रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक कल से शुरू
नई दिल्ली। रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक कल से शुरू होगी। इसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा और मुख्य दरों की घोषणा करेंगे।रिजर्व बैंक ने इस वर्ष फरवरी में प्रमुख दरें कम करने की प्रक्रिया शुरू की थी और तीन बार रेपो रेट को 100 आधार अंक घटाकर साढे पांच प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद रेपो दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों को यथावत जारी रख सकता है क्योंकि राजकोषीय मजबूती, लक्षित सार्वजनिक निवेश और जीएसटी में कटौती जैसे कई सुधारों से आर्थिक वृद्धि में तेज़ी आई है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि महंगाई का दबाव कम होने पर एमपीसी बेंचमार्क ऋण दर में 25 बीपीएस की कटौती कर सकता है।


.jpeg)
.jpeg)





Leave A Comment