- Home
- खेल
-
विशाखापत्तनम। पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से भारत ने गुरुवार को यहां जोश इंग्लिस के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक पर पानी फेरते हुए रोमांचक पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार की 42 गेंद में चार छक्कों और नौ चौकों से 80 रन की पारी और किशन (39 गेंद में 58 रन, पांच छक्के, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 112 रन की साझेदारी से 19.5 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिंकू सिंह 14 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2019 में वेस्टइंडीज के 208 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। रविवार को भारत को हराकर एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे इंग्लिस ने इससे पहले तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों से 110 रन की पारी खेली। उन्होंने सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जिससे टीम तीन विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही। इंग्लिस ने सिर्फ 47 गेंद में शतक बनाया जो इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा (50 रन पर एक विकेट) और रवि बिश्नोई (54 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर में 22 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (21) और रुतुराज गायकवाड़ (00) के विकेट गंवा दिए। जायसवाल ने मार्कस स्टोइनिस के पहले ओवर में चौका और छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर गायकवाड़ रन आउट हो गए। जायसवाल ने तीसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर मिड ऑफ पर स्मिथ को कैच दे बैठे। कप्तान सूर्यकुमार और किशन ने इसके बाद पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने जेसन बेहरेनडोर्फ और सीन एबट पर छक्के मारे और फिर नाथन एलिस पर भी दो चौके जड़े। भारत ने पावर प्ले में दो विकेट पर 63 रन बनाए। किशन ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए लेग स्पिनर तनवीर संघा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे। भारत के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ।
किशन ने नाथन एलिस पर छक्के और तनवीर पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तनवीर के इसी ओवर में छक्का भी मारा लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर शॉर्ट को कैच दे बैठे। सूर्यकुमार ने भी सीन एबट पर लांग ऑन पर छक्के के साथ 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। तिलक वर्मा (12) ने तनवीर पर लगातार दो चौकों के साथ 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसी आवेर में गेंद को हवा में लहराकर स्टोइनिस को कैच दे बैठे। भारत को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 54 रन की दरकार थी। -
नयी दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के सीधे प्रसारण को टेलीविजन पर 30 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा। डिज्नी स्टार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही यह अबतक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डिज्नी स्टार ने बार्क के आंकड़ों का हवाला देते हुए एक बयान में कहा कि टूर्नामेंट ने पहली बार 50 करोड़ से अधिक दर्शकों की संख्या को पार किया। विश्व कप का सजीव प्रसारण 51.8 करोड़ टीवी दर्शकों ने देखा। बयान में कहा गया कि टूर्नामेंट के लाइव टीवी प्रसारण को कुल 422 अरब मिनट तक देखा गया, जिससे यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला आईसीसी विश्व कप बन गया। कंपनी ने कहा, ‘‘30 करोड़ से अधिक प्रशंसकों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण देखा, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया।'' किसी एक वक्त में सबसे अधिक दर्शक संख्या के लिहाज से फाइनल मैच ने 13 करोड़ आंकड़ा छुआ, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में यह संख्या 7.5 करोड़ थी। फाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गया। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसकी स्ट्रीमिंग शाखा डिज्नी+हॉटस्टार ने पूरे टूर्नामेंट में अपना ही रिकॉर्ड पांच बार तोड़ा और फाइनल मैच में एक वक्त में अधिकतम 5.9 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा हासिल किया।
- -
दोहा. अपराजेय सौरव कोठारी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप (अंक प्रारूप) में एक भी गेम गंवाये बिना शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के तौर पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । पूर्व विश्व चैम्पियन कोठारी ने श्रीलंका के मोहम्मद मुबीन को 3.0 से , फ्रांस के अखिलेश मोहन को 3.0 से और भारत के बृजेश दम्माणी को भी इसी अंतर से हराया । हाल ही में 26वां विश्व खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी को दूसरी वरीयता मिली है। पंकज ने भी ग्रुप के सारे मैच जीते लेकिन कोठारी का औसत बेहतर था।
-
नयी दिल्ली. आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को मोहम्मद कैफ के भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल गंवाने के बावजूद ‘कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम' करार करने का जवाब देते हुए कहा कि ‘जब मायने रखता है, तब आपको प्रदर्शन करना होगा'। अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया से रविवार को विश्व कप फाइनल में भारत को मिली छह विकेट की हार के बाद कैफ ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' पर टिप्पणी की, ‘‘मैं कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता कि सर्वश्रेष्ठ टीम ने विश्व कप जीता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम है। ''
