आयकर विभाग भर्ती 2021: टैक्स असिस्टेंट एवं अन्य पदों की निकली भर्ती, 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट डिग्री वालों के लिए मौका
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने स्पोट्र्स कोटे के तहत आयकर विभाग, दिल्ली रीजन में टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- 2 और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 तक या उससे पहले अपना आवेदन भेज सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 21 रिक्तियों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 11 रिक्तियां टैक्स असिस्टेंट के लिए, 5 स्टेनोग्राफर के लिए और 5 मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं।
शैक्षिक योग्यता:
टैक्स असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष योग्यता, प्रति घंटे 8 हजार की-डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष योग्यता होना चाहिए.
आयकर भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 15 नवंबर 2021 (पूर्वोत्तर राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, जम्मू और कश्मीर, केरल के निबसी 30 नवंबर तक) तक अपना आवेदन आयकर उपायुक्त (मुख्यालय) (कार्मिक) (एनजी), तीसरी मंजिल, कमरा नंबर 378 ए, केंद्रीय राजस्व भवन, आईपी एस्टेट, नई दिल्ली - 110002 के पते पर भेज कर आवेदन कर सकते हैं।
Leave A Comment