हकारी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उनकी योजनाओं और उम्मीदों के बारे में बात की। गुप्ता ने कहा, हम स्पेनिश कोच लायेंगे, वे हमारे कोचों और दिल्ली एनसीआर के अन्य कोचों को ट्रेनिंग देंगे। दो साल पहले सुदेवा फुटबॉल अकादमी यूरोपीय क्लब खरीदने वाली भारत की पहली इकाई बन गयी थी जब उसने स्पेन के तीसरे डिवीजन क्लब सीडी ओलंपिक डि जाटिवा के अधिग्रहण की घोषणा की थी। अकादमी के खिलाड़ी इस क्लब की रिजर्व टीम में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, हमने हर चीज की योजना बनायी थी लेकिन कोविड-19 के कारण हम इस साल अपना कार्यक्रम लांच नहीं कर सके।
- नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू शुक्रवार पूरे देश की सबसे बड़ी फिट इंडिया फ्रीडम रन लांच करेंगे जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिये प्रेरित करने का फैसला किया।मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रतिभागियों के पास इस दौरान कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गयी कुल दूरी ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) वॉच द्वारा या फिर खुद देखी जा सकती है। रीजीजू ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये फिट इंडिया अभियान को मजबूत करने और नागरिकों को जीवन जीने के लिये फिटनेस को शामिल करने की ओर फिट इंडिया फ्रीडम रन हमारी ओर से एक और प्रयास है। उन्होंने कहा, ''यह इस समय और भी अहम इसलिये है क्योंकि मजबूत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये फिट रहना जरूरी है। फिट इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकता है।
-
दुबई । मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर सात महीने पहले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप फाइनल के सात महीने बाद बुधवार को पहली बार महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया जब आस्ट्रिया ने पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में जर्मनी की मेजबानी की। कोविड-19 महामारी के कारण सभी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को निलंबित किया गया था। गोल्डन ईगल्स के नाम से मशहूर जर्मनी आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया की 27वें नंबर की टीम है जबकि आस्ट्रिया की रैंकिंग 50वीं हैं। जर्मनी ने पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ओमान के खिलाफ फरवरी में खेला था और इस दौरान श्रृंखला में 4-0 से क्लीनस्वीप किया था। आस्ट्रिया की टीम एक साल पहले फ्रांस, जर्सी और नॉर्वे की मौजूदगी वाली चतुष्कोणीय श्रृंखला के बाद पहली बार खेल रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विज्ञप्ति में जर्मनी की कप्तान अनुराधा डोडाबालापुर ने कहा, सबसे पहले मैं मौजूदा हालात के बावजूद हमारी मेजबानी करने के लिए आस्ट्रिया क्रिकेट में सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं। लंबे ब्रेक के बाद हम दोबारा मैदान पर उतरने को लेकर रोमांचित हैं। पिछले कुछ महीनों में फिट रहने और अपने कौशल को निखारने के लिए लड़कियों ने कड़ी मेहनत की है।'' आस्ट्रिया की कप्तान आंद्रिया जेपेडा ने कहा, टीम काफी रोमांचित है और महीनों के लॉकडाउन के बाद हम यूरोप में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को लेकर उत्सुक हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कुछ टीमें यात्रा पाबंदियों के कारण इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाईं लेकिन हमें खुशी है कि आस्ट्रिया और जर्मनी के बीच इन पाबंदियों में ढील दी गई है और हम इस साल कुछ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाए। -
