सड़क दुर्घटना में मृत 11 व्यक्तियों के परिजनों को 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
बालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर सड़क दुर्घटना में मृत 11 व्यक्तियों के निकटतम वैध वारिसान को आर्थिक सहायता अनुदान दिए जाने के प्रावधानों अनुसार 25-25 हजार रूपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। । कलेक्टर श्री शर्मा ने तहसीलदार गुरूर को निर्देशित किया है कि वे स्वीकृत राशि का आहरण एवं भुगतान मृतकांे के निकटतम वारिस को करें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में मृतक केशव साहू, टोमिन साहू, संध्या साहू, धरमराज साहू, योग्यांश साहू और ईशांत साहू के निकटतम वारिसान राहुल साहू को कुल 01 लाख 75 हजार रुपए, मृतक रमा साहू, शैलेन्द्र साहू और लक्ष्मी साहू के निकटतम साहू के वारिसान सुरूज बाई को 75 हजार रुपए और मृतक डामेश धु्रव के निकटतम वारिसान विदेशीराम को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
Leave A Comment