- Home
- खेल
- इस्तांबुल। इस्तांबुल के सरकारी कार्यालय ने सोमवार को जानकारी दी कि तुर्की ग्रां प्री को दर्शकों की मौजूदगी में कराने की योजना को रद्द कर दिया गया है। आयोजकों को 2011 के बाद पहली तुर्की एफवन रेस के दौरान इस्तांबुल पार्क सर्किट में एक लाख प्रशंसकों की मेजबानी की उम्मीद थी। कोरोना वायरस महामारी के बीच इस रेस को अंतिम समय में कैलेंडर में शामिल किया गया था। अधिकारियों ने हालांकि अब कहा है कि दर्शकों की मौजूदगी में रेस का आयोजन संभव नहीं है। गवर्नर के कार्यालय ने बयान में कहा, प्रांतीय जन स्वास्थ्य समिति ने फैसला किया है कि उपरोक्त रेस का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा।
- पेरिस। विंबलडन में दो बार की चैंपियन पेत्रा क्वितोवा ने सोमवार को यहां लंबे इंतजार के बाद फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पुरूष वर्ग में स्टेफनोस सिटसिपास और आंद्रेइ रूबलेव ने पहली बार इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनायी। चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने चीन की गैर वरीय झांग शुहाई को 6-2, 6-4 से हराया। यह पिछले आठ वर्षों में पहला अवसर है जबकि क्वितोवा ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की। इससे पहले यह 30 वर्षीय खिलाड़ी 2012 में रोलां गैरा में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। झांग पहले सेट में जब 2-5 से पीछे चल रही थी तब उन्होंने मेडिकल टाइम आउट भी लिया था। क्वितोवा ने इस बीच कोर्ट फिलिप चैटरियर पर सर्द मौसम से बचने के लिये गुलाबी रंग का कोट ओढ़ लिया था। क्वितोवा अगले दौर में लॉरा सीगमंड से भिड़ेगी। इस गैरवरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने स्पेन की पॉला बादोसा को 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में जगह बनायी। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने बुल्गारिया के 18वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-3, 7-6 (9), 6-2 से हराया। पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाला यह यूनानी खिलाड़ी अंतिम चार में पहुंचने के लिये रूस के 13वें वरीय आंद्रेई रूबलेव से भिड़ेगा। रूबलेव ने चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स को 6-7 (4), 7-5, 6-4, 7-6 (3) से पराजित किया। उन्होंने चौथे सेट में 4-5 और 0-40 से पिछड़ने के बाद तीन सेट प्वाइंट बचाकर शानदार वापसी की और फिर दूसरे मैच प्वाइंट पर मुकाबला अपने नाम किया। यूएस ओपन में दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले रूबलेव इससे पहले फ्रेंच ओपन में कभी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे। इस बीच टूर्नामेंट के अंतिम सप्ताह में भी स्टेडियम में कुछ दर्शक दिखायी देंगे क्योंकि पेरिस पुलिस ने प्रतिदिन 1000 दर्शकों की सीमा को कम नहीं करने का फैसला किया है।
- लंदन। शुरा किताता ने बारिश के बीच स्टार धावक इलियुद किपचोगे के चार साल के दबदबे को खत्म करते हुए रविवार को यहां लंदन मैराथन का खिताब जीत लिया। महिला वर्ग में कोई उलटफेर देखने को नहीं मिला और विश्व रिकॉर्ड धारक ब्रिगिड कोसगेई ने कीनिया की अपनी साथी धावक विश्व चैंपियन रुथ चेपनगेटिक को पछाड़ा। रुथ तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अमेरिका की सारा हॉल ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह मैराथन शुरुआत में अप्रैल में होती थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित किया गया। इसका आयोजन पारंपरिक तौर पर सड़कों की जगह सेंट जेम्स पार्क में किया गया जहां 19.7 लैप की रेस हुई। कीनिया के किपचोगे ने सात साल में कोई मैराथन नहीं गंवाई लेकिन आज अंतिम चरण में उनकी गति में कमी आई जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद सात धावक उनसे आगे निकल गए और उन्हें आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। इथोपिया के किताता ने दो घंटे पांच मिनट और 41 सेंकेंड के साथ खिताब जीता। कीनिया के विनसेंट किपचुंबा दूसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कोसगेई ने दो घंटे 18 मिनट और 58 सेकेंड के समय के साथ खिताब अपने नाम किया।