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने दिल्ली के सुदेवा एफसी को आगामी आई लीग सत्र में सीधे प्रवेश की अनुमति दे दी। इससे दिल्ली से यह पहला और एकमात्र फुटबॉल क्लब होगा जो आई लीग में खेलेगा। सुदेवा एफसी को पहले मूनलाइट एफसी के नाम से जाना जाता था। मूनलाइट एफसी 1960 के दशक से ही दिल्ली फुटबॉल तंत्र का अहम हिस्सा रहा है और उसने कई बार दिल्ली लीग खिताब भी अपने नाम किया है। फुटबॉल दिल्ली की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुदेवा एफसी की बोली पर विचार करने और इसे आई लीग में सीधे प्रवेश देने के लिये फुटबॉल दिल्ली एआईएफएफ का शुक्रिया करना चाहता है। विज्ञप्ति के अनुसार फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, यह निश्चित रूप से दिल्ली में फुटबॉल के लिये ऐतिहासिक दिन है कि दिल्ली का पुराना क्लब आई लीग का हिस्सा होगा। एआईएफएफ का यह फैसला राजधानी में फुटबॉल का चेहरा बदलने में काफी अहम होगा। मैं कार्यकारी समिति की ओर से सुदेवा एफसी प्रबंधन और पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिये बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने कहा, हम सुदेवा एफसी को इसकी यात्रा में सफलता दिलाने में हर संभव सहयोग मुहैया करायेंगे। कार्यकारी समिति सुदेवा एफसी को शुभकामनायें देती है।
-
डुइसबर्ग ।अंतिम लम्हों में लुकास ओकामपोस के हैडर से दागे गोल की बदौलत सेविला ने वोल्वरहैम्पटन को 1-0 से हराकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेविला की टीम भाग्यशाली रही जब वोल्व्स के राउल जिमिनेज शुरुआत में ही पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे। सेविला ने इसके बाद धीरे धीरे मैच पर नियंत्रण बनाया और 88वें मिनट में एडर बेनेगा के क्रॉस पर हैडर से ओकामपोस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली जो निर्णायक साबित हुई। सेविला की टीम रविवार को कोलोन में होने वाले सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाईटेड से भिड़ेगी जिसने सोमवार को अतिरिक्त समय में कोपेनहेगन को 1-0 से हराया।
-
बेंडन। भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता ने 120वीं अमेरिकी एमेच्योर चैंपियनशिप के पहले दौर में बोगी रहित 64 के स्कोर के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है। इक्कीस साल के अमन का चार दिन पहले तक बेंडन ड्यून्य गोल्फ रिसॉर्ट में होने वाले टूर्नामेंट में खेलना तय नहीं था। दुनिया के दूसरे नंबर के एमेच्योर खिलाड़ी रिकी कैस्टिलो के हटने पर अमन को टूर्नामेंट में जगह मिली। अमन ने पहले दौर में सात अंडर 64 के स्कोर से मैकल्युर मैसनर के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है। -
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में खेल सकेंगे या नहीं। आईसीसी ने इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया जो 2022 में होगा। भारत में अगले साल टी20 विश्व कप यथावत रहेगा । इस साल फरवरी में 100 टी20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने टेलर अगले साल 37 साल के हो जायेंगे। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि पता नहीं। उम्र के साथ साथ आप सुस्त हो जाते हैं लेकिन आपका अभ्यास, अनुभव और दिमाग और अहम हो जाता है। कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने गए टेलर ने कहा, सब कुछ अजीब है। इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर कभी नहीं रहा। पृथकवास और यह अब अटपटा है लेकिन जो है, सो है। उन्होंने कहा, टी20 क्रिकेट हमें खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने की आदत है। खाली मैदान पर खेलना भी अजीब है लेकिन अब इसकी आदत डालनी होगी ।
-
मुंबई। इंडिया ताइक्वांडो (आईटी) ने सोमवार को घोषणा की कि उसने खिलाड़ियों के कल्याण के लिए रेफरी और एथलीट आयोग की स्थापना की है। देश में ताइक्वांडो का संचालन करने वाली इस संस्था की मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक रेफरी आयोग विश्व ताइक्वांडो (डब्ल्यूटी) के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी नियमों की समझ के साथ निष्पक्ष खेल का पालन करने के लिए रेफरी के प्रशिक्षण पर ध्यान देगा। एथलीट आयोग खिलाड़ियों के सर्वोत्तम हितों की देखभाल करेगा और उनके हर प्रश्न का जवाब देगा। विज्ञप्ति के मुताबिक आईटी ने परिचालन शुरू करने के लिए विश्व ताइक्वांडो से हरी झंडी प्राप्त कर ली है। विश्व ताइक्वांडो के हाल में जारी आधिकारिक पत्र में महासचिव होस रेफटी ने कहा, 12 मई 2020 को डब्ल्यूटी परिषद की बैठक में, कोविड-19 के बाद भी इंडिया ताइक्वांडो द्वारा की गई प्रगति को देखते हुए पूर्ण सदस्यता बहाल करने के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दी जाती है।
