ओला, उबर चालकों ने हड़ताल को 15 दिन के लिए टाला
नयी दिल्ली । ओला और उबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवा के चालकों ने दिल्ली सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद अपनी हड़ताल 15 दिन के लिए टाल दी है। कैब चालकों की मांग है कि उन्हें सीएनजी पर सब्सिडी दी जाये और किराये में संशोधन किया जाये।
सोमवार को शुरू हुई हड़ताल से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, शहर की सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। सर्वोदय चालक कल्याण संघ के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि हड़ताल को 15 दिन के लिए टाल दिया गया है।
राठौर ने कहा, ''हमने मंगलवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बैठक की थी। उन्होंने हमारी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और हमे 10 दिन और इंतजार करने को कहा।'' उन्होंने कहा, ''आज, उन्होंने किराया संशोधन समिति गठित की है। इसलिए, इन बातों को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी हड़ताल 15 दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है।
Leave A Comment