आस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वॉर्नर ने कैफ के दावे का जवाब दते हुए कहा कि कागज का प्रदर्शन मायने नहीं रखता और मैदान पर ट्राफी जीतने के लिए प्रदर्शन करना होता है। वॉर्नर ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं एमके (मोहम्मद कैफ) को पसंद करता हूं। दिक्कत ये है कि कागज पर क्या है, यह मायने नहीं रखता। अंत में जब मायने रखता है तब आपको प्रदर्शन करना होता है। इसलिये ही इसे फाइनल बोलते हैं। यही दिन मायने रखता है और यह किसी भी टीम के हक में जा सकता है, यही खेल है। '' भारत ने फाइनल में पहुंचने तक लगातार 10 मैच जीते थे। वहीं आस्ट्रेलिया ने पहले दो लीग मैच गंवा दिये थे। -
भुवनेश्वर. अल्टीमेट खो खो (यूकेके) के बुधवार को यहां हुए दूसरे सत्र के ड्राफ्ट के दौरान छह फ्रेंचाइजी टीम ने 290 के पूल में से 145 खिलाड़ियों को खरीदा। इन खिलाड़ियों को खरीदने में फ्रेंचाइजी ने 3.90 करोड़ रुपये का खर्चा किया जिसमें से 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इनमें 16 से 18 साल की उम्र के 33 युवा खिलाड़ी भी शामिल थे। गुजरात जायंट्स और राजस्थान वारियर्स ने अपनी टीम पूरी करने के लिए क्रमश: 25 और 22 खिलाड़ियों को शामिल किया। गत चैम्पियन ओडिशा जगरनॉट्स ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संयोजन सुनिश्चित किया। राजस्थान वारियर्स, तेलुगु योद्धाज और चेन्नई क्विक गन्स ने क्रमश: विजय हजारे, अधित्या गनपुले और लक्ष्मण गवास जैसे स्टार खिलाड़ियों को चुना। मुंबई खिलाडीज और चेन्नई क्विक गन्स ने भी युवा खिलाड़ियों को खरीदने में तवज्जो दी।
-
लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गये हैं। केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ''मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।'' वर्ष 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मार्गदर्शक जुड़े गम्भीर ने एक अन्य पोस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का भी ऐलान किया। केकेआर ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी पुष्टि की है। केकेआर ने 'एक्स' पर लिखा, ''घर में आपका स्वागत है, मेंटर गौतम गम्भीर।''
टीम ने अपने आधिकारिक वेब पेज पर की गयी पोस्ट में कहा, ''केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज (बुधवार, 22 नवंबर) घोषणा की कि गौतम गम्भीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। वर्ष 2011-17 तक गम्भीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक था। इस दौरान टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची।'' गम्भीर ने एक्स पर एलएसजी को अपने विदाई संदेश में कहा, ''मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' गम्भीर वर्ष 2012 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं और उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। केकेआर ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर गम्भीर ने कोलकाता की फ्रेंचाइजी में वापसी पर एक अन्य संदेश में कहा, ''मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं मगर यह अलग है। मैं वहीं पर वापस आ गया हूं जहां से सब शुरू हुआ था। अब मैं एक बार फिर की बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में सोच रहा हूं तो मेरा गला रुंधा है और दिल में आग है। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि मैं सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूं। मैं भूखा हूं। मैं 23वें नंबर का खिलाड़ी हूं। आमी केकेआर।'' -
मेलबर्न. लगभग एक दशक में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच खेलने की तैयारी में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को लगता है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच कम समय में लंबे प्रारूप से सामंजस्य बिठाना सबसे बड़ी चुनौती होगी। भारतीय टीम को घरेलू धरती पर दो टेस्ट मैच खेलने हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 14 दिसंबर से नवी मुंबई में जबकि उसके बाद 21 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में टेस्ट मैच खेलेगी। अपने करियर में अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेलने वाली हरमनप्रीत के लिए सबसे बड़ी चिंता भारतीय टीम के पास लाल गेंद की क्रिकेट खेलने का पर्याप्त अनुभव नहीं होना है। हरमनप्रीत ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,‘‘टेस्ट श्रृंखला के लिए हम वास्तव में बेहद उत्साहित है क्योंकि मैं घरेलू दर्शकों के सामने लंबे समय (2014) से नहीं खेली हूं, इसलिए मैं वास्तव में इसको लेकर काफी उत्साहित हूं।'' उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि हमने लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेली है। हम पिछले कई वर्षों से सफेद गेंद (सीमित ओवरों) की क्रिकेट ही खेल रहे हैं।'' हरमनप्रीत ने कहा,‘‘यहां तक कि घरेलू क्रिकेट में भी हम लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलते हैं। इसलिए इतने कम समय में टेस्ट मैच के लिए तैयार होना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है।'' हरमनप्रीत ने अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 7.60 की औसत से 38 रन बनाए हैं लेकिन उनके नाम पर नौ विकेट दर्ज हैं जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2014 में खेले गए घरेलू टेस्ट मैच में हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने दो टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्मस्ले (2014) और ब्रिस्टल (2021) में खेले थे। हरमनप्रीत अभी महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। वह इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच 25 नवंबर को खेलेंगी। इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाली तीन मैच की टी20 श्रृंखला में भाग लेगी जिससे उन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा। वह महिला बिग बैश लीग के दौरान ही टेस्ट मैच की तैयारी करना चाहती थी लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। हरमनप्रीत ने कहा,‘‘मैंने लाल गेंद से अभ्यास करने के बारे में सोचा था लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है। हम टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से भिन्न होता है। इसलिए मैं घालमेल नहीं करना चाहती हूं। जब मैं स्वदेश लौटूंगी तो मेरे पास तैयारी के लिए 10 दिन होंगे।
