ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई में ऑक्सीजोन के सदस्यों ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया
 भिलाई।  नगर निगम भिलाई एवं ऑक्सीजोन के सदस्यों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।  संस्था के सदस्यों समाज के विभिन्न वर्गों को बुलाकर सभी लोगों ने अपनी मां को याद करते हुए एक-एक पौधा लगवाएं।  उससे बड़ा करने का संकल्प लिया। ऑक्सीजोन के सदस्य सबको जोड़ करके हरी भरी धरती बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जानवरों से पेड़ों को बचाने के लिए एक दूसरे के सहयोग से ट्री गार्ड लगा रहे हैं। नगर निगम भिलाई हर संस्था का सहयोग कर रहा है जो पेड़ लगाना चाहते हैं । ऑक्सीजोन के सदस्य हेमंत ने बताया हम लोग कॉलोनी, में हाउसिंग सोसाइटी, में जाकर लोगों एकत्रित करते हैं। पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हैं। एक दिन पहले गड्ढा कर देते हैं, और फिर जाकर सबको एकत्रित करके पेड़ लगाते हैं।  पेड़ को बचाने के लिए संकल्प दिलवाते हैं
 हमारे साथ जो युवा जुड़े हैं कॉलेज के पढ़ने वाले एवं  सर्विस क्लास  है प्रत्येक रविवार 2 घंटा देते हैं घूम-घूम कर पेड़ लगाते हैं । नगर निगम भिलाई अपने कुसुम खाना नर्सरी से  पौधा  प्रदान करती है ।जिसमें प्रमुख रूप से आम, अमरूद,  बरगद, पीपल, नीम,  गुलमोहर, करंज आदि  उपलब्ध है ।  उद्योगपति सुभाष गुलाटी ने बताया गर्मी के दिनों में बड़े से बड़ा आदमी हो या एक मजदूर हर व्यक्ति पेड़ की छांव खोजता है। लेकिन पेड़ बचता नहीं है, अब हमें अपने लिए हम आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ लगाना है। उसे बचाना है। तभी सार्थकता है। नगर निगम भिलाई  स्थान प्रदान करती है जहां पर सभी लोग मिलकर पेड़ लगाते हैं।  विशेष रूप से एक पेड़ मां के नाम  लगाने में सहयोगी रहे नगर निगम भिलाई से  तुलेश्वर साहू ,के.के.सिंह, अजय शुक्ला डॉ नवीन कौरा, उद्योगपति सुभाष गुलाटी, तुलसी भमभवानी, ऑक्सीजन से हेमंत राव, अनिल देवांगन, कैलाश सिंह, विवेक वर्मा, मनीष साहू, लकी अग्रवाल, आंचल यादव, सागर अग्रवाल, आशीष, माही, संजना, ज्योत्सना, नेहा, नीरज,  श्रीमती कंचन शुक्ला ,भारत विकास परिषद से नरेश गुप्ता  श्रीमती कंचन शुक्ला आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम, भिलाई।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english