2 वाहन से 250 बोरी अवैध धान जब्त
सक्ती । जिले में अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पतेरापाली गांव के पास दो माजदा वाहन और 250 बोरी अवैध धान को जब्त किया गया है.। सक्ती से कोरबा जिला में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था, तभी खाद्य विभाग और SDM ने यह कार्रवाई की है.।
मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती से कोरबा जिले में धान का अवैध परिवहन होने की सूचना खाद्य विभाग को मिली थी। . सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम और SDM अरुण सोम सक्ती के दमाऊधारा मार्ग में पतेरापाली के पास मौके पर पहुंचे.। इसके बाद दो माजदा वाहन को रुकवाया गया, जिसमें 250 बोरी धान पाया गया, जिसका कोई वैध दस्तावेज वाहन चालक उमेन्दराम और जीवन साहू के पास नहीं था.। इस तरह 250 बोरी धान और वाहन को जब्त किया गया है.।
Leave A Comment