- Home
- खेल
-
न्यूयार्क। रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। बोपन्ना और शापोवालोव को नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 26 मिनट तक चला। बोपन्ना और शापोवालोव ने प्रत्येक सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवायी। उन्हें केवल दूसरे सेट में एक बार ब्रेक प्वाइंट का अवसर मिला था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये। यह बोपन्ना का 2018 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिविज शरण (युगल) और सुमित नागल (एकल) पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।
-
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के लिए सोमवार को उनका 37वां जन्मदिन बेहद ही खास रहा जिसे उनके अभिनेता बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल ने सगाई की अंगूठी पहनाकर यादगार बनाया। विशाल दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार है। उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में क्रिकेट भी खेला है। पैर में चोट के बाद उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था। इस साल की शुरुआत में ज्वाला ने ट्विटर के जरिये विशाल के साथ अपने रिश्ते की जानकारी दी थी। तमिल फिल्मों के अभिनेता और निर्माता विशाल ने ज्वाला के जन्मदिन पर उनके साथ मंगनी की। विशाल ने सोशल मीडिया में सगाई की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं ज्वाला। नयी जिंदगी की शुरुआत। आओ सकारात्मक होकर हमारे, आर्यन, हमारे परिवारों, दोस्तों और आस-पास के लोगों के लिए बेहतर भविष्य की दिशा में काम करें। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन रही युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ज्वाला ने भी उनके पोस्ट का जवाब देते हुए दिल के इमोजी के साथ लिखा, नयी शुरुआत के लिए चीयर्स। ज्वाला ने भी ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, यह कल रात हुआ और क्या सुखद आश्चर्य रहा! आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो मुझे अहसास हुआ आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है जिसमें हमारा परिवार, आर्यन, दोस्त और काम शामिल है। यह एक और शानदार यात्रा होगी!
-
बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नेहा गोयल ने सोमवार को कहा कि 2019 में शानदार सफलता के बाद टीम का आखिरी लक्ष्य तोक्यो ओलंपिक में पदक जीत कर इतिहास रचना है। ओलंपिक 2020 का आयोजन इसी साल होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे अगले साल के लिए टाल दिया गया। हॉकी इंडिया से जारी बयान में नेहा ने कहा, इस समय हमारा ध्यान सिर्फ तोक्यो ओलंपिक पर है। हम पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले कुछ महीनों में अपने खेल में बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एफआईएच महिला सीरीज फाइनल्स जीतने के साथ एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफाइंग को जीतकर तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने से हमारे लिए 2019 शानदार रहा।'' इस 23 साल की खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हाल के वर्षों में हमने शीर्ष टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है जिससे तोक्यो में इतिहास बनाने को लेकर हमारा भरोसा बढ़ा है। हमारा आखिरी लक्ष्य यही है।'' भारत के 75 मैच खेलने वाली नेहा अभी भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरु केन्द्र में चल रहे राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं। यह शिविर 30 सितंबर तक चलेगा। नेहा ने कहा कि हॉकी में करियर बनाने के लिए उन्हें बचपन से काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिए यह वास्तव में कठिन था। जब मैं पांचवीं कक्षा में थी, तब मैंने हॉकी खेलना शुरू किया था। मेरी मां हमें पर्याप्त भोजन करने के लिए दिन-रात मेहनत करती थी। ऐसे में मेरे उपकरणों के लिए कुछ पैसे बचाना बहुत मुश्किल था।
-