-
-
मलागा (स्पेन),। फिनलैंड ने पिछली बार के चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम कनाडा को हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।। दक्षिणी स्पेन के शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में ओटो वर्टेनन और हैरी हेलियोवारा ने निर्णायक युगल मैच में एलेक्सिस गैलारन्यू और वासेक पोस्पिसिल को 7-5, 6-3 से हराकर 14वीं रैंकिंग वाले फिनलैंड को जीत दिलाई। वर्टेनन ने दूसरे एकल मैच में गैब्रियल डायलो को 6-4, 7-5 से हराकर फिनलैंड की उम्मीदों को जीवंत रखा था। इससे पहले मिलोस राओनिच ने पैट्रिक कौकोवल्टा पर 6-3, 7-5 से जीत के साथ कनाडा को शुरुआती बढ़त दिलाई थी। क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना चेक गणराज्य से, इटली का सामना नीदरलैंड से और ग्रेट ब्रिटेन का सामना सर्बिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सेमीफाइनल में फिनलैंड से भिड़ेगी। सेमीफाइनल शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।
- लखनऊ।' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर (मार्गदर्शक) पद से इस्तीफा दे दिया है। गम्भीर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ''मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।'' उन्होंने कहा, ''मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'' गम्भीर ने इसके बाद एक्स पर किये गये एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के संकेत दिये। इस पोस्ट में डाली गयी फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, ''मैं वापस आ गया हूं। मैं नम्बर 23 हूं। अमी केकेआर।''
-
बेंगलुरु. हॉकी इंडिया ने यहां साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले सीनियर राष्ट्रीय महिला कोचिंग शिविर के लिए सोमवार को 34 सदस्यीय संभावित टीम घोषित की। भारत को 15 से 22 दिसंबर के बीच वेलेंसिया में होने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में आयरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और मेजबान स्पेन की टीम भाग लेगी। रांची में 13 जनवरी से शुरू होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिए भारतीय टीम की तैयारी के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच यानिक शोपमैन ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘हमारे लिए लय बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं से पहले हम सही मानसिक स्थिति में रहें।'' उन्होंने कहा,‘‘हमारी निगाहें पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं और उसमें अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए हमें रांची में अगले साल होने वाले एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'' भारतीय खिलाड़ी इस महीने के शुरू में रांची में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिविर में वापसी करेंगे। भारत ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। शोपमैन ने कहा,‘‘ पांच देशों के टूर्नामेंट से हमें यूरोपीय टीमों के खिलाफ खुद को परखने का मौका मिलेगा। इससे हमें अपनी रणनीति तैयार करने में भी मदद मिलेगी।'' राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी मिडफील्डर: निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, अजमीना कुजूर फारवर्ड: लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग। -
नयी दिल्ली. भारत में हाल में संपन्न हुए वनडे विश्व कप के मैचों को 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा जो हर चार साल में होने वाली इस प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर छह सप्ताह तक चलने वाली यह प्रतियोगिता जीती जो उसका छठा खिताब है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को बताया कि इस टूर्नामेंट को कुल 1,250,307 दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा। टूर्नामेंट में जब छह मैच बचे थे तभी दर्शकों का आंकड़ा 10 लाख की जादुई संख्या को पार कर चुका था। विश्व कप में दर्शकों का यह आंकड़ा नया रिकॉर्ड है। उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में खेले गए विश्व कप के आंकड़े को पीछे छोड़ा, जिसमें कुल 10,16,420 दर्शक आए थे। इंग्लैंड और वेल्स में 2019 में खेले गए विश्व कप को 7,52,000 दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर देखा था। भारत में खेले गए विश्व कप में कुल 10 टीम ने हिस्सा लिया था जिन्होंने राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से मैच खेले। सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले गए और इस तरह से प्रति मैच दर्शकों की संख्या लगभग 26,000 रही।
