ब्रेकिंग न्यूज़

 पांच लाख के इनामी नक्सली डिप्टी कमांडर अजय ने किया आत्मसमर्पण
-हथियार जब्त, धमतरी जिले में छह अपराध दर्ज
 धमतरी। एसीएम सीतानदी एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर अजय ने आत्मसमर्पण किया। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। धमतरी जिले में नक्सली अजय के खिलाफ  फोर्स पर हमला, हत्या समेत अन्य छह अपराध दर्ज है।
नक्सली अजय छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर एवं माओवादी संगठन में दाम्पत्य जीवन, पारिवारिक सुख से वंचित रहने एवं माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर समर्पण। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को नक्सली अजय ने बताया कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव-पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है। नक्सली अजय उर्फ अघन उम्र 26 वर्ष कांकेर जिला के निवासी है। उसने सुरका रायफल स्वनिर्मित सरेंडर किया है। यह संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ था। वर्ष 2010 तक बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य किया। नक्सली अजय वर्ष 2017 में थाना खल्लारी ग्राम जोगीबिरदो के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था। वर्ष 2018 में थाना बोरई ग्राम कारीपानी मुख्य मार्ग में पेड़ काटकर  मार्ग अवरुद्ध किया था। 2018 थाना खल्लारी ग्राम एकावारी में रोड किनारे 5 किग्रा टिफिन बम गड़ाया था। वर्ष 2020 में थाना नगरी ग्राम घोरागांव पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिससे गोबरा एलओएस कमांडर रवि मारा गया था, उसमें शामिल था। वर्ष 2020 थाना मेचका ग्राम उजरावन के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।वर्ष 2021 भाना खल्लारी ग्राम गादुल‌ बाहरा में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।2021 थाना खल्लारी ग्राम आमझर के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था।
संगठन छोड़ने का कारण
छग शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए एवं संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने,भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं  माओवादियों के द्वारा आदिवासियों पर किये जा रहे अत्याचार से त्रस्त होकर उक्त माओवादी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। 
आत्मसमर्पण करने पर इसे उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english