- पेरिस। शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां 153वीं रैंकिंग पर काबिज डेनियल इलाही गालान को हराकर लगातार 11वें वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 की जीत से ‘बिग थ्री' में अपने प्रतिद्वंद्वियों राफेल नडाल और रोजर फेडरर के लगातार 11वें वर्ष चौथे दौर में पहुंचने के रिकार्ड की बराबरी की। जोकोविच का इस तरह 2020 में जीत का रिकार्ड 34-1 हो गया है। वह यहां दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब और 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं। अब सोमवार को उनका सामना 15वें नंबर के कारेन खाचानोव से होगा। शनिवार को अंतिम मैच में 57वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स ने महिला एकल मुकाबले में 2016 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को 7-5 2-6 6-4 से मात दी।
- मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से पदार्पण मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले लुई सुआरेज अपना जादुई प्रदर्शन जारी रखने में नाकाम रहे और उनकी टीम को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शनिवार को यहां विल्लारीयाल से गोलरहित ड्रा खेलना पड़ा। एटलेटिको ने इस सत्र की शुरुआत ग्रेनाडा पर 6-1 की शानदार जीत से की थी लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वह आगे जारी नहीं रख पाया और उसे लगातार दूसरे मैच में गोलरहित ड्रा खेलकर अंक बांटने पड़े। एटलेटिको के तीन मैचों में अब पांच अंक हैं और वह 11वें स्थान पर है। इस बीच रीयाल सोसिडाड ने गेटाफे को 3-0 से जबकि रीयाल बेटिस ने वेलेंसिया को 2-0 से हराया जबकि एल्चे और हुएस्का का मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा। रीयाल बेटिस इस जीत से पांच मैचों में नौ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। उसके बाद सोसिडाड और विल्लारीयाल (दोनों आठ अंक) का नंबर आता है।
- नयी दिल्ली। भारत के विष्णु शिवराज पांडियन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी के पांचवें सत्र में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता । सोलह बरस के विष्णु ने 251 . 4 का स्कोर करके दो अंक से खिताब अपने नाम किया । दुनिया के 27वें नंबर के निशानेबाज फ्रांस के एटियेने जेरमोंड दूसरे और ओलंपिक कोटाधारी आस्ट्रिया के मार्टिन एस तीसरे स्थान पर रहे । भारत के प्रत्युष बारीक सातवें स्थान पर रहे । इस टूर्नामेंट में 15 देशों के निशानेबाजों ने भाग लिया ।
- नार्थ बेरविक। भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा एएसआई स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में लगतार चार बर्डी लगाकर संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर पहुंच गये। इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का कार्ड खेला। पिछले दो महीने में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उनका स्कोर 70 से कम रहा है। शुरुआती दो दौर के बाद उनका स्कोर पांच अंडर का है। उन्होंने पहले दौर में 70 का कार्ड खेला था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर (77, 73) कट हासिल करने से चूक गये।
- जैकसन। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सैंडरसन फार्म्स चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तेज हवा के बावजूद दो अंडर 70 का कार्ड खेला। वह संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर बने हुए हैं लेकिन शीर्ष पर चल रहे कीगन ब्रैडले (65) से पांच शॉट पिछड़ रहे हैं जिन्होंने 65 का शानदार कार्ड खेला। लाहिड़ी का 36 होल में कुल स्कोर आठ अंडर 136 है।
-
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में शुमार किया जाता है। इस साल आईपीएल में चेन्नई अपने रंग में नहीं दिख रही। शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार रही।
साल 2014 के बाद यह पहला मौका है जब टीम लगातार तीन मैच हारी। 14वें ओवर की आखिरी गेंद रविंद्र जडेजा ने प्रियम गर्ग का कैच छोड़ा। उस समय प्रियम केवल पांच रन बना पाए थे और इसके बाद उन्होंने अर्धशतक जड़ा। 18वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा ने अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ा। बीच के ओवर में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन के जाने के बाद उनके पास मौका था टीम को जल्दी समेट देने का लेकिन अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग के सामने कसी हुई गेंदबाजी नहीं की जिससे उन्हें अच्छी साझेदारी करने का मौका मिला और टीम 164 के स्कोर तक पहुंच गई।