- अहमदाबाद. मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी। टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीम है। टीम ने भारत के खिलाफ पहले मैच सहित लगातार दो हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की लेकिन फिर लगातार नौ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा। टीम को इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी। भारत इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया था। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने पारी का आगाज करते हुए एक बार तेज पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 55 रन तीन विकेट विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस (34 रन पर दो विकेट) और जोश हेजलवुड (60 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। भारत की हार की नींव हालांकि पहली पारी में ही रख दी गई जब उसके बल्लेबाजों ने अति रक्षात्मक रवैया अपनाया और टीम आखिरी 40 ओवर में सिर्फ चार चौके मार सकी जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे को दर्शाता है। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 47 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। शमी ने सेमीफाइनल की तरह फाइनल में भी मैच की अपनी पहली गेंद पर विकेट चटकाया। उन्होंने डेविड वार्नर (07) को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराया। मिशेल मार्श (15) ने शमी पर छक्का मारा लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया दिया। बुमराह ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ (04) को भी पगबाधा किया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। उन्होंने शमी पर लगातार दो चौके मारे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बनाए। हेड ने इसके बाद लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संवारा। दोनों ने 20वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। हेड ने कुलदीप यादव पर अपना पहला छक्का जड़ा और फिर उनकी गेंद पर एक रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। हेड ने इसके बाद तीखे तेवर अपनाए। उन्होंने रविंद्र जडेजा पर एक रन के साथ 27वें ओवर में लाबुशेन के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की और फिर अगले ओवर में बुमराह पर तीन चौके मारे। हेड ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 95 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने सिराज पर छक्के के साथ 37वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया और फिर कुलदीप की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। लाबुशेन ने बुमराह पर चौके के साथ 99 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।टीम को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 16 रन की दरकार थी। ऑस्ट्रेलिया जब जीत से दो रन दूर था तब हेड सिराज की गेंद को बाउंड्री पर शुभमन गिल के हाथों में खेल गए। ग्लेन मैक्सवेल ने हालांकि अगली गेंद पर दो रन के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। रोहित ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने हेजलवुड पर दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। शुभमन गिल (04) हालांकि स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली ने स्टार्क पर लगातार तीन चौकों के साथ 6.3 ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया जो एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में किसी टीम के रनों का सबसे तेज अर्धशतक है। रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर को हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका। उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया। कोहली ने एडम जंपा पर एक रन के साथ 16वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया।बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कसा जिससे रन गति में गिरावट आई। अय्यर के 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके बाद भारत को अगली बाउंड्री के लिए 97 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। राहुल ने 27वें ओवर में मैक्सवेल की गेंद पर पैडल स्कूप के साथ फाइन लेग पर चौका मारा। कोहली ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में मौजूदा विश्व कप का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया।कोहली हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद कमिंस की उछाल लेती गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए।राहुल ने स्टार्क की गेंद पर एक रन के साथ 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।हेजलवुड ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए रविंद्र जडेजा (09) को विकेटकीपर इंग्लिस के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर पांच विकेट पर 178 रन कर दिया। राहुल के पहले चौके बाद भारत को एक बार फिर बाउंड्री के लिए 75 गेंद का इंतजार करना पड़ा। सूर्यकुमार ने 39वें ओवर में जंपा पर चौका मारा। राहुल ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 41वें ओवर में भारत के 200 रन पूरे किए।कमिंस ने इसके बाद गेंद एक बार फिर स्टार्क को थमाई और इस बार उन्होंने राहुल को इंग्लिस के हाथों कैच करा दिया। स्टार्क ने अगले ओवर में मोहम्मद शमी (06) को भी इंग्लिस के हाथों कैच कराया।भारत को अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी लेकिन वह भी हेजलवुड की धीमी बाउंसर पर इंग्लिस को कैच दे बैठे। उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए। पारी की अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव (10) के रन आउट होने से भारतीय पारी का अंत हुआ।
-
जकार्ता. भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने रविवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स में 18वें होल में शानदार ईगल लगाकर अपना 11वां एशियाई टूर खिताब जीत लिया। यह उनकी इंडोनेशिया में पांचवीं जीत है।
भुल्लर ने अंतिम दिन 67 का कार्ड खेला जिसमें चार बर्डी और दो बोगी शामिल थी। लेकिन 20 फीट की दूरी से लगाया ईगल शॉट शानदार रहा। उनका कुल स्कोर 24 अंडर 260 रहा जिससे उन्होंने 270,000 डॉलर की राशि जीती।
