स्विच मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक बस ईआईवी12 को पेश किया
चेन्नई. हिंदुजा समूह की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई स्विच मोबिल्टी ने अपनी इलेक्ट्रिक बस ईआईवी12 को पेश किया है। इस पेशकश के साथ कंपनी की ईवी उद्योग में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने की योजना है। स्विच मोबिलिटी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी का उद्देश्य शहरों के बीच, अलग-अलग शहरों, स्कूल समेत अन्य श्रेणी में अपनी सेवाएं देना है। स्विच मोबिल्टी ने बताया कि ये बसें यात्रा की दूसरी के आधार पर अलग-अलग संस्करणों में उपलब्ध होंगी। एक बार चार्ज करने के बाद ये बसें 100 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेंगी। कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश बाबू ने कहा कि स्विच मोबिलिटी इन बसों को सड़क पर उतारने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, ये बसें ईआईवी 12 लो फ्लोर और ईआईवी 12 स्टैंडर्ड जैसे दो मॉडल में उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों की कीमत करीब एक करोड़ रुपये होगी।
Leave A Comment