- Home
- खेल
-
सारब्रकेन (जर्मनी), भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विश्व में सातवें नंबर के खिलाड़ी जॉनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर हाइलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी खिताब 2017 में जीता था, लेकिन इस बार उन्होंने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 39 मिनट में 21-13 21-19 से हराकर चैंपियन बनने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। इस जीत से श्रीकांत का क्रिस्टी के खिलाफ रिकॉर्ड 6-5 हो गया है। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले श्रीकांत का अगला मुकाबला विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आपसी रिकॉर्ड में अभी एंथनी 3-2 से आगे हैं।
-
नई दिल्ली। जर्मनी में हायलो बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला डबल्स में भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचन्द की जोडी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोडी ने मलेशियाई जोडी को 21-17, 18-21, 21-8 से हराया। पुरूष डबल्स में सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई है। पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में किदाम्बी श्रीकांत और महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में मालविका बंसोड आज एक्शन में होंगे।
-
नई दिल्ली। भारत की पुरूष स्क्वॉश टीम ने दक्षिण कोरिया के चेओंग्जू में पहली बार एशियाई स्क्वॉश टीम चैम्पिनशिप जीत ली है। भारत ने आज फाइनल में कुवैत को दो-शून्य से हराया। 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भारत की स्क्वॉश टीम की यह सबसे बडी जीत है।
हांगकांग ने मलेशिया को हराकर महिला एशियाई टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता। - सारब्रकेन (जर्मनी),। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को मंगलवार को यहां हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के पहले दौर में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन 21 साल के लक्ष्य को पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 27 मिनट में 12-21 5-21 से हार झेलनी पड़ी। सातवें वरीय लक्ष्य हांगकांग के खिलाड़ी को कोई टक्कर नहीं दे पाए और उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी को भी पहले दौर में फेंग यान झी और हुआंग डोंग पिंग के खिलाफ 13-21 12-21 से शिकस्त मिली।
-
मलप्पुरम। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि आईलीग का 2022-23 सत्र केरल के मलप्पुरम में 12 नवंबर से शुरू होगा। सत्र के पहले मैच में गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी का सामना पिछले साल के उप विजेता मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। लीग के पिछले दो सत्र जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हुए थे और इस दौरान मुकाबलों का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता, कल्याणी और नैहाटी में किया गया। कोविड से जुड़ी पाबंदियां हटने के बाद 12 क्लब देश भर के 13 स्थलों पर खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी सत्र में कोझिकोड का ईएमएस स्टेडियम, श्रीनगर का बख्शी स्टेडियम, हैदराबाद का डेक्कन एरेना, नयी दिल्ली का छत्रसाल स्टेडियम पहली बार आईलीग मुकाबलों की मेजबानी करेंगे।
- नयी दिल्ली। ‘‘गूंगा पहलवान'' के नाम से मशहूर वीरेंदर सिंह ने भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" पर एक बार फिर अपना दावा ठोका है। उन्होंने इस बात पर हैरत जताई है कि बोल और सुन नहीं पाने वाले खिलाड़ियों के ओलंपिक खेलों यानी डेफलंपिक्स में देश के लिए पांच पदक समेत अलग-अलग प्रतिष्ठित स्पर्धाएं जीतने के बावजूद उन्हें अब तक इस पुरस्कार के काबिल नहीं समझा गया है। सिंह ने साक्षात्कार के दौरान इशारों की जुबान में कहा,‘‘मैं गुजरे बरसों के दौरान डेफलंपिक्स में भारत के लिए पांच पदक जीत चुका हूं जिनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं। मैंने मूक-बधिर पहलवानों की विश्व चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण पदक समेत तीन पदक जीते हैं। लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझे अब तक खेल रत्न पुरस्कार क्यों नहीं दिया गया है?'' दिल्ली में वर्ष 1886 के दौरान स्थापित अखाड़े ‘‘बाल व्यायामशाला'' में लड़कपन से कुश्ती के दांव-पेंच सीखने वाले 36 वर्षीय पहलवान ने बताया कि इस खेल में उनका सफर कतई आसान नहीं रहा है और उन्होंने तमाम सामाजिक भेदभावों को पीछे छोड़कर अपना मुकाम बनाया