न्यूयार्क। पूर्व चैंपियन नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी जबकि पुरुष वर्ग में पांचवी वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव भी आसान जीत के साथ आगे बढ़ने में सफल रहे। जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी और यहां 2018 की चैंपियन ओसाका ने 14वीं वरीय अनेट कोंटावीट को 6-3, 6-4 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की गैरवरीय शेल्बी रोजर्स से होगा। विश्व में 93वीं रैकिंग की रोजर्स ने छठी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 7-6 (5), 3-6, 7-6 से हराकर उलटफेर किया। अमेरिका की ही जेनिफर बार्डी ने जर्मनी की 17वीं वरीय एंजेलिक कर्बर को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला यूलिया पुतिनसेवा से होगा। कजाखस्तान की इस खिलाड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6-3, 2-6, 6-4 से हराया। पुरुष वर्ग में जेवरेव ने अपनी दमदार सर्विस के दम पर पहली बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह सुरक्षित की। जेवेरेव ने स्पेन के अलेक्सांद्रो डेविडोविच फोकिना पर 6-2, 6-2, 6-1 से जीत के दौरान 18 ऐस जमाये। वह 2007 में टॉमी हास के बाद यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी हैं। जेवरेव अगले दौर में क्रोएशिया के 27वें वरीय बोर्ना कोरिच का सामना करेंगे। -
दुबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का कार्यक्रम जारी कर दिया और परंपरा के अनुसार मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा। भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में किया जाएगा। टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा। शारजाह में पहला मैच 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा। अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 10 नवंबर को होगा।
-
पेरिस। फॉर्मूला वन (एफवन) टीम रेनॉल्ट अगले सत्र से अल्पाइन के नाम से जानी जाएगी जिसके कारों पर फ्रांस के ध्वज का रंग होगा। अल्पाइन एफ 1 टीम इस दौरान रेनॉल्ट के इंजनों का उपयोग करेगी लेकिन टीम के फ्रांसीसी ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो और एस्टेबान ओकोन पीले एवं काले रंग की कार की जगह नीले, सफेद और लाल रंग की एफवन कार में दिखेंगे। रेनॉल्ट के टीम प्रिंसिपल सिरिल एबितबौल ने कहा, अल्पाइन प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ ‘पैडॉक (रेस के दौरान इस्तेमाल होने वाला टीम कक्ष)' को एक नया अर्थ, नये मूल्य और नया रंग प्रदान करेगा।'' रेसिंग की दुनिया में अल्पाइन को पहले से जाना जाता है। उसने रेनॉल्ट के इंजन वाली कार के साथ 1978 में ली मैंस 24 घंटे की रेस को जीता था।
-
फ्लमसरबर्ग। भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक यहां फ्लमसरबर्ग लेडीज ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त चौथे स्थान पर रहीं जो अंतरराष्ट्रीय पेशेवर टूर्नामेंट में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चौबीस साल की त्वेसा ने इससे पहले महिलाओं के 2019 इंडियन ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया था। त्वेसा ने लेडीज यूरोपीय टूर एक्सेस टूर के इस टूर्नामेंट के अंतिम दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर आठ अंडर रहा। फिनलैंड की सना न्यूटिनेन ने सडन डेथ प्ले आफ में कल तक शीर्ष पर चल रही स्टिना रेसेन को पछाड़कर लेडीज यूरोपीय टूर एक्सेस टूर का तीसरा खिताब जीता। नियमित खेल के दौरान दोनों 12 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही थी। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर अंतिम दौर में 77 के स्कोर से संयुक्त 47वें स्थान पर रही।
-
न्यूयॉर्क। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाई। सेरेना पर 22 साल पहले अमेरिकी ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम 12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया। शनिवार को मैच के दौरान दर्शकों के बीच सेरेना की तीन साल की बेटी ओलंपिया भी मौजूद थी। मास्क पहनकर अपने पिता की गोद में बैठी हुई ओलंपिया ने जीत के बाद अपनी मां की तरफ हाथ लहराए। सेरेना ने भी लॉकर रूम की तरफ लौटते हुए अपनी बेटी को देखकर हाथ लहराया। अगले दौर में सेरेना का सामना यूनान की मारिया सकारी से होगा जिन्होंने अमेरिकी की 19 साल की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-1 से हराया। अपनी दमदार सर्विस के लिए मशहूर सेरेना ने इस दौरान 12 ऐस लगाए।
