मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
नई दिल्ली । कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया आकर्षक ऑफर्स ले कर आई है। मारुति सुजुकी जुलाई के महीने में अपनी कारों को खरीदने पर भारी छूट दे रही है। कंपनी का यह ऑफर पूरे महीने लागू है और मारुति सुजुकी एरिना ब्रांड के तहत बिकने वाले मॉडल्स तक सीमित है। मारुति सुजुकी कॉरपोरेट, कैश और एक्सचेंज बोनस स्कीम के तहत छूट दे रही है। इस योजना के तहत शामिल मॉडलों में मारुति ऑल्टो, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और ईको शामिल हैं। कुल मिलाकर, ग्राहक मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 74,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Maruti Alto 800
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक कार Maruti Alto 800 (मारुति ऑल्टो 800) पर जुलाई के महीने में कुल मिलाकर 31,000 रुपये की छूट दे रही है। ऑफर के तहत 10,000 रुपये का नकद ऑफर, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दिया जा रहा है। कॉर्पोरेट छूट को 9,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।
Maruti S-Presso
मारुति S-Presso मॉडल पर कुल 31,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये का नकद और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं कंपनी 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
Maruti Swift
मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Swift पर कुल 32,000 रुपये की छूट दे रही है। इसमें 15,000 रुपये नकद और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Maruti Dzire
मारुति अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire (मारुति डिजायर) पर कुल 34,000 की छूट दे रही है। इसमें 5,000 का नकद और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके साथ ही 7,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। टूर एस मॉडल पर ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैश ऑफर और 14,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा।









Leave A Comment