भुल्लर की यह पांच शॉट की जीत उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की सबसे बड़ी जीत है। भारत के करणदीप कोचर ने अंतिम दिन बिना बोगी के 63 का कार्ड खेला जिससे वह भुल्लर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे। अंतरराष्ट्रीय सीरीज में यह किसी भी भारतीय की पहली जीत है। एशियाई टूर पर किसी भारतीय की पिछली जीत 15 महीने पहले इंडोनेशिया में भुल्लर ने ही हासिल की थी। भुल्लर ने खुलासा किया कि उनकी मां का जन्म इंडोनेशिया में हुआ था। इस जीत से भुल्लर एशियाई टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में चोथे स्थान पर पहुंच गये जबकि कोचर इसमें 19वें नंबर पर अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं। भुल्लर ने कहा, ‘‘यह आसान नहीं था। यह मेरा चौथा एशियाई टूर खिताब है। तीन दौर के बाद सात शॉट की बढ़त के बाद यह जीत मिली है और मैं खुद से कह रहा था कि मैं पहले भी ऐसा कर चुका हूं और मैं इस हफ्ते यह करने के लिए तैयार हूं। '' उन्होंने 2012 और 2017 में मकाओ ओपन में और 2013 में इंडोनेशिया ओपन जीता था। भारत के वीर अहलावत 14 अंडर से संयुक्त सातवें स्थान पर रहे। एस चिक्कारंगप्पा ने 12 अंडर का कुल स्कोर बनाया। राशिद खान संयुक्त 36वें, अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 67वें और हनी बेसोया संयुक्त 68वें स्थान पर रहे। -
चेन्नई. कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और ओड़िशा ने रविवार को यहां सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। दिन के पहले मैच में कर्नाटक ने दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव को 5-0 से पराजित किया।
हरियाणा ने दूसरे मैच में गुजरात को 22-1 से रौंद दिया। अगले मैच में तमिलनाडु ने हॉकी हिमाचल को 13-1 से और दिल्ली ने तेलंगाना को 6-1 से मात दी। दिन के अंतिम मैच में हॉकी ओडिशा ने हॉकी अरूणाचल को 27-0 से पराजित किया। -
प्रयागराज. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर रविवार को यहां आयोजित 38वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में सेना के जवान जसवंत सिंह और महिला वर्ग में हरियाणा की कुमारी रीनू ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिले की क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि 42.195 किलोमीटर लंबी इस मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सेना के जसवंत सिंह, दूसरे स्थान पर सेना के ही बूगाथा सरिनू और तीसरे स्थान पर भी सेना के अनिल कुमार रहे। उन्होंने बताया कि इस मैराथन के महिला वर्ग में हरियाणा की कुमारी रीनू प्रथम, दिल्ली की कुमारी नूतन द्वितीय और प्रयागराज की कुमारी शिप्रा तृतीय स्थान पर रहीं। सिंह ने बताया कि इस मैराथन का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आनंद भवन के सामने हरी झंडी दिखाकर किया और इसका समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुआ। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में मंत्री ने इंदिरा मैराथन के विजेताओं को पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया जिसमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 75,000 रुपये प्रदान किए गए। वर्ष 1985 में इंदिरा मैराथन की शुरुआत हुई थी और तब प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने धावकों को पुरस्कार वितरित किया था। इस मैराथन में चौथे स्थान से लेकर 14वें स्थान पर रहने वाले धावकों को 10-10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। 38वीं इंदिरा मैराथन में देशभर से पुरुष वर्ग में 480 और महिला वर्ग में 80 धावकों ने पंजीकरण कराया था।
-
अहमदाबाद. भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया कि उन्हें मेजबान टीम और आस्ट्रेलिया के बीच यहां विश्व कप फाइनल के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। भारत को 1983 में पहला वनडे विश्व कप खिताब दिलाने वाले कपिल ने कहा कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच के लिए जाना चाहते थे। कपिल ने ‘एबीपी न्यूज' से कहा, ‘‘मुझे वहां आमंत्रित ही नहीं किया गया। उन्होंने मुझे बुलाया नहीं इसलिये मैं नहीं गया। यह इतना ही सरल है। मैं चाहता था कि 1983 की पूरी टीम वहां मेरे साथ हो लेकिन मुझे लगता है कि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और लोग जिम्मेदारियां संभालने में इतने व्यस्त हैं कि कभी कभार वे भूल जाते हैं। '' नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के पूर्व कप्तानों में सौरव गांगुली मौजूद थे जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया था। वैसे बीसीसीआई का नियम है कि वह पूर्व अध्यक्ष और अधिकारियों को आमंत्रित करता है। मैच देखने के लिए बालीवुड की बड़ी हस्तियां जैसे शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मौजूद थे। महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण भी स्टैंड में मौजूद थे।
-
अहमदाबाद. पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि मुख्य कोच के लिए उन्हें 50 ओवर चरण का खिताब जीतना होगा जिनका देश के क्रिकेट परिदृश्य में बहुत बड़ा योगदान है। द्रविड़ के अनुबंध का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता। रोहित ने कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे। '' उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है। ''
- अहमदाबाद. सेमीफाइनल में मुंबई की गर्मी से मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद भारत के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए तरोताजा बने रहने के लिए लगातार दूसरे दिन वैकल्पिक नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया। कोहली 50वां वनडे शतक जड़ने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के ज्यादातर हिस्से में क्षेत्ररक्षण किया था। भारतीय टीम का यात्रा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है लेकिन सहयोगी स्टाफ ने खिलाड़ियों का कार्यभार अच्छी तरह संभाला है इसलिये कोहली को तेज गेंदबाजों के साथ आराम दिया गयाा। तीनों तेज गेंदबाजों और कोहली ने मोटेरा में फाइनल पूर्व सत्र में हिस्सा नहीं लिया। कप्तान रोहित ने लगातार दूसरे दिन पिच का अच्छी तरह मुआयना किया और उनका मानना है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वे जिस पिच पर खेले थे, उसमें और इसमें थोड़ा अंतर है। रोहित ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विकेट पर कोई घास नहीं थी। इस विकेट पर थोड़ी घास है। वो विकेट इससे सूखा था, मैं नहीं जानता, शायद आपको पता होगा। मैंने आज अभी तक विकेट नहीं देखा है लेकिन मेरी समझ से यह थोड़ा धीमा रहेगा। '' उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ज्यादा बदलने वाला नहीं है, लेकिन हमेशा अच्छा होता है कि आप खेल के दिन पिच को देखें और फिर आकलन करें। '' भारतीय टीम के विजयी संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है लेकिन उनके पास रविचंद्रन अश्विन को खिलाने का एक विकल्प भी है। रोहित ने कहा, ‘‘हमने काफी लंबे समय बरकरार रखा है कि खेल के दिन पिच देखकर फैसला करें और खिलाड़ी भी इससे वाकिफ हैं। '' वह हालांकि यह नहीं जानते कि ओस कितनी भूमिका निभायेगी क्योंकि इस समय तापमान गिर गया है।