- Home
- खेल
-
केरल ब्लास्टर्स का सुपर कप में बेंगलुरु एफसी से सामना, तीन अप्रैल से शुरू होगा टूर्नामेंट
नयी दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी को तीन अप्रैल से होने वाले सुपर कप टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को चेन्नइयिन एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और आईलीग की एक टीम के साथ एक ग्रुप (ग्रुप डी) में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार केरल में होगा जिसका ड्रा मंगलवार को निकाला गया। पिछले सप्ताह बेंगलुरु एफसी के खिलाफ केरल ब्लास्टर्स की टीम विवादित रूप से हार का सामना करने के बाद आईएसएल से बाहर हो गयी थी। यह दोनों टीम सुपर कप में एक ही साथ ग्रुप एक में है। इस ग्रुप में आईलीग चैम्पियन राउंड ग्लास पंजाब की टीम भी है। टूर्नामेंट में खिताब के लिए सोलह टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें विजेता को महाद्वीपीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। सुपर कप की विजेता टीम एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप दक्षिण क्षेत्र के ग्रुप में जगह के लिए प्लेऑफ मुकाबले में पिछले साल की आई-लीग चैम्पियन गोकुलम केरल एफसी का सामना करेगी। टूर्नामेंट में इंडियन सुपर लीग और आई-लीग टीमों की भागीदारी होगी। आईएसएल टीमों और आई-लीग विजेता को प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिलता है। आई-लीग की सात टीमों (जो दूसरे से आठवें स्थान पर हैं) के पास टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में पहुंचने के लिए प्लेऑफ क्वालीफायर से गुजरना पड़ता है। आईलीग में नौवें और दसवें स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफाइंग प्लेऑफ खेलेगी और विजेता टीम को क्वालीफायर में जगह मिलेगा। सुपर कप के ड्रॉ में भाग लेने वाली 16 टीमों को चार-चार के चार समूहों में विभाजित किया गया। -
गुजरात विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में अफगान लड़की ने स्वर्ण पदक जीता
सूरत. वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर (लोक प्रशासन) में स्वर्ण पदक पाने वाली अफगान छात्रा रजिया मुरादी ने कहा है कि तालिबान को यह समझने की जरूरत है कि शिक्षा और विकास आपस में जुड़े हुए हैं। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सोमवार को यहां दीक्षांत समारोह में मुरादी को स्वर्ण पदक प्रदान किया। मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान को अपनी सोच में बदलाव करने तथा शिक्षा के महत्व को समझने की जरूरत है। मुरादी 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के काबिज होने से कुछ महीने पहले भारत आयी थीं और वह लोक प्रशासन में स्नातोकोत्तर की पढ़ाई करने सूरत पहुंचीं। उन्हें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद से छात्रवृति मिली थी। उन्होंने कहा, ‘‘तालिबान की विचारधारा एवं भेदभाव वाली सोच मुख्य समस्या है। अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पहले जनजीवन सामान्य था। लड़कियों को स्कूल जाने और उच्च शिक्षा हासिल करने की अनुमति थी। तब तक कोई पाबंदी नहीं थी।'' भारत आने के बाद अब तक घर नहीं लौटीं मुरादी ने कहा, ‘‘ उन्हें (तालिबान को) यह समझने की जरूरत है कि शिक्षा एवं विकास आपस में जुड़े हैं। यदि वे विकास चाहते हैं तो उन्हें शिक्षा के मौलिक अधिकार का सम्मान करना चाहिए।'' स्वर्ण पदक पाने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान में अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। वह अब इसी विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं और उन्हें एक दिन अफगानिस्तान लौटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आशा करती हूं कि जबतक मैं पीएचडी पूरा करूंगी तब तक मेरे देश में चीजें सही हो जाएंगी, ताकि मैं घर लौट सकूं और अपनी मातृभूमि की सेवा कर सकूं।'' -
अंडर -16 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशिष्ट प्रशिक्षण देगा हॉकी इंडिया
नयी दिल्ली. हॉकी इंडिया इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले जमीनी स्तर (ग्रासरूट) के विकास कार्यक्रम के तहत अंडर-16 वर्ग के लड़कों और लड़कियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष अभ्यास मुहैया कराएगा। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि भारत के पूर्व ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ और बीरेंद्र लाकड़ा इस कार्यक्रम के तहत युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यक्रम 19 मार्च से शुरू होगा। टिर्की ने हॉकी इंडिया के जमीनी स्तर के विकास कार्यक्रम की वर्चुअल शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग विश्व हॉकी में बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं। मुझे नहीं लगता कि देश में युवा खिलाड़ियों को इन दो क्षेत्रों में पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाता है। हमें अंडर-16 लड़कों और लड़कियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन दो पहलुओं को जोड़ने की सख्त जरूरत है।'' उन्होंने कहा,‘‘ अब हम अंडर-16 और अंडर-19 खिलाड़ियों को ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का विशेष प्रशिक्षण दिलाएंगे। इसके लिए 10 पुरुष और महिला खिलाड़ियों का एक ग्रुप का चयन किया जाएगा जो भारत और विदेशी प्रशिक्षकों से ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग का प्रशिक्षण लेंगे।'' -
कोहली को तीन बार आउट कर चुके मरफी भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी में फंसाने का लुत्फ उठा रहे है