- तोक्यो। जापान के इंजन और वाहन निर्माता होंडा ने आज घोषणा की कि वे पर्यावरण से जुड़ी पहल के चलते 2021 सत्र के अंत में फार्मूला वन रेसिंग से हट जाएंगे।एफवन में 2015 में दोबारा रेस शुरू करने वाला होंडा रेड बुल और अल्फो टोरी टीम को पावर यूनिट की आपूर्ति भी करता है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले सत्र में रेस जीतने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और 2020 में भी दो जीत उसके नाम हैं। होंडा ने बयान में कहा, इस बीच जब आटोमोबाइल उद्योग 100 साल में एक बार होने वाले बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है तब होंडा ने 2050 तक कार्बन न्यूट्रेलिटी हासिल करने का प्रयास करने का फैसला किया है। बयान के अनुसार, यह लक्ष्य होंडा की पर्यावरण पहला का हिस्सा है जो वाहन निर्माता के तौर पर होंडा की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है।---
- - टीम पर लगेगा एक करोड़ रू का जुर्माना और कटेंगे अंकनई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान बायो-बबल उल्लंघन पर खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी टीमों के एक करोड़ रूपये का भारी जुर्माना भरने के अलावा तालिका में अंक भी काटे जा सकते हैं।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भाग लेने वाली सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को अधिसूचना दी कि बायो-बबल से अनधिकृत रूप से बाहर जाने के लिये खिलाड़ी को छह दिन के पृथकवास में जाना होगा। अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो एक मैच का निलंबन लगाया जायेगा और तीसरे उल्लघंन पर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा और उसकी जगह टीम को कोई और खिलाड़ी भी नहीं मिलेगा।खिलाडिय़ों को दैनिक स्वास्थ्य पासपोर्ट पूरा नहीं करने, जीपीएस ट्रैकर नहीं पहनने और निर्धारित कोविड-19 जांच समय पर नहीं करवाने के लिये 60 हजार रूपये के करीब का जुर्माना देना पड़ सकता है। यही नियम परिवार के सदस्यों और टीम अधिकारियों के लिये भी हैं।संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टूर्नामेंट के हर पांचवें दिन सभी खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ की कोविड-19 जांच की जा रही है। टीम अधिकारियों को भी यह सुनिश्चित करने में काफी सतर्क होने की जरूरत है कि सख्त बायो-बबल का उल्लघंन नहीं हो। अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी व्यक्ति को बबल में खिलाड़ी/सहयोगी स्टाफ से बातचीत करने की अनुमति देती है, तो उसे पहले उल्लंघ पर एक करोड़ रूपये का जुर्माना भरना होगा, दूसरी बार ऐसा करने पर एक अंक काट लिया जाएगा और तीसरे उल्लंघन के लिए दो अंक (एक जीत के बराबर) काट लिए जाएंगे।
- दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा विश्व रैंकिंग में टी 20 में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है जबकि वनडे रैंकिंग में उसने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।आईसीसी के बयान के अनुसार टी20 रैंकिंग में आस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। इस साल टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाला भारत 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वह न्यूजीलैंड (269) से एक अंक आगे है। आईसीसी के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नयी रैंकिंग तैयार की गयी है। रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है जो 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है।वनडे रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने चार - चार अंक गंवाये हैं लेकिन उन्होंने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। छह बार के विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते जिससे उसे आठ अंकों का फायदा हुआ और उसके अब 160 अंक हो गये हैं। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी प्रारूप में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है। आस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की और इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से शृंखला जीती थी। दक्षिण अफ्रीका (107) चौथे स्थान पर है और उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनायी है। इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है।
-