उन्होंने कहा, ‘‘परिस्थितियों में बदलाव की बात करें तो हां, तापमान थोड़ा गिरा है। मैं नहीं जानता कि यहां ओस कितना बड़ा कारक होगी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में जब हमने मैच से पहले ट्रेनिंग की थी तो बहुत ओस थी लेकिन मैच के दौरान कोई ओस नहीं पड़ी थी। '
- अहमदाबाद. बोरीवली के रोहित शर्मा, पश्चिम विहार के विराट कोहली और अमरोहा के मोहम्मद शमी को कुछ भी थाली में परोसा हुआ नहीं मिला है, ये तीनों वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद खेल के शीर्ष पर पहुंचने की अहमियत जानते हैं। इस तिकड़ी को ‘कॉनकोर्ड' कहना गलत नहीं होगा जिसका मतलब है लोगों और समूहों के बीच सहमति और सामंजस्य। 13 साल के रोहित 275 रुपये की ट्यूशन फीस नहीं दे सकते थे जिससे उन्हें विवेकानंद पब्लिक स्कूल में दाखिला मिल जाता जिसमें एक अच्छी क्रिकेट टीम के साथ दिनेश लाड नाम के अच्छे कोच थे। कोहली जब 15 साल के थे तो दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने उन्हें राज्य की अंडर-15 टीम के ट्रायल के बाद बाहर कर दिया था। तेज गेंदबाज शमी अपने सहसपुर गांव से कोलकाता पहुंचे और बिना किसी गुरु के और आयु ग्रुप क्रिकेट खेलने के बावजूद यहां तक पहुंचे। रोहित अपनी बल्लेबाजी से अब तेज गेंदबाजों को भयभीत कर सकते हैं, विराट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कद दूर से ही दिख जाता है और शमी की सीधी सीम गेंदबाजी से उन्हें अच्छी नतीजे मिल रहे हैं। इस टीम के दो वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित और कोहली ने भारत के ड्रेसिंग रूम में क्रमशः 16 और 15 साल बिता चुके हैं और जानते हैं कि विश्व चैम्पियन बनना कैसा लगता है। दो विश्व कप सेमीफाइनल खेल चुके चैम्पियन गेंदबाज शमी कभी वैश्विक ट्रॉफी जीतने की सफलता का स्वाद नहीं चख सके हैं। रोहित ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े दिन से पहले कहा, ‘‘मैं ‘औरा' जैसी चीज में विश्वास नहीं करता हूं। आपको मैदान पर उतरकर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। अगर आपने कल गलती की तो 10 मैच का सारा अच्छा खेल बर्बाद हो जायेगा। भविष्य और अतीत के बारे में चिंता की जरूरत नहीं है, हमें वर्तमान पर ध्यान लगाना होगा। 2003 में जो हुआ, मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं। '' छह आईपीएल (पांच बतौर कप्तान) खिताब जीतने वाले रोहित के पास कप्तान के तौर पर दो एशिया कप हैं। बतौर खिलाड़ी एक टी20 विश्व कप है लेकिन 2011 में उन्हें टीम में नहीं चुना जाना अब भी सालता है। रोहित ने कहा, ‘‘मैं उस समय के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। यह बहुत ही भावनात्मक दौर था। मुझे लगता है कि हर कोई इसके बारे में जानताहै। वो समय काफी मुश्किल था। '' पारी का आगाज करने के बाद काफी चीजें बदली और पिछले 10 वर्षों में सभी ने रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही देखा है। कोहली की अभी तक की यात्रा दो भाग में बंटी रही है जिसमें से एक 2019 सेमीफाइनल में हारने के साथ खत्म हुई और दूसरी जो एमसीजी की रात शुरू हुई जब हारिस रऊफ पर उन्होंने सीधा छक्का जड़ा था। इसके बीच में ऐसा नीरस दौर भी था जब किसी भी प्रारूप में वह कोई शतक नहीं जड़ सके थे और भारत का सबसे पसंदीदा ‘आइकन' दिमाग में चल रही उठापटक से निपट रहा था। कोहनी ने एक साल पहले कहा था, ‘‘मैंने इसके बारे में सोचा और मुझे अहसास हुआ कि मैं खुद को यह आश्वस्त करने की कोशिश कर रहा था कि आप कर सकते हो लेकिन आपका शरीर आपसे रूकने के लिए कह रहा है। आपका दिमाग कह रहा कि ब्रेक लो और पीछे हट जाओ। '' उन्होंने कहा था, ‘‘मैं महसूस कर रहा था कि मैं ट्रेनिंग के लिए उत्साहित नहीं था। ''ऐसा भी समय होता है जब जानबूझकर उस चीज से दूर होने की जरूरत होती है जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है। कोहली अपने प्यार क्रिकेट से दूर रहे ताकि इसके प्रति प्रेरणा को फिर से महसूस कर सकें। फिर रऊफ पर छक्का लगा और ‘किंग कोहली' वहीं पहुंच गये जहां पर उनकी जगह थी। उनकी लय वापस आने लगी और नतीजा 50वां वनडे शतक। शमी के लिए तब बुरा समय था जब प्रशासकों की समिति (सीओए) ने उनकी व्यक्तिगत जिंदगी के गलत कारणों से चर्चा में आने के बाद टीम से बाहर कर दिया था। वह कुछ समय तक लोगों से छुपते रहे, उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज हुआ और तब से उनकी शीर्ष पर पहुंचने की यात्रा शुरू हुई। वह टूटे नहीं बल्कि उन्होंने अपनी सीम पॉजिशन पर ध्यान लगाया, रन अप में थोड़ा बदलाव किया, अपनी डाइट बदली और वह टीम की जरूरत के हिसाब से तैयार हो गये। उन्हें ‘लाला' कहते हैं और किसी भी खिलाड़ी से पूछे तो वह कहेगा कि नेट पर लाला का सामना करना अच्छा नहीं रहता। वह तब तक नहीं रूकता जब तक खिलाड़ी आउट नहीं हो जाता। शमी ने मोहाली में एक वनडे मैच में पांच विकेट चटकाने के बाद कहा था, ‘‘अगर आप नहीं खेल रहे हो तो आपको बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं। '' रोहित, कोहली और शमी के पास यह अंतिम मौका होगा क्योंकि वे शायद अगले वनडे विश्व कप में नहीं खेलें।
-