अहमदाबाद. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट पदार्पण करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मरफी दिग्गज विराट कोहली को तीन बार आउट करने के साथ भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाने का लुत्फ उठा रहे है। मरफी के साथ इस श्रृंखला में भारत के खिलाफ पदार्पण करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने भी शानदार गेंदबाजी की है। इन दोनों नये गेंदबाजों ने अनुभवी नाथन लियोन का अच्छे से साथ दिया है। बाइस साल के मरफी ने चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन टेस्ट में 21.81 की औसत से 11 विकेट लिये है। उन्होंने इंदौर टेस्ट में महज एक विकेट लिया लेकिन वह विकेट कोहली का था। उन्होंने एक छोर से किफायती गेंदबाजी की जिसका दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला। मरफी ने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा रहे है। उन्होंने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘ यह बहुत बढ़िया रहा। जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय मैं पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था। मैं सोच रहा था कि इस समय ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना शानदार होगा। '' मरफी ने कहा, ‘‘ मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा। यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा। उनको गेंदबाजी करना बहुत से लोगों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं। जब वे (भारतीय बल्लेबाज) वहां खड़े होते हैं तो यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है।'' ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत के साथ वापसी की और टीम अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट को जीतकर श्रृंखला को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। इंदौर में मरफी ने कोहली का विकेट तब चटकाया जब वह अच्छी लय में दिख रहे थे।कोहली के खिलाफ योजना के बारे में पूछे जाने पर मरफी ने कहा, ‘‘ जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि ‘राउंड द विकेट' गेंदबाजी करते समय हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है। हमारी योजना अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा।'' श्रृंखला के पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी। मरफी हालांकि ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं है लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने वास्तव में कभी अनुभव नहीं किया है, दो अन्य शीर्ष स्पिनरों के साथ खेल रहा हूं। स्टीव (स्मिथ) ने पिछले टेस्ट से पहले इसके बारे में बात की थी, यह आपके अहंकार को दूर करने और यह जानने के बारे में है कि आप कई बार छोटे-छोटे स्पेल डालेंगे।'' घरेलू क्रिकेट में अपनी राज्य की अंतिम एकादश में कई बार जगह नहीं बना पाने वाले मरफी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ कुहनेमैन और मैने इस बारे में बात की है। कुहनेमैन ने दिल्ली में पदार्पण किया। सत्र की शुरुआत में हम दोनों राज्य की टीमों में नहीं थे और अब यहां एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी शानदार है। यह हम दोनों की उम्मीदों से बहुत तेजी से हुआ है। - वियत ट्राई सिटी (वियतनाम) . भारत की अंडर-20 महिला टीम ने मंगलवार को यहां सिंगापुर पर 7-0 की शानदार जीत के साथ एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अंडर-20 एशियाई कप क्वालीफायर के पहले दौर में शानदार शुरुआत की। कोच मेमोल रॉकी की टीम ने मैच शुरू होने के आधे घंटे के भीतर छह गोल की बढ़त बना ली। अपर्णा नारजारी और अनीता कुमारी इस दौरान दो-दो जबकि सुमति कुमारी और अस्तम उरांव ने एक-एक गोल दागे। दूसरे हाफ में काजोल डिसूजा ने टीम के लिए सातवां गोलकर बड़ी जीत सुनिश्चित की। टीम की नयी कप्तान अपुर्ना नरजारी की मदद से अनीता कुमारी ने सातवें मिनट में टीम का खाता खोला इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दनादन गोल दागे। भारतीय टीम का अगला मैच गुरुवार को इंडोनेशिया के खिलाफ है। इसके बाद टीम शनिवार को वियतनाम के खिलाफ खेलेगी। इस ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम जून में दूसरे चरण के क्वालीफायर में जगह पक्की करेगी।
-
मुंबई . मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज हीली मैथ्यूज का कहना है कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई होने की वजह से उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाने में मदद मिल रही है । बारबाडोस की इस बल्लेबाज ने गुजरात जाइंट्स के खिलाफ पहले मैच में 31 गेंद में 47 रन बनाये और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर क खिलाफ 38 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली । उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘‘ हमारी टीम में कई सितारे हैं । इससे मुझे शीर्ष क्रम पर खुलकर खेलने की सहूलियत मिल जाती है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले कुछ सप्ताह वेस्टइंडीज के लिये खेलते हुए मैने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है और बड़े स्कोर बनाये हैं । मैने उसी लय को कायम रखने की कोशिश की । यहां की विकेट दक्षिण अफ्रीका से काफी बेहतर है जिससे बहुत मदद मिली । मेरा आत्मविश्वास भी बढा है।'' मैथ्यूज ने कहा कि ब्रेबोर्न स्टेडियम जैसी पिच पर 175 या 180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।
उन्होंने कहा , यह बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट है जिस पर 170 से 180 रन बनाये जा सकते हैं । हमारी बल्लेबाजी में गहराई है । मैं और नैट (स्किवेर ब्रंट) यह काम बखूबी कर सकते हैं ।'' वहीं आरसीबी के मुख्य कोच बेन स्वायेर ने स्वीकार किया कि भारत के घरेलू खिलाड़ियों के लिये चुनौती आसान नहीं है । आरसीबी ने स्मृति मंधाना, रिचा घोष और एलिसे पेरी पर काफी खर्च किया है । स्वायेर ने कहा ,‘‘ हम ऐसी शुरूआत नहीं चाहते थे लेकिन नये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । उनके लिये यह बड़ी चुनौती है । अब उनके पास अनुभव है लेकिन आठवें ओवर से पहले सभी विदेशी खिलाड़ियों के आउट होने से उन पर दबाव बना । -
दुबई. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बल्लेबाजों के लिये दुस्वप्न साबित हुई है और इसमें प्रदर्शन के आधार पर वह विराट कोहली के फॉर्म का आकलन नहीं करेंगे । पिछली 14 पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में 111 रन ही बनाये हैं लेकिन पोंटिंग इससे चिंतित नहीं हैं । उन्होंने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मैं इस श्रृंखला में किसी बल्लेबाज के फॉर्म को नहीं देख रहा हूं क्योंकि बल्लेबाजों के लिये यह श्रृंखला किसी बुरे सपने की तरह रही है ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक विराट की बात है तो मैं बार बार कहता आया हूं कि चैम्पियन खिलाड़ी हमेशा रास्ता निकाल लेते हैं । ऐसा लग रहा होगा कि इस समय वह खराब फॉर्म में है और रन नहीं बना रहा क्योंकि हम सभी उससे रनों की अपेक्षा करते हैं ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ वह यथार्थवादी भी है । बल्लेबाज को खुद पता होता