ब्रेकिंग न्यूज़

  टीवीएस ने अपने स्पोर्टी स्कूटर के टॉप वैरिएंट की कीमत में की कटौती
  नई दिल्ली ।  टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर NTorq 125 के टॉप-स्पेक XT वैरिएंट की कीमत में कटौती का एलान किया है। इस स्कूटर को पहले 1.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटाकर 97,061 रुपये कर दी गई है। NTorq के XT ट्रिम पर लगभग 5,000 रुपये की कमी निश्चित रूप से ग्राहकों को पसंद आएगी। क्योंकि यह स्कूटर का सबसे महंगा वैरिएंट है। इससे कंपनी को ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी क्योंकि इससे XT और Race XP ट्रिम के बीच का अंतर कम हुआ है जो घटकर 8,000 रुपये रह गया है। 
 NTorq XT टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट है। इस वजह से इसमें कुछ बहुत ही हाई-स्पेक फीचर्स मिलते हैं। इनमें सबसे खास इसका डुअल-स्क्रीन सेटअप है जिसमें एक LCD और एक TFT स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा, इसमें कंपनी का पेटेंट TVS का SmartXonnect सिस्टम भी मिलता है जो ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन के साथ जुड़ता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में SmartXtalk (स्मार्टएक्सटॉक) और SmartXtrack (स्मार्टएक्सट्रैक) जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। SmartXtalk वॉयस असिस्टेंस के एडवांस्ड वर्जन के तौर पर काम करता है। जबकि SmartXtrack मौसम, समाचार, क्रिकेट, सोशल मीडिया आदि से जुड़े हुए नोटिफिकेशन भेजता है। 
 TVS मोटर ने टेक्नोलॉजी में एक नया बेंचमार्क बनाया है। नए TVS NTORQ 125 XT स्कूटर में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अलर्ट की भी सूचना मिलेगी। स्कूटर आपको फूड डिलीवरी स्टेटस को ट्रैक करने की सुविधा भी देता है, जो भारत में पहली बार दोपहिया वाहनों पर देखी जाने वाली एक सुविधाजनक फीचर है। राइडर एंगेजमेंट पर मुख्य फोकस के साथ, TVS NTORQ 125 XT नए ट्रैफिक टाइम स्लाइडर स्क्रीन के साथ आता है जो आपको क्रिकेट और फुटबॉल स्कोर पर नजर रख सकते हैं, ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए लाइव AQI, समाचार और बहुत कुछ पर नजर रख सकते हैं। 
 TVS NTORQ 125 XT TVS SmartXonnectTM से लैस है। यह एक इनोवेटिव ब्लूटूथ-इनेूबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे एक एक्सक्लूसिव TVS कनेक्ट मोबाइल एप के साथ पेयर किया जाता है, जो Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। नए TVS NTORQ 125 XT वैरिएंट के लिए TVS SmartXonnect TM एप से जुड़े फीचर्स का मकसद स्ट्रीट और स्पोर्ट मोड के साथ ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। यह एक नए यूआई और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कस्माइज कर सकने वाली राइड रिपोर्ट के लिए कई इंटरफेस मुहैया करता है। इसमें एचीवमेंट स्क्रीन भी हैं, जिसमें IntelliGO से जुड़े कार्बन सेविंग स्क्रीन भी शामिल है। जिसे यूजर आसानी से अपने मित्रों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। 
 नए वैरिएंट में अब काफी बेहतर वॉयस असिस्ट फीचर शामिल किया गया है। राइडर अपनी आवाज के कमांड से अब मोड बदल सकते हैं, स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं, अपनी मंजिल पर नेविगेशन कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने को बजा सकते हैं। स्कूटर अब नए फीचर्स के साथ राइडर से बात कर सकता है। राइडर को कम ईंधन की चेतावनी, ईंधन की बर्बादी, बारिश की चेतावनी, फोन की बैटरी का चार्ज कम होने की चेतावनी, और बहुत कुछ ऑडियो फीडबैक के जरिए जानकारी मिलती है।  

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english