नई दिल्ली।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है। विश्व कप 2023 की दो सर्वश्रेष्ठ टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया रविवार को फाइनल में आमने सामने होंगी। फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स सहित कई गणमान्य अतिथियों के मैच देखने की संभावनाओं के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने पर बडी संख्या में विदेशों में रह रहे भारतीय भी आ रहे हैं।
इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल के मैच के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा, सफाई और यातायात प्रबंधन की व्यापक समीक्षा बैठक की।मैच से पहले एक एयर शो का आयोजन किया गया है। वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भाग लेगी। -
नयी दिल्ली. दिल्ली में व्यापारियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से उत्पादों पर बंपर छूट, मैच की स्क्रीनिंग और ‘ढोल नगाड़ों' के साथ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने की योजना बनाई है। क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। दिल्ली के सभी बाजारों में दुकान मालिकों को रविवार को ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों के अपने घरों में फाइनल मैच देखने की उम्मीद है। ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री' (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, ‘‘रविवार को दिल्ली के ज्यादातर बाजार बंद रहेंगे और बाजार में छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। अन्य इलाकों में दुकान मालिक एलईडी स्क्रीन लगाएंगे ताकि लोग एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकें। हमें उस दिन शायद ही कोई कारोबार होने की उम्मीद है।'' गोयल ने कहा कि खान मार्केट, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, रोहिणी और पीतमपुरा के बाजारों में व्यापारियों ने मैच का आनंद लेने के लिए राहगीरों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। सीटीआई के एक बयान के अनुसार, होटल और रेस्तरां में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके अनुसार खिलाड़ियों के नाम पर विशेष व्यंजन भी बनाए जा रहे हैं और कुछ रेस्तरां ने इस खास दिन के लिए अधिक क्षमता में लोगों के बैठने के प्रबंध किये हैं। सरोजिनी नगर बाजार के कई व्यापारियों ने कहा कि अगर भारत विश्व कप जीतता है तो वे उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि भारतीय जर्सियों की बिक्री भी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि टीम इंडिया यह विश्व कप जीतती है तो हम अपने उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। इसके साथ ही हम जश्न के लिए ‘ढोल' बैंड बुक करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है।'' आरडब्ल्यूए ने मैच के लिए कई आवासीय समितियों के साथ भी व्यवस्था की है। उन्होंने बड़े स्क्रीन पर मैच देखने की योजना बनाई है। दिल्ली आवासीय कल्याण संघों की शीर्ष संस्था ‘यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन'(यूआरजेए) के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि कई सोसाइटी एक साथ मैच देखेंगी। पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बी. एस. वोहरा ने कहा, ‘‘हम एक साथ मैच देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाएंगे। उनके लिए विशेष व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी।'' डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘यदि भारत जीतता है तो हम जश्न मनाएंगे लेकिन कोई पटाखे नहीं जलाए जाएंगे।'' सीटीआई के अनुसार चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, भागीरथ पैलेस, लाजपत राय मार्केट, नया बाजार, मोरी गेट जैसे बाजार रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे। करोल बाग, कमला नगर, लाजपत नगर, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, रोहिणी और पीतमपुरा जैसे बाजार हालांकि खुले रहेंगे।
-
अहमदाबाद. भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में कुछ भी असाधारण नहीं है और वह सिर्फ ‘स्टंप टू स्टंप' लेंथ में गेंदबाजी करने पर ध्यान लगाते हैं ताकि विकेट मिल सकें। शमी इस विश्व कप में अभी तक भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और छह मैचों में 5.01 की इकोनोमी से 23 विकेट झटक चुके हैं जिसमें एक बार चार विकेट लेना और तीन बार पांच या इससे अधिक विकेट लेना शामिल है। मुंबई में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने सात विकेट लिये।
शमी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘मैं हमेशा हालात देखता हूं कि पिच और गेंद किस तरह बर्ताव कर रही है कि गेंद स्विंग ले रही है या नहीं। '' उन्होंने कहा, ‘‘अगर गेंद स्विंग नहीं ले रही होती तो मैं ‘स्टंप टू स्टंप' गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और गेंद को ऐसी जगह डालने का प्रयास करता हूं कि यह बल्लेबाज के ड्राइव करने के समय बल्ले का किनारा छू सके। '' शमी विश्व कप के पहले चार मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ही अंतिम एकादश में जगह बना सके। इसके बाद से शमी अपनी गति और सीम से अद्भुत रहे हैं, वह हर हालत में गेंद को मूव कर पा रहे हैं।
पूर्व भारतीय मुख्य कोच कोच रवि शास्त्री का भी मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में अहम भूमिका निभायेंगे। -
तुरिन. भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन शुक्रवार को यहां वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए। बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने 84 मिनट तक चले रेड ग्रुप क्वालिफिकेशन निर्णायक मुकाबले में कूलहोफ (नीदरलैंड) और स्कूपस्की (ब्रिटेन) पर 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी सर्विस पर लगभग 88 प्रतिशत अंक (40 में से 35) बनाये। मौजूदा सत्र में टूर स्तर पर 40वीं जीत दर्ज करने वाले बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी के साथ रेड ग्रुप से गत चैम्पियन राजीव राम और जो सैलिसबरी की जोड़ी ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया। बोपन्ना इस सप्ताह की शुरुआत में 43 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट के मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी के पास साल के आखिर में एटीपी युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने का मौका है। इसके लिए हालांकि इस जोड़ी को फाइनल में पहुंचना होगा।