है कि कब उसका फॉर्म खराब है और उससे रन नहीं बन रहे । किसी और को उसे बताने की जरूरत नहीं होती । कोहली को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह फॉर्म में लौटेगा ।'' एशेज श्रृंखला के लिये कई बार इंग्लैंड में खेल चुके पोंटिंग को पता है कि जून में वहां हालात उपमहाद्वीप के हालात से बिल्कुल अलग होंगे । सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर काबिज पोंटिंग ने कहा कि भारत अगर जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो उसे अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर विचार करना चाहिये । उन्होंने कहा ,‘‘ केएल राहुल जैसा खिलाड़ी टीम से बाहर है और शुभमन गिल खेल रहा है । दोनों को टेस्ट खेलने का अनुभव है और इन दोनों को एक ही टीम में उतारा जा सकता है ।'' गिल को तीसरे टेस्ट में राहुल पर तरजीह दी गई जो पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में 38 रन ही बना सके । राहुल हालांकि इंग्लैंड में दो शतक लगा चुके हैं और पोंटिंग का मानना है कि ओवल पर उन्हें और गिल दोनों को उतारा जा सकता है । उन्होंने कहा ,‘‘ शुभमन पारी की शुरूआत कर सकता है और राहुल मध्यक्रम में खेल सकता है । वह इंग्लैंड में पहले भी क्रिकेट खेल चुका है । यह एक ही टेस्ट है तो टीम का चयन काफी महत्वपूर्ण होगा ।
-
मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स ने शेफाली वर्मा (84) और कप्तान मेग लैनिंग (72) के बीच पहले विकेट के लिये 162 रन की साझेदारी के बाद अमेरिका की मध्यम गति की गेंदबाज तारा नौरिस (29 रन देकर पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 60 रन से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद शेफाली और लैनिंग के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो महिलाओं के टी20 फ्रेंइचाजी इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। उसके लिये कप्तान स्मृति मंधाना ने 35 रन, आल राउंडर हीथर नाइट ने 34 रन और एलिस पैरी ने 31 रन का योगदान दिया। मेगान शट 30 रन बनाकर नाबाद रहीं। अंत में नाइट (34 रन) और मेगान शट के बीच आठवें विकेट के लिये 28 गेंद में 54 रन की साझेदारी से स्कोर यहां तक पहुंचा, वर्ना हार का अंतर बड़ा हो सकता था। दिल्ली कैपिटल्स के लिये तारा नौरिस ने चार ओवर में 29 रन देकर आरसीबी की पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा एलिस कैप्से ने दो और शिखा पांडे ने एक विकेट लिया। आरसीबी ने मंधाना और सोफी डेविने (14 रन) की बदौलत पहले विकेट के लिये 41 जोड़कर अच्छी शुरूआत की लेकिन पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी का विकेट गंवा दिया जिन्हें एलिस कैप्से ने आउट किया। मंधाना को फिर एलिस पैरी (31 रन) का साथ मिला, दोनों अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रही थी लेकिन कैप्से ने फिर मंधाना को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। इसके बाद आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। तारा नौरिस ने कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने अपने दो ओवर में छह रन देकर चार विकेट (प्रत्येक ओवर में दो दो) झटक लिये। तारा ने पहले ओवर में एलिस पैरी को बोल्ड किया और फिर दिशा कसात को आउट किया। फिर उन्होंने अपने दूसरे ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष और कनिका आहुजा को अपना शिकार बनाया। नाइट और शट के बीच आठवें विकेट की साझेदारी के समय काफी देर हो चुकी थी, तब टीम लक्ष्य से काफी पीछे थी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की दोनों सलामी बल्लेबाजों में शेफाली ने ज्यादा आक्रामकता बरती, उन्होंने 45 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और चार छक्के जड़े। वहीं विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान लैनिंग ने 43 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके जड़े। दोनों अच्छी लय में थी और बल्लेबाजी के मुफीद ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी आक्रमण को धुन रही थीं। दोनों ने पावरप्ले में 12 बाउंड्री लगा दी थी। 10 ओवर तक टीम 100 रन बना चुकी थी। आरसीबी की कप्तान मंधाना ने इस भागीदारी को तोड़ने के लिये सात गेंदबाजों को लगाया लेकिन आखिर में सफलता दिलायी इंग्लैंड की हीथर नाइट ने। नाइट ने 15वें ओवर में दोनों खिलाड़ियों को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स को दोहरे झटके दिये।
हीथर ने पहले 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैनिंग को बोल्ड किया और फिर एक गेंद के बाद शेफाली को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच आउट कराया, इससे 84 गेंद की उनकी साझेदारी का अंत हुआ। लेकिन इसके बाद मरिजाने काप (नाबाद 39 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 22 रन) ने मिलकर स्कोर 200 रन के पार कराया तथा 31 गेंद में 60 रन की नाबाद साझेदारी निभायी। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज काप ने 17 गेंद की पारी के दौरान तीन छक्के और तीन चौके जड़े जबकि जेमिमा ने 15 गेंद में तीन चौके लगाये।
- -
मैड्रिड. शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने रविवार को यहां स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टोलेडो 2023 प्रतियोगिता की एकल स्पर्धा में रजत पदक और मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भगत (34 साल) को एकल एसएल3 वर्ग में इंग्लैंड के डेनियल बेथेल से 58 मिनट में 6-21 18-21 से हार मिली। मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भगत और मनीषा रामदास ने एसएल3-एसयू5 स्पर्धा के सेमीफाइनल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टिन नोएल से 17-21 13-21 से पराजय झेलनी पड़ी जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरूष युगल में भगत और सुकांत कदम की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें एमडी एसयूी5 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार की हमवतन भारतीय जोड़ी से 20-22 21-12 20-22 से शिकस्त मिली। सुकांत एकल में एलएल5 वर्ग में फ्रांस के लुकास मजूर से 13-21 10-21 हार गए।
-
