ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में की सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात

-विभिन्न सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए स्वीकृत की राशि
 रायपुर /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल इंदिरा विहार गेस्ट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर सामाजिक भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निदान के लिए निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए हैं। 
 मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान डड़सेना कलार समाज के प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर सामाजिक भवन  निर्माण के लिए 30 लाख रुपये, कतिया समाज को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, मोवार समाज को सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए, बरई चौरसिया समाज को सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए, जगन्नाथ कोलता  समाज को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 30 लाख  रूपए, विश्वकर्मा कल्याण समिति को सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रूपए, मरार पटेल समाज बिलासपुर द्वारा सामाजिक भवन के लिए राशि की मांग पर मुख्यमंत्री ने 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसी प्रकार प्रगतिशील जायसवाल कन्नौज कलार समाज को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रूपए, राठौर समाज के भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, अघरिया समाज को छात्रावास भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, मुख्यमंत्री ने भूमुंडा आदिवासी समाज को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। 
 मुख्यमंत्री ने कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की मांग पर भवन के लिए 30 लाख रुपए, कसौधन वैश्य समाज को भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए, यादव समाज को भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपये, मुस्लिम समाज को मंगला, उसलापुर क्षेत्र के कब्रिस्तान में बॉउंड्री वाल सहित अन्य निर्माण के लिए 20-20 लाख रूपए, कायस्थ समाज को भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, मुस्लिम समाज को रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक-18 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, नेवसा में साहू समाज की मांग पर बेलतरा तहसील में सामाजिक भवन के लिए 20 लाख रुपए, कुशवाहा काछी समाज को भवन नवीनीकरण के लिए 15 लाख रुपए, खटीक समाज को सामजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, निरंकारी मंडल इमली पारा बिलासपुर में भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए, महरा जाति को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
 मुख्यमंत्री से महत्तर समाज और डोमार समाज की ओर से प्रतिनिधि ने समाज के लिए लाइब्रेरी निर्माण के लिए राशि की मांग पर 10 लाख रुपये, मराठा समाज बिलासपुर को सामाजिक भवन के जीर्णाेद्धार के लिए 15 लाख रुपए, मछुआरा समाज  को लिंगयाडीह में निर्मित सामाजिक भवन के उन्नयन के लिए 10 लाख रूपए, चंद्रा समाज के सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रुपए, कंवर समाज बिलासपुर को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की। आदिवासी समाज की ओर से छात्रवास का जीर्णाेद्धार की मांग पर सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने बौद्ध समाज समाज के भवन के लिए प्रतिनिधि मंडल से कहा कि आप जमीन ले लीजिए भवन निर्माण के लिए राशि प्रदान की जाएगी। सुसारथी समाज द्वारा सकरी अटल आवास में स्कूल प्रारम्भ करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। सिंधी समाज के प्रतिनिधि द्वारा सिंधी तीर्थ के लिए जमीन की मांग की मुख्यमंत्री ने जमीन चिन्हांकित करने के लिए कहा। 
 साहू समाज द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ऋण मांफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार मसीही समाज की मांग पर चर्च भवन के लिए मुख्यमंत्री ने जमीन देने की बात कही। आदिवासी समाज को उसलापुर में सामाजिक भवन निर्माण के लिए सहायता की मांग की मुख्यमंत्री ने पहले जमीन समाज के नाम से रजिस्ट्री कराने की बात कही।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english