जशपुर में हाथी के हमले में महिला की मौत
जशपुर नगर। शादी समारोह की तैयारी के लिए पत्ते तोडऩे जंगल में गई एक महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई। घटना तपकरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत महुआडीह के घने जंगल में गुरुवार को हुई है, जहां एक दंतैल हाथी ने अचानक ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जान बचाने की कोशिश में ग्रामीण तो भाग निकले, लेकिन 45 वर्षीय उर्मिला बाई ठोकर लगने से गिर पड़ी और हाथी की चपेट में आ गई। दंतैल ने उसे सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 10 बजे हुआ जब गांव के कुछ लोग प्लास के पत्ते तोडऩे महुआडीह के जंगल में पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक एक जंगली हाथी वहां पहुंच गया। अधिकतर लोग जंगल में इधर-उधर भाग गए, लेकिन उर्मिला बाई दौड़ते समय गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उसे फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तपकरा रेंज की वनपरिक्षेत्राधिकारी आकांक्षा लकड़ा ने बताया कि मृतका के परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार हाथियों की मौजूदगी की जानकारी दी जा रही है, बावजूद इसके ग्रामीण जंगलों में जा रहे हैं जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
Leave A Comment