-
मुंबई. भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि वह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रनों की भूख और समर्पण उन्हें प्रेरित करती है और जब वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर होते हैं तो उनसे काफी कुछ सीखते हैं। कोहली के रिकॉर्ड 50वें शतक की मदद से भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। कोहली जब रिकॉर्डतोड़ पारी खेल रहे थे तब गिल ड्रेसिंग रूम में बैठकर उसे देख रहे थे। पांव में ऐंठन के कारण गिल को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने 80 रन बनाए। गिल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो कुछ विशेष करते हैं तथा पिछले 10 15 साल से वह निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में प्रेरणादायी है।'' उन्होंने कहा,‘‘ मेरे लिए यह उनके कौशल से जुड़ी चीज नहीं है, बल्कि यह उनकी रनों की भूख और जज्बे से जुड़ी है जो मुझे प्रेरित करती है। वह लंबे समय से निरंतर ऐसा कर रहे हैं जो वास्तव में मुझे प्रेरित करती है।'' गिल ने कहा कि कोहली और उनकी बल्लेबाजी में कुछ समानता भी है।
उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो क्रीज पर हम परिस्थिति के संबंध में और उसमें कैसे खेल आगे बढ़ाना है, को लेकर बात करते हैं। मुझे लगता है कि उनकी और मेरी शैली में कुछ समानता है क्योंकि हम दोनों ही स्कोर बोर्ड को चलायमान रखना पसंद करते हैं।'' गिल ने इसके साथ ही कहा कि जब वह रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा,‘‘उनसे जुड़ी हर चीज वास्तव में मुझे प्रभावित करती है। मैं उनके साथ पावरप्ले में एक विद्यार्थी के रूप में खड़ा रहता हूं। वह 10 ओवर खेलते हैं और मैं 15 से 20 गेंद खेलता हूं। मैं सहज रहता हूं और रोहित आते ही अपना काम शुरू कर देते हैं। वह चौके और छक्के जड़ते हैं और मैं केवल उन्हें देखता हूं।'' गिल ने स्वीकार किया कि भारतीय तेज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना करना भी मुश्किल होता है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को सेमीफाइनल में मोहम्मद शमी का सामना करने में परेशानी हुई, जिन्होंने 57 रन देकर सात विकेट लिए। गिल ने कहा,‘‘उनका सामना करना बेहद मुश्किल है। नेट्स पर भी उनका सामना करना आसान नहीं होता है। अगर विकेट अच्छा हो तो तब भी उन्हें खेलना आसान नहीं होता है। लेकिन उनका सामना करने में मजा आता है। यहां तक की जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी हमें गेंदबाजी करने का आनंद लेते हैं। और यह वास्तव में बेहद चुनौती पूर्ण होता है। -
मुंबई . भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल कर एकदिवसीय में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट कोहली के पास भारत के इस पूर्व दिग्गज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता है। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 (वनडे में 50, एकदिवसीय में 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक) शतक दर्ज हैं और वह तेंदुलकर (टेस्ट में 51 और वनडे में 49) के रिकॉर्ड से 20 शतक पीछे हैं। शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू' से कहा, ‘‘जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा? और उसने 80 शतक बना लिये हैं। इसमें 50 शतक एकदिवसीय में आये है। यह कई बार वास्तविकता से परे लगता है।'' भारत के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘‘कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जब शतक बनाने की कोशिश करते हैं तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं। उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘आपके पास खेल के तीन प्रारूप हैं, और वह उन सभी प्रारूपों का हिस्सा है। वह अभी तीन-चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है।'' शास्त्री कोहली की दबाव झेलने की क्षमता से भी आश्चर्यचकित है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसका संयम, उसका शारीरिक हाव-भाव, क्रीज पर उसका धैर्य(इस विश्व कप में)। मैंने उसे पिछले विश्व कप में देखा है जहां वह काफी नर्वस दिख रहा था।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वह पहले मैच से ही शानदार लय में रहना चाहता था। वह अपना समय ले रहा है, दबाव को झेल रहा है, मैदान में खुद को समय दे रहा है और पारी के आखिर तक बल्लेबाजी करने की अपनी भूमिका को समझ रहा है। वह अद्भुत है।'' शास्त्री ने कोच के रूप में अपने भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कोहली के साथ मिलकर काम किया था। उन्होंने बताया कि कोहली सख्त आहार के साथ फिटनेस के लिए काफी पसीना बहाते है। इससे उन्हें विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की आजादी मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘ उसकी बल्लेबाजी की एक विशेषता विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की है। इस खूबी के कारण उसे चौके और छक्के पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। वह अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण विकेटों के बीच तेजी से रन चुरा सकता है।'' शास्त्री ने कहा, ‘‘इससे उस पर से दबाव कम हो जाता है। यहां तक कि जब उसे बाउंड्री नहीं मिल रही होती, तब भी वह स्ट्राइक रोटेट कर रहा होता है। उसके पास हमेशा पारी के अंत तक पहुंचने की अदभुत क्षमता होती है।