ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में रचा नया उत्पादन कीर्तिमान

भिलाई |सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहले सात माह (अप्रैल से अक्टूबर 2025) के दौरान उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। इस अवधि में संयंत्र ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील, सेलेबल स्टील और रेल उत्पादन व रेल लोडिंग सहित प्रमुख क्षेत्रों में अपने पिछले रिकॉर्डों को पार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर रिकॉर्ड के साथ ही संयंत्र ने अक्टूबर माह में उत्पादन के प्रमुख मापदंडों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है|

 अप्रैल से अक्टूबर अवधि में संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 16,27,246 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर वित्त वर्ष 2024-25 के इसी अवधि में दर्ज 15,85,796 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार किया।
संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने लॉन्ग रेल उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए 13 वर्ष पूर्व के रिकॉर्ड को पार किया| आरएसएम ने वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अक्टूबर अवधि में 1,03,661 टन उत्पादन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2012-13 में दर्ज 88,072 टन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया| सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स इकाई, यूआरएम ने इस अवधि में 5,55,856 टन फिनिश्ड रेल, 5,35,414 टन प्राइम रेल तथा 5,18,056 टन लाँग रेल उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज करते हुए क्रमशः वित्त वर्ष 2024-25 के इसी अवधि में दर्ज 5,15,744 टन फिनिश्ड रेल, 4,88,445 टन प्राइम रेल तथा वर्ष 2023-24 में दर्ज 4,54,059 टन लाँग रेल उत्पादन रिकॉर्ड को पार किया। इसी क्रम में कुल फिनिश्ड रेल उत्पादन 8,33,422 टन तथा कुल प्राइम रेल उत्पादन 7,62,652 टन दर्ज किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर वित्त वर्ष 2025-26 की पहले सात माह (अप्रैल से अक्टूबर 2025) के दौरान कुल 27,49,741 टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन किया जो वर्ष 2024-25 में दर्ज 27,29,269 टन से अधिक है। संयंत्र ने 31,66,980 टन सेलेबल स्टील उत्पादन कर वर्ष 2023-24 में दर्ज 30,26,672 टन के रिकाॅर्ड को पार किया।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर 2025 अवधि के दौरान कुल क्रूड स्टील उत्पादन 33,39,021 टन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के 32,96,837 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा| संयंत्र की माॅडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने कुल इस्पात उत्पादन के साथ-साथ इसी अवधि में सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन 20,46,028 टन तथा बिलेट उत्पादन 13,91,193 टन का रिकाॅर्ड बनाया है, जो कि वर्ष 2024-25 में दर्ज किए गए 20,04,640 टन कास्ट स्टील और 13,39,079 टन बिलेट उत्पादन रिकाॅर्ड से अधिक है।
अप्रैल से अक्टूबर 2025 अवधि के दौरान रेल डिस्पैच के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करते हुए संयंत्र के आरएसएम और यूआरएम ने लॉन्ग रेल लोडिंग का रिकॉर्ड बनाया| इस क्रम में आरएसएम से 1,02,553 टन और यूआरएम से 5,31,445 टन लोडिंग रिकॉर्ड दर्ज किया गया जो कि वित्त वर्ष 2023-24 के इसी अवधि में दर्ज क्रमशः 87,141 टन व 4,66,063 टन लोडिंग रिकॉर्ड से कहीं अधिक है| साथ ही कुल लॉन्ग रेल लोडिंग 6,33,998 टन दर्ज किया गया, जो कि वर्ष 2023-24 में दर्ज 5,53,204 टन से बेहतर है तथा कुल प्राइम रेल लोडिंग 7,43,560 टन करते हुए वर्ष 2020-21 के सर्वश्रेष्ठ लोडिंग रिकॉर्ड 7,05,658 टन को पार किया| इसके अतिरिक्त सेलेबल स्टील लोडिंग 31,94,329 टन दर्ज किया गया, जो कि वर्ष 2023-24 में दर्ज 29,89,466 टन से कहीं अधिक है|
अप्रैल से अक्टूबर 2025 में संयंत्र ने उत्पादन के साथ-साथ तकनीकी-आर्थिक मापदंडों के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है| संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेसों ने हाॅट मेटल के उत्पादन में 428 किलोग्राम प्रति टन कोक दर प्राप्त किया जो वर्ष 2024-25 में दर्ज किए गए 433 किलोग्राम प्रति टन हाॅट मेटल (टीएचएम) से बेहतर है। ब्लास्ट फर्नेस-6 ने सर्वश्रेष्ठ 108 किलोग्राम प्रति टीएचएम सीडीआई दर दर्ज कर वित्त वर्ष 2022-23 के 104 किलोग्राम प्रति टीएचएम के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्तर को पार किया। संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों (बीएफ 1-8) की उत्पादकता 2 टन/एम³/दिन दर्ज की गई, जो कि वर्ष 2024-25 में दर्ज 1.88 टन/एम³/दिन से अधिक है। श्रम उत्पादकता में भी उल्लेखनीय वृद्धि 748 टी/एम/वाई दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 के 650 टी/एम/वाई से बेहतर है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english