- न्यूयार्क। अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में न्यूयार्क में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोलोव की जोड़ी, जर्मनी के केविन क्रेवेज़ और एंड्रियस माइल्स की जोड़ी को हराकर पुरुषों के डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।शुक्रवार को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार ने अमरीका के अर्नेस्टो इस्कोबेडो और नोआह रुबिन की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। सुमित नांगल और दिविज़ शरण के बाहर हो जाने के बाद अब इस टूर्नामेंट में बोपन्ना ही अकेले भारतीय हैं। महिला सिंगल्स में सेरेना विलियम्स ने तीसरे दौर में स्लोएन स्टीफन्स को 2-6, 6-2, 6-2 से हराया। चौथे दौर में सेरेना का मुकाबला ग्रीस की मारिया सक्कारी से होगा।---
- कोट्टायम। केरल में ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज और महान वॉलीबॉल खिलाड़ी भारतन नायर के नाम पर उनके गृहनगर में सड़क का नामकरण किया गया है ।अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोट्टायम जिले में नगर परिषद ने इन महान खिलाडिय़ों के नाम पर सड़क के नामकरण के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दी । चंगानस्सरी नगर परिषद के चेयरमैन साजन फ्रांसिस ने कहा कि यहां पले बढ़े इन दोनों महान खिलाडिय़ों की उपलब्धियों को यह पहचान देना उनकी जिम्मेदारी थी । उन्होंने कहा - यह पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन देर आये दुरूस्त आये ।पेरिस विश्व एथलेटिक्स 2003 में कांस्य पदक जीतने वाली लांग जंपर अंजू ने कहा , यह अप्रत्याशित सम्मान है । मेरे लिए खास है क्योंकि मेरे शहर से मिला है । नायर 1958 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे । उनका 2007 में निधन हो गया ।--
-
रोम। एडिन जेको के गोल से बोस्निया-हर्जेगोविना ने इटली के साथ यूएफा नेशन्स फुटबॉल लीग में 1-1 से ड्रा खेला। इससे इटली की टीम की लगातार जीत की लय टूट गयी। इससे पहले इटली ने 11 जीत अपने नाम की। जेको ने 57वें मिनट में बोस्नियाई टीम के लिये गोल किया। इसके बाद 11 मिनट बाद स्टेफानो सेन्सी ने गोल कर इटली को बराबरी दिलायी।
-
प्राग। कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने महिलाओं की हाफ मैराथन रेस में एक घंटे पांच मिनट और 34 सेकेंड के समय से विश्व रिकार्ड बनाया। छब्बीस साल की जेपचिरचिर ने शनिवार की सुबह चेक गणराज्य की राजधानी के लेटना पार्क में 16.5 लैप के कोर्स पर यह रिकार्ड बनाया। पिछला रिकार्ड इथियोपिया की नेटसानेट गुडेटा के नाम था जो उन्होंने 2018 में स्पेन के वालेंसिया में हुई विश्व हाफ मैराथन चैम्पियनशिप में एक घंटे छह मिनट और 11 सेकेंड के समय से बनाया था। जेपचिरचिर ने कहा, मैं एक घंटे चार मिनट 50 सेकेंड का समय निकालना चाहती थी, लेकिन मैं खुश हूं। - न्यूयार्क। अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगी सेरेना विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनायी लेकिन अनुभवी एंडी मर्रे और ग्रिगोर दिमित्रोव पुरुष एकल से बाहर हो गये।अपने 23 ग्रैंडस्लैम में से छह टूर्नामेंट फ्लाशिंग मीडोज में जीतने वाली सेरेना ने गुरुवार की रात को आर्थर ऐस स्टेडियम विश्व में 117वें नंबर की रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2, 6-4 से हराया।सेरेना का अगला मुकाबला 2017 की यूएस ओपन चैंपियन और यहां 26वीं वरीय सलोनी स्टीफन्स से होगा जिन्होंने ओल्गा गोर्वात्सोवा को 6-2, 6-2 से पराजित किया। सेरेना का स्टीफन्स के खिलाफ रिकार्ड 5-1 है लेकिन इन दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2015 में फ्रेंच ओपन में हुआ था। स्टीफन्स ने आखिरी बार 2013 आस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना को हराया था।पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने भारत के सुमित नागल के खिलाफ 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की जबकि तीसरे वरीय और पिछले साल के उपविजेता दानिल मेदवेदेव ने 116वीं रैंकिंग के आस्ट्रेलियाई क्रिस्टाफेर ओकोनेल को 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया।जिन अन्य खिलाडिय़ों ने तीसरे दौर में जगह बनायी उनमें छठे वरीय मैटियो बेरेटिनी, आठवें वरीय राबर्ट बातिस्ता आगुट, दसवें वरीय आंद्रेई रूबलेव, 11वें वरीय कारेन काचनोव, 2014 के चैंपियन मारिन सिलिच शामिल हैं लेकिन एंडी मर्रे, 14वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव और 25वें वरीय मिलोस राओनिच को हार का सामना करना पड़ा। महिला वर्ग में भी उलटफेर देखने को मिले। नौवीं वरीयता प्राप्त योहाना कोंटा को सोरेना क्रिस्टीया ने 2-6, 7-6 (5), 6-4 से जबकि दसवें नंबर की गर्बाइन मुगुरुजा को स्वेताना पिरोनकोवा ने 7-5, 6-3 से हराया। बेटे के जन्म के बाद पिरोनकोवा का पिछले तीन साल में यह पहला टूर्नामेंट है।बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने हमवतन और पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका 6-1, 6-3 से हराया। महिला वर्ग में ही आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन, सातवीं वरीय मेडिसन कीज, 15वीं वरीय मारिया सकारी, 18वीं वरीय डोना वेकिच और 22वीं वरीय अमांडा अनिसिमोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं।मर्रे को 15वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगुर अलीसामी ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-4 से हराया। इस तरह से कनाडा के तीन खिलाड़ी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। डेनिस शापोवालोव ओर वासेक पोसपिसिल अन्य दो खिलाड़ी हैं। पोसपिसिल ने हमवतन राओनिच को 6-7 (1), 6-3, 7-6 (4), 6-3 से हराया। दिमित्रोव को हंगरी के मार्टन फुस्कोविक्स ने 6-7 (5), 7-6 (4), 3-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।
- दुबई। कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये अभ्यास शुरू कर देंगे क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आये हैं।इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये गये थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा।सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा, अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है। जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया था उनका पृथकवास (14 दिन) पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा। दीपक और रुतुराज के अलावा चेन्नई टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का पृथकवास पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं।इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के टीम से जुडऩे में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पायी। कयास लगाये जा रहे हैं कि वह निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। सीएसके पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं।---
- साउथम्पटन। अॅास्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटना मुश्किल था , लेकिन निश्चित तौर पर यह सही फैसला है क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए वह अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी पत्नी से दूर नहीं रह सकते।इस 29 वर्षीय गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में चार करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहने को प्राथमिकता दी और आईपीएल से हट गये। आरसीबी ने 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल के लिए उनके स्थान पर आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा को अपनी टीम में रखा है।रिचर्डसन ने कहा, आईपीएल जैसी प्रतियोगिता से हटना बेहद मुश्किल होता है। यह विश्व में सर्वश्रेष्ठ घरेलू प्रतियोगिता है इसलिए यह आसान फैसला नहीं था लेकिन जब मैंने इस पर गहन विचार विमर्श किया तो मुझे यह वास्तव में सही निर्णय लगा। उन्होंने कहा, दुनिया अभी जिस दौर से गुजर रही है वैसे में सही समय पर घर पहुंचने की गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में मैं अपने बच्चे के जन्म के समय बाहर नहीं रहना चाहता हूं।रिचर्डसन अभी सीमित ओवरों की शृंखला के लिये इंग्लैंड में हैं। वह दौरा समाप्त होने पर दो सप्ताह पृथकवास पर रहने के बाद एडिलेड में अपने परिवार से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा आईपीएल में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन उम्मीद है कि इसके लिये आगे भी मौके मिलेंगे।---
- एजल। स्विट्जरलैंड के एजल-मार्टिग्नी ने इस महीने होने वाली रोड साइक्लिंग विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी से इनकार कर दिया जिससे अब इसे इटली के इमोला में कराने का फैसला किया गया। स्विस सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लोगों के एकत्रित होने को सीमित कर दिया है जिससे उसने मेजबानी से हटने का फैसला किया।संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 27 सितंबर तक होने वाली चैम्पियनशिप में अब केवल एलीट पुरूष और महिला वर्ग की स्पर्धाएं ही आयोजित होंगी और जूनियर व अंडर-23 रेस का आयोजन नहीं किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
-