है। सिंह ने बताया कि उन्होंने कुश्ती में अपने करियर की शुरुआत सामान्य यानी बोल और सुन सकने वाले खिलाड़ियों के साथ की थी, लेकिन एक बार सीटी की आवाज नहीं सुन पाने के कारण उन्हें चयन ट्रायल से बाहर कर दिया गया और इसके बाद से वह मूक-बधिर पहलवानों के साथ कुश्ती खेलने लगे। कुश्ती में उल्लेखनीय योगदान के लिए सिंह को सरकार द्वारा गुजरे बरसों में ‘‘अर्जुन अवॉर्ड'' और ‘‘पद्मश्री'' से सम्मानित किया जा चुका है और अब उनकी निगाहें "मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार" पर टिकी हैं। उनके सहयोगी रामबीर सिंह ने बताया कि "गूंगा पहलवान" को खेल रत्न पुरस्कार देने की मांग वर्ष 2017 से की जा रही है और इसके लिए वह सोशल मीडिया पर मुहिम भी छेड़ चुके हैं। रामबीर सिंह ने कहा,‘‘अगर वीरेंदर सिंह को खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है तो न केवल उनका हौसला बढ़ेगा, बल्कि उन जैसे हजारों मूक-बधिर खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक संदेश भी जाएगा।'' गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और अत्यंत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।
-
नयी दिल्ली। भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चिराग शेट्टी के साथ फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीतने के बाद कहा कि यह उनके लिये स्वप्निल जीत रही। सात्विक ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘बीती रात तुमने मुझे टूर की सबसे बड़ी जीत दी - मैं रोमांचित हूं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है और इसकी तुलना नहीं की जा सकती। करीब 40 साल में सुपर 750 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनना निश्चित रूप से स्वप्निल जीत है। '' उन्होंने लिखा, ‘‘लेकिन इस उपलब्धि पर आराम करने का एक भी पल नहीं, बड़े लक्ष्य बनाने और आगे बड़े खिताब जीतने हैं।
- पर्थ। विराट कोहली ने सोमवार को एक प्रशंसक द्वारा उनके होटल के कमरे का वीडियो शूट करने और इसे सार्वजनिक करके उनकी निजता का हनन करने की निंदा की। कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कोहली ने लिखा, ‘‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशान महसूस कर रहा हूं।'' कोहली ने कहा, ‘‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं? मैं इस तरह के निजता के हनन से खुश नहीं हूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उनके साथ मनोरंजन की वस्तु की तरह व्यवहार नहीं करें।'' ‘किंग कोहली के होटल का कमरा' नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीजों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है। इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट', जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है। ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थे और वे संभवतः होटल स्टाफ के सदस्य थे। भारतीय टीम के सदस्य सोमवार को पर्थ से एडीलेड के लिए रवाना हुए जहां उन्हें बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ना है। भारत को मौजूदा टी20 विश्व कप में पहली हार का सामना करना पड़ा जब उसे रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया है।वार्नर ने कोहली की पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘‘यह हास्यास्पद है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है।''कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने निजता का अनादर करने वाले लोगों पर निशाना साधा। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है। मनुष्य का पूर्ण अपमान। अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं।'' उन्होंने लिखा, ‘‘कुछ आत्म नियंत्रण से हर किसी को मदद मिलती है। साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है।'' इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रसारणकर्ता द्वारा बेटी वामिका की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विराट और अनुष्का ने मीडिया से अनुरोध किया था कि इन तस्वीरों को प्रकाशित नहीं करें।
-
