ब्रेकिंग न्यूज़

 1.37 लाख घरों में पहुंचा नल से जल, जिला गठन के समय मात्र 58 लाख घरों में थे नल

0- जल जीवन मिशन के तहत 601.72 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति योजनाओं पर हो रहा काम, 456 गांवों के लिए 565 योजनाएं स्वीकृत 
बिलासपुर. जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवगठित सक्ती जिले में घरों तक पेयजल पहुंचाने का काम जोरों पर चल रहा है। अब तक वहां के एक लाख 37 हजार 139 घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। मिशन के तहत जिले के 456 गांवों के लिए कुल 565 योजनाएं मंजूर की गई हैं। इनमें से अब 181 गांव हर घर जल से प्रमाणित हो गए हैं, जिनकी संख्या जिला गठन के समय मात्र तीन थी। जांजगीर-चांपा जिले से विभाजित होकर 9 सितम्बर 2022 को सक्ती छत्तीसगढ़ के 33वें जिले के रूप में अस्तित्व में आया था। नया जिला बनने के बाद से ही जनभागीदारी, प्रशासनिक प्रतिबद्धता और निरंतर मॉनिटरिंग के कारण वहां जल जीवन मिशन का काम शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में अग्रणी रहा है। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कि लिए सक्ती जिले के 456 गांवों लिए 565 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। कुल 601 करोड़ 72 लाख 72 हजार रुपए लागत की इन योजनाओं से जिले के एक लाख 56 हजार 245 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। 
जिला गठन के पूर्व सक्ती जिले में केवल 58 लाख 491 परिवारों के पास ही नल कनेक्शन थे। जल जीवन मिशन के तहत 181 गांवों के हर घर जल प्रमाणीकरण के बाद अब एक लाख 37 हजार 139 घरों में नल से जल पहुंच रहा है। जिले में जल जीवन मिशन के सघन और प्रभावी क्रियान्वयन के फलस्वरूप चारों विकासखंडों सक्ती, जैजैपुर, डभरा और मालखरौदा में नल-जल योजनाओं के काम तेजी से पूर्ण हो रहे हैं। सक्ती विकासखंड में 36 हजार 087 परिवारों में से अब तक 34 हजार 176 परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुके हैं। जैजैपुर विकासखंड में 43 हजार 448 परिवारों में से 35 हजार 400 को घरेलू जल कनेक्शन प्राप्त हो गए हैं। डभरा विकासखंड में 40 हजार 278 में से 33 हजार 338 परिवार और मालखरौदा में 36 हजार 432 में से 34 हजार 225 परिवारों तक नल से जल पहुंच रहा है। 
221 योजनाएं पूर्ण
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सक्ती जिले में स्वीकृत 565 योजनाओं में से 221 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। केंद्र सरकार द्वारा मिशन की अवधि को वर्ष 2028 तक विस्तारित किया गया है। इसके अनुसार शेष योजनाओं को आगामी चरणों में पूरा करने का लक्ष्य है। लंबित योजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। सक्ती हर घर जल प्रमाणीकृत जिले के रूप में अपनी अलग पहचान बना रहा है। राज्य शासन और जिला प्रशासन की सक्रियता, विभागीय समन्वय और ग्राम पंचायतों की भागीदारी से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की दिशा में जल जीवन मिशन मील का पत्थर साबित हो रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english