श्रीमती पुष्पा शुक्ला का निधन
रायपुर। ओम सोसायटी रायपुर निवासी श्रीमती पुष्पा शुक्ला का आज 21 अप्रैल को पटाया (थाइलैंड) में आकस्मिक निधन हो गया। वे स्व. सुरेन्द्र कुमार शुक्ला (भरारी वाले) की पत्नी, इं.सनत कुमार शर्मा , इं.जय शर्मा की भाभी एवं रौनक , दिव्या तिवारी, मेघा पाण्डेय की माता तथा ओम सोसायटी निवासी प्रहलाद तिवारी, महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र शर्मा (रामखेढा वाले) की बहन थीं।
Leave A Comment