धमतरी की बेटियों का राष्ट्रीय मंच पर परचम
-‘टचलेस टेंपल’ मॉडल देश के टॉप–30 में चयनित, कलेक्टर ने किया सम्मानित
धमतरी। धमतरी जिले की होनहार छात्राओं ने नवाचार और तकनीकी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय स्कूल की छात्रा बबीता सिन्हा और जान्हवी देवांगन द्वारा तैयार किया गया अनूठा ‘टचलेस टेंपल’ मॉडल देश के शीर्ष 30 नवाचारी मॉडलों में चयनित हुआ है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोनों छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने कहा कि यह उपलब्धि धमतरी के लिए गर्व का विषय है। बच्चों की सोच, मेहनत और तकनीकी कौशल को राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिलना आने वाली पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। अटल टिंकरिंग लैब में तैयार इस मॉडल की खासियत यह है कि इसमें मंदिर की घंटी को बिना छुए ही बजाया जा सकता है। स्वच्छता और आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखकर बनाए गए इस मॉडल ने निर्णायकों को खासा प्रभावित किया।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आयोजित स्कूल इनोवेशन मैराथन में देशभर से प्राप्त लगभग डेढ़ लाख मॉडलों में से इस मॉडल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पहले टॉप 1000, फिर टॉप 100 और अंततः टॉप 30 में जगह बनाई। इस ऐतिहासिक सफलता के चलते 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के प्राचार्य बी. मैथ्यु और एटीएल प्रभारी डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ दिल्ली जाकर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करेंगी।
धमतरी की बेटियों की यह सफलता न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है।




.jpg)


.jpg)





Leave A Comment