मुंबई। भारतीय क्रिकेट के ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश की है। इनमें अजय जडेजा से लेकर विनोद कांबली जैसे लोगों के नाम शामिल हैं। इन कलाकारों ने फिल्मों में एक्टिंग करके लोगों के रिझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इन्हीं कलाकारों को देखते हुए अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि महेन्द्र सिंह धोनी बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते दिखेंगे तो ऐसा नहीं है। असल में महेन्द्र सिंह धोनी ने एक निर्माता के तौर पर फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो महेन्द्र सिंह धोनी जल्द ही एक माइथोलॉजिकल साई-फाई वेब सीरीज का निर्माण करेंगे, जिसे एक लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी ने साक्षी धोनी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है और सभी से दुआएं मांगी हैं। साक्षी धोनी ने ट्विटर पर लिखा है, हम सभी को आपका प्यार और दुआएं चाहिए। यह एक नई शुरुआत है।
साक्षी धोनी ने बताया है, यह वेब सीरीज एक किताब के ऊपर आधारित होगी, जो एक अघोरी की जर्नी दिखाएगी। इस वेब सीरीज के माध्यम ऐसे कई मिथ्स को तोडऩे की कोशिश की जाएगी, जो सालों से समाज में चले आ रहे हैं। साक्षी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, हम कोशिश करेंगे कि इस वेब सीरीज का निर्माण ठीक ढंग से हो। इसी कारण हमने फिल्म की जगह वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है क्योंकि इस किताब पर वेब सीरीज ही ठीक रहेगी। महेन्द्र सिंह धोनी की आने वाली वेब सीरीज में कौन-कौन से कलाकार दिखाई देंगे, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। मेकर्स वेब सीरीज की कास्टिंग करने में जुट गए हैं और जल्द ही कलाकारों के नाम सभी के सामने होंगे। - पेरिस। पूर्व चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको ने दूसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-4 6-2 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में प्रवेश किया। ओस्टापेंको ने 2017 में अपना एकमात्र मेजर खिताब यहीं जीता था। प्लिस्कोवा उस साल सेमीफाइनल में पहुंची थी और सिमोना हालेप से हार गयी थीं। गैर वरीयता प्राप्त लातिवियाई खिलाड़ी का सामना अब 29वीं वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और पौला बडोसा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
- कोलकाता ।चोटी के फुटबॉल क्लब मोहन बागान को विजेता घोषित किये जाने के सात महीने बाद 17 अक्टूबर को आई लीग ट्राफी सौंपी जाएगी। क्लब के बयान के अनुसार अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव कुशल दास एक समारोह में यह ट्राफी सौंपेंगे। समारोह के दौरान कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। '' मोहन बागान ने दस मार्च को सेनेगल के स्ट्राइकर बाबा दियावारा के गोल की मदद से पूर्व चैंपियन आईजोल एफसी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। तब चार दौर के मैच होने बाकी थे। कोविड-19 महामारी के कारण टीम को यह ट्राफी सौंपने में देरी हुई।
- लंदन। टोटेनहैम ने दूसरे हाफ में वापसी करने के बाद चेल्सी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर मंगलवार को लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। निर्धारित समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था। पेनल्टी शूटआउट में भी पहली नौ पेनल्टी पर गोल हुए लेकिन चेल्सी के मेसन माउंट अंतिम प्रयास पर गोल करने से चूक गए जिससे टोटेनहैम ने 5-4 से जीत दर्ज की और अंतिम आठ में जगह बनाई। टोटेनहैम के पास पहले हाफ में चेल्सी का कोई जवाब नहीं था जिसने टिमो वर्नर के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। चेल्सी के लिए वर्नर का यह पहला गोल है। दूसरे हाफ में टोटेनहैम ने बेहतर प्रदर्शन किया। एरिक लामेला ने 83वें मिनट में गोलकीपर एडवर्ड मेंडी को पछाड़कर गोल दागा जो चेल्सी के लिए पदार्पण कर रहे थे। इस बार लीग कप में अतिरिक्त समय का खेल नहीं हो रहा है इसलिए मुकाबला सीधा पेनल्टी पर पहुंच गया जहां टोटेनहैम ने बाजी मार ली।
- ओडेन्से । ओलंपिक क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल को बुधवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के लिये आसान ड्रा मिला है। इस टूर्नामेंट से कोरोना वायरस के कारण सात महीने के विलंब के बाद संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होगा। विश्व में पूर्व नंबर एक साइना और श्रीकांत महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल करना चाहेंगे ताकि उनका तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का सपना पूरा हो सके। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा। 