लंदन। इंग्लैंड और बारबेरियन्स के बीच अगले महीने होने वाले रग्बी मैच के लिए स्टेडियम में 20 हजार तक दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी। रग्बी फुटबॉल यूनियन (आरएफयू) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस मैच का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जाना है। इससे एक हफ्ते पहले इंग्लैंड की टीम रोम में इटली के खिलाफ छह देशों के टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी जिसे कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किया गया था। आरएफयू ने कहा कि बारबेरियन्स के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले से पहले एक परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। बारबेरियन्स एक आमंत्रण टीम है जिसमें विभिन्न क्लबों और देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। यह मुकाबले अगले महीने ट्विकेनहैम में खेला जाएगा जहां स्टेडियम की क्षमता 80 हजार दर्शकों की है।
-
नयी दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी दत्तू बबन भोकानल और स्वर्ण सिंह को बुधवार को 10 अन्य नौका चालकों के साथ चार महीने तक चलने वाले पुरूष टीम के शिविर के लिये चुना गया जो पुणे में एक अक्टूबर से शुरू होगा। शिविर के दौरान जरूरी कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा, शिविर शुरू करने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिये किया गया है कि जो खिलाड़ी अब भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं, वे ट्रेनिंग शुरू कर दें।
बयान के मुताबिक पुणे में शिविर से जुड़ने वाले एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ का पहुंचने पर साइ का अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा और वे 14 दिन के पृथकवास के बाद ट्रेनिंग बहाल करेंगे। भारत सरकार, राज्य सरकार और साइ मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जायेगा। साइ ने शिविर के लिये स्वर्ण सिंह, सुखमीत सिंह, बिट्टू सिंह, जे सिंह, रूपेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह और दत्तू बबन भोकानल सात एकल स्कल नौका चालकों का चयन किया है। पांच लाइटवेट पुरूष युगल स्कल चालकों को चुना है। - नई दिल्ली। भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गई हैं और दो बार उनका परीक्षण नेगेटिव आया है। यह स्टार महिला पहलवान हालांकि एहतियात के तौर पर पृथकवास में ही रहेगी।चौबीस साल की विनेश इस बार खेल रत्न पुरस्कार नहीं ले पाई थी, क्योंकि 29 अगस्त को होने वाले ऑनलाइन राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले वह पॉजिटिव पाई गई थी।विनेश ने ट्वीट किया, मेरा कल (मंगलवार को) दूसरा कोविड-19 परीक्षण हुआ और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा नतीजा नेगेटिव आया है। तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश ने कहा कि वह कुछ और समय के लिए पृथकवास में रहने को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने कहा, यह शानदार खबर है लेकिन एहतियाती तौर पर मैं पृथकवास में रहूंगी। प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद।
- नई दिल्ली। भारत के सुमित नागल यू एस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने कल रात अमरीका के ब्रैडली क्लाहन को पहले दौर में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। दुनिया के 122वें नम्बर के खिलाड़ी सुमित नागल पिछले सात वर्षों में ग्रैड स्लैम के सिंगल्स मुकाबले के मुख्य ड्रॉ में मैच जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले 2013 में सोमदेव देवबर्मन ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रैंच ओपन और यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे थे। दूसरे दौर में सुमित नागल का मुकाबला ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम से होगा।-----
- शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के आयोजन स्थलों में शामिल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए काफी तैयारी कर रहा है।जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार स्टैंड के ऊपर नई कृत्रिम छत बनाई गई है और रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार कमेंटेटर बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा और कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाडिय़ों के पैवेलियन और अभ्यास सुविधाओं को कीटाणुमुक्त रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी। मौजूदा नवीनीकरण पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उपाध्यक्ष वलीद बुखातिर ने कहा, खिलाडिय़ों से लेकर सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रत्येक संभव एहतियात बरत रहे हैं और हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बना रहे। बयान के अनुसार स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबु धाबी में किया जाएगा।