-
मैनचेस्टर। पिछले एक दशक का संभवत: अपना सबसे लचर प्रदर्शन करने के बावजूद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का संन्यास लेने का इरादा नहीं है। देश के सबसे सफल गेंदबाज का करियर क्या खत्म हो गया है इस संदर्भ में एंडरसन ने सोमवार को कहा, नहीं, ऐसा नहीं है। हाल में 38 बरस के हुए एंडरसन ने कहा, जितना संभव हो मैं उतने अधिक समय तक खेलना चाहता हूं। एंडरसन की उम्र को देखते हुए उन्हें नियमित तौर पर संन्यास की अटकलों का सामना करना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में इस तेज गेंदबाज के लचर प्रदर्शन के बाद इस तरह की अटकलें तेज हुई हैं। इंग्लैंड की तीन विकेट की जीत के दौरान एंडरसन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 63 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि दूसरी पारी में वह 34 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने लय गंवा दी और 10 साल में संभवत: पहली बार भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया। उन्होंने कहा, इसने मुझे उस समय की याद दिला दी जब मैंने पहली बार खेलना शुरू किया था। जब आप हताश हो जाते हो और थोड़े नाराज होते हो तो आप तेज गति से गेंद फेंकने का प्रयास करते हो और बेशक इससे मदद नहीं मिलती। एंडरसन 590 टेस्ट विकेट के साथ सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे सिर्फ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले हैं। -
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराने के लिये केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी मिल गई है। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जायेगा। सरकार ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के कारण यूएई में टूर्नामेंट कराया जा रहा है। पटेल ने कहा, हमें लिखित मंजूरी मिल गई है। उनसे पूछा गया था कि क्या गृह और विदेश मंत्रालय दोनों ने लिखित में मंजूरी दे दी है। भारत का कोई भी खेल संगठन जब घरेलू टूर्नामेंट विदेश में कराता है तो गृह, विदेश और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हमने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड का बता दिया था। अब हमें लिखित मंजूरी भी मिल गई है तो टीमों को सूचित किया जायेगा। अधिकांश टीमें 20 अगस्त के बाद रवाना होंगी। उन्हें रवानगी से पहले 24 घंटे के भीतर दो आरटी पीसीआर टेस्ट कराने होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 अगस्त को रवाना होगी जिसका चेपॉक स्टेडियम पर एक छोटा शिविर लगाया जायेगा। -
सिल्वरस्टोन। मैक्स वीरस्टापेन ने सबको हैरान करते हुए रविवार को यहां लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर ब्रिटिश ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीत ली। रेड बुल के ड्राइवर वीरस्टापेन ने हैमिल्टन को 11.3 सेकेंड से पछाड़कर खिताब जीता। मर्सिडीज के वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। मर्सिडज के पांचवें दौर में पांचवीं जीत दर्ज करने की उम्मीद थी लेकिन वीरस्टापेन ने सभी को हैरान करते हुए जीत दर्ज की। फेरारी के चाल्र्स लेकलर्क चौथे जबकि रेड बुल के एलेक्जेंडर एल्बोन पांचवें स्थान पर रहे।
-
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल कोरोना वायरस के कारण ब्रेक के बाद हैदराबाद में ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है। उनके कुछ हफ्तों में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पुलेला गोपीचंद अकादमी में राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर से जुडऩे की उम्मीद है। साइना ओलंपिक पदक के उन आठ दावेदारों में शामिल है जिन्हें साइ ने एक अगस्त को तेलंगाना सरकार की स्वीकृति के बाद साइ पुलेला गोपीचंद अकादमी में सात अगस्त से ट्रेनिंग शुरू करने की स्वीकृति दी है। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने हालांकि फिलहाल अपने बैडमिंटन खिलाड़ी पति पारूपल्ली कश्यप और 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आरएमवी गुरुसाईदत्त के साथ गोपीचंद अकादमी के समीप अलग केंद्र में ट्रेनिंग करने का फैसला किया है। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन कश्यप ने बताया कि हम एक हफ्ते से गोपीचंद अकादमी के समीप केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं। यह छोटा केंद्र है। हमने बेसिक्स के साथ शुरुआत की है क्योंकि हम लंबे समय के बाद कोर्ट पर उतरे हैं। उन्होंने बताया कि साइना अभी हमारे साथ जुड़ी है। वह गोपीचंद अकादमी में संभवत: कुछ हफ्तों में ट्रेनिंग शुरू करेगी। वह अपनी फिटनेस और स्तर में सुधार करना चाहती है। उसने गोपी सर से स्वीकृति ली है और नए इंडोनेशियाई कोच आगुस ड्वी सांतोसो से इस बारे में चर्चा की है।
-
सान फ्रैंसिस्को। अनुभवी गोल्फर डस्टिन जॉनसन तीसरे दौर में शनिवार को आठ बर्डी के साथ पांच अंडर 65 के कार्ड से पीजीए चैम्पियनशिप में एक शाट की बढ़त हासिल की। उन्होंने किसी मेजर चैम्पियनशिप के 157 दौर में पहली बार आठ बर्डी लगायी हैं। उनका कुल स्कोर नौ अंडर 201 है। स्कॉटी शेफलर (पांच अंडर) और कैमरून चैम्प (तीन अंडर) आठ अंडर 202 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पिछले दो बार के विजेता ब्रुक्स कोइपका तीसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख पाये और एक अंडर 69 के कार्ड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर खिसक गये। उनका कुल स्कोर सात अंडर 203 है। उन्हें लगातार तीसरी बार किसी मेजर टूर्नामेंट को जीतने वाला सातवां खिलाड़ी बनने के लिए आखिरी दौर में शानदार खेल दिखाना होगा।
-
कोलकाता । भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व डिफेंडर और मोहन बागान के कप्तान रहे मनितोम्बी सिंह का रविवार को 39 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्होंने मणिपुर के इंफाल के निकट अपने पैतृक गांव में रविवार को सुबह अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थे । उनके परिवार में पत्नी के अलावा आठ साल का बच्चा है। क्लब ने ट्विटर पर पोस्ट किया, मोहन बागान परिवार को क्लब के पूर्व कप्तान मनितोम्बी सिंह के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ है। क्लब ने कहा, इस मुश्किल समय में हमारी संवेदना परिवार के साथ है। मनितोम्बी सिंह की आत्मा को शाांति मिले।'' मनितोम्बी कोच स्टीफन कांस्टेंटाइन की उस भारतीय अंडर -23 टीम के प्रमुख सदस्य थे जिसने 2003 में हो ची मिन्ह सिटी में वियतनाम को 3-2 से हराकर एलजी कप जीता था। सिंगापुर में 1971 में आठ देशों के टूर्नामेंट को जीतने के बाद यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय खिताबी जीत थी। मनितोम्बी ने 2002 बुसान एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2003 में मोहन बागान के लिए पदार्पण किया और 2004 में उनकी कप्तानी में टीम ने ऑल एयरलाइन्स गोल्ड कप की विजेता बनी। वह आखिरी बार मणिपुर राज्य लीग में 2015-16 में खेले थे। -
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा रविवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खत्म हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लंबी छलांग लगाई है। बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दूसरे स्थान पर कोहली और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले की तरह बने हुए हैं। शीर्ष 10 बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (आठवें) और अजिंक्य रहाणे (10वें) पहले की तरह अपनी रैंकिग पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम छठे जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर कायम हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शून्य और नौ रन की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स चौथे से खिसक कर सातवें पायदान पर पहुंच गये। टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रन बनाने वाले बायें हाथ के बल्लेबाज मसूद 14 स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गये। मैच की दूसरी पारी में नाबाद 84 रन बनाने के साथ छठे विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 139 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हरफनमौला क्रिस वोक्स