हैदराबाद. भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ‘खुशी के आंसुओं' के साथ रविवार को एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी शानदार यात्रा का समापन उसी स्थान से किया, जहां से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी। सानिया ने लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में प्रदर्शनी मैचों में खेलकर अपने पथ-प्रदर्शक सफर को आखिरकार अलविदा कह दिया जहां उन्होंने करीब दो दशक पहले ऐतिहासिक डब्ल्यूटीए एकल खिताब के साथ बड़े मंच पर अपने आगमन के संकेत दे दिय थे। इन प्रदर्शनी मैचों में रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह और उनकी सबसे अच्छी मित्र बेथानी माटेक सैंड्स शामिल थीं। प्रदर्शनी मैचों को देखने पहुंचने वालों में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई हस्तियां शामिल थीं। छत्तीस वर्षीय सानिया लाल रंग की कार में स्टेडियम पहुंची और कई नामी गिरामी हस्तियों सहित दर्शकों ने तालिया बजाकर उनका अभिनंदन किया। सानिया अपने विदाई भाषण में भावुक हो गयी, उन्होंने कहा कि उनके लिये सबसे बड़ा सम्मान देश के लिये 20 साल तक खेलना रहा है। छह बार (तीन महिला युगल में और तीन मिश्रित युगल में) की ग्रैंडस्लैम विजेता ने दो मिश्रित युगल प्रदर्शनी मैच खेले और दोनों जीते। सानिया ने यहां इस स्थल पर कई यादगार खिताब जीते हैं जिसे किसी उत्सव की तरह सजाया गया जिस पर ‘सेलीब्रेटिंग द लीगेसी ऑफ सानिया मिर्जा' जैसे बैनर लगे थे। कुछ प्रशंसकों ने ‘प्लेकार्ड' पकड़े हुए थे जिस पर लिखा था, ‘थैंक यू फॉर द मैमोरिज' और ‘वी विल मिस यू, सानिया' लिखा था। दर्शकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे थे और जैसे ही सानिया ने कोर्ट में कदम रखा, वे ‘चीयर' करने लगे। मैच से पहले सानिया ने कहा, ‘‘मैं आप सभी के सामने अपना अंतिम मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। '' पूर्व खेल मंत्री रीजीजू, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, अजहरूद्दीन और युवराज स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में शामिल थे। रीजीजू ने कहा, ‘‘मैं सानिया मिर्जा के विदाई मैच के लिये ही हैदराबाद आया हूं। मैं यहां इतने सारे लोगों को देखकर खुश हूं। सानिया मिर्जा सिर्फ भारतीय टेनिस के लिये ही नहीं बल्कि भारतीय खेलों के लिये भी प्रेरणास्रोत हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं खेल मंत्री था तो मैं उनके संपर्क में रहता था। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें देता हूं। '' सानिया के परिवार के सदस्य और दोस्त भी स्टेडियम में मौजूद थे।
मैच के बाद रामा राव और तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने सानिया को सम्मानित किया।
सानिया ने उनकी यात्रा में उनका समर्थन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मेरे लिये सबसे बड़ा सम्मान 20 साल तक अपने देश के लिये खेलना रहा है। शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। मैं ऐसा करने में सफल रही। '' दर्शकों की हौसला अफजाई को देखकर सानिया भावुक हो गयीं। उन्होंने कहा, ‘‘ये खुशी के आंसू हैं। मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी। '' सानिया ने कहा कि भले ही उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया हो लेकिन वह भारत और तेलंगाना में टेनिस और खेलों का हिस्सा बनी रहेंगी। उन्होंने साथ ही उम्मीद जतायी कि देश से ‘कई, कई सानिया' निकलेंगी।
अजहरूद्दीन ने सानिया के टेनिस में योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज हम सानिया को शानदार विदाई दे रहे हैं। उन्होंने भारत में महिलाओं के लिये टेनिस में और दुनिया भर में जो किया है, मुझे लगता है कि यह शानदार उदाहरण है। मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं। '' अजरूहरूद्दीन के बेटे की शादी सानिया की छोटी बहन से हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि लोग उन्हें और खेलते हुए देखना चाहते थे। लेकिन हर करियर का अंत होता है। मुझे लगता है कि उन्होंने सही फैसला किया है। '' कई प्रशंसकों ने कहा कि वे सानिया के पेशेवर टेनिस से अलविदा कहने से काफी दुखी हैं। - अकापुल्को (मैक्सिको)। टॉमी पॉल ने साढ़े तीन घंटे तक चले मैराथन मुकाबले में हमवतन अमेरिकी और लंबे समय से अपने प्रतिद्वंद्वी टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 6-7(2), 7-6(2) से हराकर मैक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। ये दोनों खिलाड़ी 25 साल के हैं और किशोरावस्था से एक दूसरे का सामना करते रहे हैं। उनका पहला मुकाबला 2011 में अमेरिका की अंडर-14 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हुआ था। शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में पॉल को फ्रिट्ज पर जीत दर्ज करने के लिए साढ़े तीन घंटे तक जूझना पड़ा। पॉल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे अमेरिकी खिलाड़ी हैं। फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से होगा, जिन्होंने डेनमार्क के हुल्गर रून को 3-6, 7-5, 6-2 से हराया।
-
नयी दिल्ली। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) द्वारा समर्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) श्रीजा इंडिया के धातीग्राम सेंटर की टीम का हिस्सा रह चुकी प्रतिभाशाली फुटबॉलर सोनाली सोरेन ने हाल में अपना जूनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। सोनाली ने ढाका में अंडर-20 सैफ महिला चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
सोनाली ने अपना फुटबॉल करियर श्रीजा इंडिया के सेंटर की टीम में खेलकर शुरू किया था।इसी एनजीओ की एक और खिलाड़ी स्वप्ना को उस बंगाल फुटबॉल टीम में शामिल किया गया था जो अंडर-17 खेलो इंडिया युवा खेलों में खेली थी। एसटीएफ श्रीजा इंडिया की 100 से ज्यादा बालिकाओं के लिए फुटबॉल कार्यक्रमों का समर्थन करता है जिसमें फुटबॉल ट्रेनिंग, जर्सी, पोषण समर्थन, शिक्षा और अन्य जरूरतें शामिल हैं। -
कोलकाता। भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को उम्मीद है कि अगले साल पेरिस ओलंपिक में देश के निशानेबाज पदक के सूखे को खत्म कर देंगे। एथेंस, बीजिंग और लंदन ओलंपिक में सफलता का स्वाद चखने के बाद भारतीय निशानेबाज पिछले दो ओलंपिक रियो और लंदन से खाली हाथ लौटे हैं। लेकिन बिंद्रा को उम्मीद है कि पेरिस में अगले साल इस चलन में बदलाव होगा।
उन्होंने यहां शनिवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में निशानेबाजी में काफी प्रतिभा है और प्रतिभा में काफी गहराई है, लेकिन दुर्भाग्य से हम पिछले दो ओलंपिक में सफल नहीं रहे। '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे उम्मीद है कि पेरिस में यह चलन बदलेगा क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि प्रतिभा में काफी गहराई है क्योंकि काफी युवा निशानेबाज विश्व स्तर और उच्च स्तर पर आना जारी रखेंगे। '' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे बहुत उम्मीद है कि यह चलन बदलेगा और हम कुछ पदकों के साथ लौटेंगे। ''
