पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने जनसामान्य को करें जागरूक-कलेक्टर
- कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, क्रेडा एवं विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक ली
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, क्रेडा एवं विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, क्रेडा एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता सहित विभागीय अभियंता एवं अन्य अधिकारीं-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने टंकी निर्माण, पाइपलाइन विस्तार, आत्मसमर्पित नक्सली परिवारों को जल जीवन मिशन से लाभान्वित करने की स्थिति, सोलर पंप टंकी स्थापना एवं योजना की लक्ष्य पूर्ति आदि की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल की संभावित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करने तथा स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने जिले में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जल संरक्षण एवं जल भंडारण (स्टोरेज) को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से जिले के विभिन्न जल स्रोतों की स्थिति की जानकारी लेते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति हेतु पानी की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने क्रेडा विभाग से जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में सौर ऊर्जा आधारित जलापूर्ति अवसंरचना के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और इन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जिले के अधिक से अधिक परिवारों को जोड़ने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जिले के आम नागरिकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में इस योजना से लाभान्वित परिवारों की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने आम नागरिकों को योजना के प्रति जागरूक करने, लाभ लेने में आ रही समस्याओं की पहचान करने तथा उनके त्वरित समाधान हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।











.jpeg)

Leave A Comment