बल्लेबाजों की सूची में 18 स्थान के सुधार के साथ 78वीं रैंकिंग पर आ गये। वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में सातवें पायदान पर पहुंच गये। बटलर 38 और 75 रन की पारी खेल रैंकिंग में 44वें से 30वें स्थान पर आ गये। पहली पारी में 62 रन बनाने वाले ओली पोप करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें पायदान पर पहुंच गये। गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान अपनी स्थिति सुधारने में सफल रहे। मैच में आठ विकेट लेने वाले यासिर शाह दो स्थान ऊपर चढ़कर 22वें जबकि शादाब करियर के सर्वश्रेष्ठ 69वें स्थान पर पहुंच गये। इंग्लैंड के गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे स्थान पर कायम है। मैच में छह विकेट लेने से हालांकि उनके और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के नील वैगनर के बीच सिर्फ सात अंक का फासला रह गया है। जोफ्रा आर्चर भी दो स्थान के सुधार के साथ 37वें पायदान पर पहुंच गये। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर बने हुए है जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह आठवें स्थान पर है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्टोक्स शीर्ष पर है। भारत के रविन्द्र जडेजा तीसरे और आर अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में इंग्लैंड ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के नाम 266 अंक हो गये हैं जो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 30 अंक कम हैं। भारत 360 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि न्यूजीलैंड (180 अंक) चौथे और पाकिस्तान (140 अंक) पांचवें स्थान पर है।
-
सिल्वरस्टोन। लुईस हैमिल्टन शनिवार को फार्मूला वन की 70वीं वर्षगांठ ग्रां प्री के लिये क्वालीफाइंग से पहले अंतिम अभ्यास सत्र में सबसे आगे रहे। छह बार के विश्व चैम्पियन ने मर्सिडीज के वालटेरी बोटास को 0.163 सेकेंड से पछाड़ा। हैमिल्टन शुक्रवार को भी सिल्वरस्टोन पर शीर्ष पर रहे थे। मैकलारेन के लैंडो नौरिस तीसरे स्थान पर रहे जबकि रेसिंग प्वाइंट के निकोल हुल्केनबर्ग चौथे स्थान पर रहे।
-
कोलंबो। विकेटकीपर लंका डि सिल्वा को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया। टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हर्षा डि सिल्वा को हटाने का बाद यह नियुक्ति की गयी। लंका डि सिल्वा श्रीलंकाई टीम के लिये तीन टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं। वह 2020 के अंत तक इस पद पर काबिज रहेंगे ताकि देश के क्रिकेट बोर्ड को लंबे समय के लिये कोच ढूंढने का समय मिल सके। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डि सिल्वा ने कहा, लंका डि सिल्वा भी इस भूमिका के लिये आवेदन करने को स्वतंत्र हैं। -
हर्टफोर्डशर (ब्रिटेन)। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में एक अंडर पार 70 का कार्ड खेला जिससे वह इंग्लिश चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश करने से चूक गये।
शुभंकर का दो दौर में कुल स्कोर एक अंडर 141 रहा। वह दूसरे हफ्ते में दूसरी बार कट में जगह बनाने में असफल रहे। कोरोना वायरस से पहले भी 24 साल के गोल्फर के लिये यह साल अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2020 में यूरोपीय टूर पर में महज एक बार ही कट में प्रवेश किया और वह अबुधाबी चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 59 वें स्थान पर रहे थे।
-
मुंबई। इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी ने पुष्टि की है कि पुर्तगाल के अनुभवी मिडफील्डर पाउलो मचाडो ने आपसी सहमति से टीम से अलग होने का फैसला किया।