बिंद्रा ने दुनिया भर के महासंघों से आग्रह किया कि वे अपने संबंधित खेलों को युवाओं के लिए अधिक आकर्षक बनाने और उनकी प्रासंगिकता बनाए रखने के तरीकों का पता लगाएं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आम तौर पर प्रत्येक खेल दर्शकों को आकर्षित करने के लिये काफी प्रयास कर रहा है।
खेल को युवा लोगों के लिये प्रासंगिक बनाये रखना जारी रखने के लिये मुझे लगता है कि यह सभी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल महासंघों की जिम्मेदारी है कि वे अपने खेल और प्रारूप में बदलाव जारी रखें ताकि यह लोगों के लिये आकर्षक बन जाये। '' बिंद्रा ने यहां एक दिवसीय ‘मूव बियोंड गोल्फ टूर्नामेंट' में हिट करने के बाद कहा, ‘‘दर्शकों की दिलचस्पी के बिना कोई भी खेल आगे नहीं बढ़ सकता और साथ ही इसे युवाओं के लिये भी प्रासंगिक बने रहना चाहिए। -
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अब तक इस्तेमाल की गयी तीनों पिचों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की पिच तैयार करने में कुछ हद तक ‘चालबाजी' की गयी है। भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है और अहमदाबाद में एक टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। नागपुर और नयी दिल्ली की पिचों को आईसीसी ने ‘औसत' रेटिंग दी जबकि मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा इंदौर की पिच को ‘खराब' करार दिया गया। इस खराब रेटिंग से इंदौर को तीन डिमैरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल की अवधि के लिये बने रहेंगे।
भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी जबकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाये और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की। टेलर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से इंदौर की पिच रेटिंग को सही करार देते हुए कहा, ‘‘मैं इससे सहमत हूं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि श्रृंखला के लिए पिचें पूरी तरह से खराब रही हैं। ईमानदारी से कहूं तो इंदौर की पिच तीनों में से सबसे खराब थी। मुझे नहीं लगता कि पिच पर पहले दिन से ही स्पिनरों को इतनी मदद मिलनी चाहिये।'' इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ मैच के चौथे या पांचवें दिन अगर ऐसा होता है तो चीजें समझ में आती है लेकिन अगर पहले दिन से ही गेंद इतना अधिक टर्न ले तो यह खराब (पिच) तैयारी का नतीजा है। मुझे लगा कि इंदौर की पिच बहुत खराब है और उसी हिसाब से रैंकिंग दी जानी चाहिए थी।'' भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर हालांकि इंदौर की पिच को ‘खराब' रेटिंग दिये जाने से खुश नहीं है। उन्होंने गाबा की पिच का उदाहरण दिया, जहां दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट दो के भीतर समाप्त होने के बावजूद आईसीसी द्वारा ‘औसत से खराब' रेटिंग दी गई थी। टेलर ने उनसे असहमति जताते हुए कहा कि ब्रिसबेन की पिच दोनों टीमों के लिए समान थी जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट के लिए पूरी से स्पिनरों की मददगार पिच तैयार की गयी थी। ऑस्ट्रेलिया के इस कप्तान ने कहा, ‘‘ गाबा की पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को भी उतना ही (ऑस्ट्रेलिया के रूप में) मदद मिली करता क्योंकि उनके पास चार बहुत अच्छे तेज गेंदबाज थे। भारतीय पिचों के मामले में ऐसा नहीं है।यहां चालबाजी के साथ ऐसी पिचें तैयार की गयी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इससे हमारे स्पिनरों को हुनर दिखाने का मौका मिला और उन्होंने भारत की सोच से कहीं अच्छा प्रदर्शन किया। - नयी दिल्ली। निशानेबाज आकांक्षा बसंल और करण सहरावत शनिवार को यहां डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही 11वीं इंडिया ओपन चैम्पियनशिप में चैम्पियन रहे। आकांक्षा (सीआईएसएफ) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और करण (हरियाणा) ने पुरूषों की इसी स्पर्धा में जीत हासिल की। आकांक्षा ने उत्तर प्रदेश की याशिका गोयल को 17-15 से जबकि करण ने उत्तराखंड के अक्षित चौहान को 16-8 से पराजित किया।
- नयी दिल्ली। भारत ने शनिवार को भिवानी में नेपाल को 153 रन से हराकर दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये आयोजित तीन मैचों की टी20 श्रृंखला जीत ली। दिवंगत करण सिंह दलाल मेमोरियल कप के लिये आयोजित श्रृंखला में नेपाल के खिलाफ भारत की यह लगातार दूसरी जीत थी। तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज योगेंद्र भदोरिया के 49 गेंद में 71 रन की मदद से सात विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान विक्रांत केनी ने 40 गेंद में नाबाद 53 और वसीम इकबाल ने 14 गेंद में 26 रन बनाकर योगदान दिया। जवाब में नेपाल की टीम महज 39 रन ही बना सकी।सुरेंद्र कुमार खोरवाल और अखिल रेड्डी ने तीन तीन विकेट झटके जबकि विक्रांत केनी और रविंद्र सांते ने एक एक विकेट लिया। पहले मैच में भारत ने नेपाल को 152 रन से शिकस्त दी थी।
-
मुंबई. आस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरूआती चरण में दिल्ली कैपिटल्स की अगुआई करेंगी जबकि भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स उप कप्तान की जिम्मेदारी उठायेंगी। फ्रेंचाइजी ने गुरूवार को यह घोषणा की। लैनिंग (30 वर्ष) ने हाल में अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलियाई महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी टी20 महिला विश्व कप 2023 में रिकॉर्ड छठा खिताब दिलाया था जिसमें उन्होंने फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं जेमिमा ने भारतीय अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी जो सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हारकर खत्म हुआ था। इस तरह डब्ल्यूपीएल टीमों द्वारा तीसरी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी। यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली को कप्तान बनाया है और बेथ मूनी गुजरात जायंट्स की अगुआई के लिये तैयार हैं। डब्ल्यूपीएल चार मार्च शनिवार से शुरू हो रहा है और लैनिंग ने गुरूवार सुबह