बोआई के पहले 563 हेक्टेयर में तैयार हुई धान की नर्सरी
-रोपा पद्धति वाले किसानों के लिए अनुकूल हुआ वातावरण
राजनांदगांव। बोआई में भले ही देरी हो रही है, लेकिन इसकी भरपाई के लिए कृषि विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित कर 563 हेक्टेयर में पौधों की नर्सरी तैयार करा ली है। अनुकूल बारिश के बाद किसान इसे अपने खेतों मेंं रोपने भी लगे हैं। नर्सरी में किसानों ने धान के सभी प्रमुख किस्मों के पौधे तैयार किए हैं।
पहले मानसून के सक्रिय होने में देरी हुई। अब लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर जाने से किसान बोआई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे समय में कृषि विभाग की देखरेख में नर्सरी में तैयार पौधों को लगाकर देरी की भरपाई की जा रही है। ऐसे किसानों ने खेतों को पहले ही जोतकर रोपा की तैयारी कर रखी है। अब वे सीधे पौधों को शिफ्ट करने लगे हैं। जिले में इस बार खरीफ सीजन में 1.82 लाख हेक्टेयर में फसल का लक्ष्य है। इसमें अकेले धान का रकबा 1.68 लाख हेक्टेयर है।
Leave A Comment