निफ्टी से बाहर होगी यस बैंक, श्री सीमेंट लेगी जगह
दिल्ली। नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 27 मार्च से यस बैंक की जगह श्री सीमेंट लेगी। एनएसई की सहायक कंपनी एनएसई इंडिसीज ने यह जानकारी दी। एनएसई इंडिसीज ने एक बयान में बताया कि इसके अलावा वोडाफोन आइडिया, अशोक लीलैंड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स और श्री सीमेंट को निफ्टी नेक्स्ट 50 सूचकांक से हटा दिया जाएगा। इनकी जगह निफ्टी नेक्स्ट 50 में अडानी ट्रांसमिशन, आईडीबीआई बैंक, इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक और टोरेंट फार्मास्युटिकल्स को जोड़ा जाएगा।









Leave A Comment