मुंबई में पहुंचने के बाद यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिये बहुत ही गर्व का क्षण है। '' लैनिंग ने 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और इसमें 3405 रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना और फिर उसका कप्तान नियुक्त किया जाना बड़े सम्मान की बात है और मैं इसके लिये उत्साहित हूं। '' लैनिंग ने कहा, ‘‘टीम को एकजुट करना और मिलना जुलना तथा हर किसी को जानना वास्तव में महत्वपूर्ण है। यह अपने खेल का लुत्फ उठाना और खुद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने के बारे में है। '' दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को यहां (पहले डब्ल्यूपीए के मेजबान शहर) अपना पहला ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया था। कोच और खिलाड़ी टूर्नामेंट से कुछ दिन पहले ही मुंबई पहुंच रहे हैं। टीम रविवार को अपना पहला मैच स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ ब्रैबोर्न स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। जोनाथन बैटी टीम की कोच हैं जबकि इंग्लैंड की मुख्य कोच लिसा केटले और पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चयनकर्ता हेमलता काला सहायक कोच हैं।
- -
इंदौर. चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत नाथन लियोन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गया जिससे मेहमान टीम को 76 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब शुक्रवार को तीसरे दिन लक्ष्य हासिल करके जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी। स्पिन की अनुकूल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर जूझना पड़ा और पुजारा (142 गेंद में 59 रन, पांच चौके, एक छक्का) के अलावा कोई बल्लेबाज लियोन का डटकर सामना नहीं कर पाया। लियोन ने मैच में 99 रन देकर 11 विकेट चटकाए। पुजारा के अलावा सिर्फ श्रेयस अय्यर (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। भारतीय बल्लेबाजों को खराब शॉट चयन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार क्षेत्ररक्षण किया। भारतीय टीम बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद गुरुवार को सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। ऑस्ट्रेलिया ने 88 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल (05) एक बार फिर नाकाम रहे और लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए। लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12) को पगबाधा किया जो गेंद ही लेंथ को पूरी तरह से चूक गए। विराट कोहली (13) बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद को काफी पीछे जाकर खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गए। रविंद्र जडेजा (07) भी चाय के विश्राम से ठीक पहले लियोन की गेंद पर पगबाधा हुए। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस का सहारा लेने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। पुजारा हालांकि एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा किया और आगे बढ़कर तथा बैकफुट पर भी कुछ अच्छे शॉट खेले। चाय के बाद अय्यर ने आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने कुहनेमैन के लगातार ओवरों में छक्के मारे जबकि लियोन पर भी लगातार दो चौके जड़े। अय्यर हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में हवा में खेल गए और उस्मान ख्वाजा ने बाईं ओर गोता लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका। उन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 26 रन बनाए। श्रीकर भरत (03) ने एक बार फिर निराश किया और लियोन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 118 रन हो गया। इस समय टीम को 30 रन की बढ़त हासिल थी। पुजारा ने इसके बाद अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने कुहनेमैन की गेंद पर एक रन के साथ 108 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पुजारा 51 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुहनेमैन की ऑफ साइड से बाहर की ओर स्पिन होती गेंद को हवा में खेल बैठे लेकिन एक्सट्रा कवर पर मुश्किल मार्नस लाबुशेन कैच लपकने में नाकाम रहे। रविचंद्रन अश्विन (16) ने कुहनेमैन पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में लियोन ने उन्हें पगबाधा करके करियर में 23वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए। पुजारा क्रीज पर ठोस नजर आ रहे थे लेकिन लियोन की गेंद पर लेग स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। उमेश यादव (00) भी लियोन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे। अक्षर पटेल (नाबाद 15) ने लियोन पर छक्का जड़ा लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने मोहम्मद सिराज को पगबाधा करके भारतीय पारी का अंत किया। सुबह के सत्र में उमेश और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की सतर्क शुरुआत करते हुए पहले घंटे में 16 ओवर में 30 रन जोड़े और इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया। टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए। उमेश (12 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (44 रन पर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि पहले दिन रविंद्र जडेजा (78 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए थे। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 156 रन से की। भारत को पहले घंटे में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन सिराज और जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) और कैमरन ग्रीन (21) को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। भारत ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। बेहद रक्षात्मक रवैये के साथ खेल रहे हैंड्सकॉम्ब ने अश्विन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया। अश्विन को दिन के अपने पहले ओवर के लिए लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने गेंद हाथ में आते ही अपना जलवा दिखाया। हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के बाद उन्होंने एलेक्स कैरी (03) और नाथन लियोन (05) को भी पवेलियन भेजा। उमेश ने इस बीच स्टंप्स को निशाना बनाया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ग्रीन को पगबाधा किया और फिर लगातार ओवरों में मिशेल स्टार्क (01) और टॉड मर्फी (00) को बोल्ड किया।
