हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200 4वी का ‘रैली' संस्करण उतारा, कीमत 1.52 लाख रुपये
नयी दिल्ली. दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 200सीसी मोटरसाइकल एक्सपल्स 200 4वी का ‘रैली' संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 1.52 लाख रुपये है। कंपनी ने सोमवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि नया संस्करण नए सस्पेंशन सेट-अप, अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और रैली के ग्राफिक्स के साथ आता है। बयान के अनुसार, एक्सपल्स 200 4वी के रैली संस्करण को कंपनी के ऑनलाइन बिक्री मंच ‘ईशॉप' पर 22 जुलाई, 12 बजे से 29 जुलाई, 12 बजे तक बुक किया जा सकता है।









Leave A Comment