मारुति ने नई एस-प्रेसो उतारी, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू
नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी प्रवेश स्तर की हैचबैक एस-प्रेसो का नया संस्करण सोमवार को बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 4.25 से 5.99 लाख रुपये के बीच है। इस मॉडल के मैनुअल संस्करण की शोरूम कीमत 4.25 से 5.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) वाले संस्करण की कीमत 5.65 लाख रुपये और 5.99 लाख रुपये है। मुरुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, हमने लगभग तीन साल की छोटी अवधि के अंदर एस-प्रेसो की 2,02,500 से अधिक इकाइयां बेची हैं। उन्होंने कहा कि नई एस-प्रेसो परिष्कृत 1.0 के-श्रृंखला इंजन के साथ ग्राहकों के गाड़ी चलाने के अनुभव को बेहतर करेगी। कंपनी ने कहा कि यह मॉडल ड्यूल एयरबैग, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर मानक जैसी सुविधाओं से लैस है।









Leave A Comment