-
चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिये शुक्रवार से एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में तैयारी शिविर की शुरूआत करेगी। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शुक्रवार को शहर पहुंचने की उम्मीद है और वह टीम के कई भारतीय सदस्यों क साथ शिविर का हिस्सा होंगे। सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने गुरूवार को कहा, ‘‘सीएसके कल से ट्रेनिंग शुरू करेगी। धोनी कल पहुंचेंगे। भारतीय टीम के सदस्य शिविर में हिस्सा लेंगे। '' अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी शिविर का हिस्सा होंगे।
फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में टीम से जोड़ा था। हालांकि पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है। सीएसके के सूत्रों ने कहा कि जैमीसन की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा धेानी से सलाह के बाद की जायेगी। सीएसके 31 मार्च को सत्र के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। - नयी दिल्ली । पुरुषों के टूर्नामेंट की सफलता से उत्साहित प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजक अब देश में महिलाओं का पेशेवर फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट शुरू करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं।पीकेएल के नौ सत्र का आयोजन हो चुका है। इसके आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने कहा कि वे भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के सहयोग से लीग को शुरू करने की योजना बना रहे हैं।क्रिकेट में महिलाओं की प्रीमियर लीग चार मार्च से मुंबई में शुरू होगी और पीकेएल इसी की राह पर चलने की योजना पर काम कर रहा है।मशाल स्पोर्ट्स के सीईओ और पीकेएल आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने बयान में कहा, ‘‘पेशेवर महिला कबड्डी लीग की हमारी योजना पुरुषों की लीग में मिली सफलता और कबड्डी को भारत के आधुनिक विश्व स्तरीय खेल के रूप में विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है।’’उन्होंने कहा,‘‘हम महिला लीग शुरू करने के लिए एकेएफआई और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ सहित विभिन्न हितधारकों के साथ काम करेंगे।’’एक परीक्षण टूर्नामेंट महिला कबड्डी चैलेंज 2016 में पहले ही आयोजित किया जा चुका है जिसमें तीन टीम फायरबर्ड्स, आइसडीवास और स्टॉर्मक्वीन्स ने हिस्सा लिया था।इंचियोन 2014 में एशियाई खेलों में भारत के पिछले स्वर्ण पदक के दौरान टीम की अगुआई करने वाली पूर्व भारतीय कप्तान वी तेजस्विनी बाई ने कहा कि अगर महिला लीग आकार लेती है तो एक बड़ा सपना पूरा होगा।स्टॉर्मक्वीन की कप्तानी करने वाली तेजस्विनी ने कहा, ‘‘2014 में प्रो कबड्डी लीग के लॉन्च के बाद से, भारत में महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी खुद की एक पेशेवर कबड्डी लीग की उम्मीद की है।’’इस अर्जुन पुरस्कार विजेता ने कहा, ‘‘अब पीकेएल का महिला टूर्नामेंट भारत में हर महिला कबड्डी खिलाड़ी और अन्य देशों की महिला कबड्डी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा सपना सच होने जैसा होगा।’’
-
धोनी प्रभावशाली कप्तान और सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में से एक: फाफ डुप्लेसी
बेंगलुरू. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने उन्हें एक नेतृत्वकर्ता के रूप में परिपक्व होने में मदद की। उन्होंने साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में से एक करार दिया। डुप्लेसी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार 2011 से 2015 और फिर 2018 से 2021 तक हिस्सा रहे। वह पिछले सत्र में कप्तान के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से जुड़े। डुप्लेसी ने कहा कि जब उन्होंने महसूस किया कि वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ या धोनी जैसे कप्तान नहीं बन सकते तो उन्होंने खुद जैसा बनने का फैसला किया। डुप्लेसी ने आरसीबी के पोडकास्ट में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे लिए (उनके करियर के दौरान) जो वास्तव में अच्छा था, वह यह पता चलना था कि मैं एक कप्तान के रूप में ग्रीम स्मिथ नहीं बनने जा रहा हूं, मैं एक कप्तान के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग नहीं बनने जा रहा हूं, मैं कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी नहीं बनने जा रहा।'' उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति के रूप में मैं जो हूं उसके प्रति सच्चा होने के लिए, मुझे मेरे जैसा होने की आवश्यकता है। क्योंकि यदि आप अपने जैसे नहीं हैं, तो लोग इस पर निशाना साधेंगे, शायद तब नहीं जब आप अच्छा कर रहे हों लेकिन निश्चित रूप से तब जब आप दबाव में होंगे या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे होंगे।'' डुप्लेसी ने कहा कि सीएसके के साथ अपने पदार्पण सत्र के दौरान वह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काफी समय बिताते थे और बस कप्तानी को लेकर उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करते थे और नेतृत्वक्षमता की बारीकियों को आत्मसात करने का प्रयास करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास हमेशा दिग्गज नेतृत्वकर्ताओं से सीखने का यह दृष्टिकोण था, यह (नेतृत्व) हमेशा कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं रोमांचित था। जब मैं शुरू में दक्षिण अफ्रीकी की टीम में आया था तो ग्रीम स्मिथ कप्तान थे। मैं ऐसा था, वाह, यह आदमी जब बोलता है तो उसकी एक अद्भुत उपस्थिति होती है और वह बोलते हुए कमरे में हावी हो जाता है।'' डुप्लेसी ने कहा, ‘‘अपने करियर की शुरुआत में ही मुझे चेन्नई (सीएसके) जाने का मौका मिला। स्टीफन फ्लेमिंग खेल के महान नेतृत्वकर्ताओं में से एक हैं, जाहिर है, न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए भी। अलग पहलू यह था कि वह मानव प्रबंधक थे, एक व्यक्ति जो रिश्तों पर काम करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके में अपने पहले सत्र के दौरान मैं उनके (फ्लेमिंग) बगल में बैठा था और उनसे सिर्फ कप्तानी और नेतृत्व के बारे में सवाल पूछे, बस जितना हो सके उतना सीखने के लिए। और फिर उससे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी, आप जानते हैं वह खेल को रणनीतिक रूप से कितना अच्छी तरह पढ़ता है। और आप कहते हैं कि वह