चौतीस साल के मचाडो अगस्त 2018 में क्लब से जुड़े थे। उन्होंने क्लब के साथ अपने दो साल के समय के दौरान अमरिंदर सिंह के साथ टीम की कप्तानी का भी दारोमदार संभाला था।वह अपने शुरुआती सत्र में टीम के सभी 18 लीग मैचों में मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने क्लब को दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2019 के सत्र में वह चोटिल होने के कारण नौ मैच ही खेल सके थे। मुंबई सिटी एफसी के सह-मालिक बिमल पारेख को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा , पाउलो इन दो वर्षों में एक सच्चे पेशेवर की तरह रहे। क्लब पर उनका प्रभाव बहुत अधिक रहा है। हम क्लब में उनके योगदान के लिए आभारी हैं । - नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 5 खिलाडिय़ों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय खेल उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय हॉकी शिविर में रिपोर्ट करने के बाद ये खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।ये खिलाड़ी घर पर ब्रेक के बाद टीम के साथ शिविर के लिए पहुंचे थे। गोलकीपर कृष्णा बी पाठक भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। साई के अनुसार, साई ने शिविर में रिपोर्ट करने वाले सभी खिलाडिय़ों का पहुंचने पर रैपिड कोविड-19 परीक्षण कराना अनिवार्य किया है। पॉजिटिव आए इन सभी खिलाडिय़ों ने एक साथ ही यात्रा की थी तो पूरी संभावना है कि घर से बेंगलुरु पहुंचते हुए उनसे वायरस फैला होगा।---
- दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 भारत की मेजबानी में होगा। वहीं क्रिकेट के इस टूर्नामेंट का इस साल रद्द हुआ संस्करण 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस मामले में फैसला आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुखों के साथ हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में लिया गया है।आईसीसी ने इस बारे में कहा, आईसीसी आज इसकी पुष्टि करती है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ टी20 विश्व कप 2020 अब 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत में टी20 विश्व कप 2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। आईसीसी ने यह भी कहा कि अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाला महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।---
- दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वीडियो चैनल को फेसबुक पर इस साल शुरूआती छह महीनों में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा जो अन्य वैश्विक खेल महासंघों की तुलना में दोगुने से अधिक है। आईसीसी ने आज इसकी जानकारी दी।आईसीसी ने कहा कि इसके वीडियो चैनल पर 2020 की पहली छमाही में व्यूज की संख्या 1.65 अरब थी जो सोशल मीडिया के इस मंच पर अन्य शीर्ष खेल संस्थानों की तुलना में कहीं अधिक है। आईसीसी ने कहा कि यह नतीजे फेसबुक के क्राउडटैंगल्स एनालिसिस से लिये गये हैं। उसने कहा कि पिछले 12 महीनों की तुलना में इसका फेसबुक चैनल अपने वर्ग में सबसे ज्यादा व्यस्त पेज रहा।आईसीसी ने कहा, इस चैनल मे इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन तब था जब बांग्लादेश ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी जिसे 44 लाख दर्शकों ने देखा। उसने कहा कि मार्च में आस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 विश्व कप में चैनल को 1.1 अरब वीडियो व्यूज मिले जो 2018 चरण की तुलना में 1900 प्रतिशत ज्यादा थे जिसे यह अब तक सबसे ज्यादा देखा गया आईसीसी महिला टूर्नामेंट बन गया।---
- नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) शिक्षा बोर्ड सीआईएससीई और सीबीएसई के सहयोग से खेलो इंडिया फिटनेस असेसमेंट ऑफ स्कूल गोइंग चिल्ड्रेन विषय पर सीआईएससीई स्कूलों के फिजिकल एजुकेशन (पीई) शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।यह कार्यक्रम आज से शुरू हो गए हैं और दो जोन के 2,615 सीआईएससीईस्कूलों के 7,500 प्रतिभागियों को लक्षित करेगा। स्कूली बच्चों के फिटनेस स्तर का आकलन करने और जमीनी स्तर पर मौजूद व्यापक प्रतिभा भंडार में से भविष्य के संभावित चैंपियन की पहचान करने के ि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर किया गया है क्योंकि इस वैश्विक महामारी के फैलने के कारण स्कूल बंद हो गए हैं और देश भर में ऑनलाइन कक्षाओं या वेबिनार के जरिये नए शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुके हैं। इसलिए मौजूदा परिस्थिति में स्कूलों में छात्रों के शारीरिक मूल्यांकन और प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) का आयोजन तब तक उनके मूल प्रारूप में नहीं किया जा सकता जब तक बच्चे और शिक्षक दोबारा स्कूल नहीं जाने लगेंगे।