ब्रिसबेन। जिम्बाब्वे के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अंतिम गेंद के ‘नो-बॉल' करार किये जाने की घटना को ‘अजीबोगरीब' करार दिया जिसमें बांग्लादेश ने तीन रन से जीत हासिल की। इस अभूतपूर्व घटना में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को डगआउट से वापस बुला लिया गया क्योंकि अंतिम गेंद को ‘नो-बॉल' पाया गया। विलियम्स ने कहा, ‘‘यह बहुत ही अजीब था। निश्चित रूप से हमने इससे पहले क्रिकेट मैच में ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था लेकिन टी20 मैच में थोड़ी उम्मीद होती है कि कुछ भी हो सकता है। '' उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार मैंने देखा कि ‘नो-बॉल' तब हुई जब हम अंपायर से हाथ मिलाने के लिये जा रहे थे और उन्होंने हमें रोक दिया और फिर रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर आ गया। तभी हमने देखा कि यह एक ‘नो-बॉल' थी। बहुत दिलचस्प रहा। '' बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 71 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह हमारे लिये बिलकुल नया तरह का अनुभव था। लेकिन हम जानते थे कि हम अच्छा कर सकते हैं इसलिये मोसादेक ने दबाव में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ईमानदारी से कहूं तो थोड़े नर्वस थे। लेकिन हमें भरोसा था कि हम कर सकते हैं। '' बांग्लादेश अब ‘नेगेटिव' रन रेट से तालिका में दूसरे स्थान पर हैं, इस पर शांटो ने कहा, ‘‘नहीं, हम रन रेट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम मैच जीतने के बारे में सोच रहे हैं। हां, हम नहीं सोच रहे कि नेट रन रेट इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगा लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ मैच जीतने पर लगा है। -
नयी दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर हर्षा भरतकोटी ने एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के ओपन वर्ग में पांचवें दौर में रविवार को यहां कौस्तव चटर्जी को हराकर 4.5 अंकों के साथ एकल बढ़त हासिल की। शीर्ष वरीयता प्राप्त आर प्रज्ञानानंद उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके समान चार अंक हैं और वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। प्रज्ञानानंद ने पांचवें दौर की बाजी हमवतन लियोन ल्यूक मेंडोंका के साथ ड्रॉ खेली। जिन अन्य खिलाड़ियों के चार-चार अंक हैं उनमें मेंडोंका, कार्तिकेयन मुरली, एसपी सेथुरमन, बी अधिबान, मकसत अताबायेव (तुर्कमेनिस्तान) और शमसिद्धिन वोखिदोव (उजबेकिस्तान) शामिल हैं।
-
भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष टीम को एफआईएच प्रो लीग हॉकी के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां स्पेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। एडुआर्ड डी इग्नासियो सिमो (16वें मिनट) और मार्क मिरालेस (26वें मिनट) ने स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई लेकिन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह (वें मिनट) और अभिषेक (54वें मिनट) के गोल से बराबरी हासिल की। भारतीय रक्षा पंक्ति हालांकि अंतिम क्षणों में बिखर गई जिसका फायदा स्पेन ने उठाया। उसकी तरफ से मार्क रेने ने 56वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। -
पर्थ. तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी तथा एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां टी20 विश्वकप के सुपर 12 के कम स्कोर वाले मैच में भारत को पांच विकेट से हराया। भारत की हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी रही जो ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पाए। भारत को पांचवें तेज गेंदबाज की कमी खली क्योंकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 43 रन दिए। दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 24 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मार्कराम (41 गेंदों पर 52 रन, छह चौके, एक छक्का) और मिलर (46 गेंदों पर नाबाद 59 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके अपनी टीम का स्कोर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया। भारत ने पांच विकेट 49 रन पर गंवा दिए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं। इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी ने 29 रन देकर चार विकेट और वेन पर्नेल ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ग्रुप दो में पांच अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि भारत दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत की तरह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए भी नई गेंद के सामने पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा। अर्शदीप सिंह (25 रन देकर दो) ने अपने पहले ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (एक) और अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं रिली रोसो (शून्य) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद शमी (चार ओवर में 13 रन देकर एक) ने कप्तान तेंबा बावुमा (10) को विकेट के पीछे कैच कराया और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले में तीन विकेट पर 24 रन ही बना पाया। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके दस ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 रन तक ही पहुंचने दिया। मार्कराम और मिलर ने इसके बाद तेजी दिखाई। इस बीच विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर मार्कराम का कैच भी छोड़ा, जिसका जश्न इन दोनों ने इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में छक्के जड़कर मनाया। मार्कराम ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद हार्दिक पंड्या ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाकर भारत की उम्मीदें जगाई। जब दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंदों पर 25 रन की दरकार थी तब रोहित ने अश्विन को गेंद सौंपी। मिलर ने उनकी पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले भारत ने पावरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट रोहित (15) और केएल राहुल (नौ) के विकेट गंवा दिये। रोहित को कैगिसो रबाडा की गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और जब एनगिडी पांचवा ओवर करने के लिए आए तो भारतीय कप्तान ने गेंदबाज को वापस कैच थमा दिया। राहुल की खराब फॉर्म जारी रही। एनगिडी ने अपने इसी ओवर में उन्हें स्लिप में कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन बनाए। एनगिडी ने अपने दूसरे ओवर में विराट कोहली (12) के रूप में भारत को तीसरा बड़ा झटका दिया। पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले कोहली ने इस ओवर की पहली दो गेंदों पर चौके लगाए लेकिन जल्द ही उन्होंने फाइन लेग पर रबाडा को कैच थमा दिया। दीपक हुड्डा को पांचवें नंबर पर उतारा गया लेकिन एनरिक नोर्किया ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। हार्दिक पंड्या केवल दो रन बना पाए। एनगिडी की गेंद पर रबाडा ने उनका शानदार कैच लपका। अब दारोमदार सूर्यकुमार पर था जिन्होंने नोर्किया की गेंद छह रन के लिए भेज कर दबाव हटाने की कोशिश की। स्पिनर केशव महाराज पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। सूर्यकुमार ने एनगिडी पर छक्का और फिर चौका लगाकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन था और सूर्यकुमार के बल्ले से निकले रनों की बदौलत उसने 15 ओवर में अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन शुरू से रन बनाने के लिए जूझ रहे दिनेश कार्तिक (15 गेंदों पर छह) ने इसके तुरंत बाद अपना विकेट गंवा दिया। सूर्यकुमार और कार्तिक ने 52 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने एक छोर से रन बनाने जारी रखे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। रविचंद्रन अश्विन भी केवल सात रन बना पाए। पर्नेल ने अश्विन को आउट करने के बाद भारतीय पारी के इस 19वें ओवर में सूर्यकुमार का कीमती विकेट भी लिया।
- -
नयी दिल्ली. बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) का प्रतिनिधित्व करने के लिये शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और शुभांगी कुलकर्णी को चुना गया। शुभांगी को महिला आईसीए प्रतिनिधित्व के तौर पर निर्विरोध चुना गया जबकि वेंगसरकर ने आईसीए के निर्वतमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा को पराजित किया। तीन दिन में ‘ई-वोटिंग' के जरिये वेंगसरकर को 402 जबकि मल्होत्रा को 230 मत मिले।
बीसीसीआई में पहली बार आईसीए का प्रतिनिधित्व अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने किया था जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2022 तक रहा। लोढा सिफारिश के बाद बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में आईसीसी प्रतिनिधित्व को शामिल किया गया था। पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने आईपीएल संचालन परिषद में अपना स्थान कायम रखा है। उन्होंने विजय मोहन राज को 396-234 से हराया। वेंगसरकर ने कहा, ‘‘यह भूमिका कुछ ज्यादा अलग नहीं हैं, मैं पहले भी खेल प्रशासक के तौर पर काम कर चुका हूं। मैं सभी पूर्व क्रिकेटरों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मेरे लिये वोट किया। हमें अभी बोर्ड अधिकारियों से मिलना है लेकिन हम निश्चित रूप से आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सहज समन्वय के लिये काम करेंगे। '' निर्वतमान पुरूष प्रतिनिधि गायकवाड़ को निर्विरोध आईसीए का अध्यक्ष चुना गया।
