24 नवंबर को लाइवलीहुड कॉलेज में होगा स्टार्टअप हंट 2025 नवाचार कार्यक्रम का आयोजन
दंतेवाड़ा । जिले में युवाओं की प्रतिभा और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “दंतेवाड़ा स्टार्टअप हंट 2025” का आयोजन 24 नवंबर को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’स्किल इज स्टार्टअप’’ तक युवाओं को नवाचार की दिशा में अग्रसर करने और स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से ऐसे युवाओं और नवप्रवर्तकों की पहचान की जाएगी, जिनके पास व्यवसाय या नवाचार आधारित आइडिया हैं और जो उन्हें स्टार्टअप के रूप में विकसित करना चाहते हैं। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें तकनीकी सहायता, ’’मेंटरशिप’’, ’’बिजनेस’’ ’’मॉडल डेवलपमेंट’’, वित्तीय परामर्श, ’’मार्केट लिंकज’’ एवं संभावित ’’इनक्यूबेशन’’ के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।







.jpg)




Leave A Comment