750,000 डॉलर राशि का टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से शुरू होगा। रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ करेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना साथी भारतीय शुभंकर डे से हो सकता है। शुभंकर पहले दौर में कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शुए से भिड़ेंगे। अगर वह दो जीत हासिल कर लेते हैं तो क्वार्टरफाइनल में ताईवान के दूसरे वरीय चोऊ टिएन चेन से भिड़ सकते हैं। दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी साइना महिला एकल के शुरूआती मुकाबले में फ्रांस के याएले होयाक्स के सामने होंगी और अगले दौर में उनके स्थानीय प्रबल दावेदार मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की संभावना है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता अगर यह बाधा पार कर लेती हैं तो उनके कनाडा की चौथी वरीय मिशेल ली से भिड़ने की उम्मीद है। अन्य भारतीयों में साइना के पति और पूर्व नंबर छह पारूपल्ली कश्यप अपने अभियान की शुरूआत जापान के कोकी वाटानबे के खिलाफ करेंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे इस खिलाड़ी का सामना दुनिया के नंबर एक केंटो मोमोटा से हो सकता है। युवा लक्ष्य सेन के लिये यह बड़ा मौका होगा जो पहले दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के सामने होंगे।
- नई दिल्ली। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई ) के नए लोगो का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में खेल सचिव रवि मित्तल; भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, नरिंदर बत्रा और साई के महानिदेशक, संदीप प्रधान ने स्टेडियम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर से कई प्रतिष्ठित एथलीट, कोच और अन्य खेल प्रेमी इस आयोजन में शामिल हुए।साई के नये लोगो के महत्व के बारे में बोलते हुए, श्री रिजिजू ने कहा, साई खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी रहा है और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में प्राथमिक कारक है। इसने एथलीटों को आवश्यक समर्थन दिया है, ताकि उनके पास अपने करियर में आसानी से आगे बढने का अवसर मिल सके। खिलाड़ी उपलब्धियों और खेल के गौरव के जीवन में उड़ान भर सकें - उड़ान का यही आंकड़ा बताता है कि साई में एक एथलीट को अपने करियर में स्वतंत्रता की छलांग लगाने को मिलती है। साई शब्द ही विभिन्न हितधारकों के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण के परिचित होने के नाते संगठन को पहचान प्रदान करता है। भारतीय तिरंगे और चक्र का नीला रंग राष्ट्रीय उत्साह बढ़ाता है क्योंकि साई से खेल जगत के कुछ सबसे बड़े खिलाडी यही से निकले हैं और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।खेल सचिव, रवि मित्तल ने नए लोगो को डिजाइन करने की पहल करने के लिए साई को बधाई दी। इसके लिए बड़ी संख्या में अच्छी प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी।वर्ष 1982 में साई की स्थापना के बाद से यह संस्था देश में खेल पारिस्थितिकी तंत्र का केंद्र रही है। साई देश भर में जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को पहचानने और विकसित करने में सहायक रहा है। साई का नया लोगो देश में खेल की उत्कृष्टता का निर्माण करने के लिए जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को पहचानने और पोषण करने से इस क्षेत्र में बदलाव का संकेत प्रदान करता है।---
- सिडनी। ओलंपिक और विश्व कप जीतने वाली अमेरिका की महिला फुटबॉल टीम के पूर्व सहायक कोच टोनी गुस्तावसन को मंगलवार को चार साल के लिये ऑस्ट्रेलियाई महिला फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया। टीम 2023 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला विश्व कप में उनकी निगरानी में खेलेगी। गुस्तावसन तोक्यो ओलंपिक, 2022 एशियाई कप और 2024 पेरिस ओलंपिक के अभियान में भी टीम के साथ रहेंगे। स्वीडन के 47 साल के गुस्तावसन 2012 और फिर 2014 से 2019 तक अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के सहायक कोच रह चुके हैं। उनके रहते हुए टीम ने 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जबकि 2015 एवं 2019 विश्व कप का खिताब हासिल किया। वह 2012 से 2014 तक स्वीडन की टायरेसो एफएफ महिला टीम के कोच रहे, जिसने 2014 में महिला चैम्पियन्स लीग का खिताब जीता।