रंगास्वामी और यजुरविंद्र सिंह को दो आईसीए सदस्य प्रतिनिधियों के रूप में चुना गया और वे आईसीए बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करेंगे। हितेश मजूमदार और वी कृष्णास्वामी क्रमशः आईसीए सचिव और कोषाध्यक्ष चुने गये।
- -
नयी दिल्ली. शीर्ष वरीय आर प्रगानानंद ने शनिवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैम्पियनशिप के ओपन वर्ग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद पांच अन्य के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। चेन्नई के 17 साल के खिलाड़ी ने हमवतन प्रणव आनंद को 44 चाल में शिकस्त दी जिससे उन्होंने चौथे दौर के बाद लियोन ल्यूक मेंडोंका, कौस्तव चटर्जी, कार्तिकेयन मुरली, हर्षाभारताकोटी और मकसात अताबाएव के साथ 3.5 अंक लेकर संयुक्त बढ़त बना ली। तीसरे दौर के बाद मेंडोंका एकल बढ़त बनाये थे लेकिन उन्हें हमवतन भारतीय एस एल नारायणन के साथ 49 चाल में अंक बांटने पड़े। चटर्जी ने कजाखस्तान के आठवें वरीय रिनात जुमाबाएव पर जीत दर्ज की।
कार्तिकेयन ने आदित्य मित्तल और जीएम हर्षा भारतकोटी ने संदीपन चंदा को हराया। अताबाएव ने भारतीय जीएम एम श्याम सुंदर से ड्रा खेला।
ओपन वर्ग में 11 खिलाड़ियों के तीन अंक हैं। महिला वर्ग में युवा भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर प्रियंका नुटाकी ने शीर्ष वरीय तानिया सचदेव को हराकर उलटफेर किया। इस तरह उन्होंने हमवतन सौम्या स्वामीनाथन, पीवी नंधिधा और वियतनाम की थि किम फुंग वो के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की। -
जोहोर बाहरू (मलेशिया) .दो बार की चैम्पियन भारत ने शनिवार को यहां रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में आस्ट्रेलिया को 5-4 से हराकर सुल्तान जोहोर कप अपने नाम किया। इस तरह भारत ने टूर्नामेंट में पांच साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया।
दोनों टीमें नियमित समय में 1-1 की बराबरी पर थी। फिर शूटआउट हुआ जिसमें भी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर पहुंच गयी। अब मैच ‘सडन डेथ' में पहुंच गया।
उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो बार गोल दागे जिसमें ‘सडन डेथ' में किया गया गोल भी शामिल था। वहीं विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी गोल किये। आस्ट्रेलिया की ओर से बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रुक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किये।
नियमित समय में सुदीप ने 13वें मिनट में मैदानी गोल से भारत को बढ़त दिलायी। पर जैक होलाड ने 28वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। भारत ने आयु ग्रुप टूर्नामेंट में दो बार - 2013 और 2014 - में खिताब जीता है जबकि 2012, 2015, 2018 और पिछले चरण में 2019 में चार बार दूसरे स्थान पर रही थी। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में टूर्नामेंट आयोजित नहीं किया गया था। -
साउथम्पटन। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल पहले दौर में आठ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ यहां बटरफील्ड बरमूडा चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। पीजीए टूर पर जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय 49 साल के अटवाल हाल में अपने पिता को गंवाने के बाद से प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेले हैं। बृहस्पतिवार को अटवाल ने नौ बर्डी की मदद से पिछले 10 साल में अपना सबसे अच्छा स्कोर बनाया। वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे ऑस्टिन स्मोथरमैन और हैरिसन एंडीकोट से एक शॉट पीछे चल रहे हैं। अमेरिका के एडम शेंक, स्कॉट ब्राउन, डेनी मैकार्थी और रॉबी शेल्टन भी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
-
नेट अभ्यास में अगर आउट हो जाता हूं तो फिर बल्लेबाजी नहीं करता: सूर्यकुमार
सिडनी। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि अभ्यास के दौरान मैच की परिस्थितियां पैदा करके बल्लेबाजी करने से वह दबाव झेलने में महारत हासिल कर चुके हैं और पिछले एक साल से उन्हें इससे शानदार नतीजे भी मिल रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह बेहतरीन फॉर्म में हैं जब उनसे इस निरंतरता के संबंध में की गयी तैयारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब अभ्यास सत्र में जाता हूं तो कुछेक में कोशिश करता हूं कि मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खुद पर काफी दबाव बनाऊं जैसे कि मैच में ही खेल रहा हूं। '' सूर्यकुमार का पिछले 36 मैचों में स्ट्राइक रेट करीब 178 के करीब है और इसमें 11 स्कोर 50 रन (एक शतक और 10 अर्धशतक) से ज्यादा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये उदाहरण के तौर अगर मैं कुछ गेंदों को निशाना बनाता हूं और जैसे कि मुझे कुछ संख्या में रन बनाने हैं और अगर मैं आउट हो जाता हूं तो मैं बाहर आ जाता हूं। उस दिन मैं फिर से बल्लेबाजी नहीं करता। '' इस तरह से अभ्यास के दौरान मैच के हालात पैदा करने से उन्हें मैच की तैयारी करने में मदद मिलती है।