-
दुबई। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये मंगलवार को तड़के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। कोविड-19 महामारी के कारण 13वां आईपीएल दुबई, अबुधाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस और तेज गेंदबाज एनगिडी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में हैं जबकि रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े। इन दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तीनों खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की हैं। तीनों खिलाड़ियों को छह दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। उनके पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किये जाएंगे और इन तीनों में नेगेटिव आने पर वे अभ्यास शुरू कर सकते हैं। भारत के सभी खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और उन्होंने छह दिन के पृथकवास की अवधि भी पूरी कर ली है जो बीसीसीआई की मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। चेन्नई की टीम को छोड़कर बाकी टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के 13 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। -
वाशिंगटन। कोविड-19 महामारी के कारण जापान में होने वाली पीजीए टूर जोजो गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन इस बार कैलिफोर्निया में किया जाएगा। यह 80 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट 22 से 25 अक्टूबर के बीच कैलिफोर्निया के शेरवुड कंट्री क्लब में खेला जाएगा। टाइगर वुड्स इसके मौजूदा चैंपियन हैं अब उन्हें उस कोर्स यह टूर्नामेंट खेलना है जहां उन्होंने पांच बार खिताब जीता है। पीजीए टूर और आयोजन समिति ने यह फैसला किया। इसे जोजो चैंपियनशिप के नाम से ही जाना जाएगा। जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था। तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था। -
तोक्यो । ओलंपिक मशाल को एक महीने पहले तोक्यो के नेशनल स्टेडियम में प्रज्ज्वलित किया जाना था लेकिन अब उसे इससे कुछ कदम दूरी पर स्थित एक संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा। ओलंपिक मशाल मार्च में यूनान से जापान पहुंची थी लेकिन इसे आम लोगों के लिये प्रदर्शित नहीं किया गया था क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपिक को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया था। तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी और जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष यासुहिरो यामाशिता ने सोमवार को एक समारोह में इस मशाल का अनावरण किया। मशाल अब मंगलवार से कम से कम अगले दो महीनों तक जापान ओलंपिक संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी। दर्शक कुछ नियमों का पालन करके ही इस संग्रहालय में जा सकते हैं जो नये स्टेडियम के पास में स्थित है। -
पोर्ट ऑफ स्पेन। निकोलस पूरण ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया जिससे गयाना अमेजॉन वारियर्स ने खराब शुरुआत से उबरकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट को 21 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से हराया। वारियर्स ने 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद पूरण ने 45 गेंदों पर चार चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाये। उन्होंने रोस टेलर (27 गेंदों पर नाबाद 25) के साथ चौथे विकेट के लिये 11.5 ओवर में 128 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वारियर्स 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाने में सफल रहा। इससे पहले पैट्रियट्स से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर जोशुआ डासिल्वा के 59 रन और दिनेश रामदीन के नाबाद 37 रन की मदद से पांच विकेट पर 150 रन बनाये थे। वारियर्स की सात मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि पैट्रियट को छठी हार का सामना करना पड़ा।









.jpg)
.jpg)




.jpg)










.jpeg)