प्रभावशाली कप्तान है।'' दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि 2016 की श्रृंखला के दौरान होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद को चमकाने के लिए ‘अनुचित' आलोचना की जा रही थी जिससे वह घरेलू टीम को जवाब देने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट पारी और 80 रन से जीता था। टीम की कप्तानी कर रहे डुप्लेसी ने कथित तौर पर मुंह में टॉफी रखकर गेंद पर लार लगाई थी। उन पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था लेकिन उन्हें एडीलेड में अगला टेस्ट खेलने की मंजूरी दे दी गई थी। - रियाद । मेघालय ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके बुधवार को यहां सेमीफाइनल में पूर्व चैम्पियन पंजाब को 2-1 से हराकर पहली बार संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। मेघालय पहली बार सेमीफाइनल में खेल रहा था जबकि पंजाब आठ बार का चैम्पियन है। पंजाब ने एक भी मैच गंवाए बिना सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वह पहले और दूसरे दौर दोनों में अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा था। संतोष ट्राफी के सेमीफाइनल, तीसरे स्थान का प्लेऑफ और फाइनल पहली बार विदेशी धरती पर खेले जा रहे हैं। मैच में परमजीत सिंह ने 16वें मिनट में पंजाब को बढ़त दिलाई लेकिन मेघालय ने 37वें मिनट में फिगो सिंदाई के गोल से बराबरी कर दी। मेघालय ने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उसकी तरफ से दूसरा और निर्णायक गोल शीन स्टीवेन्सन सोहकतुंग ने इंजुरी टाइम (90+1) में किया।
-
इंदौर. स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बुधवार को कपिल देव के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट लेने और 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गये। इस 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पगबाधा आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 260वां विकेट था जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विकेटों की संख्या 500 पर पहुंच गयी। बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 171 वनडे में 189 विकेट और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लिये हैं। जडेजा उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 36.88 की औसत से 2619 रन बनाये हैं जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। वनडे में उनके नाम पर 2447 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 457 रन दर्ज हैं। भारत के 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट और 225 एकदिवसीय मैचों में 253 विकेट लिये और इस तरह से उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 687 विकेट दर्ज हैं। कपिल ने इसके अलावा टेस्ट मैचों में 5248 रन और वनडे में 3783 रन बनाये।
कपिल और जडेजा के अलावा विश्व क्रिकेट में जिन अन्य खिलाड़ियों ने यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की उनमें दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (25,534 रन और 577 विकेट) और शॉन पोलाक (7,386 रन और 829 विकेट), पाकिस्तान के इमरान खान (7,516 रन और 544 विकेट), वसीम अकरम (6,615 रन और 916 विकेट) और शाहिद अफरीदी (11,196 रन और 541 विकेट), इंग्लैंड के सर इयान बॉथम (7,313 रन और 528 विकेट), श्रीलंका के चामिंडा वास (5,114 रन और 755 विकेट), न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (6,989 रन और 667 विकेट) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (13,445 रन और 653 विकेट) शामिल हैं। -
इंदौर . आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को स्वीप शॉट नहीं खेलने की सलाह देने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बुधवार से शुरू हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों का एक समूह अनूठे अंदाज में झाड़ू लेकर यहां होलकर स्टेडियम में पहुंचा। समूह में शामिल लोगों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संदेश दिया कि वे भारत के सबसे स्वच्छ शहर में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ‘‘स्वीप'' शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट न गंवाएं। ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों ने झाड़ू के साथ तख्तियां भी थाम रखी थीं जिन पर झाड़ू के प्रतीक चिन्ह पर ‘‘क्रॉस'' का निशान था और इसके नीचे छपा था-‘‘नो स्वीपिंग''। गौरतलब है कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में आउट होकर पवेलियन पहुंच गए थे जिससे मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट का गवाह बनने इंदौर पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टॉम ने भी अपने देश के बल्लेबाजों को सोच-समझकर स्वीप शॉट खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा,‘‘हर दूसरी गेंद पर स्वीप या रिवर्स स्वीप करना बल्लेबाजी का सही तरीका नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
-
इंदौर. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से तीसरे टेस्ट की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम में घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा की भी शुरुआत हो गई। मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर और इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश के रिचर्ड होलकर ने होलकर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने लगाई गई पीतल की बड़ी घंटी बजाई और दर्शकों को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के औपचारिक आगाज का संकेत दिया। उन्होंने बताया, ‘‘इंदौर का होलकर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो गया है जहां घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है। '' अधिकारी ने बताया कि टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने होलकर स्टेडियम में भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू की आदमकद वाली बड़ी प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसमें नायडू को फौजी वेश-भूषा में दिखाया गया है। गौरतलब है कि तत्कालीन होलकर राजवंश की सेना में कर्नल की मानद उपाधि से विभूषित नायडू की कप्तानी में भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। एमपीसीए अधिकारी ने बताया कि नायडू की प्रतिमा को एमपीसीए के प्रस्तावित संग्रहालय में रखे जाने की योजना है।