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जब मैं मैच खेलने उतरता हूं तो यही चीज करता हूं और मेरी योजना बहुत स्पष्ट होती है। मुझे कौन से शॉट खेलने हैं, मैं क्रीज पर जाता हूं और खेलता हूं। मैं कुछ भी अलग नहीं करता। इससे मुझे काफी मदद मिल रही है और उम्मीद है कि आगामी मैचों में भी यही चीज करने की कोशिश करूंगा। -
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसले में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पुरुष खिलाड़ियों के समान फीस देने की घोषणा की है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट में कहा कि यह भेदभाव से निपटने की दिशा में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पहला कदम है। अब बीसीसीआई की महिला और पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस मिलेगी। नए नियमों के अनुसार टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, एकदिवसीय मैच के लिए छह लाख और टी-ट्वेंटी मैचों के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।
-
पेरिस. भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । वहीं समीर वर्मा ने इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर अप्रत्याशित जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई । विश्व चैम्पियनशिप 2021 रजत पदक विजेता श्रीकांत ने सेन को 46 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से मात दी ।
श्रीकांत का सामना अब डेनमार्क के रास्मस गेमके और आयरलैंड के एन एंगुयेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा । गैर वरीय वर्मा ने छठी वरीयता प्राप्त एंथोनी को एक घंटे 17 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21 . 15, 21 . 23, 22 . 20 से हराया । उन्होंने मार्च में स्विस ओपन में इसी प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया । अब दोनों का एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 2 का है । वर्मा का सामना अब थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से होगा ।
एच एस प्रणय ने भी मलेशिया के लीयू डारेन को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली । प्रणय ने निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को 21 . 16, 16 . 21, 21 . 16 से हराया । अब उनका सामना चीन के लू गुआंग जू से होगा । पुरूष युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अरडियंट से 15 . 21, 16 . 21 से हार गई । -
मडगांव. गत चैम्पियन स्पेन ने जर्मनी को बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में एक गोल से हरा दिया और अब फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप फाइनल में उसका सामना कोलंबिया से होगा । स्पेन के लिये एकमात्र गोल 90वें मिनट में लूसिया कोरालेस ने किया । फाइनल रविवार को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा । कोलंबिया ने नाइजीरिया को पेनल्टी शूटआउट में 6 . 5 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं ।
शूटआउट में गैब्रियला रौद्रिगेज, स्टेफानिया पेरलाजा, मैरी एस्पितालेटा, लिंडा केसेडो, जुआना ओर्टेगन और नतालिया हर्नांडेज ने कोलंबिया के लिये गोल किये जबकि मुनोज चूक गई । नाइजीरिया के लिये एडेट ओफियोंग, एडिडियोंग एटिम, मिरेकल उसानी, ताइवो अफोलाबी और एस ओइनलोला ने गोल दागे । -
दुबई. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दम पर टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हो गए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की लाजवाब पारी खेली थी जिससे भारत ने यह मैच आखिरी गेंद पर अपने नाम किया था। इस पारी के दम पर कोहली पांच पायदान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं जबकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (831) तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी जिससे न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था। सूर्यकुमार के 828 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (799) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (762) का नंबर आता है।
- -
