ब्रेकिंग न्यूज़

बालोद में आयोजित किया गया  स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह
-जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों ने राष्ट्रपिता एवं स्व. शास्त्री के योगदानों का किया स्मरण
-स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों, स्वच्छाग्राहियों एवं विद्यार्थियों का किया गया सम्मान
 बालोद।   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर   02 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बालोद के टाॅउन हाॅल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू,  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव सहित कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू एवं ललिता पीमन साहू सहित शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अमित चोपड़ा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे सहित जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्र के नवनिर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के अतुलनीय योगदानों का स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया। समारोह में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों के अलावा जिले के प्रत्येक विकासखण्डों के स्वच्छाग्राहियों एवं स्कूली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र, चेक एवं पूर्णता प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया। समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ग्रीन कमाण्डो श्री विरेन्द्र सिंह सहित स्वच्छता पर आधारित चित्रकला एवं अन्य गतिविधियों में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि 17 सितम्बर से आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का आज 02 अक्टूबर को विधिवत् समापन किया गया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व. शास्त्री के राष्ट्र व समाज के निर्माण में उनके योगदानों पर प्रकाश डालते हुए इन दोनों महापुरूषों को सभी के लिए पे्ररणा स्त्रोत बताया। श्री जैन ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का आधार होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता को पूरे देश में जन आंदोलन बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योगदानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों एवं उनके व्यक्तित्व के कारण पूरे देश में स्वच्छता अभियान आज व्यापक रूप ले लिया है। श्री जैन ने कहा कि स्वच्छता का संस्कार बचपने में ही डालने की आवश्यकता है। जिससे बालक इस कार्य को अपना अनिवार्य दायित्व समझकर स्वच्छता के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। 
वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के अद्वितीय योगदान का उल्लेख करते हुए इन दोनों महान विभूतियों को पे्ररणा के पुंज बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरगामी एवं व्यापक सोच के परिणाम स्वरूप 2014 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत एक जन आंदोलन के रूप में हुई थी। आज यह अभियान वृहद एवं व्यापक रूप ले लिया है। उन्होेंने स्वच्छता के क्षेत्र में पूर्व एवं वर्तमान की स्थिति पर तुलना करते हुए कहा कि आज कही पर भी गंदगी एवं साफ-सफाई का अभाव दिखाई देता है तो वह चर्चा का विषय बनता है। श्री साहू ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र में इस तरह का व्यापक बदलाव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं करिश्माई व्यक्तित्व के कारण संभव हो पाया है। स्वच्छता अभियान के फलस्वरूप आज गांव, शहर, पारा, मोहल्ला, अपने घरों तथा शासकीय कार्यालयों तथा सभी स्थानों में स्वच्छता का भाव जागृत हुआ है, वह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों और कर्मों को आत्मसात करते हुए सभी लोगों से स्वच्छता के महत्वपूर्ण कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के राष्ट्र के नवनिर्माण में योगदान का उल्लेख करते हुए इन दोनों विभूतियों को भारत माता के सच्चे सपूत और हमारे देश के धरोहर एवं आधार स्तंभ बताया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जिले के स्वच्छता दीदियों के योगदान का उल्लेख करते हुए उनकी सराहना की। श्री चन्द्रवाल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में स्वच्छता से संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत जिले के ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित कर उन स्थानों को पूरी तरह से स्वच्छ-सुंदर बनाकर उनका पूरी तरह से कायाकल्प किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता को एक व्यक्ति विशेष का कार्य नही मानते हुए इसे एक जन आंदोलन बनाए जाने की आवश्यकता है। तभी स्वच्छता का यह महत्वपूर्ण अभियान पूरी तरह से फलीभूत हो पाएगी। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। उन्होंने साफ-सफाई के लिए किसी विशष्ेा दिवस का इंतजार न करते हुए उनकी शुरूआत आज से और स्वयं से करने को कहा। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि हमारी छोटी-छोटी आदतें वृहद एवं बेहतर परिणाम का आधार बन सकता है। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज के विभिन्न लोगों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभियान को अपने कंधो पर उठाकर इस मूर्त रूप देने वाले लोग ही वास्तव में सही मायने में स्वच्छता चैंपियन है। श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ रखने में योगदान देने वाले कार्यक्रम में उपस्थित तीन नन्हें बालिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें मंच पर बुलाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वयं कभी गंदगी नही करने तथा दूसरों को भी गंदगी नही करने देने की शपथ भी दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू ने जीवन में साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english