- नयी दिल्ली। महिला पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर अंतत: 10 अक्टूबर से लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में शुरू होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी और साथ ही चेताया कि जो पहलवान शिविर में हिस्सा नहीं लेंगी उनके नाम पर राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए विचार नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर एक सितंबर से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया। स्थिति उस समय और खराब हो गई जब ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके देश के चार पहलवानों में से दो विनेश फोगाट और दीपक पूनिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए जिससे कई पहलवान डर गए। स्थिति का आकलन करने और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की सलाह पर डब्ल्यूएफआई ने छह ओलंपिक भार वर्ग में शिविर शुरू करने का मन बना लिया है जिसमें 50 किग्रा, 53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 68 किग्रा और 76 किग्रा वर्ग शामिल हैं। यह शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा। कुश्ती उन नौ खेलों में शामिल है जिसे साइ ने अपनी ‘खेला इंडिया फिर से' पहल के तहत पांच अक्टूबर से खेल गतिविधियां बहाल करने के लिए चुना है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया, हम लखनऊ में 10 अक्टूबर से शिविर शुरू कर रहे हैं। शिविर में पहलवानों की संख्या पहले के समान रहेगी, छह ओलंपिक भार वर्ग में तीन-तीन खिलाड़ी शिविर में हिस्सा लेंगी। पहलवानों को 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा और परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत दी जाएगी।
- लंदन। लीवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और सोमवार को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आर्सेनल को 3-1 से हराया। ईपीएल में लीवरपूल के लिए पदार्पण कर रहे डियोगो जोटा ने अपनी नई टीम की ओर से गोल दागा। आर्सेनल को एलेक्सांद्रे लकाजेते ने बढ़त दिलाई लेकिन इसके बाद उन्होंने दो मौके गंवाए। लीवरपूल की ओर से जोटा के अलावा सादियो माने और एंड्रयू रोबर्टसन ने भी गोल दागे।
- पेरिस। गत चैंपियन रफेल नडाल ने इगोर गेरासिमोव को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के नडाल को 6-4, 6-4, 6-2 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। दूसरे वरीय नडाल रोलां गैरो पर अपने रिकॉर्ड में सुधार करने वाले 13वें और रोजर फेडरर के कुल 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के इरादे से उतरे हैं। नडाल को पहले दो सेट में ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन तीसरे सेट की शुरुआत में वह 15-40 से पिछड़ रहे थे। उन्होंने एक ब्रेक प्वाइंट बचाया लेकिन फिर बाहर शॉट मारकर अपनी सर्विस गंवा दी। गेरासिमोव ने 2-2 के स्कोर पर कई मिनट का मेडिकल टाइमआउट लिया। कोर्ट पर गिरने के बाद उनके दायें पैर का उपचार किया गया। उनके पैर पर काफी पट्टियां बांधी गई और इससे उनकी मूवमेंट पर भी असर पड़ा। नडाल ने अपनी सर्विस पर पहले ही मैच प्वाइंट पर मुकाबला जीत लिया जब गेरासिमोव ने शॉट नेट पर मार दिया। दूसरे वरीय नडाल अगले दौर में अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड से भिड़ेंगे।
- पेरिस। फ्रेंच ओपन के शुरूआती दौर में स्टान वावरिंका ने एंडी मर्रे को शिकस्त दी। कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन मई की बजाय सितंबर में हो रहा है। फ्रांस में कोरोना वायरस के बढते मामलों के चलते 1000 दर्शकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। वावरिंका ने रविवार को खेले गए इस मुकाबले में 97 मिनट में मर्रे को 6.1, 6 . 3, 6 . 2 से हराया। मर्रे पूरे मैच में छह गेम ही जीत सके जो उनके 237 ग्रैंडस्लैम मैचों के कैरियर का सबसे खराब प्रदर्शन है। वह 2014 में भी रोलां गैरो पर 12 बार के चैम्पियन रफेल नडाल से हारे थे।
- पुंटा काना (डोमिनिक गणराज्य)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पुंटा काना गोल्फ के आखिरी दिन दो अंडर 70 के स्कोर के साथ संयुक्त छठे स्थान पर रहे। लाहिड़ी ने कुल 13 अंडर का स्कोर किया। नवंबर 2018 में मायाकोबा गोल्फ क्लासिक के बाद पहली बार वह किसी टूर्नामेंट में शीर्ष दस में रहे हैं। वह अगस्त में डब्ल्यूजीसी ब्रिजस्टोन में संयुक्त छठे स्थान पर थे। हडन स्वाफोर्ड ने 18 अंडर के स्कोर के साथ खिताब जीता।
- मैनचेस्टर। जैमी वार्डी की हैट्रिक की मदद से लीसेस्टर ने मैनचेस्टर सिटी को 5.2 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वार्डी के आक्रामक खेल का सिटी के डिफेंडर कोई जवाब नहीं दे सके। लीसेस्टर के लिये चौथा गोल जेम्स मेडिसन ने किया जबकि यूरी टी ने पांचवां गोल दागा। छह दिन पहले सिटी ने वोल्वरहैम्पटन को 3 . 1 से हराया था।












.jpg)














.jpg)