नयी दिल्ली. भारतीय टीम में चयन के लिए लंबा इंतजार करने वाले सूर्यकुमार यादव ने चयनकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए अपने खेल में कुछ बदलाव किया तथा अपने ‘हार्ड वर्क' (कड़ी मेहनत) को ‘स्मार्ट वर्क' में बदला। इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने अभ्यास के तरीके में बदलाव किया, अपने भोजन पर ध्यान दिया और ऑफ साइड पर अधिक बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने कहा,‘‘ मेरी पत्नी देविशा और मैंने 2017-18 में इस पर मनन किया और कुछ स्मार्ट वर्क करने का फैसला किया। आप कड़ी मेहनत करते हो जिसके दम पर आप आगे बढ़ते हो लेकिन हमने कुछ अलग करने का फैसला किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अलग तरह से अभ्यास करना शुरू किया। मुझे 2018 के बाद एहसास हुआ कि मुझे अपने खेल पर काम करने की जरूरत है। मैंने ऑफ साइड की तरफ अधिक शॉट खेलने शुरू किए।'' सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैंने भोजन पर ध्यान दिया और कम भोजन करना शुरू कर दिया। मैंने कुछ ऐसी चीजें की जिनसे मुझे वास्तव में 2018 और 2019 के घरेलू सत्र में मदद मिली। इसके बाद 2020 में मेरा शरीर पूरी तरह से बदल गया था।'' सूर्यकुमार ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर को शुरू करने के 11 साल बाद मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। सूर्यकुमार ने महसूस किया कि वह पहले बिना सोचे समझे अभ्यास कर रहे थे और निराश हो रहे थे। इसलिए उन्होंने अपने अभ्यास के तरीकों में बदलाव किया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘इसमें समय लगा। हमें यह जानने में डेढ़ साल लग गए कि मुझे किन चीजों से मदद मिलेगी और मैं कैसे आगे बढ़ सकता हूं। इसके बाद हम दोनों को एहसास हुआ कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और फिर सब कुछ ठीक होने लगा। मैं जानता था कि मुझे क्या करना है, कैसे और कितना अभ्यास करना है।'' उन्होंने कहा, इससे पहले मैं केवल अभ्यास कर रहा था और फिर थोड़ा निराश हो जाता था। तब मुझे महसूस हुआ इस तरह के अभ्यास में किसी तरह की गुणवत्ता नहीं है जबकि मैं बहुत अधिक अभ्यास कर रहा हूं। लेकिन 2018 के बाद मेरे अभ्यास, भोजन, नेट सत्र और हर चीज में गुणवत्ता जुड़ गई जिससे मुझे काफी मदद मिली।'
-- -
‘ मेलबर्न। पल पल बदलते मैच के समीकरण , हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें । आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया । जीत के लिये 160 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही लेकिन कोहली ने अकेले किला लड़ाते हुए 53 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी । भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी । हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाये जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया । पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया । दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले । चौथी गेंद नोबॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया । अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे । अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए । आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई । इससे पहले भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर में 31 रन के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे । के एल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: चार चार रन बनाकर नसीम शाह और रऊफ का शिकार हुए । भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (15) को भी रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि अक्षर पटेल दो रन बनाकर रन आउट हो गए ।पंड्या ने 37 गेंद में 40 रन की धीमी पारी खेली लेकिन कोहली के साथ 113 रन की साझेदारी की । पाकिस्तान के नंबर एक तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने आठ ओवर में 34 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिली । इससे पहले अर्शदीप सिंह और पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया । अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरूआत दिलाई । इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये । पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे । स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले । शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन वह सहज नहीं दिखे ।
इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी । पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है । भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया । दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की । पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये । वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट किया । रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका । फखर जमां के अंतिम एकादश में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था । उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये । इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पैल में उन्हें पगबाधा आउट करके तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी तोड़ी । पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा । शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया ।
-
काहिरा. स्वप्निल कुसाले ने आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में शनिवार को यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में चौथा स्थान हासिल कर भारत के लिए तीसरा पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया। भारत के लिए पहला कोटा भौनीश मेंदीरत्ता ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जबकि दूसरा कोटा रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हासिल किया था। रिदम सांगवान महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मामूली अंतर से कोटा हासिल करने से चूक गई।
भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर प्रतियोगिता में पहले दो स्थान हासिल किये जिससे भारत के पदकों की संख्या 32 हो गई है। इसमें 12 स्वर्ण पदक, आठ रजत पदक और 12 कांस्य पदक शामिल हैं। कुसाले ने क्वालिफिकेशन में 593 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहते हुए आठ खिलाड़ियों के फाइनल में जगह बनाई थी। वह एक समय स्वर्ण पदक के मैच में जगह बनाने के करीब थे लेकिन उनका आखिरी शॉट खराब रहा जिसमें उन्होंने केवल 8.2 अंक बनाए। कुसाले का कुल स्कोर 407.6 जबकि कांस्य पदक विजेता नार्वे के जॉन हरमन हेग का स्कोर 407.9 रहा।
यूक्रेन के सेरही कुलिश ने स्वर्ण पदक के मैच में पोलैंड के टॉमस बार्टनिक को 16-6 से हराया।
भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह 589 अंक बनाकर 14वें और नीरज कुमार 588 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रहे। सागर डांगी और शिखा नारवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित जूनियर वर्ग में 600 में से 580 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना हमवतन ईशा सिंह और सम्राट राणा से हुआ जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 579 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। सागर और शिखा ने फाइनल में 17-15 से जीत दर्ज की। -
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2022 के क्वालिफाइंग मुकाबले खत्म हो गए हैं। आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 में जगह बना ली है। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलेंड ने 6 विकेट पर132 रन बनाये। जवाब में जिम्बाब्वे ने 18 ओवर और तीन 3 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रेग एर्विन ने बनाए। उन्होंने 58 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा ने 40 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, दो बार की चैम्पियन वेस्ट इंडीज की टीम आस्ट्रेलिया में चल रहे टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप बी क्वालीफाइंग मुकाबले में आयरलैंड से हारकर टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो गई। आज होबार्ट में आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 147 रन के जवाब में आयरलैंड ने 17 ओवर और तीन गेंद में एक विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद 66 और लोर्कन टकर ने नाबाद 45 रन बनाये । इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने ब्रैंडन किंग के 62 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाए। आयरलैंड के गैरेथ डेलानी ने तीन विकेट लिये। भारत सुपर-12 के ग्रुप-2 में है। इस ग्रुप में बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे की टीम है। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होना है। वहीं, ग्रुप-1 में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड की टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं।


























.jpeg)