इसलिए विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों अथवा संस्थानों के प्रमुखों को अपने पीई शिक्षकों को ज्ञान, दृष्टिकोण और कौशल के साथ सशक्त बनाने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही उन्हें 2020-21 के लिए लक्ष्य देने के अलावा खेलो इंडिया मोबाइल ऐप (केआईएमए) के माध्यम से खेलो इंडिया फिटनेस आकलन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस सत्र का शीर्षक है होल स्कूल एप्रोच टु फिटनेस।स्कूल पीई शिक्षकों को 14 अगस्त तक एसेस्टर मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण और तकनीकी जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हें खेलो इंडिया फिटनेस फॉर स्कूल गोइंग चिल्ड्रन और फिट इंडिया, खेलो इंडिया के तहत परीक्षा लेने, खेलो इंडिया असेसमेंट प्रोटोकॉल, प्रतिभाओं की पहचान के लिए रूपरेखा, 2020-21 के लिए लक्ष्य आदि तमाम विषयों पर विभिन्न सत्रों में जानकारी दी जाएगी।यह प्रशिक्षण चयनित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदान किया जाएगा जिन्होंने 2019 में विभिन्न राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर के ऑफलाइन एवं ऑनलाइन टीओटी का संचालन किया था और उनके स्कूलों का मूल्यांकन किया था। 31 जुलाई तक देश भर में कुल 257 टीओटी आयोजित किए गए हैं। इसके तहत लॉकडाउन से पहले और बाद में अब तक 24 हजार 500 से अधिक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है और कुल 22 हजार 450 स्कूल पंजीकृत हुए हैं।---
-
बेंगलुरू। पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम के पास विश्वस्तरीय रक्षापंक्ति और स्तरीय ड्रैग फ्लिकर हैं और टीम अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक के दौरान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती दे सकती है। भारतीय टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकरों में शामिल रहे रघुनाथ ने कहा कि टीम में चार पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञों का होना तोक्यो ओलंपिक से पहले आठ बार की चैंपियन टीम के लिए अच्छा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित किया गया है। रघुनाथ ने कहा, वे काफी अनुभवी हैं और मौजूदा डिफेंडरों ने एक साथ 50 से 80 मैच खेले हैं। वे एक दूसरे को काफी अच्छी तरह जानते हैं और जब उन्हें दुनिया की किसी भी शीर्ष टीम के खिलाफ मुश्किल मैच स्थिति में डाला जाएगा तो भी मुझे कोई समस्या नजर नहीं आती।'' उन्होंने कहा, पूरा मैच खेलने वाले दो शीर्ष ड्रैग फ्लिकर की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए फायदे की स्थिति है। हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सिंह दोनों अच्छे हैं और उनके काम करने का तरीका और क्षमता बिलकुल अलग है। ड्रैग फ्लिक में विभिन्न विकल्प और संयोजन होना हमेशा अच्छा होता है।'' रघुनाथ ने कहा, इसके अलावा वरूण कुमार और अमित रोहिदास के रूप में भारत के पास अच्छे विकल्प हैं और जब दो शीर्ष फ्लिकर में से एक लय में नहीं होगा तो वे अच्छा साथ दे सकते हैं।
-
गेलसेनकिरचेन। मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंटर मिलान ने अपने अपने मुकाबले जीतकर यूरोपा लीग क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जिसके साथ कोरोना वायरस महामारी के बीच खाली स्टेडियम में महाद्वीपीय फुटबॉल की वापसी हुई। यूनाईटेड ने बुधवार को लास्क लिंज को 2-1 से हराकर आस्ट्रिया के क्लब के खिलाफ कुल 7-1 के अंतर से जीत दर्ज की। इस मुकाबले का पहला चरण पांच महीने पहले खेला गया था। लास्क ने 55वें मिनट में फिलिप वीसिंगर के गोल से बढ़त बनाई लेकिन दो मिनट बाद जेसी लिंगार्ड ने यूनाईटेड को बराबरी दिला दी। एंथोनी मार्शल ने 88वें मिनट में यूनाईटेड की ओर से एक और गोल दागकर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चत की। इंटर मिलान ने रोमेलु लुकाकु और क्रिस्टयन एरिकसेन के गोल से गेटाफे को 2-0 से हराया। इस मुकाबले में एक ही मैच जर्मनी में खेला गया क्योंकि दोनों टीमों ने पहले चरण में हिस्सा नहीं लिया था जिसके बाद यूरोपीय सत्र निलंबित कर दिया गया।